लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर और अधीक्षक को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा▪️ सवा साल में दूसरी दफा ट्रैप हुए असिस्टेंट कमिश्नर राजेश सिंह परिहार

लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर और अधीक्षक को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

▪️ सवा साल में दूसरी दफा ट्रैप हुए 
असिस्टेंट कमिश्नर राजेश सिंह परिहार 


तीनबत्ती न्यूज :21 जुलाई ,2023
सीधी : लोकायुक्त पुलिस रीवा ने  सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और प्राथमिक शिक्षक प्रभारी अधीक्षक छात्रावास प्रभारी टमसार को अस्सी हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को सहायक आयुक्त के शासकीय निवास में की गई है। स्थानांतरण नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में फरियादी द्वारा की गई थी। सहायक आयुक्त माध्यम बनाकर रिश्वत की मांग कर रहा था। सवा साल पहले भी राजेश सिंह परिहार शिवपुरी में 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। जिसकी विवेचना जारी है। राजेश सिंह पर भ्रष्टाचार के ढेर आरोप लगते रहे है।


एक लाख की रिश्वत मांगी थी

एसपी लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि उनके पास अशोक पांडे ने शिकायत की थी कि उनका दूसरे छात्रावास में तबादला करने के लिए सहायक आयुक्त राजेश सिंह परिहार और प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टमसार अनिरुद्ध पांडे ने एक लाख रुपए की मांग की है ।जिस पर 20 हजार रुपए कुछ दिन पहले पांडे को दिए गए। शिकायत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम रीवा से सीधी पहुंची। परिहार ने 80 हजार रुपए देने के लिए अपने शासकीय बंगले पर बुलाया। जैसे ही फरियादी ने उन्हें यह रुपए दिए, वैसे ही पुलिस ने परिहार और पांडे दोनों को यहीं से दबोच लिया।


फरियादी का आरोप हर हॉस्टल से लिया जाता है महीना

इधर इस कार्यवाही के बाद फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि परिहार हर हॉस्टल से महीना भी लेते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 113 हॉस्टल हैं। इसमें से 200 छात्र-छात्राओं से कम की संख्या वाले हॉस्टल से हर महीने 50 हजार रुपया और दो सौ से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं वाले हॉस्टल से एक लाख रुपए महीना लिया जाता है। लोकायुक्त पुलिस फरियादी के इस आरोप को लेकर भी जांच कर सकती है। बता दें कि अशोक पांडे छात्रावास अधीक्षक सिहावल का स्थानांतरण सिहावल से कहीं दूसरी जगह किया जा रहा था। जहां वह नहीं जाना चाहते थे। 


पहली बार भी 80 हजार में ट्रेप हुए राजेश सिंह परिहार

इसके पूर्व भी श्री राजेश सिंह परिहार जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी में अपनी पदस्थापना के दौरान ₹80000 में अपने भृत्य अवधेश शर्मा के साथ 22 मार्च 2022 को रंगे हाथ पकड़े गए थे। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर संभाग ग्वालियर ने की गई थी जिसकी विवेचना की जा रही है। 

         शिवपुरी में ट्रैप राजेश सिंह

ये था शिवपुरी का मामला

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने  कलेक्टर कार्यालय परिसर में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक व भृत्य को पोहरी शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने की कार्रवाई की थी। दोनो आरोपियों ने यह रिश्वत छात्रावास में रहने वाले बच्चों के खर्चे के 4 लाख रुपए देने की एवज में लिए थे।


लोकायुक्त टीआइ कविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 9 मार्च को पोहरी शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज (39)पुत्र हलकु सहरिया ने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, कि शिवपुरी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेश सिंह परिहार अपने भृत्य अवद्येश शर्मा के माध्यम से छात्रावास में पढऩे वाले बच्चों की शिष्यावृति(खाने-पीने का खर्चे ) की 4 लाख रुपए की राशि का भुगतान करने की एवज में 20 प्रतिशत कमीशन 80 हजार रुपए की मांग कर रहे है। शिकायत पर से पुलिस ने 16 मार्च को फरियादी व अपने आरक्षक को टेपरिकोर्डर के साथ शिवपुरी भेजा। यहां पर उसी दिन रिश्वत लेने की पूरी बातचीत रिकोर्ड की गई। 


पुलिस ने 21 मार्च को इस मामले में जिला संयोजक राजेश सिंह परिवार व भृत्य अवद्येश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार 22 मार्च को शिवपुरी के कलेक्टर कार्यालय परिसर से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था । खास बात यह है कि आरोपी जिला संयोजक परिहार को जनसुनवाई कक्ष से पुलिस ने पकड़ा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर: एक पुलिस कर्मी सहित दो की मौत

SAGAR: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर : एक पुलिस कर्मी सहित दो की मौत 

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2023
सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बेरखेड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पुलिस आरक्षक और उसके भांजे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।


राहतगढ़ थाने में पदस्थ थे उपेंद्र

पुलिस के अनुसार राहतगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र सिंह उम्र 34 साल गुरुवार को एफएसएल के काम से सागर गया था। सागर में काम पूरा होने के बाद वह गुरुवार रात अपने 28 वर्षीय भांजे सोनू के साथ बाइक से राहतगढ़ लौट रहा था। तभी बेरखेड़ी के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचवी 7471 ने बाइक को टक्कर मार दी। 


टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हुआ और बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। राहतगढ़ थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने बताया कि ट्रक की टक्कर में राहतगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक समेत दो की मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। 


मृतक उपेंद्र वर्ष 2017 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था। वह विदिशा जिले के त्योंदा गांव का रहने वाला है। परिवार में पत्नी और एक बेटी है। घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है।


Share:

नागदा को जिला बनाया जायेगा,उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा: सीएम शिवराज सिंह▪️नागदा में रोड शो में अभूतपूर्व स्वागत

नागदा को जिला बनाया जायेगा, 
उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा: सीएम शिवराज सिंह
▪️नागदा में रोड शो में अभूतपूर्व स्वागत


तीनबत्ती न्यूज :20 जुलाई ,2023
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मालवा सहित प्रदेश के हर क्षेत्र का तेज गति से विकास किया जा रहा है। साथ ही निरंतर जन-कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। विकास पर्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया जा रहा है। नागदा क्षेत्र की बहु-प्रतीक्षित माँग पूरी करते हुए इसे जिला बनाया जायेगा और इसके लिये तत्परता से कार्यवाही होगी।



 उज्जैन जिले की जो तहसीलें नागदा में स्वेच्छा से मिलना चाहें, उन्हें ही नागदा में सम्मिलित किया जायेगा। उन्हेल को तहसील बनाया जायेगा और यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा। नर्मदा का पानी क्षिप्रा के साथ ही गंभीर और कालीसिंध नदियों में पहुँचाया जायेगा। पूरी मालवा भूमि को हरा-भरा बनाया जायेगा। नर्मदा नदी का पानी नागदा भी पहुँचाया जाएगा। आज यहाँ नागदा की जनता द्वारा दिए गए प्यार और आशीर्वाद को मैं कभी नहीं भूलूंगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नागदा में विकास पर्व के दौरान विशाल जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुल 261 करोड़ 14 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया। इनमें 92 करोड़ 15 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 168 करोड़ 42 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। प्रारंभ में कन्याओं का पूजन किया गया।


____________
मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाएँ

नागदा को जिला बनाया जायेगा।

उन्हेल बनेगी तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।

नागदा, खाचरोद, आलोट में खोले जायेंगे सीएम राईज स्कूल।

नागदा कन्या महाविद्यालय में कामर्स कक्षाएँ शुरू होंगी।

नागदा में पहुँचेगा नर्मदा का पानी।
 _____________

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-समुदाय से कहा कि मैं बहनों का भाई, बच्चों का मामा और बुजुर्गों का बेटा हूँ। मैं मुख्यमंत्री और आप जनता नहीं है। मैं आपके परिवार का सदस्य हूँ और मुझे हमेशा आपकी चिंता रहती है। प्रदेश में बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को दी जाने वाली राशि वस्तुत: पैसे नहीं, उनका आत्म-सम्मान है, उनका अधिकार है। यह भाई का अपनी बहनों के लिये उपहार है। इस राशि को बढ़ा कर आगामी समय में 3000 रूपये तक किया जायेगा। आजीविका मिशन द्वारा हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने के लिये कार्य किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले की सरकार ने जन-कल्याण की बहुत सारी योजनाएँ बंद कर दीं। विशेष पिछड़ी जनजातियों का पोषण-आहार भत्ता, संबल योजना, मेधावी बच्चों को लेपटॉप प्रदाय, बुजुर्गों की तीर्थ-दर्शन योजना, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण आदि बंद कर दिये गये। हमारी सरकार ने इन सारी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई जैसी बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। आज प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सड़कें हैं, निरंतर बिजली आपूर्ति है और हर घर नल से जल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। सिंचाई के रकबे को 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ा कर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुँचा दिया गया है, जिसे आगामी समय में 65 लाख हेक्टेयर किये जाने का लक्ष्य है। पहले 2800 मेगावॉट बिजली बनती थी, अब 28 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन है। जन-कल्याण के लिये नि:शुल्क राशन, सबके लिये आवास, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएँ संचालित हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियों की चिंता मामा करता है। बच्चों को पढ़ाई के लिये हर आवश्यक सुविधा दी जा रही है। उच्च गुणवत्ता के विद्यालय, शिक्षण शुल्क, किताबें, गणवेश, मध्यान्ह भोजन आदि सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं। सीएम राईज विद्यालय सभी आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त हैं। दूसरे गाँव में पढ़ाई के लिये जाने पर साइकिल, मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। उच्च शिक्षा की महंगी फीस भी मामा भरवा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के बड़े अवसर सृजित किये गये हैं। एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और आगामी समय में 50 हजार से अधिक और पदों पर भर्ती होगी। स्व-रोजगार के लिये सरकार अपनी गारंटी पर ऋण दिलवाती है। अब 12वीं पास युवाओं के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। स्व-सहायता समूह की महिलाएँ अब टोल नाके भी चलायेंगी। दो करोड़ तक की वार्षिक आय वाले टोल नाके उन्हें संचालन के लिये दिये जायेंगे, जिनमें एक लाख की आय पर बहनों को 30 हजार रूपये मिलेंगे।

वित्त, वाणिज्यिक कर और जिला प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, जन-प्रतिनिधि एवं विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।



नागदा की जनता से मुख्यमंत्री श्री चौहान को मिला अपार स्नेह
रोड शो में मुख्यमंत्री का जगह-जगह किया गया अभूतपूर्व स्वागत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को उज्जैन जिले के नागदा प्रवास के दौरान रोड शो किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को जनता से अपार स्नेह मिला। बड़ी संख्या में नागरिकों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर मुख्यमंत्री का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों हाथों से जनता का अभिवादन किया और अपनी ओर से भी पुष्प-वर्षा कर जनता का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोड शो के दौरान शासकीय स्कूल को दान देने वाली पांचाल समाज की श्रीमती कमला देवी को आश्वस्त किया कि शासकीय स्कूल का नाम कमला देवी के नाम पर रखा जाएगा, जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। नागदा में रोड शो के दौरान अपार जन समुदाय सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर "लाड़ली लक्ष्मी के मामा" और "लाड़ली बहनों के भाई" के नारे लगा रहा था। रोड शो में जनता में भारी उत्साह देखा गया। सभी नागरिक मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिये आतुर थे।

शहर में 200 से अधिक संस्थाओं ने रोड शो के मार्ग पर स्वागत मंच और स्वागत द्वार लगाये गये थे। इन मंचों पर मुख्यमंत्री का स्वागत फूल वर्षा से कर रहे थे। मुख्यमंत्री भी नागरिकों का अभिवादन करते हुए रोड शो में चल रहे थे। मुख्यमंत्री का रोड शो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सभा स्थल तक पहुँचा।

रोड शो में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत और अन्य जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जन-समुदाय शामिल हुआ।

 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL: खाता धारकों से 50 लाख रूपये हडपने वाले दो बैंक केशियर को 10-10 साल की सजा

BHOPAL: खाता धारकों से 50 लाख रूपये हडपने वाले सें दो बैंक केशियर को 10-10 साल की सजा

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई,2023
भोपाल। न्यायालय विनय कुमार भारद्वाज पंचम अपर सत्र न्याेयाधीश भोपाल, के द्वारा आरोपीगण  प्रदीप बोरकर एवं मनोज बाथम को धारा 409 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुये आरोपीगण प्रदीप बोरकर एवं मनोज बाथम को धारा 409 भादवि में 10-10 वर्ष का कारावास एवं 2000-2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । उक्त प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुश्री प्रीति श्रीवास्त्व द्वारा पैरवी की गई है । 


घटना का संक्षिप्त  विवरण :- 

घटना  इस प्रकार है कि सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा, बैरसिया, भोपाल के केशियर प्रदीप बोरकर एवं मनोज बाथम द्वारा दिनांक 12/06/2012 से 18/06/2013 के मध्य आरोपी मनोज बाथम एवं प्रदीप बोरकर ने बैंक शाखा में केशियर पद पर पदस्थ् थे। उनके द्वारा अलग अलग दिनांकों में लगभग 62 खाता धारकों से खाता धारकों के खाते में जमा करने के लिए लगभग 50 लाख रूपये प्राप्त किये एवं उन्हें पावती रशीद में हस्ताक्षर एवं शील तथा पासबुक में उक्त रूपयों की एंट्री कर दी गई। लेकिन दोनों कैशियर द्वारा बैंक में उक्तं राशि जमा न कर स्वयं के उपयोग में ले ली गई। 

इस संबंध में बैंक अधिकारी अर्चना दीक्षीत द्वारा दिनांक 03/07/2013 को थाना बैरसिया, भोपाल को उक्त घटना के संबंध में पत्र लेख कर अवगत कराया एवं घटना के संबंध में कार्रवाही करने हेतु निवेदन किया गया। जिस पर से थाना बैरसिया द्वारा जांच उपरांत दिनांक 08/10/14 को प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर संपूर्ण विवचेना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्याायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । 


 माननीय न्याायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्य , तर्को एवं दस्तावेजों के आधार पर प्रत्येक आरोपी को  धारा 409 भादवि में 10-10 वर्ष का कारावास एवं 2000-2000 रू के अर्थदण्ड  से दण्डित किया गया । 





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कर्नाटक में आचार्य कामनंदी की जघन्य हत्या, सरकार का सीबीआई जांच से इंकार▪️ निहितार्थ: सत्येंद्र जैन

 कर्नाटक में आचार्य कामनंदी की जघन्य हत्या, सरकार का सीबीआई जांच से इंकार

▪️ निहितार्थ: सत्येंद्र जैन

 तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2023

‌भारतीय  संस्कृति में संतो को सर्वोपरि माना गया है । संत ही भारतीय मूल्यों के श्रेष्ठ संवाहक हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में विगत 5 जुलाई की रात को अत्यंत दुखद घटना घटित हुई है। कर्नाटक राज्य में बेलगावी जिले की चिक्कोड़ी तालुका के हिरेकोडी ग्राम में स्थित जैन मठ में पंद्रह वर्षों से निवासरत  प्रसिद्ध जैन आचार्य परम पूज्य श्री काम कुमार जी नंदी महाराज का दुर्दांत अपराधियों द्वारा अपहरण किया गया।अपहरण उपरांत मुनिराज के साथ पैशाचिक कृत्य किए गए। उनको अनेक यातना ताड़ना दी गईं। हाई  वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित कर अथवा करंट लगा कर प्रताड़ना दी गई।इस जघन्य कृत्य से मन नहीं भरा तब इन दुर्दांत अपराधियों ने धारदार हथियार से आचार्य काम कुमार नंदी महाराज के शरीर के अंग–प्रत्यंगों को खंड–खंड कर एक बोरवेल में फेक दिया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में दिगंबर आचार्य की जघन्य हत्या का यह पहला अनिष्ट संयोग है ।कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कार्यवाही सुस्त रुप से चल रही है जबकि भारत के समस्त साधु वृंद,जैन समाज, हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद,भाजपा आदि सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जिससे इस क्रूरतम घटना के पीछे छिपे हुए सारे रहस्य स्पष्ट हो सकें।दूध का दूध पानी का पानी हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इन दोनों की पहचान नारायण बसप्पा माडी एवं हसन दलायथ के तौर पर हुई है।इनका कहना है कि इन्होंने पैसे के विवाद पर हत्या की है।


‌भारतीय जन मानस यह भली भांति जानता है कि साधु परम त्यागी होते हैं। वह किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं करते हैं।जैन धर्म में तो साधु किसी प्रकार का परिग्रह भी नहीं करते हैं। इस कारण से वित्तीय लेन-देन की बात भारतीय जन मानस के गले नहीं उतर रही है।जिस नृशंसता, क्रूरता, निर्दयता,भयावहता एवं विकरालता से आचार्य मुनिराज की करंट लगा कर अंग प्रत्यंगों को काट कर हत्या की गई है।यह बात भी जनमानस के गले नहीं उतर रही है ।कहीं यह जैन परिसंपत्तियों को हथियाने का प्रयास तो नहीं है! निरंतर सीबीआई जांच की मांग हो रही है।


‌देश भर में हजारों स्थानों पर कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।शांति पूर्ण भारत बंद हो रहा है।इससे कर्नाटक और संपूर्ण भारत को आर्थिक क्षति भी हो रही है।
विश्व संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने निंदा की है।अचार्य लोकेश मुनि ने अमेरिका में घटना के विरोध में उपवास रखा।

आचार्य विराग सागर,आचार्य प्रज्ञा सागर,आचार्य विशुद्ध सागर,आचार्य विहर्ष सागर, आचार्य सुनील सागर,आचार्य विवेक सागर,मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर, मुनि सुधा सागर, मुनि प्रमाण सागर अनेक मुनियों ने सीबीआई जांच की मांग की है। जिससे घटना के पीछे के समस्त रहस्य उदघाटित हो सकें । दोषियों को कठोरतम दंड मिले। देश भर के हिंदू धर्म के अनेक संतों ने भी इस घटना की निंदा की है।


‌श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर पूज्य संत आचार्य प्रज्ञा सागर जी, आचार्य सुनील सागर और अन्य साधुओं के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विरोध किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल,भाजपा नेता राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन,भाजपा नेता सुमित जैन,भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन और समस्त पदाधिकारियों ने सीबीआई जांच की मांग की है। भोपाल में श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पंचरत्न,आदित्य मन्या,भाजपा नेता अमित टडैया,संजय मूँगावली,राकेश अनुपम सहित विशाल संख्या में कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन पत्र दिया। 


‌विश्व हिंदू परिषद ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है “दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले पूज्य जैन आचार्य का अपहरण और उसके बाद जिहादियों द्वारा उनके पवित्र शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना राज्य में कॉन्ग्रेस सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों का परिणाम है।जैन मुनि पिछले 15 वर्षों से आनंद पर्वत पर रहकर स्थानीय समाज की सेवा कर रहे थे। प्रदेश की नई सरकार के मंत्री गोहत्या विरोधी और धर्मांतरण विरोधी कानून हटाने की बात कर रहे हैं। इसके बाद से ही धर्म द्रोही और राष्ट्र विरोधी ताकतों का दुस्साहस बढ़ गया है।”
इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने सड़क से लेकर कर्नाटक की विधानसभा तक कड़ा विरोध किया है।पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सीबीआई जांच की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कटील ने सीबीआई जांच की मांग की है केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है, “जैन मुनि की हत्या बेहद निंदनीय है। इस मामले की शुरुआत में आरोपितों के नाम छुपाए गए। लोगों पर दबाव डालकर यह कहने के लिए मजबूर किया गया कि जैन मुनि पैसों के लेन-देन में शामिल थे।यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आर्थिक कारणों से जैन मुनि की हत्या हुई है।इसमें ऐसा संदेह है कि आरोपितों को बचाने का प्रयास हो रहा है। मुझे लगता है कि यह तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है।"

‌जनमानस में संशय व्याप्त है कि क्यों कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सीबीआई जांच का आग्रह पत्र प्रेषित  नहीं कर रही है? क्यों कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री जी. परमेश्वर अभी भी सीबीआई जांच से इंकार कर रहे हैं? क्यों कर्नाटक सरकार के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे भी सीबीआई जांच से इंकार कर रहे हैं?

___________________
▪️लेखक सत्येंद्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार है
___________
Share:

खुरई: हर गांव को आदर्श ग्राम बनाएं पंचायत प्रतिनिधिः मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई: हर गांव को आदर्श ग्राम बनाएं पंचायत प्रतिनिधिः मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई। जिस तरह हमने खुरई को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया है वैसे ही आप सभी अपनी ग्राम पंचायतों व सभी ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने के संकल्प से काम करें। ग्रामों का विकास आदर्श तब होता है जब द्वेषरहित, समरसता, समन्वय और पूरी पारदर्शिता के साथ विकास होता है। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई जनपद की सामान्य सभा की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि हमने कभी पंचायतों के चुनाव और कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया और सभी का सम्मान बनाए रखने के उद्देश्य से काम किया है। जनसेवा और क्षेत्र के विकास के लिए ही सोचना हर चुने हुए जनप्रतिनिधि का काम होता है। ईश्वर हमें इस निमित्त के लिए अवसर देता है। मानवजीवन मानव कल्याण के लिए ही समर्पित होना चाहिए। हमारी हर, संभव कोशिश होना चाहिए कि केंद्र व राज्य की सरकारें गरीबों के कल्याण के लिए जितनी योजनाएं भेज रही हैं उन सभी का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सार्वजनिक छवि काम के आधार पर बनती है। जैसे कि मेरी ख्याति और जनविश्वास प्रदेश भर में विकास को लेकर है इसी प्रकार आपकी छवि भी विकास और जनकल्याण के लिए बनना चाहिए।
मंत्री श्री सिंह ने सरपंचों से कहा कि आपको अपनी ग्रामपंचायत के विषय में मुख्यमंत्री की तरह अधिकार होते हैं। अब 25 लाख तक के विकास कार्यों का क्रियान्वयन आपके माध्यम से होगा। सभी योजनाओं की एजेंसी सरपंच ही है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक का टकराव हमेशा ही विकास व हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावित करता है जिससे छवि भी खराब होती है, अतः इस अनावश्यक टकराव से बचना चाहिए। सभी समन्वय रखते हुए नियमों व मर्यादाओं का पालन करते हुए मिलजुलकर काम करें तो ग्राम विकास की खबर दूर तक जाती है। सभी के सहयोग से ही खुरई आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन सका है। गलत कार्यों को विनम्रता पूर्वक इंकार कर देना चाहिए। यदि फिर भी टकराव का समाधान नहीं निकल पा रहा हो पंचायत बदल लेना चाहिए ताकि विकास का मार्ग अवरूद्ध न हो। मंत्री श्री सिंह ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मेरा अपने सचिवों से कभी टकराव नहीं रहा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पंचायत कर्मियों को सुविधाएं देने में सरकार ने कभी कमी नहीं रखी। आपके भविष्य की निश्चिंतता होना चाहिए ताकि आप मन और लगन से काम कर सकें ऐसी भाजपा सरकार की भावना है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही हनौता डेम पर्यटन स्थल पर आयोजित विशाल वृक्षारोपण में सभी ग्रामों से लोग भाग लें। जो वहां न आ सकें वे अपने गांव के घर घर और सार्वजनिक जगहों पर उस दिन वृक्षारोपण करें। मंत्री श्री सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने ग्रामों में सामाजिक जागरूकता अभियान चला कर धीरे धीरे शराब के प्रचलन को समाप्त करें। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवन और ढड़ली ग्रामों की जनता ने बैठक करके गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाया है।

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक को जनपद पंचायत अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नगदा ने भी संबोधित किया। सीईओ श्रीमती मीना कश्यप ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया। जनपद सदस्य उपेंद्र राजपूत ने बैठक का संचालन किया। बैठक में माधव सिंह सिलोधा, सुमेर सिंह बागथरी, हेमलता ठाकुर, जमना अहिरवार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती संगीता राजपूत, श्रीमती कुसुम कुशवाहा, श्रीमती सरोजरानी दांगी, श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्रीमती नीरजबाई गौड़, श्रीमती हेमलता दांगी, श्रीमती सीमादेवी ठाकुर, प्रियंका बेड़िया, अंकित सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रेमरानी राय, रामबाबू विश्वकर्मा, शंकरसिंह राजपूत, श्रीमती कुसुमरानी अहिरवार, धन्नू सेन, सचिन कुर्मी, संतोष सिंह ठाकुर, श्रीमती विनीता राजपूत, लक्ष्मण आदिवासी, दीपेश अहिररवार, समरत अहिरवार सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचायत कर्मी व अधिकारी गण उपस्थित थे।

Share:

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अफसरों के तबादले: संयुक्त / डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर ▪️देखे :सूची

MP : राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अफसरों के तबादले: संयुक्त / डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर 

▪️देखे :सूची

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई 2023
भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले तीन साल से अधिक समय से एक जगह जमे अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे है। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के ट्रांसफर सूची जारी की है। आज दिन में  जारी दो अन्य सूची में 25 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस अफसरों में दमोह, मंडला, रतलाम, बैतूल, उज्जैन, झाबुआ, अनूपपुर के जिला पंचायत सीईओ को इधर से उधर किया गया है।




देखे : सूची








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक युवाओं के पंजीयन▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना : अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक
 युवाओं के पंजीयन
▪️सागर जिले के सबसे ज्यादा 19 हजार पंजीकृत


तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के कौशल निखारने, उन्हें सशक्त, समर्थ और आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का युवाओं के बीच अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज दिनांक 18 जुलाई तक लगभग 3 लाख 58 हजार 346 युवाओं ने इस योजना में अपना पंजीयन करा लिया है। इसमें सबसे ज्यादा सागर जिले के 19 हजार 432 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।




सर्वाधिक पंजीयन सागर जिले से

मुख्यमंत्री सीखे-कमाओ योजना में अब तक रीवा जिले में 17 हजार 145, सतना में 16 हजार 665, जबलपुर 15 हजार 306, दमोह 14 हजार 785, भोपाल 12 हजार 170, विदिशा 11 हजार 472, नरसिंहपुर 10 हजार 874, छतरपुर 10 हजार 314, ग्वालियर 9 हजार 169, सीहोर 8 हजार 894, शिवपुरी 8 हजार 711, बालाघाट 8 हजार 658, छिंदवाड़ा 8 हजार 592, कटनी 8 हजार 422, राजगढ़ 8 हजार 146, सिवनी 7 हजार 899, मंदसौर 7 हजार 559, रायसेन 7 हजार 385, गुना 7 हजार 284, सीधी 7 हजार 44, पन्ना 6 हजार 842, शहडोल 6 हजार 600, उज्जैन 6 हजार 526, मुरैना 6 हजार 416, बैतूल 6 हजार 252, नर्मदापुरम 6 हजार 54, इंदौर 5 हजार 887, मंडला 5 हजार 731, टीकमगढ़ 5 हजार 473, रतलाम 5 हजार 448, अशोकनगर 5 हजार 434, भिंड 5 हजार 275, खरगोन 5 हजार 61, शाजापुर 4 हजार 918, देवास 4 हजार 649, सिंगरौली 4 हजार 495, पूर्व निमाड़ 4 हजार 458, धार 4 हजार 283, अनूपपुर 4 हजार 42, नीमच 3 हजार 741, उमरिया 3 हजार 409, डिंडौरी 3 हजार 9, दतिया 2 हजार 994, बड़वानी 2 हजार 392, आगर-मालवा 2 हजार 384, झाबुआ 2 हजार 104, श्योपुर 2 हजार 53, हरदा 1 हजार 980, निवाड़ी 1 हजार 965, बुरहानपुर 1 हजार 374 तथा अलीराजपुर जिले के 1 हजार 171 युवाओं ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।


31 जुलाई से युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होंगा 1 वर्ष तक प्रशिक्षण के दौरानयुवाओं को स्टाइपेंड का लाभ मिलेगा

       
सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिये आईटीआई, 12वीं पास, स्नातक के बच्चों को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए।
     कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। योजना के लिए नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील देसाई को नियुक्त किया गया है।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive