गौर विवि स्थापना दिवस : गौर समाधि स्थल पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम
हवाई अड्डे की तर्ज पर 22 करोड़ की लागत से विकसित होगा सागर रेलवे स्टेशन : सांसद राजबहादुर सिंह
सागर: हवाई अड्डे की तर्ज पर सागर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 22 करोड़ रू. की लागत से प्रथम चरण में विकसित किया जाएगा। उक्त विचार सांसद राजबहादुर सिंह ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री विवके शील, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित जबलपुर रेल मंडल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में आयोजित बैठक में सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 करोड़ रू. की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। जिसमें समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुगम आवागमन (एंट्रेंस एंड एग्जिट ) 4 संदम ट्रैक बनेगा - पिक अप एंड ड्राप सुविधा ,प्लेटफार्म की ऊँचाई बढ़ेगी।
जिससे हैंडीकैप और सीनियर सिटीजन को लाभ होगा। दो नए प्लेटफार्म बनेंगे, फेज २ में रेलवे ट्रैक के ऊपर 12 मीटर चौड़ाई का रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज़ पर नया रैंप ब्रिज बनेगा, जिसने वेटिंग लाउंज और स्टाल लग सकेंगे, जिससे रोज़गार बढ़ेगा। स्टेशन का आधुनिक ब्यूटीफ़िकेशन विथ लाइट्स होगा। नई ऑटो और 4 व्हीलर पार्किंग बनेगी।
सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेलवे द्वारा कराए जा रहे सभी कार्य शीघ्रता से कराए जाएं, जिससे कि निर्माण के समय प्रतिबंधित किए गए मार्ग से पुनः आवागमन शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि डिंपल पेट्रोल पंप के पास वाले गेट पर आरओबी बनाएं जिससे कि शहर से स्टेशन एवं सदर की तरफ जाने वाला आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने मकरोनिया झांसी रोड पर बन रहा आरओबी को शीघ्रता से निर्माण कराकर चालू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बंद होने से आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जो कि अब प्लेटफार्म नंबर 4 होगा को प्रमुखता के साथ पुनर्विकास हो एवं आवागमन के लिए दो गेट तैयार किए जाएं। अभी वर्तमान में प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाने के लिए मात्र एक गेट है, जिस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। डॉ. तिवारी ने रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज करने एवं सागर रेलवे स्टेशन का नाम भारत अमृत स्टेशन योजना में शामिल करने पर नगर निगम एवं सागर की ओर से सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह को धन्यवाद दिया एवं कहा कि सागर से पुणे नागपुर के लिए यात्री गाड़ी चलाने के प्रयास भी करें।
डॉ. वीरेंद्र पाठक ने कहा कि सागर का प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर रोड पर आरओबी तैयार किया जाए। अभी जो अंडर पास से बनाया गया है। उसमें पानी भराव की स्थिति रहती है एवं 2 किलोमीटर का चक्कर भी लगता है। पार्षद श्री नरेश यादव ने अप्सरा अंडर ब्रिज के पुनर्विकास की बात रखी। उन्होंने बताया कि अप्सरा अंडर ब्रिज पर हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है यहां चौड़ी एवं गहरी नाली का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री विवेक शील ने कहां कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने एवं सर्वसुविधा युक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सागर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आप सभी की जो बात है उस पर शीघ्रता से कार्य किया जाएगा और काम भी प्रारंभ होंगे। उन्होंने सागर से महाराष्ट्र की तरफ यात्री गाड़ी की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सागर दमोह कटनी बीना रूट से महाराष्ट्र की तरफ गाड़ी चलाने की अनुमति मिलेगी।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र पाठक, श्री नरेश यादव, जबलपुर रेल मंडल के डीसीएम श्री विश्वा राजन, सीपीएम जबलपुर श्री एस.के. सिंह, सीनियर डीईएन जबलपुर श्री जे.पी. सिंह, श्री दीपक दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री विनोद चौकसे, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री पी.एस. पंत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
SAGAR: बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने को सौंपा ज्ञापन
1200 करोड़ के 32 निर्माण कार्य स्वीकृत: 622 करोड़ से बनेंगे 14 रेलवे ओवर ब्रिज :मंत्री गोपाल भार्गव
सागर : 18 जुलाई 2023।लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सुद्दढ़ अधो-संरचना विकसित करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसी क्रम में राज्य शासन ने महत्वपूर्ण 32 निर्माण कार्यों के लिए 1200 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इनमें 622 करोड़ 30 लाख के 14 रेलवे ओवर ब्रिज, 103 करोड़ 41 लाख के 3 पुल तथा 474 करोड़ 2 लाख रूपये से 15 सड़क मार्ग को मंजूरी दी गई है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा सतना जिले में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए माँ शारदा देवी रोप-वे गेट से घंटाघर तक 4 कि.मी. सड़क मार्ग के लिए 25 करोड़ रूपये की विशेष स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि केन्द सरकार के 50 प्रतिशत सहयोग से 14 रेलवे ओवर ब्रिज को प्रशासकीय अनुमोदन प्रदान किया गया है। इनमें रायसेन जिले में भीम बैटका के समीप भोपाल-इटारसी सेक्शन पर 40 करोड़ 89 लाख, नरसिंहपुर जिले में इटारसी जबलपुर सेक्शन पर 58 करोड़ 51 लाख, शाजापुर जिले में मक्सी से देवास मार्ग पर मक्सी शहर ओल्ड एबी रोड एनएच उज्जैन-भोपाल रेल सेक्शन पर 29 करोड़ 51 लाख, रतलाम जिले में मोरवनी मार्ग रतलाम गोधरा रेल खण्ड पर 23 करोड़ 52 लाख, इंदौर जिले में लसुडिया मोरी मार्ग पर 31 करोड़ 53 लाख, नीमच जिले में रतलाम चंदेरिया सेक्शन पर 62 करोड़ 72 लाख, हरदा जिले में टिमरनी के पोखरनी करताना मार्ग पर 57 करोड़ 24 लाख रूपये, सागर जिले में सागर बायपास एनएच-26, 86 और 26ए मार्ग एवं बीना-कटनी रेलवे सेक्शन पर 49 करोड़ 12 लाख, नर्मदापुरम् जिले सोहागपुर मढ़ई मार्ग में इटारसी-जबलपुर पर 23 करोड़ 19 लाख एवं सोहागपुर-पिपरिया-पचमढ़ी मार्ग में इटारसी-जबलपुर सेक्शन पर 27 करोड़ 67 लाख, निवाड़ी जिले में झाँसी-मानिकपुर सेक्शन पर 33 करोड़ 86 लाख, उज्जैन जिले के इंदिरा गांधी चौराहा से चामुण्डा माता चौराहा के बीच फ्रीगंज पर 91 करोड़ 76 लाख, नरसिंहपुर जिले में इटारसी-जबलपुर मार्ग पर 46 करोड़ 87 लाख और इटारसी-जबलपुर-करकबेल श्रीधाम मार्ग पर 45 करोड़ 84 लाख रूपये से रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने बताया कि 3 पुल, जिनमें पन्ना जिले में नेहरा-नेहरी के समीप केन नदी पर 39 करोड़ 52 लाख, बालाघाट जिले में डोगरमाली घाटी महाराष्ट्र राज्य सीमा से धापेवाड़ा मार्ग में बैनगंगा नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण 34 करोड़ 42 लाख और अशोकनगर में मल्हारगढ़ बीना मार्ग पर बेतवा नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण 29 करोड़ 44 लाख रूपये से बनाए जाने की स्वीकृति दी गई है।
साथ ही छतरपुर जिले में सटई मार्ग पर 38 करोड़ 31 लाख, टीकमगढ़ जिले में जतारा से रानीगंज तिगैला एनएच-539 पर 42 करोड़ 59 लाख, सीधी जिले में कपूरी बघउ बिठौली सजवानी मार्ग पर 43 करोड़ 17 लाख, सतना जिले में माँ शारदा देवी रोप-वे गेट से घंटा घर मार्ग पर 25 करोड़ 16 लाख एवं मैहर बायपास से मैहर नागौद मार्ग फोरलेन उन्नयन के लिए 59 करोड़ 47 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
सागर से 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर गायब हुआ ड्राइवर : सतना के लिय निकला था ट्रक
SAGAR। चड्डी बनियान धारी गिरोह घुसा: चोरों और जैन परिवार के बीच हुई हाथापाई:नही कर पाए चोरी
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात
शिक्षा के बिना जीवन सूना है, इसलिये स्कूल चलें हम : सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की▪️स्कूल चलें हम अभियान 2023 का शुभारंभ▪️ प्रदेश में खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल
तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2023
भोपाल ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये स्कूल चलें हम। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी। तब से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते है। हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें। एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अर्जुन श्रेष्ठ विद्यार्थी था, उसे हमेशा चिड़िया की आँख दिखाई देती थी। आप भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त हों।
___________________मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें अभियान 2023 के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने सीएम राईज स्कूल गुलाना का लोकार्पण किया और नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की।
सीएम ने बजाई घंटी...
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश में 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। यह विद्यालय सर्वसुविधायुक्त होंगे। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। 'अटल टिंकरिंग लेब' बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में आदर्श सीएम राईज विद्यालय बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही है। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये राशि प्रदान की जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गाँव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों को साइकिल प्रदाय की जाती है। इसके लिये उनके खाते में 4 हजार 500 रूपये की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।
स्वामी विवेकानंद के संदेश को आत्मसात करें विद्यार्थी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है। दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो। मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है। मनुष्य में विद्यमान क्षमताएं असीमित हैं। दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए। परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है।
सफल बनाएं स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं। यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया गया है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को भारत की ज्ञान परंपरा के अनुरूप संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया। कन्याओं का पूजन किया और छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राईज विद्यालय की पुस्तिका 'उत्कर्ष' का विमोचन किया। उन्होंने 5 स्कूली बच्चों को बस्ते और किताबें भेंट कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल के प्रथम दिवस पर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (राज्यमंत्री) और जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री माखन सिंह, श्री हेमराज, श्री अशोक नायर, श्री बृजेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री यशवंत सिंह हाडा, अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे