Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कार्मिकों से किया सीधा संवादः मेंनेटेनेंस समय पर करने के दिए निर्देश

SAGAR: एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कार्मिकों से किया सीधा संवादः मेंनेटेनेंस समय पर करने के दिए निर्देश



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023 

सागर  एम. पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने गत दिवस सागर क्षेत्र का दौरा किया। इस दरम्यान उन्होंने एम. पी. ट्रांसको के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में उनसे सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना तथा मानसून पूर्व ट्रांसमिशन लाइनों, उन पर ट्रिपिंग और सब स्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने मानसून पूर्व मेंनेटेनेंस कार्यो को समय पर पूरा करने और मानसून के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। कनिष्ठ अभियंता सुपरवाइजर एवं ऑपरेटिंग स्टाफ से सीधा संवाद कर लाइनों पर होने वाली ट्रिपिंग की समीक्षा कर उसे न्यूनतम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न सब स्टेशनों की क्षमता और उस पर लोडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी सब स्टेशन में निर्धारित सीमा से अधिक लोड न डाला जाये। 


उन्होंने एम. पी .ट्रांसको के अति उच्चदाब-संधारण, अति उच्चदाब-निर्माण एवं परीक्षण एवं संचार के कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर सभी संकायों का कार्य करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिये । इस संवाद में सागर क्षेत्र के कार्मिकों को स्वतंत्र होकर संवाद करने के लिये प्रेरित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र की सुनने के पश्चात उन्हें निष्ठा एवं लगन सहित उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ।


 


ईआरपी में एन्ट्री समय पर करें

      प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कनिष्ठ अभियंताओं एवं अन्य कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनसे कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की । उन्होंने सब स्टेशन में स्क्रेप, स्पेयर मटेरियल आदि की एन्ट्री, ईआरपी सिस्टम में पर समय पर करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

टीबीसीबी के कार्यों का करें अवलोकन

     प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को टीबीसीबी के कार्यों का अवलोकन करना चाहिए ताकि उनके कार्य करने के तरीके और उनकी एप्रोच में यदि कुछ नया या बेहतर हो तो उससे सीखा जा सके।

SAGAR: युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई : वायरल वीडियो : पुलिस ने दर्ज की FIRदेखे :वीडियो

विभागीय क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव हो

     प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि सब स्टेशनों में स्थित मण्डल के क्वार्टरों का रखरखाव और आवंटन की जिम्मेदारी टेस्टिंग संकाय ले और समय पर रख रखाव व आवंटन करें । उन्होंने कहा कि क्वार्टरों का यथोचित रखरखाव किया जाये ताकि वहां रहने वाले कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने बरसात के दौरान सब स्टेशनों की छतों का समय पर निरीक्षण एवं सफाई के निर्देश दिए ताकि बरसात में कन्ट्रोल रूम पानी लीकेज से सुरक्षित रह सके। उन्होंने सभी सब स्टेशनों और विद्युत मण्डल की कालोनियों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम, नगर पालिका या नगर, ग्राम पंचायतों से नल-जल योजना के तहत् पानी का कनेक्शन लेने के निर्देश दिए।


बैठक में मुख्य अभियंता (अति उच्चदाब-संधारण) श्री संदीप गायकवाड़, (अति उच्चदाब-निर्माण) श्री दीपक जोशी तथा मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार) श्री अतुल जोशी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  भी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर तालाव को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस 13 जुलाई को

सागर तालाव को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस 13 जुलाई को

सागर , 11 जुलाई। आज जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर की आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि " सागर जिले के तीनो मंत्रियो के तथा नगर विधायक एवं महापौर के काले कारनामो को उजागर कर जनता के मानस पटल पर रखने हेतु लाखा बंजारा झील में कांग्रेस 13 जुलाई को अर्धनग्न प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमे नगर की जनता जनार्दन से पूर्ण सहयोग की अपील की जाती है।


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर, सुरेन्द्र सुहाने, प्रतिपक्ष बब्बू यादव पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे रमाकांत यादव,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पार्षद ऋचा सिंह, रवि सोनी,पूर्व पार्षद भैयन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी, श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार एवं पवन पटेल ने अपने विचार रखे।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने  एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी ने किया।



इस अवसर पर पं राम शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश राय,राजू राठौर,गोविंद प्रसाद बख्शी,शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष आनंद तोमर,   पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, प्रदीप गुप्ता,दीनदयाल तिवारी शैलेन्द्र तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा ,समीर खान, लीलाधर


सूर्यवंशी,पवन पटेल रंजीता राणा,रजिया खान,चंद्रप्रभा दुबे कल्लू पटेल,अलोक मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय बंटी कोरी, कुंदन विश्वकर्मा,संजय रैकवार महेश अहिरवार श्रीदास रैकवार कल्लू पटेल  पवन पटेल दिलीप साहू प्रदीप सेठ जाहिद ठेकेदार गोपी लाल यादव,मानसिंह चौधरी, राहुल प्रजापति, धनप्रसाद अहिरवार, चंद्रभान अहिरवार, कुंजीलाल लड़ियां, महेश अहिरवार, लखन सिंह गौड़, अशोक नागबानी, साजिद रायन, पप्पू गोस्वामी, अरविंद सेंगर, कौशल यादव,अभिलाष जैन, मोहम्मद हामिद अंसारी, राकेश छावड़ा, मुन्ना लाल यादव,   मीरा अहिरवार,चंपाबाई,अनीता,गोपाल प्रजापति मुकेश प्रजापति, प्रांजल अग्निहोत्री,गोपाल प्रजापति,लोकेंद्र विश्वकर्मा,राजू पटेल, अक्षय शमशेर, मनीष रैकवार,रानी विश्वकर्मा,अतीक खान ,कपिल जैन राकू अहिरवार, वीरू अहिरवार आदि उपस्थित थे।
Share:

राष्ट्रपति ने गौर विवि के प्रो एम.एल. खान को विजिटर अवार्ड से किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने गौर विवि के प्रो एम.एल. खान को विजिटर अवार्ड से किया सम्मानित



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023
सागर : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के समन्वयक; प्रो. मोहम्मद लतीफ खान को जैव विविधता और उसके संरक्षण के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण और अद्वितीय योगदान के लिए 10 जुलाई  को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा "जैविक विज्ञान में अनुसंधान के लिए सातवें विजिटर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  भी उपस्थित थीं। 


प्रो. मोहम्मद लतीफ खान ने वृक्ष पुनर्जनन प्रक्रियाओं, जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र और संबंधित सेवाओं की पुनर्स्थापन, कार्बन पृथक्करण, आणविक आनुवंशिकी और फाइलोजेनी जैसे जैविक विज्ञान के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


 प्रोफेसर खान ने नेचर, पीएनएएस (यूएसए), नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन, जर्नल ऑफ इकोलॉजी, नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट्स, क्रिटिकल रिव्यू इन बायोटेक्नोलॉजी एवं साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट जैसी विश्व की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिकाओं में 208 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 65 पुस्तक अध्यायों का संपादन किया है।


 उन्होंने 23 से अधिक डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट थीसिस का मार्गदर्शन किया है। साथ ही उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा प्रकाशित शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में भी शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रोफेसर खान को उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. उन्हें भारतीय कृषि विज्ञान अकादमी, रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी (लंदन, यू.के.) और कई अन्य प्रतिष्ठित वैज्ञानिक निकायों के सदस्य के रूप में चुना गया है। उन्हें प्रतिष्ठित लिनियन सोसाइटी, लंदन, यूके के फेलो के लिए भी चुना गया है । अपने शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से तैंतालीस शोध अनुदान भी प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार के मेगा साइंस विजन-2035 की तैयारी में भी योगदान दिया है। 


उन्होंने भारत सरकार के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्राकृतिक धारणा अवलोकन और सहयोगात्मक भूमि व्याख्या की स्थापना जैसे कार्यक्रमों पर भी काम किया है। पिछले चार दशकों में, प्रोफेसर खान ने पूर्वी हिमालय और मध्य भारत के जंगलों में उनकी वास्तविक स्थिति, पुनर्जनन विधियों, दुर्लभ प्रजातियों की जनसंख्या पारिस्थितिकी और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं पर अपने अध्ययन के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका शोध कार्य कार्बन पृथक्करण और शुष्क पर्णपाती जंगलों में आग के प्रसार को समझने में भी सहायक रहा है।



प्रोफेसर खान ने भारतीय वानिकी के बारे में हमारी समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके शोध ने जैव विविधता संरक्षण पर वैश्विक पहलों को प्रभावित किया है और वन्यजीव संरक्षण संगठनों पर भी प्रभाव डाला है। उनके शोध कार्य ने भारत में वन प्रबंधन नीतियों के निर्माण की नींव भी रखी है। उन्होंने पौधों की विविधता के संरक्षण में उत्तर पूर्वी राज्यों के मौजूदा संरक्षित क्षेत्रों की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की पुष्प स्थिति का डेटाबेस भी स्थापित किया है।
उनकी इस उपलब्धि के लिए पर्यावरण विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग सहित समस्त विश्व विद्यालय परिवार ने शुभकामनाये दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा0 गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई 2023

सागर। डा0 हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  के पूर्व छात्र एवं भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डा वीरेन्द्र कुमार ने आज अपने गृह नगर सागर में गौर विवि में डा गौर कक्ष का अवलोकन किया। इसके साथ ही बुदेलखंड मेडिकल कालेज सागर पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


केंद्रीय मंत्री  वीरेंद्र कुमार  अपनी पत्नी श्रीमति कमल वीरेन्द्र, पुत्री डा0 निवेदिता रत्नाकर, दामाद डा0 अखिलेष रत्नाकर एवं नातिन तनिष्का के साथ विष्वविद्यालय पहुंचे तथा अपने विष्वविद्यालय के जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया। इसी क्रम में आपने केन्द्रीय ग्रंथालय में पहुंचकर डा0 गौर कक्ष के निजी संग्रह का भी अवलोकन किया तथा कहा कि डा0 गौर की पुस्तकों को ग्रंथालय ने काफी अच्छे से सहेज कर रखा है । 



उन्होंने  कहा कि डा0 गौर से जुड़ी पुस्तकों की ग्रंथसूची का प्रकाषन षीघ्र ही किया जा रहा है। यह स्वागतयोग्य कदम है, इससे आमजन डा0 गौर के जीवन के बारे में जान सकेगे। आपने पूरे ग्रंथालय का भ्रमण किया, छात्र छात्राओं से मिले उनका उत्साहवर्धन किया तथा प्रत्येक अनुभाग के बारे में अपने परिवार को जानकारी दी। 



इस दौरान आपने अपनी नातिन से कहा कि तुम्हीं बड़ी होकर इसी विष्वविद्यालय में पढ़ना है। इस दौरान उन्होंनें छात्रों से भी अपने ग्रंथालय के अनुभव साझा किये तथा गौर साहब के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस दौरान उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ और सहायक पुस्तकालय अधिकारी डा0 मुकेष साहू ने उनके परिवार को ग्रंथालय की जानकारी प्रदान की।


बीएमसी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय  मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार आज सागर प्रवास के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुँचें।  उन्होंने बीएमसी में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं पर डीन डॉ आर एस वर्मा ,पब्लिक रिलेशन ऑफिसर  डॉ उमेश पटेल से चर्चा की।उन्होंने  बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु भविष्य की कार्य योजनाओं में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया..


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया,जैन समाज ने

 SAGAR : जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन  दिया,जैन समाज ने



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023 

सागर। कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में ,आक्रोशित  जैन समाज ने भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर,आरोपियों को कठोर दंड की मांग करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सागर को ज्ञापन दिया।  कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दि. जैन आश्रम में विराजमान आचार्य श्रीकाम कुमार नंदी महाराज को  दो व्यक्तियों ने गला घोट कर हत्या कर दी । और लाश बोरी में भरकर बाइक से 35 कि. मी. खटका बावड़ी के पास शव के टुकड़े कर दिए और कुऐ के अंदर डाल दिये ।


आचार्य श्री का  5 जुलाई को अपहरण हुआ था । 7 जुलाई को शव मिला। चिक्कोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया । इस घटना से देशभर की जैन समाज आक्रोशित है, जगह- जगह  मौन जलूस एवं अपराधियों को कठोर कारावास के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं ।

भारतीय जैन मिलन सागर एवं सकल दिगंबर जैन समाज इस घटना से  बहुत ही दुखित हैं। ज्ञापन के माध्यम से कर्नाटक के मुख्यमंत्री  से अपील की है कि संबंधित अपराधियों को कठोर सजा हो एवं कर्नाटक में चातुर्मास कर रहे जैन संतो की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए ।


 समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों ने मौन जुलूस के साथ अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में महिला जैन मिलन सुभाष नगर, कटरा , नेहा नगर, बड़ा बाजार,जैन मिलन  मकरोनिया  आदि सभी शाखाऐं दिगंबर जैन पंचायत महासभा ,दिगंबर जैन महिला परिषद ,आचार्य विद्यासागर युवा मंच बुंदेलखंड  आदि संस्थाओं ने मुख्य रूप से उपस्थिति दी ।


ये हुए शामिल
 कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री,कपिल मलैया राष्ट्रीय चेयरमैन तीर्थ संरक्षण, मुकेश ढाना अध्यक्ष जैन पंचायत सभा ,रश्मि रितु, श्रीमती निधि जैन ,अनिल नैनधरा, दिनेश बिलहरा,महेश बिलहरा,महेश जैन पीएचई,सुरेंद्र मालथौन, विनीत जैन ताले वाले, अरुण चंदेरिया ,संजय जैन शक्कर, सुरेश जैन बीज निगम, मनीष विद्यार्थी, राजेश जैन प्राचार्य, संजीव दिवाकर, अनुराग सैंकी , संदीप बहेरिया,विमल सतभैया, राजकुमार बरा,राकेश चच्चा, अशोक फुसकेले,मंजू सतभैया,शिल्पा दिवाकर,साक्षी सराफ,माया जैन,ज्योति रोड़ा शशि जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023
सागर : सम्भागीय मुख्यालय सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दलित मजदूर  युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में चार आरोपियों की पहचान हो गई है। पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिन्हें थाने लाया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


 सोमवार को मोतीनगर पुलिस ने बड़तूमा निवासी पीड़ित युवक के न्यायालय में धारा 164 के बयान कराए है। जिसमें मारपीट करने वाले चार आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ। इस मामले ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया है। इस कांड की जमकर आलोचना हो रही है। पूरा घटनाक्रम अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता महेश साहू के कर्मचारियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़ा है। ताजा सीधी कांड और अन्य मामलों मेकी गई कार्यवाइयो की तरह सागर के इस मामले में लोग  इंतजार कर रहे है। 


तीन आरोपी गिरफ्तार

नाम सामने आते ही पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई। टीमें सागर से लेकर भोपाल पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इधर, वारदात सामने आने के बाद शहर में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। 


सागर में शनिवार को सोशल मीडिया पर युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो सामने आने पर मोतीनगर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद पीड़ित युवक की तलाश शुरू की गई। पीड़ित की पहचान होते ही पुलिस उसे थाने लेकर आई। घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की। सोमवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराए। जिसमें पीड़ित ने मारपीट करने वालों के नाम बताए हैं। मामले में पीड़ित ने मारपीट करने वालों में रंजीत लोधी, सौरभ आठ्या, धर्मेंद्र आठ्या और महेश बंजारा की पहचान की है। इसके अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। 




अनाज व्यापारी महेश साहू के धर्मकांटा की घटना

दलित युवक की पिटाई का मामला अनाज व्यापारी महेश साहू के कर्मचारियों और उनके बालाजी धर्मकांटा
से जुड़ा है। आरोपी युवक को न्यूड कर डंडों  से मारपीट करने वाले आरोपी धर्मकांटा के कर्मचारी थे। उक्त धर्मकांटा भाजपा नेता महेश साहू दाल मिल वालों का है। खुरई रोड बायपास पर स्थित जिस स्थान पर युवक के साथ मारपीट हुई वह धर्मकांटा और मारपीट करने वाले कर्मचारी उनके के हैं। हालांकि मारपीट का वीडियो सामने आने के पहले ही साहू इन कर्मचारियों को धर्मकांटे से निकाल चुके हैं


पता पूछने गया तो उन्होंने कमरे में बंद किया और पीटने लगे 

पुलिस पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह घटना दिनांक की रात अपनी बहन के घर बड़ी नदी गया था। घर का पता नहीं मिलने पर वह धर्मकांटे की जलती लाइट देख वहां पहुंचा था। उसने अंदर जाकर वहां बैठे लोगों से पता पूछा तो उन्होंने पकड़ लिया। वह कहने लगे कि इतनी रात को यहां क्या कर रहा है। चोरी के शक में कपड़े उतरवाए और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मैं गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन वह पीटते रहे। मारपीट करने के बाद उन्होंने बाहर छोड़ दिया। वे लोग आपस में नाम लेकर बातचीत कर रहे थे। मारपीट करने वालों में महेश बंजारा, रंजीत लोधी, धर्मेंद्र आठ्या, सौरभ आठ्या के अलावा दो अन्य लोग शामिल थे। उन्हें देखकर पहचान लूंगा। 





जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट में दिए बयान में जिन चार आरोपियों के नाम लिए हैं उनके खिलाफ नामजद प्रकरण
दर्ज किया गया है। दो अन्य आरोपियों
की पहचान शेष है। पीड़ित का कहना है कि वह धर्मकांटा के मालिक को नहीं जानता। इस संबंध में धर्मकांटा मालिक महेश साहू से पूछताछ की गई है। जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। आगे जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: महिला एवम बाल विकास विभाग में सालो से जमे 19 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले

SAGAR: महिला एवम बाल विकास विभाग में सालो से जमे 19 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले


तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023

सागर।  महिला एवम बाल विकास विभाग सागर में जिले भर में कई सालो से पदस्थ परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षक , सहायक आदि के तबादला आदेश जारी  हुए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग सागर श्री ब्रजेश त्रिपाठी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। 

देखे :सूची



MP












____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive