बड़ा बाजार छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव संपन्न: अंकित बोहरे बने अध्यक्ष

बड़ा बाजार छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव संपन्न: अंकित बोहरे बने  अध्यक्ष



सागर बड़ा बाजार छात्र संघ जो सागर में लगभग 33 वर्षों से लगातार छात्र हित में कार्य करते आ रहा है सागर संभाग का सबसे बड़ा छात्र संघ बड़ा बाजार छात्र संघ के अध्यक्ष केआज चुनाव संपन्न हुए बड़ा बाजार छात्र संघ की बैठक मोती नगर थाने के पास गौ सेवा संघ के कार्यालय में छात्र संघ के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र चौबे एवं संरक्षक श्री लाल चंद घोसी की मुख्य अतिथि में बैठक संपन्न हुई बैठक में छात्रों के बीच में नए अध्यक्ष को लेकर विषय रखा गया जिस पर अंकित बोहरे के नाम का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष रितेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शंभू खटीक ने रखा जिसका समर्थन छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने समर्थन किया बैठक में समस्त पदाधिकारियों की सहमति से बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी एवं छात्र संघ के संयोजक डॉ नरेंद्र चौबे ने अंकित बोहरे को बड़ा बाजार छात्र संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया ।



बैठक का संचालन छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंभू खटीक ने एवं आभार कार्तिक साहू ने व्यक्त किया बड़ा बाजार छात्र संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंकित बोहरे के बनने पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी बैठक में प्रमुख रूप से छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मयंक भट्ट रामेश्वर नेमा कार्तिक साहू दीपेश साहू आनंद घोसी कार्तिक घोसी अमित शुक्ला वीरेंद्र विश्वकर्मा दीपेश तिवारी नितेश साहू अजय विश्वकर्मा शुभम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे
Share:

आल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ का 29 जुलाई को होगा अधिवेशन

आल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ का 29 जुलाई को होगा अधिवेशन

सागर। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ का अधिवेशन होने जा रहा है जो कि सागर सरोज होटल मैं होगा जहां पर सभी प्रदेशों से पदाधिकारी आ रहे हैं इसी अधिवेशन को लेकर बुधवार को अहम बैठक हुई जो राष्ट्रीय महासचिव सुनील जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए, बैठक में पत्रकार सुरक्षा  कानून, पत्रकारों पर फर्जी मामलों व सुरक्षा बीमा की बात भी की गई और जैसे की अभी खबर चल रही है छतरपुर में संबल योजना लागू हुई है पत्रकारों के लिए किसी संबल योजना के विषय में बात भी रखी गई।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जैन राष्ट्रीय महासचिव सुनील जैन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अर्पित बिल्थरे, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, प्रदेश महासचिव गजेंद्र ठाकुर, प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल रजक, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश जैन, सागर जिलाअध्यक्ष मनीष तिवारी और पंकज सोनी, महिला विंग से पूजा पांडे, नीरज रॉय, प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद रहें।
Share:

MP: पुलिस विभाग में थोक बंद तबादले: 673 निरीक्षकों /कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले

MP : पुलिस विभाग में थोक बंद तबादले:  673 निरीक्षकों /कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले
▪️देखे : पूरी सूची

तीनबत्ती न्यूज :19 जुलाई ,2023

भोपाल।मध्यप्रदेश गृह विभाग ने निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद इनके आदेश जारी किए है। विधानसभा चुनाव के पहले तीन साल से ज्यादा एक जिले में जमे इंस्पेक्टरों के बदलाव हुए है।

देखे : पूरी सूची



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कटनी : आर्डिनेस फेक्ट्री परिसर से दस करोड़ से अधिक का मेटल स्क्रैप गायब : पुलिस ने किया मामला दर्ज

कटनी : आर्डिनेस फेक्ट्री परिसर से  दस करोड़ से अधिक का मेटल स्क्रैप गायब : पुलिस ने किया मामला दर्ज

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में स्थित  सुरक्षा संस्थान यंत्र इंडिया लिमिटेड (आयुध निर्माणी कटनी) 10 करोड़ 72 लाख 66 हजार 895 रूपए कीमती 1 लाख क्विंटल से अधिक का मेटल स्क्रैप गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 


 कटनी में माधवनगर थाना के अंतर्गत आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) परिसर में 10 करोड़ से ज्यादा का मेटल स्क्रैप चोरी हो जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. आयुध निर्माणी कर्मचारी रामानुज भट्टाचार्य ने मामले की सूचना माधवनगर थाने में की. जिसमें 10 करोड़ 72 लाख 66 हजार 895 रुपए की कीमत का 1 लाख क्विंटल से अधिक का मेटल स्क्रैप गायब होने की सूचना दी गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.


माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने मामले में बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर से बिल्डिंग मेटल स्क्रैप 19 मार्च 2022 से 18 जुलाई 2023 के बीच एक साल के अंतराल में गायब हुआ है. मामले में शिकायतकर्ता के द्वारा थाने में आकर एफआइआर दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने शिकायत पर राजीव गुप्ता, राजमनी वर्मा और अंशुमल उप्पल के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बहरहाल, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर से इतनी बड़ी मात्रा में मेटल स्क्रैप का गायब होना सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

Share:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे  13 अगस्त को सागर में 

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2023
सागर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे आगामी 13 अगस्त को सागर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  तथा अन्य केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतागण सभा को संबोधित करने सागर पहुंचेंगे। उनके दौरा को लेकर  संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद प्रस्तावित सभास्थल कजलीवन मैदान का मुआयना भी किया गया।जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी ने जिले के प्रमुख नेताओं की बैठक आमंत्रित की। इस बैठक में पीसीसी के संगठन प्रभारी अवनीश भार्गव सह प्रभारी अजय दांतरे, मनीष यादव, लोकमन कुशवाहा, विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई व पीपी नायक खास तौर पर मौजूद रहे।
                
बैठक को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी का सागर आगमन हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी की यह सभा सागर जिले और बुंदेलखंड में कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। 

 जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सागर की हजारों हजार जनता और पार्टी कार्यकर्ता अपनी बुंदेली परंपरा के अनुसार राष्ट्रीय नेता श्री मलिकार्जुन खरगे व कमलनाथ जी समेत सभी केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करेंगे। 

ये रहे मोजूद 
 
 बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन व रेखा चौधरी, सुरेन्द्र सुहाने, जैन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता संभा. प्रवक्ता अभिषेक गौर जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, भूपेन्द्र सिंह मुहासा,  मोनी केशरवानी, राहुल चौबे, नीरज मुखारया, अशफ़ाक खान (आशु भाईजान), सिन्टू कटारे, दुष्यंत बुंदेला, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र तोमर, मधावी चौधरी, रामाकांत यादव, महेश जाटव, बाबू सिंह यादव, बसीम खान, भईयन पटैल, आनंद हेला, संजय रोहितास, मोती पटेल, सुधीर तिवारी, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, ब्रह्मलीन पटेल, पवन पटेल, अशोक कुशवाह, धनसीग अहिरवार, सुल्तान कुरैशी, कल्लू पटेल, देवेन्द्र नायक आदि ने प्रमुख रूप से अपने सुझाव देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। 
Share:

केशरवानी समाज ने घरों में पोस्टर चिपकाकर रखी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग▪️पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करने पर केशरवानी समाज करेगी भाजपा का बहिष्कार

केशरवानी समाज ने घरों में पोस्टर चिपकाकर रखी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग

▪️पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करने पर केशरवानी समाज करेगी भाजपा का बहिष्कार 

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2023
सागर। लंबे समय से चली आ रही केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को समाज के पदाधिकारियों एवं समाज एवं वरिष्ठ जनों ने बुधवार को समाज के घरों पर पोस्टर चिपकाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार से समाज को पिछड़ा वर्ग में करने हेतु आंदोलन चलाया। साथ ही समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में केशरवानी समाज द्वारा चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत आज से सागर से हो चुकी है।
          देखे। प्रदर्शन का वीडियो




इस दौरान केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक राजकमल केशरवानी ने कहा कि  भारत सरकार द्वारा 8 दिसंबर 2011 के राजपत्र में अधिसूचना के आधार पर प्रकाशित मध्यप्रदेश राज्य में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा बा अधिसूचना जारी की थी। परंतु आज दिनांक तक समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया गया। जबकि पूर्व में बिहार सरकार और झारखंड सरकार द्वारा केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जा चुका है। यह हमारा भारतीय जनता पार्टी से यहां अंतिम निवेदन है की चुनाव से पूर्व केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए और प्रदेश में समाज के व्यक्तियों की राजनीतिक हिस्सेदारी तय  की जावे। अन्यथा केशरवानी समाज जो बीजेपी का वोटर है वह भाजपा का बहिष्कार कर जो समाज की मांग को पूरा करेगा वह दल चुनेगा।

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि मैं अपने समाज के प्रदेश के शोषित व्यापारियों द्वारा भाजपा सरकार को अभिनंदन वंदन करते हुए देखकर एक बात से आहत हूं कि केशरवानी समाज के 95 परसेंट लोग आंखों पर पट्टी बांधकर भाजपा सरकार को वोट करते हैं। परंतु भाजपा सरकार समाज के लिए पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं कर पा रहे अगर हम दूसरे समुदायों की बात करें तो भाजपा सरकार प्रतिनिधित्व के रूप में सोनी समाज, विश्कर्मा समाज,साहू समाज,ब्राह्मण समाज के बोर्ड बनाकर उन समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया। परंतु अब समय आर पार की लड़ाई लड़ने का है। अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ हमारे द्वारा आज से पोस्टर लगा कर प्रदेश के समस्त जिलों में  यह आंदोलन शुरू किया है। आगामी समय में अगर हमारी यह मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश की समस्त केशरवानी समाज कांग्रेस के साथ खड़ी होगी।

इस अवसर पर महिला केशरवानी समाज की प्रदेश अध्यक्ष विनीता केशरवानी ने कहा कि केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल ना होने के कारण हमारे बच्चों को आरक्षण से वंचित होना पड़ता है। दूसरी समाज के बच्चे आरक्षण के माध्यम से 50 परसेंट में भी नौकरी पा जाते हैं परंतु केशरवानी समाज के बच्चे 95% लाने के बाद भी नौकरी नहीं पा पाते। यह भारतीय जनता पार्टी सरकार को अंतिम चेतावनी है क्योंकि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं।

इस अवसर पर पहलाद केसरवानी ने कहा कि एक केशरवानी समाज ही है जिनको बीजेपी हमेशा कहती है कि किसालय  बनियों का वोट हमारे जेब में है। परंतु आज जब भाजपा सरकार से समाज अपना अधिकार मांग रही है तो सरकार द्वारा बात नहीं मानी जा रही। जनसंघ से लेकर आज तक केशरवानी समाज में हमेशा भाजपा का साथ परंतु अब आएंगे नहीं अगर  हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम भी भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में समाज की ताकत दिखाएंगे।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्री सुरेश केसरवानी बंटी केसरवानी अजय केसरवानी मनोज केसरवानी राजा केसरवानी गन्नू केसरवानी चिंकी केसरवानी प्रदीप केसरवानी सीता केसरवानी प्रीति केसरवानी संध्या केसरवानी अलका केसरवानी रुकमणी केसरवानी माया केसरवानी पूजा केसरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Share:

Archive