केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने डा0 गौर कक्ष का किया अवलोकन : मेडिकल कालेज भी पहुंचे

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई 2023

सागर। डा0 हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  के पूर्व छात्र एवं भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डा वीरेन्द्र कुमार ने आज अपने गृह नगर सागर में गौर विवि में डा गौर कक्ष का अवलोकन किया। इसके साथ ही बुदेलखंड मेडिकल कालेज सागर पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


केंद्रीय मंत्री  वीरेंद्र कुमार  अपनी पत्नी श्रीमति कमल वीरेन्द्र, पुत्री डा0 निवेदिता रत्नाकर, दामाद डा0 अखिलेष रत्नाकर एवं नातिन तनिष्का के साथ विष्वविद्यालय पहुंचे तथा अपने विष्वविद्यालय के जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया। इसी क्रम में आपने केन्द्रीय ग्रंथालय में पहुंचकर डा0 गौर कक्ष के निजी संग्रह का भी अवलोकन किया तथा कहा कि डा0 गौर की पुस्तकों को ग्रंथालय ने काफी अच्छे से सहेज कर रखा है । 



उन्होंने  कहा कि डा0 गौर से जुड़ी पुस्तकों की ग्रंथसूची का प्रकाषन षीघ्र ही किया जा रहा है। यह स्वागतयोग्य कदम है, इससे आमजन डा0 गौर के जीवन के बारे में जान सकेगे। आपने पूरे ग्रंथालय का भ्रमण किया, छात्र छात्राओं से मिले उनका उत्साहवर्धन किया तथा प्रत्येक अनुभाग के बारे में अपने परिवार को जानकारी दी। 



इस दौरान आपने अपनी नातिन से कहा कि तुम्हीं बड़ी होकर इसी विष्वविद्यालय में पढ़ना है। इस दौरान उन्होंनें छात्रों से भी अपने ग्रंथालय के अनुभव साझा किये तथा गौर साहब के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस दौरान उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ और सहायक पुस्तकालय अधिकारी डा0 मुकेष साहू ने उनके परिवार को ग्रंथालय की जानकारी प्रदान की।


बीएमसी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय  मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार आज सागर प्रवास के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुँचें।  उन्होंने बीएमसी में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं पर डीन डॉ आर एस वर्मा ,पब्लिक रिलेशन ऑफिसर  डॉ उमेश पटेल से चर्चा की।उन्होंने  बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु भविष्य की कार्य योजनाओं में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया..


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया,जैन समाज ने

 SAGAR : जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन  दिया,जैन समाज ने



तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023 

सागर। कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में ,आक्रोशित  जैन समाज ने भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर,आरोपियों को कठोर दंड की मांग करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सागर को ज्ञापन दिया।  कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दि. जैन आश्रम में विराजमान आचार्य श्रीकाम कुमार नंदी महाराज को  दो व्यक्तियों ने गला घोट कर हत्या कर दी । और लाश बोरी में भरकर बाइक से 35 कि. मी. खटका बावड़ी के पास शव के टुकड़े कर दिए और कुऐ के अंदर डाल दिये ।


आचार्य श्री का  5 जुलाई को अपहरण हुआ था । 7 जुलाई को शव मिला। चिक्कोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया । इस घटना से देशभर की जैन समाज आक्रोशित है, जगह- जगह  मौन जलूस एवं अपराधियों को कठोर कारावास के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं ।

भारतीय जैन मिलन सागर एवं सकल दिगंबर जैन समाज इस घटना से  बहुत ही दुखित हैं। ज्ञापन के माध्यम से कर्नाटक के मुख्यमंत्री  से अपील की है कि संबंधित अपराधियों को कठोर सजा हो एवं कर्नाटक में चातुर्मास कर रहे जैन संतो की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए ।


 समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों ने मौन जुलूस के साथ अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में महिला जैन मिलन सुभाष नगर, कटरा , नेहा नगर, बड़ा बाजार,जैन मिलन  मकरोनिया  आदि सभी शाखाऐं दिगंबर जैन पंचायत महासभा ,दिगंबर जैन महिला परिषद ,आचार्य विद्यासागर युवा मंच बुंदेलखंड  आदि संस्थाओं ने मुख्य रूप से उपस्थिति दी ।


ये हुए शामिल
 कमलेंद्र जैन राष्ट्रीय मंत्री,कपिल मलैया राष्ट्रीय चेयरमैन तीर्थ संरक्षण, मुकेश ढाना अध्यक्ष जैन पंचायत सभा ,रश्मि रितु, श्रीमती निधि जैन ,अनिल नैनधरा, दिनेश बिलहरा,महेश बिलहरा,महेश जैन पीएचई,सुरेंद्र मालथौन, विनीत जैन ताले वाले, अरुण चंदेरिया ,संजय जैन शक्कर, सुरेश जैन बीज निगम, मनीष विद्यार्थी, राजेश जैन प्राचार्य, संजीव दिवाकर, अनुराग सैंकी , संदीप बहेरिया,विमल सतभैया, राजकुमार बरा,राकेश चच्चा, अशोक फुसकेले,मंजू सतभैया,शिल्पा दिवाकर,साक्षी सराफ,माया जैन,ज्योति रोड़ा शशि जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

SAGAR : दलित मजदूर की निर्वस्त्र कर पिटाई कांड : चार आरोपियों की पहचान हुई

तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023
सागर : सम्भागीय मुख्यालय सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दलित मजदूर  युवक को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में चार आरोपियों की पहचान हो गई है। पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिन्हें थाने लाया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


 सोमवार को मोतीनगर पुलिस ने बड़तूमा निवासी पीड़ित युवक के न्यायालय में धारा 164 के बयान कराए है। जिसमें मारपीट करने वाले चार आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ। इस मामले ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया है। इस कांड की जमकर आलोचना हो रही है। पूरा घटनाक्रम अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता महेश साहू के कर्मचारियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़ा है। ताजा सीधी कांड और अन्य मामलों मेकी गई कार्यवाइयो की तरह सागर के इस मामले में लोग  इंतजार कर रहे है। 


तीन आरोपी गिरफ्तार

नाम सामने आते ही पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई। टीमें सागर से लेकर भोपाल पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इधर, वारदात सामने आने के बाद शहर में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। 


सागर में शनिवार को सोशल मीडिया पर युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो सामने आने पर मोतीनगर थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसके बाद पीड़ित युवक की तलाश शुरू की गई। पीड़ित की पहचान होते ही पुलिस उसे थाने लेकर आई। घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की। सोमवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराए। जिसमें पीड़ित ने मारपीट करने वालों के नाम बताए हैं। मामले में पीड़ित ने मारपीट करने वालों में रंजीत लोधी, सौरभ आठ्या, धर्मेंद्र आठ्या और महेश बंजारा की पहचान की है। इसके अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। 




अनाज व्यापारी महेश साहू के धर्मकांटा की घटना

दलित युवक की पिटाई का मामला अनाज व्यापारी महेश साहू के कर्मचारियों और उनके बालाजी धर्मकांटा
से जुड़ा है। आरोपी युवक को न्यूड कर डंडों  से मारपीट करने वाले आरोपी धर्मकांटा के कर्मचारी थे। उक्त धर्मकांटा भाजपा नेता महेश साहू दाल मिल वालों का है। खुरई रोड बायपास पर स्थित जिस स्थान पर युवक के साथ मारपीट हुई वह धर्मकांटा और मारपीट करने वाले कर्मचारी उनके के हैं। हालांकि मारपीट का वीडियो सामने आने के पहले ही साहू इन कर्मचारियों को धर्मकांटे से निकाल चुके हैं


पता पूछने गया तो उन्होंने कमरे में बंद किया और पीटने लगे 

पुलिस पूछताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह घटना दिनांक की रात अपनी बहन के घर बड़ी नदी गया था। घर का पता नहीं मिलने पर वह धर्मकांटे की जलती लाइट देख वहां पहुंचा था। उसने अंदर जाकर वहां बैठे लोगों से पता पूछा तो उन्होंने पकड़ लिया। वह कहने लगे कि इतनी रात को यहां क्या कर रहा है। चोरी के शक में कपड़े उतरवाए और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मैं गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन वह पीटते रहे। मारपीट करने के बाद उन्होंने बाहर छोड़ दिया। वे लोग आपस में नाम लेकर बातचीत कर रहे थे। मारपीट करने वालों में महेश बंजारा, रंजीत लोधी, धर्मेंद्र आठ्या, सौरभ आठ्या के अलावा दो अन्य लोग शामिल थे। उन्हें देखकर पहचान लूंगा। 





जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट में दिए बयान में जिन चार आरोपियों के नाम लिए हैं उनके खिलाफ नामजद प्रकरण
दर्ज किया गया है। दो अन्य आरोपियों
की पहचान शेष है। पीड़ित का कहना है कि वह धर्मकांटा के मालिक को नहीं जानता। इस संबंध में धर्मकांटा मालिक महेश साहू से पूछताछ की गई है। जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। आगे जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: महिला एवम बाल विकास विभाग में सालो से जमे 19 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले

SAGAR: महिला एवम बाल विकास विभाग में सालो से जमे 19 अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले


तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023

सागर।  महिला एवम बाल विकास विभाग सागर में जिले भर में कई सालो से पदस्थ परियोजना अधिकारी/पर्यवेक्षक , सहायक आदि के तबादला आदेश जारी  हुए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास विभाग सागर श्री ब्रजेश त्रिपाठी ने इस आशय के आदेश जारी किए है। 

देखे :सूची



MP












____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर : 12 वीं के छात्र की हार्ट अैटक से मौत : स्कूल में प्रार्थना करते समय▪️प्रतिष्ठित टिकरिया परिवार ने किया बेटे का नेत्रदान

छतरपुर : 12 वीं के छात्र की हार्ट अैटक से मौत : स्कूल में प्रार्थना करते समय
▪️प्रतिष्ठित टिकरिया परिवार ने किया बेटे का नेत्रदान


तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई ,2023
छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 17 साल के स्टूडेंट की स्कूल में मौत हो गई। प्रेयर के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे मौत हो गई। 12 वीं के छात्र की स्कूल में हुई इस दर्दनाक मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। हालांकि ऐसे कठिन समय में भी परिजनों ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसके नेत्र दान कर दिए हैं।


छात्र की हार्ट अटैक से मौत

17 साल के छात्र सार्थक टिकरिया की हार्ट अटैक से मौत हुई। वह महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में  का छात्र था। उसको स्कूल में अचानक अटैक आ गया। वह प्रार्थना के दौरान गिर गया और बेहोश हो गया। स्कूल के टीचर्स ने मौके की नजाकत को देखते हुए उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानि सीपीआर भी दिया लेकिन उसे होश नहीं आया। सार्थक को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह 6 बजे ही उठ गया था। समय पर स्कूल भी चला गया। करीब 7.30 बजे प्रार्थना के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत सीपीआर दी और घरवालों को भी सूचना दे दी।


व्यापारी परिवार है टिकरिया

सार्थक के पिता आलोक टिकरिया छतरपुर शहर के नामी बिजनेसमैन हैं। तीन भाई बहनों में सार्थक सबसे छोटा था।सार्थक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. उसका एक बड़ा भाई और बड़ी बहन नोएडा और भुवनेश्वर में पढ़ रहे हैं.


परिवार ने किया बेटे का नेत्रदान

सार्थक के पिता आलोक टिकरिया ने बेटे की स्मृतियों को बचाने के लिए उसके नेत्रदान का फैसला लिया। सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम को सूचित किया गया। मेडिकल टीम सोमवार दोपहर 3 बजे छतरपुर पहुंची और सर्जरी कर आंखें निकाली गई।


Share:

MP: IAS अधिकारियों के तबादले: छह जिलों के कलेक्टर बदले गए

MP:  IAS अधिकारियों के तबादले: छह जिलों के कलेक्टर बदले गए


तीनबत्ती न्यूज : 10 बुलाई 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसमें 6 जिलों के कलेक्टर के तबादले किए  गए हैं। इनमें दतिया, टीकमगढ़, श्योपुर, अलीराजपुर, अशोकनगर और आगर मालवा जिले शामिल है। दतिया कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव संदीप माखन को दतिया जिले का कलेक्टर बनाया गया है।



नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त अवधेश शर्मा टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर होंगे। जबकि टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को अशोक नगर का कलेक्टर बनाया गया है। अशोकनगर की कलेक्टर उमा महेश्वरी मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाकर मंत्रालय पदस्थ की गई हैं। श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाकर भेजे गए हैं।


अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आगर मालवा का कलेक्टर बनाया गया है। आगर मालवा के कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को मंत्रालय में बतौर उपसचिव पदस्थ किया गया है। इंदौर के अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाया गया है।



Share:

Sagar : दलित युवक की पिटाई और बढ़ते अपराधो को लेकर कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Sagar : दलित युवक की पिटाई और बढ़ते अपराधो को लेकर कांग्रेस  ने एसपी को  सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 10 जुलाई ,2023

सागर । जिला शहर कांग्रेस कमेटी  अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मे सागर  पुलिस अधीक्षक को सागर मे बढ़ते अपराधों को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञाताव्य हों कि लंबे समय से कमजोर एवं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं वर्ग के बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। समूची मानवता को शर्मसार किया है । अपहरण लूटमार ऐसी घटनाएं जिसमे महिलाओं और समाज के कमजोर गरीब वर्गों को खासतौर पर निशाना बनाया गया है। घटनाओं में आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता सामने आई है। घटनाओं से पूरे जिले की जनता में असुरक्षा और भय का माहौल है ।आज इन सब मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा पुलिस अधीक्षक को को ज्ञापन सौंपा गया ।इस दौरान एसपी ऑफिस के बाहर जमीन में बैठकर धरना दिया। 



जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सागर राजकुमार पचौरी ने कहा कि समाज से इस तरह की घटनाओं से परेशान है अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा. सागर शहर में लगातार चोर चोर सक्रिय हैं जिस पर पुलिस निष्क्रिय हैं। कांग्रेस पीड़ित पक्ष के साथ है।



ये लोग रहे मोजूद

 ज्ञापन देने बालो मै पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव डॉ.संदीप सबलोक जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सेवादल अध्यक्ष द्वय सिटू कटारे महेश जाटव युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी भाराछासं अध्यक्ष अक्षत कोठरी माधवी चौधरी अवधेश तोमर, आनंद तोमर जय रैकवार पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी रौशनी वसीम खान दीनदयाल तिवारी शैलेन्द्र तोमर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा पवन पटेल अभिनव मिश्रा नरेन्द मिश्र रजिया खान प्रशांत समेया,अकबर राइन महेश अहिरवार श्रीदास रैकवार कल्लू पटेल अनिल सेन गंगाराम अहिरवार पवन पटेल कुंजी लड़िया बनती कोरी आदित्य चौधरी राहुल रजक आदिवासी शामिल थे.




Share:

Archive