Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar :अगस्त माह में शुरू होगा भोपाल रोड स्थित स्मार्ट बस स्टैंड: विधायक शैलेंद्र जैन

Sagar :अगस्त माह में शुरू होगा भोपाल रोड स्थित स्मार्ट बस स्टैंड:  विधायक शैलेंद्र जैन

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इस कार्य को 15 अगस्त माह के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि भवन का कार्य पूर्ण हो गया है,फिनिशिंग का कार्य चल रहा है,परिसर की सीसी रोड का निर्माण भी लगभग 90 प्रतिशत हो गया है ।

 विधायक श्री जैन ने परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह मौसम पौधारोपण के लिए अत्यंत अनुकूल है और सारे पौधे 5 से 6 फीट के लगाए जाएं।विधायक श्री जैन ने कहा कि इस बस स्टैंड के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास की दिशा में तीव्र प्रगति होगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा,उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राजघाट रोड पर बन रहा बस स्टैंड का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है अगस्त माह के अंत तक यह भी पूर्ण हो जाएगा और सागर शहर वासियों को शहर में बसों के ट्रैफिक से निजात मिलेगी और ऑटो वालों को, भोजनालय वालो सहित अनेक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,निर्भय घोषी,प्रशांत जैन, जगदीश जारोलिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Share:

खुरई में विश्वविद्यालय, मेडीकल व इंजीनियरिंग कालेज शीघ्र खुलेंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई, मालथौन में फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध होगी

खुरई में विश्वविद्यालय, मेडीकल व इंजीनियरिंग कालेज शीघ्र खुलेंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई, मालथौन में फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध होगी


तीनबत्ती न्यूज :18 जुलाई ,2023
 खुरई।विद्यार्थियों की इंटरनेट से पढ़ाई हो सके इस उदेश्य से खुरई व मालथौन नगर शीघ्र ही फ्री वाई फाई जोन बनेंगे। खुरई को शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने के लिए यहां विश्वविद्यालय,मेडीकल कालेज व इंजीनियरिंग कालेज शीघ्र खोले जाएंगे। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए की है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में 12 वीं कक्षा के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटाप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि डाल दी जाएगी।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की धुरी शिक्षा है, इस युग में शिक्षा के बिना विकास की कल्पना संभव नहीं है। हमारा लक्ष्य खुरई के विद्यार्थियों को शिक्षा की श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिसके लिए हमने पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दी थीं। मेडीकल कॉलेज खोलने के लिए खुरई हास्पिटल से सटी 12 एकड़ भूमि सहित कुल 25 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा कर मेडीकल कालेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए आरक्षित कर दी थी। उन्होंने कहा कि इन पर उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का लक्ष्य जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि जब नगर में सरकारी भूमि उपलब्ध है तब शैक्षणिक संस्थान खुरई नगर से दूर नहीं होने चाहिए। पूर्व में खुरई महाविद्यालय चार किमी दूर बना दिया गया तो विद्यार्थी आज भी परेशानी भुगत रहे हैं जबकि नगर की सरकारी जमीनों पर कब्जा खाली कराया जा सकता था जो मैंने आकर खाली कराया।

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई में दोबारा निः शुल्क कोचिंग की सुविधा आज से शुरू कराई है जो कोरोना काल में बंद हो गई थी। पुराना मंत्री कार्यालय में शुरू हुई यह कोचिंग विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय हुई थी और इसके शानदार परिणाम देखने मिले थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 116 विद्यार्थियों के आरंभिक रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू की गई इस कोचिंग में एक्सपर्ट विषय विशेषज्ञ फ्री कोचिंग देंगे और यह श्री एस एन साहू की देखरेख में संचालित होगी। कोचिंग के लिए पं केसी शर्मा स्कूल से 20, ललिता शास्त्री कन्या शाला से 33 छात्राएं, माडल स्कूल से 49, सरस्वती शिशु मंदिर से 10 व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 4 विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है।

     समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार और मैं आपको शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आपको अपना लक्ष्य संधान करना है और परिश्रम से पीछे नहीं हटना है। स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को सूत्र वाक्य दिया था कि उठो, जागो,तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अमीरी का कोई संबंध नहीं। आप हवाई जहाज खरीद सकते हैं ज्ञान नहीं, वह तो आपकी प्रतिभा और परिश्रम से ही हासिल किया जा सकेगा।

     उन्होंने बताया कि बंडा के चील पहाड़ी जैसे पिछड़े गांव के गरीब परिवार से निकल कर डॉ. हरीसिंह गौर ने स्कालरशिप से पढ़ाई की और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कानूनविद बन गये। एपीजे अबुल कलाम साइकल से घरों में अखबार डालने का काम करते हुए पढ़े और भारत को मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बना दिया, पोखरण में परमाणु विस्फोट किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले महीने के ही उदाहरण देखें तो बीना के सरस्वती शिशु मंदिर से निकले शुभम ठाकुर ने आईपीएस का एग्जाम क्रेक किया और निवाड़ी के शिक्षक के बेटे ने आईएएस एग्जाम निकाल लिया। मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी महापुरुषों की आटो बायोग्राफी पढ़ें और उनकी जीवन यात्रा से अपनी सफलता के सूत्र तलाशनें सफलता शीघ्र मिलेगी।

     मंत्री श्री सिंह ने सभी से आह्वान किया कि 23 जुलाई को हनौता बांध पर्यटन स्थल पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में आकर अपने परिवार के लिए वृक्ष लगाएं। वहां सारी व्यवस्थाएं नगरपालिका खुरई की ओर से की गई हैं और 50 एकड़ भूमि इसके लिए आरक्षित की गई है। उन्होंने बताया कि हनौता को सागर जिले का सबसे आलीशान पर्यटन स्थल बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। वहां कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, पिकनिक स्पॉट, बोटिंग  जैसी सारी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि खुरई में चार स्टेडियम, कई बैडमिंटन कोर्ट, जिम ,16 पार्क बने हैं। अब गूलर रोड पर ऐसा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है जिसमें सारे खेलों की इंडोर, आऊटडोर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से खेलों में भी संभावनाएं तलाशने की सलाह दी।

     कार्यक्रम का संचालन नीति राज पटेल और एच एन जुझौतिया ने किया। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, जंगबहादुर सिंह, ओमप्रकाश घोरट,  वीरेंद्र सिंह उर्दोना, मनोज दुबे देशराज यादव, रश्मि सोनी, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, संजय समैया बाबा, राजेंद्र यादव,बलराम यादव, महेंद्र सिंह, राहुल चौधरी, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओ दुर्गेश सिंह, ज्वाइन डायरेक्टर शिक्षा श्री पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, तहसीलदार इसरार अहमद, पार्षद श्रीमती राजू आदिवासी, प्रतिभा पुरोहित, केपी यादव, एम एस ठाकुर शिक्षक और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


Share:

गौर विवि स्थापना दिवस : गौर समाधि स्थल पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

गौर विवि स्थापना दिवस : गौर समाधि स्थल पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम 

सागर.18 जुलाई. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्थापना दिवस 18 जुलाई के अवसर पर प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पी. के. कठल ने गौर समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि दी. उन्होंने विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. पुष्पांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रंजन कुमार प्रधान, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कुलपति ज्ञानवीर विश्वविद्यालय प्रो. आर. के. त्रिवेदी, कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन ने डॉ. गौर को पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया.  इस अवसर पर प्रो. ए. पी. मिश्रा, प्रो रणवीर कुमार, प्रो. के.के. एन शर्मा, प्रो नवीन कानगो, प्रो. आर टी बेदरे, प्रो. जी.एम दुबे, प्रो. नागेश दुबे, डॉ. राजेन्द्र यादव, डॉ. श्री भागवत, डॉ. अलीम खान, डॉ. ज्ञानेश, डॉ. हिमांशु सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. ।

Share:

हवाई अड्डे की तर्ज पर 22 करोड़ की लागत से विकसित होगा सागर रेलवे स्टेशन : सांसद राजबहादुर सिंह

हवाई अड्डे की तर्ज पर 22 करोड़ की  से विकसित होगा सागर रेलवे स्टेशन : सांसद राजबहादुर सिंह
▪️अमृत भारत स्टेशन योजना में सागर रेलवे स्टेशन हुआ चयनित

तीनबत्ती न्यूज :18 जुलाई ,2023
सागर
: हवाई अड्डे की तर्ज पर सागर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 22 करोड़ रू. की लागत से प्रथम चरण में विकसित किया जाएगा। उक्त विचार सांसद राजबहादुर सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री विवके शील, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित जबलपुर रेल मंडल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य  जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


      अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में आयोजित बैठक में सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 करोड़ रू. की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। जिसमें समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


      सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुगम आवागमन (एंट्रेंस एंड एग्जिट ) 4 संदम ट्रैक बनेगा - पिक अप एंड ड्राप सुविधा ,प्लेटफार्म की ऊँचाई बढ़ेगी।
जिससे हैंडीकैप और सीनियर सिटीजन को लाभ होगा। दो नए प्लेटफार्म बनेंगे, फेज २ में रेलवे ट्रैक के ऊपर 12 मीटर चौड़ाई का रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज़ पर नया रैंप  ब्रिज बनेगा, जिसने वेटिंग लाउंज और स्टाल लग सकेंगे, जिससे रोज़गार बढ़ेगा। स्टेशन का आधुनिक ब्यूटीफ़िकेशन विथ लाइट्स होगा। नई ऑटो और 4 व्हीलर पार्किंग बनेगी। 


स्टेशन में सीसी टी.बी. कैमरे, नए साइन बोर्ड्स इंडिकेशंस, पूरा प्लेटफार्म का शेड कवर होगा, वेटिंग रूम का रि-डेवहलपमेंट और नये टॉयलेट् भी बनेंगे। समीक्षा बैठक में लिधौरा गुडस शेड तक मुख्य रोड से 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की सहमति बनी। जिसका निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।



      सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेलवे द्वारा कराए जा रहे सभी कार्य शीघ्रता से कराए जाएं, जिससे कि निर्माण के समय प्रतिबंधित किए गए मार्ग से पुनः आवागमन शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि डिंपल पेट्रोल पंप के पास वाले गेट पर आरओबी बनाएं जिससे कि शहर से स्टेशन एवं सदर की तरफ जाने वाला आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
      नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने मकरोनिया झांसी रोड पर बन रहा आरओबी को शीघ्रता से निर्माण कराकर चालू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बंद होने से आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जो कि अब प्लेटफार्म नंबर 4 होगा को प्रमुखता के साथ पुनर्विकास हो एवं आवागमन के लिए दो गेट तैयार किए जाएं। अभी वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाने के लिए मात्र एक गेट है, जिस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। डॉ. तिवारी ने रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज करने एवं सागर रेलवे स्टेशन का नाम भारत अमृत स्टेशन योजना में शामिल करने पर नगर निगम एवं सागर की ओर से सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह को धन्यवाद दिया एवं कहा कि सागर से पुणे नागपुर के लिए यात्री गाड़ी चलाने के प्रयास भी करें।
      डॉ. वीरेंद्र पाठक ने कहा कि सागर का प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर रोड पर आरओबी तैयार किया जाए। अभी जो अंडर पास से बनाया गया है। उसमें पानी भराव की स्थिति रहती है एवं 2 किलोमीटर का चक्कर भी लगता है। पार्षद श्री नरेश यादव ने अप्सरा अंडर ब्रिज के पुनर्विकास की बात रखी। उन्होंने बताया कि अप्सरा अंडर ब्रिज पर हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है यहां चौड़ी एवं गहरी नाली का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
    समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री विवेक शील ने कहां कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने एवं सर्वसुविधा युक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सागर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आप सभी की जो बात है उस पर शीघ्रता से कार्य किया जाएगा और काम भी प्रारंभ होंगे। उन्होंने सागर से महाराष्ट्र की तरफ यात्री गाड़ी की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सागर दमोह कटनी बीना रूट से महाराष्ट्र की तरफ गाड़ी चलाने की अनुमति मिलेगी।
     इस अवसर पर श्री वीरेंद्र पाठक, श्री नरेश यादव, जबलपुर रेल मंडल के डीसीएम श्री विश्वा राजन, सीपीएम जबलपुर श्री एस.के. सिंह, सीनियर डीईएन जबलपुर श्री जे.पी. सिंह, श्री दीपक दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री विनोद चौकसे, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री पी.एस. पंत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Share:

SAGAR: बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने को सौंपा ज्ञापन

SAGAR:  बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने को सौंपा ज्ञापन

सागर। जिले मे बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला ग्रामीण काग्रेस अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार के नेतृत्व मे ज्ञपन सौंपा ।विगत दिनो खुरई मे हाथ ठेले पर सब्जी बेचकर जीवन यापन करने वाले युवक सुरेन्द्र रैकवार जो काग्रेस का कार्यकर्ता है ,नारी संम्मान योजना के फार्म भरवा रहा था इस बात से नाराज  भाजपा कार्यकर्ता ने पीटा।जिसे गंभीर चोटो आई ।दोषी आरोपीयो पर कठोर कार्रवाई की जाए  । सागर एसपी ने मामले को तुरंत अपने संज्ञान मे लेकर सुरेन्द्र रैकवार को मुलायजे के लिए भेचा एव दोषीयो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। विगत दिनो गढाकोटा मे एक बुजुर्ग महिला के साथ  बलात्कार जैसा हिनोना कृत्य किया गया आरोपीयो पर कार्यवाही की जाए।


 काग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने जी के निवास पर पुलिस आरक्षक द्वारा जबरन घर मे घुसकर गाली-गलौज की गढ़ाकोटा मे बिहारी कुशवाह के साथ मारपीट की। घटना जिस पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई ।नरयावली के कुडारी गाव रैपुरा मे अवैध उत्खनन कर श्मशान खाट को खोद दिया प्रशासन के अधिकारी अपनी उपस्थित मे श्मशान घाट की बाउण्ड्री वाल बनाई जाए ।सागर बंडा देवरी सुरखी बीना रहली मे विभिन्न थानो मे कांग्रेस कार्यकर्ता पर भाजपाई नेताओ द्वारा छूटे प्रकरण दर्ज कराए गए है उन्हे जाच कारकर मुक़दमे खत्म कारए जाए। ज्ञापन का वाचन पूर्व मंत्रीप्रभु सिंह ठाकुर ने किया ।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी  सुनील जैन सुरेन्द्र चौधरी  राहुल चौबे  रेखा चौधरी अभिषेक गौर शारदा खटीक रक्षा राजपूत रामकुमार पचौरी अंकलेश्वर दुबे जगदीश यादव भूपेन्द्र मुंहासा संदीप सबलोक अभिषेक गौर जतिन चौकसे निखिल चौकसे  देवेन्द्र तोमर रामाकांत यादव निर्मल सप्रे रक्षा राजपूत  संटू कटारे जितेंद्र चौधरी जितेंद्र खटीक


 पार्षद  देवेन्द्र कुर्मी हेमंत लारिया अजय सिंह अहिरवार पार्षद सीमा चौधरी गुरमीत सिंह इल्ले इदभूषिठ तिवारी नवल सेन अमन लोधी अमित लौधी राकेश दुबे साकिर खान सुरेन्द्र शशि कुशवाह लक्ष्मी अहिरवार दीपक पटौरिया मनोज पवार राजू रठौर हरिनारायण कुशवाह लक्ष्मीनारायण सोनी प्रतीम यादव अजबीर सिंह ठाकुर कृपाल यादव आदिल शेर सिंह लोधी  रामनिवास लोधी गोविंद सिंह लोधी सुरेन्द्र सिंह लोधी महेश अहिरवार हीरालाल चौधरी रवि सोनी वीरेन्द्र लोधी रवि अहिरवार गोविंद लोधी किशोरीलाल खटीक शशि कुशवाह धनसीग अहिरवार सहित बडी संखया मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे
Share:

1200 करोड़ के 32 निर्माण कार्य स्वीकृत: 622 करोड़ से बनेंगे 14 रेलवे ओवर ब्रिज :मंत्री गोपाल भार्गव

1200 करोड़ के 32 निर्माण कार्य स्वीकृत: 622 करोड़ से बनेंगे 14 रेलवे ओवर ब्रिज :मंत्री गोपाल भार्गव 



सागर : 18 जुलाई 2023
।लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सुद्दढ़ अधो-संरचना विकसित करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसी क्रम में राज्य शासन ने महत्वपूर्ण 32 निर्माण कार्यों के लिए 1200 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इनमें 622 करोड़ 30 लाख के 14 रेलवे ओवर ब्रिज, 103 करोड़ 41 लाख के 3 पुल तथा 474 करोड़ 2 लाख रूपये से 15 सड़क मार्ग को मंजूरी दी गई है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा सतना जिले में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए माँ शारदा देवी रोप-वे गेट से घंटाघर तक 4 कि.मी. सड़क मार्ग के लिए 25 करोड़ रूपये की विशेष स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
       प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि केन्द सरकार के 50 प्रतिशत सहयोग से 14 रेलवे ओवर ब्रिज को प्रशासकीय अनुमोदन प्रदान किया गया है। इनमें रायसेन जिले में भीम बैटका के समीप भोपाल-इटारसी सेक्शन पर 40 करोड़ 89 लाख, नरसिंहपुर जिले में इटारसी जबलपुर सेक्शन पर 58 करोड़ 51 लाख, शाजापुर जिले में मक्सी से देवास मार्ग पर मक्सी शहर ओल्ड एबी रोड एनएच उज्जैन-भोपाल रेल सेक्शन पर 29 करोड़ 51 लाख, रतलाम जिले में मोरवनी मार्ग रतलाम गोधरा रेल खण्ड पर 23 करोड़ 52 लाख, इंदौर जिले में लसुडिया मोरी मार्ग पर 31 करोड़ 53 लाख, नीमच जिले में रतलाम चंदेरिया सेक्शन पर 62 करोड़ 72 लाख, हरदा जिले में टिमरनी के पोखरनी करताना मार्ग पर 57 करोड़ 24 लाख रूपये, सागर जिले में सागर बायपास एनएच-26, 86 और 26ए  मार्ग एवं बीना-कटनी रेलवे सेक्शन पर 49 करोड़ 12 लाख, नर्मदापुरम् जिले सोहागपुर मढ़ई मार्ग में इटारसी-जबलपुर पर 23 करोड़ 19 लाख एवं सोहागपुर-पिपरिया-पचमढ़ी मार्ग में इटारसी-जबलपुर सेक्शन पर 27 करोड़ 67 लाख, निवाड़ी जिले में झाँसी-मानिकपुर सेक्शन पर 33 करोड़ 86 लाख, उज्जैन जिले के इंदिरा गांधी चौराहा से चामुण्डा माता चौराहा के बीच फ्रीगंज पर 91 करोड़ 76 लाख, नरसिंहपुर जिले में इटारसी-जबलपुर मार्ग पर 46 करोड़ 87 लाख और इटारसी-जबलपुर-करकबेल श्रीधाम मार्ग पर 45 करोड़ 84 लाख रूपये से रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई।
       प्रमुख सचिव श्री सिंह ने बताया कि 3 पुल, जिनमें पन्ना जिले में नेहरा-नेहरी के समीप केन नदी पर 39 करोड़ 52 लाख, बालाघाट जिले में डोगरमाली घाटी महाराष्ट्र राज्य सीमा से धापेवाड़ा मार्ग में बैनगंगा नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण 34 करोड़ 42 लाख और अशोकनगर में मल्हारगढ़ बीना मार्ग पर बेतवा नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण 29 करोड़ 44 लाख रूपये से बनाए जाने की स्वीकृति दी गई है।
      साथ ही छतरपुर जिले में सटई मार्ग पर 38 करोड़ 31 लाख, टीकमगढ़ जिले में जतारा से रानीगंज तिगैला एनएच-539 पर 42 करोड़ 59 लाख, सीधी जिले में कपूरी बघउ बिठौली सजवानी मार्ग पर 43 करोड़ 17 लाख, सतना जिले में माँ शारदा देवी रोप-वे गेट से घंटा घर मार्ग पर 25 करोड़ 16 लाख एवं मैहर बायपास से मैहर नागौद मार्ग फोरलेन उन्नयन के लिए 59 करोड़ 47 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

 धार जिले कुक्षी डही मार्ग पर 38 करोड़ 97 लाख, बुरहानपुर जिले में इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित नेपा फाटा से नेपानगर मार्ग पर 22 करोड़ 99 लाख रूपये, मुरैना जिले में एनएच-552 से बागचीनी (नंदपुरा) एबी केनाल मार्ग पर 37 करोड़ 5 लाख रूपये से एवं एमएस रोड़ से एनएच 551 एक्स्टेंशन (राम मंदिर संबलगढ़) से झुंडपुरा नगर पंचायत मार्ग पर 29 करोड़ 38 लाख, ग्वालियर जिले में स्व. श्री माधवराव सिंधिया मूर्ति शताब्दीपुरम से ग्राम भदरौली मार्ग पर 21 करोड़ 15 लाख रूपये, नर्मदापुरम् जिले में कोहदा लालपानी तिकलसिंदूर राँझी भातना नयागांव पीपलगोटा मार्ग पर 46 करोड़ 24 लाख, हरदा जिले में हरदा-खण्डवा रिंग रोड़ पर 23 करोड़ 90 लाख रूपये, रायसेन जिले में सिलवानी बटेरा मार्ग से गहलवानी त्रिलोकचंद प्रतापगढ़ गुंदरई पर 21 करोड़ 81 लाख से और सिलवानी-बटेरा मार्ग से उमरझिर-पिपलिया केवट-घाटखेडी-चुन्हेटिया-चंदन पिपरिया मार्ग का उन्नयन के लिए 23 करोड़ 21 लाख तथा उज्जैन जिले में उन्हेल, करनावद, कढ़ाई गुराड़िया सांगा, महिदपुर मार्ग के लिए 22 करोड़ 15 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
Share:

सागर से 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर गायब हुआ ड्राइवर : सतना के लिय निकला था ट्रक

सागर से 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर गायब हुआ ड्राइवर : सतना के लिय निकला था ट्रक


तीनबत्ती न्यूज :18 जुलाई 2023

सागर : मध्यप्रदेश के सागर से बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए रवाना हुआ 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक रास्ते में गायब हो गया। आयल मिल नही पहुंचने पर पूरा मामला सामने आया।  मामले में अनाज व्यापारी ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


पुलिस के अनुसार अनाज व्यापारी सचिन जैन निवासी विद्यासागर नगर कालोनी ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि वह नई गल्ला मंडी में दलहन, तिलहन के थोक विक्रेता का व्यापार करते है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2022 को मसर्स
आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीब 13 लाख 93 हजार 715 रुपए लोड कराकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था। लेकिन 20 नवंबर 2022 तक ट्रक नहीं पहुंचा। ऑयल मिल में पता किया तो ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। 


जिसके बाद ट्रक के ड्राइवर को फोन लगाया। लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। ट्रांसपोर्ट मालिक से ड्राइवर के संबंध में जानकारी निकाली। उसे तलाश किया। लेकिन ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला है। उक्त ट्रक ड्राइवर 13.93 लाख रुपए कीमत का सोयाबीन लेकर भाग गया है। शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 के ड्राइवर के खिलाफ धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


Share:

SAGAR। चड्डी बनियान धारी गिरोह घुसा: चोरों और जैन परिवार के बीच हुई हाथापाई:नही कर पाए चोरी

SAGAR। चड्डी बनियान धारी गिरोह घुसा: चोरों और जैन परिवार के बीच हुई हाथापाई:नही कर पाए चोरी

तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2023
सागर। सागर जिले के जरुआ खेड़ा में चड्डी बनियान धारी गिरोह ने एक रात में एक जैन परिवार में हमला कर दिया और लूटपाट की कोशिश की । पूरा परवार ने संघर्ष किया और प्रयास विफल किया। इसकी पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
घटना  आज सुबह 3:00 बजे की है।  घरवालों और चोरों के बीच  हाथापाई भी हुई। इसमें  भाई बहन के साथ  मारपीट भी की गई।   पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज  कर लिया है। 

ये है घटना
मंगलवार की रात्रि 3:00 ग्राम के डॉ ऋषभ कुमार जैन के घर चड्डी बनियानधारी गिरोह के 5 सदस्य पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और जैसे ही उन्होंने गोदरेज की अलमारी का ताला खोल चोरी करने का प्रयास किया तो उसी कमरे में सोए हुऐ डॉक्टर के पुत्र राजेश जैन की नींद खुल गई और उन्होंने एक चोर को पीछे से पकड़ लिया  ।अन्य साथियों के द्वारा राजेश के साथ गला दबाकर मारपीट की शोर-शराबा सुनकर उसकी बहन एवं मां भी जाग गई और इन लोगों ने बीच बचाओ किया । 

लेकिन चोरो के हौसले इतने बुलंद से कि वह मारपीट करते रहे ज्यादा शोर शराबा होने पर उक्त गिरोह पीछे की तरफ से भाग गया । लेकिन वह कोई भी कीमती सामान अपने साथ नहीं ले जा पाए। घटना की रिपोर्ट सुबह पुलिस चौकी जरुआ खेड़ा में राजेश जैन के द्वारा दर्ज कराई गई । पुलिस चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि राजेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के प्रयास वह मारपीट का मामला दर्ज किया है।

ठाकुर बाबा मंदिर में हुई चोरी का नही पता चला

 एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी घटना है पूर्व में सिद्ध क्षेत्र ठाकुर बाबा मंदिर की तिजोरी का ताला तोड़ अज्ञात चोर ₹35000 नगद एवं तीन चांदी के ठाकुर बाबा एवं हनुमान जी के मुकुट चोरी कर कर ले गए थे पुलिस छानबीन कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि  पुलिस चौकी में पुलिस बल की कमी होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं पुलिस जंगलों में सर्च कर रही है।

 लगातार चोरी होने से जरुआ खेड़ा के लोग दहशत में हैं ग्रामीणों ने एसपी महोदय से मांग की है कि जरुआ खेड़ा पुलिस चौकी में पुलिस वाले बढ़ाया जाए।


Share:

Archive