Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम का भूमिपूजन : 13 करोड़ की लागत से बनेगा, नरयावली क्षेत्र में

पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम का भूमिपूजन : 13 करोड़ की लागत से बनेगा, नरयावली क्षेत्र में

सागर, 24 जुलाई 2023। शिक्षा व्यक्ति के संस्कारों के निर्माण में सहायक होती है। उक्त विचार पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरुआ ने सागर के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पामाखेड़ी में तेरह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पाठ्य पुस्तक निगम के कार्यालय से गोदाम की भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
  इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, विधायक श्री प्रदीप लारिया, प्रबंध संचालक श्री विनय, निगम उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद भारती, श्री गौरव सरोठिया, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री यश अग्रवाल, श्री शैलेश केसरवानी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद थे ।l


पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र बरुआ ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के संस्कारों को बनाने में सहायक होती है और शिक्षा को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल की स्थापना कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया है। श्री बरुआ ने कहा कि निःशुल्क पुस्तकें समय पर प्राप्त हो सके इसके लिए पाठय पुस्तक निगम प्राथमिकता के साथ कार्य करता है। इसी कड़ी में सागर में पाठ पुस्तकों को एकत्र करने के लिए 13 करोड़ रू. की लागत से गोदाम को तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस गोदाम में कार्यालय आवास भी बनाए जाएंगे।


इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया ने कहा कि सस्ते गुणवत्ता युक्त समय पर भवन तैयार करने के लिए पर्यटन विकास निगम लगातार तैयार है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम को निर्माण कार्य कराने का लंबा अनुभव है और बेहतर अच्छा मजबूत बनाने का कार्य पर्यटन विकास निगम करता है। उन्होंने कहा कि विकास निगम के पास अनुभवी इंजीनियर मौजूद हैं, जिनकी कार्यशैली से ही पर्यटन विकास निगम लगातार पर्यटन एवं अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया की मांग पर रिछावर हरसिद्धि देवी मंदिर के विकास की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। शीघ्र ही हरसिद्धि देवी मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा एवं पर्यटन क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं इससे न केवल विकास हो रहा है बल्कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।


       नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार नए नए आयाम गढ़ रहा है। जिससे कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है और सागर जिले का नाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में ही 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का मंदिर भी बन रहा है जिसका भूमिपूजन शीघ्र ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पामाखेड़ी में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम श्री विनय निगम ने स्वागत भाषण में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। भूमि पूजन के अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा पूरे मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया, तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं कन्या पूजन की गई।
       इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मिहिलाल अहिरवार, श्री नरेंद्र अहिरवार, श्री श्याम तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया जबकि आभार पाठय पुस्तक निगम के मैनेजर श्री राजू चौबे ने माना।
Share:

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और  भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

सागर, 24 जुलाई ,2023 : ब्लाक कांग्रेस कमेटी 4 के द्वारा लगातार बढ़ रही मंहगाईए भ्रष्टाचार दलित पिछढा अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के नेतृत्व में अप्सरा टाॅकीज के सामने  से लेकर राधा तिराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया । तदोपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए  कुरैषी ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार भ्रष्टाचार मैं लिप्त है जनता आने वाले चुनावों मै भाजपा को जबाब वोट के रूप में देगी।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाठक ने किया।कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम नगर दण्डाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।



इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, पप्पु गुप्ता, माधवी चैधरी, आषीष ज्योतिषी, विनीत जैन, पवन पटेल, अमूल सिंह, जित्तू रोहण, षारदा घटीक, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विजय साहू, जिला अध्यक्ष राहुल चैबे, असरफ खान, लिलाधर सूर्यवंषी, महेष जाटव सेवादल अध्यक्ष, रमाकांत यादव, रिंकू केषरवानी, जितेन्द्र चैधरी, मनोज पवार, अकरम खान, पवन जाटव, लल्ला यादव, सागर साहू, रूपम उमाहिया, जूनेद अनसारी, गब्बर चैधरी, राजेष चैधरी, भूट्टो बाबा,


 रफीक, लकी चैधरी, षहबाज कुरैषी, इरफान, परवेज, फैसल, समीर कुरैषी, अबवर, नदीम, सद्दाम, फहाद, षुहेल, षाहनवाज कुरैषी, षोहिल, सरवर, चन्दू, ओषामा, आषू लम्वरदार, आषीम, अरवाज, षोराब राईन, रफीक काषकर, अमानोल इस्लाम, गोल्डी, फरीद, अरसद, समिर, आमिर, विक्की बडी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम जनता ने विरोध प्रदर्षन किया। 


Share:

पूर्व विधायक पारूल साहू बनी महिला कांग्रेस कि प्रदेश महामंत्री

पूर्व विधायक पारूल साहू बनी महिला कांग्रेस कि प्रदेश महामंत्री



 सागर, 24 जुलाई ,2023 :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अनुशंसा पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा वटेल ने सुरखी की पूर्व विधायक पारूल साहू  को महिला कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया । पूर्व विधायक  पारूल साहू कहा की मुझे जो जवाबदारी आदरणीय कमलनाथ जी द्वारा दी गई है उसे मे बखूबी निर्वाहन करूगी एव संगठन को एक नई दिशा दशा प्रदान करूगी ।

पूर्व विधायक  पारूल साहू की नियुक्ति पर  सागर महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल सपॆ ,ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार अध्यक्ष  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,  निधी सुनील जैन प्रमिला राजपूत, शारडा बाई खटीक, रेखा चौधरी , ज्योती पटेल, भावना रोहण युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे  रिन्कू केशरवानी , अकित हिनोद गोल्डी केशरवानी ,अभिषेक गौर ,सुरेन्द्र सुहाने जितेंद्र खटीक दीपक दुबे सहित बडी संख्या मे कांग्रेस परिवार के लोगो  बधाई प्रेषित कीहै।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

               
Share:

MP: पटवारी ने चबाए रिश्वत के रुपए , पुलिस ले गई हॉस्पिटल: 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने▪️देखे :वीडियो

MP: पटवारी ने चबाए रिश्वत के रुपए , पुलिस ले गई हॉस्पिटल: 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

▪️देखे :वीडियो

तीनबत्ती न्यूज :24 जुलाई ,2023
कटनी: अभी तक घूसखोर,रिश्वत खाने जैसे शब्दों का उपयोग होता है। लेकिन एक ट्रैप के मामले में आरोपी ने रिश्वत के पैसे चबाए और निगल लिए। पुलिस को अस्पताल ले जाना पड़ा। 

देखे :वीडियो पटवारी का नोट निगलते हुए



ऐसा वाकया मध्यप्रदेश के कटनी में सामने आया। कटनी में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा तो उसने कार्रवाई से बचने रिश्वत की रकम चबाकर निगल ली। इसके बाद लोकायुक्त ने पुलिस की मदद से आरोपित पटवारी को जिला अस्पताल ले जाकर उसके पेट से वापस नोट निकलवाने का प्रयास किया। इस दौरान उसके पेट से डाक्टरों ने लुगदी बने नोट निकाले जिसे सुरक्षित किया गया है।



लोकायुक्त पुलिस अधिकारी कमलकांत उईके ने बताया की चंदन सिंह ने शिकायत की थी की जमीन के सीमांकन करने की एवज में पटवारी गजेंद्र सिंह  5000 रु की रिश्वत मांग रहा है। आज लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत  लेते ही पटवारी को पकड़ा वैसे ही  पटवारी ने रूपयो को अपने मुंह में डाल लिया और चबाकर अंदर निगल लिया है । जिसे देख लोकायुक्त की टीम दंग रह गई और आनन फानन में पटवारी को लेकर कटनी जिला चिकित्सालय पहुंची। जहा डॉक्टर पटवारी के पेट से रिश्वत की राशि निकलवाने की कोशिश कर रहे है। हालाकि अभी नोटो के कुछ टुकड़े मुंह से निकले है वही लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया है पर अभी तक  रिश्वत में दी गए रुपया बरामद नही हुए है 


Share:

मेडिकोलीगल संस्थान के डॉ. सोनी को पितृशोक, सागर में हुआ अंतिम संस्कार


मेडिकोलीगल संस्थान के डॉ. सोनी को पितृशोक, सागर में हुआ अंतिम संस्कार 


भोपाल,24 जुलाई 2023। इंस्टीट्यूट के सेवानिवृत्त साइंटिस्ट डॉ. आरपी सोनी के पिता सराफा कारोबारी एवं टड़ा निवासी काशीराम सोनी (96 वर्ष) का निधन हो गया । उन्हें ब्रेन हेमरेज के कारण अशोक नगर के अस्पताल में भर्ती किया था। अंतिम संस्कार गृह नगर टड़ा सागर में किया गया। शोक संतप्त परिवार में 6 पुत्रों एवं एक बेटी का भरा-पूरा परिवार है। अपने  पौत्र अंकित सोनी का आईपीएस में चयन होने पर पिछले दिनों उन्होंने खुशियां मनाई थी क्षेत्र में अपने स्वभाव के चलते वह काफी लोकप्रिय थे । शोक सभा में बड़ी संख्या में परिजन तथा करीबी रिश्तेदार और गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share:

30 जुलाई को मंत्री भूपेंद्र सिंह वृक्ष लगा कर पितृछाया वाटिका का करेंगे शुभारंभ▪️50 एकड़ में दो पितृछाया स्थलों की मिली सौगात

30 जुलाई को मंत्री भूपेंद्र सिंह वृक्ष लगा कर पितृछाया वाटिका का करेंगे शुभारंभ

▪️50 एकड़ में दो पितृछाया स्थलों की मिली सौगात 

तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2023
सागर। वृहद वृक्षारोपण के नये प्रकल्प ’पितृछाया वाटिका’ में वृक्षारोपण का शुभारंभ 30 जुलाई, रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह समारोह पूर्वक करेंगे। अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगाने की इस अभिनव वाटिका में इस दिन 1000 वृक्ष लगाए जाएंगे। सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी व श्री सीताराम रसोई संस्था के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर उनके माता- पिता की स्मृति में दो वृक्ष लगाने की सहयोग निधि लेकर उन्हें पितृछाया में वृक्षारोपण का शुभारंभ करने हेतु आमंत्रित किया।

मंत्री लगाएंगे अपने मातापिता की स्मृति में पोधे

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि  पितृछाया वाटिका का शुभारंभ मंत्री  भूपेंद्र सिंह के पिता स्व श्री अमोल सिंह जी व माता स्व श्रीमती लक्ष्मीदेवी जी की स्मृति में दो वृक्ष लगाकर किया जाएगा। इसके लिए मंत्री श्री सिंह ने 2100-2100 रूपए की सहयोग राशि प्रतिनिधि मंडल को सौंपी। पितृछाया की अवधारणा मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के कई नगरीय निकायों में क्रियान्वित की है।


दो स्थानों पर 50 एकड़ भूमि आवंटित

मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर सागर में दो स्थानों पर कुल 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इनमें 10 एकड़ नवीन आरटीओ आफिस से आधा किमी पथरिया बायपास मार्ग पर आवंटित की गई है जहां 30 जुलाई को वृक्षारोपण के साथ शुभारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही 40 एकड़ भूमि बालाजी मंदिर के आगे अर्जनी में आवंटित की गई है वहां भी पितृछाया वाटिका बनेगी।
 प्रतिनिधि मंडल ने पितृछाया प्रोजेक्ट का सचित्र ब्लूप्रिंट के साथ मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को प्रगति से अवगत कराया।

नगर निगम और सीताराम रसोई का बड़ा प्रकल्प

 महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने बताया कि पितृछाया में लगाए जाने वाले 40 प्रजातियों के 1000 वृक्ष 12 से 15 फुट की ऊंचाई के परिपक्व वृक्ष होंगे। पितृछाया की देखरेख व संचालन नगर निगम परिषद के व्यय से श्री सीताराम रसोई संस्था के द्वारा किया जाएगा। इसमें पूर्वजों की स्मृति के अलावा किसी के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि पर भी वृक्ष लगाए जा सकेंगे। संबंधितों की नाम पट्टिकाएं भी वृक्षों के साथ लगाई जाएंगी। संबंधित के परिजनों अपने पितृछाया में कभी भी आकर पारिवारिक कार्यक्रम, पिकनिक आदि आयोजित कर सकेंगे।


डीपीआर बनाने के निर्देश

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने निगम परिषद के प्रतिनिधि मंडल को निर्देश दिया कि 10 एकड़ के पितृछाया की डीपीआर अतिशीघ्र बनाकर उनके पास स्वीकृति हेतु भेजें। डा तिवारी ने बताया कि पितृछाया में पिकनिक शेड, सीमेंट की चेयर्स, फव्वारों सहित जलसंरचनाओं, बच्चों के मनोरंजन उपकरणों आदि की व्यवस्था रहेगी जिसके लिए मंत्री श्री सिंह राशि स्वीकृत करेंगे।


ये रहे प्रतिनिधि मंडल में

प्रतिनिधि मंडल में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, इंजी प्रकाश चौबे, डॉ. राजेन्द्र चऊदा, प्रकाश जैन, डब्बू मुखारया,रिशांक तिवारी, नवीन भट्ट, आलोक अग्रवाल, कृष्णपाल ठाकुर राजकमल केशरवानी, राजेश ठाकुर शामिल थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

MP: ट्रक ने मारी कार को टक्कर : पति और शिक्षिका पत्नी की मौत ,4 वर्षीय बेटा घायल

MP: ट्रक ने मारी कार को टक्कर : पति और शिक्षिका पत्नी की मौत ,4 वर्षीय बेटा घायल


उमरिया ,24 जुलाई ,2023 :  मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में दर्दनाक हादसा घटित हो गया। ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे वह पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पति और शिक्षिका पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके 4 वर्षीय बेटे को गंभीर चोटे पहुंची हैं। यह हादसा जिले के नौरोजाबाद थाना के जोहिला पुल पर हुआ। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को आयेंगे सागर : संत रविदास जी के मंदिर निर्माण का कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह

हादसा जिले के नौरोजाबाद थाना इलाके में जोहिला पुल पर हुआ। जानकारी लगते ही एसपी प्रमोद सिन्हा, नौरोजाबाद और पाली पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे दंपती और बच्चे को निकाला। तीनों को उमरिया के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, शहडोल निवासी कार्तिकेय अग्रवाल उर्फ बेटू मोबाइल कारोबारी थे। वे अपनी शिक्षिका पत्नी कीर्ति अग्रवाल को इलाज के लिए जबलपुर ले गए थे। साथ में उनका बेटा विभू भी था। इलाज के बाद सभी कीर्ति के मायके पाटन रोड स्थित बांकल गांव गए थे। रविवार को बांकल से शहडोल लौट रहे थे।  


रात करीब 10 बजे नौरोजाबाद के पास जोहिला पुल पर ट्रक क्रमांक MP20 HB 6040 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार नदी में जा गिरी। हादसे  हादसे में कार्तिकेय और कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा विभू वेंटिलेटर पर है।

Share:

Sagar: यादव समाज ने मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया

Sagar: यादव समाज ने मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया

सागर।23 जुलाई ,2023 : यादव महासभा की बैठक श्री देव गोवर्धन मंदिर परिसर रमझिरिया पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी ।जिसमें सर्वसम्मति से मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया गया ।अब यादव समाज के किसी भी व्यक्ति के निधन होने पर तेरहवीं पर होने वाला मृत्यु भोज नहीं होगा सिर्फ पूजा पाठ  होगा।

बैठक को यादव समाज के वरिष्ठ  शिवरतन यादव अंबिका प्रसाद यादव देवकीनंदन यादव लल्लू दाऊ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव जितेंद्र रोहण पार्षद रुपेश यादव यश यादव गोपीलाल यादव कोमल यादव शिवप्रसाद यादव गोपाल मोहन यादव  रोशन पहलवान जनपद सदस्य संजय यादव  मकरोनिया पार्षद सोनू यादव सुन्दर लाल यादव     शंकर यादव अमित यादव   अनिल यादव  अनिकेत यादव हेमन्त यादव रमेश यादव  आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन शैलेंद्र यादव ने किया और आभार प्रदर्शन कौशल यादव ने किया ।
बैठक में राजेन्द्र यादव संतोष रोहण कार्तिकेय रोहण अनिमेष यादव विनोद यादव धर्मेश यादव अमित यादव  छोटू यादव कपिल यादव विक्रम यादव  अंजय यादव राजू यादव जितेंद्र यादव   देवेंद्र यादव नितिन यादव  सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बैठक के अंत में  सदर निवासी लखन यादव जितेन्द्र रोहण के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह रोहण आर पी यादव   के पिता जी छोटे लाल यादव किशनपुरा निवसी शिवकुमार यादव की माता जी  एवं रामेश्वर यादव  शास्त्री वार्ड के पिता जी लक्ष्मीनारायण यादव के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर यादव समाज द्वारा श्रृध्दांजलि दी गयी।
Share:

Archive