वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा से मानवीय परिवार में जीना उत्सव पूर्वक संभव

वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा से मानवीय परिवार में जीना उत्सव पूर्वक संभव


तीनबत्ती न्यूज :13 जुलाई ,2023

नोएडा :  जीना उत्सव पूर्वक - वसुधैव कुटुंबकम-मानवीय परिवार  संगोष्ठी का आयोजन संभावना सामाजिक कल्याणकारी समिति और ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान नोएडा मीडिया क्लब नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई जिसमें विद्वान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय संस्कृति के मानवीय पक्ष पर परिवार से लेकर विश्व परिवार तक वसुधैव कुटुंबकम मानवीय परिवार बनने की संभावनाओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का मानवतावादी सनातन दृष्टिकोण ही एक वैश्विक परिवार के महान विचार को क्रियान्वित कर सकता है । जी 20, एनईपी 2020 और अनेक वैश्विक संगठनों में वसुधैव कुटुंबकम के विचार को प्राथमिकता से उठाया जा रहा है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवाब सिंह नागर जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि भारतीय योग पद्धति और वसुदेव कुटुंबकम का विचार  को इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो चुकी है। जिसके वैश्विक परिवार के महान विषयों की परिकल्पना को साकार करने में काफी सहायता मिली है। श्री नागर ने कहा कि भारत के बारे में यह सत्य है कि इसकी संस्कृति बहुत पवित्र और मानवीय रही है । उन्हीं पवित्र और मानवीय शिक्षा संस्कारों के आधार पर हम विश्व शांति स्थापित कर सकते है और विश्व को एक परिवार की संकल्पना देने में सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र पाठक सलाहकार ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया द्वारा किया गया।

 अतिथियों का स्वागत और स्वागत वक्तव्य सुश्री आशा मोहिनी संभावना सामाजिक कल्याणकारी समिति किया गया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में परिवार टूट रहे हैं पूरी दुनिया में एकल अभिभावक संख्या मैं वृद्धि हो रही है भारत में अनाथ बच्चों की संख्या में भी बहुत तेजी से बड़ी है। 


डॉ सी के भारद्वाज जो अध्यात्म और विज्ञान में समन्वय के विशेषज्ञ सावन आध्यात्मिक सत्संग सोसायटी नई दिल्ली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भरत की विश्व संस्कृति को देश से बाहर के लोगों की द्वारा भी तेजी से शिकार किया जा रहा है जो कि एक उत्साह जनक पक्ष है। उन्होंने आध्यात्मिक योग की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए पारिवारिक जीवन में कैसे शक्ति प्राप्त की जा सकती है।

आचार्य प्रेम भाटिया संस्थापक अध्यक्ष भारतीय योग संस्थान दिल्ली, बहुत ही रोचक तरीके से परिवार में कैसे एकता सकती है और परिवार संघर्ष मुक्त हो सकते हैं इस पर अपने विचार व्यक्त किए उमरा श्री सर्वेश मित्तल राष्ट्रीय सलाहकार राष्ट्रीय सैनिक संस्था, द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि बच्चों को बचपन में ही ऐसे पवित्र संस्कार दिए जाने चाहिए जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में सहायता करें। उन्होंने कहा कि रोजगार परक शिक्षा प्रणाली को बदलकर संस्कार पर शिक्षा प्रणाली लागू करना समय की आवश्यकता है।


डॉ राकेश कुमार आर्य इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता ने इस अवसर पर कहा कि भारत ही वह देश है जिसने विश्व को एक परिवार की अवधारणा वेद के माध्यम से कृण्वंतो विश्वमार्यम् के माध्यम से दी। हमारे ऋषियों ने ही वसुधैव कुटुंबकम का विचार दुनिया में फैलाया। इसी विचार को लेकर यूएनओ जैसी संस्था का निर्माण हुआ, परंतु वह आधी अधूरी संस्था है। क्योंकि उसका चिंतन इतना व्यापक नहीं है जितना हमारे विषयों का चिंतन व्यापक होता था। 


उन्होंने कहा कि संसार को परिवार की सबसे उत्तम व्यवस्था भारत ने ही प्रदान की। इसी प्रकार सामाजिक व्यवस्था को एक परिवार के रूप में भी भारत ने ही स्पष्ट किया । अंत में वैश्विक परिवार की कल्पना कर भारत के ऋषियों ने अपने चिंतन के माध्यम से समस्त वसुधा को एक परिवार मानने का उत्तम विचार और चिंतन संसार को दिया । हमारे लिए अपेक्षित है कि हम ऋषियों के द्वारा दिखाए इस चिंतन को उस समस्त संसार के लिए प्रस्तुत करें।


वरिष्ठ पत्रकार अनिल चैनल के सीईओ रहे आचार्य राम गोपाल शुक्ला ने कहा कि भारत अपने सांस्कृतिक वैभव को घूम पराकाष्ठा पर पहुंचाकर ही विश्व गुरु बना था आज हमारे लिए अपेक्षित है कि हम उसी सांस्कृतिक वैभव की पुनः स्थापना करें। इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध कुमार पॉलीमर एंड टैक्सटाइल साइंटिस्ट समाजसेवी ने बहुत ही व्यवहारिक उदाहरणों से बताया कि एक दूसरे के विचारों का सम्मान कर परिवार में एकता को स्थापित किया जा सकता है।


 अध्यात्म श्रीमती मोना मेहरा फाउंडेशन सर्च एक्सपर्ट हैप्पी होम नोएडा ने परिवार के महत्व को और परिवार को बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि वह इसके लिए फैमिली मेकर सम्मान को स्थापित कर रही है। श्री आलोक कुमार वरिष्ठ पत्रकार ने इस अवसर पर परिवार के टूटने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें हिजड़ों की ओर वापस जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सुप्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश भारत में कहा कि परिवार को बचाए रखने के लिए व्यवस्था का परिवर्तनों की आवश्यकता है जिसके लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। मास मूवमेंट अभियान के प्रमुख श्रीनिवास मैं जोर देकर यहां की व्यवस्थाओं पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि उसके दुष्परिणाम बहुत ही गंभीर रूप से सामने आ रहे हैं।

श्री सुरेंद्र पाठक ने बताया कि उनका यह संगठन भारत के परिवार को विश्व परिवार में परिवर्तित करने के लिए कार्य कर रहा है। भारत की परिवार संस्कृति विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त करें और जिस प्रकार के मानवीय और पवित्र संस्कार और संबंध प्राचीन भारत में हुआ करते थे उन्हें हम फिर से स्थापित करने में सफल हो सके।


 उन्होंने कहा कि वह अब तक ऐसे 100 से अधिक कार्यक्रम आने वाले समय में आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने आवाहन करते हुए यह भी कहा कि जिस प्रकार से सिंगल पेरेंट्स सोसाइटी और परिवार टूटने का क्रम इसके साथ में पारिवारिक लड़ाई झ यूजगड़े पढ़ रहे हैं उससे निपटने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर इस मुद्दे पर समाज में संवाद को स्थापित करना चाहिए।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BHOPAL : सामूहिक खुदकुशी: बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी▪️आनलाइन जाँब और लोन के जाल में बना कर्जदार: सुसाइड के पहले ली फोटो

BHOPAL : सामूहिक खुदकुशी:  बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी
▪️आनलाइन जाँब और लोन के जाल में बना कर्जदार: सुसाइड के पहले ली फोटो

तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई ,2023
मध्यप्रदेश के  भोपाल में एक परिवार के कर्ज से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। रातीगढ़ थाना क्षेत्र की नीलबड़ कॉलोनी के शिवविहार में पति -पत्नी के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले। वहीं, दो बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी भी मिला है। 


इसमें ऑनलाइन जॉब और उसके लोन में फंस कर कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। साथ ही अपने परिवार से माफी मांगते हुए अंत में लिखा है कि हमारी आखरी इच्छा है कि साहूहिक दाह संस्कार करें। और हमारा कोई पोस्टमार्डम न किया जाए, ताकी हम चारों साथ में रहें।





सुसाइड के पहले खींचा ग्रुप फोटो

रातीबढ़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके में शिवविहार कॉलोनी में परिवार भूपेंद्र विश्वकर्मा रहता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी ने सुसाइड के पहले दोनों बच्चों को जहर दिया। जिसकी वजह से चारों की मौत हो गई। परिवार ने सुसाइड करने से पहले साथ में ग्रुप फोटो भी खींचा। आत्महत्या करने से पहले रिश्वतेदारों और परिजनों को वाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप पर सुसाइड नोट भेजा था।


मृतक के पास मिला सुसाइड नोट , कर्ज में फसने की आई बात 

सुसाइड नोट में लिखा है कि ऑनलाइन जॉब के चक्कर में फंस कर कर्जदार होने का जिक्र है। साथ ही कर्जा देने वालों ने फोन हैक कर रिश्तेदारों, दोस्तो और ऑफिस में काम करने वालों को मैसेज भेजने की बात लिखी है। पीड़ित ने जिससे दु:खी होकर आत्महत्या करने का कदम उठाने का जिक्र किया है। साथ ही परिवार वाले किसी पर बोझ ना बने इसलिए सामूहिक आत्महत्या करने का कारण लिखा है।
 
SAGAR : दस एकड़ पर बनेगा पितृ छाया पार्क: जन्मदिन से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि पर कर सकेंगे पौधारोपण

दरअसल, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ज्यादा कमाई की लालच में मैं एक ऑनलाइन कंपनी के चक्कर में फंस गया था। अपनी नौकरी के साथ मैं जुड़ा हुआ था। मैं कैसे उस कंपनी के लोन के जाल में फंस गया। यह पता ही नहीं चला है। धीरे-धीरे मुझे पर कर्ज का जाल बढ़ता गया। मैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दे पा रहा था। यहां तक की मेरी पत्नी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी।


मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मजबूर हूं। मेरे जाने के बाद शायद सब अच्छा हो जाएगा। साथ ही मेरे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान नहीं किया जाए। मैं पूरे परिवार से माफी मांगता हूं। हमें माफ कर दें। मेरा साथ यहीं तक था। मृतक का नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा है। वहीं, बच्चे तीन और आठ साल के हैं।

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

ब्लैकमेल करने थे कंपनी वाले

 मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ज्यादा कमाई की लालच में मैं एक ऑनलाइन कंपनी के चक्कर में फंस गया था। अपनी नौकरी के साथ मैं जुड़ा हुआ था। मैं कैसे उस कंपनी के लोन के जाल में फंस गया। यह पता ही नहीं चला है। धीरे-धीरे मुझे पर कर्ज का जाल बढ़ता गया। मैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दे पा रहा था। यहां तक की मेरी पत्नी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी। अब कंपनी के लोग मुझे ब्लैकमेल कर रहे थे। मेरा फोन उनलोगों ने हैक कर लिया था।


 साथ ही हमारे रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज कर रहे थे। कंपनी के रिकवरी एजेंट हमें लगातार धमकी देते थे। मैंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की थी। अब मैं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचा था। इसके बाद पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला किया। पीड़ित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ईकॉमर्स कंपनी है, मैं कमाई के चक्कर में लोन लेकर उसमें पैसा लगाता रहै। कोविड के बाद 2022 में यह कंपनी बनी थी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: गेहूं और मोटर साइकिल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: गेहूं और मोटर साइकिल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार 

तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023

सागर। सागर  की आगासौद पुलिस द्वारा मोटर साइकिल और गेहूं की चोरी के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इस सफलता में पुलिस ने एक चोरी हुई मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है और चोरी हुई गेहूं का भी मशरूका जप्त कर लिया है। यह घटना दिनांक 10.06.2023 एवम् 01.07.2023 को रिपोर्ट की गई थी। जिस व्यक्ति ने गेहूं की चोरी की थी, उसने अज्ञात रूप से 6 कट्टी गेहूं को चुरा लिया था जिसकी कुल कीमती 7,000 रुपये थी। इस घटना के संबंध में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इसके अलावा, एक और घटना में मोटर साइकिल क्रमांक MP 15 MW 2381 चोरी की रिपोर्ट लिखी गई थी और इस मामले में भी धारा 380 के तहत कार्रवाई की जा रही थी। 

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और श्री अभिषेक तिवारी, सागर  पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना सागर एवम् श्री प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी बीना सागर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके संदेही आरोपियों की खोज की गई। संदेही आरोपी ग्राम सेमरखेड़ी में घेरा बंदी कर काफ़ी मशक्कत से पकड़ा। आरोपी गणों ने पुलिस के सवालों का सामर्थ्यपूर्ण उत्तर नहीं दे सके। बाद आरोपियों से चोरी हुई गेहूं की 6 बोरियां और एक मोटर साइकिल को स्वीकार कर एचटीकिया।



इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी पहलवान रजक कोमल उर्फ़ कोमलिया उम्र 26 साल और आरोपी बिजेंद्र उर्फ़ विजय  पिता श्री लाल रजक उम्र 20 साल निवासी ग्राम कर्र थाना पिपरई जिला अशोकनगर है। जिन्होंने गेहूं और मोटर साइकिल चोरी की थी, दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के बारे में यह भी पता चला है कि पहलवान रजक के खिलाफ थाना पिपरई जिले अशोकनगर में अलग-अलग 3 चोरी के मामलों में स्थाई वारंटी है। पकड़े गए आरोपियो को माननीय न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस सफलता में, अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी आगासौद, का. सउनि शिखरचंद सहरिया, का. प्रआर. भुजबल, आर. युधिष्ठिर, आर. रानू दांगी व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
Share:

SAGAR: नारी सम्मान योजना के ब्लॉक प्रभारी नियुक्त

SAGAR:  नारी सम्मान योजना के ब्लॉक प्रभारी नियुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
सागर।  कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के आदेशानुसार जिला ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने सागर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में नारी सम्मान योजना के ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किये हैं। उन्होंने कहा सभी ब्लॉक प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं से भरवाए गये आवेदन पत्र की रिपोर्ट जिला ग्रामीण कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे जिसे प्रदेश कार्यालय भेजा जाना है।

जारी सूची के मुताबिक 

बीना शहर- 1. श्री अभिषेक गौर 2. श्री दीपक दुबे बीना ग्रामीण 1. श्री हीरालाल चौधरी 2. श्री शंकर अहिरवार ,खिमलासा 1. श्री प्रभू मिश्रा 2. श्री सुदीप उर्फ प्रशांत पटैरिया 3. श्री अंशार भाईजान मंडीबामौरा - 1. श्री राजकुमार कोरी, 2. श्री राजू राठौर 3. श्री प्रदीप राय भानगढ़ - 1. श्री इन्द्रभूषण तिवारी, 3. श्री निशांत रिछारिया खुरई - 1. श्री सुरेन्द्र चौधरी, 2. श्री सुनील जैन 3. श्री मुकुल प्रोहित मालथौन - 1. श्री रमाकांत यादव 2. श्री रवि सोनी 3. श्री भैयांन पटेल बांदरी – 1. श्री चंदू पटेल 2. श्री सतीश कुर्मी नरयावली - 1 श्री अनिल पालीवाल 2. श्री महेन्द्र जैन 3. श्री हरिनारायण दुबे
सदर केंट- 1. श्री सुल्तान कुरैशी 2. मोती पटेल मकरोनिया - 1. श्री जगदीश यादव 2. श्रीमति हेमकुमारी 3. डॉ. अजय सेन मकरोनिया ग्रामीण - 1. श्री बिमल जैन 2. श्री नीरज मुखारिया 3 श्री सुरजीत सिंह अहुबालिया सुरखी - 1. श्रीमति रेखा चौधरी 2. डॉ. संदीप सबलोक बिलहरा - 1 इजी. संजय रोहितास 2. श्री आशीष ज्योतिशी
जैसीनगर- 1. श्री राजेश उपाध्याय 2. श्री ब्रजेन्द्र नगरिया राहतगढ़ - 1. श्री दीपक दुबे 2. श्री शौकत अली (पूर्व पार्षद) 3. श्री सुधीर तिवारी सीहोरा - 1. श्री आनंद तोमर 2. श्री इल्ले सरदार
रहली- 1. श्री दीनदयाल उपाध्याय 2. श्री महेन्द्र सिंह 3. श्री राजेन्द्र सेन  गढ़ाकोटा - 1. श्री भूपेन्द्र सिंह मुहासा ढाना - 1. श्री पंकज सिंघई
शाहपुर - 1. श्री बाबू सिंह लोधी 2. श्री प्रहलाद पटेल 2. श्री हेमन्त लारिया 2. श्री मुन्ना चौधरी बलेह - 1. श्रीमति शारदा खटीक 2. श्रीमति ज्योति पटेल
देवरी - 1. एड. धनसिंह अहिरवार   केसली - 1. श्री दीपक सिंघई 2. श्री राहुल जैन उदयपुरा गौरझामर - 1. श्री राशिद खान बण्डा - 1. श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत 2. श्री मोहन अहिरवार शाहगढ़ - श्री श्रीकांत सराफ 2. श्री राणा प्रताप धामौनी उपमंडल - 1. श्री सुभम तिवारी
बनाए गए है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: पीडब्ल्यूडी के आउटसोर्स, अस्थाई और ठेका कर्मचारियों नें मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

SAGAR: पीडब्ल्यूडी के आउटसोर्स, अस्थाई और ठेका कर्मचारियों नें मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
सागर। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, पूरे शहर में चुनावी हलचल और लहर साफ दिखाई देने लगी है। अलग अलग संगठनों, कर्मचारियों और लोगों द्वारा अपनी सालों से लंबित मांगों के लिए अब प्रदर्शन और आवेदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जाने लगा है। इसी तारतम्य में सागर कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई के समय कई संगठनों द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर आवेदन किए गए। लोक निर्माण विभाग में सालों से कार्यरत आउटसोर्सिंग, अस्थाई और ठेके के कर्मचारियों ने भी आवेदन के माध्यम से अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

कर्मचारियों ने बताया कि बीते कई सालों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से काम तो नियमित कर्मचारियों जितना ही लिया जाता है लेकिन वो सुविधाएं कभी हमें नहीं मिल पाती। ऊपर से लोकतांत्रिक तरीके से भी अगर कभी अपनी मांगों की ओर विभाग का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जाए तो इसकी सजा नौकरी से निकाल दिए जाने के रूप में मिलती है। मप्र शासन के सभी विभागों में कार्यरत लाखों आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी अब तक के सबसे बड़े अन्याय के शिकार हैं, जिन्हें न तो न्यूनतम वेतन मिलता है, न ही पीएफ जमा होता, ऊपर से कभी भी नौकरी से निकालने का संकट हमेशा बना रहता है।



कर्मचारियों ने बताया कि अपनी उक्त मांगों को लेकर उनके द्वारा आने वाले कुछ ही समय में पूरे प्रदेश के समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की राजधानी में एक विशाल सम्मेलन करते हुए प्रशासन से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई जायेगी।
ज्ञापन देने वालों में नंदिनी मिश्रा, रामशंकर सेन ,राहुल केशरवानी, संदीप दक्ष ,पवन ,राहुल सोनी ,मोहित ,अरविंद सेन ,शिल्पी श्रीवास्तव ,सौरभ सक्सेना आदि है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षकों/ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर उनकी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंप कर उनसे इन मांगों को अभिलंब पूर्ण करने की बात की,
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए समय भी मांगा है। 




उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र जैन से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रजापति ने सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट की थी और अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा था।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों की मांग :
1. मध्यप्रदेश में विगत 08 वर्षों से व्यवसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, अतः विगत 08 वर्षों को ध्यान में रखते हुये नवीन मानदेय का निर्धारण।
2. भविष्य में प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी।
3. जॉब सिक्योरिटी के संबंध में नवीन स्थायी नीति का निर्धारण।
4. विभिन्न अवकाश सुविधाओं का लाभ।
5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ।
6. पूर्व में ट्रेड के बंद होने एवं वर्तमान में कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण, नई कंपनी आने तक कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन्हें प्राथमिकता के साथ यथावत रखे जाने हेतु।
7. हाल ही में संविदा कर्मियों को दिये गये लाभ की भांति व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों को भी विभागीय सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: जिले में बीजेपी ने बनाए तीन मंडल : बिलहरा, बरा, सहजपुर : इनमे अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

SAGAR: जिले में बीजेपी ने बनाए तीन मंडल :  बिलहरा, बरा, सहजपुर : इनमे अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई 2033
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की  मांग पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्य विभाजन की दृष्टि से नवीन मंडलों के गठन हेतु स्वीकृति प्रदान की है जिसमें सुरखी विधानसभा में बिलहरा, देवरी विधानसभा में सहजपुर,बंडा विधानसभा में बरा मंडल बनाएं गए हैं ।

से तीन नए मंडल बनाए जाने से जिले में संगठनात्मक दृष्टि से मंडलों की संख्या 37 हो गई है। तीन नवीन मंडलों में संतोष पटेल को बिलहरा, नीतेश जैन को बरा, पुष्पेंद्र आदिवासी को सहजपुर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया।
नवीन मंडलों की स्वीकृति हेतु जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष गणों को बधाई दी है साथ ही श्री सिरोठिया ने कहा की नवीन मंडलों के गठन से तीनों विधानसभाओं में संगठनात्मक कार्यों को गति मिलेगी  जिसका लाभ आगमी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।




   
Share:

SAGAR : दस एकड़ पर बनेगा पितृ छाया पार्क: जन्मदिन से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि पर कर सकेंगे पौधारोपण

SAGAR : दस एकड़ पर बनेगा पितृ छाया पार्क: जन्मदिन से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि पर कर सकेंगे पौधारोपण

तीनबत्ती न्यूज :12 जुलाई ,2023
सागर: मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार सागर में भी इंदौर की तर्ज पर पितृछाया पार्क 10 एकड़ भूमि पर बनाने की तैयारियां प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की मंशा अनुसार यह पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसमें जिले वासियों को अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं अपने पूर्वजों की याद में यहां पौधारोपण किया जा सकेगा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कर सकेंगे ।उन्होंने बताया कि नए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से पथरिया जाट बाईपास रोड पर 10 एकड़ बंजर भूमि आवंटित की गई है जिस पर नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस पितृ छाया पार्क को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।




अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथी पर लगाए पौधे

यहां लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि जैसे मौकों पर पौधे रोप सकेंगे।  बंजर और वीरान पड़ी जगह को लेवल करने का काम किया जा रहा है। यहां फेंसिंग के लिए खंबे भी खड़े किए जा रहे है। अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे है। जल्दी ही सभी काम पूरे हो जाएंगे। इसके बाद यहां पर पितृ छाया का शुभारंभ बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह काम नगर निगम सागर और समाजसेवी संस्था सीताराम रसोई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।  

नगरीय प्रशासन मंत्री ने की थी पिछले साल घोषणा,जुलाई में होंगा शुभारंभ

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया इसी स्थान को हराभरा करने का काम पौधरोपण के माध्यम से किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर पितृ छाया का निर्माण किया जा रहा है। उन्हीं के निर्देश पर जमीन भी पौधरोपण के लिए कलेक्टर द्वारा आवंटित कर दी गई है। सितंबर-2022 में मंत्री सिंह ने सागर में इंदौर के पितृ पर्वत की तरह पौधरोपण के लिए जगह बनाने की परिकल्पना दी थी।  जुलाई माह में इसका शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में शहर से ही लगे एक और स्थान पर ऐसा ही स्थान विकसित करेंगे। 
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पितृछाया का कार्य कराया जा रहा है और इसका कार्य शीघ्र पूर्ण होते ही इसका शुभारंभ किया जाएगा।

शिवराज केबिनेट के निर्णय: मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति-2023 का अनुमोदन▪️दो करोड़ से कम आय वाले टोल टैक्स के बैरियर का संचालन करेंगे महिला स्वसहायता समूह ▪️8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मिली मंजूरी

पौधा संरक्षित होकर पेड़ बने इसके लिए पांच साल तक देखरेख

समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे ने बताया कि ये बहुत ही अच्छी पहल है। जमीन आवंटित होने के बाद हमें जो जिम्मेदारी दी गई, उसके अनुसार यहां फेंसिंग, जमीन की लेवलिंग सहित अन्य काम लगातार जारी हैं। 10 एकड़ जमीन में 800 से 1000 पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए हम जल्दी ही पंजीयन शुरू करेंगे। लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षंगांठ, पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि की स्मृति में पौधरोपण कर सकते हैं। इसके लिए प्रति पौधा 2100 रुपए लिए जाएंगे। इसमें गड्ढा खोदने से लेकर पौधे को ट्री-गार्ड से संरक्षित करने, लगाने वाले के नाम की पट्टिका विवरण सहित, पौधा, खाद आदि का प्रबंध किया जाएगा। साल भर उसकी देखरेख भी शामिल रहेगी। इसके अलावा यह प्लान भी है कि लोग अगले पांच साल तक 1100-1100 रुपए भी सहयोग राशि के रूप में दें ताकि पौधे के संरक्षण का पूरा काम हो और वह पेड़ बने।


पिकनिक स्पॉट बनेगा, नक्षत्र वाटिका भी होगी तैयार


 समाजसेवी चौबे के मुताबिक हम इस स्थान को इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी आ सकें। चूंकि न्यू आरटीओ से यह स्थान बिल्कुल पास है। शहर के नजदीक है। ऐसे में लोग यहां आसानी से आ-जा सकेंगे। इसके साथ ही यहां कुछ शेड भी बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां जन्मदिन-वर्षगांठ आदि मनाना चाहें तो उन्हें पिकनिक स्पॉट की तरह सुविधाएं यहां मिल सकें। इसके साथ ही एक नक्षत्र वाटिका भी तैयार करेंगे। ताकि लोगों को आध्यात्मिक-धार्मिक के लिए भी यह उपयोगी स्थान साबित हो सके।

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

बॉटनिकल नाम सहित पूरा ब्यौरा रहेगा, ताकि सामान्य ज्ञान भी बढ़े

 यहां पर जो पौधे लगाए जाएंगे, उनसे जुड़ी जानकारी भी यहां पर लगाई जाएगी। जैसे कि अशोक वृक्ष का वैज्ञानिक नाम-साराका इंडिका है। यह फैबेसी परिवार के उप परिवार डेटारियोइडी से संबंधित एक पौधा है। ऐसा इसलिए ताकि यहां जब लोग आएं तो खूबसूरत स्थान से जुड़ी यादों के साथ ही कुछ नॉलेज लेकर भी जाएं। ऐसे में यह स्थान वनस्पति और पर्यावरण से जुड़ाव रखने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही यहां पर बच्चों, बुजुर्ग और परिवार के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
Share:

Archive