SAGAR: शहर कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प सरकार बनाने का

SAGAR: शहर कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प सरकार बनाने का


तीनबत्ती न्यूज: 28 जुलाई ,2023
सागर: शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि /सुनील जैन के निवास पर आयोजित किया गया। जिसमें अधिकांश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में  सभी पदाधिकारियों का एवं कांग्रेस जनों का माला पहनाकर एवं कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया 

महापौर पद की प्रत्याशी रही श्रीमती निधि/ सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस के शहर कमेटी के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से स्वागत वंदन अभिनंदन करती हूं माननीय कमलनाथ जी ने जो जिम्मेदारी आपको दी है उसे दिन रात मेहनत करके निभाने का काम करना है ।आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी हम मिलकर उसे जितlने का काम करेंगे मै तन मन धन से हर सहयोग के लिए तैयार हूं ।

ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि हम सबको मिलकर एकता का संदेश देना है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए मिलकर काम करना है । कमल नाथ जी के पांच वादों को भी जनता के बीच ले जाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहा। नारी सम्मान योजना से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बौखलाहट में है जनता अब मुख्य्मंत्री पद से शिवराजसिंह को हटाना चाहती है और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनान। बीजेपी की मंहगाई से आम जन त्रस्त है ।


सुरखी की पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू ने भी सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन्होंने कांग्रेस की सरकार 2019 में गिराई थी जनता उन्हे इस विधान सभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी ।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय कमलनाथ  का कहना साफ, मिलकर रहे सब एक साथ,
हम सबको मिलकर एकता बनाकर कमल नाथ जी को 2023के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाना है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने अपने घर आए सभी कांग्रेस जनों का आत्मीय स्वागत किया सभी को माला पहनाई और गले मिले और कहा कि मध्य प्रदेश की भ्रष्ट भाजपा सरकार को बदलने का काम करना है और सागर से कांग्रेस का विधायक बनाना है। संचालन महेश जाटव ने किया आभार सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना।कार्यक्रम को संबोधितकरने वालो में श्री सुरेंद्र सुहाने, मुन्ना चौबे,अंकलेश्वर दुबे, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव मदन सोनी, विजय साहू, शरद राजा सेन  आदि है। 


ये रहे मोजूद

कार्यकर्म में प्रमुख रुप से उपस्थित जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, रफीक गनी , पप्पू गुप्ता, किरण सोनी, गोर्वधन रैकवार, गंगाधर अहिरवार ,अनिल सोनी, महामंत्री ,सुनील सिन्हा मीरा अहिरवार अमित चोरसिया चुन्नी पटेल श्रीमती शशि जाटव, रोशनी खान, श्रीमती रंजीता राणा अमर खान ,बृजेंद्र नगरिया, जाहिद ठेकेदार, हरिश्चंद्र सोनवार, शेरखान, विद्या भूषण तिवारी, पवन पटेल, कैलाश बड़ोनिया, राजेशकोरी, ऋषि जैन , शरद बोहरे, सचिव पवन जाटव कुंदन जाट नीलेश दीवान, दुलीचंद सकवार, सैलेश अकेला, वेरंद्र महावते, कोशाअध्यक्ष प्रशांत सैमया  जिला प्रवक्ता आशीष ज्योत्सि, हीरालाल चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष  जमील गब्बर पठान एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षत कोठारी , सेवादल युवा इकाई के अध्यक्ष सागर साहू. शरद पुरोहित, हेमराज रजक, अनिल अहिरवार, द्वारका चौधरी संजय व्यास राजेश उपाध्याय अबरार सौदागर श्रीमती मीना पवन पटेल डॉ सी बी तिवारी रामगोपाल यादव राहुल व्यास नितिन पचौरी गोपी यादव सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं सैकड़ों कि संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 
Share:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उठाए गए कदम केन्द्रीय विद्यालय सागर में

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उठाए गए कदम केन्द्रीय विद्यालय सागर में 




तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2023
सागर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से देश बनेगा सुपर पॉवर किसी भी देश की प्रगति का सबसे महत्वपूर्ण आधार शिक्षा होती है। आज जब भारत अपनी आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और विश्व अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर रहा है तो यह आवश्यक हो जाता है कि हमारी शिक्षा नीति भी वर्तमान आवश्यकताओं और माँग के अनुरूप हो। इसी उद्देश्य से व्यापक विचार-मंथन के पश्चात भारत सरकार सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लेकर आई। जिसमें बच्चे को केन्द्र में रखकर उसके सर्वांगीण विकास के लिए सीखने के पारंपरिक और नवीन तरीकों और प्रविधियों पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधान आने के तीन वर्ष पक्षात उन प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति से आम जनमानस को जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में  मीडिया से चर्चा की। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 सागर के प्राचार्य मनीष गुप्ता पत्रकार वार्ता में नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने पॉवर प्वॉइंट के माध्यम से विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी।

 जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई से आए प्राचार्य योगेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय सागर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों के अनुरूप विभिन्न कदम प्रभावी रूप से उठाए गए है। विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें बच्चों को विभिन्न खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मनोरंजन के साथ शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाता है। विद्यालय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए बुनियादी पढ़ने-लिखने तथा अंक गणित हल करने के लक्ष्य को विभिन्न शिक्षण गतिविधियों के द्वारा संपादित कर रहा है। इसके अंतर्गत एफ एल एन (फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरेसी) मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में बच्चों के लिए भाषा और गणित सीखने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए खिलोना आधारित शिक्षण क्लब, गतिविधियाँ, समग्र मूल्यांकन प्रणाली और करके सीखो आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षण दिया जाता है। इसके सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए नियमित अंतराल पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधुनिक समय की आवश्यकता बनता जा रहा है। जब भारत नॉलेज पॉवर बनने की दिशा में अग्रसर है तो एआई उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसीलिए केन्द्रीय विद्यालय में एआई एक अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। एकीकृत हाई स्कूल कोडारी की प्राचार्य डॉ श्रीमती अंजना पाठक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने और कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है। इस दिशा में विद्यालय निरंतर प्रयास कर रहा है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के प्रधानाध्यापक अभय सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों को अनुभव करके सीखने, प्रयोगशाला में सीखने और सीखे गए विषय को दैनिक जीवन में लागू करने पर बल दिया जा रहा है। बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यालय में कार्यानुभव शिक्षक, क्रीड़ा शिक्षक, कला शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य, कम्प्यूटर और योग के अनुदेशक नियुक्त हैं जो अपनी नियमित कक्षाओं में बच्चों की रुचियों और क्षमताओं के अनुसार उनके कौशल विकास में अपना योगदान देते हैं।

 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के प्राचार्य सुशील मिश्रा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में बाल वाटिका का शुभारंभ भी किया गया है। पत्रकार वार्ता मे सम्मिलित सभी प्राचार्य वृंद एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणु यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। पत्रकार वार्ता में सम्मिलित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य दीपक साहू के द्वारा किया गया ।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सब इंजीनियर को: विधायक निधि के कार्यों का बिल पास करने के एवज में मांगी राशि

लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सब इंजीनियर को: विधायक निधि के कार्यों का बिल पास करने के एवज में मांगी राशि

तीनबत्ती न्यूज :28 जुलाई,2023
उज्जैन :  उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने विधायक निधि से एक लाख 20 हजार के निर्माण कार्य का बिल बनाने के बदले रिश्वत ले रहा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद के दिलीप सोनार्थी ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। बताया था कि गांव में विधायक निधि से सीमेंट-कांक्रीट का कार्य किया था। एक लाख 20 हजार का बिल बनवाने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू से मिला था। सोनू साहू ने काम के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने जांच के बाद मामला सही पाया और ट्रैप तैयार किया।


पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन एवं दीपक सेजवार की टीम ने आज उपयंत्री सोनू साहू को कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  खाचरोद को 20000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।

Share:

मैहर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप :मंदिर समिति के दोनो कर्मचारी गिरफ्तार▪️सीएम बोले आरोपी बक्शे नही जाएंगे▪️सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम :कमलनाथ

मैहर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप :
मंदिर समिति के दोनो कर्मचारी गिरफ्तार,नोकरी से हटाया

▪️सीएम बोले आरोपी बक्शे नही जाएंगे

▪️सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम :कमलनाथ

तीनबत्ती न्यूज:28 जुलाई ,2023
मैहर: प्रसिद्ध मां शारदा के धाम मैहर को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ हैवानों ने 11 साल की मासूम बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बना दिया है. बताया गया है कि घटना गुरुवार की है. बच्ची दोपहर से ही लापता थी. अगले दिन शुक्रवार को वह वापस घर लौटी। बेहद खराब हालत में बच्ची रोती-बिलखती हुई घर लौटी। उसे इलाज के लिए रीवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्म मंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आरोपियों को बक्शा नही जाएगा। इसमें दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये कर्मचारी मंदिर कमेटी के बताए जा रहे है। 

लापता बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने बच्ची को साथ लेकर पुलिस थाने में जाकर FIR लिखवाई। पूछताछ में बच्ची ने बतया कि उसने साथ कुछ लोगों ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे रीवा रेफेर कर दिया। 


आदेश :नोकरी से हटाया प्रबंध समिति ने

दो आरोपी गिरफ्तार 
मैहर रेप कांड के दो आरोपी गिरफ्तार 
बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में एक अतुल बड़ोलिया और रविंद्र कुमार रवि है.  मैहर मंदिर प्रबंध समिति ने आरोपी को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए है। अतुल गोशाला


पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त

एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने  जंगल के बीच स्थित पहाड़ में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । उनके साथ में एसडीओपी लोकेश डाबर , संतोष उड़ेली और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे! उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पीड़ित बच्ची का रीवा में डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है पूरे प्रकरण पर निगरानी की जा रही है।

दोषी बख्शे नही जाएंगे : सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है, मन पीड़ा से भरा हुआ है, व्यथित हूं। मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए । कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी।


कमलनाथ ने कहा:  प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है। बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आ रही है। प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।
मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।






Share:

Sagar: पीएम श्री स्कूल योजना मेंचमेली चौक स्कूल का चयन

Sagar: पीएम श्री स्कूल योजना में
चमेली चौक स्कूल का चयन

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने चमेली चौक स्कूल पहुंचकर वहां पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है सागर से एक मात्र  चमेली चौक हाई स्कूल का चयन  पीएम श्री योजना के लिए किया गया है।इसके अंतर्गत शाला का उन्नयन कर विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी,सीएम राइस की तर्ज पर विद्यालयों का विकास किया जाएगा।
पीएम श्री स्कूल के अंतर्गत कक्षा 3 से 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी। इसे आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। 

विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को उठाने के उद्देश्य से पीएम श्री एवं सीएम राइस स्कूल योजना का शुभारंभ किया है। हमारे सागर की एमएलबी स्कूल का चयन सीएम राइस में एवं चमेली चौक स्कूल का चयन पीएम श्री योजना में किया गया है। हमारी इस स्कूल को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आज यहां पर अभिभावकों को उपस्थिति से मुझे बहुत खुशी हुई है ,अभिभावकों को स्कूल जाकर देखना चाहिए कि  बच्चों की पढ़ाई,संवाद, उसका व्यवहार कैसा है, आज यह मेरे सामने लघु भारत बैठा है जो भारत को गढ़ने का कार्य करेगा।  इस योजना में  चयन से स्कूल में बच्चो के ज्ञान,कोशल में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी,कंप्यूटर तकनीक का ज्ञान होगा, अच्छा फर्नीचर,स्मार्ट बोर्ड से स्मार्ट विद्यार्थी बनेंगे। आप सभी बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को ग्रहण करेंगे। परंतु हमे शासकीय स्कूल के विषय हमें हीन भावना को बाहर निकालना होगा। 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती आसमा प्राचार्य, श्रीमती उषा सतभैया, श्याम चौबे, संजीव श्रीवास्तव,सुरेंद्र जैन,श्रीमती प्रीति गुप्ता,श्रीमती कल्पना जैन,श्रीमती अनिता सकवार,श्रीमती ज्योति गोदरे, श्रीमती साधना मिश्रा, श्रीमती निशा यादव,श्रीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती सुरेखा छत्रशाल,श्रीमती अनिता पांडे,श्रीमति समता जैन,श्रीमती रमा दुबे,श्रीमती प्रतिभा लोधी उपस्थित थे।
Share:

आई फ्लू का निशुल्क शिविर आयोजित सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में

आई  फ्लू का निशुल्क शिविर आयोजित सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में 


सागर| सागर में आई फ्लू की स्थिति को बिगड़ता देख प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री शैलेश केशरवानी द्वारा सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में निशुल्क आई फ्लू परामर्श शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सागर नगर के महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी शामिल हुए और शिविर का शुभारंभ किया इसके पश्चात प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ राजन केशरवानी,डॉ अंजनी विरानी पटेल एवं डॉ.उमेश पटेल से सागर जिले के 176  लोगों ने शिविर में शामिल होकर निशुल्क परामर्श लिया। शिविर में लोगों के नेत्रों की जांच की गई और जिनको आई फ्लू के लक्षण देखने को मिले उनका त्वरित उपचार किया गया।

इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि कोरोना के जैसे आई फ्लू की बीमारी भी शहर में फैल रही है हमारे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेश केसरवानी द्वारा लोगों की तकलीफ को देखते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जो कि प्रशंसनीय है। श्री केसरवानी सदैव ही शहर के लोगों की चिंता करते रहते हैं। 
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आँखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। अभी शहर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आई फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें आई फ्लू की जानकारी भी नहीं है और वह बिना किसी सुरक्षा और दवाई के लोगों से मिल कर रहे हैं जिससे कहीं ना कहीं यह बीमारी फैलने का कारण है आज हमने शहर के 176 लोगों नेत्रों का परीक्षण किया। और जिन लोगों में आई फ्लू के लक्षण देखने को मिली उन्हें उचित उपचार एवं निशुल्क दवा प्रदान की गई ।


इस दौरान डॉ राजन केसरवानी, डॉ अंजनी विरानी एवं डॉ उमेश पटेल ने बताया कि हर चौथे व्यक्ति के लिए आई फ्लू की समस्या आ रही है। हम नागरिकों से कहना चाहते हैं कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर किसी को नेत्रों में जलन,आंखों से पानी आना,आंखें लाल होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं।
इस अवसर पर भाजपा के उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट सूर्या हॉस्पिटल के संचालक डॉ.मोहम्मद अजहर खान, डॉ.के.के.पटेल, डॉ जसवंत सिंह,डॉ विवेक जैन,विष्णु साहू नासिर खान अभिषेक साहू,,शहनाज खान, अशोक, सपना, सविता, रक्षा, आयशा, राजश्री, दीक्षा रचना, अभिनव, अंकित, जितेंद्र दुबे,आशु, गोलू मेहरोलिया,भूपेंद्र हरिओम चौबे  सहित बड़ी संख्या में नर्स उपस्थित रही।



Share:

हनौता पर्यटन स्थल पर 195 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, तीन हजार वृक्ष लगाए▪️’ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई’ के तहत एक माह में एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प

हनौता पर्यटन स्थल पर 195 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, तीन हजार वृक्ष लगाए

▪️’ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई’ के तहत एक माह में एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प




सागर 27 जुलाई 2023 :  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई में विकसित हो रहे हनौता पर्यटन स्थल में ’ग्रीन खुरई क्लीन खुरई’ महासंकल्प के तहत 3000 वृक्षों के वृहद वृक्षारोपण के साथ एक नये पर्यटन स्थल के निर्माण की शुरुआत की। मंत्री श्री सिंह ने हनौता बांध स्थल पर 20.20 करोड़ की लागत से वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, रिसार्ट्स, इंडोर स्टेडियम व बहुउद्देशीय प्ले ग्राउंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर 175 करोड़ की लागत से बन रहे खुरई के सीवरेज प्लांट का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव जी की विशालकाय प्रतिमा और चिड़िया घर बनाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय बताए। एक माह के भीतर खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वृक्ष लगाने का महासंकल्प लेते हुए सभी से एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।


      वृक्षारोपण के लिए उमड़े युवाओं और खुरई वासियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्षों और प्रकृति का हम पर ऋण है। इस ऋण को कम करने के लिए सभी अपने जीवन में एक वृक्ष लगाएं और उसे बड़ा करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक वृक्ष लगाने वाले किसी एक बेटे और सबसे अधिक वृक्ष लगाने वाली किसी एक बेटी को 21-21 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हनौता बांध पर विकसित हो रहे पर्यटन स्थल को 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है जिसमें से 25 एकड़ वृक्षारोपण के लिए है। आप सभी इस भूमि पर अपने परिजनों की स्मृति में पेड़ लगा सकते हैं और उनकी छाया और आशीर्वाद को यहां कभी भी आकर महसूस कर सकते हैं।


      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हनौता ऐसा पर्यटन स्थल होगा जहां पूरे जिले और प्रदेश भर से पर्यटक आएंगे। यह क्षेत्र के लोगों के रोजगार और राजस्व आय का साधन बनेगा। श्री सिंह ने बताया कि यहां ऐसे वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं जो धार्मिक अनुष्ठानों त्यौहारों पर पूजन व समिधा में काम में आते हैं। यहां एक ध्यान मंडप भी बनाया जाएगा। महिलाएं यहां वृक्षों से जुड़े धार्मिक पर्व मनाने आया करेंगी। यह पिकनिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, वाटर स्पोर्ट्स और विविध खेलों से जुड़ी गतिविधियों का समृद्ध केंद्र बन जाएगा। कैफेटेरिया, पार्क, बच्चों के मनोरंजन के उपकरण, गाकड़ बाटी हेतु कई शेड जैसी अनेक सुविधाएं इस बांध की जलराशि के समीप बनाई जा रही है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई से मात्र 5 मिनट में यहां पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए यहां के पहुंच मार्ग को चौड़ा करके शीघ्र ही टू लेन मार्ग में बदल दिया जाएगा।


      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज 175 करोड़ की लागत से बनना शुरू हो रहे खुरई के सीवरेज प्लांट से नगर की स्वच्छता, सुविधा और स्वास्थ्य में तेजी से बदलाव आएगा। सभी नालियां 5-6 फीट गहराई में भूमिगत होंगी। नगर की सारी गंदगी सीवरेज प्रणाली से नगर के बाहर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच कर शुद्ध हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि “ ग्रीन खुरई क्लीन खुरई “ के लक्ष्य पर हम सुनियोजित रूप से आगे बढ़े हैं। हम नगर में 17 पार्क बना चुके, मुख्य सड़कों के किनारे व संस्थाओं में लगाए गए वृक्ष सफलता पूर्वक बड़े हो गए हैं। तालाब, तलैया जैसी अनेक जलसंरचनाओं का कायाकल्प किया जा चुका है। अब एक माह में एक लाख वृक्षों को लगा कर और उन सभी की देखभाल करके हम इस संकल्प का एक और महत्वपूर्ण चरण पूरा करेंगे। उन्होंने बांध परियोजना के अधिकारियों से जानकारी लेकर बताया कि हनौता बांध का कार्य इसी वर्ष पूर्ण हो जाएगा।
      इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवाओं, स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं, महिलाओं और नगर वासियों का उत्साह चरम पर था। एक साथ सैकड़ों स्थानों पर युवा अपने लगाए पौधों के साथ सेल्फियां ले रहे थे। नपा अध्यक्ष व सभी पार्षदों सहित सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने अपने वृक्ष लगाए। कार्यक्रम को अबिराज सिंह ने भी संबोधित किया और युवाओं में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।



    कार्यक्रम में श्री रामनिवास माहेश्वरी, श्री हरिशंकर कुशवाहा, हेमचंद बजाज, श्री जाहर सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश घोरट, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राजेन्द्र ठाकुर, संजय समैया, नीतिराज पटैल, देशराज यादव, बलराम यादव, अजीत सिंह अजमानी, पीयुष गुरहा, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती विनीता सौर, प्रतिभा पुरोहित, राजेश राय, परमानंद यादव, नेहा प्रजापति, श्रीमती सपना विश्वकर्मा, श्रीमती रोशनी पटैल, श्रीमती माधवी कुर्मी, श्रीमती अर्चना जेन, श्रीमती अंजु रैकरवार, लाखन यादव, राजेन्द्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।



Share:

रीवा : थाना प्रभारी को सब इंस्पेक्टर ने थाने में गोली मारी : हालत गंभीर

रीवा : थाना प्रभारी को सब इंस्पेक्टर ने थाने में गोली मारी : हालत गंभीर 

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
रीवा:  मध्यप्रदेश के रीवा के सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद खुद पर भी फायर कर लिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक मिनर्वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई। गोली कांड के बाद जैसे ही आला- अधिकारी को खबर मिली, वे मौके पर जल्द ही पहुंच गये। वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। फायरिंग की इस घटना के बाद एसपी विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। 



       थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा


कहासुनी के बाद एसआई ने कर दी फायरिंग

बताया जा रहा है कि किसी मामले में टीआई हितेंद्र शर्मा गलत जांच पर कार्रवाई करने वाले थे। इसी बात पर एसआई बीआर सिंह ने उन्हें समझाइश दी थी। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ। एसआई ने टीआई के चेंबर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद खुद पर भी फायर कर लिया। घटना के वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। 


बताया गया है कि गोली मारने के बाद उपनिरीक्षक बीआर सिंह खुद को टीआई के चेंबर में कैद कर लिया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हितेंद्र नाथ शर्मा को 2 गोलियां लगी हैं।
समाचार लिखे जाने तक सिविल लाइन थाना के अंदर केवल उपनिरीक्षक बीआर सिंह ही मौजूद हैं। इधर घायल टीआई को ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 


Share:

Archive