Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे  13 अगस्त को सागर में 

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2023
सागर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे आगामी 13 अगस्त को सागर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  तथा अन्य केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतागण सभा को संबोधित करने सागर पहुंचेंगे। उनके दौरा को लेकर  संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद प्रस्तावित सभास्थल कजलीवन मैदान का मुआयना भी किया गया।जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी ने जिले के प्रमुख नेताओं की बैठक आमंत्रित की। इस बैठक में पीसीसी के संगठन प्रभारी अवनीश भार्गव सह प्रभारी अजय दांतरे, मनीष यादव, लोकमन कुशवाहा, विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई व पीपी नायक खास तौर पर मौजूद रहे।
                
बैठक को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी का सागर आगमन हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी की यह सभा सागर जिले और बुंदेलखंड में कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। 

 जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सागर की हजारों हजार जनता और पार्टी कार्यकर्ता अपनी बुंदेली परंपरा के अनुसार राष्ट्रीय नेता श्री मलिकार्जुन खरगे व कमलनाथ जी समेत सभी केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करेंगे। 

ये रहे मोजूद 
 
 बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन व रेखा चौधरी, सुरेन्द्र सुहाने, जैन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता संभा. प्रवक्ता अभिषेक गौर जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, भूपेन्द्र सिंह मुहासा,  मोनी केशरवानी, राहुल चौबे, नीरज मुखारया, अशफ़ाक खान (आशु भाईजान), सिन्टू कटारे, दुष्यंत बुंदेला, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र तोमर, मधावी चौधरी, रामाकांत यादव, महेश जाटव, बाबू सिंह यादव, बसीम खान, भईयन पटैल, आनंद हेला, संजय रोहितास, मोती पटेल, सुधीर तिवारी, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, ब्रह्मलीन पटेल, पवन पटेल, अशोक कुशवाह, धनसीग अहिरवार, सुल्तान कुरैशी, कल्लू पटेल, देवेन्द्र नायक आदि ने प्रमुख रूप से अपने सुझाव देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। 
Share:

केशरवानी समाज ने घरों में पोस्टर चिपकाकर रखी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग▪️पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करने पर केशरवानी समाज करेगी भाजपा का बहिष्कार

केशरवानी समाज ने घरों में पोस्टर चिपकाकर रखी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग

▪️पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करने पर केशरवानी समाज करेगी भाजपा का बहिष्कार 

तीनबत्ती न्यूज : 19 जुलाई ,2023
सागर। लंबे समय से चली आ रही केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार को समाज के पदाधिकारियों एवं समाज एवं वरिष्ठ जनों ने बुधवार को समाज के घरों पर पोस्टर चिपकाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार से समाज को पिछड़ा वर्ग में करने हेतु आंदोलन चलाया। साथ ही समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में केशरवानी समाज द्वारा चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत आज से सागर से हो चुकी है।
          देखे। प्रदर्शन का वीडियो




इस दौरान केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक राजकमल केशरवानी ने कहा कि  भारत सरकार द्वारा 8 दिसंबर 2011 के राजपत्र में अधिसूचना के आधार पर प्रकाशित मध्यप्रदेश राज्य में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा बा अधिसूचना जारी की थी। परंतु आज दिनांक तक समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया गया। जबकि पूर्व में बिहार सरकार और झारखंड सरकार द्वारा केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जा चुका है। यह हमारा भारतीय जनता पार्टी से यहां अंतिम निवेदन है की चुनाव से पूर्व केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए और प्रदेश में समाज के व्यक्तियों की राजनीतिक हिस्सेदारी तय  की जावे। अन्यथा केशरवानी समाज जो बीजेपी का वोटर है वह भाजपा का बहिष्कार कर जो समाज की मांग को पूरा करेगा वह दल चुनेगा।

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि मैं अपने समाज के प्रदेश के शोषित व्यापारियों द्वारा भाजपा सरकार को अभिनंदन वंदन करते हुए देखकर एक बात से आहत हूं कि केशरवानी समाज के 95 परसेंट लोग आंखों पर पट्टी बांधकर भाजपा सरकार को वोट करते हैं। परंतु भाजपा सरकार समाज के लिए पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं कर पा रहे अगर हम दूसरे समुदायों की बात करें तो भाजपा सरकार प्रतिनिधित्व के रूप में सोनी समाज, विश्कर्मा समाज,साहू समाज,ब्राह्मण समाज के बोर्ड बनाकर उन समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया। परंतु अब समय आर पार की लड़ाई लड़ने का है। अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ हमारे द्वारा आज से पोस्टर लगा कर प्रदेश के समस्त जिलों में  यह आंदोलन शुरू किया है। आगामी समय में अगर हमारी यह मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश की समस्त केशरवानी समाज कांग्रेस के साथ खड़ी होगी।

इस अवसर पर महिला केशरवानी समाज की प्रदेश अध्यक्ष विनीता केशरवानी ने कहा कि केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल ना होने के कारण हमारे बच्चों को आरक्षण से वंचित होना पड़ता है। दूसरी समाज के बच्चे आरक्षण के माध्यम से 50 परसेंट में भी नौकरी पा जाते हैं परंतु केशरवानी समाज के बच्चे 95% लाने के बाद भी नौकरी नहीं पा पाते। यह भारतीय जनता पार्टी सरकार को अंतिम चेतावनी है क्योंकि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं।

इस अवसर पर पहलाद केसरवानी ने कहा कि एक केशरवानी समाज ही है जिनको बीजेपी हमेशा कहती है कि किसालय  बनियों का वोट हमारे जेब में है। परंतु आज जब भाजपा सरकार से समाज अपना अधिकार मांग रही है तो सरकार द्वारा बात नहीं मानी जा रही। जनसंघ से लेकर आज तक केशरवानी समाज में हमेशा भाजपा का साथ परंतु अब आएंगे नहीं अगर  हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम भी भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में समाज की ताकत दिखाएंगे।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्री सुरेश केसरवानी बंटी केसरवानी अजय केसरवानी मनोज केसरवानी राजा केसरवानी गन्नू केसरवानी चिंकी केसरवानी प्रदीप केसरवानी सीता केसरवानी प्रीति केसरवानी संध्या केसरवानी अलका केसरवानी रुकमणी केसरवानी माया केसरवानी पूजा केसरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Share:

परिश्रमी और सहज कुशवाहा समाज के उत्थान की जिम्मेदारी भाजपा सरकार कीः मंत्री भूपेंद्र सिंह

परिश्रमी और सहज कुशवाहा समाज के उत्थान की जिम्मेदारी भाजपा सरकार कीः मंत्री भूपेंद्र सिंह



 खुरई। कुशवाहा समाज ऐसा परिश्रमी और सहज समाज है जो एक एकड़ की एक एक इंच भूमि में वह कर दिखाता है जो कई बार बीस एकड़ के किसान भी नहीं कर पाते। विवादों से दूर रहने वाले ऐसे परिश्रमी पिछड़े समाजों को शिक्षा, अर्थव्यवस्था और सबकी बराबरी से आगे बढ़ाना हमारी व भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित बैठक में व्यक्त किए। बैठक में कुशवाहा समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने कुशवाहा समाज को बड़े पदों पर जनप्रतिनिधित्व देने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की प्रशंसा की व अभिनंदन किया। बैठक में चन्द्रापुर के रामदीन कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुशवाहा समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश से लेकर खुरई विधानसभा क्षेत्र तक भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को वह सब दिया है जो कांग्रेस ने 75 साल के इतिहास में नहीं दिया। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पिछड़ा वर्ग से हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री रहीं साध्वी  उमा भारती जी, यादव समाज से पूर्व मुख्यमंत्री स्व  बाबूलाल गौर सहित अनेक पदों पर पिछड़ा वर्ग समाज से ही प्रतिनिधित्व मिला। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में बरोदिया कलां की अध्यक्ष कुशवाहा समाज से श्रीमती मीना चुन्नी लाल कुशवाह जी सहित अनेक पार्षद कुशवाहा समाज से निर्विरोध चुने गए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह सफलता इसलिए मिल सकी क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में हमने सुप्रीम कोर्ट तक ओबीसी आरक्षण के साथ ही नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के साथ आरक्षण का निर्णय कराने के लिए लड़ाई लड़ी और सफलता प्राप्त की।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी थी जिसने ओबीसी को आरक्षण का विरोध किया। मंत्री श्री सिंह ने ओबीसी आरक्षण के लिए भाजपा सरकार द्वारा लड़ी गई न्यायालयीन लड़ाई का ब्यौरा विस्तार व तथ्यात्मक रूप से कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों के सामने रखा।  उन्होंने कहा कि मैं जिस दिन खुरई से चुना गया उसी दिन से कुशवाहा समाज को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा हूं जिसे आप सभी प्रत्यक्ष देख भी रहे हैं। बरोदिया कलां नगर परिषद में 15 निर्विरोध पार्षदों के बीच कुशवाहा समाज की महिला को अध्यक्ष बनाने का निर्णय हमने इसलिए ही लिया क्योंकि हम इस समाज को समरसता व सम्मान के लिए सभी के साथ बराबरी का अधिकार देना चाहते थे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे तीनों चुनावों में कुशवाहा समाज के 99 प्रतिशत वोट और समर्थन मुझे मिला है। मैं स्वयं को कुशवाहा समाज का ऋणी मानता हूं और आपके सभी कामों के लिए जी जान लगा देता हूं। यह हमारे परस्पर विश्वास और अपनेपन का परिणाम है।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 75 प्रतिशत पूरी हो चुकी बीना नदी परियोजना से नहरों का पानी अगले साल तक जब आप सभी के खेतों में पहुंचेगा तो हर परिवार की आमदनी दोगुनी चौगुनी बढ़ेगी। पीएम सीएम किसान सम्मान निधियों के 12 हजार रुपए व लाडली बहना योजना के 12 हजार रुपए हर साल आपके लिए सरकार की प्रत्यक्ष सहायता है। पीएम आवास, आयुष्मान, मुफ्त अनाज, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं ने हर परिवार को सहारा दिया है, इन सभी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने दो लाख की कर्ज माफी का धोखा दिया और सारे किसानों को डिफाल्टर कर खाद बीज के लिए मोहताज कर दिया था इस धोखे को आप सभी कभी न भूलें।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई, मालथौन, बरोदिया में कुशवाहा समाज के सामुदायिक भवन, बेशकीमती जमीन पर धर्मशाला सहित भगवान लवकुश मंदिर बनवाया है। भगवान कुश मंदिर में भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ धर्मशाला के बाजू की भूमि को भी बाउंड्री वॉल बनवा कर कुशवाहा समाज को सौंपा जाएगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चंद्रापुर और रेडोनमाल में 5-5 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत किए।
कार्यक्रम को खुरई ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, पार्षद मदन कुशवाहा, एडवोकेट लछमन कुशवाहा, मोहन कुशवाहा सागर, देवीदयाल कुशवाहा ने संबोधित किया।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में पार्षद गनेश कुशवाहा, चुन्नी लाल कुशवाह, पप्पू, जगन्नाथ कुशवाहा तोड़ाकाछी, नवल कुशवाहा तोड़ाकाछी, उद्देत कुशवाहा, पवन कुशवाहा, फूलसिंह कुशवाहा, अजुद्दी कुशवाहा, आर डी कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा, मगनलाल कुशवाहा चंद्रापुर, रमेश कुशवाहा, महादेव कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, भूपेंद्र कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, मुन्ना लाल, गोवर्धन कुशवाहा, तुलसीराम कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा अशोक, रामसिंह, हल्ले, जाहरसिंह,प्रभुदयाल कुशवाहा, रामबाबू, यशवंत, गजेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, गौरीशंकर, आलोक, कुशवाहा, मुरारी ,किशन, राजेश कुशवाहा बांदरी, बबलू, घनश्याम कुशवाहा मालथौन, जमना प्रसाद कुशवाहा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।


हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है खुरईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल का सम्मेलन

इस बात को मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूं कि अगर किसी को हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच का भाईचारा देखना है तो खुरई में आकर देखे। क्योंकि यहां दोनों समाजों में भाईचारा और एक-दूसरे की संस्कृति व धर्म का सम्मान करने का अद्भुत संगम है। यह उद्गार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा खुरई नगर मंडल के सम्मेलन में व्यक्त किये। सम्मेलन में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का फलों से तुलादान कर सम्मान किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज को दिलाया गया है। मुस्लिम समाज के एक हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है। अगले हफ्ते पट्टे बांटने का काम शुरू होगा और समाज के सभी पात्र परिवारों को पहले पट्टे और फिर आवास बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मंजूर किए जाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी दो माह पहले मुख्यममंत्री कन्या विवाह के आयोजन में समाज की बेटियों के निकाह सम्पन्न कराये गए और बेटियों से मुलाकात की। मुस्लिम समाज की बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक-एक हजार की दो किश्ते डाली जा चुकी हैं। भविष्य में यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रूपए की जाएगी और 25 जुलाई से फार्म भरने का काम शुरू कर इस योजना में 21 साल की बहनों को भी शामिल किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा में छात्रवृत्ति, बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा, मेधावी छात्र योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीबों को निःशुल्क राशन जैसी तमाम योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को मिल रहा है।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सारी योजनाएं देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने बनाई हैं। मुस्लिम समाज से आग्रह है कि वे अपने बच्चों और महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दे और उनका लाभ दिलायें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने देश में लगभग 30 करोड़ मुस्लिम समाज है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए और लगभग 60 साल तक देश मे कांग्रेस ने राज किया। मगर मुस्लिम समाज पिछड़ा रहा क्योंकि उन्हें आपके समाज के सिर्फ वोट से मतलब था। इस पार्टी ने मुस्लिम समाज के विकास हेतु कोई काम नहीं किया। समाज को डर दिखाने का काम किया।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज के विकास हेतु देश-प्रदेश की भाजपा सरकार ने काम किये हैं। आज देश का मुस्लिम समाज आगे बढ़ रहा है। अभी विश्व की एक संस्था की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है अल्पसंख्यकों के लिए सबसे अच्छा माहौल भारत में है। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने आज ही कहा है कि मुस्लिम देशों से जो अच्छे संबंध आज हैं, वैसे पहले कभी नहीं थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में उन्हें मुस्लिम समाज के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट दिया था। पिछले लोकसभा चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पूरा मुस्लिम समाज भाजपा के साथ होगा।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में अभी सिर्फ एक साल में मुस्लिम समाज के विकास हेतु 4 करोड़ रूपए दिये जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने सम्मेलन में कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल के लिए 90 लाख, कब्रिस्तान में 3 हाई मास्ट लाईट के लिए 5 लाख, सामुदायिक भवन हेतु 60 लाख, ईदगाह में कोटा स्टोन हेतु 10 लाख तथा कब्रिस्तान में भवन निर्माण हेतु 40 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समृद्धि नारों से नहीं विकास से आएगी। हमारा एक ही लक्ष्य है विकास। भाईचारे के साथ हम-सबको आगे बढ़ना है। अशिक्षा और बेरोजगारी को पूरी तरह से समाप्त करना है।

सम्मेलन में हाजी अब्दुल कय्युम, हाजी मोइनुद्दीन जीलानी, हाजी कमाल, हाजी जहीर अब्बासी, मुनव्वर खान, अब्दुल रज्जाक खान, अजीज बाबा, मुन्ना बाबू, कुदरत अली, शरीफ उस्ताद, बबलू उस्ताद, राजू खान, रफीक चच्चा, सरफराज खान, शफी चच्चा, जमील बाबा, मुफ्ती अफसर रजा, शहादत अली, इकराम साहब, संजर आलम, बल्लू राइन सुलेमान राइन, कौशर अली, मुन्ना राईन, मुनीम खान, राशिद बैग इशरत अली, अमजद खान, इरफान, साजिद पठान कमाल भाई, जीशान कुरैशी, साजिद पठान, सिद्दीक कुरैशी, हैदर राईन, साहिद पहलवान, राशिद खान, शेखू अली, अजहर खान, आमिर, राशिद राईन, इमरान, आदिल, आबिद, सेवी पठान, रानू खान, सोहेल, दानिश अली, जैद खान, साजिद अंसारी, मोहसिन, फिरोज अंसारी, डॉ. इम्तियाज, राजा अली, बाबर पठान, रफीक कुरैशी, नासिर अहमद सहित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकगण एवं आमजन उपस्थित थे।

 





Share:

रहली की जनता मैरी ATM :आशीर्वाद के रूप करता हू उपयोग : मंत्री गोपाल भार्गव

रहली की जनता मैरी ATM  :आशीर्वाद के रूप करता हू उपयोग 
: मंत्री गोपाल भार्गव




ई ई
सागर 19 जुलाई 2023
       रहली विधानसभा क्षेत्र के एक एक मजरा, टोला, ग्राम में सड़कें बनाई जाएंगी। यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ रू. से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
     इस अवसर पर देवरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, श्री राजेंद्र जारोलिया, श्री बलवंत सिंह, श्री जाहर सिंह, श्री विजेंद्र सिंह, श्री सुरेश पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल, तहसीलदार श्री राजेश पांड,े एसडीओ श्री साहित्य तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
       भूमि पूजन के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मजरा, टोला एवं ग्राम सड़क विहीन नहीं रहेगा। सभी में सीमेंट एवं डामर की रोड बनाई जाएंगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज पाटई बहेरिया सड़क का जो भूमि पूजन हो रहा है। यह बरसों पुरानी मांग थी और इस सड़क के बन जाने से रहली एवं देवरी में रिश्तेदारी और बढ़ेगी।
     उन्होंने कहा कि माता हरसिद्धि देवी के द्वारा मुझे इतनी शक्ति एवं भक्ति देने का वरदान दिया है जिससे कि मैं आप सभी की सेवा कर पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से हरिद्वार के बाद देश में दूसरा झूला पुल रानगिर में तैयार हो रहा है। झूला पुल के तैयार होने से न केवल ऐतिहासिक बूढ़ी रानगिर जाने में सुविधा होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि शाहपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक अत्याधुनिक सीमेंट रोड तैयार किया जा रहा है जिससे आप माता रानी के दर्शन करने के लिए आसानी होगी।
     लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोई भी सड़क पुल एवं अन्य शासकीय संपत्ति हो, इसमें आपकी राशि लगी होती है। इस कारण किसी भी शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त न करें ।
       उन्होंने समस्त किसान भाइयों से भी कहा कि सड़क बनने के पूर्व ही अपने खेतों हमें पानी पहुंचाने के लिए सड़क के नीचे ही पाइपलाइन डालें सड़क बनने के बाद उसको क्षतिग्रस्त न करें। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जब गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होता है तो पीढ़िया याद करती हैं ।

जनता मेरी एटीएम
मंत्री गोपाल भार्गव ने क्षेत्र की जनता को आशीर्वाद रूपी बैंक एटीएम बताया। 
उन्होंने कहा कि मेरी यही इच्छा है कि रहली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य इस प्रकार से हो कि मेरे जाने के बाद भी क्षेत्रवासी कहें कि विधायक एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा यह निर्माण कार्य कराया गया था। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मेरे बैंक एटीएम है। जिनके आर्शीवाद स्वरूप का एटीएम का उपयोग करता हूं। उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद मेरे कर्मों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के रूप में कार्य कर रही है ।


     इस अवसर पर देवरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र अत्यंत भाग्यशाली है जहां योग्य, कर्मठ, ईमानदार, व्यक्तित्व वाले विधायक मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पंडित गोपाल भार्गव अजेय योद्धा है और आपके आशीर्वाद हमेशा अजय बनाए रखें।


      इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल ने स्वागत भाषण देते हुए भूमि पूजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया जबकि आभार एसडीओ श्री साहित्य तिवारी ने माना ।
     13 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यो का भूमिपूजन - लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने पाटई ग्राम पंचायत में 6 कि.मी. लंबाई के 669.79 लाख रू. की लागत से बनने वाले पाटई से बहेरिया मार्ग का भूमिपूजन किया। श्री भार्गव ने इसी के साथ  खैराना ग्राम पंचायत में 610.46 लाख रू. की लागत से 7.20 कि.मी. के खैराना मढ़ी खामखेड़ा मार्ग एवं 98.64 लाख रू. की लागत के 1.20 कि.मी लंबाई के परासई से बंगालो टोला पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।
Share:

SAGAR: चलते ट्रक और मारुति वैन में लगी आग,ड्राइवरो ने कूदकर बचाई अपनी जान▪️ट्रक में नल जल योजना के पाइप जलकर खाक▪️देखे : वीडियो

SAGAR: चलते ट्रक और मारुति वैन में लगी आग,ड्राइवरो ने कूदकर बचाई अपनी जान
▪️ट्रक में नल जल योजना के पाइप जलकर खाक
▪️देखे : वीडियो 

तीनबत्ती न्यूज :19 जुलाई ,2023
सागर। सागर जिले में दो अलग अलग घटनाओ  में  ट्रक और मारुति वैन में  आग लगने से दोनो जलकर खाक हो गए। वही ट्रक में रखे नल जल योजना के लाखो रुपए के प्लास्टिक पाइप जलकर खाक हो गए । दोनो वाहनों के ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बुझाए। वाहनों में लगी आग को स्थानीय लोगो और फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया।

राहतगढ़ में  पाइप से भरा  ट्रक जला





मंगलवार की रात करीब 11 बजे सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक में भरे पाइप जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई । घटना राहतगढ़ सागर रोड भोपाल तिराहे के आगे मजार के पास की है। जहा आइसर ट्रक नल जल योजना के पाइप अब्दुल्लागंज तमोड से भरकर सीधी जा रहा था। तभी ट्रक के इंजन में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। 




सूचना मिलने पर राहतगढ़ पुलिस और फायर ब्रगेड मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक में भरे नल जल योजना के पाइप जलकर खाक हो गए।
 ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक जब घाटी चढ़ रहा था ।इसी दौरान शार्ट शर्किट से इंजन में आग लग गई।और पूरा ट्रक सामान सहित जलकर खाक जो गया।
 
बीना में मारुति वैन हुई जलकर खाक




उधर सागर जिले के बीना के अम्वेडकर तिराहे पर मारुति वेन में आग लग गई। आग के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । देखते ही देखते आग की लपटों से घिरी मारुति वैन  जलकर खाक हो गई।सूचना मिलने के बाद बीना पुलिस मौके पर पहुंची ओर ट्राफिक रुकवाया।




 सूचना पर जब तक फायर विग्रेड मौके पर पुहची तब तक कार जलकर खाक हो गई । वाहन चालक ने बताया की बस स्टैंड से सर्वोदय जा रहे थे इसी दौरान अचानक आग लग गई। लोगो ने बताया कि गाड़ी से धुंआ निकलकर रहा है। कार रोकी और मिलकर भागा। 

Share:

प्रदेश में सड़क और फ्लाई-ओवर निर्माण के लिये 1881 करोड़ की स्वीकृति▪️मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में संशोधनों को स्वीकृति▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

प्रदेश में सड़क और फ्लाई-ओवर निर्माण के लिये 1881 करोड़ की स्वीकृति

▪️मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में संशोधनों को स्वीकृति
▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय


तीनबत्ती न्यूज: 18 जुलाई ,2023
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में फोरलेन मार्ग और फ्लाई-ओवर निर्माण के क्षेत्रों में मंजूरी दी। केंद्रीय सड़क अधो-संरचना निधि अंतर्गत सीहोर जिले में मालीवाया से सलकनपुर-नीलकछार तक फोरलेन मार्ग का निर्माण 147 करोड़ 92 लाख रूपये तथा राज्य योजना मद आयोजन अंतर्गत खण्डवा जिले में इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नये बस स्टैण्ड तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य के लिए लागत 193 करोड़ 22 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किये जाने का अनुमोदन किया गया।

केन्द्रीय सड़क अधो-सरंचना निधि आयोजन अंतर्गत सतना जिले में नागोद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया-रामपुर-मैहर मार्ग का निर्माण लागत राशि 178 करोड़ 22 लाख, सागर जिले में शाहपुर-रंगोली-गिरवर-भैंसवाही-हिनगन-ढाना-भोकलपुर चौराहा (एन.एच.-44) तक मार्ग का निर्माण लागत राशि 129 करोड़ 81 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किये जाने का अनुमोदन किया गया।

केन्द्रीय सड़क अधो-सरंचना निधि अंतर्गत भोपाल शहर में भोपाल- इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई-ओव्हर के निर्माण की लागत राशि रूपये 306 करोड़ 40 लाख एवं ग्वालियर शहर के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी ए.बी रोड (एन. एच. 46) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन ऐलीवेटेड कॉरीडोर/फ्लाय-ओव्हर के निर्माण की लागत राशि 926 करोड़ 21 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी किये जाने का अनुमोदन किया गया।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना- 2023 में महत्वपूर्ण संशोधन

मंत्रि-परिषद द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में संशोधित प्रावधानों को प्रतिस्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। योजना अंतर्गत पात्रता की कण्डिका 3.3 को संशोधित कर प्रतिस्थापित किए जाने की स्वीकृति दी गयी, जो है- "आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।" योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका 4.9 को संशोधित कर प्रतिस्थापित किए जाने की स्वीकृति दी गयी, जो है- "जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) हो। यहाँ पर परिवार की परिभाषा कण्डिका 2.2 के अनुसार ही मान्य होगी।" दोनों संशोधनों के फलस्वरूप पात्र नवीन महिला हितग्राहियों की संभावित संख्या लगभग 18 लाख हो जाएगी। इससे इस वित्तीय वर्ष में 1260 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।


शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि की मंजूरी

मंत्रि-परिषद द्वारा शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता की दर में एक जनवरी, 2023 (भुगतान माह फरवरी, 2023 ) से 4% की वृद्धि की जाकर 42% करने एवं राज्य शासन के छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा राज्य शासन के उपक्रमों / निगमों / मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत चौथे एवं पाँचवें वेतनमान में अनुपातिक आधार पर मंहगाई भत्ते में वृद्धि करने के लिये निर्णय लिया गया। राज्य शासन के सातवें वेतनमान अंतर्गत कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की कुल बढ़ी हुई दर 42% के आधार पर नगद भुगतान एक जुलाई, 2023 (भुगतान माह अगस्त, 2023) से किया जायेगा। एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की एरियर राशि का भुगतान 3 समान किश्तों में माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2023 में करने के लिए निर्णय लिया गया।

कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ता में एक जनवरी 2023 से 4% की वृद्धि किये जाने तथा एरियर का भुगतान करने के फलस्वरूप इस वित्तीय वर्ष में 1520 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार संभावित है।

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिये 343 करोड़ 91 लाख रूपये की स्वीकृति

म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर द्वारा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाय) के लिए आरईसी से प्राप्त दीर्घकालीन शेष ऋण राशि 343 करोड़ 91 लाख, जिस पर ब्याज दर 9.50 से 10.25 प्रतिशत है, को पी.एन.बी. से ऋण की शेष अवधि 9 वर्ष के लिए रिफायनेंस कराया गया है, जिसकी वर्तमान ब्याज दर 8 प्रतिशत है। जिसके अनुसार लगभग 10 करोड़ 29 लाख रूपये की बचत संभावित है। इसलिए पी.एन.बी. से प्राप्त उक्त ऋण के लिये 343 करोड़ 91 लाख रूपये की प्रत्याभूति प्रदान की जाये। प्रत्याभूति पर म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर द्वारा नियमानुसार प्रत्याभूति शुल्क दिया जाये की मंत्रि-परिषद ने स्वीकृति दी।




 जिला निवाड़ी के लिये किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत दो जिला कार्यालय की स्वीकृति

नवगठित जिला निवाड़ी के लिये किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत दो जिला कार्यालय उप संचालक, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास और परियोजना संचालक आत्मा की स्थापना को स्वीकृति दी गई है। दोनों कार्यालयों में कुल मिला कर 19 पद की स्वीकृति दी गई है। इस स्वीकृति से वर्तमान में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का, जो जिला स्तरीय कार्यालय टीकमगढ़ से संचालित होता था, वह अब नवीन जिला मुख्यालय निवाड़ी से संचालित होगा, इससे निवाड़ी जिले के किसानों को लाभ मिलेगा।

संपत्ति का निर्वर्तन

मंत्रि-परिषद् द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता-संरक्षण विभाग की वार्ड क्र. 18, देवगाँव, पिपरिया जिला नर्मदापुरम, म.प्र. स्थित भूमि परिसम्पत्ति, जिसका खसरा क्रमांक 21/4 कुल क्षेत्रफल 2140 वर्गमीटर के निर्वर्तन के लिए आमंत्रित तृतीय निविदा के H-1 निविदाकार उच्चतम निविदा राशि रूपये 4,81,50,000/- (अक्षरी रूपये चार करोड़ इक्यासी लाख पचास हजार मात्र) जो कि रिजर्व मूल्य राशि रूपये 2 करोड़ 14 लाख का 2.25 गुना है, का अनुमोदन करते हुए उसे विक्रय करने एवं H-1 निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100% जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जाए, का निर्णय लिया गया।

राजस्व विभाग की वार्ड क्र. 21, सेमरिया रोड, सतना स्थित सतना बस डिपो परिसम्पत्ति प्लॉट क्रमांक एक क्षेत्रफल 2142.51 वर्गमीटर के निर्वर्तन के लिए आमंत्रित निविदा के H-1 निविदाकार उच्चतम निविदा राशि रूपये 16,99,99,999/- (अक्षरी रूपये सोलह करोड़ निन्यानवे लाख निन्यानवे हजार नौ सौ निन्यानवे मात्र) जो कि रिजर्व मूल्य राशि 15 करोड़ 21 लाख रूपये का 1.12 गुना है, की संस्तुति करते हुए उसे विक्रय करने एवं H-1 निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100% जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जाए, का निर्णय लिया गया।

अन्य निर्णय

विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये जाने का अनुमोदन किया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

चीतों की स्थिति की नियमित समीक्षा हो : सीएम शिवराज सिंह▪️चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा की

चीतों की स्थिति की नियमित समीक्षा हो : सीएम शिवराज सिंह

▪️चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा की

तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई 2023
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए चीतों में से कुछ चीतों की मृत्यु, चिंता का विषय है। उनके स्वास्थ्य और देखभाल के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित चीता टास्क फोर्स को राज्य शासन की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। क्षेत्र में पर्याप्त वन्य-प्राणी चिकित्सकों सहित सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही चीतों की स्थिति की नियमित समीक्षा की व्यवस्था हो। आवश्यकता होने पर फॉरेस्ट गार्ड की संख्या और पुनर्वास प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध क्षेत्र में वृद्धि की जाए।



 मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। वन मंत्री कुंवर विजय शाह वर्चुअली शामिल हुए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



उल्लेखनीय है कि चीता परियोजना का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार द्वारा गठित चीता टास्क फोर्स के निर्णयों के अनुसार किया जाता है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 इस प्रकार कुल 20 चीते लाए गए। वर्तमान में 10 चीते खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं तथा 5 चीतों को बाड़ों में रखा गया है। सभी चीतों की 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा रही है। भारतीय वन्य जीवन संस्थान, देहरादून का एक शोध दल पूर्णकालिक रूप से परियोजना के क्रियान्वयन के लिए पालपुर में मौजूद है।

Share:

प्रदेश के सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू-अभिलेख और 15 जिलों के कलेक्टर्स को मिला "भूमि सम्मान 2023"▪️राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदान किये पुरस्कार

प्रदेश के सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू-अभिलेख और 15 जिलों के कलेक्टर्स को मिला "भूमि सम्मान 2023"

▪️राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदान किये पुरस्कार



तीनबत्ती न्यूज :18 जुलाई ,2023
भोपाल :राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने भूमि प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश के सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संजय गोयल और 15 जिलों के कलेक्टर्स को "भूमि सम्मान, 2023" प्रदान किया। विज्ञान भवन में केन्द्रीय विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 9 राज्यों के सचिवों और 68 कलेक्टर्स को पुरस्कार दिए गये। राज्य शासन की ओर से सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संजय गोयल एवं अपर सचिव श्री चंद्रशेखर वालिम्बे ने अपनी टीम के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतराज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहे।

डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्डस आधुनिकीकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने राज्य व जिला दोनों ही श्रेणियों में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह राज्य व केन्द्र सरकार के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है जहाँ शत-प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदाय की जाती है, वहीं राज्य सरकारों द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है।



प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुरस्कृत अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम के रूप में किये गये कार्य के परिणाम भी सुखद ही होते हैं। टीम में सुश्री नमिता खरे, श्री बृजेश नामदेव, श्री मुजीब उद्दीन खिलजी एवं श्री दिगपाल सिंह भी शामिल थे।


चीतों की स्थिति की नियमित समीक्षा हो : सीएम शिवराज सिंह▪️चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा की


कार्यक्रम में आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भोपाल, गुना, हरदा, इंदौर, खरगोन, नीमच, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा जिलों को सम्मानित किया गया। आगर-मालवा का पुरस्कार संयुक्त कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, अलीराजपुर का अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, अनूपपुर का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, भोपाल का अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी, गुना का कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, हरदा का कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, इंदौर का कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, खरगोन का डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार अगासिया, नीमच का अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा, सीधी का कलेक्टर श्री साकेत मालवीया, सिंगरौली का डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि पवार, टीकमगढ़ का संयुक्त कलेक्टर श्री संजय कुमार जैन, उज्जैन का कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम, उमरिया का भू-अभिलेख अधीक्षक श्री सतीश सोनी और विदिशा का पुरस्कार कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव ने ग्रहण किया। विजेता जिलों ने डिजिटल इंडिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआइएलआरएमपी) के मुख्य घटकों में संतृप्ति हासिल कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है।


खुरई में विश्वविद्यालय, मेडीकल व इंजीनियरिंग कालेज शीघ्र खुलेंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई, मालथौन में फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध होगी

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive