टी आई आर आर वास्कले के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार :सीएम▪️डेडवाडी निकालते वक्त डूबने से हुई थी TI की मौत

टी आई आर आर वास्कले के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार :सीएम

▪️डेडवाडी निकालते वक्त डूबने से हुई थी TI की मौत

तीनबत्ती न्यूज :17 जुलाई ,2023
देवास ।देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले  के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। टीआई राजाराम रविवार को जामनेर नदी से शव निकाल रहे थे। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी। आज उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।


सीएम ने जताया शोक, अम्मान निधि की घोषणा की




मख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज ट्वीट किया और कहा कि अत्यंत दुःखद है कि बड़वानी जिले के हमारे टीआई राजाराम वास्कले जी अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान दुर्भाग्‍य से भंवर में फंस गए और अब हमारे बीच नहीं रहे। स्वर्गीय वास्‍कले जी का परिवार अब मेरा परिवार है।


सीएम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि प्रशासन की ओर से वास्‍कले जी के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी एवं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अ‍र्पित करता हूं एवं परमपिता परमात्‍मा से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी दिवंगत आत्‍मा को शांति दें। 








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Video:वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग: बीना के आस: कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी , सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित

तीनबत्ती न्यूज :17 जुलाई ,2023
सागर। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से निजामुद्दीन नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। घटना बीना रेलवे जंक्शन के पहले कुरवाई के बीच केथोरा पर हुई। दुर्घटना का शिकार हुए मपी की पहली वन्दे भारत ट्रेन है। 





सुबह हुई थी रवाना
 
20171 भोपाल - हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। कोच में करीब 36 यात्री थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है। सुबह 7.58 पर आग बुझा ली गई।
CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, 'कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इसके चलते ट्रेन लेट हुई।





 ट्रेन को खाली कराया गया

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, 'धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।


ट्रेन में यात्रा कर रहे पवन कुमार ने बताया, 'C-14 कोच में जहां मेरी सीट है, उसके बॉटम से आग धधकने की आवाज आई। सारे पैसेंजर्स भागे। ट्रेन रुकी तो देखा बैटरी बॉक्स में आग धधक रही है। गार्ड के इंफॉर्म करने पर हम सभी पैसेंजर्स अपने बैग लेकर ट्रेन से नीचे उतरे। ' पवन भोपाल से दिल्ली जा रहे थे।यात्री विशाल चौकसे ने बताया, 'मैं रानी कमलापति से ग्वालियर के लिए जा रहा था। कुरवाई के पास गाड़ी के दोनों ओर से बहुत तेजी से धुआं उठने लगा। बाद में एकदम तेजी से आग भड़क गई। ट्रेन रोक कर सभी पैसेंजर्स को नीचे उतारा गया। '


MP की पहली वंदे भारत है रानी कमलापति-निजामुद्दीन

रानी कमलापति - निजामुद्दीन - रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

वृद्धाश्रम के वृद्धों एवं दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाया जन्मदिन

वृद्धाश्रम के वृद्धों एवं दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाया जन्मदिन



तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2023

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने अपना जन्म दिवस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों एवं अंध मूक बाधिर शाला के बच्चों के साथ भोजन कर एवं केक काटकर मनाया घरौंदा आश्रम से आए हुए बच्चों ने भी विधायक जैन के साथ केक काट के उन का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सभी को अपने और  भेंट दी। इसके अलावा  मातृशक्ति के नेतृत्व में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया।



11 हजार पौधे लगाएंगे

उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि इस मानसून में हम लोग 11000 पौधे लगाएंगे जिसके लिए सभी तरह की प्राथमिक तैयारी कर ली गई है। इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने की दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं, हम बहुत भाग्यशाली हैं की सागर शहर के मध्य में ऑक्सीजन बैंक के रूप में सिटी फॉरेस्ट हमारे पास है हम लगातार उसका विस्तार कर रहे हैं अब हमने संकल्प लिया है की सिटी फॉरेस्ट को और भी अधिक विकसित करने के उद्देश्य से हम वहां पर एक बड़ा हिस्सा चयनित कर उसका पोषण करेंगे उसमे पानी खाद एवं उन पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मै शहर के लोगो से भी अपील करता हूं की आप अपने या अपने परिजन के शुभ अवसर पर चिन्हित स्थल पर एक पौधा अवश्य लगाएं,हम जैसे जैसे बढ़ते जा रहे हैं वृक्षों की संख्या घटती जा रही है।


 इस अवसर पर आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देने पधारे सभी लोगों को विदाई के रूप में पौधे भेंट किए। ऐसे लगभग 2500 पौधे विधायक जैन ने भेंट किए। इस अवसर पर श्रीमती अनु श्री जैन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया डॉ वीरेंद्र पाठक लता वानखेड़े प्रतिभा चौबे विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा रामकुमार साहू शैलेश केशरवानी यश अग्रवाल संध्या भार्गव समाज सेवी प्रकाश चौबे,डा राजेंद्र चउदा मनोज डेंगरे दिलीप मुखारय श्रीकांत जैन  प्रासुक जैन नरेश यादव

 धर्मेंद्र खटीक मेघा दुबे नीरज जैन गोलू गुड्डू यादव रितेश तिवारी डॉ डी पी चौबे हेमंत यादव रुपेश यादव अनूप उर्मिल, पंडित अतुल प्रेम जी महाराज राजेश्वर सेन श्रीकांत सेन जाहर सिंह वैभव कुकरेले कपिल नाहर अमित वैसाकिया नरेश यादव नरेश धानक याकृति जड़िया विशाल खटीक सोमेश जाडिया पराग बजाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समाज सेवी उपस्थित थे ।
Share:

जो कार्य राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों ने मिलकर नहीं किया वो बीते 20 सालों में हमने कर दिखाया: सीएम शिवराज सिंह▪️2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

जो कार्य राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों ने मिलकर नहीं किया वो बीते 20 सालों में हमने कर दिखाया: सीएम शिवराज सिंह

▪️2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन



भोपाल : 16 जुलाई 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों के सालों साल के शासन में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई गुना ज्यादा हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कुक्षी माइक्रो उद्घवहन सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में आज से प्रारंभ हुए विकास पर्व की शुरूआत स्थानीय कृषक मोहन सिंह चौहान, उनकी पत्नी श्रीमती रंगीली बाई और श्रमिक श्री पर्वत के साथ 2771 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों के भूमि-पूजन से की। विकास पर्व आगामी 14 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के भूमि-पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन, रोड-शो आदि आयोजित किये जायेंगे।

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर▪️अमरदीप ट्रेवल्स के अतुल दुबे की थी कार

____________




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुक्षी माईक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना प्रधानमंत्री जी के "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" (पानी की प्रति बूंद से अधिक फसल) पर आधारित है। इसी मंत्र को अपना संकल्प बनाते हुए मध्यप्रदेश सरकार सिंचाई के क्षेत्र में नवाचार कर पानी की हर बूंद को उपयोगी बना रही है। सरकार की इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण बन रही हैं म.प्र. में सफलता के साथ संचालित माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाएँ। कुक्षी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की सम्पूर्ण जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाईप लाईन पर आधारित है और प्रत्येक 2.5 हेक्टेयर चक तक किसान को 23 मीटर दाबयुक्त जल उपलब्ध होगा। दाबयुक्त जल से किसान, माईक्रो सिंचाई के अंतर्गत स्प्रिंकलर का लाभ ले सकेंगे तथा कम जल में अधिक सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस पद्धति से सिंचाई मिलने पर किसान को खेत समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी। पाईप नहरों के लिए स्थाई भू-अर्जन नहीं किया जाएगा। परियोजना से कुक्षी तहसील के 96 ग्रामों के 39 हजार 854 हेक्टेयर क्षेत्र में, गंधवानी तहसील के 79 ग्रामों के 35 हजार 149 हेक्टेयर क्षेत्र में, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी के 24 ग्रामों के 7248 हेक्टेयर क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के 151 ग्रामों के 67 हजार 752 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मेघनाद घाट का विकास किया जाएगा और यहाँ से सरदार सरोवर तक क्रूज चलाया जाएगा।

______________


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। अकेले धार जिले में 1 हजार 268 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 3 हजार 300 किमी लम्बाई की कुल 835 सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है। जिले में 196 करोड़ 62 लाख रु. की लागत से 117 पुलों का निर्माण किया गया है। विद्युत अधोसंरचना के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण पर 333 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। जिले में 216 करोड़ रुपए की लागत से 54 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। फीडर विभक्तीकरण के 85 करोड़ की लागत के 311 कार्य पूर्ण किए गए हैं। इसके अलावा 519 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित 78 सिंचाई परियोजनाओं से 29 हजार 790 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित की गई। वर्तमान में 905 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से 22 सिंचाई परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं। जल जीवन मिशन में जिले में अब तक 2 लाख 63 हजार 783 परिवारों तक नल का शुद्ध जल पहुँचाया जा चुका है। जिले में 15 सीएम राइज विद्यालय प्रारम्भ हुए। लगभग 237 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर,आश्रम, क्रीडा परिसर एवं छात्रावासों का निर्माण किया गया है। धार में मेडिकल कॉलेज बनेगा।लगभग 71 करोड़ रुपए की लागत से कुल 529 स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है। जिले के लगभग 11 लाख 40 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। आयुष्मान योजना में 15 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ है।

MP: डेड बॉडी निकालने नदी में उतरे टीआई आर आर वास्कले की डूबने से मौत



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेशवासियों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा जल को क्षिप्रा नदी तक ले जाने के दुष्कर कार्य को सरकार ने कर दिखाया है। इतना ही नहीं निमाड़, मालवा, क्षेत्र में नर्मदा जल जहाँ नहरों से नहीं पहुँचाया जा सकता वहाँ पाइपों से मोटर लगाकर पहुँचाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में है ही नहीं। धार जिले के एक-एक गाँव में सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेघनाद घाट में आज कुक्षी माइक्रो उद्घवहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। हम किसानों की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, जो पहले 4 हजार रुपए थी, उसको बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया है। प्रधानमंत्री किसान योजना सहित इसे मिलाकर अब किसानों को 12 हजार रुपए मिला करेंगे। पहले किसानों को 16 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा मिलता था, जिसे हमने शून्य प्रतिशत कर दिया है। पिछली सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना, संबल योजना, लेपटॉप वितरण बंद कर दिए गए थे, जिन्हें हमने पुनः आरंभ किया हैं। अभी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए जाएंगे।

साप्ताहिक राशिफल : 17 जुलाई से 23 जुलाई 2030 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मुख्यमंत्री ने नर्मदा पूजन किया, चुनरी चढ़ाई, भजन गाए

भूमि-पूजन के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान मेघनाद घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर माँ नर्मदा को 551 मीटर चुनरी चढ़ाई। नर्मदा तट पर भजन मंडली द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने बचपन का पसंदीदा भजन "राम भजन सुखदायी - जपो रे मेरे भाई" गाया।


मुख्यमंत्री ने किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुक्षी तहसील के ग्राम चंदनखेड़ी के मेघनाद घाट पर पारिजात का पौधा रोपित किया। पौध-रोपण के लिए यहाँ 175 गाँवों की मिट्टी लाई गई थी। मुख्यमंत्री रविवार को कुक्षी तहसील के ग्राम निसरपुर के ग्राम चंदनखेड़ी आये थे।


सायबर क्राइम से लोगों को बचाने, चलाये व्यापक अभियान:ऑनलाइन लोन का प्रलोभन देने बालों पर हो सख्त कार्रवाई▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अफसरों की विशेष बैठक बुला कर दिए निर्देश


औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्री छतरसिंह दरबार, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, सर्वश्री मनोज सोमानी, मुकाम सिंह किराड़े, वीरेंद्र सिंह बघेल, जयदीप पटेल, संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।

Share:

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर▪️अमरदीप ट्रेवल्स के अतुल दुबे की थी कार

Sagar: भीषण सड़क हादसा: छह की मौत ,एक घायल :ट्रक और कार की भीषण टक्कर
▪️अमरदीप ट्रेवल्स  के अतुल दुबे की थी कार 

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2023
सागर । मध्यप्रदेश सागर में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। टक्कर के बाद जहां पजेरो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक जाकर जिस नीम के पेड़ से टकराया वह उखड़ कर टूट गया। ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पजेरो कार अमरदीप ट्रेवल्स के मालिक अतुल दुबे की है। इसमें उनका बेटा अमरदीप गंभीर रूप से घायल हुआ है। अमरदीप  कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे के भतीजे है।  घायल अमरदीप को  सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे।
          घायल अमरदीप दुबे

मिली जानकारी के मुताबिक सागर तरफ से पजेरो गाड़ी गढ़ाकोटा की तरफ जा रही थी वही गढाकोटा तरफ से एक ट्रक सागर की तरफ आ रहा था। रास्ते में आमने-सामने से दोनो के  बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।  पजेरों में 7 युवक सवार थे । इस दर्दनाक  हादसे में कार की स्टाइरिंग टूट कर बाहर फ़िक गई। हादसे की खबर सागर में तेजी से फेल गई। अनेक नेता और शुभचिंतक हॉस्पिटल पहुंचे। 


इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हुई। वाहनों को जेसीबी मशीन से हटाकर अलग किया गया। वही कार में फंसे युवकों को काटकर निकाला गया। 
मौके पर एसडीओपी अशोक चौरसिया मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे सानोधा थाना प्रभारी अजय शाक्य बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए।
एसपी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया इस घटना में 4 लोगों की मौके पर और 2 लोगों को हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया अब तक 6 लोगों की दुखद जान चली गई है। ट्रक चालक अभी फरार है। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस इसको तलाश रही है। 


दर्दनाक हादसे में मुकेश रैकवार (28)
 पंकज रैकवार (35) ब्रजेश ठाकुर (30)  अर्पित जैन (30)  गणेश रैकवार (45) पवन रैकवार (35)  जान गई है। इनमे अर्पित जैन अंकुर कालोनी मकरोनिया और बाकी सभी पूर्व्याऊ टोरी सागर के निवासी है।  सभी  शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
          हादसे में इनकी मौत हुई
मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि
सागर के बहेरिया गढ़ाकोटा रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दुखद मृत्यु हुई। यह दुर्घटना अत्यंत ही दुखद और मन को द्रवित करने वाली है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।  ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने टवीट किया कि  सागर दमोह रोड पर सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिल रहा है।
प्रशासन द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है असमय काल कवलित हुए लोगों को सदगति प्रदान करें, और जो भी घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।

मंत्री गोविंद राजपूत ने जताया शोक

मंत्री गोविंद राजपूत ने सड़क हादसे पर टवीट किया कि
दमोह मार्ग पर दुर्घटना में सागर के 6 युवाओं की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। मैं ईश्वर से सभी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी के परिजन को यह दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


 
Share:

MP: डेड बॉडी निकालने नदी में उतरे टीआई आर आर वास्कले की डूबने से मौत


MP: डेड बॉडी निकालने नदी में उतरे  टीआई आर आर वास्कले की डूबने से मौत

तीनबत्ती न्यूज : 16 जुलाई ,2023
देवास:  मध्यप्रदेश के  देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को नदी में डूबने से मौत हो गई। उन्हें जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम में एक लाश होने की सूचना मिली थी। उन्होंने पानी में कूदकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद फिर उन्होंने उस शव को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान वे फंस गए । उनको वहा से निकाला अस्पताल ले गए।इस दौरान उनकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को एक दुखद हादसे में मौत हो गई। उनको गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


थाना क्षेत्र में दौरे पर गए टीआई वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डेम में एक लाश होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर वास्कले ने पानी में कूदकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद फिर उन्होंने उस शव को निकालने का प्रयास किया। इस बार वे ही वहां फंस गए। उसके बाद वहां मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्से की मदद से उन्हें निकाला और अस्पताल ले गए। जहा उनकी मौत हो गई। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 जुलाई से 23 जुलाई 2030 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 17 जुलाई से 23 जुलाई 2030 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम।
श्रावण मास चल रहा है । आप सभी भगवान शिव की आराधना में मग्न होंगें । आइए सबसे पहले हम सभी भगवान शिव के एक रूप हनुमान जी के स्तुति में बनाया गया हनुमान चालीसा की चौपाई के बारे में चर्चा करते हैं।
इस सप्ताह की चौपाई है:-
और मनोरथ जो कोई लावै | सोई अमित जीवन फल पावै ||

भावार्थ:-
मनोरथ का अर्थ होता है  "मन की इच्छा" । यह अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की हो सकती है । अगर हम हनुमान जी के पास ,  मन के अच्छे इच्छाओं को लेकर जाएंगे  तो कहा जाएगा कि हम अच्छे मनोरथ से हनुमान जी से कुछ मांग रहे हैं ।   हनुमान जी हमारी इन इच्छाओं की पूर्ति कर देते हैं । 


इस चौपाई के बार-बार  पाठ करने से होने वाला लाभ:-
इस चौपाई के  बार-बार पाठ करने से जातक के सभी मनोरथ  सिद्ध होंगे और उसकी  कीर्ति हर तरफ फैलेगी ।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय हूं । आज मैं आपको 17 जुलाई से 23 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या से अधिक सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
सबसे पहले हम ग्रहों के चाल की चर्चा करते हैं।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा ।  17 जुलाई को 10:15 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।  उसके उपरांत 20 जुलाई को 9:45 दिन से सिंह राशि में तथा 22 जुलाई को 9:22 रात से कन्या राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य 17 तारीख को प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा  ।  परंतु 17 को सायं काल 4:22 से कर्क राशि में पहुंच जाएगा ।  इसके अलावा बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में रहेंगे    ।   मंगल सिंह राशि में , बुध कर्क राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में वक्री तथा शुक्र सिंह राशि में रहेगा परन्तु सिंह राशि में ही 23 तारीख को 5:46 से वक्री हो जाएगा ।  राहु पूरे सप्ताह मेष राशि में वक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है। आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  जनता में आपको प्रसिद्धि मिलेगी   ।  अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपको सफलताएं प्राप्त होंगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  थोड़ी बहुत सफलता और थोड़ी बहुत असफलता का योग है ।  माताजी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई  कार्य सिद्धि हेतु उत्तम हैं । 18 और 19 जुलाई को आपको थोड़ी मानसिक चिंता भी हो सकती है  ।  23 जुलाई को आपको कोई भी कार्य विशेष सावधानी के साथ करना चाहिए  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही ठीक-ठाक रहेगा  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी कोई परेशानी नहीं है  ।  कार्यालय में आपको कुछ परेशानियां हो सकती हैं  ।  कृपया कार्यालय में कार्य करते समय सावधान रहें  ।  किसी एक भाई या बहन से आपका तकरार बढ़ सकता हैं  ।  भाग्य भी कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20, 21 और 22 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  इस सप्ताह आपके क्रोध में थोड़ी वृद्धि हो सकती है   ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह धन आने का भी योग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा । भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  ।भाई बहनों से भी थोड़ा कम सहयोग मिल पाएगा  ।  संतान से भी सहयोग मिलने की उम्मीद कम है  ।  छात्रों के पढ़ाई में बाधा आ  सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 जुलाई फलदायक हैं । 17 और 23 जुलाई को आपके द्वारा किए गए आए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने भाग्य को ठीक करने के लिए शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  इसके अलावा प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का दिया जला कर पेड़ की 3 या 7 बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  थोड़ी कम मात्रा में धन आएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ‌।  भाग्य आपका साथ देगा ‌ ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपको दुर्घटनाओं से बच कर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई शुभ और लाभकारी हैं  ।  17 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  20, 21 और 22 जुलाई को थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सावन के माह का लाभ उठाते हुए भगवान शिव को  प्रतिदिन जल से अभिषेक करें तथा उनके ऊपर बेलपत्री शमी पत्री और मदार धतूरा आदि चढाऐं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  जिन जातकों का  अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  भाग्य से बहुत कम मदद मिलेगी  ।  आपको अपना काम करने के लिए  ज्यादा प्रयास करने होंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20, 21 और 22 तारीख  लाभप्रद है  । 18 और 19 जुलाई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का पूजन करें और काले तिल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल वाला है  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  आपके क्रोध में वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं पर आप विजय पा सकते हैं  ।  इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 जुलाई उत्तम तथा शुभ फलदायक हैं  ।  20 ,21 और 22 जुलाई को कोई कार्य करने के पहले उसकी पूरी योजना अवश्य बनावे ।   योजना के अनुसार ही कार्य करें  ।  अन्यथा आप सफल नहीं हो पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पूरे सप्ताह पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह अपने कार्यालय में अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा  ।  आपके अधिकारी आपके प्रशंसा करेंगे  ।  इस सप्ताह आपके पास अल्प मात्रा में धन आएगा  ।  आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त हो पाएगा   ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  आपके सुख सुविधाओं में कमी आएगी  । छात्रों की पढ़ाई कमजोर चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई उत्तम  है ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  परंतु यह भी संभव है कि आपकी अपने बॉस से लड़ाई हो जाए। भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिलेगी  ।  व्यापार में बाधा आ सकती है  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।पिताजी का का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 जुलाई शुभ फलदायक हैं  ।  17 जुलाई को आपको सचेत होकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य है ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद मिल सकती है  ।    आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।   भाइयों और बहनों से आपके संबंध इस सप्ताह कम ठीक रहेंगे  ।  उनका सहयोग आपको बिल्कुल प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 जुलाई उत्तम है ।  18 और 19 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

मकर राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  उत्तम है । उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  उनके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी जैसे मानसिक पीड़ा हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको छोटी मोटी दुर्घटना संभव है  ।  आपके लाभ में वृद्धि होगी  ।  भाइयों से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 और 19 जुलाई को आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी  ।  सप्ताह के बाकी  दिनों में आपको सतर्क रहना आवश्यक है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का पूजन करें  ।  पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए बुधवार का दिन शुभ है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  भाइयों बहनों के साथ कुछ तनाव हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  भाग्य आपका इस सप्ताह मदद करेगा  ।  शत्रु पर विजय प्राप्त करने का अगर प्रयास करेंगे तो विजय प्राप्त कर सकते हैं ।  कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 जुलाई उत्तम है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो इन तारीखों में आपको  सफलताएं मिल सकती हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आप सतर्क रह कर के ही कोई कार्य करें ।  आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  इसके अलावा आपको पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पेड़ की परिक्रमा भी करनी चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपको अपनी संतान से अच्छा  सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।   आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  धन आने की कम उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद कम है  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख सफलता दायक हैं । 20, 21 और 22 तारीख को आपको सचेत रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

खुरई नपा से जुड़े 12 गावों में सामुदायिक भवन बनेंगे - मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️नपा परिषद और अन्त्योदय समिति की संयुक्त बैठक▪️भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की


खुरई नपा से जुड़े 12 गावों में सामुदायिक भवन बनेंगे - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

▪️नपा परिषद और अन्त्योदय समिति की संयुक्त बैठक

▪️भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की


सागर 15 जुलाई 2023 : 
खुरई नगरपालिका में परिसीमन के बाद जोड़े गए सभी 12 गांवों में विवाह आदि समारोहों के लिए हाल व दस बारह कमरों वाले बड़े सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। आगामी 23 जुलाई को हनौता बांध पर्यटन स्थल पर 25 एकड़ में निर्मित स्मृति उद्यान में खुरई के सभी वार्डों के नागरिक  अपने पूर्वजों की स्मृति में 2000 वृक्षों का रोपण करेंगे। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई आडिटोरियम में आयोजित नगरपालिका परिषद तथा दीनदयाल अंत्योदय समितियों की संयुक्त बैठक में दी।


       बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हनौता बांध स्थल को पर्यटक स्थल बनाने के लिए वहां गार्डन, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बोटिंग, हाल , बच्चों के मनोरंजन के झूले आदि सभी साधन उपलब्ध होंगे। इस पिकनिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में आने वाले परिवारों के लिए अलग-अलग स्थल उपलब्ध रहेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के पार्षद को उनके वार्ड से 75 ऐसे इच्छुक लोगों की सूची 18 जुलाई तक नगर अध्यक्ष को सौंपना है जो अपने पूर्वजों की स्मृति में हनौता बांध पर्यटन स्थल पर बन रही वाटिका में वृक्ष लगाना चाहते हैं। इन लोगों के नामों की तख्तियां, पौधा, गड्ढा आदि के सभी इंतजाम खुरई नगरपालिका की ओर से होंगे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर चलेगा। अगले दिन खुरई नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा।


    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह बैठक खुरई नगर के विकास की आगे की कार्ययोजना व जनप्रतिनिधि के नाते हमारे दायित्वों के विषय पर आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों, एल्डरमैनों व अंत्योदय समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि  जनता ने निर्विरोध चुन कर आप सभी पर जो विश्वास सौंपा है उसके अनुरूप दायित्व क्या हम निभा पा रहे हैं,यह सभी पार्षदों को सोचना चाहिए। आपका काम रोड, नाली बनवाने से भी सेवा और सुशासन से अधिक वार्ड को आदर्श बनाने का है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पार्षद अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सुबह दो घंटे वार्ड का भ्रमण करें। वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्कों, जिम, बैडमिंटन कोर्ट का मेंटेनेंस आदि जनसुविधाओं के साथ चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता, सरकारी संस्थाओं के कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें और सभी में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
    शहरी व ग्रामीण अंत्योदय समितियों को भी इन सभी कार्यों की निगरानी व समन्वय स्थापित कर विकास को गति देने का कार्य करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के छह विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त से संजीवनी क्लीनिक आरंभ होंगी जिनमें डॉक्टरों द्वारा उपचार व दवा निशुल्क दी जाएगी। 20 जुलाई के पहले गरीबों के लिए 5 रुपए में भरपेट भोजन की योजना के तहत पठार क्षेत्र में दीनदयाल रसोई आरंभ हो जाएगी।


     मंत्री श्री सिंह ने सभी से कहा कि लाड़ली बहना के फार्म 25 जुलाई से पुनः भरे जाएंगे । इसमें 21 वर्ष तक की बहनें, 5 एकड़ तक की भूमि व ट्रैक्टर की मालिक बहनें भी फार्म भरने के लिए  पात्र होंगी। अगले सप्ताह से खुरई में आवासीय पट्टे वितरण का कार्य भी आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद, एल्डरमैन व अंत्योदय समिति सदस्य 17 जुलाई को स्कूल चलें अभियान में सक्रियता से हिस्सा लें। मंत्री श्री सिंह ने सभी को निर्देश दिए कि अपने वार्ड के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों की सूची 20 जुलाई तक बना कर भेजें।


       मंत्री श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से नगर व अपने वार्ड के ऐसे आवश्यक विकास कार्य पूछे जो तात्कालिक आवश्यकता के हों। इसमें महत्वपूर्ण सुझाव व मांगे आईं जिनको मंत्री श्री सिंह ने स्वीकृत किया। कई वार्डों में आंगनवाड़ी भवन, सीसी रोड, सामुदायिक भवन स्वीकृत किए। खिमलासा मार्ग और सागर मार्ग को जोड़ने के लिए बायपास निर्माण कार्य के लिए मंत्री श्री सिंह ने सैद्धांतिक सहमति दी और परीक्षण के निर्देश दिए।


      बैठक में अंत्योदय समिति अध्यक्ष गोपाल नेमा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि संजय समैया, दीनदयाल अंत्योदय समिति ग्रामीण अध्यक्ष हरिशंकर जी, देशराज यादव, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओं दुर्गेश सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढ़ौला, जनपद सीईओ मीना कश्यप, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, एई कुलदीप सिंह, धमेन्द्र सिंह निर्तला, तरनजीत सिंह छावड़ा, प्रभु चौधरी, अखिलेश पण्डा, मुन्नालाल कुशवाहा, विजय अहिरवार, निर्मल राज अहिरवार, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती कुंवरबाई, पप्पू दुबे, रन्धीर सिंह ठाकुर, आकाश परिहार, भूपेन्द्र ठाकुर, मिन्दर रजक, नर्वदा सेन, प्रमोद सोनी सहित अनेक जन उपस्थित थे।



भाजपा के मोर्चों व एल्डरमेनों को गति प्रदान करने प्रभारियों की घोषणा की

खुरई। खुरई ऑडिटोरियम में आयोजित नगरपालिका परिषद तथा दीनदयाल अंत्योदय समितियों की संयुक्त बैठक के दौरान मंत्री श्री सिंह ने पार्षद देशराज यादव को नगरपालिका में पार्षद दल का नेता व सचेतक नियुक्त किए जाने की घोषणा की। सभी छह एल्डरमैनों को छह ऐसे वार्डों के प्रभार सौंपे जिनमें पार्षदों को सशक्त बनाने की आवश्यकता लग रही थी। मंत्री श्री सिंह ने खुरई भाजपा के सभी अनुषांगिक संगठनों को गति प्रदान करने के लिए सभी के प्रभारियों की घोषणा बैठक में की। पार्टी की ओर से नगरपालिका प्रभारी संजय समैया बाबा को नियुक्त किया गया है। एल्डर मैन गब्बर सिंह को प्रताप वार्ड, नर्बदा सेन को कबीर वार्ड, आकाश परिहार को रानी अवंति बाई वार्ड, बल्ली सोनी को वीर सावरकर वार्ड, भूपेंद्र ठाकुर गोलू को विनोबा भावे वार्ड और मिंदर रजक को आचार्य विनोबा भावे वार्ड की जिम्मेदारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा सौंपी गई है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी खुरई नगर एवं ग्रामीण में मण्डल मोर्चा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें युवा मोर्चा के नगर प्रभारी सोना यादव, ग्रामीण प्रभारी कुंजन सिंह कुर्मी करैयागूजर, महिला मोर्चा नगर प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी श्रीमती प्रवेशरानी पटैरिया, किसान मोर्चा नगर प्रभारी रविन्द्र चौरसिया, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी अविनाश राजपूत गढौलाजागीर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर प्रभारी पप्पू पटैल, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी ओमप्रकाश सिंह बिलैया, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर प्रभारी चुन्नीलाल अहिरवार, ग्रामीण मोर्चा प्रभारी टीकाराम अहिरवार, जनजाति मोर्चा नगर प्रभारी सुरेन्द्र आदिवासी, ग्रामीण प्रभारी कीरत आदिवासी दलपतपुर, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर प्रभारी बलराम यादव, ग्रामीण प्रभारी प्रवीण ईसाई बागथरीपट्टी एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नगर प्रभारी शैलेन्द्र असाटी को नियुक्त किया गया है।



Share:

Archive