Sagar: रिलायंस स्मार्ट पर खाद्य विभाग की कार्यवाई: बिना एक्सपायरी डेट की मिली सामग्री

Sagar: रिलायंस स्मार्ट पर खाद्य विभाग की कार्यवाई: बिना एक्सपायरी डेट की मिली सामग्री
तीनबत्ती न्यूज :  06 जुलाई 2023
#reliancesmartstore
सागर।मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा रिलायंस स्मार्ट मकरोनिया में डिब्बाबंद खाद्य सामग्री की जांच हेतु निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान अनेक खाने पीने की सामग्री पर एक्सपायरी डेट और यूज डेट नहीं मिली। प्रशासन ने इसे परीक्षण के लिए भेजा है।

 
खाने पीने की सामग्री की जांच की विभाग ने

खाद्य सुरक्षा अधिकारी और टीम ने 
अमूल लस्सी, हल्दीराम लस्सी, ब्रिटानिया मैंगो लस्सी एवं अनिक घी और श्री धी घी  के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान श्रीधी घी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मक्सी शाजापुर द्वारा बनाया गया था।



 इसमें एक्सपायरी डेट/ यूज बाय डेट न होने से समस्त स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। घी निर्माता कंपनी पवन इंटरनेशनल एवं विक्रेता कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

सीधी कांड : घटना से आक्रोशित आदिवासी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सीधी कांड : घटना से आक्रोशित आदिवासी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई , 2023
सागर।  सीधी में भाजपा पदाधिकारी द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की शर्मनाक घटना से आक्रोशित आदिवासी कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं पार्षद रिचा सिंह गोंड के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान मौजूद भारी पुलिस बल ने वाटर कैनिंग तथा बल प्रयोग द्वारा पुतला दहन रोकने की भरपूर कोशिश की। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को देखकर कांग्रेसजनों ने भी जुलूस निकाल कर पुलिस को काफी देर तक छकाया।



 सीधी की घटना को लेकर आदिवासी कांग्रेस की जिला अध्यक्ष तथा पार्षद रिचा सिंह गौड़ के आव्हान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाओं ने किया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी व जगदीश यादव, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, सुरेखा राय, रोशनी खान, शशि जाटव आदिवासी कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष मनीषा ठाकुर समेत कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, सेवादल युवा कांग्रेस आदि के कार्यकर्ता व कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। 


प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों ने आईजी ऑफिस चौराहे के पास इकट्ठे होकर करीब 1 घंटे तक शिवराज सिंह चौहान और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर घटना के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर ली। कांग्रेसियों ने आईजी चौराहा से न्यू कॉलोनी तिराहा तक जुलूस निकाला और पुतला जलाने को लेकर काफी देर तक पुलिस को छकाने का काम किया। अंत में उत्साही युवा कार्यकर्ताओं ने जलता हुआ पुतला लाकर चौराहे पर फेंक दिया जिस पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों पर वाटर कैनिंग और बल प्रयोग कर पुतला दहन को रोकने का असफल प्रयास किया।
               
         

आदिवासी कांग्रेस द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित व देवेंद्र तोमर, जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने, रमाकांत यादव, पप्पू गुप्ता, सुरेंद्र चौबे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, गोवर्धन रैकवार, हीरालाल चौधरी, अखिलेश मोनी केसरवानी, दीनदयाल तिवारी,महिला विंग अध्यक्ष रजिया खान यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जमीर गब्बर पठान, योगराज कोरी, सुनील पावा, हेमंत लारिया, धनसिंह अहिरवार, शरद पुरोहित, रवि सोनी, रंजीता राणा किरण सोनी, आशा साहू, होती पटेरिया, नत्थी रजक, पूना बाई, जैद खान, ऋषभ जैन, राकेश राय, हेमराज रजक, वसीम खान, चेतन पांडे, महेश अहिरवार, प्रांजल अग्निहोत्री, पंकज अहिरवार, सुनील रैकवार, विक्रम अहिरवार, संजू रैकवार,  सुमित बाल्टर, सनी मसीह अर्चना कनौजिया कुंजी लड़िया अनिल दक्ष विनोद कोरी इमरान खान आमिर खान जयकुमार सोर मानसिंह सौर समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज तथा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
                       

Share:

मप्र में कानून व्यवस्था समाप्त प्राय है, राष्ट्रपति प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें : रघु ठाकुर

मप्र में कानून व्यवस्था समाप्त प्राय है, राष्ट्रपति प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें :  रघु ठाकुर

तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई ,2023
सागर:  समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा है कि  मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा के नेता और विधायक प्रतिनिधि के द्वारा शराब के नशे और सत्ता के मद में चूर होकर सरेआम आदिवासी पर पेशाब की गई है। यह एक अर्थ में एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि समूचे प्रदेश - सरकार और समाज पर पेशाब करने के समान है। अपराधियों की यह हिम्मत इसलिए हुई है कि पिछले दिनों प्रदेश में सत्ताधीशों के द्वारा व उनके सँ रक्षण में जो अपराध किए गए हैं, उन पर, सरकार मूकदर्शक रही है। 


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विधानसभा के स्पीकर महोदय के बेटे के द्वारा टोल पर खुलेआम पुलिस अधिकारियों को गंदी-गंदी गालियां दी गई थी। परंतु, कोई कार्यवाही तो दूर,उल्टे पुलिस वाले ही स्पीकर पुत्र से माफी मांगते नजर आए।ऐसी कितनी ही घटनाएं उदधृत की जा सकतीं हैं।


 रघु ठाकुर के अनुसार लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, ऐसा महसूस करती है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है और महामहिम राष्ट्रपति जी से मांग करती है कि मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए। अगर राष्ट्रपति जी ने यह कदम नहीं उठाया तो पार्टी शीघ्र दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेगी।


            
Share:

गौर विवि : GPAT परीक्षा में फार्मेसी विभाग के 28 विद्यार्थियों का चयन

गौर विवि : GPAT परीक्षा में फार्मेसी विभाग के 28 विद्यार्थियों का चयन



तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई , 2023

सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी  विभाग के 28 विद्यार्थियों का अखिल भारतीय स्तर  की प्रतिष्ठित परीक्षा GPAT में छात्र अमन आदित्य, ईसा खराते, इतिषा अत्री, कार्तिक कोष्टी, महेंद्र पटेल, वैदेही ठाकुर,सेजल नामदेव, सौरभ कोरी, आयुष श्रीवास्तव, प्रज्ञा जैन, हर्षिता विश्वकर्मा, विशेष साहू , राखी लोधी, उर्मिला महोबिया, स्वतंत्र प्रताप सिंह लोधी, मेहक केशरवानी, अर्पित खरे, महिमा तिवारी, आर्य ओझा, प्रिंसी लोधी, अरविन्द शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह ठाकुर,शयालु गजभिये, अनन्या मौर्या, आदर्श शर्मा, नैन्सी राजपूत, हृतिक पाठक,अमित सिंह राजपूत आदि विद्यार्थियों का चयन हुआ है । 

इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ एम.फार्मा में प्रवेश का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता सहित विभाग के शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं  दी।
Share:

सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में शीघ्र ही आकार लेगा रोपवे,आसानी से होंगे दर्शन :मंत्री गोपाल भार्गव▪️करोड़ों रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में शीघ्र ही आकार लेगा रोपवे,आसानी से होंगे दर्शन :मंत्री गोपाल भार्गव

▪️करोड़ों रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन


                                     

सागर  06 जुलाई 2023 ।विधानसभा क्षेत्र रहली के सिद्ध तीर्थ स्थल टिकीटोरिया में देवी माँ के दर्शन हेतु वृद्ध, विकलांग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं सहित आमजन की सुविधा के लिए लंबी प्रक्रिया के बाद आधुनिक रोप-वे के निर्माण हेतु भारत सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। 


उक्त जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इसका भारत सरकार के üछभ्।प् द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। इसके साथ ही रहली विधानसभा क्षेत्र के ही सिद्ध क्षेत्र रानगिर व बूढी रानगिर में विश्व स्तरीय झूला पुल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।


 इससे देवी माँ के दर्शन हेतु श्रद्धालुजन को क्षेत्र के दोनों ही तीर्थ स्थल पर सुगमता से माता के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे। साथ ही दोनों सिद्ध क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जो इच्छा करहूँ मन माही। माई कृपा कछु दुर्लभ नाहीं ।। इसी प्रकार सभी कार्य कराए जा रहे हैं।



रहली के विकास के लिए हर इल्जाम सहने को गोपाल भार्गव तैयार


                                                 
रहली के विकास के लिए हर इल्जाम सहने को गोपाल भार्गव तैयार है एवं जब तक मैं जिंदा रहूंगा क्षेत्रवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में करोड़ों रुपए के कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री दिनेश लहरिया, श्री संतोष पटेल, श्री श्याम लाल सोनी, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री धनंजय गुमास्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
      लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने विभिन्न पुलों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि जब तक गोपाल भार्गव जिंदा हूं तब तक क्षेत्रवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे बाद मेरा एकलौता पुत्र अभिषेक भार्गव आप लोगों की सदा ही सेवा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी मां के दूध का कर्ज़ एक बार अवश्य चुकाना है। उन्होंने कहा कि मेरा हनौता से मेरा बचपन का नाता है यहां में अमरूद, वेर, इमली खाने स्कूल से दौड़ लगाकर आता था।


     उन्होंने कहा कि हनोता अब गढ़ाकोटा में शामिल हो गया है और गढ़ाकोटा से हनोता को जोड़ने वाली गधेरी नदी पर अत्याधुनिक ब्रिज का निर्माण का भूमिपूजन आज किया जा रहा है, जो कि 1 वर्ष में तैयार होगा। इसको देखने के लिए पूरे प्रदेश के लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि रहली के विकास के लिए मैं हमेशा भूखा रहता हूं और इसके लिए मैं प्रदेश से प्रयास कर राशि लाने का कार्य कर विकास कार्य करा रहा हूं ।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ रहली विधानसभा के अच्छे दिन आ गए हैं। यह अच्छे दिन लगातार बनी रहे यही मेरी आप सभी से कामनाएं है। मंत्री श्री भार्गव ने आयोजन स्थल पर पंडित बाबूलाल को नमन करते हुए कहा कि इन्होंने आजादी दिलाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा में अच्छी से अच्छी निजी स्कूलों की तर्ज पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके इसके लिए 38 करोड़ रू. की लागत से सीएम राइज स्कूल शीघ्र ही आकार लेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान की पूजा करने में आनंद का अनुभव होता है। उसी प्रकार मुझे भगवान की पूजा के बाद क्षेत्र वासियों की सेवा करने के बाद आनंद प्राप्त होता है। इसलिए मैं लगातार आप लोगों की सेवा कर आनंद महसूस करता हूं।

      कार्यक्रम में श्री बसंत यादव, श्री हाजी अनवर खान, श्री राजू कटारे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की पूर्व में विभाग ब्रिज के ईई श्री पी.एस. पंत ने स्वागत भाषण एवं निर्माण कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया आभार सुश्री साधना सिंह ने माना।


गढ़ाकोटा क्षेत्र में उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का भूमिपूजन

     लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में  उच्चस्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसमें श्री गोपाल भार्गव ने    साबूलाल हाई स्कूल गढ़ाकोटा में 430.02 लाख की लागत से 75 मीटर लंबाई. वाले हिनौता से गढ़ाकोटा मार्ग में गधेरी नदी पर उच्चतरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। श्री भार्गव ने करबला मैदान तिलक वार्ड गढाकोटा में 631.42 लाख रू. की लागत से 25 मी. लंबाई के तिलक वार्ड के मध्य नाले पर पुल निर्माण एवं पुलिस थाना भवन का भूमि पूजन भी किया।

मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम पंचायत बेलई में दी करोड़ों की सौगात

      जिले के गढ़ाकोटा में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ग्राम पंचायत बेलई में करोड़ों की सौगात दी है। मंत्री श्री भार्गव के द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगातार सौगातें दी जा रही हैं, जिसमें गढ़ाकोटा के समीपस्थ ग्राम पंचायत  बेलई में मंत्री श्री भार्गव द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए खानपुरा से टपरिया मार्ग लंबाई 0.80 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 62.05 लाख एवं बेलई से रमना मार्ग का निर्माण लंबाई 1.7 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि 117.22 लाख का भूमिपूजन किया गया। श्री गोपाल भार्गव ने जल्द से जल्द कार्य को शुरू कराने की बात कही है। साथ ही कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं लोगों सेवा करता रहूंगा।


      इस अवसर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नासिर के द्वारा मंत्री श्री गोपाल भार्गव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री संजय दुबे, श्री बसंत यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष पटेल, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ श्री तिवारी व पंचायत सचिव श्री वीरेंद्र गौड़ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Share:

सत्य और अहिंसा से बस इतना सा नाता है दीवारों पर लिख जाता है दीवाली पर मिट जाता है : आचार्य उदार सागर▪️तिलकगंज मे 8 जुलाई को चातुर्मास स्थापना

सत्य और अहिंसा से बस इतना सा नाता है दीवारों पर लिख जाता है दीवाली पर मिट जाता है : आचार्य उदार सागर

▪️तिलकगंज मे 8 जुलाई को चातुर्मास स्थापना

तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई ,2023

सागर  दिगम्बर साधू अपनी साधना और तपस्या निज कल्याण के साथ जग कल्याण के लिए भी करते हैं। उनकी साधना के बल पर ही उनकी कठिन चर्या होती है। और यही कठिन चर्या ही दिगंबर साधू का स्वरूप है यह बात तिलक गंज जैन मंदिर परिसर में परम पूज्य आचार्य उदार सागर जी महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान नगर के विभिन्न पत्रकारों ने उपस्थित रहकर आचार्य श्री से प्रश्न किए, जिनके उत्तर देते हुए आचार्य श्री ने जैन धर्म दिगंबर स्वरूप और उनकी साधना को विस्तार से समझाया। 


उन्होंने कहा यह जो वर्षा कालीन चातुर्मास संपन्न होता है इसके पीछे का आध्यात्मिक कारण यह है कि वर्षा ऋतु में अत्याधिक सूक्ष्म जीव उत्पन्न हो जाते हैं, और दिगंबर साधु हमेशा पग विहार करते हैं। पग विहार करते समय सूक्ष्म जीवों की हिंसा ना हो इस कारण साधु 4 महीने एक स्थान पर रहने का संकल्प धारण करते हैं और अपनी साधना करते हैं। यही चातुर्मास अवधि है। 


उपवास साधना के लिए करे, आत्मप्रचार के लिए नही

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि साधना की शक्ति बढ़ते हुए क्रम में होती है। इसमें आत्मा की परीक्षा होती है। पहले एक बार फिर दो और फिर धीरे-धीरे यह क्रम बढ़ता चला जाता है। अपनी चेतना को धर्म से जोड़ा जाता है। परमेश्वर के प्रति अटूट आस्था और अपनी चर्या के पालन में भौतिकता का बोधी नहीं होता। सिर्फ हम अपनी आत्मा में एक लक्ष्य धारण किए होते हैं। तभी सुनने मिलता है दिगंबर साधुओं ने लगातार कई उपवास किए, यह उनकी कठोर साधना का ही प्रतिफल है। ऐसी दिनचर्या और साधना के लिए आत्मबल होना आवश्यक है। यदि मन मजबूत नहीं हुआ तो तन धोखा दे जाएगा। और यदि मन मजबूत हुआ तो तन का कष्ट पीढ़ा नहीं देगा। उपवास साधना का मार्ग है। आत्मप्रचार का नहीं। आज के वातावरण और बदलते हालातो में संकल्पित उपवास रखना चाहिए। 

चातुर्मास में कल्याण के कार्य

उन्होंने कहा चातुर्मास अवधि में धर्म के साथ समाज कल्याण और राष्ट्र हित में भी कार्य किए जाएंगे। यह चातुर्मास सिर्फ समाज के लिए नहीं बल्कि सभी सत्य अहिंसा को मानने वाले लोगों के लिए है, कोई भी व्यक्ति मेरे पास आ सकता है। संत किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते यह तो सबके होते हैं। उन्होंने यह भी कहा आजकल सत्य और अहिंसा को लोगों ने सिर्फ बोलने तक स्वीकार किया है। जबकि आत्मा से यह चीजें दूर हो गई। अहिंसा धर्म को आत्मा में पालने की आवश्यकता है, जिस तरह हम दीवारों पर कुछ लिखवा देते हैं और दिवाली में पुताई के दौरान वह मिट जाता है, उसी तरह सत्य और अहिंसा की बातें उचित समय पर लोगों के मन से मिट जाती हैं। पूरे राष्ट्र को सत्य और अहिंसा की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आचार्य श्री ने यह भी कहा कि चातुर्मास के दौरान सभी तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे और  राष्ट्रीय पर्वों को भी धूमधाम से मनाया जाएगा। 


विभिन्न वर्ग के लोगो से करेंगे संस्कार की चर्चा

उन्होंने समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्गों चिकित्सकों वकीलों, पत्रकारों से आव्हान किया कि वह सभी साथ मिलकर  धर्म को जीवन में उतार कर धर्म और राष्ट्र कल्याण के लिए अपना योगदान देवें, निश्चित सभी का कल्याण होगा।चातुर्मास के दौरान संस्कार की चर्चा होगी। जिससे समाज का भला हो ।


ये रहे मोजूद

आज की पत्रकार वार्ता में अशोक पिडरुआ, मुकेश हीरापुर,आकाश गोदरे, नरेंद्र नायक, अरविंद चौधरी, जितेंद्र गुड्डू मिठया, संजय सवाई, नितिन जैन, सुरेश संगम, प्रदीप बिलहरा, मुकेश खुरई,कैलाश वरेठी,आशीष जैन  टोनू पापड़, श्रीकांत जैन , नीरज जैन, अंकित पंडित, मम्मा खटोरा वाले , सुधीर बिलहरा , आदि उपस्तिथ थे। यह सम्पूर्ण जानकारी चतुर्मास मीडिया प्रभारी अखिल जैन ने दी। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Video: सीएम शिवराज सिंह ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोए, तिलक लगाया माला पहनाई और मांगी माफी

Video: सीएम शिवराज सिंह ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोए, तिलक लगाया माला पहनाई और मांगी माफी

तीनबत्ती न्यूज : 6 जुलाई ,2023
भोपाल: बेहद चर्चित और शर्मनाक घटना सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत आदिवासी से CM हाउस में सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने सीधी  मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित के पैर धोए, तिलक लगाया और माला पहनाकर उससे मांफी भी मांगी. शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया.


देखे:सीएम शिवराज के साथ पीड़ित



शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से कहा कि मुझे वीडियो देखकर दुख हुआ. मैं माफी मांगता हूं. शिवराज ने पीड़ित से कहा कि आप लोग मेरे लिए भगवान की तरह हैं. राजनेतिक इतिहास में किसी मुख्यमंत्री की उदारता का यह बिरला उदाहरण आज देखने मिला। सीएम ने आज दशमत के साथ पौधरोपण भी किया।


Video: दुखी हूं इस घटना से,तुम मेरे दोस्त सुदामा हो : सीएम



सीएम शिवराज सिंह ने कहा "इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।"  दशमत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदामा कहा। बोले- दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो। CM ने दशमत से कई विषय पर चर्चा की। पूछा- क्या करते हो? घर चलाने के क्या साधन हैं? कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? यह भी पूछा कि बेटी को लक्ष्मी और पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। CM ने कहा- बेटी को पढ़ाना, बेटियां आगे बढ़ रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह दो फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि - मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है। आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!


आरोपी पर एनएसए की कार्यवाई कर भेजा जेल

इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए। आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर एनएसए लगाया गया है। अभी वह जेल में है। दशमत पर नशे में पेशाब करने के आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का घर बुधवार को प्रशासन ने तोड़ दिया था। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

गंगा जमुना स्कूल विवाद:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर प्रदर्शनकारियों का घुसना : ▪️बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया इसे प्रशासनिक चूक और पुलिस की विफलता

गंगा जमुना स्कूल विवाद:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर प्रदर्शनकारियों का घुसना : 

▪️बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया इसे प्रशासनिक चूक और पुलिस की विफलता




By:Vinod Arya

तीनबत्ती न्यूज :6 जुलाई ,2023

सागर:  हिजाब और स्कूल की आड़ में धंधे को लेकर विवादो में फसी दमोह के गंगा जमुना स्कूल के विद्यार्थियों और अभिवावको ने दो दिन पहले बच्चो के भविष्य को लेकर कलेक्टर कार्यालय और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के दमोह स्थित आवास पर प्रदर्शन करने की घटना में अब नया मोड़ आ गया है।

क्लिक करे: Video: सीएम शिवराज सिंह ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोए, तिलक लगाया माला पहनाई और मांगी माफी


 बाल अधिकार सरक्ष्ण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। जिसमे इसे इस्लामिक कट्टरवाद बताया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों का  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के आवास पर घुसने की घटना को प्रशासनिक चूक और पुलिस के गोपनीय विभाग की असफलता और लापरवाही बताया है। 

MP: स्वास्थ्य विभाग में थोकबंद तबादले:कई जिलों के CMHO, टीकाकरण अधिकारी और डॉक्टर्स बदलेदेखे: सूची

प्रियंक कानूनगो का ट्वीट


आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने टवीट किया कि 

दमोह के गंगा जमना स्कूल में अनियमितताओं के चलते @NCPCR_ द्वारा संज्ञान लिए जाने के पश्चात जाँच के निर्देश दिए गए व ज़िला शिक्षा अधिकारी की जाँच के बाद पाई गयी कमियों के आधार पर  राज्य सरकार द्वार स्कूल की मान्यता निलम्बित की गयी जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ने स्वयं की थी।
इसके  विरुद्ध स्कूल संचालकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील की गयी जिसमें उनको कोई स्थगन नहीं मिला व सरकार को  4 सप्ताह में मामले के निपटान का निर्देश दिए गए।

पढ़े: आदिवासी मजदूरों को वन विभाग ने नही दी मजदूरी : परेशान मजदूरों ने मंत्री गोविंद राजपूत की रुकवाई गाड़ी, बताई व्यथा



क़ानूनी रास्ते से काम न निकलता देख गंगा जमना स्कूल के संचालकों ने वही किया जो कट्टरवादी,अतिवादी इस्लामिक धार्मिक उन्मादी समूह दुनिया में कई स्थानों पर करते हैं,आम लोगों की भावनाओं को भड़का कर एक अराजक भीड़ इकट्ठा कर के आंदोलन के नाम पर सड़कों पर भेज दिया तथा बच्चों और औरतों को उसके आगे कर दिया जिस से कि सहानुभूति मिल सके व हिंसा की स्थिति में अपराधी व्यक्ति बच्चे और महिलाओं का इस्तेमाल ढाल की तरह कर सकें।


केंदीय मंत्री के निवास पर घुसना प्रशासनिक चूक


ये भीड़ केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल के घर के परिसर के भीतर भेजी गयी जो कि गम्भीर घटना है, एक केंद्रिय मंत्री के घर इस तरह भीड़ को बेक़ाबू कर भेजना निश्चित प्रशासनिक चूक है पुलिस के गोपनीय विभाग की विफलता है एवं सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है।


स्कूल के कारनामे इस प्रकार हैं,
भारत के नक़्शे से देश के पूर्वी भाग को काट कर दिखाना,बच्चों को डारविन के सिद्धांत के विपरीत उत्पत्ति का इस्लामिक रूढ़िवादी सिद्धांत सिखाना, हिंदू बच्चों को इस्लामिक धार्मिक प्रार्थना में शामिल करना,इस्लाम के सर्वोच्च होने की गवाही दिलवाना व कलमा पढ़वाना जैसी हरकतों के अलावा स्कूल में लड़के लड़कियों लिए पर्याप्त पृथक शौचालय नहीं हैं,मान्यता में प्रदत्त क्षमता से कई गुना अधिक बच्चे भर्ती किए गए हैं,स्टाफ़ के पुलिस सत्यापन नहीं हैं.स्टाफ़ क्वालिफ़ायड नहीं है इत्यादि कई कारण हैं कि मान्यता निलम्बित है।

पढ़े : मध्यप्रदेश के युवाओं में क्षमता, प्रतिभा और टेलेंट: सीएम शिवराज सिंह ▪️मुख्यमंत्री ने लांच की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना ▪️कौशल उन्नयन के लिए भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर में ग्लोबल स्किल पार्क आरंभ होंगे

बच्चों के दूसरे स्कूलों में दाख़िले के लिए कलेक्टर ने हेल्प डेस्क बनाई है सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सीटें ख़ाली हैं हमने भी न्यायालय में ऐसे स्कूलों की जानकारी दी है इसके बावजूद देश भर के अजेंडावादी और आंदोलनजीवी अब इसमें शामिल हैं और सरकार को दबाव में लेने के लिए तमाम प्रपंच रचे जा रहे हैं।





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive