Video : सागर झील के कार्यों में भ्रष्टाचार और दुर्दशा को लेकर कांग्रेसियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
▪️मंत्रियों और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी
तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई ,2023सागर। सागर झील में येलिवेटेड कारीडोर और झील के अंदर पाथवे निर्माण के चलते दलदल में बदल चुकी है। इसका गहरीकरण भी ठीक ढंग से नहीं हो सका है। इसको और स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार तथा समय सीमा में पूरा नहीं होने पर आज कांग्रेसियों ने इस झील में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में जिले के तीनो मंत्रियो के तथा नगर विधायक एवं महापौर के काले कारनामो घोटालो के खिलाफ लाखा बंजारा झील में कांग्रेस जनों ने अर्धनग्न होकर हाथो मे तख्तिया लेकर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ शंखनाद कर दिया ।इस दौरान तीनो मंत्रियो और विधायक के भ्रष्टाचार, घोटालो के विरुद्ध जमकर नारेवाजी की।
देखे: झील में अर्धनग्न प्रदर्शन और नारेबाजी
अतिक्रमण को वैध किया : पचौरी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहाँ की भाजपा ने सागर तालाब के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उन्हें बैध कर सागर की जनता के साथ छल कपट किया हैं।कांग्रेस इन भ्रष्टाचार को उजागर करेंगी. लाखा बंजारा झील से सागर ही नही वरन दूर शहर में रहने वालों का एक विशेष लगाव हमेशा ही रहा है। जिस प्रकार स्मार्ट सिटी के नाम लाखा बंजारा झील में जो भ्र्ष्टाचार और इस झील से जुड़ी हम नगरवासियों की स्मृति से जो खिलवाड़ किया गया है वो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते ।
अगर इस लाखा बंजारा झील के नाम से जिन लोगो ने भ्र्ष्टाचार किया चाहे वो नेता हो या अधिकारी अगर जल्द ही इनके ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो आने वाले कुछ दिनों के भीतर कांग्रेस पूरे शहर में प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी ।
सुने :वीडियो:राजकुमार पचौरी
हमारी विरासत मिट रही है :पूर्व विधायक सुनील जैन
अर्धनग्न होकर झील में उतरे पूर्व विधायक सुनील जैन का भी कहना है कि हम सभी लोगों ने लाखा बंजारा झील पर हो रहे स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों की आपत्ति कई दफा जिला प्रशासन से लेकर राज्य और केंद्र सरकार को बताया लेकिन लाखा बंजारा झील हो रहे भ्र्ष्टाचार नही रुक सका इसलिये हम कांग्रेसियों आज अर्धनग्न हो कर राज्य सरकार को चेताने का काम किया है। झील हमारी पहचान और विरासत है। इससे लोगो को लगाव है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री के गृह जिला में स्मार्ट सिटी और निगम का भ्रष्टाचार को आम जनता देख रही है समय आने पर जनता ही इसका जबाब देगी. जितनी राशि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में खर्च हुई है उनका सोशल आडिट होना चाहिए.।
ये हुए प्रदर्शन में शामिल
इस अवसर पर पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी ,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन ,सुरेन्द्र सुहाने ,महासचिव मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, अशोक श्रीवास्तव ,प्रतिपक्ष बब्बू यादव ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ,रमाकांत यादव , रेखा चौधरी सुरेंद्र चौबे, सिंटू कटारे , चकरेश सिंघई ,प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ,ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा
समीर खान, योगराज कोरी शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष आनंद तोमर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,जय रैकवार ,महेश अहिरवार जगदीश यादव पार्षद ताहिर खान ऋचा सिंह, रवि सोनी, मनोज पवार, तोता यादव,पूर्व पार्षद भैयन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी, विद्या भूषण तिवारी श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार पवन पटेल कमलेश तिवारी सुल्तान कुरेशी मुकेश खटीक अभिषेक गौर,गंगाराम अहिरवार,चैतन्यकृष्ण पांडे, नरेंद्र मिश्रा,पप्पू गोस्वामी, जगदीश अग्रवाल,रंजीता राणा, सुधा रजक , राजकुमार सरपंच श्री दास रैकवार जीतू रैकवार युवराज रैकवार,अमित यादव, ,हेमंत लारिया, अशोक कुशवाहा, प्रांजल अग्निहोत्री,शांतनु प्रजापति, विनीत ताले वाले, राजेश पटेल, दुलीचंद सकवार, डॉ अजय सेन दामोदर कोरी अरविंद मछंदर पं राम शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश राय,राजू राठौर,गोविंद प्रसाद बख्शी, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,दीनदयाल तिवारी पवन रैकवार , लीलाधर सूर्यवंशी,पवन पटेल ,रजिया खान, कल्लू पटेल माधवी चौधरी , अलोक मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय बंटी कोरी, कुंदन विश्वकर्मा,संजय रैकवार महेश अहिरवार श्रीदास रैकवार, दिलीप साहू प्रदीप सेठ जाहिद ठेकेदार गोपी लाल,रामगोपाल यादव, नितिन पचौरी, यादव,मानसिंह
चौधरी, राहुल प्रजापति, जाहिद ठेकेदार धनप्रसाद अहिरवार, चंद्रभान अहिरवार, शरद पुरोहित कुंजीलाल लड़िया, अरविंद सेंगर, कौशल यादव,अभिलाष जैन, मोहम्मद हामिद अंसारी, राकेश छावड़ा, मुन्ना लाल यादव, कुंदन विश्वकर्मा धर्मेंद्र चौधरी प्रभा जैन प्रशांत समैया मीरा अहिरवार ऋषभ जैन , चंपाबाई, अनीता, गोपाल प्रजापति मुकेश प्रजापति, प्रांजल अग्निहोत्री,गोपाल प्रजापति,लोकेंद्र विश्वकर्मा,राजू पटेल, अक्षय शमशेर, मनीष रैकवार,रानी विश्वकर्मा,अतीक खान अकरम भाई जान ,कपिल जैन राकू अहिरवार, वीरू अहिरवार सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ।