पौड़ी जलाशय फूटने की घटना : कमिश्नर ने दमोह जल संसाधन विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड ,जांच दल बनाया

पौड़ी जलाशय फूटने की घटना :  कमिश्नर ने दमोह जल संसाधन विभाग के दो अफसरों को किया सस्पेंड , जांच दल बनाया

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर ।संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में जल संसाधन विभाग दमोह के एक अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और एक उपयंत्री श्री डी.के. असाटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कमिश्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर दमोह के प्रस्ताव पर की गई है।
दमोह जिले की तहसील तेन्दूखेड़ा अंतर्गत स्थित पौड़ी जैतगढ़ जलाशय में 24 जुलाई की रात्रि से जल रिसाव प्रारंभ हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। किन्तु 25 जुलाई की प्रातः 5.00 बजे के लगभग उक्त जलाशय फूट गया। जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। इससे भारी नुकसान हुआ। तीन गांव खाली कराए गए। सड़के पुल आदि क्षतिग्रस्त हुए है। 




तालाब बचाने के नही किए उपाय

कमिश्नर ने प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.के. द्विवेदी और उपयंत्री श्री डी.के. असाटी द्वारा पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के फूटने की अशंका होने के बावजूद भी जलाशय में समुचित देखरेख एवं जलाशय के बचाव के लिए पूर्व से कोई उपाय नही किया गया। उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। श्री एल.के. द्विवेदी, एवं श्री डी.के. असाटी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला दमोह नियत किया गया हैं।


       

 पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की जांच तीन सदस्यीय दल करेगा

संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के परिप्रेक्ष्य में पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के क्षतिगस्त होने के संबंध में जाँच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इनमें सागर संभाग के अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण और अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग शामिल है।
गठित जांच दल तीन दिवस में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगा। जांच के बिन्दुओं में पहला पौड़ी जैतगढ़ जलाशय के भराव एवं अनुरक्षण के संबंध में निर्धारित मैन्युअल का पालन किया गया है अथवा नही। दूसरा बांध के तकनीकी परिकल्पन एवं निर्माण की गुणवत्ता (सिविल एवं यांत्रिकी) मानक के अनुरूप है अथवा नहीं। तीसरा अन्य तकनीकी कारण।

मंगलवार को फूटा तालाब

तेंदूखेड़ा ब्लॉक का 30 साल पुराना पौड़ी जलाशय मंगलवार तड़के 4:30 बजे लीकेज की वजह से फूट गया। पानी के तेज बहाव से पक्की सड़कें और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली के खंभे उखड़ गए। यह लीकेज सोमवार को देर रात 11:30 बजे से ही चालू हो गया था। गांव के तीन लोगों की सतर्कता से 2,500 लोगों की जान बच गई। खतरे का आभास होते ही उन्होंने तत्काल सरपंच को इसकी जानकारी दी।


सरपंच ने अधिकारियों को बताया। इसके बाद प्रशासन ने रात में ही पौड़ी और जैतगढ़ गांव के 2,500 से ज्यादा ग्रामीणों और मवेशियों को गांव से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था, लेकिन तालाब फूटने से इनके घरों में रखा गृहस्थी का सामान, अनाज और जेवरात बह गए। जलाशय फूटने से किसानों की 200 एकड़ खेत में लगी मक्का व धान फसल पानी में बह गई। कई घरों में 6 से 8 फीट तक पानी भरा है।




Share:

संत रविदास का भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय बनेगा 11 एकड़ मे, सौ करोड़ की लागत से▪️ कार्यक्रम स्थल का विधायक प्रदीप लारिया ने किया निरीक्षण

संत रविदास का भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय बनेगा 11 एकड़  मे, सौ करोड़ की लागत से

▪️ कार्यक्रम स्थल का विधायक प्रदीप लारिया ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 12 अगस्त को नरयावली विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड-18 बड़तूमा में बनने जा रहे 100 करोड़ रूपये की लागत के विशाल एवं भव्य संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बुधवार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। विधायक लारिया ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीएसपी मकरोनिया, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, सभी पार्षदगण, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


सागर में संत रविदास जी के भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय
का निर्माण 11 एकड़ भूमि में किया जावेगा

जिले के बड़तूमा में 99.69 करोड़ की लागत से संत रविदास महाराज का भव्य और ऐतिहासिक मंदिर तथा कला संग्रहालय बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए आगामी 12 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया किया  जाना प्रस्तावित है। इस सम्पूर्ण योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का समायोजन किया गया है। इसमें  संत रविदास जी का नागर शैली से पत्थरों का एक भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 10000 वर्गफिट क्षेत्रफल में किया जाएगा।


म्यूजियम बनेगा आकर्षक

 इसे साथ ही संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषता के साथ साथ संत जी के दर्शन को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष शैली के इंटरप्रिटेशन म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा । म्यूजियम का कुल क्षेत्रफल 14000 वर्गफिट होगा, जिसके अंतर्गत  चार  गैलरी निर्मित की जाएंगी।  प्रथम गैलरी में  संत रविदास जी के महान जीवन को प्रदर्शित किया जाएगा ।


द्वितीय गैलरी संत रविदास जी के भक्ति मार्ग तथा निर्गुण पंथ में योगदान पर आधारित होगी। तृतीय गैलरी  संत रविदास के दर्शन का विभिन्न मतों पर प्रभाव तथा रविदासिया पथ पर केंद्रित रहेगी। चतुर्थ गैलरी में संत रविदास के काव्योंचित, साहित्य एवं समकालीन विवरण का समावेश रहेगा। इसके अलावा लाइब्रेरी एवं संगत हाल में संत रविदास जी के भक्ति मार्ग एवं दार्शनिक विचारों के समस्त साहित्य का संकलन उपलब्ध होगा । सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त लायब्रेरी भी होगी। कुंड- मंदिर परिसर में संत रविदास मंदिर के समीप जलकुंड का प्रतीकात्मक रूप से निर्माण किया जाएगा।


भक्त निवास बनेगा

भक्त निवास का निर्माण लगभग 12000 वर्गफुट में किया जाएगा। जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये सर्व सुविधायुक्त वातानकुलित 15 कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही 50 लोगों के ठहरने के लिये डोरमेट्री निर्मित की जावेगी। मंदिर परिसर में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये 15000 वर्गफिट में सर्व सुविधायुक्त वृहद फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप लगभग 1940 वर्गफिट के दो गजीबो निर्मित किये जाएंगे। संत रविदास जी के जीवन वृतांत का चित्रण समस्त परिसर में म्युरल स्कल्प्चर के माध्यम से किया जावेगा। मंदिर परिसर में दो भव्य प्रवेश द्वार , भव्य पार्किंग, सी.सी.टी.वी., फायर फाइटिंग, लाइटिंग इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएँ निर्मित की जावेगी।

Share:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैढ़न, सिंगरौली से किया समरसता यात्रा का शुभारंभ▪️समरसता यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से निकलेगी,गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैढ़न, सिंगरौली से किया समरसता यात्रा का शुभारंभ

▪️समरसता यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से निकलेगी,गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा

▪️12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री मोदी सागर में करेंगे स्मारक का शिलान्यास

तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास उनका मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैढ़न, सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने संत रविदास का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं संत श्री भैयालाल भगत, श्री रमाशंकर दास, श्री कन्हैया लाल और सेवादार श्री रमाकांत दास, श्री रामसजीवन दास और प्रेमदास जी का अंग वस्त्र, शॉल तथा श्रीफल से सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने जल कलश और मृदा पात्र का भी पूजन किया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास जी भारतीय संत परंपरा के शिरोमणि थे जिन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता और समानता का मंत्र दिया। उन्होंने जात-पात, छुआछूत और कुप्रथाओं का कड़ा विरोध किया। वे परोपकारी, दयालु और मृदुभाषी थे। वे चर्म शिल्पी थे और जो कमाते थे दीन-दुखियों में बाँट देते थे, इस कारण पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था, परंतु उनका जन्म भक्ति और परोपकार के लिए था। वे समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की रक्षा की।

मैंने संत रविदास जी की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहाँ 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा, जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा। समाज में संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में समरसता यात्राएँ निकाली जा रही हैं, जो 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ प्रदेश के 45 जिलों और 53 हजार गाँवों से होकर निकलेंगे, जिनमें हर गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा। रथ में स्वामी रविदास की पादुका, चित्र और कलश होंगे, जिनका जगह-जगह पूजन किया जाएगा। रथ पर सामाजिक समरसता के संदेश उल्लेखित है।

सागर में बनेगा भव्य स्मारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। यह भव्य स्मारक नागर शैली में बनाया जाएगा जिसमें संत रविदास के दोहे और शिक्षाएँ उकेरी जाएंगी। स्मारक में चार गैलरी होंगी। प्रथम गैलरी में संत रविदास का जीवन, दूसरी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, तीसरी में उनका दर्शन और रविदासिया पंथ की शिक्षाएँ और चौथी गैलरी में उनका काव्य और साहित्य लाइब्रेरी और संगत हॉल होगा। स्मारक के पास ही जलकुंड, भक्त-निवास और भोजन-शाला बनाई जाएगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास कहते थे "ऐसा चाहूँ राज में, जहाँ मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े सब सम बसें रविदास रहे प्रसन्न।" उनकी इस शिक्षा का हमारी सरकारें अक्षरश: पालन कर रही हैं। सरकार गरीबों को नि:शुल्क अन्न दे रही है, सबके लिए पक्के आवास और इलाज की व्यवस्था की गई है। मजदूरी करने आने वालों के लिए 5 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फेरी वालों और छोटे-मोटे काम करने वालों को किसी को बैठकी देने की जरूरत नहीं है, वे निर्भय होकर अपना कार्य करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत रविदास की शिक्षा के अनुरूप प्रदेश में सब की खुशहाली के लिए कार्य हो रहे हैं। बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की योजना है। इसकी राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। प्रदेश में सबके लिए शिक्षा की व्यवस्था की गई है। बच्चों को शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रशिक्षण के साथ रोजगार के लिए सीखो-कमाओ योजना शुरू की गई है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और 50 हजार पदों पर और भर्ती होगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहली सरकारों में अनुसूचित जाति के लिए बजट प्रावधान 286 करोड़ होता था, जबकि हमारी सरकार में यह 26000 करोड़ हो गया है। अजा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, आश्रम शाला, स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाएँ दी जा रही हैं। रोजगार के लिए संत रविदास स्वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर दिलवा रही है। भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण और सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता योजना संचालित हैं। भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जा रहा है जहाँ 6000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

 काशी से आये संत श्री भैयालाल भगत सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक में उनकी जन्म-स्थली का पवित्र जल का उपयोग होना हमारे लिये सौभाग्य का विषय है। उन्होंने गुरू रविदास जी की समरसता एवं समाज कल्याण के संदेशों का उल्लेख किया। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है, जिसमें संत रविदास की जन्म-स्थली काशी से आये संतों का सम्मान करने का मौका मिला है। आज का दिन जनहित, विजय और जनभावना के सम्मान का दिन है। यह हमारा सौभाग्य है कि यहाँ से एकत्र मिट्टी एवं जल का उपयोग सागर जिले में बनने वाले संत रविदास जी के स्मारक के निर्माण में होगा। सांसद श्रीमती पाठक ने क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। यात्रा प्रभारी श्री कैलाश जाटव ने कहा कि यह यात्रा 5 जिलों से प्रारंभ होकर हजारों गाँव से होते हुए पूरे प्रदेश की नदियों का जल एवं मिट्टी को लेकर सागर पहुँचेंगी, जिसका उपयोग संत रविदास जी के स्मारक में होगा।

कार्यक्रम में वन मंत्री श्री विजय शाह, विधायक श्री अमर सिंह, सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, श्री कांतदेव सिंह, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री रामसुमिरन गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Share:

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने गौर पीठ को दान दिये पॉच लाख रूपये

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने गौर पीठ को दान दिये पॉच लाख रूपये

तीनबत्ती न्यूज:26 जुलाई ,2023

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर की दानवीरता से लोग इतने प्रभावित हैं कि सदैव उनसे प्रेरणा लेते हैं और शिक्षा के लिये दान हेतु सदैव तत्पर रहते हैं । इसी श्रखंला में आज सागर के पूर्व सांसद एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने डॉ. गौर पीठ के लिये पॉच लाख रूपये की राशि दान स्वरूप भेंट की। श्री लक्ष्मीयनारयण यादव  विश्वविद्यालय के विकास के लिये सदैव तत्पपर रहते हैं और सहयोग देते रहते हैं। 


विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. नी‍लिमा गुप्ता एवं गौर पीठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत को उन्होंने पांच लाख रूपये का चैंक भेंट किया। श्री लक्ष्मीानारायण यादव ने कहा कि डॉ. गौर का दान अतुलनीय है, उनके सपनों को साकार करने के लिये हम सभी सदैव साथ हैं ।
 उन्होंने कहा कि कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा डॉ. गौर पीठ की स्थापना एक बधाई योग्य कार्य है । गौर पीठ डॉ. हरीसिंह गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रकाशन, प्रसारण, शोध आदि के लिये एक ठोस आधार है ।


इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता ने श्री लक्ष्मीनारायण यादव के सहयोग एवं दान राशि के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डॉ. गौर के प्रति उनकी आस्था, श्रद्धा और विश्वाास की भावना सराहनीय और अनुकरणीय है । प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह की दानवीरता से लोगो में नया उत्साह एवं प्रेरणा की भावना प्रबल होती है । शिक्षा, शोध और कल्याण की भावना के साथ सहभागिता भी सिद्ध होती है।

Share:

मंत्री गोपाल भार्गव : संकट मोचक डायरी पार्ट–4 आयेगी

मंत्री गोपाल भार्गव : संकट मोचक डायरी पार्ट–4  आयेगी



तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर। एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव की कुछ कार्यशैली इस तरह की है जो जनता से सीधे जोड़ती है और उनके कठिन समय में संकट मोचन का काम करती है। सरकारी योजनाओं के अलावा जैसे कन्यादान योजना, अंतिम संस्कार के बाद खारी लेकर बरमान भेजना ।ऐसा ही काम उनकी "संकट मोचक डायरी " कर रही है । 


सागर जिले की गढ़ाकोटा रहली विधानसभा के लगातार 8 चुनाव जीत चुके  गोपाल भार्गव ने कुछ साल पहले डायरी प्रकाशित कराई थी। जिसमे मंत्री गोपाल भार्गव के संपर्क टेलीफोन नंबर ,  क्षेत्र से लेकर भोपाल तक के प्रशासनिक टेलीफोन नबर, रेलवे समय सारिणी, रहली विधानसभा क्षेत्र एतिहासिक, धार्मिक और संस्कृति से जुड़ी और  विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ में धार्मिक प्रसंग नेक नसीहत संबंधी उद्धरण आदि है। कुछ पन्ने कोरे भी जिसमे लोग लिख  ले। हजारों की संख्या में इनको बांटा गया। लोग अपने पास इसको रखने लगे। 


मंत्री को डायरी में लिखे नंबर से आया फोन तो ..डायरी के 4 थे पार्ट को छापने की सोची


मंत्री गोपाल भार्गव ने संकट मोचक डायरी का जिक्र सोशल मिडिया पर किया। मंत्री भार्गव ने अपने आफिशियल ट्वीटर और फेसबुक अकाऊंट पर  शेयर किया। उन्होंने कल मंगलवार की रात में लिखा कि  कल देर रात करीब 1.00 बजे मेरे पास फोन आया जिसमे टी.आई (थाना-प्रभारी) नरसिंहपुर ने बताया कि आपके क्षेत्र के ग्राम फुलर के निवासी सुरेंद्र अहिरवार की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, शव चूकि पूरी तरह से क्षत-विक्षित हो गया है इसलिए पोस्टमार्टम भी संभव नहीं है। थाना-प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास संकट-मोचन डायरी प्राप्त हुई है जिसमे आपका नंबर मिला इसलिए आपको फोन किया है, आप शव को मगवां लीजिये, साथ में वहाँ  सुरेंद्र के परिजन थे जिनके रोने की आवाज फोन पर आ रही थी, मैंने अपने संपर्क से तुरंत प्राइवेट वाहन की व्यवस्था की। PHONEPAY द्वारा पैसे भेज कर की ! शव आज सुबह ग्राम फुलर पहुँच गया !


डायरी कितनी काम आती है इसका चला पता

मंत्री ने लिखा कि आज मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी संकट मोचन डायरी कठिन परिस्थितियों में कितनी काम आती है, हर दूसरे दिन क्षेत्र के युवाओ के तेजगति के कारण क्षेत्र से बाहर हादसे हो रहे हैं जिससे कि लोगो को विपत्ति के समय इस डायरी से काफी मदद मिल जाती है ।

कोरोना काल में मिली थी मदद अब आएगी पार्ट 4, विरोधी भी उठाए फायदा

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी क्षेत्र से बाहर फसे लोगो को अपने घर वापस आने में इस डायरी से काफी मदद मिली थी | अभी लोगो के पास जो डायरी है वो अब पुरानी हो गई है जिसमे कुछ नंबर भी बंद हो गए है अतः क्षेत्रवासियों की सुविधा एवं मदद के लिए शीघ्र ही संकट मोचन डायरी पार्ट_4 आपके हाथ में होगी ।मेरे समर्थक और विरोधी सभी इसका लाभ उठायें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________






Share:

SAGAR: नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे :एक की मौत,एक लापता

SAGAR: नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे :एक की मौत,एक लापता

तीनबत्ती न्यूज :25 जुली ,2023
सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में सुनार नदी पर नहाने गए चार बच्चो में से दो बच्चे नदी में नहाते वक्त डूब गए ।आसपास मौजूद लोगो ने एक बच्चे को पानी से बाहर निकलकर अस्पताल भिजवाया । जहा उसने दम तोड दिया।वही एक लापता है जिसे गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है ।


गढ़ाकोटा में सुनार नदी पर बने पुराने पुल के पास नदी में नहाते समय दो दोस्त बह गए। जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पथरिया रोड निवासी चार दोस्त पुष्पेंद्र, जितेंद्र, गट्टू और राजकुमार सुनार नदी के छोटे पुल के पास नहाने गए थे। नहाते समय जितेंद्र पटेल उम्र 16 साल गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा । 



घटना देख दोस्त पुष्पेंद्र पटेल उम्र 17 साल उसे बचाने के लिए गया । जितेंद्र को बचाते समय गहरे पानी में जाने के कारण पुष्पेंद्र भी डूब गया। घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। इसकी पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस भी आ गई।  थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे के मुताबिक बच्चे गड़ाकोटा के पथरिया रोड निवासी हैं।गोताखोरों की मदद ली जा रही है। SDRF की टीम भी बुलाई है। 



Share:

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बहनें भी अब योजना की पात्रः श्रीमती सरोज सिंह

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बहनें भी अब  योजना की पात्रः श्रीमती सरोज सिंह



मालथौन। मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन विकासखण्ड के चार ग्रामों में विकास पर्व अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत झौलसी के ग्राम डबूसा में 12 लाख लागत के सामुदायिक भवन, बाण्ड्रीवाल एवं गेट के निर्माण कार्य, 6.76 लाख लागत के नाला पर स्टापडेम का निर्माण, 3.70 लाख लागत के निर्मल नीर कूप व 3 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस प्रकार कुल 25.46 लाख लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम डबूसा में किया। 

ग्राम पंचायत दुगाहाखुर्द के ग्राम पतराज में 1 लाख के मंदिर जीर्णोद्धार, ग्राम पंचायत गीधा के ग्राम अड़ुआ में 3.31 लाख के सीसी रोड निर्माण, 74.08 अड़ुआ से पलौओ में प्रधामंत्री सड़क योजनांतर्गत 2.16 कि.मी. लम्बे डामरीकरण कार्य, 69.08 लाख लागत के अड़ुआ से दुगाहा 2.24 लम्बे मार्ग के डामरीकरण कार्य और 3.26 लाख लागत से तालाब विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम पंचायत गोदू विजयपुरा के ग्राम पलौआ में भी अनेक विकास कार्यों के भूमिपूजन किए।

     भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का बहुत बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आएंगे। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि विकास पर्व के अंतर्गत विकास यात्रा का शुभारंभ हो चुका है जिसका समापन 12 अगस्त को होगा। उन्होंने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना के दूसरे फेस का शुभारंभ हो चुका है। इसमें 21 वर्ष की आयु वाली बहनें भी अब आवेदन कर इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकतीं हैं। अधिक से अधिक बहनों को इस योजना का लाभ मिल सके, भारतीय जनता पार्टी का यही प्रयास है।

     उन्होंने कहा कि पहले इस योजना में 23 वर्ष से 60 वर्ष आयु तक की महिलाओं को योजना में 1 हजार रूपए प्रतिमाह का लाभ मिलता था। परंतु मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से इसकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की इस योजना में जाति का कोई बंधन नहीं है, सभी वर्ग से आने वाली बहनें इसमें आवेदन कर योजना का लाभ ले सकतीं हैं।

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि योजना में मिलने वाली राशि से बहनें अपने बच्चों की अच्छी परवरिश, उनकी अच्छी पढ़ाई, स्वयं के खर्चों के लिए और परिवार में सहयोग कर इस राशि का सद्उपयोग कर सकतीं हैं। योजना में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि घर में एक व्यक्ति को ही लाभ मिले अगर घर में चार पात्र महिलाएं हैं तो उन सभी चार महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

     उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्रयास है कि क्षेत्र में सभी का पक्का आवास हो, अधिकतम लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल चुका है, जो रह गए हैं उनके लिए भी मंत्री जी प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा। श्रीमती सरोज सिंह ने आयुष्मान कार्ड में पांच लाख तक के स्वास्थ्य लाभ, संबल योजना में मिलने वाली सहायता राशि की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Share:

मुख्यमंत्री ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का किया भूमि-पूजन▪️परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगी सिंचाई

मुख्यमंत्री ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का किया भूमि-पूजन

▪️परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगी सिंचाई

तीनबत्ती न्यूज :25 जुलाई ,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। दूधी सिंचाई परियोजना से किसानों के समृद्धि के द्वार खुलेंगे। लाड़ली बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा हैं। मेरा बनखेड़ी से पुराना नाता है। मैं बचपन से ही यहाँ आता रहा हूँ। मैने वादा किया था कि दूधी नदी पर बाँध बनाया जाएगा, वह आज पूरा हो रहा है। मुझे बनखेड़ी क्षेत्र का बहुत प्यार मिला है। आज मैं वही कर्जा चुकाने आया हूँ। दूधी नदी पर 2631 करोड़ से बाँध बनेगा, जिससे इस क्षेत्र के खेतों को पानी मिलेगा और किसानों के घर में खुशहाली आएगी। दूधी नदी पर बाँध तो बनेगा ही, डोकरीखेड़ा डेम भी बनाया जाएगा। बनखेडी के दो मुख्य मार्ग भी उच्च गुणवत्ता के बनाएं जाएंगे। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पिपरिया बस स्टैंड का भी निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ 74 लाख लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है। पूर्व में किसानों को साल में एक फसल लेना मुश्किल होता था। अब दो ही नहीं तीन फसल ली जा रही हैं। मूंग की तीसरी फसल की खरीदी भी सरकार द्वारा की जा रही है। किसानों की समृद्धि के लिए हर कदम उठाये जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की जिंदगी बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। पहले बेटा-बेटी में फर्क किया जाता था। मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह/निकाह योजना बनाई। लाड़ली बहना योजना में प्रति माह एक हजार रूपये बहनों के खाते में पहुँच रहे हैं। आने वाले समय में यह राशि तीन हजार रूपये महीने तक हो जाएगी। बहनों के लिए सम्पत्ति की रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क 1% है। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में बहनों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा। इससे सामाजिक क्रांति आ रही है। बहन-बेटी इज्जत के साथ जिएं, इसका ध्यान रखा जा रहा है। शराब के अहाते बंद कराए गए हैं। जो बहनों पर अत्याचार करेंगे, उन दुष्टों को कठोर दंड देंगे। अत्याचारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। प्रदेश में दुराचारियों को फाँसी का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में विकास पर्व के अंतर्गत दूधी नदी परियोजना के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। किसान सम्मान निधि की राशि अब 12 हजार की गई है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप की राशि 25 हजार दी गई है। अब विद्यार्थियों को साईकिल की राशि भी अंतरित की जाएगी। स्कूल में पहले नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। बुजुर्गो को तीर्थ-दर्शन योजना में हवाई जहाज से तीर्थ-दर्शन कराया जा रहा है।


सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि दूधी नदी पर बाँध से क्षेत्र में समृद्धि आएगी। इस क्षेत्र के करीब 50-60 गाँवों को डोकरीखेड़ा बाँध बनाए जाने से बहुत लाभ होगा। विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज दूधी परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। इसके बनने से इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के साथ बनखेड़ी क्षेत्र के विकास के लिए भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में अनेक लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बाँधी। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को सम्मानित भी किया। सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह, विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री माधवदास अग्रवाल, श्री हरिशंकर जायसवाल, संपत मूदडा, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जन-समुदाय उपस्थित था।

 दूधी परियोजना
नर्मदापुरम जिले की बरखेड़ी तहसील के ग्राम धड़ाव पड़ाव के समीप निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना किसानों की समृद्धि का द्वार खोलेगी। दूधी नदी पर 162 मीटर लम्बाई एवं 38 मीटर ऊँचाई के बाँध का निर्माण कराया जायेगा। इस निर्मित जलाशय से 55,410 हेक्टेयर अर्थात एक लाख 36 हजार 921 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के निर्माण के लिये मध्यप्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा 2631.74 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। परियोजना के निर्माण के लिये कोल्हापुर महाराष्ट्र से 1774 करोड़ रूपये का अनुबंध हुआ है। इस परियोजना के निर्माण से नर्मदापुरम जिले के 92 ग्रामों की 30 हजार 410 हेक्टेयर भूमि एवं छिंदवाड़ा जिले के 113 ग्रामों की 25 हजार हेक्टेयर भूमि क्षेत्रफल में भूमिगत पाइप प्रणाली से 2.50 हेक्टेयर तक पानी उपलब्ध होगा, जिससे किसानों द्वारा स्प्रिंकलर/ड्रिप लगा कर सिंचाई की जा सकेगी। भूमिगत पाइप लाइन प्रणाली बनाये जाने से नहर के लिये स्थाई भू-अर्जन नहीं होगा। स्थाई भू-अर्जन बाँध, पम्प हाउस के लिये किया जायेगा। इस पद्धति से सिंचाई होने पर किसानों को खेत समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। कम पानी में अधिक उपयोगी सिंचाई प्रणाली का लाभ मिल सकेगा।


सिंचाई प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ

परम्परागत रूप से खुली नहर प्रणाली में प्रत्येक 40 हेक्टेयर में जल उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ से किसान को अपने-अपने खेतों तक जल ले जाने की व्यवस्था की जाती है। इससे भूमि का समतलीकरण और खेत के अंदर बहाव प्रणाली का निर्माण करना होता है। परियोजना की विशेषता यह है कि इसमें भूमिगत पाइप नहर वितरण प्रणाली से प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर तक के भूमि क्षेत्र पर एक आउटलेट दिया जायेगा। इस आउटलेट पर पर्याप्त दबाव से जल मिलेगा। कृषक फव्वारा पद्धति (स्प्रिंकलर) अथवा टपक पद्धति (ड्रिप) का उपयोग सिंचाई के लिये कर सकेंगे। पिपरिया विधानसभा के अंतर्गत 61 ग्रामों की 21 हजार 139 हेक्टेयर भूमि लागत राशि 5739.32 करोड़ है।
Share:

Archive