Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व बीजेपी नेता भगवती जाटव 9 जुलाई को होंगे बसपा में शामिल▪️दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर छोड़ी बीजेपी


पूर्व बीजेपी नेता  भगवती जाटव 9 जुलाई को होंगे बसपा में शामिल

▪️दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर छोड़ी बीजेपी


तीनबत्ती न्यूज :8 जुलाई ,2023
सागर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके भगवती जाटव अपने साथियों साथ 9 जुलाई को सागर  में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा ज्वाइन करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के पहले भी वे बसपा में थे। भगवती जाटव ने आज बीएसपी जिला अध्यक्ष मूरत सिंह यादव और अन्य नेताओं के साथ पत्रकारों से चर्चा की।




उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा ग्राम में दलितों के 18 मकान तोड़ दिए गए। मैने मोर्चा और बीजेपी के नेताओं से एक्शन लेने और दलितों की मदद करने की बात रखी ।लेकिन कोई तवज्जो नहीं मिली ।दूसरी तरफ मंत्री गोविंद राजपूत और उनके भाई हीरासिंह का यह कहना कि उनको घटना की जानकारी नहीं थी। यह बयान हास्यास्पद लगता है। यह संभव नहीं है कि उनको राजस्व विभाग और वन विभाग का अमला बताए नही और एक रेंजर स्तर का अधिकारी मकानों को तोड़ दे। 


किसी बीजेपी नेता को अलाट होगी जमीन

भगवती जाटव ने आरोप लगाते हुए  कहा कि पीड़ितो के साथ न्याय नहीं हुआ है। मंत्री चाहते तो जहा मकान टूटे उसी जगह पर वन विभाग की मंजूरी लेकर दुबारा आवास बनवा सकते थे। उनकी नियत सही नही है। भविष्य में फोरलाईन पर बनिया जमीन किसी बीजेपी नेता को अलाट हो जाएगी। 

बागेश्वर धाम सरकार जैसे संतो को बीजेपी ने कैप्चर कर लिया

पूर्व पार्षद रहे भगवती जाटव ने कहा कि  बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और अन्य संतो को बीजेपी ने कैप्चर कर लिया है। ये सभी बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे है। करोड़ो रुपए खर्च करके बीजेपी नेता इनकी कथाएं करा रहे है। यह धर्म निरपेक्ष सविधान के विपरीत हिंदू राष्ट्र का एजेंडा चला रहे है। वास्तव में सीएम शिवराज सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट नहीं है। इसलिए धार्मिक आयोजनों के सहारे जनता को लुभानेका काम हो रहा है। 
इस मौके पर घनश्याम अहिरवार,अशोक बौद्ध, मुन्नालाल अहिरवार, जूही जाटव, हरीश चौधरी सहित अनेक बसपा नेता मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जबलपुर : लेडी थानेदार ने बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, SP ने दिए जांच के निर्देश

जबलपुर : लेडी थानेदार ने बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, SP ने दिए जांच के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई ,2023 

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लेडी थानेदार ने कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिया। उसका कसूर केवल इतना था कि उसे ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो गई थी। कॉन्स्टेबल ने इसकी शिकायत SP टीके विद्यार्थी से शुक्रवार को की है। घटना का CCTV फुटेज भी सौंपा है । एसपी द्वारा वीडियो देखने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।



ड्यूटी में देर से पहुंचा तो जड़ दिया थप्पड़

जबलपुर के गढ़ा ट्रैफिक थाने की प्रभारी ने कॉन्स्टेबल को बीच सड़क पर थप्पड़ मारा। कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र जाट ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। घटना दो दिन पहले गढ़ा थाने के नजदीक त्रिपुरी चौक की बताई गई है। कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि महिला टीआई सोमा मलिक ने उन्हें थप्पड़ मारा। जबकि टीआई सोमा मालिक का कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं मारा है। इस संबंध में कॉन्स्टेबल ने एसपी टीके विद्यार्थी से शिकायत की है।

 जिसमें उन्होंने बताया कि उनका कसूर केवल इतना था कि वह ड्यूटी में देर से पहुंचे। चेक पाइंट पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। देरी होने से नाराज टीआई ने उसे अपने पास बुलाया और लेट होने का कारण पूछा। कॉन्स्टेबल जवाब दे पाता इससे पहले ही सरकारी गाड़ी में बैठी महिला टीआई ने थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर नजदीक खड़े अन्य पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए।


देखे :मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना




मामले की जांच शुरू

इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक कॉन्स्टेबल ने घटनाक्रम के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच डीएसपी पंकज परमार को सौंपी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


 घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके पूर्व पुष्पेन्द्र जाट सिविल लाइन थाने में पदस्थ था। कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र का एक माह पूर्व ही गढ़ा ट्रैफिक थाने में तबादला हुआ था।

Share:

DAMOH : भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के साथ छेड़छाड़ : दो युवकों पर मामला दर्ज

DAMOH :  भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के साथ छेड़छाड़ : दो युवकों पर मामला दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 8 जुलाई ,2023
दमोह :  दमोह जिले के हटा शहर में एक मनचलों ने भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी को ही निशाना बनाया और सरेआम छेड़छाड़ की। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए है।  एक आरोपी पुलिस की  गिरफ्त में है। 

दमोह जिले के हटा नगर में अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास रनेह थाना क्षेत्र के गांव की एक 17 वर्षीय छात्रा और भाजपा नेत्री के साथ मनचलों ने छेड़खानी की। उसने अपने परिजनों को इस बात की खबर दी, तो वह मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। छात्रा अपने परिजनों के साथ हटा थाने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पहुंची,।

लेकिन छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने मेरे बताए मुताबिक पहले FIR नहीं लिखी, और जब मैंने विरोध किया, तो महिला आरक्षक ने मुझे अपमानित किया। भाजपा नेत्री ने अपनी पार्टी के दूसरे नेताओं को थाने में बुलाया और देर शाम आखिरकार दो लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।


  देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

__________

 पीड़ित महिला नेत्री के मुताबिक वो कई दिनों से आरोपी मनचलों से परेशान है और आज जब अति हुई तब पुलिस की पनाह में आई है वही उन्होंने हटा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। दूसरी तरफ हटा थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा के मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई है और वारदात का एक आरोपी मनचला भी पकड़ में आया है जबकि दूसरे की तलाश के लिए पुलिस पार्टियां बनाई गई हैं। 


इस मामले में मनीष मिश्रा का कहना है आरोप गलत है FIR लिखी गई है। दो आरोपियों के खिलाफ धारा 354, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश की जा रही है।


Share:

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती जाटव ने छोड़ी पार्टी▪️ रैपुरा में दलितों के मकान तोड़ने और प्रदेश में अत्याचार बढ़ने से दुखी होकर▪️धार्मिक आयोजनों को लेकर भी जताया कष्ट

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती जाटव ने छोड़ी पार्टी

▪️ सागर के रैपुरा में दलितों के मकान तोड़ने और प्रदेश में अत्याचार बढ़ने से दुखी होकर

▪️धार्मिक आयोजनों को लेकर भी जताया कष्ट


तीनबत्ती न्यूज:कॉम 7 जुलाई ,2023

सागर। बीजेपी के मजबूत गढ़ मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। सागर जिले के तीन मंत्रियों और एमएलए की आपसी मतभेद पूरे प्रदेश में कलह का उदाहरण बने।बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सागर जिले से आ रही है। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवती प्रसाद जाटव ने  मोर्चा का पद छोड़ते हुए  प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।  


कदावर दलित नेता भगवती जाटव दस साल पहले बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने एक पत्र जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और प्रदेश हाईकमान को 3 जुलाई को भेजा है। वे अब बसपा का दामन थामेंगे।



दलितों पर अत्याचार से दुखी होकर छोड़ी पार्टी, रेपुरा कांड से दुखी होकर

                  इस्तीफा

भगवती जाटव ने अपने इस्तीफा में दलितों पर बढ़ते अत्याचार बताया। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा में दलितों के पीएम आवास तोड़ने की घटना से भगवती का इस्तीफा जुड़ा है। यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दलितों के पक्ष में धरना  दिया था। 


ये लिखा इस्तीफा में : 

दलित नेता भगवती जाटव ने बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव  सिरोठिया  को भेजे इस्तीफा में लिखा कि  इस समय पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। चाहे रैपुरा ग्राम की घटना हो। इस घटना पर उस क्षेत्र के मंत्री का यह बयान है कि मेरी जानकारी में 18 मकान तोड़ने का पता ही नहीं चला ये संभव नहीं है। रेंजर की इतनी हिम्मत नहीं कि, मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बताए बिना 18 मकान बगैर नोटिस के बुलडोजर चलवाकर तोड़वा दें ।


बागेश्वर धाम की कथा पर उठाए सवाल 

उन्होंने लिखा कि आज पूरे मप्र में कुछ बाबाओं द्वारा जनता का पर्चा बनवाकर एवं उनका भविष्य बताकर भय का वातावरण बना रहे हैं और हमारी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। मंत्री लोग करोड़ों रुपये में उनके पंडाल लगाकर यह सब करा रहे हैं! 


इससे लगता है सरकार को एवं मंत्रियों को अपने काम एवं कार्यकत्ताओं पर भरोसा नहीं रहा है। हमारा देश संविधान से चलता है। बाबाओं से नहीं अर्थात् ये भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।,
इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी अ. जा. मोर्चा के पद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।



सन 2013 में आए थे बीजेपी में,
फिर होंगे बीएसपी में शामिल

बसपा के प्रदेश महासचिव रहे भगवती जाटव सन 2013 में मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद पार्टी में संगठन का काम करते रहे । भगवती जाटव ने बताया कि अब वे पुनः बीएसपी में शामिल होंगे। वे  9 जुलाई को एक आयोजन में वे बसपा का दामन पुनः पकड़ेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: सागर जिले में अभी तक 3 हजार पंजीयन हुए▪️4 जुलाई से रजिस्ट्रेशन हुए शुरू▪️युवाओं को जोड़े योजना से : कलेक्टर

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: सागर जिले में अभी तक 3 हजार पंजीयन हुए

▪️4  जुलाई से रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

▪️युवाओं को जोड़े योजना से : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज 
सागर  07 जुलाई 2023।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं से चार जुलाई से आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजना अंतर्गत युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने, कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है।

देखे: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना



आईटीआई के प्राचार्य एवं  योजना के नोडल अधिकारी श्री सुनील देसाई ने बताया कि अब तक 3000 हजार से अधिक युवक-युवती के द्वारा सीखो कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया गया है।  योजना अंतर्गत प्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण, डिप्लोमा उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक युवाओं को उद्योग एवं सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाईपेण्ड की व्यवस्था की गई है। 


इस नवाचारी व्यवस्था से युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर प्रदान किये जाएँगे। योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन चार जुलाई से प्रारंभ हो चुके है। दिव्यांग तथा ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पात्रता अनुसार लाभ दिया जाएगा।

सागर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सागर - जबलपुर के ठिकानों पर छापा: करोड़ो की चल अचल मिली संपत्ति ▪️,शुगर मिल चला रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ; कमाई से 600 गुना अधिक संपत्ति मिली

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए : कलेक्टर श्री आर्य

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिया आईटीआई, 12 वीं पास, स्नातक के युवाओं को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए।


     कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। योजना के लिए नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील देसाई को नियुक्त किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

कपिल धारा में कूप बने ही नहीं और कर दिया मूल्यांकन, भुगतान भी हुआ , दो सब इंजीनियर सस्पेंड ▪️सागर कमिश्नर की कार्यवाई

कपिल धारा में कूप बने ही नहीं और कर दिया मूल्यांकन ,  भुगतान भी हो गया , दो सब इंजीनियर सस्पेंड 
▪️सागर कमिश्नर की कार्यवाई


तीनबत्ती न्यूज : 07 जुलाई 2023

सागर
। कमिश्नर  वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ब्रजपुरा में एक हितग्राही के खेत में कपिल धारा योजना में बिना कूप निर्माण के ही उक्त कार्य का मूल्याकंन करने पर तत्कालीन दो उपयंत्री श्री डीपी अग्निहोत्री और श्री एस.बी. सुमन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री रावत द्वारा यह कार्रवाई जिला पंचायत छतरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर की गई है।


उपयंत्रियों का यह कार्य स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता का द्योतक है। म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


ये है मामला 

     जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ब्रजपुरा निवासी श्रीमती ललिता बाई पत्नि स्व० जयपाल पटेल द्वारा कपिल धारा कूप के लिए वर्ष 2015 में प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ब्रजपुरा जनपद पंचायत छतरपुर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर महिला के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 1019 एवं 1020 के 1.008 हिस्से में कपिल धारा कूप निर्माण की स्वीकृति 28 दिसबंर 2015 को दी गई। 





 किन्तु हितग्राही महिला की उक्त कृषि भूमि पर कूप खनन नहीं कराये जाने की प्राप्त शिकायत की जॉच जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा कराये जाने पर यह पाया गया कि कार्य की माप पुस्तिका कमॉक 4832 में हितग्राही ललिताबाई पटेल के नाम से कूप खनन कार्य का कुल मूल्यांकन 375653 रू. 16 सितंबर 2018 तक दर्ज है व उक्त कार्य का मनरेगा पोर्टल राशि 364694 रू. व्यय दर्शाया गया है। 


कार्य के स्थल निरीक्षण एवं पटवारी प्रतिवेदन अनुसार हितग्राही श्रीमती ललिताबाई के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 1019 एवं 1020 पर किसी भी प्रकार का कपिल धारा कूप निर्माण किया जाना नही पाया गया एवं बिना कूप निर्माण कराए ही उक्त कार्य का मूल्याकंन तत्समय पदस्थ रहे उपयंत्री श्री डी.पी. अग्निहोत्री एवं श्री एस.बी. सुमन ग्रा.पं. ब्रजपुरा द्वारा माप पुस्तिका के 4832 में दर्ज किया गया व तत्कालीन सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 364696 रू. का अनियमित, फर्जी भुगतान किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चौकी प्रभारी ASI को गिरफ्तार कर भेजा जेल

छतरपुर : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चौकी प्रभारी ASI को गिरफ्तार कर भेजा जेल



तीनबत्ती न्यूज : 7 जुलाई ,2023
छतरपुर: छतरपुर जिले में आत्महत्या के एक मामले में उकसाने को लेकर  एक ASI को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छतरपुर जिले के  तत्कालीन कुपी चौकी प्रभारी ASI श्रीकांत पाठक और एक अन्य दुर्जन सिंह पर दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। जहां अब पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ASI श्रीकांत पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।


देखे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना




ये है मामला

मामला जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कुपी का है जहां उक्त घटना हुई थी और उसी मामले में 2 माह की मर्ग जांच के बाद अपराध दर्ज हुआ है। 13 मई को नाथूराम विश्वकर्मा ने पुलिस की प्रताड़ना से तांग आकर आत्महत्या की थी, जिसपर परिजनों ने चौकी प्रभारी पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। 


मामले में मृतक नाथूराम विश्वकर्मा का दुर्जन सिंह से विवाद हुआ था जिसपर तत्कालीन चौकी प्रभारी पर चौकी के अंदर मारपीट के आरोप लगे थे। उक्त मामले में एसपी अमित सांघी  ने 2 सप्ताह पहले ही कुपी चौकी प्रभारी को हटा दिया था।


Share:

SAGAR: धान खरीदी केन्द्र केसली के घोटालेबाज फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

SAGAR: धान खरीदी केन्द्र केसली  के घोटालेबाज फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज :7 जुलाई ,2023

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने लाखो की धान खरीद घोटाले के आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक थाना केसली में दिनांक 08/01/2023 को आवेदिका श्रीमती पलक खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी केसली जिला सागर द्वारा आरोपिया मीना पति नरेन्द्र जैन खरीदी केन्द्र प्रभारी, दिगम्बर स्व सहायता समूह ग्राम बम्हौरी, केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर एवं समिति स्तर पर नियुक्त सर्वेयर प्रशांत सेन के विरूद्ध एक लिखित आवेदन पेश किया था ।


 इनके द्वारा अवैधानिक रूप से लाभ कमाने, शासन के साथ धोखाधड़ी, की मंशा से अमानक स्तर की धान बोरियों में भरी गई है। जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 08/23 धारा 420, 406,409,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जिले के ईनामी आरोपियों को पकडने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। श फरार इनामी आरोपीगण की लगातार तलाश पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा इनाम उद्धघोषित किये गये थे। 





मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की लगातार तलाश की गई इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी जिसके द्वारा उक्त अपराध की प्लानिंग की गई थी। अतिशय पिता अवधेश जैन निवासी गाँधी वार्ड देवरी, आरोपी सर्वेयर प्रशांत पिता राधेश्याम सेन निवासी छीर देवरी तथा कम्प्युटर आपरेटर अनुपम दुबे पिता बृजकिशोर निवासी सहजपुर केसली जिसके द्वारा ई उपार्जन पोर्टल पर इंट्री की जाती थी, गिरफ्तार कर पूछताछ की तथा जिन्होनें बताया कि वह दिगम्बर स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित धान खरीदी केन्द्र केसली में मीना जैन एवं राहुल जैन के साथ मिलकर सर्वेयर एवं ऑपरेटर के रूप में किसानों का अच्छा धान खरीदकर उसमें खराब किस्म का धान (भूसी) मिलाकर किसानों एवं शासन के साथ धोखाधडी कर मुनाफा कमाते थे। 


आरोपियो से घटना में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है एवं खराब किस्म की धान (भूसी) के स्रोत के संबंध में जांच की जा रही है।

इनका कार्य रहा सराहनीय

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी. सत्यव्रत धाकड, आर. राकेन्द्र, आर. पुष्पेन्द्र, आर. साकेत, आर. नीलेश, आर. कन्छेदी, म. आर. रागिनी, म. आर. अनामिका की सराहनीय भूमिक रही।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive