दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल▪️सेकडो वाहन से पहुंचे समर्थक

दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल

▪️सेकडो वाहन से पहुंचे समर्थक

तीनबत्ती न्यूज :22 जुलाई ,2023
भोपाल: विधानसभा चुनावों के आते ही 
दलों में व्वाजाही बढ़ गई है। आज भोपाल में दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे ने पति धर्मेंद्र कटारे के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। धर्मेन्द्र कटारे हजारों समर्थकों के साथ भोपाल में पीसीसी चीफ  कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए। सेकडो वाहनों के काफिले के साथ वे दमोह से भोपाल पहुंचे। उनके साथ बटियागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष मंगल कुशवाहा सहित 5 जनपद पंचायत सदस्यों, और कई सरपंचों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।।


धर्मेन्द्र कटारे दमोह की पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी करेंगे। इस दौरान पीसीसी में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, विधायक अजय टंडन,चंद्रप्रभाष शेखर, विधायक अजय टंडन मौजूद रहे।


पार्टी कहेगी तो लडूंगा चुनाव :कटारे

कांग्रेस कार्यालय में  धर्मेंद्र कटारे ने मीडिया से कहा मैं कमलनाथ की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। दमोह जिले के कई जनप्रतिनिधि आज कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं आने वाले समय में हम कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर धर्मेंद्र कटारे ने कहा चुनाव लड़ने लड़ाने का काम पार्टी नेतृत्व को करना है। पार्टी जो निर्णय लेगी हम उसके अनुसार काम करेंगे।


दमोह की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी :अजय टंडन

इस मौके पर  दमोह के कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने कहा- दमोह में वर्तमान में दो सीटें भाजपा के पास हैं एक बीएसपी और एक दमोह सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। इस बार दमोह की चारों सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। धर्मेन्द्र कटारे की पत्नी जिला पंचायत की उपाध्यक्ष हैं। पथरिया सीट कई बार से हम लोग हारते आ रहे हैं। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि यह सीट हम जीतें।



Share:

अतिथि शिक्षकों और आशा बहनों का सम्मेलन शीघ्र: सीएम शिवराज सिंह▪️गाडरवारा में बनेगा दाल एक्सपोर्ट क्लस्टर▪️ मुख्यमंत्री गाडरवारा, नरसिंहपुर में विकास पर्व में शामिल हुए

अतिथि शिक्षकों और आशा बहनों का सम्मेलन शीघ्र:सीएम शिवराज सिंह

▪️गाडरवारा में बनेगा दाल एक्सपोर्ट क्लस्टर
▪️ मुख्यमंत्री गाडरवारा, नरसिंहपुर में विकास पर्व में शामिल हुए



भोपाल : 21 जुलाई ,2023:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं प्रदेश में हर व्यक्ति की जिंदगी बेहतर बनाने के लिये प्राण-प्रण से प्रयास कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिये भगवान का वरदान हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाई है। आज चारों ओर विकास और जन-कल्याण के कार्य हो रहे हैं। एक परिवार की तरह सरकार चल रही है, जिसमें हर सदस्य का पूरा ध्यान रखा जाता है। समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे हैं। हर शासकीय कर्मचारी की बेहतरी का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही सहायिकाओं का भी मानदेय बढ़ाया गया है। शीघ्र ही अतिथि शिक्षकों और आशा बहनों की समस्याओं के समाधान के लिये भी सम्मेलन बुलाया जायेगा। रसोइया बहनों का भी ध्यान रखा जायेगा।
____________
बहन ललिता के घर पहुँच कर चाय पी ,मकान के लिये 2.5 लाख की सहायता दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान गाडरवारा में जनदर्शन के दौरान विवेकानंद वार्ड निवासी श्रीमती ललिता बाई के घर पहुँचे। चर्चा में श्रीमती ललिता ने बताया कि उनके पति और बड़े बेटे की मृत्यु हो चुकी है। घर कच्चा है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें घर बनाने के लिये तत्काल ढाई लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। श्रीमती ललिता बाई ने कहा कि "आज भैया शिवराज ने मुझे जो स्नेह दिया है, वह मैं कभी भी भूल नहीं सकती।'' उन्होंने श्री चौहान को आत्मीयता से चाय पिलाई। बहन का अपने प्रति स्नेह देख मुख्यमंत्री श्री चौहान भाव-विभोर हो गये।
_____________


नेत्रहीन बालिका से मिले

जन-दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान निरंजन वार्ड में नेत्रहीन बालिका संतोष मेहरा से मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उसे स्वेच्छानुदान से 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि उसकी आँखों की जाँच करवा कर हर संभव इलाज कराया जाये। वे श्रीमती सरस्वती सोनझरिया और अन्य बहनों से भी मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्या होगी उसका त्वरित निराकरण किया जायेगा।
_________


मुख्यमंत्री श्री चौहान आज गाडरवारा, नरसिंहपुर में विकास पर्व में शामिल हुए। उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण किया और बहनों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 4434 करोड़ से अधिक की शक्कर-पेंच लिंक परियोजना के भूमि-पूजन सहित कुल 4825 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। इनमें 4796 करोड़ 56 लाख के भूमि-पूजन और 28 करोड़ 45 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया। शुभारंभ कन्या-पूजन से किया गया।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कें, निरंतर बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और बड़े क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएँ हैं। हर घर नल से जल और हर खेत को सिंचाई का पानी दिये जाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। नरसिंहपुर क्षेत्र में ही 10 हजार करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं पर हुँचेगा। सिंचाई के विस्तार से नरसिंहपुर एवं आसपास का क्षेत्र कृषि के मामले में पंजाब और हरियाणा जैसा हो जाये।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाडरवारा में दाल एक्सपोर्ट क्लस्टर बनाया जाएगा। गाडरवारा की दाल प्रसिद्ध हैं, यहाँ दाल एक्सपोर्ट क्लस्टर बनने से किसान बंधु और व्यापारी दोनों ही लाभान्वित होंगे। क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री ने सालेचौका में महाविद्यालय प्रारंभ करने, बरमान के शासकीय हाईस्कूल के उन्नयन, गाडरवारा में 300 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण और चीचली, मढ़ेसुर और देवगढ़ में सड़क निर्माण की घोषणा की। नगर पंचायत एवं नगरपालिका गाडरवारा के विकास के लिये भी पर्याप्त राशि भी स्वीकृत की जायेगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने संबल, तीर्थ-दर्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित किसानों के कल्याण की योजनाएँ बंद कर दी थीं। जब मेरी मजदूर बहनें प्रसूति के समय नवजात बच्चों को कार्य पर साथ ले जाती थीं, तो मुझे बहुत दुख होता था। मुझे लगता था कि इन्हें भी आराम मिलना चाहिये। इसलिये सरकार ने प्रसूति सहायता योजना चालू की, जिसमें बहनों को बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रूपये और बाद में 12 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। पुरानी सरकार द्वारा बंद की गई सभी योजनाओं को पुन: चालू किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए फीस और टॉपर्स को स्कूटी भी प्रदान की जा रही है। कक्षा 6 और 9 के विद्यार्थियों को अन्य गाँव के विद्यालय जाने पर साइकिल के लिए राशि दी जा रही है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण और किसान सम्मान निधि योजना में प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि दी जा रही है।


विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में नए प्रकरणों में लाड़ली बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। साथ ही रसोइया बहनों को भी हित लाभ दिए गए। राज्य ग्रामीण आजीविका की बहनों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे भी वितरित किए गए।

जिले के प्रभारी और प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सदस्य श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोडिया, अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और जन-समुदाय उपस्थित था।

विकास पर्व के दौरान आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन के लिए रोड-शो में अपार जन-समूह उमड़ा। मुख्यमंत्री फ्रीडम मोटर्स के सामने से पलोहा तिगड्डा, महाकाल तिगड्डा, बोदरी चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पहुँचे। लाड़ली बहनों, लाड़ली लक्ष्मियों के साथ सभी लोग हर तरफ से भैया जी, मामा जी की नारों के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान पर पुष्प-वर्षा कर रहे थे। इस दौरान हुई बारिश में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, वे बढ़-चढ़कर रोड-शो में हिस्सेदारी करते रहे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाई-बहन और परिवार के मिलने के अवसर पर इंद्रदेव भी प्रसन्न होकर वर्षा कर रहे हैं। आज मैं भी वर्षा से भीगा, भांजे-भांजियाँ भीगे और सभी ने भीगते हुए रोड शो में अपार उत्साह से भाग लिया। जनता के प्यार और विश्वास से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने घर की छत और बालकनियों से भी मुख्यमंत्री पर पुष्प-वर्षा कर स्नेह बरसाया। लगभग 2 घंटे चले रोड शो में बच्चे, महिलाएँ, युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। लाड़ली बहनों ने भी हाथों में 'धन्यवाद भैया' की तख्ती लेकर मुख्यमंत्री के प्रति अपना स्नेह दिखाया। नगर वासियों ने बाजे-गाजे के साथ आरंभ से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अपनी मौजूदगी दिखाई।

रोड शो में लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री जालम सिंह पटेल, श्री अभिलाष मिश्रा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समूह मौजूद रहा।


Share:

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते विंध्याचल एक्सप्रेस ,भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 4 रेलगाडियां रद्द: गोंडवाना बांदकपुर पर नहीं रुकेगी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते विंध्याचल एक्सप्रेस ,भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 4 रेलगाडियां रद्द:  गोंडवाना बांदकपुर पर नहीं रुकेगी

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,203
सागर। पश्चिम मध्य रेल के कटनी-बीना रेलखंड पर थर्ड रेललाइन को बांदकपुर रेलवे स्टेशन से जोडऩे हेतु दिनांक 22 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक  प्री एनआई/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना रहा है। इसके चलते कुछ रेलगाडिय़ों को निरस्त एवं जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट गोंडवाना एक्सप्रेस का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है.कटनी - बीना रेल खंड में रेल लाइन की थर्ड लाइन के तहत प्रीनॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें इटारसी- भोपाल, भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को भी रद्द किया है।


निरस्त होने वाली गाड़ियां

1- गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 26 से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 11272 भोपाल - इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 27 से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


2- गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना - कटनी - बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन दिनांक 27 से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


4- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 से 30 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्थगित

गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोंडवाना एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2023 से 29.07.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट गोंडवाना एक्सप्रेस दिनांक 26.07.2023 से 28.07.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 27.07.2023, 28.07.2023 एवं 29.07.2023 को अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आगासिर्स, बिदवासन व सेवन में 5 करोड़ के भूमिपूजन व लोकार्पण किए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने▪️लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

आगासिर्स, बिदवासन व सेवन में 5 करोड़ के भूमिपूजन व लोकार्पण किए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

▪️लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

तीनबत्ती न्यूज :21 जुलाई ,2023
बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगरपरिषद बांदरी के वार्ड 9 आगासिर्स व मूड़री में 3 करोड़ की लागत से विभिन्न सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने आगासिर्स में भगवान श्री राधाकृष्ण जी का भव्य मंदिर निर्माण, शादी विवाह व सामाजिक आयोजनों के लिए बड़ा सामुदायिक भवन और खेल मैदान बनाने के नये कार्य स्वीकृत किए। साथ ही पीए आवास हितग्राहियों के खातों में 3.18 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम सेवन में 44 लाख की लागत से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां देवी जी का मंदिर निर्माण, बाउंड्री वॉल, 19.5 लाख की लागत से अमृत सरोवर तालाब निर्माण, सीसी रोड का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि विगत 5 साल में सर्वाधिक विकास कार्य सेवन ग्राम पंचायत में हुए हैं।

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जात पात की बातें सिर्फ चुनाव के समय होती हैं ,जीवन में तो विकास से ही समृद्धि आती है जात पात से नहीं। उन्होंने कहा कि आपने विकास के आधार पर वोट देने का काम नहीं किया तो नुकसान आपका ही होता है। जीवन में आप ही पिछड़ जाते हैं। उप्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां जातिवाद की राजनीति हावी थी लेकिन अब वहां के लोग योगी जी के विकास को ही वोट देते हैं। उन्होंने कहा कि सात सालों में खुरई में जितना विकास हुआ उसकी चर्चा जिले और प्रदेश में होती है।

अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बांदरी नगर परिषद बनने से आगासिर्स सहित पूरे 15 वार्डों के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत होने पर आगासिर्स और बादरी जैसी पंचायतों में सिर्फ तीन लोगों का स्टाफ होता था और सालाना बजट ही सिर्फ 10 लाख से एक करोड़ तक का होता था। उन्होंने बताया कि आज नगर परिषद बांदरी में 195 कर्मचारी, 46 मशीनें व वाहन हैं और 227 करोड़ के काम हो चुके हैं व हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगासिर्स में 9.87 करोड़ की लागत से 395 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। यहां की 384 लाडली बहनों के खातों में 3.84 लाख हर महीने डाले जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने सभी तीनों सभाओं में उपस्थित जनसमुदाय को केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 25 जुलाई से लाडली बहना योजना के फार्म फिर से भरे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि अब 21 से 60 साल तक की बहनें भी फार्म भर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कल विधानसभा क्षेत्र के 75 प्रतिशत  अंक लाने वाले 104 विद्यार्थियों के खातों में लैपटाप खरीदने 25-25 हजार की राशि डाल दी गई है। मंत्री श्री सिंह ने आगासिर्स की विनीता यादव को सांप के काटे जाने से हुई मृत्यु के कारण संबल योजना के तहत 4 लाख रुपए प्रदान किए।

सीएम राइज बांदरी की प्राइमरी कक्षाएं बस स्टैंड के कक्षों में शिफ्ट करने निर्देश दिए

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कामकाज से प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री श्री सिंह ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक 38 करोड़ की लागत से चल रहा सीएम राइज स्कूल भवन बन कर पूरा नहीं होता तब तक सीएम राइज स्कूल की नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की कक्षाएं बांदरी स्थित रानी अवंती बाई बसस्टैंड के रिक्त पड़े हाल व कक्षों में संचालित होंगी। मंत्री श्री सिंह ने वर्तमान सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर को सीसी करने व बाजू की सड़क पर पुलिया बनाने के निर्देश दिए।

सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रायमरी के विद्यार्थियों से विभिन्न शैक्षणिक प्रश्न पूछ कर उनके शिक्षण स्तर का परीक्षण किया। उन्होंने सवाल किया कि यह सीएम राइज स्कूल किसने बनवाया है तो कई बच्चों ने जवाब में बताया कि यह मंत्री भूपेंद्र भैया ने बनवाया है। कक्षा एक से आठ तक के प्रभारी शिक्षक गजेन्द्र सिंह ने नर्सरी कक्षा में पढ़ाई के नये तरीकों से मंत्री श्री सिंह को अवगत कराया। इन कक्षाओं में स्मार्ट कलासेस के लिए बड़ी टीवी स्क्रीन, आधुनिक फर्नीचर, लर्न एंड प्ले के पर्याप्त उपकरण, पंखे और स्वच्छता देख कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने आगासिर्स में अपने संबोधन में उपस्थित जनसमुदाय को सीएम राइज स्कूल की सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आगासिर्स और मूड़री के बच्चे भी सीएम राइज में पढ़ सकते हैं, उनके लिए स्कूल की बसें लेने और छोड़ने आएंगी जिसका कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। प्राचार्य हमीर सिंह ने मंच से जानकारी दी कि बांदरी सीएम राइज स्कूल में विभिन्न विषयों के 45 शिक्षक हैं जिनमें संगीत, गायन, खेल प्रशिक्षक, प्रयोगशाला स्टाफ भी है।

मंत्री श्री सिंह ने आगासिर्स, मूड़री, बिदवासन व सेवन में नये कार्य स्वीकृत किए

आगासिर्स में सभा के पश्चात मंत्री श्री सिंह वार्ड के मूड़री ग्राम में रुके और स्थानीय जनता से भेंट की। यहां मंत्री श्री सिंह ने स्कूल की बाउंड्री वॉल व क्षतिग्रस्त स्कूल की मरम्मत, सामुदायिक भवन निर्माण व पट्टों के दुरुस्तीकरण के कार्य स्वीकृत किए। ग्राम बिदवासन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 50 लाख के हितग्राही मूलक निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।  संबोधन के दौरान मंत्री श्री सिंह ने बिदवासन में हनुमान जी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपए, हाईस्कूल, आंगनबाड़ी, 65 एचपी की डीपी और शंकर जी मंदिर के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृत किए।

बिदवासन ग्राम के 40 प्रमुख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

बांदरी अंतर्गत बिदवासन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष दो अलग अलग स्थानों पर 40 प्रमुख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली मंत्री श्री सिंह ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में सदस्यता लेने वालो में ग्राम विद्वासन के राजकुमार यादव, गोविंद यादव, बल्लू यादव, राजा यादव, संदीप यादव, कमल सिंह, रामबाबू यादव, रूपसींग यादव, अरविंद यादव, चनद्रभान यादव, शालकराम

 यादव, लाल साहब यादव, सुरेन्द्र यादव, राममिलन यादव, हरिओम यादव, अंकित यादव, राज यादव, योगेश जैन, श्रीकांत यादव, मोहन यादव, अवदेश यादव, सचिन यादव, संदीप यादव, ओम प्रकाश, देवराज यादव, रजमेश यादव, छोटेराजा यादव, हिमांशु जैन, ओमप्रकाश यादव, अमित यादव, रामप्रकाश यादव, श्री ओम, दुर्ग सिंह चढ़ार, संजू यादव, बलराम चढ़ार, अनुज यादव, गब्बर यादव, योगेश जैन, सोमपाल आदिवासी, अभिषेक आदिवासी, रमेश आदिवासी, लक्ष्मीकांत आदिवासी, रीराम आदिवासी, इन्द्रपाल शामिल हैं।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी, विधानसभा प्रभारी आजाद यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी लोधी, रोशन सिंह लंबरदार, चंद्रभान सिंह यादव, भरत पाठक, राजेश पाठक, तुलसीराम यादव, बंटी पिठौरिया, देवीदयाल कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, अभय सिंह, तुलसीराम लोधी, अमर सिंह लोधी, जगत सिंह, सेवन से हरीसिंह यादव, मोहन सिंह राजपूत, सीताराम यादव, सेवाराम यादव, फूल सिंह कुशवाहा, दामोदर अहिरवार, वीर सिंह यादव, संतोष यादव, लक्ष्मीकांत यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, पप्पू यादव, रमेश कुशवाहा, खुरई से बलराम यादव, देशराज यादव, मुकेश जैन, नरेश जैन, संतोष जैन, पुष्पेंद्र यादव, शारदा लोधी, सुरेंद्र लोधी, महेश पाराशर, राजकुमार यादव, हल्कई आदिवासी, तिजई अहिरवार, भूरे अहिरवार, करण सींग यादव, रामभजन चढ़ार सरपंच, एसडीएम मालथौन, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, जनपद सीईओ संजय सिंह सहित सभी अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR: दिन- दहाड़े मेनेजर की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार : 61 लाख का सामान बरामद ▪️महंगे शौक पूरा करने की वारदात

SAGAR: दिन- दहाड़े मेनेजर की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले  7 आरोपी गिरफ्तार : 61 लाख का सामान बरामद 

▪️महंगे शौक पूरा करने की वारदात

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई 2023
सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में सोसायटी प्रबंधक का अपहरण कर डकैती डालने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए वारदात किया करते थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी अभिषेक तिवारी ने आज मीडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 


जारी प्रेस नोट के मुताबिक 25 मई 23 को फरियादी अशोक कुमार अहिरवार नि. मकरोनिया सागर कंपनी मैंनेजर एल.जे.सी.सी. कंपनी  दोपहर करीबन 02.30 बजे ऑफिस जाते समय कठवा पुल के पास मकरोनिया क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी की कार को रोक कर उसी की कार में जबरन घुसकर फरियादी को पिस्टल अड़ाकर किडनेप कर  लिया। करीब 06 -07 घण्टे अपने कब्जे में रखकर मारपीट कर एवं पिस्टल व धारदार हथियार से डरा धमका कर फरियादी की सोने की चैन, ब्रेसलेट छीनकर व नगदी एवं ए.टी.एम. निकासी से कुल कीमती 9,51,000/- रूपये की डकैती की।

आरोपियों ने  किसी को घटना की सूचना देने पर परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी। इससे दहशत में आये फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को तत्काल नही दी। बाद में आरोपियों द्वारा पुनः परेशान कर पैसे की मांग करने पर पीड़ित अशोक ने 19 जुलाई को  थाना पर रिपोर्ट की। घटना की तस्दीक उपरान्त घटना सही पाये जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में धारा 364-A, 365, 395, 397, 294, 506, 341, 323 IPC 3(1)द, 3(1)ध,  3(2)(V),  3(2)(V-A)  SC-ST ACT. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


मकरोनिया नगरीय क्षेत्र में दिन - दहाड़े डकैती जैसी वारदात को गंभीरता से लेते हुये सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुवे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन प्रभारी उनि. उमेश यादव एवं थाना मकरोनिया प्रभारी शिवम दुबे के नेतृत्व में  पृथक - पृथक पुलिस टीम गठित की गई । 


सीसीटीवी कैमरे खंगाले

घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो, ए.टी.एम. कैमरो की सीसीटीव्ही फुटेज एवं बैंक कर्मिया द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण जानकारी एवं  तकनीकी पद्धिती की मदद एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित कर व मुखविर तंत्र सक्रिय करते हुये प्रकरण के नामजद आरोपी अनिकेत पटेल को गोपालगंज से पकड़ा और पूछताछ की । उसकी निशांदेही पर प्रकरण के अन्य आरोपी अभिषेक अहिरवार को गौर नगर मकरोनिया, आरोपी धवन सींग को डी.डी. नगर पुरानी टंकी के पास से, आरोपी अजय उर्फ दीपेन्द्र ठाकुर को जी.ए.डी. कालोनी गोपालगंज से, आरोपी सुखदेव मिश्रा को सदभावना नगर मकरोनिया से, आरोपी अरबिंद मिश्रा को पटेल मार्केट नेहा नगर से, आरोपी आशीष मिश्रा को मानस नगर मकरोनिया सागर से गिरफ्तार किया गया। 

लग्जरी लाइफ जीने करते थे वारदात

आरोपीगण ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि अपने महंगे महंगे शौक को पूरा करने के लिये इस तरीके की वारदातों को अंजाम देते थे । आरोपगीण से अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। इनसे और मामले का खुलासा होने की संभावना है। 


पिस्टल सहित 61 लाख का सामान बरामद

आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मशरूका चार फोर व्हीलर 02 स्कार्पियो काले रंग की, वेन्यु कार, रैन्युल्ट ट्राईबर कार, एक पिस्टल मय कारतूस, एक बटन दार चाकू, एक अपाचे मोटर साईकिल काले रंग की, एक स्कूटी,घटना में प्रयुक्त 06 मोबाईल, नगदी कुल 2,92,000 कुल मशरूका करीबन 61,00,000/- रूपये का बरामद किया गया है । आरोपीगण को न्यायालय पेश किया जाकर पीआर प्राप्त जा रहा हैं ।जिनसे बाद पूछताछ अन्य नगदी एंव सोने का मशरूका जप्ती की कार्यवाही की जावेगी । 


इनकी भूमिका रही सराहनीय

इस  कार्यवाही में शेखर दुबे नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि. उमेश यादव, थाना प्रभारी मकरोनिया उनि.शिवम दुवे, प्र.आर. सौरभ रैकवार, प्र.आर. बृजेश शर्मा, प्र.आर. जबाहर दुबे, आर. प्रिंस, आर. लवकुश, आर भानू प्रताप, प्रआर.  शिवकुमार दुबे, आर. लखन, आर. राहुल, आर. शिव शंकर सेन, बृजेश विश्वकर्मा, आर. हेमेंद्र सिंह,  म.आर.  रामदेवी, म.सै. रितु, म.सै. जयश्री दुबे की विशेष भूमिका रही।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: पत्नी की जलाकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

Sagar: पत्नी की जलाकर हत्या करने वाले  पति को आजीवन कारावास 


सागर।  जिला न्यायालय सागर के  प्रथम जिला न्यायाधीश के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश दिनेश सिंह राणा की न्यायलय ने पत्नी को आग लगाकर हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की पैरवी।

अभियोजन के अनुसार  थाना सुरखी के अंतर्गत आने बाले ग्राम अगरा में अभियुक्त महेंद्र साहू द्वारा उसकी पत्नी मृतिका  के ऊपर घटना दिनांक 31.07.2022 को रात्रि 9:00 मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगाई और उसकी हत्या की गई। अभियुक्त के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना तथा हत्या के उपरांत साक्ष्य मिटाने संबंधी धारा 498a 201 और 302 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। महेंद्र साहू के विरुद्ध तथा उसके पिता हरिशंकर तथा भाई महेंद्र के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया था, जिसमें महेंद्र साहू के विरुद्ध हत्या 302, 498,201का मामला बनाया गया।
ये है घटना
घटना दिनांक को मृतिका द्वारा दाल चावल बनाए जिसे उसकी सास ने नही खाया और विवाद पैदा हुआ और महेंद्र साहू ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगाए ।जिससे उसके, पीठ, छाती, गर्दन, हाथ पैर जल गये और उसे बीएमसी में भर्ती किया गया।  घटना के उपरांत घटना के उपरांत के उपरांत अस्पताल में मृतिका के मृत्यु कालिक कथन कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस ने डॉक्टर की अनुमति सहित लेख कराए तथा पुलिस ने मेमोरेंडम कथन,161 के कथन,जप्ती,इत्यादि की गई। विवेचना उपरांत 13.10.2022 को न्यायलय में अभियोग पत्र लाया गया तथा दिनाक 16.01.2023 को न्यायालय में अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रारंम्भ किये गया तथा अपर लोक अभियोजक द्वारा अपना पक्ष रखा गया। 
 न्यायालय ने आज उक्त प्रकरण में सजा सुनाते हुए अभियुक्त महेंद्र साहू के विरुद्ध अंतर्गत धारा 302 भारतीय दंड संहिता आजीवन कारावास की सजा तथा ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई गई तथा अभियुक्त महेंद्र के पिता हरिशंकर और भी कनछेदी को  दहेज प्रताड़ना साक्ष्य मिटाने के आरोप में दोषमुक्त किया गया।  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक  दीपक पौराणिक ने की।
Share:

एमपी को मिलेगी प्रथम स्वदेशी न्यूक्ल‍ियर पावर रिएक्टर से बिजली▪️,एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना से किया अनुबंध

एमपी को मिलेगी प्रथम स्वदेशी न्यूक्ल‍ियर पावर रिएक्टर से बिजली

▪️,एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना से किया अनुबंध

तीनबत्ती न्यूज
जबलपुर, 21 जुलाई,2023 : एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने गुजरात के काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना से 218.98 मेगावाट विद्युत क्रय करने का एक पावर परचेस एग्रीमेंट गत दिवस हस्ताक्षरित किया। इस पावर परचेस एग्रीमेंट पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (कॉमर्श‍ियल-पारंपरिक) शैलेन्द्र जनार्दन और न्यूक्ल‍ियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना के डायरेक्टर एस. के. राय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के महाप्रबंधक आर. वी. सक्सेना एवं काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक ए. के. मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अभ‍ियंता उपस्थि‍त थे।

मध्यप्रदेश को मिलेगी प्रथम स्वदेशी न्यूक्ल‍ियर पावर रिएक्टर से बिजली

भारत की प्रथम स्वदेशी निर्मित 700 मेगावाट न्यूक्ल‍ियर पावर रिएक्टर को गुजरात के काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना (यूनिट-3) में स्थापित किया गया है। इस यूनिट ने 30 जून 2023 को वाण‍िज्य‍िक विद्युत उत्पादन प्रारंभ कर दिया है। इस परियोजना की यूनिट-4 से अगले वर्ष फरवरी 2024 से विद्युत उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना है। भारत के न्यूक्ल‍ियर ऊर्जा के कार्यक्रम में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वच्छ और भरोसेमंद न्यूक्ल‍ियर ऊर्जा के माध्यम से देश की बढ़ती हुई ऊर्जा मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी। पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा किए गए पावर परचेस एग्रीमेंट में मध्यप्रदेश का इसी बिजली की आपूर्ति होगी।

सस्ती दर की है परमाणु विद्युत

पावर परचेस एग्रीमेंट के अंतर्गत मध्यप्रदेश को यह बिजली मात्र रूपए 4.40 पैसे प्रति यूनिट (सिंगल पार्ट टेरिफ) की दर से 30 जून से सतत् (24X7) रूप से सस्ती दर पर प्राप्त होने लगी है। काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना से प्राप्त होने वाली यह बिजली प्रदेश के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने में उपयोगी सिद्ध होगी।
Share:

SAGAR: तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार सहित तीन के खिलाफ परिवाद: कोर्ट ने लिया संज्ञान

SAGAR: तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार सहित तीन के खिलाफ परिवाद: कोर्ट ने लिया संज्ञान

तीनबत्ती न्यूज :21 जुलाई ,2023
सागर : सागर जिले के बीना की तत्कालीन एसडीएम रजनी सिंह, तत्कालीन तहसीलदार मोनिका बाघमारे और तहसील कार्यालय में पदस्थ ऑपरेटर जितेन्द्र रैकवार के खिलाफ पेश किए परिवाद में न्यायालय ने  धारा 451 और 380 के तहत मामला संज्ञान  में लिया है।, बीना के आचवल वार्ड निवासी परिवादी नंदकिशोर पटवा ने परिआद दायर किया था। 


आधार कार्ड बनाने के सामान। को ले जाने का मामला

नंद किशोर पटवा ने बताया कि वह बीना के खुरई रोड पर स्थित हिरनछिपा में आधार कार्ड बनाने का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। 23 जुलाई 2016 में दुकान से आधार कार्ड बनाने के उपयोग में आने वाले लैपटॉप, कैमरा सहित अन्य उपकरण लेकर घर आया था। शाम को तत्कालीन एसडीएम रजनी सिंह, तत्कालीन तहसीलदार मोनिका बाघमारे और तहसील कार्यालय में पदस्थ ऑपरेटर जितेंद्र रैकवार घर में घुसकर उपकरण उठाकर ले गए। उपकरण एक लाख चालीस हजार रुपए में खरीदे थे। इसका विरोध करने पर झूठे मामले में फंसाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी गई थी। सामान वाहन में भरकर तहसील कार्यालय ले गए थे। शिकायत करने और इच्छा मृत्यु मांगने के बाद एक मार्च 2018 को तहसीलदार ने पत्र भेजकर आधार कार्ड बनाने वाली मशीन के उपकरण एसडीएम कार्यालय की नजारत शाखा में रखे होना बताकर वापस करने का उल्लेख था।


इसके बाद एसडीएम कार्यालय से परिवादी को आइरस, फिंगर मशीन व वेब कैमरा प्रदान किया गया, लेकिन लैपटॉप नहीं दिया गया। आवेदन देने पर एसडीएम ने लैपटॉप कार्यालय में न होने की बात कही। 
सूचना के अधिकार में यह मिला था जवाब
परिवादी नंदकिशोर पटवा ने बताया कि सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर जब्त किए गए सामान का रिकॉर्ड न होने का जवाब मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया था। कहीं से भी कुछ नहीं हो रहा था। उस दौरान काफी परेशानी हो रही थी ।


 न्यायालय में किया परिवाद पेश, मिली राहत

परिवादी नंदकिशोर पटवा ने बताया इसके बाद साल 2018 में न्यायालय में परिवाद पेश किया गया था। न्यायालय ने आदेश में उल्लेख किया है कि परिवादी के घर में घुसकर गृहअतिचार कारित करने व घर में रखे उपकरण की चोरी कारित किया जाना प्रथमदृष्टया प्रमाणित पाया जाता है। 


साथ ही मौखिक एवं दस्तावेजों के साक्ष्य के विश्लेषण के बाद तत्कालीन एसडीएम रजनी सिंह और तत्कालीन तहसीलदार मोनिका बाघमारे, ऑपरेटर जितेंद्र रैकवार के खिलाफ 
परिवादी के घर में घुसकर गृहअतिचार कारित करने व घर में रखे उपकरण की चोरी कारित किया जाना प्रथमदृष्टया प्रमाणित पाया जाता है। साथ ही मौखिक एवं दस्तावेजों के साक्ष्य के विश्लेषण के बाद तत्कालीन एसडीएम रजनी सिंह और तत्कालीन तहसीलदार मोनिका बाघमारे, ऑपरेटर जितेंद्र रैकवार के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आशुतोष यादव की न्यायालय ने धारा 451 और 380 के तहत मामले को संज्ञान में लिया है ।




Share:

Archive