पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने गौर पीठ को दान दिये पॉच लाख रूपये

पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने गौर पीठ को दान दिये पॉच लाख रूपये

तीनबत्ती न्यूज:26 जुलाई ,2023

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर की दानवीरता से लोग इतने प्रभावित हैं कि सदैव उनसे प्रेरणा लेते हैं और शिक्षा के लिये दान हेतु सदैव तत्पर रहते हैं । इसी श्रखंला में आज सागर के पूर्व सांसद एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने डॉ. गौर पीठ के लिये पॉच लाख रूपये की राशि दान स्वरूप भेंट की। श्री लक्ष्मीयनारयण यादव  विश्वविद्यालय के विकास के लिये सदैव तत्पपर रहते हैं और सहयोग देते रहते हैं। 


विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. नी‍लिमा गुप्ता एवं गौर पीठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत को उन्होंने पांच लाख रूपये का चैंक भेंट किया। श्री लक्ष्मीानारायण यादव ने कहा कि डॉ. गौर का दान अतुलनीय है, उनके सपनों को साकार करने के लिये हम सभी सदैव साथ हैं ।
 उन्होंने कहा कि कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा डॉ. गौर पीठ की स्थापना एक बधाई योग्य कार्य है । गौर पीठ डॉ. हरीसिंह गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रकाशन, प्रसारण, शोध आदि के लिये एक ठोस आधार है ।


इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता ने श्री लक्ष्मीनारायण यादव के सहयोग एवं दान राशि के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डॉ. गौर के प्रति उनकी आस्था, श्रद्धा और विश्वाास की भावना सराहनीय और अनुकरणीय है । प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह की दानवीरता से लोगो में नया उत्साह एवं प्रेरणा की भावना प्रबल होती है । शिक्षा, शोध और कल्याण की भावना के साथ सहभागिता भी सिद्ध होती है।

Share:

मंत्री गोपाल भार्गव : संकट मोचक डायरी पार्ट–4 आयेगी

मंत्री गोपाल भार्गव : संकट मोचक डायरी पार्ट–4  आयेगी



तीनबत्ती न्यूज :26 जुलाई ,2023
सागर। एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव की कुछ कार्यशैली इस तरह की है जो जनता से सीधे जोड़ती है और उनके कठिन समय में संकट मोचन का काम करती है। सरकारी योजनाओं के अलावा जैसे कन्यादान योजना, अंतिम संस्कार के बाद खारी लेकर बरमान भेजना ।ऐसा ही काम उनकी "संकट मोचक डायरी " कर रही है । 


सागर जिले की गढ़ाकोटा रहली विधानसभा के लगातार 8 चुनाव जीत चुके  गोपाल भार्गव ने कुछ साल पहले डायरी प्रकाशित कराई थी। जिसमे मंत्री गोपाल भार्गव के संपर्क टेलीफोन नंबर ,  क्षेत्र से लेकर भोपाल तक के प्रशासनिक टेलीफोन नबर, रेलवे समय सारिणी, रहली विधानसभा क्षेत्र एतिहासिक, धार्मिक और संस्कृति से जुड़ी और  विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ में धार्मिक प्रसंग नेक नसीहत संबंधी उद्धरण आदि है। कुछ पन्ने कोरे भी जिसमे लोग लिख  ले। हजारों की संख्या में इनको बांटा गया। लोग अपने पास इसको रखने लगे। 


मंत्री को डायरी में लिखे नंबर से आया फोन तो ..डायरी के 4 थे पार्ट को छापने की सोची


मंत्री गोपाल भार्गव ने संकट मोचक डायरी का जिक्र सोशल मिडिया पर किया। मंत्री भार्गव ने अपने आफिशियल ट्वीटर और फेसबुक अकाऊंट पर  शेयर किया। उन्होंने कल मंगलवार की रात में लिखा कि  कल देर रात करीब 1.00 बजे मेरे पास फोन आया जिसमे टी.आई (थाना-प्रभारी) नरसिंहपुर ने बताया कि आपके क्षेत्र के ग्राम फुलर के निवासी सुरेंद्र अहिरवार की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, शव चूकि पूरी तरह से क्षत-विक्षित हो गया है इसलिए पोस्टमार्टम भी संभव नहीं है। थाना-प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास संकट-मोचन डायरी प्राप्त हुई है जिसमे आपका नंबर मिला इसलिए आपको फोन किया है, आप शव को मगवां लीजिये, साथ में वहाँ  सुरेंद्र के परिजन थे जिनके रोने की आवाज फोन पर आ रही थी, मैंने अपने संपर्क से तुरंत प्राइवेट वाहन की व्यवस्था की। PHONEPAY द्वारा पैसे भेज कर की ! शव आज सुबह ग्राम फुलर पहुँच गया !


डायरी कितनी काम आती है इसका चला पता

मंत्री ने लिखा कि आज मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी संकट मोचन डायरी कठिन परिस्थितियों में कितनी काम आती है, हर दूसरे दिन क्षेत्र के युवाओ के तेजगति के कारण क्षेत्र से बाहर हादसे हो रहे हैं जिससे कि लोगो को विपत्ति के समय इस डायरी से काफी मदद मिल जाती है ।

कोरोना काल में मिली थी मदद अब आएगी पार्ट 4, विरोधी भी उठाए फायदा

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी क्षेत्र से बाहर फसे लोगो को अपने घर वापस आने में इस डायरी से काफी मदद मिली थी | अभी लोगो के पास जो डायरी है वो अब पुरानी हो गई है जिसमे कुछ नंबर भी बंद हो गए है अतः क्षेत्रवासियों की सुविधा एवं मदद के लिए शीघ्र ही संकट मोचन डायरी पार्ट_4 आपके हाथ में होगी ।मेरे समर्थक और विरोधी सभी इसका लाभ उठायें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________






Share:

SAGAR: नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे :एक की मौत,एक लापता

SAGAR: नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे :एक की मौत,एक लापता

तीनबत्ती न्यूज :25 जुली ,2023
सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में सुनार नदी पर नहाने गए चार बच्चो में से दो बच्चे नदी में नहाते वक्त डूब गए ।आसपास मौजूद लोगो ने एक बच्चे को पानी से बाहर निकलकर अस्पताल भिजवाया । जहा उसने दम तोड दिया।वही एक लापता है जिसे गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है ।


गढ़ाकोटा में सुनार नदी पर बने पुराने पुल के पास नदी में नहाते समय दो दोस्त बह गए। जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पथरिया रोड निवासी चार दोस्त पुष्पेंद्र, जितेंद्र, गट्टू और राजकुमार सुनार नदी के छोटे पुल के पास नहाने गए थे। नहाते समय जितेंद्र पटेल उम्र 16 साल गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा । 



घटना देख दोस्त पुष्पेंद्र पटेल उम्र 17 साल उसे बचाने के लिए गया । जितेंद्र को बचाते समय गहरे पानी में जाने के कारण पुष्पेंद्र भी डूब गया। घटना देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। इसकी पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस भी आ गई।  थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे के मुताबिक बच्चे गड़ाकोटा के पथरिया रोड निवासी हैं।गोताखोरों की मदद ली जा रही है। SDRF की टीम भी बुलाई है। 



Share:

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बहनें भी अब योजना की पात्रः श्रीमती सरोज सिंह

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बहनें भी अब  योजना की पात्रः श्रीमती सरोज सिंह



मालथौन। मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन विकासखण्ड के चार ग्रामों में विकास पर्व अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत झौलसी के ग्राम डबूसा में 12 लाख लागत के सामुदायिक भवन, बाण्ड्रीवाल एवं गेट के निर्माण कार्य, 6.76 लाख लागत के नाला पर स्टापडेम का निर्माण, 3.70 लाख लागत के निर्मल नीर कूप व 3 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस प्रकार कुल 25.46 लाख लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम डबूसा में किया। 

ग्राम पंचायत दुगाहाखुर्द के ग्राम पतराज में 1 लाख के मंदिर जीर्णोद्धार, ग्राम पंचायत गीधा के ग्राम अड़ुआ में 3.31 लाख के सीसी रोड निर्माण, 74.08 अड़ुआ से पलौओ में प्रधामंत्री सड़क योजनांतर्गत 2.16 कि.मी. लम्बे डामरीकरण कार्य, 69.08 लाख लागत के अड़ुआ से दुगाहा 2.24 लम्बे मार्ग के डामरीकरण कार्य और 3.26 लाख लागत से तालाब विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम पंचायत गोदू विजयपुरा के ग्राम पलौआ में भी अनेक विकास कार्यों के भूमिपूजन किए।

     भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का बहुत बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आएंगे। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि विकास पर्व के अंतर्गत विकास यात्रा का शुभारंभ हो चुका है जिसका समापन 12 अगस्त को होगा। उन्होंने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना के दूसरे फेस का शुभारंभ हो चुका है। इसमें 21 वर्ष की आयु वाली बहनें भी अब आवेदन कर इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकतीं हैं। अधिक से अधिक बहनों को इस योजना का लाभ मिल सके, भारतीय जनता पार्टी का यही प्रयास है।

     उन्होंने कहा कि पहले इस योजना में 23 वर्ष से 60 वर्ष आयु तक की महिलाओं को योजना में 1 हजार रूपए प्रतिमाह का लाभ मिलता था। परंतु मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से इसकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की इस योजना में जाति का कोई बंधन नहीं है, सभी वर्ग से आने वाली बहनें इसमें आवेदन कर योजना का लाभ ले सकतीं हैं।

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि योजना में मिलने वाली राशि से बहनें अपने बच्चों की अच्छी परवरिश, उनकी अच्छी पढ़ाई, स्वयं के खर्चों के लिए और परिवार में सहयोग कर इस राशि का सद्उपयोग कर सकतीं हैं। योजना में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि घर में एक व्यक्ति को ही लाभ मिले अगर घर में चार पात्र महिलाएं हैं तो उन सभी चार महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।

     उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्रयास है कि क्षेत्र में सभी का पक्का आवास हो, अधिकतम लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल चुका है, जो रह गए हैं उनके लिए भी मंत्री जी प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा। श्रीमती सरोज सिंह ने आयुष्मान कार्ड में पांच लाख तक के स्वास्थ्य लाभ, संबल योजना में मिलने वाली सहायता राशि की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Share:

मुख्यमंत्री ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का किया भूमि-पूजन▪️परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगी सिंचाई

मुख्यमंत्री ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का किया भूमि-पूजन

▪️परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में होगी सिंचाई

तीनबत्ती न्यूज :25 जुलाई ,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। दूधी सिंचाई परियोजना से किसानों के समृद्धि के द्वार खुलेंगे। लाड़ली बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा हैं। मेरा बनखेड़ी से पुराना नाता है। मैं बचपन से ही यहाँ आता रहा हूँ। मैने वादा किया था कि दूधी नदी पर बाँध बनाया जाएगा, वह आज पूरा हो रहा है। मुझे बनखेड़ी क्षेत्र का बहुत प्यार मिला है। आज मैं वही कर्जा चुकाने आया हूँ। दूधी नदी पर 2631 करोड़ से बाँध बनेगा, जिससे इस क्षेत्र के खेतों को पानी मिलेगा और किसानों के घर में खुशहाली आएगी। दूधी नदी पर बाँध तो बनेगा ही, डोकरीखेड़ा डेम भी बनाया जाएगा। बनखेडी के दो मुख्य मार्ग भी उच्च गुणवत्ता के बनाएं जाएंगे। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पिपरिया बस स्टैंड का भी निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ 74 लाख लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया। परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। सड़कों का जाल बिछाया गया है। पूर्व में किसानों को साल में एक फसल लेना मुश्किल होता था। अब दो ही नहीं तीन फसल ली जा रही हैं। मूंग की तीसरी फसल की खरीदी भी सरकार द्वारा की जा रही है। किसानों की समृद्धि के लिए हर कदम उठाये जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की जिंदगी बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। पहले बेटा-बेटी में फर्क किया जाता था। मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह/निकाह योजना बनाई। लाड़ली बहना योजना में प्रति माह एक हजार रूपये बहनों के खाते में पहुँच रहे हैं। आने वाले समय में यह राशि तीन हजार रूपये महीने तक हो जाएगी। बहनों के लिए सम्पत्ति की रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क 1% है। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में बहनों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा। इससे सामाजिक क्रांति आ रही है। बहन-बेटी इज्जत के साथ जिएं, इसका ध्यान रखा जा रहा है। शराब के अहाते बंद कराए गए हैं। जो बहनों पर अत्याचार करेंगे, उन दुष्टों को कठोर दंड देंगे। अत्याचारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। प्रदेश में दुराचारियों को फाँसी का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में विकास पर्व के अंतर्गत दूधी नदी परियोजना के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। किसान सम्मान निधि की राशि अब 12 हजार की गई है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप की राशि 25 हजार दी गई है। अब विद्यार्थियों को साईकिल की राशि भी अंतरित की जाएगी। स्कूल में पहले नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। बुजुर्गो को तीर्थ-दर्शन योजना में हवाई जहाज से तीर्थ-दर्शन कराया जा रहा है।


सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि दूधी नदी पर बाँध से क्षेत्र में समृद्धि आएगी। इस क्षेत्र के करीब 50-60 गाँवों को डोकरीखेड़ा बाँध बनाए जाने से बहुत लाभ होगा। विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज दूधी परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। इसके बनने से इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के साथ बनखेड़ी क्षेत्र के विकास के लिए भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में अनेक लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बाँधी। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को सम्मानित भी किया। सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह, विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी, विधायक श्री विजयपाल सिंह, श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री माधवदास अग्रवाल, श्री हरिशंकर जायसवाल, संपत मूदडा, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जन-समुदाय उपस्थित था।

 दूधी परियोजना
नर्मदापुरम जिले की बरखेड़ी तहसील के ग्राम धड़ाव पड़ाव के समीप निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना किसानों की समृद्धि का द्वार खोलेगी। दूधी नदी पर 162 मीटर लम्बाई एवं 38 मीटर ऊँचाई के बाँध का निर्माण कराया जायेगा। इस निर्मित जलाशय से 55,410 हेक्टेयर अर्थात एक लाख 36 हजार 921 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के निर्माण के लिये मध्यप्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा 2631.74 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। परियोजना के निर्माण के लिये कोल्हापुर महाराष्ट्र से 1774 करोड़ रूपये का अनुबंध हुआ है। इस परियोजना के निर्माण से नर्मदापुरम जिले के 92 ग्रामों की 30 हजार 410 हेक्टेयर भूमि एवं छिंदवाड़ा जिले के 113 ग्रामों की 25 हजार हेक्टेयर भूमि क्षेत्रफल में भूमिगत पाइप प्रणाली से 2.50 हेक्टेयर तक पानी उपलब्ध होगा, जिससे किसानों द्वारा स्प्रिंकलर/ड्रिप लगा कर सिंचाई की जा सकेगी। भूमिगत पाइप लाइन प्रणाली बनाये जाने से नहर के लिये स्थाई भू-अर्जन नहीं होगा। स्थाई भू-अर्जन बाँध, पम्प हाउस के लिये किया जायेगा। इस पद्धति से सिंचाई होने पर किसानों को खेत समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। कम पानी में अधिक उपयोगी सिंचाई प्रणाली का लाभ मिल सकेगा।


सिंचाई प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ

परम्परागत रूप से खुली नहर प्रणाली में प्रत्येक 40 हेक्टेयर में जल उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ से किसान को अपने-अपने खेतों तक जल ले जाने की व्यवस्था की जाती है। इससे भूमि का समतलीकरण और खेत के अंदर बहाव प्रणाली का निर्माण करना होता है। परियोजना की विशेषता यह है कि इसमें भूमिगत पाइप नहर वितरण प्रणाली से प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर तक के भूमि क्षेत्र पर एक आउटलेट दिया जायेगा। इस आउटलेट पर पर्याप्त दबाव से जल मिलेगा। कृषक फव्वारा पद्धति (स्प्रिंकलर) अथवा टपक पद्धति (ड्रिप) का उपयोग सिंचाई के लिये कर सकेंगे। पिपरिया विधानसभा के अंतर्गत 61 ग्रामों की 21 हजार 139 हेक्टेयर भूमि लागत राशि 5739.32 करोड़ है।
Share:

मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना: सागर जिले में अब तक 26 हजार पंजीयन

मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना: 
सागर जिले में अब तक 26 हजार  पंजीयन


तीनबत्ती न्यूज :25 जुलाई ,2023
सागर
  : युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। सीखो कमाओ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुनील देसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पोर्टल में युवाओं का पंजीयन गत 4 जुलाई से प्रारंभ हो गया है।  



 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में अब तक 26  हजार 871 से अधिक अभ्यार्थियों ने योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन किया है। जो पूरे मध्यप्रदेश में सागर पहले नंबर पर है।मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत ऐसे युवक-युवतियां जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष है तथा मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी है और 12वी, आईटीआई या उच्च योग्यताधारी है, वे सभी युवा  mmsky.mp.gov.in  पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8000 से 10000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। पंजीयन के पूर्व आवेदक समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी करवाना सुनिश्चित करें। ई-केवायसी के लिए आवश्यक दस्तावेज समग्र, आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जरूरी है। 


इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। ऐसे बहतु से कार्य भी निर्धारित किये गये है।
Share:

सागर कैटरिंग एसोसिएशन गरीब कन्याओं की स्कूल फीस भरेगा: निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा

सागर कैटरिंग एसोसिएशन गरीब  कन्याओं की स्कूल फीस भरेगा: निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा 

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई ,2023
सागर। कैटरिंग एसोसिएशन की बैठक का आयोजन तिलकगंज मे किया गया।जिसमें एसोसिएशन द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसमें निकाल कर आया कि आगामी समय में सागर कैटरिंग एसोसिएशन के चुनाव की रूपरेखा तैयार की जावेगी। और आगामी 2 अगस्त को नए चुनाव संपन्न कर नई समिति गठित की जाएगी। बैठक में निर्णय हुआ कि सभी कैटर्स रात्रि 12:00 बजे तक ही भोजन उपलब्ध कराएंगे। क्योंकि आयोजनों के कार्ड में लिखा रहता है आपके आगमन तक..... जिसके कारण जो मजदूरी करता है उसे रात्रि में अधिक समय तक कार्य करना पड़ता है और दूसरे दिन का उसका नुकसान हो जाता है। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने फैसला किया कि जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और जरूरतमंद है ऐसे परिवारों के बच्चों की फीस  कैटरिंग संघ भरेगा। इस दौरान 12वीं क्लास की एक छात्रा जया रैकवार जिसके पिताजी मैकेनिक टीवी सुधार का कार्य करते हैं। और मां घरों में भोजन बनाने का कार्य करती है। एवं 12वीं क्लास की एक और छात्रा यशिका जैन जिसके पिताजी को विगत 3 वर्षों से पैरालिसिस है इसके अलावा उसकी मां घरों में खाना बनाने का कार्य करती जिससे आजीविका नहीं चल पाती जिसको देखते हुए सागर कैटरिंग एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केसरवानी ने दोनों बच्चियों को स्कूल फीस भरने हेतु ₹5000- ₹5000 रुपए की राशि भेंट की।साथ ही सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने यह भी संकल्प और प्रण लिया की सभी सदस्यों के सहयोग से गरीब एवं निर्धन व्यक्ति या बेसहारा व्यक्तियों को कैटरिंग एसोसिएशन  प्रतिमाह भोजन उपलब्ध कराएगा। जो की पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा।

इस अवसर पर सागर कैटरिंग एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केशरवानी कहा कि कोरोना के बाद इस बर्ष हमारा व्यापार लौटा है। कोरोना काल में हमारे कई साथी कर जो हमारी तरह कैटरिंग का व्यवसाय करते थे वह पिछड़ गए हैं, हमें उन सभी का साथ देना है साथ ही आज जो हम सभी के द्वारा संकल्प लिया गया उसे पूर्ण निष्ठा से निभाना है। उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि जो भी बच्चे आर्थिक परेशानी और गरीबी के कारण पढ़ नहीं पा रहे हैं ऐसे बच्चों की फीस एसोसिएशन भरेगा। साथ ही हमारे द्वारा संकल्प लिया गया कि जो बेसहारा गरीब और जरूरतमंद लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ता है ऐसे में हमारे कैटरिंग एसोसिएशन द्वारा प्रतिमाह उनको नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जावेगा जिसकी जानकारी जल्द ही आप सभी को उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर कैटरिंग एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नेमा,नीरज अग्रवाल,अभिषेक दिवाकर,ओमकार केटर्स अमित जैन, लकी अग्रवाल, हेमू बंगाली, शिवम चौरसिया संदीप साहू आकाश सोनी शैलेंद्र सोनी अनुराग जैन गौरव सोनी सोनू श्रीवास्तव सुनील मलैया रवि गुप्ता गज्जू गुप्ता दीपक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कैटरर्स संघ के लोग उपस्थित रहे।
Share:

कांग्रेस की सागर शहर की कार्यकारिणी घोषित की अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने

कांग्रेस की सागर शहर की कार्यकारिणी घोषित की अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई ,2023
सागर। सागर शहर कांग्रेस की प्रतिक्षित कार्यकारिणी जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने घोषित कर दी है।अध्यक्ष बनने के करीब छह महीने बाद कार्यकारिणी घोषित हुई  है।

शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ,जिला संगठन की प्रभारी श्रीमतीअंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।उन्होंने संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।


ये रही कार्यकारिणी

जिला कार्यकारणी में श्री दीनदयाल तिवारी को स्थायी मंत्री, श्री प्रशांत समैया को कोषाध्यक्ष, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री अवधेश तोमर को जिला प्रवक्ता नियुक्त किये गए है ।

जिला कार्यकारणी में  उपाध्यक्ष :श्री प्रिंस जैन, श्री राकेश राय, श्री शरद पुरोहित, श्री राजू राठौर, श्री प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, श्री नीरज मुखारया, श्री गोविन्द प्रसाद बक्सी (राजू), श्री शैलेन्द्र तोमर, श्री सुलतान कुरैशी श्री अनिल कोठारी, श्री लखन राठौर, श्री प्रदीप जैन, श्री बाबु सिंह यादव, श्री शरद राजा सेन, श्री ताहिर खान, श्री प्रभात जैन, श्री भैयन पटैल, श्री लीलाधर सूर्यवंशी, श्री मुन्ना विश्वकर्मा, श्री जमना सोनी, श्री ओमकार साहू, श्री राजाराम सरवैया, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री सुनील भदौरिया, श्री अनिल सोनी, श्री संदीप भोजक, श्री रिंकू केशरवानी उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए है ।


जिला कार्यकारणी में महामंत्री श्रीमती सुलेखा राय, श्री रूपनारायण यादव, श्रीमती ऋचा सिंह, श्री संजय कटारे, श्री शालू खान, श्री बलराम साहू, श्री विनोद सोनी, श्री अभिनव बिल्थरे, श्री राजू ठाकुर, श्री गोपी यादव, श्री गोपाल तिवारी, श्री गंगाराम ठेकेदार, श्री नरेन्द्र मिश्रा, श्री कमलेश तिवारी, श्री राकेश छावड़ा, श्री शरद मिश्रा, श्रीमती किरण सोनी, श्री जय रैकवार, श्री सुनील सिन्हा, श्रीमती मीरा अहिरवार, श्री अमित चौरसिया, श्री चुन्नी पटैल, श्रीमती शशि जाटव, रोशनी खान, नीलोफर चमन अंसारी, श्रीमती रंजीता राणा, श्री उमर खान, श्री रिषभ जैन, श्री जाहिद ठेकेदार, श्री सुनील सोनी (सिंधी), श्री अभिलाष जैन, श्री धर्मेन्द्र चौधरी, श्री रसीद राईन, श्री नदीम कुरैशी, श्री हरिशचन्द्र सोनवार, श्री शेर खान, श्री विद्याभूषण तिवारी, श्री चमन अंसारी, श्री ब्रजेन्द्र नगरिया, श्री पवन पटैल, श्री कैलाश बडोनिया, श्री मनोज सोनी, श्री तारिक खान शालू, श्री राजेश कोरी, श्री संजय टकरानी, श्री राहुल तिवारी, श्री मनोज पांडे, श्री रजनीश ठाकुर, श्री शरद मिश्रा, श्री ऋषि जैन, श्री शरद बोहरे, श्री राजेश यादव, श्री स्वप्निल गुप्ता, श्री रवि अग्रवाल, श्री विनोद सोनी, श्री मनीष जैन, श्री लाखन सिंह, श्री एजाज राईन, श्री समीर चौरसिया, श्री साबिर अली, श्री अरुण साहू, श्री अभिजीत बिल्थरिया, श्री रूपेश ठेकेदार, श्री मुरलीधर अहिरवार, श्री अभय ठाकुर को महामंत्री नियुक्त किया गया है ।

जिला कार्यकारणी में सचिव श्री महेश अहिरवार, श्री सुनील पावा, श्री राजीव जैन, श्री भानसिंह अहिरवार, श्री नाथूराम चौधरी, श्री देवका विश्वकर्मा, श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री कल्लु पटैल, श्री कुंदन विश्वकर्मा, श्री राहुल व्यास, श्री विनोद कोरी, श्री भूरे खटीक, श्री दिलीप साहू, श्रीमती चन्द्रप्रभा दुबे, श्री कुंजी लडिया, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती कुशुम सिन्हा, श्री गुड्डा डायमंड रजक, श्री पवन जाटव, श्री कुंदन जाट, श्री नीलेश (नीलू ) दीवान, श्री अकबर राईन, श्री नरेश वाल्मीकि, श्री दुलीचंद सकवार, श्री शैलेष अकेला, श्री सौरभ चौकसे, श्री वसंत चौरसिया, श्री देवेश मिश्रा, श्री नुरुल हसन (राजा पठान), श्री अभिनव मिश्रा ,श्री सुरेन्द्र जैन, श्री चेतन राजपूत, श्री अमित तिवारी, श्री महेंद्र मिश्रा श्री रिचर्ड, श्री पप्पू गोस्वामी, श्री अलीम खान (तज्जु), श्री अजय दुबे, श्री शैलेन्द्र सेन, श्री अनिल जैन, श्री अशोक नागवानी, श्री वीरेन्द्र महावते, श्री अकरम खान, श्री अरविन्द माछंदर, श्री हरिनारायण कोरी, श्रीमती जानकी सेन, श्री जुनैद अंसारी, श्री दुर्गा रावत को सचिव नियुक्त किया गया है ।
आमंत्रित सदस्य
 जिला कार्यकारणी में श्री नंदलाल चौधरी, श्री अरविन्द भाई पटैल, श्री प्रेमनारायण मिश्रा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री संतोष पांडे, श्री स्वदेश जैन, श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्री सुनील जैन, श्रीमती माधवी चौधरी, श्री त्रिलोकीनाथ कटारे, श्री कैलाश सिंघई, श्री सतीश चंद रावत, श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत, श्री अवध बिहारी बिल्थरे, श्री भोलेश्वर तिवारी, श्री शुकदेव तिवारी, श्री के.के. सिलाकारी, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री बुन्देल सिंह बुंदेला, श्री खेमचंद जैन, श्री मणिकांत चौबे, श्री सिद्धगोपाल तिवारी, श्री विमल जैन, श्री मधुसूदन सिलाकारी, श्रीमती निधि सुनील जैन, श्री गुरजीत सिंह अहलूवालिया, श्री परमेष्ठी जैन, श्री जगदीश यादव श्री अरुण मिश्रा, मो. अलताफ कादिर राईन, श्री राम शर्मा, श्री राजकुमार कोरी, श्री रामनाथ यादव, श्री पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, श्री मुकुल पुरोहित, श्री रामजी दुबे, श्री जीतेन्द्र रोहण, श्री अब्दुल रफीक गनी, श्री सी. बी. तिवारी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र सुहाने, श्री ओमप्रकाश पंडा को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है ।


Share:

Archive