Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने के घर पर पुलिसकर्मी ने मचाया उत्पात

सागर।मकरोनिया स्थित श्री कृष्ण नगर मे कांग्रेस नेता एव अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने के निवास पर रात्रि में  तीन बजे मकरोनिया थाना मे पदस्थ आरक्षक ब्रजेन्द राजपूतने उनके  निवास पर पहुंचकर हंगामा किया।  ब्रजेन्द राजपूत ने गेट पर आकर हंगामा किया । यह देख निवास पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने ब्रजेन्द राजपूत से आने का कारण पूछा।  ब्रजेन्द राजपूत ने सुरक्षा गार्ड से जबरन get खोलने का दबाव बनाया। जब गेट खोलने से मना किया तो गाली-गलौज करते हुई जबरदस्ती गेट पर चडकर सुरक्षा गार्ड से मारपीट की ।

सुरेन्द्र सुहाने  अशोकनगर के प्रभारी है और 21 जुलाई को प्रियंका गांधी जी का ग्वालियर दौरा है इस संबंध मे बैठक लेने अशोकनगर गए  थे। सुरक्षा गार्ड ने इस घटनाक्रम की जानकारी सुरेन्द्र सुहाने  को फोन पर दी।  सुहाने जी ने अपने आस पडोस वालो को फोन लगाकार जानकारी दी कालोनी के लोग इकट्ठे देख ब्रजेन्द राजपूत मौके से भाग खडा हुआ। यह सारी घटना सीसीटीवी  कैमरे मे कैद हुई है। इस घटनाक्रम की संभागीय प्रवकता अभिषेक गौर ने घोर निंदा की एव इस सारी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक सागर एव पुलिस महानिरीक्षक सागर को लिखित शिकायत दी । 

शिकायत मे आरोपी ब्रजेन्द राजपूत पर उचित कार्रवाई एव सुहाने परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मागी की है। यदि 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस जन मिलकर मकरोनिया थाने का घेराव करेगे ! निदा करने वालो मे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सुनील जैन , रामकुमार पचौरी दीपक दुबे युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे चंदन सुहाने राहुल सेन मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी युवक ब्लॉक अध्यक्ष राजा बुन्देला है।      
Share:

शिक्षा के बिना जीवन सूना है, इसलिये स्कूल चलें हम : सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की▪️स्कूल चलें हम अभियान 2023 का शुभारंभ▪️ प्रदेश में खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल

शिक्षा के बिना जीवन सूना है, इसलिये स्कूल चलें हम : सीएम शिवराज सिंह

▪️सीएम ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की
▪️स्कूल चलें हम अभियान 2023 का शुभारंभ
▪️ प्रदेश में खुलेंगे 9000 सीएम राईज स्कूल


तीनबत्ती न्यूज : 17 जुलाई ,2023

भोपाल ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये स्कूल चलें हम। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी। तब से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते है। हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें। एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अर्जुन श्रेष्ठ विद्यार्थी था, उसे हमेशा चिड़िया की आँख दिखाई देती थी। आप भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त हों।

___________________
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा क्षेत्रीय विकास के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणाएं

नवउद्घाटित सीएम राइज स्कूल का नाम डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होगा और परिसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

ग्राम गुलाना का नाम गोलाना किया जाएगा।

ग्राम पंचायत गुलाना को नगर पंचायत बनाया जाएगा।

132 के.वी क्षमता का विद्युत उप केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा।

बायपास निर्माण स्वीकृत किया जाएगा।

स्थानीय महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास के लिए राशि मंजूर की जाएगी।

मनकामेश्वर मंदिर के लिए जीर्णोद्धार योजना पर अमल होगा।

खंडेरिया स्थित मंदिर विकास के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।

______________________

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें अभियान 2023 के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने सीएम राईज स्कूल गुलाना का लोकार्पण किया और नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की।

             सीएम ने बजाई घंटी...



टी आई आर आर वास्कले के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार :सीएम▪️डेडवाडी निकालते वक्त डूबने से हुई थी TI की मौत


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश में 9 हजार सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। यह विद्यालय सर्वसुविधायुक्त होंगे। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। 'अटल टिंकरिंग लेब' बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में आदर्श सीएम राईज विद्यालय बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही है। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये राशि प्रदान की जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गाँव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों को साइकिल प्रदाय की जाती है। इसके लिये उनके खाते में 4 हजार 500 रूपये की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई, आईआईएम आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।


स्वामी विवेकानंद के संदेश को आत्मसात करें विद्यार्थी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है। दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो। मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है। मनुष्य में विद्यमान क्षमताएं असीमित हैं। दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए। परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है।


सफल बनाएं स्कूल चलें हम अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं। यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है।



स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया गया है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को भारत की ज्ञान परंपरा के अनुरूप संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है।



प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया। कन्याओं का पूजन किया और छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राईज विद्यालय की पुस्तिका 'उत्कर्ष' का विमोचन किया। उन्होंने 5 स्कूली बच्चों को बस्ते और किताबें भेंट कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल के प्रथम दिवस पर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (राज्यमंत्री) और जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री माखन सिंह, श्री हेमराज, श्री अशोक नायर, श्री बृजेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री यशवंत सिंह हाडा, अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Share:

मालथौन शिक्षा के क्षेत्र में यह साल उपलब्धियों से भरा होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

मालथौन शिक्षा के क्षेत्र में यह साल उपलब्धियों से भरा होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

मालथौन । शिक्षा के क्षेत्र में मालथौन ब्लाक के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा साल होगा। यहां इस साल आईटीआई शुरू होगी, माडल स्कूल में कला व वाणिज्य संकाय शुरू होंगे, सौ सीटर छात्रावास बनेगा। मालथौन में समरसता छात्रावास बनेगा और पूरे मालथौन में फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सके। यह जानकारियां नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत आयोजित ’भविष्य से बात’ कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दीं।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि आज मालथौन में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय है। पांच साल पहले कालेज पढ़ने विद्यार्थी सागर और बीना जाते थे। यहां की स्कूलों के भवनों, अच्छे शिक्षकों की उपलब्धता, छात्रावासों के काम बीते पांच सात सालों में ही हुए हैं। माडल स्कूल मालथौन में पीएम श्री स्कूल शुरू कर रहे हैं जिसमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसी स्तरीय पढ़ाई होगी। बांदरी में 38 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल बन रही है जहां नामी प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी। 15 किमी के क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को घर से सीएम राईज स्कूल तक लाने-छोड़ने के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन माडल स्कूल में पुस्तकालय के लिए 5 लाख तथा ब्यूटी लैब के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए।
     मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों को भाजपा सरकार की स्कालरशिप, निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, स्कूल यूनिफार्म, साइकल, स्कूटी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेधावी योजना के तहत विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25 हजार रुपए दिए जाते हैं ताकि उच्च अध्ययन में मदद की जा सके। मेधावी विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग, मेडीकल की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार जमा करती है। मध्यप्रदेश सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों में हिंदी मीडियम में पढ़ाई की व्यवस्था पिछले साल से लागू कर दी है ताकि हिंदी मीडियम सरकारी व ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इंजीनियर और डाक्टर बन सकें।

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मालथौन ब्लाक में 65 मेधावी विद्यार्थियों को इसी माह लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि मिलेगी। 12 वीं कक्षा में स्कूल में प्रथम आने वाले मालथौन ब्लाक के 24 विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए 1.5 लाख की राशि इसी माह दी जाएगी ताकि उन्हें उच्च अध्ययन में प्रोत्साहन व सुविधा उपलब्ध हो सके। पिछले हफ्ते ही खुरई विधानसभा क्षेत्र के ऐसे सभी बच्चों को सम्मानित किया गया जिनके अंक 75 प्रतिशत से अधिक आये थे।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी 5-7 साल पहले तक मालथौन की स्थिति पिछड़े क्षेत्रों में होती थी और यहां कोई शिक्षक, कर्मचारी आना नहीं चाहते थे। आज तेजी से विकसित हुआ मालथौन विकास का माडल है। यहां के 80 प्रतिशत भवन आज सीमेंट कांक्रीट के बन गये हैं। यहां कालेज खुला और उसका भवन भी बन गया। बहुत से सरकारी कार्यालयों के भवन, नया अस्पताल भवन, स्टेडियम, पार्क, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, आडिटोरियम बन चुके हैं और लगातार बनते जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में मालथौन में भी यूनिवर्सिटी खुले इसके लिए प्रयास होंगे।
     मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि अंग्रेजी नहीं आना पिछड़ापन नहीं है। फ्रांस, जापान, चीन जैसे बहुत से देश हैं जहां लोग अंग्रेजी नहीं जानते लेकिन ये देश विश्व में विज्ञान, तकनीकी व समृद्धि में शीर्ष पर हैं। हमें अपनी मातृभाषा और संस्कृति पर गौरव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी को स्वामी विवेकानंद, डा हरीसिंह गौर, एपीजे अबुल कलाम,  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे महापुरुषों की जीवनी पढ़ना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के सपने व संकल्प निर्धारित करना चाहिए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों से आव्हान किया कि 22 जुलाई को मालथौन में 1100 वृक्ष लगाने वृक्षारोपण का बड़ा आयोजन होगा, आप सभी एक एक वृक्ष जरूर लगाएं।

     कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुदेला, डी.ई.ओ अखलेश पाठक, डी.पी.सी अभय श्रीवास्तव, सीएमओ मालथौन, नीलकमल राजपूत, जीपी अहिरवार, दिनेश कुमार गुप्ता संकुल प्राचार्य, विनोद जायसवाल, पवन कुमार उपाध्याय, नगर परिषद उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार, आशा जैन, नेहा पति राघवेन्द्र परिहार, रानी लोधी सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

टी आई आर आर वास्कले के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार :सीएम▪️डेडवाडी निकालते वक्त डूबने से हुई थी TI की मौत

टी आई आर आर वास्कले के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार :सीएम

▪️डेडवाडी निकालते वक्त डूबने से हुई थी TI की मौत

तीनबत्ती न्यूज :17 जुलाई ,2023
देवास ।देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले  के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। टीआई राजाराम रविवार को जामनेर नदी से शव निकाल रहे थे। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी। आज उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।


सीएम ने जताया शोक, अम्मान निधि की घोषणा की




मख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज ट्वीट किया और कहा कि अत्यंत दुःखद है कि बड़वानी जिले के हमारे टीआई राजाराम वास्कले जी अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान दुर्भाग्‍य से भंवर में फंस गए और अब हमारे बीच नहीं रहे। स्वर्गीय वास्‍कले जी का परिवार अब मेरा परिवार है।


सीएम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि प्रशासन की ओर से वास्‍कले जी के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी एवं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अ‍र्पित करता हूं एवं परमपिता परमात्‍मा से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी दिवंगत आत्‍मा को शांति दें। 








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Video:वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

तीनबत्ती न्यूज :17 जुलाई ,2023
सागर। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से निजामुद्दीन नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। घटना बीना रेलवे जंक्शन के पहले कुरवाई के बीच केथोरा पर हुई। दुर्घटना का शिकार हुए मपी की पहली वन्दे भारत ट्रेन है। 





सुबह हुई थी रवाना
 
20171 भोपाल - हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। कोच में करीब 36 यात्री थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है। सुबह 7.58 पर आग बुझा ली गई।
CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, 'कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन लेट हुई।





 ट्रेन को खाली कराया गया

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, 'धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।


ट्रेन में यात्रा कर रहे पवन कुमार ने बताया, 'C-14 कोच में जहां मेरी सीट है, उसके बॉटम से आग धधकने की आवाज आई। सारे पैसेंजर्स भागे। ट्रेन रुकी तो देखा बैटरी बॉक्स में आग धधक रही है। गार्ड के इंफॉर्म करने पर हम सभी पैसेंजर्स अपने बैग लेकर ट्रेन से नीचे उतरे। ' पवन भोपाल से दिल्ली जा रहे थे।यात्री विशाल चौकसे ने बताया, 'मैं रानी कमलापति से ग्वालियर के लिए जा रहा था। कुरवाई के पास गाड़ी के दोनों ओर से बहुत तेजी से धुआं उठने लगा। बाद में एकदम तेजी से आग भड़क गई। ट्रेन रोक कर सभी पैसेंजर्स को नीचे उतारा गया। '


MP की पहली वंदे भारत है रानी कमलापति-निजामुद्दीन

रानी कमलापति - निजामुद्दीन - रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

वृद्धाश्रम के वृद्धों एवं दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाया जन्मदिन

वृद्धाश्रम के वृद्धों एवं दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाया जन्मदिन



तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2023

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने अपना जन्म दिवस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों एवं अंध मूक बाधिर शाला के बच्चों के साथ भोजन कर एवं केक काटकर मनाया घरौंदा आश्रम से आए हुए बच्चों ने भी विधायक जैन के साथ केक काट के उन का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सभी को अपने और  भेंट दी। इसके अलावा  मातृशक्ति के नेतृत्व में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया।



11 हजार पौधे लगाएंगे

उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि इस मानसून में हम लोग 11000 पौधे लगाएंगे जिसके लिए सभी तरह की प्राथमिक तैयारी कर ली गई है। इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने की दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं, हम बहुत भाग्यशाली हैं की सागर शहर के मध्य में ऑक्सीजन बैंक के रूप में सिटी फॉरेस्ट हमारे पास है हम लगातार उसका विस्तार कर रहे हैं अब हमने संकल्प लिया है की सिटी फॉरेस्ट को और भी अधिक विकसित करने के उद्देश्य से हम वहां पर एक बड़ा हिस्सा चयनित कर उसका पोषण करेंगे उसमे पानी खाद एवं उन पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मै शहर के लोगो से भी अपील करता हूं की आप अपने या अपने परिजन के शुभ अवसर पर चिन्हित स्थल पर एक पौधा अवश्य लगाएं,हम जैसे जैसे बढ़ते जा रहे हैं वृक्षों की संख्या घटती जा रही है।


 इस अवसर पर आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देने पधारे सभी लोगों को विदाई के रूप में पौधे भेंट किए। ऐसे लगभग 2500 पौधे विधायक जैन ने भेंट किए। इस अवसर पर श्रीमती अनु श्री जैन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया डॉ वीरेंद्र पाठक लता वानखेड़े प्रतिभा चौबे विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा रामकुमार साहू शैलेश केशरवानी यश अग्रवाल संध्या भार्गव समाज सेवी प्रकाश चौबे,डा राजेंद्र चउदा मनोज डेंगरे दिलीप मुखारय श्रीकांत जैन  प्रासुक जैन नरेश यादव

 धर्मेंद्र खटीक मेघा दुबे नीरज जैन गोलू गुड्डू यादव रितेश तिवारी डॉ डी पी चौबे हेमंत यादव रुपेश यादव अनूप उर्मिल, पंडित अतुल प्रेम जी महाराज राजेश्वर सेन श्रीकांत सेन जाहर सिंह वैभव कुकरेले कपिल नाहर अमित वैसाकिया नरेश यादव नरेश धानक याकृति जड़िया विशाल खटीक सोमेश जाडिया पराग बजाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समाज सेवी उपस्थित थे ।
Share:

जो कार्य राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों ने मिलकर नहीं किया वो बीते 20 सालों में हमने कर दिखाया: सीएम शिवराज सिंह▪️2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

जो कार्य राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों ने मिलकर नहीं किया वो बीते 20 सालों में हमने कर दिखाया: सीएम शिवराज सिंह

▪️2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन



भोपाल : 16 जुलाई 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों के सालों साल के शासन में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई गुना ज्यादा हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कुक्षी माइक्रो उद्घवहन सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में आज से प्रारंभ हुए विकास पर्व की शुरूआत स्थानीय कृषक मोहन सिंह चौहान, उनकी पत्नी श्रीमती रंगीली बाई और श्रमिक श्री पर्वत के साथ 2771 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों के भूमि-पूजन से की। विकास पर्व आगामी 14 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के भूमि-पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन, रोड-शो आदि आयोजित किये जायेंगे।

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर▪️अमरदीप ट्रेवल्स के अतुल दुबे की थी कार

____________




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुक्षी माईक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना प्रधानमंत्री जी के "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" (पानी की प्रति बूंद से अधिक फसल) पर आधारित है। इसी मंत्र को अपना संकल्प बनाते हुए मध्यप्रदेश सरकार सिंचाई के क्षेत्र में नवाचार कर पानी की हर बूंद को उपयोगी बना रही है। सरकार की इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण बन रही हैं म.प्र. में सफलता के साथ संचालित माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाएँ। कुक्षी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन पर आधारित है और प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर चक तक किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। दाबयुक्त जल से किसान, माईक्रो सिंचाई के अंतर्गत स्प्रिंकलर का लाभ ले सकेंगे तथा कम जल में अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। पाईप नहरों के लिए स्थाई भू-अर्जन नहीं किया जाएगा। परियोजना से कुक्षी तहसील के 96 ग्रामों के 39 हजार 854 हेक्टेयर क्षेत्र में, गंधवानी तहसील के 79 ग्रामों के 35 हजार 149 हेक्टेयर क्षेत्र में, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के 24 ग्रामों के 7248 हेक्टेयर क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के 151 ग्रामों के 67 हजार 752 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मेघनाद घाट का विकास किया जाएगा और यहाँ से सरदार सरोवर तक क्रूज चलाया जाएगा।

______________


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। अकेले धार जिले में 1 हजार 268 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 3 हजार 300 किमी लम्बाई की कुल 835 सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है। जिले में 196 करोड़ 62 लाख रु. की लागत से 117 पुलों का निर्माण किया गया है। विद्युत अधोसंरचना के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण पर 333 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। जिले में 216 करोड़ रुपए की लागत से 54 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। फीडर विभक्तीकरण के 85 करोड़ की लागत के 311 कार्य पूर्ण किए गए हैं। इसके अलावा 519 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित 78 सिंचाई परियोजनाओं से 29 हजार 790 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित की गई। वर्तमान में 905 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से 22 सिंचाई परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं। जल जीवन मिशन में जिले में अब तक 2 लाख 63 हजार 783 परिवारों तक नल का शुद्ध जल पहुँचाया जा चुका है। जिले में 15 सीएम राइज विद्यालय प्रारम्भ हुए। लगभग 237 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर,आश्रम, क्रीडा परिसर एवं छात्रावासों का निर्माण किया गया है। धार में मेडिकल कॉलेज बनेगा।लगभग 71 करोड़ रुपए की लागत से कुल 529 स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है। जिले के लगभग 11 लाख 40 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। आयुष्मान योजना में 15 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ है।

MP: डेड बॉडी निकालने नदी में उतरे टीआई आर आर वास्कले की डूबने से मौत



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेशवासियों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा जल को क्षिप्रा नदी तक ले जाने के दुष्कर कार्य को सरकार ने कर दिखाया है। इतना ही नहीं निमाड़, मालवा, क्षेत्र में नर्मदा जल जहाँ नहरों से नहीं पहुँचाया जा सकता वहाँ पाइपों से मोटर लगाकर पहुँचाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में है ही नहीं। धार जिले के एक-एक गाँव में सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेघनाद घाट में आज कुक्षी माइक्रो उद्घवहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। हम किसानों की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, जो पहले 4 हजार रुपए थी, उसको बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया है। प्रधानमंत्री किसान योजना सहित इसे मिलाकर अब किसानों को 12 हजार रुपए मिला करेंगे। पहले किसानों को 16 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा मिलता था, जिसे हमने शून्य प्रतिशत कर दिया है। पिछली सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना, संबल योजना, लेपटॉप वितरण बंद कर दिए गए थे, जिन्हें हमने पुनः आरंभ किया हैं। अभी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए जाएंगे।

साप्ताहिक राशिफल : 17 जुलाई से 23 जुलाई 2030 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मुख्यमंत्री ने नर्मदा पूजन किया, चुनरी चढ़ाई, भजन गाए

भूमि-पूजन के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान मेघनाद घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर माँ नर्मदा को 551 मीटर चुनरी चढ़ाई। नर्मदा तट पर भजन मंडली द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने बचपन का पसंदीदा भजन "राम भजन सुखदायी - जपो रे मेरे भाई" गाया।


मुख्यमंत्री ने किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुक्षी तहसील के ग्राम चंदनखेड़ी के मेघनाद घाट पर पारिजात का पौधा रोपित किया। पौध-रोपण के लिए यहाँ 175 गाँवों की मिट्टी लाई गई थी। मुख्यमंत्री रविवार को कुक्षी तहसील के ग्राम निसरपुर के ग्राम चंदनखेड़ी आये थे।


सायबर क्राइम से लोगों को बचाने, चलाये व्यापक अभियान:ऑनलाइन लोन का प्रलोभन देने बालों पर हो सख्त कार्रवाई▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अफसरों की विशेष बैठक बुला कर दिए निर्देश


औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्री छतरसिंह दरबार, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, सर्वश्री मनोज सोमानी, मुकाम सिंह किराड़े, वीरेंद्र सिंह बघेल, जयदीप पटेल, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।

Share:

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर▪️अमरदीप ट्रेवल्स के अतुल दुबे की थी कार

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर
▪️अमरदीप ट्रेवल्स  के अतुल दुबे की थी कार 

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2023
सागर । मध्यप्रदेश सागर में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। टक्कर के बाद जहां पजेरो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक जाकर जिस नीम के पेड़ से टकराया वह उखड़ कर टूट गया। ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पजेरो कार अमरदीप ट्रेवल्स के मालिक अतुल दुबे की है। इसमें उनका बेटा अमरदीप गंभीर रूप से घायल हुआ है। अमरदीप  कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे के भतीजे है।  घायल अमरदीप को  सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे।
          घायल अमरदीप दुबे

मिली जानकारी के मुताबिक सागर तरफ से पजेरो गाड़ी गढ़ाकोटा की तरफ जा रही थी वही गढाकोटा तरफ से एक ट्रक सागर की तरफ आ रहा था। रास्ते में आमने-सामने से दोनो के  बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।  पजेरों में 7 युवक सवार थे । इस दर्दनाक  हादसे में कार की स्टाइरिंग टूट कर बाहर फ़िक गई। हादसे की खबर सागर में तेजी से फेल गई। अनेक नेता और शुभचिंतक हॉस्पिटल पहुंचे। 


इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हुई। वाहनों को जेसीबी मशीन से हटाकर अलग किया गया। वही कार में फंसे युवकों को काटकर निकाला गया। 
मौके पर एसडीओपी अशोक चौरसिया मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे सानोधा थाना प्रभारी अजय शाक्य बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए।
एसपी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया इस घटना में 4 लोगों की मौके पर और 2 लोगों को हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया अब तक 6 लोगों की दुखद जान चली गई है। ट्रक चालक अभी फरार है। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस इसको तलाश रही है। 


दर्दनाक हादसे में मुकेश रैकवार (28)
 पंकज रैकवार (35) ब्रजेश ठाकुर (30)  अर्पित जैन (30)  गणेश रैकवार (45) पवन रैकवार (35)  जान गई है। इनमे अर्पित जैन अंकुर कालोनी मकरोनिया और बाकी सभी पूर्व्याऊ टोरी सागर के निवासी है।  सभी  शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
          हादसे में इनकी मौत हुई
मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि
सागर के बहेरिया गढ़ाकोटा रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दुखद मृत्यु हुई। यह दुर्घटना अत्यंत ही दुखद और मन को द्रवित करने वाली है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।  ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने टवीट किया कि  सागर दमोह रोड पर सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिल रहा है।
प्रशासन द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है असमय काल कवलित हुए लोगों को सदगति प्रदान करें, और जो भी घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।

मंत्री गोविंद राजपूत ने जताया शोक

मंत्री गोविंद राजपूत ने सड़क हादसे पर टवीट किया कि
दमोह मार्ग पर दुर्घटना में सागर के 6 युवाओं की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। मैं ईश्वर से सभी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी के परिजन को यह दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


 
Share:

Archive