व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

व्यवसायिक शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षकों/ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर उनकी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंप कर उनसे इन मांगों को अभिलंब पूर्ण करने की बात की,
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए समय भी मांगा है। 




उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र जैन से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रजापति ने सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट की थी और अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा था।
व्यवसायिक प्रशिक्षकों की मांग :
1. मध्यप्रदेश में विगत 08 वर्षों से व्यवसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, अतः विगत 08 वर्षों को ध्यान में रखते हुये नवीन मानदेय का निर्धारण।
2. भविष्य में प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी।
3. जॉब सिक्योरिटी के संबंध में नवीन स्थायी नीति का निर्धारण।
4. विभिन्न अवकाश सुविधाओं का लाभ।
5. किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ।
6. पूर्व में ट्रेड के बंद होने एवं वर्तमान में कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण, नई कंपनी आने तक कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन्हें प्राथमिकता के साथ यथावत रखे जाने हेतु।
7. हाल ही में संविदा कर्मियों को दिये गये लाभ की भांति व्यावसायिक प्रशिक्षकों / शिक्षकों को भी विभागीय सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: जिले में बीजेपी ने बनाए तीन मंडल : बिलहरा, बरा, सहजपुर : इनमे अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

SAGAR: जिले में बीजेपी ने बनाए तीन मंडल :  बिलहरा, बरा, सहजपुर : इनमे अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई 2033
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की  मांग पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्य विभाजन की दृष्टि से नवीन मंडलों के गठन हेतु स्वीकृति प्रदान की है जिसमें सुरखी विधानसभा में बिलहरा, देवरी विधानसभा में सहजपुर,बंडा विधानसभा में बरा मंडल बनाएं गए हैं ।

से तीन नए मंडल बनाए जाने से जिले में संगठनात्मक दृष्टि से मंडलों की संख्या 37 हो गई है। तीन नवीन मंडलों में संतोष पटेल को बिलहरा, नीतेश जैन को बरा, पुष्पेंद्र आदिवासी को सहजपुर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया।
नवीन मंडलों की स्वीकृति हेतु जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष गणों को बधाई दी है साथ ही श्री सिरोठिया ने कहा की नवीन मंडलों के गठन से तीनों विधानसभाओं में संगठनात्मक कार्यों को गति मिलेगी  जिसका लाभ आगमी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।




   
Share:

SAGAR : दस एकड़ पर बनेगा पितृ छाया पार्क: जन्मदिन से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि पर कर सकेंगे पौधारोपण

SAGAR : दस एकड़ पर बनेगा पितृ छाया पार्क: जन्मदिन से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि पर कर सकेंगे पौधारोपण

तीनबत्ती न्यूज :12 जुलाई ,2023
सागर: मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार सागर में भी इंदौर की तर्ज पर पितृछाया पार्क 10 एकड़ भूमि पर बनाने की तैयारियां प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की मंशा अनुसार यह पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसमें जिले वासियों को अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं अपने पूर्वजों की याद में यहां पौधारोपण किया जा सकेगा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कर सकेंगे ।उन्होंने बताया कि नए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से पथरिया जाट बाईपास रोड पर 10 एकड़ बंजर भूमि आवंटित की गई है जिस पर नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस पितृ छाया पार्क को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।




अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथी पर लगाए पौधे

यहां लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ से लेकर पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि जैसे मौकों पर पौधे रोप सकेंगे।  बंजर और वीरान पड़ी जगह को लेवल करने का काम किया जा रहा है। यहां फेंसिंग के लिए खंबे भी खड़े किए जा रहे है। अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे है। जल्दी ही सभी काम पूरे हो जाएंगे। इसके बाद यहां पर पितृ छाया का शुभारंभ बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह काम नगर निगम सागर और समाजसेवी संस्था सीताराम रसोई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।  

नगरीय प्रशासन मंत्री ने की थी पिछले साल घोषणा,जुलाई में होंगा शुभारंभ

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया इसी स्थान को हराभरा करने का काम पौधरोपण के माध्यम से किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर पितृ छाया का निर्माण किया जा रहा है। उन्हीं के निर्देश पर जमीन भी पौधरोपण के लिए कलेक्टर द्वारा आवंटित कर दी गई है। सितंबर-2022 में मंत्री सिंह ने सागर में इंदौर के पितृ पर्वत की तरह पौधरोपण के लिए जगह बनाने की परिकल्पना दी थी।  जुलाई माह में इसका शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में शहर से ही लगे एक और स्थान पर ऐसा ही स्थान विकसित करेंगे। 
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पितृछाया का कार्य कराया जा रहा है और इसका कार्य शीघ्र पूर्ण होते ही इसका शुभारंभ किया जाएगा।

शिवराज केबिनेट के निर्णय: मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति-2023 का अनुमोदन▪️दो करोड़ से कम आय वाले टोल टैक्स के बैरियर का संचालन करेंगे महिला स्वसहायता समूह ▪️8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मिली मंजूरी

पौधा संरक्षित होकर पेड़ बने इसके लिए पांच साल तक देखरेख

समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे ने बताया कि ये बहुत ही अच्छी पहल है। जमीन आवंटित होने के बाद हमें जो जिम्मेदारी दी गई, उसके अनुसार यहां फेंसिंग, जमीन की लेवलिंग सहित अन्य काम लगातार जारी हैं। 10 एकड़ जमीन में 800 से 1000 पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए हम जल्दी ही पंजीयन शुरू करेंगे। लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षंगांठ, पूर्वजों की जयंती-पुण्यतिथि की स्मृति में पौधरोपण कर सकते हैं। इसके लिए प्रति पौधा 2100 रुपए लिए जाएंगे। इसमें गड्ढा खोदने से लेकर पौधे को ट्री-गार्ड से संरक्षित करने, लगाने वाले के नाम की पट्टिका विवरण सहित, पौधा, खाद आदि का प्रबंध किया जाएगा। साल भर उसकी देखरेख भी शामिल रहेगी। इसके अलावा यह प्लान भी है कि लोग अगले पांच साल तक 1100-1100 रुपए भी सहयोग राशि के रूप में दें ताकि पौधे के संरक्षण का पूरा काम हो और वह पेड़ बने।


पिकनिक स्पॉट बनेगा, नक्षत्र वाटिका भी होगी तैयार


 समाजसेवी चौबे के मुताबिक हम इस स्थान को इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी आ सकें। चूंकि न्यू आरटीओ से यह स्थान बिल्कुल पास है। शहर के नजदीक है। ऐसे में लोग यहां आसानी से आ-जा सकेंगे। इसके साथ ही यहां कुछ शेड भी बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां जन्मदिन-वर्षगांठ आदि मनाना चाहें तो उन्हें पिकनिक स्पॉट की तरह सुविधाएं यहां मिल सकें। इसके साथ ही एक नक्षत्र वाटिका भी तैयार करेंगे। ताकि लोगों को आध्यात्मिक-धार्मिक के लिए भी यह उपयोगी स्थान साबित हो सके।

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

बॉटनिकल नाम सहित पूरा ब्यौरा रहेगा, ताकि सामान्य ज्ञान भी बढ़े

 यहां पर जो पौधे लगाए जाएंगे, उनसे जुड़ी जानकारी भी यहां पर लगाई जाएगी। जैसे कि अशोक वृक्ष का वैज्ञानिक नाम-साराका इंडिका है। यह फैबेसी परिवार के उप परिवार डेटारियोइडी से संबंधित एक पौधा है। ऐसा इसलिए ताकि यहां जब लोग आएं तो खूबसूरत स्थान से जुड़ी यादों के साथ ही कुछ नॉलेज लेकर भी जाएं। ऐसे में यह स्थान वनस्पति और पर्यावरण से जुड़ाव रखने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही यहां पर बच्चों, बुजुर्ग और परिवार के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
Share:

शिवराज केबिनेट के निर्णय: मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति-2023 का अनुमोदन▪️दो करोड़ से कम आय वाले टोल टैक्स के बैरियर का संचालन करेंगे महिला स्वसहायता समूह ▪️8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मिली मंजूरी

शिवराज केबिनेट के निर्णय: मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति-2023 का अनुमोदन

▪️दो करोड़ से कम आय वाले टोल टैक्स के बैरियर का संचालन करेंगे महिला स्वसहायता समूह

 ▪️8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मिली मंजूरी


तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2023
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा में मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के शासकीय सेवकों की क्षमता निर्माण के लिये "मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति-2023'' का अनुमोदन किया। राज्य की नवीन क्षमता निर्माण नीति 2023 भारत सरकार द्वारा लागू मिशन कर्मयोगी की अवधारणा एवं विशेषताओं को सम्मिलित करते हुए और क्षमता विकास आयोग के सदस्य से परामर्श प्राप्त करते हुए तैयार की गई है। इसमें प्रत्येक विभाग के बजट में, वेतन मद में उपलब्ध बजट की एक प्रतिशत राशि से नया बजट शीर्ष "मिशन कर्मयोगी'' बनाया जायेगा। साथ ही प्रशासन अकादमी के बजट में राशि 10 करोड़ रूपये से "मिशन कर्मयोगी'' के नाम से नया बजट शीर्ष भी बनाया जायेगा।


भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रशिक्षण नीति वर्ष 1996 के संदर्भ में राज्य की वर्तमान प्रशिक्षण नीति को 11 जुलाई 2001 को लागू किया गया था। भारत सरकार की वर्तमान राष्ट्रीय प्रशिक्षण नीति 19 जनवरी 2012 को लागू की गई, लेकिन राज्य की प्रशिक्षण नीति में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। प्रदेश की वर्तमान प्रशिक्षण नीति लगभग 22 वर्ष पुरानी हो चुकी है, जबकि शासकीय सेवकों के भर्ती के तरीके, सूचना प्रौद्योगिकी का शासकीय कार्यों में उपयोग, विभिन्न कानूनों में परिवर्तन इत्यादि कारणों से नवीन प्रशिक्षण नीति की आवश्यकता महसूस की गई। राज्य की नयी प्रशिक्षण नीति तैयार करने के लिये महानिदेशक, प्रशासन अकादमी द्वारा सेवानिवृत्त एवं अनुभवी प्रशासनिक एवं तकनीकी परामर्शी विशेषज्ञों से परामर्श लिया गया।

महिला स्व-सहायता समूह करेंगे उपभोक्ता शुल्क (टोल) संग्रहण

मंत्रि-परिषद ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उपभोक्ता शुल्क संग्रहण के लिये नीति का अनुमोदन किया। मंत्रि-परिषद ने महिला स्व-सहायता समूह को अधिक सक्षम एवं उपभोक्ता शुल्क (टोल) संग्रहण में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये यह निर्णय लिया। निर्णय अनुसार पूर्व में उपभोक्ता शुल्क संग्रहण की स्वीकृति प्राप्त मार्गों में से दो करोड़ से कम वार्षिक संग्रहण आय वाले मार्गों पर उपभोक्ता शुल्क संग्रहण महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जायेगा। ऐसे मार्ग का चयन के लिये मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को अधिकृत किया गया है।


जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष के मानदेय एवं वाहन भत्ता को बढ़ाकर 1 लाख रूपये मासिक (मानदेय 35 हजार रूपये एवं वाहन भत्ता 65 हजार रूपये) और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष के मानदेय एवं वाहन भत्ता को बढ़ाकर 42 हजार रूपये मासिक (मानदेय 28 हजार 500 रूपये एवं वाहन भत्ता 13 हजार 500 रूपये) किया जायेगा। साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष के मानदेय को बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपये मासिक एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के मानदेय को बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपये मासिक करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त पंच/उप सरपंच का अधिकतम वार्षिक मानदेय 1800 रूपये किया जायेगा। अतिरिक्त वित्तीय भार की व्यवस्था "स्टाम्प शुल्क वसूली के अनुदान'' मद में वार्षिक अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 56 करोड़ 38 लाख 24 हजार 800 रूपये को अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्णय भी लिया गया।



ग्राम रोजगार सहायक के बढ़े हुए मानदेय अनुसार व्यय करने की अनुमति 

मंत्रि-परिषद ने ग्राम रोजगार सहायक के भरे पद एवं रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने पर 18 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय के लिये आवश्यक अतिरिक्त वार्षिक राशि 274 करोड़ 95 लाख रूपये व्यय करने की अनुमति दी। यह राशि योजना क्रमांक 4610 स्टाम्प शुल्क वसूली या योजना क्रमांक 6299 गौण खनिज मद से व्यय की जायेगी।


8 नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में 8 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना, 2 महाविद्यालयों में नवीन संकाय और 3 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर/स्नातक विषय प्रारंभ करने की मंजूरी दी है। इसके लिये कुल 489 नवीन पद सृजन, आवर्ती व्यय भार 26 करोड़ 97 लाख रूपये प्रतिवर्ष और अन्य अनावर्ती व्यय 95 करोड़ 68 लाख 92 हजार रूपये, इस प्रकार कुल 122 करोड़ 65 लाख 92 हजार रूपये के व्यय की स्वीकृति दी गई। खण्डवा जिले के खालवा, भोपाल के फंदा, शहडोल के बाणसागर, श्योपुरकलाँ के बड़ौदा, सीधी के मण्डवास, इंदौर के बेटमा, रीवा के हनुमना और बालाघाट के हट्टा में नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। साथ ही छतरपुर के बिजावर और सीधी के चुरहट में पूर्व से संचालित शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय प्रारंभ किये जायेंगे। इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन, जिला सीधी में आर्ट एण्ड साइंस, शासकीय महाविद्यालय लामता, जिला बालाघाट में आर्ट्स एवं बॉयोलॉजी और शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच में संगीत एवं फाइन आर्ट विषय प्रारंभ किये जायेंगे।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद ने नवीन समरसता छात्रावास योजना में स्कूल शिक्षा विभाग के छात्रावासों के संचालन, मरम्मत आदि कार्य किये जाने की स्वीकृति दी। योजना में विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावास सभी वर्गों के लिये उपलब्ध हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में होगी तीन गुना वृद्धि : सीएम शिवराज सिंह▪️संबल 2.0 में जोड़े गए 17 लाख पात्र श्रमिकों के नाम

पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में होगी तीन गुना वृद्धि : सीएम शिवराज सिंह

▪️संबल 2.0 में जोड़े गए 17 लाख पात्र श्रमिकों के नाम

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि त्रि-स्तरीय पंचायत, राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मनरेगा फंड सहित अन्य योजनाओं की राशि का सदुपयोग करते हुए लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने का कार्य किया जाए। संबल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचे इसके लिए सजग और सक्रिय रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास से वीसी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26 हजार 150 श्रमिकों को 583.36 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया और पंचायतराज प्रतिनिधियों से संवाद भी किया। संवाद में प्रदेश के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों सहित जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रमिक परिवारों को प्राप्त सहायता राशि उनके लिए संबल साबित होगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच आदि के मानदेय में लगभग तीन गुना वृद्धि की जा रही है। इसके साथ ही वाहन भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी होंगे। निर्विरोध चुनी गई 705 पंचायतों को 55 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।


पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की घोषणाएँ 

• जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जाएगी

• जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 रूपए से बढ़ाकर 35 हजार रूपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रूपए किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रूपए प्रतिमाह मानदेय, वाहन भत्ता सहित मिलेगा

• जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 28 हजार 500 रूपए तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए किया जा रहा है। अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18 हजार 500 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय वाहन भत्ता सहित मिलेगा

• जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपए प्रतिमाह किया जा रहा है

• जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए प्रतिमाह किया जा रहा है।

• सरपंच का मानदेय 1 हजार 750 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 4 हजार 250 रूपए प्रतिमाह किया गया है।

• उप सरपंच एवं पंच को 600 रूपए वार्षिक मानदेय मिलता है, जिसे 3 गुना बढ़ाकर 1800 रूपए किया जा रहा है।


प्राप्त राहत राशि से आजीविका की गाड़ी चलेगी


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज संबल योजना में दी गई राशि से मजदूर परिवारों की आजीविका की गाड़ी चल सकेगी। संबल योजना की शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। 16 मई 2022 को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) लागू की गई। गरीब श्रमिकों को रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा संकट की स्थिति में आर्थिक सहायता मिले, इस उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई थी। परिवार में किसी के बीमार होने, प्रसूति, दिव्यांगता और असामयिक मृत्यु पर परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दरिद्र नारायण के सेवा के विचार को क्रियान्वित करने के लिए योजना प्रारंभ की गई। पूर्व सरकार ने योजना में पात्र हितग्राहियों के नाम काटने और योजना को बंद करने का श्रमिक विरोधी कार्य किया। हमने इसे पुन: प्रारंभ कर नए आयाम जोड़े। अभियान संचालित कर संबल-2.0 में 17 लाख पात्र नाम जोड़े गए।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना को प्रारंभ करने का विचार ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती और शिशुवती माताओं की तकलीफ देखने के पश्चात उनके मन में आया था। संबल योजना श्रमिक परिवारों की महिलाओं को प्रसूति के पूर्व 4 हजार और प्रसूति के पश्चात 12 हजार रूपए की राशि प्रदान कर राहत देती है। दुर्घटना में असामयिक मृत्यु पर 4 लाख रूपए और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपए का प्रावधान है। स्थायी अपंगता पर 2 लाख और सामान्य अपंगता पर भी एक लाख रूपए का प्रावधान है। अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए की राशि सहायता स्वरूप दी जाती है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में श्रमोदय विद्यालय भी संचालित हैं, जिनमें पब्लिक स्कूल की तरह आवश्यक सुविधाएं हैं। विद्यार्थियों को आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश में एक करोड़ 57 लाख पंजीयन किए जा चुके हैं। संबल 2.0 योजना में अब तक प्रदेश में 4 लाख 68 हजार से अधिक परिवारों को 4211 करोड़ रूपए से अधिक की सहायता अंत्येष्टि तथा अनुग्रह सहायता के रूप में दी जा चुकी हैं। म.प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नए आई.टी.आई. प्रारंभ कर रहा है। यहां श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। मंडल ने वर्ष 2008-09 से अब तक 5 लाख 86 हजार से अधिक परिवारों को विभिन्न योजनाओं में 35 करोड़ 77 लाख से अधिक का हितलाभ दिया है।


पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद में कहा कि महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) और अन्य योजनाओं के संबंध में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग का विस्तृत प्रस्तुतिकरण मार्गदर्शी सिद्ध होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग आवश्यक है। राज्य सरकार ने पंचायत पदाधिकारियों के हितों की चिंता की है। मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया गया है। हाल ही में रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रूपए किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान संचालित कर पुराने कार्यों को पूर्ण किया जाए। नए कार्यों के क्रियान्वयन के साथ अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करना आवश्यक है। शीघ्र ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुन: संवाद का सत्र होगा।


पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहरों के साथ ग्रामों के विकास पर भी पूरा ध्यान दिया है। पूर्व सरकार ने संबल और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया था। अब सभी योजनाएँ क्रियान्वित हैं और जनता को इनका लाभ मिल रहा है। अमृत सरोवरों के निर्माण से जल स्तर में वृद्धि का लाभ सिंचाई और पेयजल क्षेत्र में हो रहा है। कर्न्वेजेन्स से ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम है।


पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल भी उपस्थित थे। श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबल योजना और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री भगवानदास गोंडाने, श्री सुल्तान सिंह शेखावत, श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा उपस्थित थे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रेजेंटेशन

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव ने प्रेजेंटेशन में बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से मजदूरी की पुनरीक्षित दर 221 रूपए लागू हैं। जून माह में मध्यप्रदेश को योजना की दो किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं। समय पर राशि प्राप्त होने से श्रमिकों के भुगतान में आसानी हुई है।

 मजदूरी के पुराने भुगतान भी लंबित नहीं हैं। प्रदेश में वर्तमान में 11 लाख 75 हजार 792 कार्य चल रहे हैं। इनमें हितग्राही मूलक कार्यों की संख्या 8 लाख 73 हजार 163 है। सामुदायिक कार्यों की संख्या 3 लाख 2 हजार 629 है। इन कार्यों में चेक डेम, स्टॉप डेम, अमृत सरोवर आदि शामिल हैं। सुदूर खेत सड़क के 11 हजार 685 कार्यों पर एक हजार 523 करोड़ रूपए की राशि व्यय हुई है। पूर्व वर्षों के करीब ढाई हजार सुदूर खेत सड़क (पुल-पुलिया सहित) कार्य भी पूर्ण कर लिए गए हैं। एक माह में करीब एक हजार नवीन कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मनरेगा में इस वित्त वर्ष में समय से मजदूरी का भुगतान प्रतिशत 99.43 है। प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर निर्माण के लक्ष्य के अनुसार प्रदेश में 5936 अमृत सरोवरों का कार्य शुरू हुआ। अब तक 4806 कार्य पूरे हो गए हैं। मध्यप्रदेश देश में इस कार्य में द्वितीय स्थान पर है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
Share:

SAGAR: एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कार्मिकों से किया सीधा संवादः मेंनेटेनेंस समय पर करने के दिए निर्देश

SAGAR: एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कार्मिकों से किया सीधा संवादः मेंनेटेनेंस समय पर करने के दिए निर्देश



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023 

सागर  एम. पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने गत दिवस सागर क्षेत्र का दौरा किया। इस दरम्यान उन्होंने एम. पी. ट्रांसको के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में उनसे सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना तथा मानसून पूर्व ट्रांसमिशन लाइनों, उन पर ट्रिपिंग और सब स्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने मानसून पूर्व मेंनेटेनेंस कार्यो को समय पर पूरा करने और मानसून के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। कनिष्ठ अभियंता सुपरवाइजर एवं ऑपरेटिंग स्टाफ से सीधा संवाद कर लाइनों पर होने वाली ट्रिपिंग की समीक्षा कर उसे न्यूनतम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न सब स्टेशनों की क्षमता और उस पर लोडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी सब स्टेशन में निर्धारित सीमा से अधिक लोड न डाला जाये। 


उन्होंने एम. पी .ट्रांसको के अति उच्चदाब-संधारण, अति उच्चदाब-निर्माण एवं परीक्षण एवं संचार के कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर सभी संकायों का कार्य करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिये । इस संवाद में सागर क्षेत्र के कार्मिकों को स्वतंत्र होकर संवाद करने के लिये प्रेरित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र की सुनने के पश्चात उन्हें निष्ठा एवं लगन सहित उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।


 


ईआरपी में एन्ट्री समय पर करें

      प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कनिष्ठ अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनसे कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की । उन्होंने सब स्टेशन में स्क्रेप, स्पेयर मटेरियल आदि की एन्ट्री, ईआरपी सिस्टम में पर समय पर करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

टीबीसीबी के कार्यों का करें अवलोकन

     प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को टीबीसीबी के कार्यों का अवलोकन करना चाहिए ताकि उनके कार्य करने के तरीके और उनकी एप्रोच में यदि कुछ नया या बेहतर हो तो उससे सीखा जा सके।

SAGAR: युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई : वायरल वीडियो : पुलिस ने दर्ज की FIRदेखे :वीडियो

विभागीय क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव हो

     प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि सब स्टेशनों में स्थित मण्डल के क्वार्टरों का रखरखाव और आवंटन की जिम्मेदारी टेस्टिंग संकाय ले और समय पर रख रखाव व आवंटन करें । उन्होंने कहा कि क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव किया जाये ताकि वहां रहने वाले कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने बरसात के दौरान सब स्टेशनों की छतों का समय पर निरीक्षण एवं सफाई के निर्देश दिए ताकि बरसात में कन्ट्रोल रूम पानी लीकेज से सुरक्षित रह सके। उन्होंने सभी सब स्टेशनों और विद्युत मण्डल की कालोनियों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम, नगर पालिका या नगर, ग्राम पंचायतों से नल-जल योजना के तहत् पानी का कनेक्शन लेने के निर्देश दिए।


बैठक में मुख्य अभियंता (अति उच्चदाब-संधारण) श्री संदीप गायकवाड़, (अति उच्चदाब-निर्माण) श्री दीपक जोशी तथा मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार) श्री अतुल जोशी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  भी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर तालाव को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस 13 जुलाई को

सागर तालाव को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस 13 जुलाई को

सागर , 11 जुलाई। आज जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर की आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि " सागर जिले के तीनो मंत्रियो के तथा नगर विधायक एवं महापौर के काले कारनामो को उजागर कर जनता के मानस पटल पर रखने हेतु लाखा बंजारा झील में कांग्रेस 13 जुलाई को अर्धनग्न प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमे नगर की जनता जनार्दन से पूर्ण सहयोग की अपील की जाती है।


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर, सुरेन्द्र सुहाने, प्रतिपक्ष बब्बू यादव पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे रमाकांत यादव,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पार्षद ऋचा सिंह, रवि सोनी,पूर्व पार्षद भैयन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी, श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार एवं पवन पटेल ने अपने विचार रखे।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने  एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी ने किया।



इस अवसर पर पं राम शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश राय,राजू राठौर,गोविंद प्रसाद बख्शी,शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष आनंद तोमर,   पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, प्रदीप गुप्ता,दीनदयाल तिवारी शैलेन्द्र तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा ,समीर खान, लीलाधर


सूर्यवंशी,पवन पटेल रंजीता राणा,रजिया खान,चंद्रप्रभा दुबे कल्लू पटेल,अलोक मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय बंटी कोरी, कुंदन विश्वकर्मा,संजय रैकवार महेश अहिरवार श्रीदास रैकवार कल्लू पटेल  पवन पटेल दिलीप साहू प्रदीप सेठ जाहिद ठेकेदार गोपी लाल यादव,मानसिंह चौधरी, राहुल प्रजापति, धनप्रसाद अहिरवार, चंद्रभान अहिरवार, कुंजीलाल लड़ियां, महेश अहिरवार, लखन सिंह गौड़, अशोक नागबानी, साजिद रायन, पप्पू गोस्वामी, अरविंद सेंगर, कौशल यादव,अभिलाष जैन, मोहम्मद हामिद अंसारी, राकेश छावड़ा, मुन्ना लाल यादव,   मीरा अहिरवार,चंपाबाई,अनीता,गोपाल प्रजापति मुकेश प्रजापति, प्रांजल अग्निहोत्री,गोपाल प्रजापति,लोकेंद्र विश्वकर्मा,राजू पटेल, अक्षय शमशेर, मनीष रैकवार,रानी विश्वकर्मा,अतीक खान ,कपिल जैन राकू अहिरवार, वीरू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
Share:

राष्ट्रपति ने गौर विवि के प्रो एम.एल. खान को विजिटर अवार्ड से किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने गौर विवि के प्रो एम.एल. खान को विजिटर अवार्ड से किया सम्मानित



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023
सागर : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के समन्वयक; प्रो. मोहम्मद लतीफ खान को जैव विविधता और उसके संरक्षण के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण और अद्वितीय योगदान के लिए 10 जुलाई  को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा "जैविक विज्ञान में अनुसंधान के लिए सातवें विजिटर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  भी उपस्थित थीं। 


प्रो. मोहम्मद लतीफ खान ने वृक्ष पुनर्जनन प्रक्रियाओं, जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र और संबंधित सेवाओं की पुनर्स्थापन, कार्बन पृथक्करण, आणविक आनुवंशिकी और फाइलोजेनी जैसे जैविक विज्ञान के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


 प्रोफेसर खान ने नेचर, पीएनएएस (यूएसए), नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन, जर्नल ऑफ इकोलॉजी, नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट्स, क्रिटिकल रिव्यू इन बायोटेक्नोलॉजी एवं साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट जैसी विश्व की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिकाओं में 208 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 65 पुस्तक अध्यायों का संपादन किया है।


 उन्होंने 23 से अधिक डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट थीसिस का मार्गदर्शन किया है। साथ ही उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा प्रकाशित शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में भी शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रोफेसर खान को उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. उन्हें भारतीय कृषि विज्ञान अकादमी, रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी (लंदन, यू.के.) और कई अन्य प्रतिष्ठित वैज्ञानिक निकायों के सदस्य के रूप में चुना गया है। उन्हें प्रतिष्ठित लिनियन सोसाइटी, लंदन, यूके के फेलो के लिए भी चुना गया है । अपने शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से तैंतालीस शोध अनुदान भी प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार के मेगा साइंस विजन-2035 की तैयारी में भी योगदान दिया है। 


उन्होंने भारत सरकार के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्राकृतिक धारणा अवलोकन और सहयोगात्मक भूमि व्याख्या की स्थापना जैसे कार्यक्रमों पर भी काम किया है। पिछले चार दशकों में, प्रोफेसर खान ने पूर्वी हिमालय और मध्य भारत के जंगलों में उनकी वास्तविक स्थिति, पुनर्जनन विधियों, दुर्लभ प्रजातियों की जनसंख्या पारिस्थितिकी और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं पर अपने अध्ययन के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका शोध कार्य कार्बन पृथक्करण और शुष्क पर्णपाती जंगलों में आग के प्रसार को समझने में भी सहायक रहा है।



प्रोफेसर खान ने भारतीय वानिकी के बारे में हमारी समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके शोध ने जैव विविधता संरक्षण पर वैश्विक पहलों को प्रभावित किया है और वन्यजीव संरक्षण संगठनों पर भी प्रभाव डाला है। उनके शोध कार्य ने भारत में वन प्रबंधन नीतियों के निर्माण की नींव भी रखी है। उन्होंने पौधों की विविधता के संरक्षण में उत्तर पूर्वी राज्यों के मौजूदा संरक्षित क्षेत्रों की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की पुष्प स्थिति का डेटाबेस भी स्थापित किया है।
उनकी इस उपलब्धि के लिए पर्यावरण विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग सहित समस्त विश्व विद्यालय परिवार ने शुभकामनाये दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive