MP: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2023
जबलपुर : मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोेरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बरारिया को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रीजनल मैनेजर 10 हज़ार रुपए की रिश्वत ले रहे थे उसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। संदीप बरारिया ने वेयर हाउस का किराया बिल पास करने के लिए 10 हज़ार रुपए की डिमांड की थी।




शासकीय आवास में हुई कार्यवाई

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के मुताबिक जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में ग्राम पुरवा पट पारा के रहने वाले अमित सिंह ठाकुर ने बिसारिया के खिलाफ 26 जुलाई को शिकायत की थी। अमित का कहना है कि वह एक वेयरहाउस व्यवसायी है। यह वेयरहाउस आवेदक की माताजी के नाम पर है। 


इसके सभी लेन-देन वह करता है। अमित के वेयरहाउस को मासिक भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया से मुलाकात की।


 तब उन्होंने किराया देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने बिसारिया को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 61 वर्षीय संदीप बिसारिया जबलपुर में दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। ट्रैप की कार्रवाई बिसारिया के कार्यालय परिसर में स्थित उनके शासकीय आवास में हुई।

_______

Share:

MP: स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च पद पर पदस्थापना आदेश जारी :जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यो के तबादले▪️देखे : सूची

MP: स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च पद पर पदस्थापना आदेश जारी :जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यो के तबादले

▪️देखे : सूची


भोपाल,26 जुलाई ,2023 । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है। स्कूली शिक्षा विभाग में उच्च पदों के स्थापना आदेश जारी किए गए है। इनमे जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यो के आदेश जारी किए है। 

देखे :सूची
















Share:

सुरखी :12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया : मंत्री गोविंद राजपूत

सुरखी :12 करोड़ के विकास कार्यों का  भूमिपूजन व लोकार्पण किया : मंत्री गोविंद राजपूत 

सागर.,26 जुलाई ,2023 .किसी भी गांव में विकास का पहला पड़ाव सड़क है। अगर सड़क नहीं होगी तो गांव में विकास भी नहीं होगा, शिक्षक नहीं आएगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं आएंगी, यहां तक कि रिश्ते तक नहीं आते हैं, लेकिन सड़क के बनते ही गांव का विकास अपने आप नजर आने लगता है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। गांव-गांव सड़कों का निर्माण हो रहा। इसी क्रम में 5.95 करोड़ की लागत से मनेसिया से टहरा-टहरी और मनकापुर से चौकी मार्ग बनेगा। यही सड़कें गांव के विकास की लकीरें बनेंगी। दोनों सड़कों 24 से अधिक गांवों को जोड़ने का काम करेंगी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सड़कों का भूमिपूजन के दौरान आयोजित सभा में कही। 

बुधवार को सुरखी विधानसभा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मनेसिया से टहरा-टहरी मार्ग लागत 2.28 करोड़ रुपए और मनकापुर से चौकी मार्ग लागत 3.69 करोड़ लागत की सड़क निर्माण समेत 12 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा में गांव-गांव पक्की सड़कें बन गई है। जहां नहीं है उन गांवों के लिए पहुंच मार्ग बनाए जा रहे है। हमारा लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कें पक्की हो। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैंने जो भी मांगा, उन्होंने विकास कार्यों के लिए तुरंत मंजूरी दे दी। क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए उन्होंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। फिर चाहे सुरखी के घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम हो या फिर क्षेत्र की गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य। मंत्री राजपूत ने कहा कि गर्मी तक हर गांव के हर घर के सामने नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचेगा। मनेसिया के लिए भी 12 लाख रुपए मंजूर किया। ताकि गर्मी में जो माताओं और बहनों को परेशानियां होती थी, वह न हो। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को कहा कि सड़कें गुणवत्ता के साथ समय सीमा में बनाई जाए। ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए संकल्पबद्ध है। 


राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में कुछ सड़कों जंगल के बीच से निकल रही थी। जिनकी विभागीय परमिशन के लिए मैंने खुद अधिकारियों से बात की उन्होंने भी तत्काल परमिशन दी। आज चौकी से होते हुए जलंधर का जो मार्ग 12.30 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इस मार्ग के तैयार होने के बाद आप लोगों को न केवल एक अच्छी सड़क मिलेगी, बल्कि राहतगढ़ आने-जाने में समय की बचत भी होगी। इसी प्रकार मनेसिया से टहरा-टहरी मार्ग के बनने से जैसीनगर से बेरखेड़ी जुड़ जाएगा। इससे राहतगढ़ और भोपाल जाना आसान होगा।


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच जगदीश साहू, मंडल अध्यक्ष अमित राय, राम कुमार पप्पू तिवारी, विनोद कपूर,विनोद ओसवाल ,राम कुमार यादव,पूरन सिंह ,नाथूराम साहू ,माखन राजपूत ,प्रदीप साहू, खिलान ठाकुर ,सुरेंद्र उपाध्याय, राम जी ,सोहन सिंह ,जितेंद्र सिंह द्वारका पटेल, राजेश सेन, सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share:

खुरई : 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया सरोज सिंह ने

खुरई : 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया सरोज सिंह ने



बांदरी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी निरंतर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। जहां स्कूल, आंगनवाड़ी की आवश्यकता थी वहां आज स्कूल, आंगनवाड़ी बन कर तैयार हैं। बच्चे-बच्चियों को शिक्षा उनके गांव में ही मिले इसलिए अनेक स्कूलों का निर्माण करा रहे हैं। क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए उन्होंने बांदरी में सीएम राइज स्कूल की सौगात दी। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्रयास है कि खुरई को शिक्षा का मॉडल बनाया जाए। विगत दिवस ही मंत्री श्री सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के बेसरा, लोंगर व रोंड़ा हॉयर सेकेंडरी स्कूलों में 17.30 लाख की लागत से कंप्यूटर लैब स्वीकृत कराईं हैं। यह बात बुधवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 

     ज्ञातव्य है कि विकास पर्व अंतर्गत क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम सेमरागुरू, अकाई, देवराजी, विघाई, तुरकाई में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम सेमरागुरू एवं शंकरपुरा में 1.29 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें सेमरागुरू में 1.87 लाख के खेल मैदान, 0.84 लाख के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण, 9.47 लाख के मुक्तिधाम निर्माण, ग्राम शंकरपुरा में 73.21 लाख लागत से शंकरपुरा से रोड़ा 2.3 किमी लम्बे प्रधानमंत्री सड़क का डामरीकरण, ग्राम सड़क, 43.36 लाख की लागत से शंकरपुरा से अकाई प्रधानमंत्री सड़क का डामरीकरण कार्य शामिल हैं। ग्राम देवराजी में 1.13 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। जिनमें 2.5 लाख लागत के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, 1.87 खेल मैदान, 1.8 लाख के शांतिधाम निर्माण, 83.5 लाख से देवराजी से रोड़ा 2.6 किमी लम्बाई के सड़क डामरीकरण, 1.26 सीसी मार्ग, 14.94 लाख लागत से देवराजी से पथरियाबामन खेत सड़क, 3.51 लाख लागत से मेदवारी झोर पुलिया निर्माण, 3.51 लाख लागत से देवराजी में खेत सड़क पर पुलिया निर्माण के कार्य शामिल हैं। ग्राम विघाई में 60.61 लाख लागत के 8 विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण, 2.10 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम तुरकाई एवं ग्राम अकाई में भी विकास कार्यों के भूमिपूजन किए। 

      इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की योजनाओं को कैसे लाया जाए, नए विकास कार्य कैसे स्वीकृत कराएं जाएं इसके लिए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह निरंतर प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि कल से लाड़ली बहना योजना में 21 वर्ष की महिलाओं के भी फार्म भरे जाना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में 23 से 60 वर्ष की आयु से कम तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलते हुए दो माह हो चुके हैं। आप सभी 21, 22 वर्ष की बहनों को अब अगली 10 तारीख से इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होगी। उन्होंने सभी स्थानों पर अपने संबोधन में उपस्थित बहनों से लाड़ली बहना योजना में आवेदन कर इसका लाभ लेने के लिए आग्रह किया।


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि योजना में मिलने वाली राशि से बहनें अपने बच्चों की अच्छी परवरिश, उनकी अच्छी पढ़ाई, स्वयं के खर्चों के लिए और परिवार में सहयोग कर इस राशि का सद्उपयोग कर सकतीं हैं। योजना में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि घर में एक व्यक्ति को ही लाभ मिले अगर घर में चार पात्र महिलाएं हैं तो उन सभी चार महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

     इस अवसर पर उन्होंने सेमरागुरू, अकाई, देवराजी, विघाई, तुरकाई में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

SAGAR : महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को 3 साल की सजा: लोकायुक्त पुलिस ने10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था

SAGAR :  महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को 3 साल की सजा: लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था


     ट्रैप के समय का फाइल फोटो 


तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई 2023
सागर
। विशेष न्यायलय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर द्वारा महिला बाल विकास परियोजना बीना की तत्कालीन प्रभारी परियोजना अधिकारी निशा रतले को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे़ जाने तथा न्यायलय द्वारा दोषी पाये जाने पर  3 वर्ष के कारावास और 20 हजार रू. के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। न्यायलय द्वारा इस संबंध में गत 25 जुलाई को दंडादेश पारित किया गया। प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक  श्री राजेश खेडे़ और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह द्वारा की गई थी।


ये है मामला 

विगत 16.03.2020 को आवेदक श्री वीरेन्द्र सिंह पिता श्री शिवराज सिंह निवासी ग्राम हॉसलखेड़ी पो. लायरा तह, बीना जिला सागर ने अनावेदिका निशा रतले प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना बीना के विरुद्ध एक शिकायत पत्र रिश्वत माँग संबंधी प्रस्तुत किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी पत्नि श्रीमति रितु ठाकुर की नियुक्ति दिनांक 06.01.2020 को आंगनवाडी केन्द्र हॉसलखेडी में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर हुई है। 


नियुक्ति के एवज में परियोजना अधिकारी बीना ग्रामीण श्रीमति निशा रतले द्वारा 20000 /रु रिश्वत की मांग की जा रही है। मांगवार्ता के दौरान निशा रतले द्वारा 10000 /रु की मांग की गई। ट्रेप की कार्यवाही कर 19.03.2020 को आरोपिया श्रीमति निशा रतले को 10000/ रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपिया निशा रतले के विरुद्ध अप. क्र. 64 / 2020 पंजीबद्ध किया गया। 


प्रकरण की संपूर्ण विवेचना में संकलित अभिलेखीय / भौतिक एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर आरोपिया निशा रतले के विरूद्ध धारा 7.13 (1) बी. 13(2) पी.सी एक्ट 1988 का अपराध कारित किया जाना प्रमाणित पाया जाने से चालान 23.08.2022 को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर में प्रस्तुत किया गया था।

Share:

पौड़ी जलाशय फूटने की घटना : कमिश्नर ने दमोह जल संसाधन विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड ,जांच दल बनाया

पौड़ी जलाशय फूटने की घटना :  कमिश्नर ने दमोह जल संसाधन विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड , जांच दल बनाया

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में जल संसाधन विभाग दमोह के एक अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और एक उपयंत्री श्री डी.के. असाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर दमोह के प्रस्ताव पर की गई है।
दमोह जिले की तहसील तेन्दूखेड़ा अंतर्गत स्थित पौड़ी जैतगढ़ जलाशय में 24 जुलाई की रात्रि से जल रिसाव प्रारंभ हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। किन्तु 25 जुलाई की प्रातः 5.00 बजे के लगभग उक्त जलाशय फूट गया। जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। इससे भारी नुकसान हुआ। तीन गांव खाली कराए गए। सड़के पुल आदि क्षतिग्रस्त हुए है। 




तालाब बचाने के नही किए उपाय

कमिश्नर ने प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और उपयंत्री श्री डी.के. असाटी द्वारा पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के फूटने की अशंका होने के बावजूद भी जलाशय में समुचित देखरेख एवं जलाशय के बचाव के लिए पूर्व से कोई उपाय नही किया गया। उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। श्री एल.के. द्विवेदी, एवं श्री डी.के. असाटी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला दमोह नियत किया गया हैं।


       

 पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की जांच तीन सदस्यीय दल करेगा

संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के परिप्रेक्ष्य में पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिगस्त होने के संबंध में जाँच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इनमें सागर संभाग के अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण और अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल है।
गठित जांच दल तीन दिवस में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगा। जांच के बिन्दुओं में पहला पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के भराव एवं अनुरक्षण के संबंध में निर्धारित मैन्युअल का पालन किया गया है अथवा नही। दूसरा बांध के तकनीकी परिकल्पन एवं निर्माण की गुणवत्ता (सिविल एवं यांत्रिकी) मानक के अनुरूप है अथवा नहीं। तीसरा अन्य तकनीकी कारण।

मंगलवार को फूटा तालाब

तेंदूखेड़ा ब्लॉक का 30 साल पुराना पौड़ी जलाशय मंगलवार तड़के 4:30 बजे लीकेज की वजह से फूट गया। पानी के तेज बहाव से पक्की सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली के खंभे उखड़ गए। यह लीकेज सोमवार को देर रात 11:30 बजे से ही चालू हो गया था। गांव के तीन लोगों की सतर्कता से 2,500 लोगों की जान बच गई। खतरे का आभास होते ही उन्होंने तत्काल सरपंच को इसकी जानकारी दी।


सरपंच ने अधिकारियों को बताया। इसके बाद प्रशासन ने रात में ही पौड़ी और जैतगढ़ गांव के 2,500 से ज्यादा ग्रामीणों और मवेशियों को गांव से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था, लेकिन तालाब फूटने से इनके घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज और जेवरात बह गए। जलाशय फूटने से किसानों की 200 एकड़ खेत में लगी मक्का व धान फसल पानी में बह गई। कई घरों में 6 से 8 फीट तक पानी भरा है।




Share:

संत रविदास का भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय बनेगा 11 एकड़ मे, सौ करोड़ की लागत से▪️ कार्यक्रम स्थल का विधायक प्रदीप लारिया ने किया निरीक्षण

संत रविदास का भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय बनेगा 11 एकड़  मे, सौ करोड़ की लागत से

▪️ कार्यक्रम स्थल का विधायक प्रदीप लारिया ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 12 अगस्त को नरयावली विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड-18 बड़तूमा में बनने जा रहे 100 करोड़ रूपये की लागत के विशाल एवं भव्य संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बुधवार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। विधायक लारिया ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीएसपी मकरोनिया, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, सभी पार्षदगण, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


सागर में संत रविदास जी के भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय
का निर्माण 11 एकड़ भूमि में किया जावेगा

जिले के बड़तूमा में 99.69 करोड़ की लागत से संत रविदास महाराज का भव्य और ऐतिहासिक मंदिर तथा कला संग्रहालय बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए आगामी 12 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया किया  जाना प्रस्तावित है। इस सम्पूर्ण योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का समायोजन किया गया है। इसमें  संत रविदास जी का नागर शैली से पत्थरों का एक भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 10000 वर्गफिट क्षेत्रफल में किया जाएगा।


म्यूजियम बनेगा आकर्षक

 इसे साथ ही संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषता के साथ साथ संत जी के दर्शन को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष शैली के इंटरप्रिटेशन म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा । म्यूजियम का कुल क्षेत्रफल 14000 वर्गफिट होगा, जिसके अंतर्गत  चार  गैलरी निर्मित की जाएंगी।  प्रथम गैलरी में  संत रविदास जी के महान जीवन को प्रदर्शित किया जाएगा ।


द्वितीय गैलरी संत रविदास जी के भक्ति मार्ग तथा निर्गुण पंथ में योगदान पर आधारित होगी। तृतीय गैलरी  संत रविदास के दर्शन का विभिन्न मतों पर प्रभाव तथा रविदासिया पथ पर केंद्रित रहेगी। चतुर्थ गैलरी में संत रविदास के काव्योंचित, साहित्य एवं समकालीन विवरण का समावेश रहेगा। इसके अलावा लाइब्रेरी एवं संगत हाल में संत रविदास जी के भक्ति मार्ग एवं दार्शनिक विचारों के समस्त साहित्य का संकलन उपलब्ध होगा । सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त लायब्रेरी भी होगी। कुंड- मंदिर परिसर में संत रविदास मंदिर के समीप जलकुंड का प्रतीकात्मक रूप से निर्माण किया जाएगा।


भक्त निवास बनेगा

भक्त निवास का निर्माण लगभग 12000 वर्गफुट में किया जाएगा। जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये सर्व सुविधायुक्त वातानकुलित 15 कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही 50 लोगों के ठहरने के लिये डोरमेट्री निर्मित की जावेगी। मंदिर परिसर में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये 15000 वर्गफिट में सर्व सुविधायुक्त वृहद फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप लगभग 1940 वर्गफिट के दो गजीबो निर्मित किये जाएंगे। संत रविदास जी के जीवन वृतांत का चित्रण समस्त परिसर में म्युरल स्कल्प्चर के माध्यम से किया जावेगा। मंदिर परिसर में दो भव्य प्रवेश द्वार , भव्य पार्किंग, सी.सी.टी.वी., फायर फाइटिंग, लाइटिंग इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएँ निर्मित की जावेगी।

Share:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैढ़न, सिंगरौली से किया समरसता यात्रा का शुभारंभ▪️समरसता यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से निकलेगी,गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैढ़न, सिंगरौली से किया समरसता यात्रा का शुभारंभ

▪️समरसता यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से निकलेगी,गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा

▪️12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री मोदी सागर में करेंगे स्मारक का शिलान्यास

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैढ़न, सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने संत रविदास का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं संत श्री भैयालाल भगत, श्री रमाशंकर दास, श्री कन्हैया लाल और सेवादार श्री रमाकांत दास, श्री रामसजीवन दास और प्रेमदास जी का अंग वस्त्र, शॉल तथा श्रीफल से सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने जल कलश और मृदा पात्र का भी पूजन किया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास जी भारतीय संत परंपरा के शिरोमणि थे जिन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता और समानता का मंत्र दिया। उन्होंने जात-पात, छुआछूत और कुप्रथाओं का कड़ा विरोध किया। वे परोपकारी, दयालु और मृदुभाषी थे। वे चर्म शिल्पी थे और जो कमाते थे दीन-दुखियों में बाँट देते थे, इस कारण पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था, परंतु उनका जन्म भक्ति और परोपकार के लिए था। वे समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की रक्षा की।

मैंने संत रविदास जी की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहाँ 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा, जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा। समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में समरसता यात्राएँ निकाली जा रही हैं, जो 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ प्रदेश के 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से होकर निकलेंगे, जिनमें हर गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा। रथ में स्वामी रविदास की पादुका, चित्र और कलश होंगे, जिनका जगह-जगह पूजन किया जाएगा। रथ पर सामाजिक समरसता के संदेश उल्लेखित है।

सागर में बनेगा भव्य स्मारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। यह भव्य स्मारक नागर शैली में बनाया जाएगा जिसमें संत रविदास के दोहे और शिक्षाएँ उकेरी जाएंगी। स्मारक में चार गैलरी होंगी। प्रथम गैलरी में संत रविदास का जीवन, दूसरी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, तीसरी में उनका दर्शन और रविदासिया पंथ की शिक्षाएँ और चौथी गैलरी में उनका काव्य और साहित्य लाइब्रेरी और संगत हॉल होगा। स्मारक के पास ही जलकुंड, भक्त-निवास और भोजन-शाला बनाई जाएगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास कहते थे "ऐसा चाहूँ राज में, जहाँ मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े सब सम बसें रविदास रहे प्रसन्न।" उनकी इस शिक्षा का हमारी सरकारें अक्षरश: पालन कर रही हैं। सरकार गरीबों को नि:शुल्क अन्न दे रही है, सबके लिए पक्के आवास और इलाज की व्यवस्था की गई है। मजदूरी करने आने वालों के लिए 5 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फेरी वालों और छोटे-मोटे काम करने वालों को किसी को बैठकी देने की जरूरत नहीं है, वे निर्भय होकर अपना कार्य करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास की शिक्षा के अनुरूप प्रदेश में सब की खुशहाली के लिए कार्य हो रहे हैं। बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की योजना है। इसकी राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। प्रदेश में सबके लिए शिक्षा की व्यवस्था की गई है। बच्चों को शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रशिक्षण के साथ रोजगार के लिए सीखो-कमाओ योजना शुरू की गई है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और 50 हजार पदों पर और भर्ती होगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहली सरकारों में अनुसूचित जाति के लिए बजट प्रावधान 286 करोड़ होता था, जबकि हमारी सरकार में यह 26000 करोड़ हो गया है। अजा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, आश्रम शाला, स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएँ दी जा रही हैं। रोजगार के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर दिलवा रही है। भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण और सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता योजना संचालित हैं। भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है जहाँ 6000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

 काशी से आये संत श्री भैयालाल भगत सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक में उनकी जन्म-स्थली का पवित्र जल का उपयोग होना हमारे लिये सौभाग्य का विषय है। उन्होंने गुरू रविदास जी की समरसता एवं समाज कल्याण के संदेशों का उल्लेख किया। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है, जिसमें संत रविदास की जन्म-स्थली काशी से आये संतों का सम्मान करने का मौका मिला है। आज का दिन जनहित, विजय और जनभावना के सम्मान का दिन है। यह हमारा सौभाग्य है कि यहाँ से एकत्र मिट्टी एवं जल का उपयोग सागर जिले में बनने वाले संत रविदास जी के स्मारक के निर्माण में होगा। सांसद श्रीमती पाठक ने क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। यात्रा प्रभारी श्री कैलाश जाटव ने कहा कि यह यात्रा 5 जिलों से प्रारंभ होकर हजारों गाँव से होते हुए पूरे प्रदेश की नदियों का जल एवं मिट्टी को लेकर सागर पहुँचेंगी, जिसका उपयोग संत रविदास जी के स्मारक में होगा।

कार्यक्रम में वन मंत्री श्री विजय शाह, विधायक श्री अमर सिंह, सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, श्री कांतदेव सिंह, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री रामसुमिरन गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Share:

Archive