मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना: सागर जिले में अब तक 26 हजार पंजीयन

मुख्यमंत्री सीखो - कमाओ योजना: 
सागर जिले में अब तक 26 हजार  पंजीयन


तीनबत्ती न्यूज :25 जुलाई ,2023
सागर
  : युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। सीखो कमाओ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुनील देसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पोर्टल में युवाओं का पंजीयन गत 4 जुलाई से प्रारंभ हो गया है।  



 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में अब तक 26  हजार 871 से अधिक अभ्यार्थियों ने योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन किया है। जो पूरे मध्यप्रदेश में सागर पहले नंबर पर है।मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत ऐसे युवक-युवतियां जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष है तथा मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी है और 12वी, आईटीआई या उच्च योग्यताधारी है, वे सभी युवा  mmsky.mp.gov.in  पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8000 से 10000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। पंजीयन के पूर्व आवेदक समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी करवाना सुनिश्चित करें। ई-केवायसी के लिए आवश्यक दस्तावेज समग्र, आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जरूरी है। 


इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। ऐसे बहतु से कार्य भी निर्धारित किये गये है।
Share:

सागर कैटरिंग एसोसिएशन गरीब कन्याओं की स्कूल फीस भरेगा: निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा

सागर कैटरिंग एसोसिएशन गरीब  कन्याओं की स्कूल फीस भरेगा: निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा 

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई ,2023
सागर। कैटरिंग एसोसिएशन की बैठक का आयोजन तिलकगंज मे किया गया।जिसमें एसोसिएशन द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसमें निकाल कर आया कि आगामी समय में सागर कैटरिंग एसोसिएशन के चुनाव की रूपरेखा तैयार की जावेगी। और आगामी 2 अगस्त को नए चुनाव संपन्न कर नई समिति गठित की जाएगी। बैठक में निर्णय हुआ कि सभी कैटर्स रात्रि 12:00 बजे तक ही भोजन उपलब्ध कराएंगे। क्योंकि आयोजनों के कार्ड में लिखा रहता है आपके आगमन तक..... जिसके कारण जो मजदूरी करता है उसे रात्रि में अधिक समय तक कार्य करना पड़ता है और दूसरे दिन का उसका नुकसान हो जाता है। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने फैसला किया कि जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और जरूरतमंद है ऐसे परिवारों के बच्चों की फीस  कैटरिंग संघ भरेगा। इस दौरान 12वीं क्लास की एक छात्रा जया रैकवार जिसके पिताजी मैकेनिक टीवी सुधार का कार्य करते हैं। और मां घरों में भोजन बनाने का कार्य करती है। एवं 12वीं क्लास की एक और छात्रा यशिका जैन जिसके पिताजी को विगत 3 वर्षों से पैरालिसिस है इसके अलावा उसकी मां घरों में खाना बनाने का कार्य करती जिससे आजीविका नहीं चल पाती जिसको देखते हुए सागर कैटरिंग एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केसरवानी ने दोनों बच्चियों को स्कूल फीस भरने हेतु ₹5000- ₹5000 रुपए की राशि भेंट की।साथ ही सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने यह भी संकल्प और प्रण लिया की सभी सदस्यों के सहयोग से गरीब एवं निर्धन व्यक्ति या बेसहारा व्यक्तियों को कैटरिंग एसोसिएशन  प्रतिमाह भोजन उपलब्ध कराएगा। जो की पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा।

इस अवसर पर सागर कैटरिंग एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश मोनी केशरवानी कहा कि कोरोना के बाद इस बर्ष हमारा व्यापार लौटा है। कोरोना काल में हमारे कई साथी कर जो हमारी तरह कैटरिंग का व्यवसाय करते थे वह पिछड़ गए हैं, हमें उन सभी का साथ देना है साथ ही आज जो हम सभी के द्वारा संकल्प लिया गया उसे पूर्ण निष्ठा से निभाना है। उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि जो भी बच्चे आर्थिक परेशानी और गरीबी के कारण पढ़ नहीं पा रहे हैं ऐसे बच्चों की फीस एसोसिएशन भरेगा। साथ ही हमारे द्वारा संकल्प लिया गया कि जो बेसहारा गरीब और जरूरतमंद लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ता है ऐसे में हमारे कैटरिंग एसोसिएशन द्वारा प्रतिमाह उनको नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जावेगा जिसकी जानकारी जल्द ही आप सभी को उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर कैटरिंग एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नेमा,नीरज अग्रवाल,अभिषेक दिवाकर,ओमकार केटर्स अमित जैन, लकी अग्रवाल, हेमू बंगाली, शिवम चौरसिया संदीप साहू आकाश सोनी शैलेंद्र सोनी अनुराग जैन गौरव सोनी सोनू श्रीवास्तव सुनील मलैया रवि गुप्ता गज्जू गुप्ता दीपक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कैटरर्स संघ के लोग उपस्थित रहे।
Share:

कांग्रेस की सागर शहर की कार्यकारिणी घोषित की अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने

कांग्रेस की सागर शहर की कार्यकारिणी घोषित की अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई ,2023
सागर। सागर शहर कांग्रेस की प्रतिक्षित कार्यकारिणी जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने घोषित कर दी है।अध्यक्ष बनने के करीब छह महीने बाद कार्यकारिणी घोषित हुई  है।

शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ,जिला संगठन की प्रभारी श्रीमतीअंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।उन्होंने संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।


ये रही कार्यकारिणी

जिला कार्यकारणी में श्री दीनदयाल तिवारी को स्थायी मंत्री, श्री प्रशांत समैया को कोषाध्यक्ष, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री अवधेश तोमर को जिला प्रवक्ता नियुक्त किये गए है ।

जिला कार्यकारणी में  उपाध्यक्ष :श्री प्रिंस जैन, श्री राकेश राय, श्री शरद पुरोहित, श्री राजू राठौर, श्री प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, श्री नीरज मुखारया, श्री गोविन्द प्रसाद बक्सी (राजू), श्री शैलेन्द्र तोमर, श्री सुलतान कुरैशी श्री अनिल कोठारी, श्री लखन राठौर, श्री प्रदीप जैन, श्री बाबु सिंह यादव, श्री शरद राजा सेन, श्री ताहिर खान, श्री प्रभात जैन, श्री भैयन पटैल, श्री लीलाधर सूर्यवंशी, श्री मुन्ना विश्वकर्मा, श्री जमना सोनी, श्री ओमकार साहू, श्री राजाराम सरवैया, श्री आशीष ज्योतिषी, श्री सुनील भदौरिया, श्री अनिल सोनी, श्री संदीप भोजक, श्री रिंकू केशरवानी उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए है ।


जिला कार्यकारणी में महामंत्री श्रीमती सुलेखा राय, श्री रूपनारायण यादव, श्रीमती ऋचा सिंह, श्री संजय कटारे, श्री शालू खान, श्री बलराम साहू, श्री विनोद सोनी, श्री अभिनव बिल्थरे, श्री राजू ठाकुर, श्री गोपी यादव, श्री गोपाल तिवारी, श्री गंगाराम ठेकेदार, श्री नरेन्द्र मिश्रा, श्री कमलेश तिवारी, श्री राकेश छावड़ा, श्री शरद मिश्रा, श्रीमती किरण सोनी, श्री जय रैकवार, श्री सुनील सिन्हा, श्रीमती मीरा अहिरवार, श्री अमित चौरसिया, श्री चुन्नी पटैल, श्रीमती शशि जाटव, रोशनी खान, नीलोफर चमन अंसारी, श्रीमती रंजीता राणा, श्री उमर खान, श्री रिषभ जैन, श्री जाहिद ठेकेदार, श्री सुनील सोनी (सिंधी), श्री अभिलाष जैन, श्री धर्मेन्द्र चौधरी, श्री रसीद राईन, श्री नदीम कुरैशी, श्री हरिशचन्द्र सोनवार, श्री शेर खान, श्री विद्याभूषण तिवारी, श्री चमन अंसारी, श्री ब्रजेन्द्र नगरिया, श्री पवन पटैल, श्री कैलाश बडोनिया, श्री मनोज सोनी, श्री तारिक खान शालू, श्री राजेश कोरी, श्री संजय टकरानी, श्री राहुल तिवारी, श्री मनोज पांडे, श्री रजनीश ठाकुर, श्री शरद मिश्रा, श्री ऋषि जैन, श्री शरद बोहरे, श्री राजेश यादव, श्री स्वप्निल गुप्ता, श्री रवि अग्रवाल, श्री विनोद सोनी, श्री मनीष जैन, श्री लाखन सिंह, श्री एजाज राईन, श्री समीर चौरसिया, श्री साबिर अली, श्री अरुण साहू, श्री अभिजीत बिल्थरिया, श्री रूपेश ठेकेदार, श्री मुरलीधर अहिरवार, श्री अभय ठाकुर को महामंत्री नियुक्त किया गया है ।

जिला कार्यकारणी में सचिव श्री महेश अहिरवार, श्री सुनील पावा, श्री राजीव जैन, श्री भानसिंह अहिरवार, श्री नाथूराम चौधरी, श्री देवका विश्वकर्मा, श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री कल्लु पटैल, श्री कुंदन विश्वकर्मा, श्री राहुल व्यास, श्री विनोद कोरी, श्री भूरे खटीक, श्री दिलीप साहू, श्रीमती चन्द्रप्रभा दुबे, श्री कुंजी लडिया, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती कुशुम सिन्हा, श्री गुड्डा डायमंड रजक, श्री पवन जाटव, श्री कुंदन जाट, श्री नीलेश (नीलू ) दीवान, श्री अकबर राईन, श्री नरेश वाल्मीकि, श्री दुलीचंद सकवार, श्री शैलेष अकेला, श्री सौरभ चौकसे, श्री वसंत चौरसिया, श्री देवेश मिश्रा, श्री नुरुल हसन (राजा पठान), श्री अभिनव मिश्रा ,श्री सुरेन्द्र जैन, श्री चेतन राजपूत, श्री अमित तिवारी, श्री महेंद्र मिश्रा श्री रिचर्ड, श्री पप्पू गोस्वामी, श्री अलीम खान (तज्जु), श्री अजय दुबे, श्री शैलेन्द्र सेन, श्री अनिल जैन, श्री अशोक नागवानी, श्री वीरेन्द्र महावते, श्री अकरम खान, श्री अरविन्द माछंदर, श्री हरिनारायण कोरी, श्रीमती जानकी सेन, श्री जुनैद अंसारी, श्री दुर्गा रावत को सचिव नियुक्त किया गया है ।
आमंत्रित सदस्य
 जिला कार्यकारणी में श्री नंदलाल चौधरी, श्री अरविन्द भाई पटैल, श्री प्रेमनारायण मिश्रा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री संतोष पांडे, श्री स्वदेश जैन, श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्री सुनील जैन, श्रीमती माधवी चौधरी, श्री त्रिलोकीनाथ कटारे, श्री कैलाश सिंघई, श्री सतीश चंद रावत, श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत, श्री अवध बिहारी बिल्थरे, श्री भोलेश्वर तिवारी, श्री शुकदेव तिवारी, श्री के.के. सिलाकारी, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री बुन्देल सिंह बुंदेला, श्री खेमचंद जैन, श्री मणिकांत चौबे, श्री सिद्धगोपाल तिवारी, श्री विमल जैन, श्री मधुसूदन सिलाकारी, श्रीमती निधि सुनील जैन, श्री गुरजीत सिंह अहलूवालिया, श्री परमेष्ठी जैन, श्री जगदीश यादव श्री अरुण मिश्रा, मो. अलताफ कादिर राईन, श्री राम शर्मा, श्री राजकुमार कोरी, श्री रामनाथ यादव, श्री पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, श्री मुकुल पुरोहित, श्री रामजी दुबे, श्री जीतेन्द्र रोहण, श्री अब्दुल रफीक गनी, श्री सी. बी. तिवारी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र सुहाने, श्री ओमप्रकाश पंडा को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है ।


Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन : सीएम शिवराज सिंह▪️सामाजिक समरसता का संदेश देने आरंभ हो रही हैं पाँच यात्राएँ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन : सीएम शिवराज सिंह

▪️सामाजिक समरसता का संदेश देने आरंभ हो रही हैं पाँच यात्राएँ

तीनबत्ती न्यूज:25 जुलाई ,2023
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रसन्नता और आनंद का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत शिरामणि रविदास महाराज के मंदिर निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी अद्भुत संत थे। भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों तथा विशेषकर "सियाराम मैं सब जग जानी" के भाव को मानकर संत रविदास ने न केवल भक्ति अपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। "ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न" और "मन चंगा तो कठौती में गंगा", "प्रभुजी तुम चंदन हम पानी-जाकी अंग-अंग बास समानी"- प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवत चंद चकोरा- प्रभु जी तुम दीपक हम बाती-जाकी जोति बरै दिन राती" जैसे समरसता के अद्भुत संदेशों और अपने सेवाभाव से संत रविदास जी ने ऐसे भाव का सृजन किया जिससे कई राजा-रानी उनके शिष्य बने।





मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। राज्य सरकार सागर में उनका एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है। संत रविदास जयंती पर मैंने इस आशय की घोषणा की थी, यह घोषणा अब साकार हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग पाँच स्थानों से आज पाँच यात्राएँ आरंभ हो रही हैं। गाँव की मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करते हुए तथा सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए यह यात्राएँ सागर पहुँचेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे सिंगरौली से यात्रा प्रारंभ करेंगे। सिंगरौली के साथ-साथ ये यात्राएँ धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से भी आरंभ हो रही हैं।
Share:

विकास पर्व : 9 दिनों में प्रदेश में करीब 15 हजार 175 करोड़ के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

विकास पर्व : 9 दिनों में प्रदेश में  करीब 15 हजार 175 करोड़ के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज :25 जुलाई,2023
भोपाल : प्रदेश में चलाए जा रहे विकास पर्व के दौरान 24 जुलाई तक लगभग 15 हजार 175 करोड़ 9 लाख 5 हजार रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन का क्रम जारी है।


प्रदेश में विकास पर्व के नौवे दिन 24 जुलाई को कुल 99 करोड़ 6 लाख 51 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया। इंदौर जिले में 4 करोड़ 71 लाख 32 हजार, रतलाम जिले में 85 लाख 16 हजार, सतना जिले में 1 करोड़ 44 लाख, पन्ना जिले में 2 लाख 53 हजार, मुरैना जिले में 5 लाख, गुना जिले में 9 करोड़ 19 लाख, खण्डवा जिले में 7 करोड़ 30 लाख 95 हजार, रायसेन जिले में 30 लाख 75 हजार, अशोक नगर जिले में 43 लाख, शहडोल जिले में 24 लाख 90 हजार, मंदसौर जिले में 7 करोड़ 99 लाख 14 हजार, झाबुआ जिले में 65 करोड़ 40 लाख 26 हजार, कटनी जिले में 13 लाख 50 हजार और उमरिया जिले में 97 लाख विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किये गये।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम का भूमिपूजन : 13 करोड़ की लागत से बनेगा, नरयावली क्षेत्र में

पाठ्य पुस्तक निगम के गोदाम का भूमिपूजन : 13 करोड़ की लागत से बनेगा, नरयावली क्षेत्र में

सागर, 24 जुलाई 2023। शिक्षा व्यक्ति के संस्कारों के निर्माण में सहायक होती है। उक्त विचार पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरुआ ने सागर के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पामाखेड़ी में तेरह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पाठ्य पुस्तक निगम के कार्यालय से गोदाम की भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
  इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, विधायक श्री प्रदीप लारिया, प्रबंध संचालक श्री विनय, निगम उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद भारती, श्री गौरव सरोठिया, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री यश अग्रवाल, श्री शैलेश केसरवानी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद थे ।l


पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र बरुआ ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के संस्कारों को बनाने में सहायक होती है और शिक्षा को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम राइज स्कूल की स्थापना कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया है। श्री बरुआ ने कहा कि निःशुल्क पुस्तकें समय पर प्राप्त हो सके इसके लिए पाठय पुस्तक निगम प्राथमिकता के साथ कार्य करता है। इसी कड़ी में सागर में पाठ पुस्तकों को एकत्र करने के लिए 13 करोड़ रू. की लागत से गोदाम को तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस गोदाम में कार्यालय आवास भी बनाए जाएंगे।


इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया ने कहा कि सस्ते गुणवत्ता युक्त समय पर भवन तैयार करने के लिए पर्यटन विकास निगम लगातार तैयार है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम को निर्माण कार्य कराने का लंबा अनुभव है और बेहतर अच्छा मजबूत बनाने का कार्य पर्यटन विकास निगम करता है। उन्होंने कहा कि विकास निगम के पास अनुभवी इंजीनियर मौजूद हैं, जिनकी कार्यशैली से ही पर्यटन विकास निगम लगातार पर्यटन एवं अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया की मांग पर रिछावर हरसिद्धि देवी मंदिर के विकास की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। शीघ्र ही हरसिद्धि देवी मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा एवं पर्यटन क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं इससे न केवल विकास हो रहा है बल्कि रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।


       नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार नए नए आयाम गढ़ रहा है। जिससे कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है और सागर जिले का नाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में ही 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का मंदिर भी बन रहा है जिसका भूमिपूजन शीघ्र ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पामाखेड़ी में तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम श्री विनय निगम ने स्वागत भाषण में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। भूमि पूजन के अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा पूरे मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया, तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं कन्या पूजन की गई।
       इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मिहिलाल अहिरवार, श्री नरेंद्र अहिरवार, श्री श्याम तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया जबकि आभार पाठय पुस्तक निगम के मैनेजर श्री राजू चौबे ने माना।
Share:

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

Sagar: कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई और  भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

सागर, 24 जुलाई ,2023 : ब्लाक कांग्रेस कमेटी 4 के द्वारा लगातार बढ़ रही मंहगाईए भ्रष्टाचार दलित पिछढा अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के नेतृत्व में अप्सरा टाॅकीज के सामने  से लेकर राधा तिराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया । तदोपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए  कुरैषी ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार भ्रष्टाचार मैं लिप्त है जनता आने वाले चुनावों मै भाजपा को जबाब वोट के रूप में देगी।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाठक ने किया।कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम नगर दण्डाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।



इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, पप्पु गुप्ता, माधवी चैधरी, आषीष ज्योतिषी, विनीत जैन, पवन पटेल, अमूल सिंह, जित्तू रोहण, षारदा घटीक, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विजय साहू, जिला अध्यक्ष राहुल चैबे, असरफ खान, लिलाधर सूर्यवंषी, महेष जाटव सेवादल अध्यक्ष, रमाकांत यादव, रिंकू केषरवानी, जितेन्द्र चैधरी, मनोज पवार, अकरम खान, पवन जाटव, लल्ला यादव, सागर साहू, रूपम उमाहिया, जूनेद अनसारी, गब्बर चैधरी, राजेष चैधरी, भूट्टो बाबा,


 रफीक, लकी चैधरी, षहबाज कुरैषी, इरफान, परवेज, फैसल, समीर कुरैषी, अबवर, नदीम, सद्दाम, फहाद, षुहेल, षाहनवाज कुरैषी, षोहिल, सरवर, चन्दू, ओषामा, आषू लम्वरदार, आषीम, अरवाज, षोराब राईन, रफीक काषकर, अमानोल इस्लाम, गोल्डी, फरीद, अरसद, समिर, आमिर, विक्की बडी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम जनता ने विरोध प्रदर्षन किया। 


Share:

पूर्व विधायक पारूल साहू बनी महिला कांग्रेस कि प्रदेश महामंत्री

पूर्व विधायक पारूल साहू बनी महिला कांग्रेस कि प्रदेश महामंत्री



 सागर, 24 जुलाई ,2023 :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अनुशंसा पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा वटेल ने सुरखी की पूर्व विधायक पारूल साहू  को महिला कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया । पूर्व विधायक  पारूल साहू कहा की मुझे जो जवाबदारी आदरणीय कमलनाथ जी द्वारा दी गई है उसे मे बखूबी निर्वाहन करूगी एव संगठन को एक नई दिशा दशा प्रदान करूगी ।

पूर्व विधायक  पारूल साहू की नियुक्ति पर  सागर महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल सपॆ ,ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार अध्यक्ष  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,  निधी सुनील जैन प्रमिला राजपूत, शारडा बाई खटीक, रेखा चौधरी , ज्योती पटेल, भावना रोहण युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे  रिन्कू केशरवानी , अकित हिनोद गोल्डी केशरवानी ,अभिषेक गौर ,सुरेन्द्र सुहाने जितेंद्र खटीक दीपक दुबे सहित बडी संख्या मे कांग्रेस परिवार के लोगो  बधाई प्रेषित कीहै।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

               
Share:

Archive