मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष पूर्व न्यायाधीश ने ली भाजपा की सदस्यता▪️11 हजार पीएम आवासों के साथ खुरई प्रदेश की पहली नगरपालिकाः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खंगार क्षत्रिय समाज के मांगलिक भवन सहित 1 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष पूर्व न्यायाधीश ने ली भाजपा की सदस्यता

▪️11 हजार पीएम आवासों के साथ खुरई प्रदेश की पहली नगरपालिकाः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खंगार क्षत्रिय समाज के मांगलिक भवन सहित 1 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण





तीनबत्ती न्यूज : 9 जुलाई ,2023

खुरई। अगले दस वर्षों में हम खुरई को गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से मुक्त आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। ऐसा आदर्श क्षेत्र बनाएंगे जहां समाज का हर नागरिक भी आदर्श हो। हरियाली से आच्छादित, शराब जैसी बुराइयों से मुक्त खुरई बनाना हमारा संकल्प है। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां खंगार क्षत्रिय समाज के लिए 50 लाख की लागत से निर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए।


खुरई के माता शबरी वार्ड में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज महाराजा खेतसिंह खंगार मांगलिक भवन सहित 1 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 30 लाख की लागत से माता शबरी उद्यान और 20 लाख की लागत से वार्ड का सीसी रोड भी लोकार्पित हुआ। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर मांगलिक भवन प्रांगण में एक माह के भीतर महाराज खेत सिंह खंगार की भव्य प्रतिमा, शेड व बाउंड्री वॉल पार्क में बच्चों के खेल व मनोरंजन के उपकरण, माता सिंह वाहनी मंदिर में हाल का निर्माण,मालथौन में भी खंखार समाज का सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भी स्वीकृत किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी डिक्शनरी में नहीं शब्द है ही नहीं, आपकी जो आवश्यकताएं होंगी मैं आपके भाई और बेटे की तरह पूरी करूंगा।


मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्राइम लोकेशन पर बने इस मांगलिक भवन की भूमि की कीमत ही एक करोड़ होगी। पर इसका उपयोग सिर्फ वैवाहिक कार्यों के लिए करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की समाज की बेटियों को आश्रय देकर उनकी शिक्षा जैसे कार्यों में इस भवन का वर्ष भर सदुपयोग किया जा सकता है। बेटियों का किराया बचेगा और उनको समाज की सुरक्षा का वातावरण भी मिलेगा तब वे शिक्षा में आगे बढ़ पाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां आप लाइब्रेरी बनाइए तो फर्नीचर आदि मैं उपलब्ध करा दूंगा।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम छोटे छोटे सुधार और सेवा कार्यों से समाज को आदर्श समाज बना सकते हैं। जैसे अपने घर आने वाला अखबार उपयोग के बाद किसी सार्वजनिक स्थल पर रख देना।


 गांव से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपना खाद बीज लेने गया किसान उसी ट्रैक्टर में दूसरे जरूरतमंद किसानों का भी खाद बीज लाद कर ले आए। ऐसी भागीदारी और सेवाभावना से समाज में भाईचारा और समरसता बढ़ती है साथ ही हमारा सम्मान भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समानता, भाईचारा, सहिष्णुता, मानवता, नैतिकता वे सद्गुण हैं जिनसे कोई समाज आदर्श समाज के रूप में विकसित होता है। हमारे धन संग्रह की स्थिति कुएं के पानी की तरह है। दान पुण्य में निकालोगे नहीं तो सड़ने लगता है और सेवाकार्यों में लगाने पर बढ़ता है और पवित्र होता जाता है।

मंत्री श्री सिंह ने पार्षद मनोज राय की सराहना करते हुए कहा कि वे सेना में अभूतपूर्व उल्लेखनीय सेवाएं देने के बाद एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा का कार्य भी पूरी लगन व समर्पित भाव से कर रहे हैं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के कार्यक्रम के प्रारंभ में देवी जी गजानन माता का पूजन भी किया।


पूर्व न्यायाधीश ने भाजपा की सदस्यता ली

महाराज खेतसिंह खंगार मांगलिक भवन के लोकार्पण समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विचारों व विकास कार्यों के प्रति समर्पण से प्रभावित होकर पूर्व न्यायाधीश श्री आर पी ठाकुर ने उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। खंगार क्षत्रिय समाज के युवा अध्यक्ष श्री बंटी राय ने भी अपने सौ साथियों के साथ क्षेत्र के विकास और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नवागत सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सहोद्रा बाई राय, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, कमलेश राय, पूर्व न्यायाधीश आर पी ठाकुर, इंद्र कुमार राय, पार्षद मनोज राय, जीवन राय, भरत राय, जीवन राय, गणेश राय, रघुबीर राय, श्रीमती रेखा काशीराम राय,अवधेश राय, धर्मेंद्र राय, जीपी राय, आर जी राय, डा विनोद राय, रामस्वरूप राय, बलराम राय, मनोहर राय, राकेश राय निर्तला, अखिलेश राय बीना, मलखान राय, जाहर सिंह कुरवाई, मनोज खंगार बजरंग गढ़ गुना, देशराज यादव सहित समाज अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हनौता बांध स्थल खुरई का नया पर्यटन स्थल बनेगा


खुरई नगरपालिका क्षेत्र में अभी तक 9928 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं, इनमें से 6100 आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। शेष 3000 पीएम आवास अगले दो महीनों में बन जाएंगे। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास के 500 हितग्राहियों के खातों में 1-1 लाख रुपए की किश्त के कुल 5 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करने आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।


     महाकाली टीनशेड परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में पीएम आवास की एएचपी योजना के तहत भी 633 मकान तैयार हो कर सभी को आवंटित हो चुके हैं। इस तरह कुल 11 हजार पीएम आवास के साथ इस क्षेत्र में खुरई प्रदेश की पहली नगर पालिका बन गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 15 जुलाई के बाद हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम होगा। पीएम आवास से जो हितग्राही जगह के अभाव में वंचित रह गए हैं उन्हें आवासीय पट्टे आवंटित किए जाकर पीएम आवास स्वीकृत किया जाएगा।



     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि आप सभी भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने आगे आएं। सीखो और कमाओ योजना का पोर्टल खुला है जिसमें किसी भी कंपनी कारखाने में काम करने के दौरान वेतन के अलावा 8 हजार रुपए प्रतिमाह मप्र सरकार देगी। उन्होंने बताया कि संबल योजना की राशि दस दिनों के भीतर खातों में आ जाएगी। लाडली बहनों के खातों में 10 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एक-एक हजार रुपए की दूसरी किश्त भेजेंगे। 15 जुलाई के बाद खुरई क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों की बहिनों को 5 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे नगर में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं और सागर नाका से रैगुवां तक खंभे लगाए जा कर स्ट्रीट लाइट शीघ्र आरंभ की जा रही है।


      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई के पूर्व खुरई में दिन भर का विशाल वृक्षारोपण अभियान चलेगा जिसमें एक साथ हजारों वृक्षों का पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में सभी सड़कों के किनारे जो वृक्ष लगाए गए थे वे सफलता से बड़े हो गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के पास हनौता बांध स्थल को एक नये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां के बांध के साथ बगीचे, रेस्टोरेंट, बच्चों की मनोरंजन सामग्री उपलब्ध रहेगी। हनौता बांध स्थल पर ही पितृ छाया नाम से विस्तृत उद्यान विकसित किया गया है जहां सभी परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगा सकेंगे जिसके लिए पूरे संसाधन व रखरखाव नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 20 जुलाई तक खुरई के नगर पालिका कार्यालय के समीप ’दीनदयाल रसोई’ आरंभ हो जाएगी। दीनदयाल रसोई में खुरई में गरीबों और जरूरतमंदों को मात्र 5 रु में दाल चावल रोटी सब्जी की थाली के माध्यम से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गांवों से कामकाज के लिए आने वाले मजदूर किसानों,नगर के गरीबों को अच्छे और सस्ते भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सागर नाका से बायपास स्थित विद्यासागर पार्क तक की सड़क का नया निर्माण दोनों तरफ पेवर ब्लाकों के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 करोड़ रूपए अतिरिक्त स्वीकृत करके खुरई नगर के शेष रह गये नाले नालियों का निर्माण किया जा रहा है ताकि कहीं भी गंदगी और जल भराव न हो सके। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि-अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

SAGAR: युवक निकला दलित मजदूर : निर्वस्त्र करके पिटाई की थी कुछ युवकों ने : वायरल वीडियो अक्टूबर 2022 का

SAGAR: युवक निकला दलित मजदूर : निर्वस्त्र करके पिटाई की थी कुछ युवकों ने : वायरल वीडियो अक्टूबर 2022 का



मोतीनगर थाने में बैठा पीड़ित दलित मजदूर मनोज अहिरवार



BY: VINOD ARYA

तीनबत्ती न्यूज : 9 जुलाई ,2023

सागर।  मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड  और उसके बाद अमानवीय अत्याचार के लगातार वायरल वीडियो से शिवराज सरकार हिली हुई है। प्रशासन भी परेशान है। अब बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर में एक बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमे एक युवक को न्यूड करके प्लास्टिक के डंडे से पांच छह लोग पीट रहे है। युवक उसके बाद दूसरे वीडियो में निर्वस्त्र अवस्था में माफी मांग रहा है। उसे लोग अंडरवियर पहनने से भी रोक रहे है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर वायल वीडियो की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की छानबीन कर पीड़ित युवक को थाने लाया गया। पीड़ित युवक दलित मजदूर निकला। जिसकी अमानवीय तरीके से पिटाई की गई थी। बहरहाल इस घटना से जुड़े लोगो की सांसे फूली है 


देखे: वायरल वीडियो और ASP बिक्रम सिंह  ने क्या बोला




शनिवार को हुआ वायरल, मचा हड़कंप

सागर में सोसल मीडिया पर शनिवार की शाम को दो वीडियो पिटाई के वायरल हुए। इसे सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र  में एक बीजेपी नेता और अनाज व्यापारी  से जोड़कर वायरल किया गया। इससे हड़कंप मच गया । वायरल किए वीडियो के पीछे के उद्देश्यों और दोषियों का पता पुलिस जांच में चलेगा । लेकिन एक मुसीबत बढ़ गई है। 



देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



क्या है वायरल वीडियो में 



वायरल दो वीडियो में से एक में चार - पांच युवक एक युवक को नग्न कर बैठाए हैं। वे बारी -बारी से उसकी हथेलियों पर डंडा नुमा प्लास्टिक के पाइप से वार कर रहे हैं। युवक चीख रहा है। पुनः गलती नहीं करने की कसमें खा रहा है। मारपीट करने वाले " चोरी की किसी घटना की पूछताछ" कर रहे हैं।


शहर में चर्चा है कि यह वीडियो मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। दूसरे वीडियो में पीड़ित युवक निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा होकर हाथजोडकर माफी मांग रहा है। मोजूद लोग उसे अंडरवियर भी नही पहनने देते नजर आते है और उसे रोकते है।  हालांकि पीड़ित या मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। मामला किसी पुरानी चोरी  से संबंधित बताया जा रहा है। 


पुलिस ने किया मामला दर्ज ,जांच शुरू

वायरल वीडियो के मामले में मामले को लेकर ASP  विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपो पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है |वीडियो का समय स्थान एवं व्यक्तियों की पहचान स्थापित नहीं है एवं यह वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना अभिकथित किया जा रहा है |उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में FIR दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है ।




किसी भी थाने का नही है विडियो

एएसपी ने बताया कि कतिपय सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुपों पर उक्त वीडियो को किसी थाना परिसर का होना प्रचारित किया जा रहा है ।जोकि पूर्णतया गलत एवं निराधार है |पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों की पहचान की जाकर गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस ने तलाशा पीड़ित को ,जांच शुरू

अमानवीय पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद  पुलिस हरकत में आई और पीड़ित युवक को तलाशा। पीड़ित युवक की पहचान मनोज अहिरवार निवासी बढ़तुमा ग्राम के रूप में हुई। आज रविवार की शाम को मोतीनगर थाना पुलिस पीड़ित मनोज अहिरवार को थाने में लेकर आई और उसके बयान दर्ज कर रही है। 

            टी आई मानस दिवेदी

मोतीनगर थाना प्रभारी मानस दिवेदी ने बताया कि  मनोज अहिरवार के साथ कुछ लोगो ने कृषि उपज मंडी के पास स्थित बालाजी धर्मकांटा पर कमरे में बंद कर पिटाई की । उसके बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की शिनाख्ती की जाएगी। अभी पीड़ित मनोज अहिरवार से पूछताछ चल रही है। वह मजदूर है। पिटाई का वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई : वायरल वीडियो : पुलिस ने दर्ज की FIRदेखे :वीडियो

SAGAR:  युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई : वायरल वीडियो : पुलिस ने दर्ज की FIR

देखे :वीडियो 

BY: VINOD ARYA

तीनबत्ती न्यूज : 9 जुलाई ,2023

सागर।  मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड  और उसके बाद अमानवीय अत्याचार के लगातार वायरल वीडियो से शिवराज सरकार हिली हुई है। प्रशासन भी परेशान है। अब बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर में एक बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमे एक युवक को नंगा करके प्लास्टिक के डंडे से पांच छह लोग पीट रहे है। युवक उसके बाद दूसरे वीडियो में निर्वस्त्र अवस्था में माफी मांग रहा है। उसे लोग अंडरवियर पहनने से भी रोक रहे है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर वायल वीडियो की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है। 


देखे: वायरल वीडियो और ASP बिक्रम सिंह ने क्या बोला




शनिवार को हुआ वायरल, मचा हड़कंप

सागर में सोसल मीडिया पर शनिवार की शाम को दो वीडियो पिटाई के वायरल हुए। इसे सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र  में एक बीजेपी नेता और अनाज व्यापारी  से जोड़कर वायरल किया गया। इससे हड़कंप मच गया । वायरल किए वीडियो के पीछे के उद्देश्यों और दोषियों का पता पुलिस जांच में चलेगा । लेकिन एक मुसीबत बढ़ गई है। 

देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



क्या है वायरल वीडियो में 


वायरल दो वीडियो में से एक में चार - पांच युवक एक युवक को नग्न कर बैठाए हैं। वे बारी -बारी से उसकी हथेलियों पर डंडा नुमा प्लास्टिक के पाइप से वार कर रहे हैं। युवक चीख रहा है। पुनः गलती नहीं करने की कसमें खा रहा है। मारपीट करने वाले " चोरी की किसी घटना की पूछताछ" कर रहे हैं।


शहर में चर्चा है कि यह वीडियो मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। दूसरे वीडियो में पीड़ित युवक निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा होकर हाथजोडकर माफी मांग रहा है। मोजूद लोग उसे अंडरवियर भी नही पहनने देते नजर आते है और उसे रोकते है।  हालांकि पीड़ित या मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। मामला किसी पुरानी चोरी  से संबंधित बताया जा रहा है। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज ,जांच शुरू

वायरल वीडियो के मामले में मामले को लेकर ASP  विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपो पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है |वीडियो का समय स्थान एवं व्यक्तियों की पहचान स्थापित नहीं है एवं यह वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना अभिकथित किया जा रहा है |उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में FIR दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है ।





किसी भी थाने का नही है विडियो

एएसपी ने बताया कि कतिपय सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुपों पर उक्त वीडियो को किसी थाना परिसर का होना प्रचारित किया जा रहा है ।जोकि पूर्णतया गलत एवं निराधार है |पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों की पहचान की जाकर गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 जुलाई से 16 जुलाई 2030 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 10 जुलाई से 16 जुलाई 2030 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


आइए सबसे पहले हनुमान चालीसा की चौपाई से होने वाले लाभ के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं । आज की चौपाई है :-

सब पर राम तपस्वी राजा |
तिन के काज सकल तुम साजा ||

भावार्थ:-
श्री रामचंद्र  वन में  हैं परंतु अयोध्या के राजा भी हैं । वन के सभी लोग उनको राजा ही मानते हैं इसलिए वे तपस्वी राजा हैं । वे एक ऐसे राजा है जो सभी के ऊपर हैं । तपस्वी राजा  के समस्त कार्य जैसे सीता मां का पता करना लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर संजीवनी बूटी को लाना अहिरावण द्वारा अपहरण किए जाने पर सबको मुक्त कराकर लाना  आदि को श्री हनुमान जी ने संपन्न किया है ।

इस चौपाइ का पाठ करने से होने वाला लाभ:-
सब पर राम तपस्वी राजा | तिन के काज सकल तुम साजा ||
 राजकीय कार्यों मे सफलता के लिए इस चौपाई का बार-बार पाठ करना चाहिए।


अब मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय  10 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण  मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह  के ग्रहों के गोचर और साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताने का प्रयास करूंगा । 
इस सप्ताह में चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा । 10 जुलाई को 11:54 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  इसके उपरांत 12 जुलाई को 5:00 बजे रात अंत से वृष राशि में और 15 जुलाई को 12:26 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि में ,मंगल और शुक्र सिंह राशि में,  बुध  कर्क राशि में , गुरु मेष राशि में और शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।  राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेगा ।

आइए हम हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य है ।   पराक्रम भाव में सूर्य के बैठने के कारण आपकी कीर्ति चारों दिशाओं में फैलेगी और भाग्य आपका साथ देगा ।  जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह की संभावना बन सकती है । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । संतान से आपको सुख की प्राप्ति हो सकती है । लग्न में गुरु चांडाल योग का बनना बहुत सारे अच्छे फलों को कम कर सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 जुलाई सफलता दायक है ।  10 जुलाई को आपको किसी भी कार्य को करने के पहले पूरी योजना बना लेनी चाहिए और पूरी सावधानी से कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
आपकी राशि का लग्नेश चंद्रमा है जो कि इस सप्ताह उच्च का होकर आपके लग्न में विराजमान होगा । यह आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा ।  इस सप्ताह धन आने का बहुत अच्छा योग है ।  भाई बहनों से सप्ताह आपका संबंध थोड़ा कम ठीक रहेगा ।  कार्यालय में भी आप का वाद विवाद हो सकता है ।  कचहरी के कार्यों में बुद्धि के कारण सफलता का योग है ।  भाग्य इस सप्ताह आपका सामान्य रहेगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 1 5 जुलाई विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए अत्यंत उत्तम रहेंगे ।   11 और 12 जुलाई को आपको सतर्क रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का  प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । इस सप्ताह आप का शुभ दिन शुक्रवार है।






मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाग्य से आपको सफलता की उम्मीद थोड़ी कम है  ।सफलता के लिए आपको परिश्रम करना अनिवार्य रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ी सी खटास हो सकती है   ।  छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा    ।   सफलताएं प्राप्त होंगी   ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 तथा 15 जुलाई के दोपहर के बाद से तथा 16 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  14 और 15 जुलाई की दोपहर तक आपको कोई कार्य बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से ही करना चाहिए ।  अन्यथा आप असफल हो सकते हैं । इस वक्त आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन भगवान शनि की आराधना करें ।  शनि मंदिर में जाकर उनका दर्शन एवं पूजन करें  ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  धन आने का सामान्य योग है ।  कचहरी के कार्यों में  सफलता मिलेगी ।  व्यापार ठीक चलेगा ।   कार्यालय में आपका  सम्मान बरकरार रहेगा ।पिताजी के स्वास्थ्य में विशेषकर उनके पैरों में कोई खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा  होता है । इस सप्ताह आपके लग्न में बुध विराजमान है जो कि अपने शत्रु राशि में है ।  अतः आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 जुलाई उत्तम फलदायक है ।   15 और 16 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बड़े योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए ।   13, 14 और 15 जुलाई को आपके पास धन आ सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके विचारों में थोड़ी तेजी आएगी   । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । विवाह के नए-नए प्रस्ताव आ सकते हैं । कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह असफलता मिल सकती है । अतः सावधान रहें । धन आने का योग है । आपको धन प्राप्त करने हेतु इस सप्ताह विशेष प्रयास करने चाहिए जिससे आपके पास उत्तम धन आ सके । इस सप्ताह आपके लिए 13 14 और 15 की जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  10 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि
यह सप्ताह सामान्य रूप से आपके लिए ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपकी अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपके सभी प्रस्तावों को अनुमोदन प्राप्त होगा । भाग्य भी आपका साथ देगा परंतु अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।
 आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी ।  नए नए शत्रु बन सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,15 और 16 जुलाई उत्तम रहेंगे । 11 और 12 जुलाई को आपको अपने कार्यों में अतिरिक्त परिश्रम करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष उत्तम है ।  अगर वे प्रयास करेंगे तो  उनको बड़े अच्छे वैवाहिक संयोग प्राप्त होंगे । इस सप्ताह भाग्य  आपका अच्छा साथ देगा ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में कुछ तनाव आ सकता है  ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 जुलाई उत्तम फलदायक हैं ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको योजनाबद्ध तरीके से ही कार्य करना चाहिए  ।  अगर आप की योजना ठीक नहीं होगी तो आप अपने कार्यों में असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए प्रतिदिन भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र से अभिषेक किया जाना आवश्यक है  ।    आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  आपको जो भी कार्य करने हैं उसके लिए परिश्रम करना अनिवार्य है  ।  माताजी के स्वास्थ्य थोड़ी तकलीफ आ सकती है  ।  कार्यालय में आपको कुछ ज्यादा कार्य करना पड़ सकता है  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  पेट की पीड़ा से सतर्क रहें  ।  इसके लिए 13 ,14 और 15 की दोपहर तक का समय  उत्तम फलदायक है  ।  इस अवधि में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल रहेंगे ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सभी कार्य नियम पूर्वक ही करना चाहिए  ।  अन्यथा आप फंस सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सोमवार का व्रत करें और भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि
यह सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है  ।  भाग्य से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है परंतु यह अत्यंत कम होगा  ।  इस सप्ताह कई बार आपको अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि वाहन चलाते समय सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 तथा  15 जुलाई के दोपहर के बाद से तथा 16 जुलाई लाभदायक हैं  ।आपको 13 ,14 और 15 जुलाई को  सावधान रहकर के ही कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  व्यापार में ग्रोथ नहीं हो पाएगी  ।  धन आने के मार्ग में बाधाएं हैं  ।  जीवनसाथी को शारीरिक पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 और  12 जुलाई सफलता दायक है  ।  15 और 16 जुलाई को आपको कोई भी कार्य अत्यंत सतर्क रहकर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   इसके अलावा पूरे सावन भर आपको भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  छात्रों को  परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी  ।  आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके पास सामान्य  धन आएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 15 की दोपहर तक का समय अत्यंत फलदाई है  ।  इस अवधि में आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का जाप करें   ।  इसके अलावा आपको शनिवार को शनिदेव का दर्शन और पूजन करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार का दिन उत्तम है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप की जनता में प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  अगर आप किसी इलेक्शन में खड़े हो रहे हैं तो जीत भी सकते हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके सभी शत्रु और प्रतिद्वंदी आपसे इस सप्ताह पराजित होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह ना उलझें तो ठीक रहेगा ।  आपके पैरों में कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 तथा 15 और 16 जुलाई उत्तम है ।  फलदायक हैं  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

"सीधी" की घटना सीधी नहीं है : राजनीति और समाज सबके कपडे उतरे है...▪️ब्रजेश राजपूत , एबीपी न्यूज

"सीधी" की घटना सीधी नहीं है : 
राजनीति और समाज सबके कपडे उतरे है...

▪️ब्रजेश राजपूत , एबीपी न्यूज


तीनबत्ती न्यूज : 9 जुलाई ,2023

कोई भी घटना सीधी नहीं होती ये तो सीधी की इस घटना का सबक हैं फिर चाहे आप उसे पांव पखार कर माथे से लगा लें अपने हाथों से खाना खिला लें या फिर गंगा जल से उसे पवित्र कर दें। सोशल मीडिया के इस दौर में जो होना था उसमें आपका बस नहीं था और अब आगे जो होना है उसमें भी आप कुछ नहीं कर सकते। सोशल मीडिया जो वीडियो लेकर उडता है तो वो अलग अलग हैश टैग के साथ जाने कहां कहां जाकर नयी नयी इबारत और नरेशन गढता है। 

    देखे: सीधी कांड का मूल वीडियो



अब सीधी के कुबरी गांव की घटना को ही देख लीजिये। वीडियो कितना पुराना है कोई बता नहीं पा रहा। मगर ये साफ है कि उस वीडियो के आधार पर विधायक प्रतिनिधी प्रवेश शुक्ला को ब्लेकमेल किया जा रहा था तभी उसने पीडित से अपने पक्ष में शपथ पत्र बनवा कर रखा था कि वक्त बेवक्त काम आये। शराब के नशे में धुत्त प्रवेश ने गरीब आदिवासी पर जाने क्या सोच कर पेशाब की मगर सत्ता समाज और शराब का नशा जब उतरा तो होश फाख्ता हो गये। माना कि वो गांव का गरीब आदिवासी था और अपनी शान बघारने में शुक्ला ने उसके आत्म सम्मान को मूत्र में बहा दिया मगर देश कानून में सब बराबर है। इसलिये जब वीडियो किसी भी बहाने सामने आया तो बवाल तो होना ही था। 
 


देखे: सीएम शिवराज सिंह ने मांगी माफी



वीडियो का बवाल ऐसा होगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। यदि आम दिन होते तो थोडे बहुत हो हल्ले के बाद प्रवेश पर केस दर्ज होता कुछ दिनों की फरारी के बाद वो गिरफ्तार होता और एससी एसटी एक्ट के उल्लंघन में जेल जाता। थोडी बहुत मदद गरीब दसमत को सरकार से मिल जाती बात खत्म हो जाती। मगर अब ऐसा नहीं है वीडियो वायरल होने के चार महीने बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं जिनमें आदिवासी वोटरों की कीमत सबसे ज्यादा है। प्रदेश की करीब इक्कीस फीसदी आबादी आदिवासी है जिसमें से 47 सीटें उनके लिये सुरक्षित है और करीब इतनी ही सीटों पर आदिवासी किसी को भी हराने का दम खम रखते हैं। पिछली बार इनमें से 35 सीटों पर कांग्रेस जीती थी इसलिये बीजेपी सत्ता से बेदखल कर दी गयी थी। इस बार इन सीटों को बीजेपी अपने पाले मे करने के लिये एडी चोटी का जोर लगा रही है।


 पिछले कई महीनों से आदिवासियों के लिये पेसा एक्ट के क्रियान्वयन का पाठ बडी बडी सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज मंच से माइक लेकर पढाते थे। झारखंड के बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्यप्रदेश में छुट्टी देने का ऐलान हुआ। भोपाल की हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी की जगह अचानक आदिवासी रानी कमलापति के नाम पर किया गया। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री शहडोल आये और आदिवासियों के साथ खाट पर बैठकर बातें की और कोदो कुटकी का भोजन किया। 

देखे:मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



अब जब आदिवासियों की हितैषी बनने में बीजेपी की शिवराज सरकार जी जान से जुटी हो ऐसे में बीजेपी विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का आदिवासी पर मूत्र विसर्जन सब किये धरे पर पानी फेरने के लिये पर्याप्त था। इसलिये सरकार शिवराज और उनके प्रशासन ने जो कुछ हो सकता था सब कर लिया। 


आरोपी की पकडधकड, उसके घर पर बुलडोजर चलवाना, एनएसए लगाकर जेल भेजा और जो बाकी रह गया तो भोपाल में सीएम शिवराज सिंह के नये दफतर समत्व में कैमरों के सामने पीडित आदिवासी का पैर प्रक्षालन और शाल श्रीफल के साथ कृष्ण सुदामा सा दृश्य रचा गया। कैमरे पर ये दृश्य टीवी चैनलों पर तुरंत चले तो सीएम हाउस के बाहर मीडिया कर्मियों की लाइन लग गयी पीड़ित से बात करने के लिये मगर ये क्या उसे तो छिपाकर गांव पहुंचा दिया गया था। 


नयी सुबह करोंदी गांव में फिर नयी पीपली लाइव रची गयी। उसके घर पर नत्था के धर जैसा नजारा था। घर पर पुलिस का ऐहतियातन पहरा और थोडी थोडी देर में उसके घर आने वाले पक्ष विपक्ष के नेता अफसर और मीडिया का जमावडा। कोई उसे जबरन गले लगा रहा तो कोई उससे बिना पूछे उसे गंगाजल से पवित्र कर रहा। प्रशासन सरकारी आवास की स्वीकृति और पांच लाख की राशि का चेक लेकर खडा। उधर वो पीड़ित बिना किसी भाव के जो हो रहा उसे देखे जा रहा और जब उसने कैमरे के सामने मुंह खोला तो उसी भोलेपन से वही बोला जो आदिवासी सदियों से बोल रहे है प्रवेश शुक्ला जी हमारे गांव के पंडित है इसलिये हम ज्यादा नहीं कह रहे सरकार उनको छोड दे। 



         बोले :आदिवासी दसमत 

हमारी सामाजिक व्यवस्था में ब्राह्मण और आदिवासियों के बीच बहुत बडा अंतर है जो इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया। सीधी की घटना सीधी नहीं है। आदिवासी के इस महिमा मंडन से इलाके के ब्राह्मण खुश तो नही ही होंगे। प्रवेश शुक्ला के घर पर चले बुलडोजर की आलोचना और उसके परिवार के समर्थन में पैसे से मदद की अपील सोशल मीडिया पर होने लगीं है। आदिवासी वोटरों में संदेश देने के लिये की गयी सरकार की अति सक्रिय पहल से रीवा के ब्राह्मण नाराज ना हो जायें अब ये भी बीजेपी के नेताओं के लिये चिंता का विषय बन गया है। इसलिये लिखा है सीधी की घटना सीधी नहीं है। 
_________________
▪️ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज  भोपाल

__________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप

SAGAR: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह गिरफ्तार :चार राज्य में ATM से उड़ाया पैसा: यूपी वन विभाग की मिली केप


तीनबत्ती न्यूज: 8 जुलाई ,2023
 सागर।  उत्तरप्रदेश से आकर मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह सागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया गया। गिरोह ने एमपी , यूपी,महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एटीएम से रुपए चोरी करना स्वीकार किया है। इनके पास से कई एटीएम कार्ड, सरकारी फ्लैश लाइट, एटीएम खुलने की सामग्री आदि बरामद की है। ये यूपी के वन विभाग की पी केप लिखी मिली है। 

एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ की मिली शिकायत

पुलिस को सागर शहर में  देर रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि थाना केंट क्षेत्र में भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर में बडी माता मंदिर के पास, एसबीआई एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किये जाने की सूचना है थाना केंट में फरियादी शैलेन्द्र साहू पिता श्री सुरेशचंद साहू उम्र 36 बर्ष निवासी सूबेदार वार्ड गोला कुआ के पास  द्वारा इसकी रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ लिखाई।  पुलिस ने  धारा- 380,511 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस की टीम बनाई और अलर्ट किया

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में तत्काल पतासाजी कर आरोपियानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक  के पी सिंह के कुशल नेतृत्व में सभी थानों को अलर्ट कर थाना केंट व मोतीनगर से टीम बनाकर उक्त आरोपियानों की पतासाजी की गई।



इनको पकड़ा पुलिस ने,सभी यूपी के

पुलिस की जांच पड़ताल में एक गिरोह पकड़ा गया। ये सभी यूपी ने निकले। इनमे  सत्यम तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 21 साल निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला  प्रतापगढ उ.प्र,  राधवेन्द पिता राजकुमार सिंह उम्र 26 साल निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ उ.प्र. . अभिषेक पिता महेन्द सिंह उम्र 21 साल निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ उ.प्र. और  रविन्द्र कुमार पिता रामनारायण वर्मा उम्र 24 साल निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ उ.प्र. को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकर किया गया । आरोपियानों द्वारा चार राज्यों में घटना करना बताया है, म.प्र. के जिला विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उ.प्र.के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार, में घटना करना बताया गया।



ये हुआ बरामद

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कार शिफ्ट डिजायर, एटीएम मशीन में फसाने वाली रिंच आकार की कई चिम्टीयां एवं तीन अलग -अलग प्रांतों के गाडी के नम्बर प्लेट, पेंचकस, पिलास एवं वन विभाग की पीकेप जिसमें उ.प्र. वन विभाग लिखा हुआ है, शासकीय वाहनों में लगाने वाली फ्लैशर लाईट (मल्टीकलर लाईट वाली बत्ती) एंव आठ एटीएम कार्ड अलग-अलग नाम के, एटीएम से चोरी किये गये पैसे जप्त हुये है।  खर्च डायरी एवं एक प्रकरण में संलिप्त अन्य एक आरोपी रोहित सींग मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। 

इनका कार्य रहा सराहनीय

 उक्त कार्यवाही में निरी मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि गौरव सिहं तिवारी थाना प्रभारी केन्ट उनि मुलायम सिहं, उनि लखन डाबर मोतीनगर सउनि मो. शाहिद खान सउनि हरिहर प्रताम सेंगर, प्रआर  वीरेन्द्र शर्मा, प्रआर  हरिसिहं, प् दिनेश, प्रआर नदीम शेख मोतीनगर आर0  रोहित,  अभिषेक गौतम,  लखन, थानों कोतवाली से आर0 पवन, प्रआर0 जानकी, प्रआर0 चालक अजय सेन, साइबर सेल से प्रआर0 सौरभ रैकवार आर0 अमित शुक्‍ला, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी

SAGAR: तीन परियोजना अधिकारी व 5 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी




सागर 08 जुलाई 2023। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने परियोजना परियोजना अधिकारी और 5 सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए। समय सीमा में पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि पूर्ण न करने के कारण स्पष्ट करते हुए दो दिवस में उक्त संबंध में अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत करने का सुनिश्चित करें।


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जून माह 2023 में 12 जून से 10 दिवसीय शारीरिक माप दिवसों का आयोजन करण जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक मापन कर उसी दिवस में पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत प्रविष्टि बाबत निर्देशित किया गया था। संचनालय स्तर पर की गई समीक्षा में उपरोक्त स्थिति पाए जाने के कारण आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं 10 दिवसीय शारीरिक माप के आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया गया।


      इनमें परियोजना अधिकारी जैसीनगर श्री अरुण कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी रहली श्रीमती ममता खटीक, परियोजना अधिकारी माल्थोन श्रीमती रुचि पटसारिया, संविदा पर्यवेक्षक रहली श्रीमती गीता चौबे, संविदा पर्यवेक्षक सेक्टर जूना रहली श्रीमती कामिनी दुबे, पर्यवेक्षक सेक्टर पडरई जैसीनगर श्रीमती माया ठाकुर, पर्यवेक्षक सेक्टर बिलहरा श्रीमती प्रतिभा राजपूत एवं पर्यवेक्षक सेक्टर मसुरहाई श्रीमती अनीता कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Share:

रेपुरा ग्राम पहुंचकर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

 रेपुरा ग्राम पहुंचकर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने



सागर 08 जुलाई 2023 : सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ रैपुरा ग्राम पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए दिए। उन्होंने कहा कि रैपुरा ग्राम में बन रही आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि वहां बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ की जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन में पूर्ण होने के बाद वहां दीवारों पर शैक्षणिक जानकारी पेंटिंग के रूप में अंकित कराएं जिससे कि छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग देखकर अध्ययन कर सकें और उनको शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा।


      कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि भवन में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं, जिससे कि बच्चों के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। उन्होंने भवन निर्माण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, आर.ई.एस के इंजीनियर श्री राजेंद्र घाटे, श्री एस के अमरोदिया, श्री पवन चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।      
क्रमांक 131/3629/मनोज नेमा/फोटो ई संलग्न है।
Share:

Archive