बिना प्रेम किए कोई कवि नहीं हो सकता : डॉ.सुरेश आचार्य▪️पूर्व कुलपति व विधायक शिव कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजन

बिना प्रेम किए कोई कवि नहीं हो सकता : डॉ.सुरेश आचार्य

▪️पूर्व कुलपति व विधायक शिव कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजन




तीनबत्ती न्यूज :5 जुलाई,2023

सागर। पूरे देश में अपने उत्कृष्ट काव्य सृजन, चित्रांकन और यशस्वी व्यक्तित्व से पहचान स्थापित करने वाले सागर विश्वविद्यालय के कुलपति और सागर विधायक रहे साहित्यकार स्व.शिव कुमार श्रीवास्तव की 95 वी जन्म जयंती के अवसर पर उनके स्मरण का बहुप्रतीक्षित आयोजन पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन सागर द्वारा  जे जे इंस्टीट्यूट सिविल लाइंस सागर में गरिमामय कार्यक्रम के द्वारा किया गया।

आयोजक संस्था पं.ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन (जे जे) के सचिव आशीष ज्योतिषी ने स्वागत भाषण में स्व.शिवकुमार जी से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि शिवकुमार जी ने अपना संपूर्ण जीवन सागर के लिए जिया,सागर ही उनका अपना परिवार है। वे पं ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी के राजनैतिक और साहित्यक उत्तराधिकारी थे। शिवकुमार श्रीवास्तव जी राजनीति मे साहित्य से आए थे इसलिए राजनीति में निष्कलंक रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर डॉ सुरेश आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा बिना प्रेम किए कोई कवि नहीं हो सकता। प्रेम के कारण उपेक्षित कवि ही अच्छा गीतकार हो सकता है। रत्नावली द्वारा गोस्वामी तुलसीदास को यदि तिरस्कृत और उपेक्षित नहीं किया गया होता तो गोस्वामी जी इतने बड़े कवि नहीं हो पाते। शिवकुमार जी के एक प्रेम गीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम की तीन कोटियां हैं। पहली दैविक (आध्यात्मिक) दूसरी पौराणिक (दैहिक) और तीसरी अलौकिक (भौतिक) है। "तुम ऋचा हो,मंत्र हो या श्लोक हो" गीत तीनों श्रेणियों से अपने प्रिय के आलोक में विकीर्ण होकर  व्याप्ति चाहते हुए कवि सिद्धहस्त है और सारी परिस्थितियों में अनुकूलता की कामना करता है।


 उन्होंने आगे कहा शिवकुमार जी दिल्ली में होते तो वे निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर के कवि गजानन माधव मुक्तिबोध के साथ परिगणित होते किंतु वह अंत तक अपनी कर्मभूमि सागर में ही रहे। सागर शहर की जनता और रचनाकार उनके द्वारा हिंदी साहित्य के प्रति महान अवदान की ऋणी है। उनका मूल्यांकन भावी पीढ़ी करेगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सागर के पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी ने स्वर्गीय श्री शिव कुमार श्रीवास्तव जी की राजनीतिक यात्रा के विभिन्न पक्षों को विस्तारपूर्वक समक्ष रखते हुए उनके साथ बिताए क्षणों को स्मृत किया और उन्हें सागर के विकास की चिंता करने वाले निश्छल व नि:स्वार्थ भावना से परिपूर्ण सच्चे व ईमानदार जन सेवक के तौर पर याद किया।


विशिष्ट अतिथि  गांधीवादी विचारक पं.शुकदेव प्रसाद तिवारी ने उनसे जुड़े अनेक संस्मरणों का विस्तार से उल्लेख करते हुए उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के धनी,सभी वर्गों के प्रति समभाव और सम्मान रखने वाले सागर नगर के ज्योति- पुंज के रूप में स्मृत किया।
कायस्थ समाज सागर के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आयोजन की सराहना करते हुए उसे प्रेरणादायक कहा तथा श्रीवास्तव जी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की दृष्टि से समाज द्वारा भी कार्यक्रम करने की बात कही।
प्रलेस सागर के अध्यक्ष टीकाराम त्रिपाठी ने शिवकुमार जी के साहित्यिक अवदान पर चर्चा करते हुए कहा कि वे बड़े कवि थे। गीत के अलावा छंदयुक्त और मुक्तछंद में लंबी कविताएं लिखते थे। 1951 में प्रकाशित "नई खबर" उनकी एक बहुत लंबी कविता है। उनके 10 काव्य संग्रह,दो उपन्यास, दो निबंध संग्रह, तीन बाल उपयोगी सचित्र कथा- गीत संग्रह प्रकाशित हैं। उन्होंने जागृति मासिक पत्रिका का संपादन किया।
उनके कुछ उपन्यास काव्य संग्रह, संस्मरण, निबंध अभी भी अप्रकाशित हैं। उनके व्यक्तित्व पर केन्द्रित‌ "शब्द और अर्थ की सार्थकता" प्रो.कांतिकुमार जैन ने संपादित किया था ।मैंने उनके समस्त संग्रहों पर समीक्षात्मक टिप्पणी लिखी थीं। शिवकुमार जी की कविताएं और गीत हिमगिरि प्रहरी,गीतगंध और मेरा शहर के अलावा अनेक पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित प्रसारित हैं।समाचार पत्रों में इस आयोजन की खबर पढ़कर शाहगढ़ से पधारे स्व.श्रीवास्तव के सहपाठी एडवोकेट दामोदर सेठ और विद्वान स्तंभकार सुरेंद्र श्रीवास्तव ने भी अपने संस्मरण व्यक्त किए।

      कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों और सभागार में उपस्थित नागरिकों ने श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रसिद्ध गायक शिवरतन यादव ने स्मृति गीत के मधुर गायन से प्रभावित किया। डॉ.महेन्द्र खरे ने श्रीवास्तव जी के जीवन परिचय का वाचन किया। कार्यक्रम का सुचारू और व्यवस्थित संचालन डॉ.नलिन जैन ने किया। म.प्र.उर्दू अकादमी भोपाल में समन्वयक शायर आदर्श दुबे ने आभार व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

    इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही जिनमें लक्ष्मी नारायण चौरसिया, हरीसिंह ठाकुर,उमा कान्त मिश्र, आर के तिवारी,वृंदावन राय सरल, 
बी पी उपाध्याय,रमेश दुबे, अंबिका यादव, आनंद मिश्र अकेला, मुकेश तिवारी, पूरन सिंह राजपूत, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, हरी शुक्ला, कुंदन पाराशर, संतोष पाठक, कपिल बैसाखिया, मनोहर लाल खरे, एम. शरीफ, डॉ.अतुल श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, ममता भूरिया,एम.डी. त्रिपाठी, मयंक चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, महेश पाराशर, महेश अहिरवाल आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share:

सागर की शिक्षा के विकास में स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ बृजेन्द्र कुमार▪️सागर में 1867 में नगर पालिका समिति के गठन ,अध्यक्ष कहलाते थे बक्शी

सागर की शिक्षा के विकास में स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ बृजेन्द्र कुमार

▪️सागर में 1867 में नगर पालिका समिति के गठन ,अध्यक्ष  कहलाते थे बक्शी


तीनबत्ती न्यूज: 5 जुलाई,2023

सागर : इतिहास विभाग, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में एलुमनाई व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डॉ बृजेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, भठिंडा थे।
डॉ विजेंद्र कुमार ने अपना व्याख्यान सागर जिले में शिक्षा के विकास में स्थानीय निकायों की भूमिका पर  दिया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल में सागर जिले में नगरीय निकायों का प्रारंभ 1867 में सागर नगर में नगर पालिका समिति के गठन से प्रारंभ होता है। जिले में नगर पालिका समिति का गठन अधिनियम क्रमांक 15 के तहत 17 मई 18 67 को सागर, देवरी और खुरई में किया गया था। उस समय नगर पालिका के अध्यक्ष को बख्शी कहा जाता था।


केंट बोर्ड बना 1835 में

 इसके साथ ही सागर में स्थानीय छावनी परिषद की स्थापना 1835 में की गई थी। उन्होंने बताया कि सागर नगर पालिका के द्वारा 20 से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया की सागर जिले में स्कूली शिक्षा के विकास में नगरीय निकाय या स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डॉ विजेंद्र कुमार ने बताया कि सागर नगरीय निकाय के साथ-साथ छावनी परिषद के द्वारा भी स्कूलों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा था ।उनके अनुसार कई स्कूल छावनी परिषद परिषद के द्वारा अत्यंत व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा रहा था और आज भी स्थानीय निकायों के द्वारा संचालित स्कूलों के माध्यम से सागर जिले के छात्र छात्राओं का शिक्षा का लाभ मिल रहा है।


 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर अंबिका दत्त शर्मा ने बताया कि औपनिवेशिक काल से ही शिक्षा के विकास में स्थानीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। नई शिक्षा पद्धति एन ई पी 2020 के तहत भी स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बी के श्रीवास्तव ने बताया कि 1867 के बाद सागर नगरीय निकाय ने शिक्षा के लिए जो प्रयास किये हैं वह सराहनीय है। आज पुनः आवश्यकता है कि नगरीय निकाय NEP 2020 के प्रावधानों के अनुसार स्कूलों का पाठ्यक्रम शिक्षा को रोजगार मूलक एवं स्किल बेस्ड पर आधारित हो जिससे आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पूरी हो सके। इस कार्यक्रम में डॉ बृजेन्द्र कुमार का सम्मान शॉल,श्रीफल तथा मोमेंटो के द्वारा किया गया। यह उल्लेखनीय है की बृजेंद्र कुमार इतिहास विभाग में 2015 से 20 तक शोधार्थी के रूप में अपना शोध कार्य किया। 2020 से डॉ बृजेन्द्र कुमार ने इतिहास विभाग में अतिथि विद्वान के रूप सेवाएं प्रदान की। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में डॉ संजय बरोलिया दर्शन विभाग के डॉ देवलिया डॉ नरेंद्र बौद्ध राजनीति विभाग से डॉ दीपक मोदी डॉ रणवीर कुमार मनोविज्ञान विभाग से डॉ देवकीनंदन शर्मा अर्थशास्त्र विभाग से हरिनारायण विश्वकर्मा, डॉ हरिचरण, राजपाल सिंह, अजय श्रीवास्तव,आशु अहिरवार, आशीष दीक्षित, मंजुला गौर, अदिति सिंह बुंदेला, अखिलेश, दीपा अहरवाल मोनाली यादव एवं कई विभागों के शोधार्थी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज सिंह ने किया। तथा आभार का ज्ञापन डॉ संजय बरोलिया ने किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: राजघाट को पर्यटन क्षेत्र बनाने डीपीआर बनना शुरू: 5 करोड की लागत से बनेगा

Sagar: राजघाट को पर्यटन क्षेत्र बनाने डीपीआर बनना शुरू: 5 करोड  की लागत से बनेगा 


तीनबत्ती न्यूज:5 जुलाई ,2023

सागर। पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में राजघाट बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन मंडल द्वारा डीपीआर निर्माण हेतु निविदा स्वीकृत की जा चुकी है और एजेंसी द्वारा डीपीआर निर्माण का कार्य प्रारंभ  कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन  के प्रश्न के उत्तर में पर्यटन विभाग निगम द्वारा उत्तर दिया गया था ।राजघाट क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार हेतु कोई भी कार्यवाही प्रचलन में नहीं परंतु वहीं दूसरी ओर विभाग के मंडल द्वारा इसका डीपीआर निर्माण करने का टेंडर लगाया गया था। 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन ने राजघाट बांध में सैलानियों की उपस्थिति को देखते हुए इसे पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई थी। जिस पर अब पर्यटन विकास मंडल ने राजघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से 5 करोड़ की लागत से रिसोर्ट निर्माण करने के लिए स्वीकृति दी है। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए विभाग द्वारा निविदा भी जारी कर स्वीकृति दे दी है। राजघाट से लगे क्षेत्र में 12 एकड़ भूमि पर निर्माण किया जाएगा।


 वर्ष 2021में विधानसभा बजट सत्र में विधायक जैन ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से राजघाट क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की थी। जिस पर उन्होंने सर्वे कराकर इसका निर्णय लेने की बात कही थी। इसके बाद सर्वे के लिए टीम गठित की गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि यहां एक अच्छा पर्यटन स्थल विकसित किया जा सकता है। क्योंकि यह एक बहुत बड़ी वाटर बॉडी है जो शहर के काफी पास है। बड़ी संख्या में सैलानियों का यहां आना-जाना होता है। सर्वे के बाद पर्यटन मंत्रालय द्वारा भूमि के हस्तांतरण के लिए अनुमति चाही गई थी। इसके लिए भी भूमि की अनुमति भेज दी गई थी। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा।

इन गतिविधियों का ले सकेंगे आनंद

विधायक जैन ने बताया राजघाट डेम पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के बाद बरसात के समय तो इसकी भव्यता का अद्भुत आनंद ले ही सकेंगे, साथ ही साल के बाकी दिनों में भी यह पर्यटकों की पहली पसंद साबित हो सकेगा। यहां पर लोग बहुत सारी गतिविधियों का मजा ले सकेंगे। बोट राइडिंग, तीरंदाजी, वाटर स्कूटर का भी आनंद ले सकते हैं। इसके विकसित  होने से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।




Share:

Sagar: विधानसभा घेराव की तैयारियों हेतु NSUI की बैठक : नव जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने संभाला पदभार

Sagar: विधानसभा घेराव की तैयारियों हेतु NSUI की बैठक : नव जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने संभाला पदभार



सागर:  आगामी 11 जुलाई मध्यप्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों और छात्रों पर बढ़ते अपराध के खिलाफ मप्र एनएसयूआई द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा हैं जिसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी के नेतृत्व में सागर जिले के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें सम्पूर्ण जिले के एनएसयूआई के पदाधिकारिगण उपस्थित हुए।  

 बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों से संवाद कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुँचने का आवाहन किया गया साथ ही घेराव सागर जिले से एक हज़ार युवाओ को साथ ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं ।साथ है पूर्व अध्यक्ष अक्षय दुबे द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी को पदभार ग्रहण करते हुए दायित्व सौपा ।


 बैठक को संबोधित करते हुए  पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल खरे ने कहा कि संघठन का प्रत्येक कार्यकर्ता सागर जिले के समस्त कॉलेज में जा कर छात्रों को प्रदेश की छात्र विरोधी सरकार नीतियों को बताएगा और छात्रों को जागरूक कर उक्त विधानसभा घेराव में पहुचने हेतु तैयार करेगा । जिससे घेराव के माध्यम से सागर के छात्रों की आवाज़ गूंगी बहरी सरकार के कानों तक पहुँचे ।बैठक को एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष अक्षय दुबे द्वारा भी संबोधित किया गया।


बैठक में मुख्यरूप से पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल खरे , अक्षय दुबे , नरेंद्र ठाकुर , सोहेब खान , सौरभ खटीक , चक्रेश रोहित , आनंद अहिरवार , अम्बर खत्री , अर्पित दीक्षित , फ़ैज़ खान , अक्षय रैकवार , संस्कार सेन , मुदित वैध , आयुष यादव , जय दुबे , साहित्य ठाकुर , अभिराय जैन , मयंक ठाकुर , प्रसाम जैन , पर्वराज जैन, प्रभांशु श्रीवास्तव , प्रखर तिवारी , चिराग राय, मनीष दुबे ,  कैफ खान , अमित यादव , तनिस जैन , देव पाठक , प्रशांत पांडेय , कार्तिकेय यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण  बैठक में प्रमुखरूप से उपस्थित हुए ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीधी कांड : युवक कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला:जमकर झूमा झटकी▪️ एमपी में लगे राष्ट्रपति शासन: पूर्व सांसद आनंद अहिरवार▪️गढ़ाकोटा में पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प

सीधी कांड : युवक कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला:जमकर झूमा झटकी
▪️ एमपी में लगे राष्ट्रपति शासन:पूर्व सांसद आनंद अहिरवार
▪️गढ़ाकोटा में पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प


तीनबत्ती न्यूज :5 जुलाई,2023 

सागर। मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक के प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना को लेकर कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में है । इस कांड की चारो ओर आलोचना हो रही है। सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनएसए के तहत कार्यवाय की है और आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान पर बुलडोजर चलाया। 


सागर में सीएम का पुतला दहन, वाटर कैनन का प्रयोग


 सागर शहर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में राधा तिराहे पर दर्जनों युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना के विरोध में तीखा गुस्सा देखने को मिला। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग के नारों एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, चक्रेश सिंघई, रेखा चौधरी, जगदीश यादव, सुरेंद्र चोबे, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, ऋषभ जैन, शरद पुरोहित, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सिंटू कटारे, प्रदीप गुप्ता, बब्बू यादव, महेश जाटव,हीरालाल चौधरी, ऋचा सिंह गौंड, नीलोफर चमन अंसारी, निखिल चौकसे, रोहित मांडले, ज़ैद खान, सागर साहु, संजय रोहिदास,हरिश्चंद्र सोनवार, अक्षय दुबे, पवन जाटव,जित्तू खटीक, वीरेन्द्र महावते, योगेश कोरी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा,अभिषेक तिवारी, आनन्द हैला, नीलेश अहिरवार, शुभम तिवारी, बंटी पंथी, चक्रेश रोहित, सौरभ खटीक, आशु लंबरदार, आमिर वीरू, आनन्द अहिरवार, सुनील ठाकुर, श्रीदास रैकवार,महेश अहिरवार, कमलेश तिवारी, रवि जाटव, गोपाल तिवारी, शोएब कुरेशी, लखन पटेल, दिनेश घोशी, रामगोपाल यादव, अंकुर यादव, गौरव घोषी, पवन पटेल, देवीलाल अहिरवार, संजय रोहितास, विशाल विश्वकर्मा, शुभम तिवारी, एवम् आदि अनेक युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गढ़ाकोटा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन  


आज गढ़ाकोटा नगर में युवक कांग्रेस रहली विधानसभा के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। आज युवक कांग्रेस रहली विधानसभा के अध्यक्ष योगेश पटेल एवं सागर जिले के महासचिव शेख रिजवान के नेतृत्व में गढ़ाकोटा नगर में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए भारी पुलिस बल के बीच काफी मेहनत मशक्कत के बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए,पुतले को आग लगा दी और आग के हवाले कर दिया ।

 रहली विधानसभा अध्यक्ष योगेश पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आदिवासी हमारे दलित भाई पिछड़ा वर्ग एवं सभी वर्गों के ऊपर दबंगों द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के पल्लवित पोषित लोगों के द्वारा अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं जिनकी हम घोर निंदा करते हैं और यह अन्याय और अत्याचार युवक कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला महासचिव शेख रिजवान ने कहा रहली विधानसभा क्षेत्र के अंदर भी इसी तरीके के भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए गरीबों को सताया जा रहा है यह युवक कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगा इसका विरोध किया जाएगा ।कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजा क्रोशिया ने कहा कि आज भी आदिवासियों के सम्मान में युवक कांग्रेस मैदान में किसी भी वर्ग का अपमान नहीं सहेगा 

 2018 में प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने कहा कि प्रदेश में जो अत्याचार अनाचार बढ़ रहा है इसके खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे प्रदेश में खड़ा हुआ है, अब किसी भी कीमत पर हमारे लोगों पर प्रदेश की जनता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,।
एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष किशन नायक ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रदेश के गरीबों पर अनाचार और अत्याचार कर रहे हैं या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बलेह ब्लॉक कांग्रेश के कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र सगुनिया ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ऐसे कुकृत्य उसे आ जाए नहीं तो ईट से ईट बजा दी जाएगी। आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव बुंदेलखंड ने सभी का आभार माना सेवादल के कोषाध्यक्ष पंकज भास्कर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की 2023 में रैली विधानसभा से कांग्रेसका प्रतिनिधि जीतकर आएगा और आज पूरे प्रदेश में और हमारे रहली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की लहर चल रही । भारतीय जनता पार्टी के ऊपर यदि लगाना है तो प्रदेश की जनता को क्षेत्र की जनता को कांग्रेस को जिताना होगा ।विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शेख मजीद खान मुन्ना कुर्मी सुग्रीम कुर्मी भागवत कोरी देवरी वाले प्रदीप कुर्मी आकाश कुर्मी वीरेंद्र कुर्मी किशन कुर्मी नितिन राय कमलेश शाक्य नितिन साहू किशन नायक महेश पटेल ईशा खान मुबारक खान जावेद खान आदिल खान लक्ष्मी कोरी सतीश पटेल दयाचंद पटेल गुंजोरा प्रशांत कुमार, अरुण पटेल और बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
 

मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए : डा आनंद अहिरवार ,पूर्व सांसद

भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा आदिवासी युवा के सिर पर पेशाब किए जाने किए गए कृत्य की निंदा करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के  अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद)ने प्रेस को जारी समाचार मैं कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश की सरकार में अब अनुसूचित जाति जनजाति के लोग असुरक्षित हैं भारत की राष्ट्रपति को इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। हमारी देश की राष्ट्रपति इसी वर्ग से आती हैं  ।वह इस समुदाय की तकलीफों को  भली भांति समझती हैं ।मध्य प्रदेश में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी अनुसूचित जाति जनजाति के वर्ग के लोगों पर अत्याचार हुए हैं और मध्य प्रदेश पूरे देश में  अत्याचारों पर नंबर वन हैं सरकार बेलगाम हो गई है और कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। पिछले दिनों हरदा में  आदिवासी युवती के साथ घटना घटी थी तब भी पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ था । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मध्य प्रदेश की सरकार लगभग 18 वर्षों से काबिज है मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग विवाह के समय घोड़े पर बैठकर बारात निकालते हैं तब भी अपमानित किया जाता है ।ऐसी घटना पूर्व में कई बार घट चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के विधायकों को भी कदम उठाना चाहिए और अपने पद से त्यागपत्र दे कर अपने संविधानिक गैरों का निर्वहन करना चाहिए और श्री शिवराज सिंह चौहान को आईना दिखाने का काम करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि 

युवा कांग्रेस ने सीधी की घटना के विरोध में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।


सीधी जिलें में अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवक के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में तथा घटना के आरोपी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली विधान सभा के तत्वाधान में युवा कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष राजा बुन्देला ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सीधी जिले में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा अनुसुचित जन जाति वर्ग के युवक के ऊपर क्रूरता करने का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि सीधी की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। उक्त घटना के दोषी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अमर सिंह  ठाकुर,जयदीप तिवारी, गोपाल तिवारी, एड. घनश्याम पटेल, अजीत सिंह, मनीष सोनी,हर्ष वर्धन कुर्मी, हर्षित तिवारी,फदाली अहिरवार,सलमान खान,आशीष रजक, राम कृष्ण रायकवार,अनिल सूर्यवंशी,शादाब खान आदि मौजूद थे।

Share:

Video: नरसिंहपुर: पुलिस ने बेटे को छुड़ाने के लिए कार की बोनट पर लटकी महिला को 500 मीटर तक घसीटा▪️दो एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Video: नरसिंहपुर: पुलिस ने बेटे को छुड़ाने के लिए कार की बोनट पर लटकी महिला को 500 मीटर तक घसीटा

▪️दो एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड


नरसिंहपुर, 4 जुलाई ,2023 : मध्य प्रदेश में पुलिस अमानवीय चेहरा सामने आया है. नरसिह पुर जिले के गोटेगांव में पुलिस स्मैक तस्करों को पकड़ने गई थी. पुलिस वाले एक स्मैक तस्कर को कार में भरकर लेकर जा ही रही थी. जिस उसकी मां ने कार को रोकने की कोशिश किया तो उसे कार की बोनट पर आधे किलोमीटर घसीट कर लेकर गए.

                देखे:वीडियो

मध्य प्रदेश में पुलिस  अमानवीय चेहरा सामने आया है. नरसिह पुर जिले के गोटेगांव में पुलिस स्मैक तस्करों को पकड़ने गई थी.  पुलिस वाले एक स्मैक तस्कर को कार में भरकर लेकर जा  ही रही थी. इस बीच इसकी खबर उसकी मां को लगी. जिसके बाद वह दौड़े- दौड़े आई और अपने बेटे को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस वाले उसके बेटे को नहीं छोड़े बल्कि कार को लेकर जाने लगे. ऐसे  में महिला ने अपने बटे को छुड़ाने के लिए कार की बोनट पर लटक गई. इसके बाद भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने कार को ना रोककर उस महिला को करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते रहे.  कार की बोनट पर घसीटते महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है.


हेल्पलाइन से मिली जानकारी 

सोमवार को नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 9479688455 पर स्मैक तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने नयाबाजार में दबिश दी। यहां से राधेश्याम पिता छोटेलाल कहार 55 एवं सोनू पिता सोबरन कहार 21 को करीब 27 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा।राधेश्याम से 15 व सोनू से 12 ग्राम स्मैक मिली। इन्हें पुलिस वाहन मेें बैठाकर थाने ले जाने लगी तो थाने से चंद कदम दूर फुहारा चौक के सामने एक आरोपित ने फलफूल की दुकान चलाने वाली महिला को आवाज लगाई। महिला दुकान छोड़कर भीड़ वाले रास्ते पर धीमी हुई कार के बोनट से लटक गई। पुलिस टीम ने किसी तरह का कोई हादसा न हो यह सोचकर कार को धीमा रखते हुए थाना परिसर पहुंचाया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल एसआइ अनिल अजमेरिया, संजय सूर्यवंशी व आरक्षक नीरज डेहरिया को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है ।


मामले में पुलिस आरोपितों से यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक कहां से लाई जा रही है। उक्त धंधे में कौन-कौन लोग लिप्त हैं और उनके नेटवर्क में कौन-कौन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नया बाजार में स्मैक-गांजा का विक्रय खुलेआम होता है, लेकिन स्थानीय पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं करती इसकी भी जांच होनी चाहिए। स्थानीय पुलिस को सब पता रहता है कि नगर में कहां-क्या हो रहा है लेकिन थाना प्रभारी अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने में कोई रुचि नहीं लेते हैं।

नयाबाजार में पुलिस ने स्मैक के आरोपितों को पकड़ा था

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बोले- वीडियो संज्ञान में आते ही दो एसआइ, एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।प्रकरण में बारीकी से जांच हो रही है। नयाबाजार में पुलिस ने स्मैक के आरोपितों को पकड़ा था जिन्हें लेकर पुलिस थाना आ रही थी ।


Share:

Sagar: सुने मकान से चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा पुलिस ने

Sagar: सुने मकान से चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा पुलिस ने


सागर,4 जुलाई ।गोपालगंज पुलिस व्दारा अज्ञात चोरी के एक मामले में खुलासा करते हुये चोरों को गिरफ्तार किया गया है। द फरियादी शुभम पिता विनोद श्रीवास्तव निवासी बालक काम्पलेक्स व्दारा थाना गोपालगंज में रिपोर्ट लेख करायी थी कि फरियादी दिनांक 21.06.23 को परिवार सहित मथुरा वृन्दावन घूमने गया था घर में ताला डला हुआ था जब दिनांक 26.06.23 के सुबह करीब 06.00 बजे मथुरा वृन्दावन से लौटा तो देखा कि घर के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था घर के अदंर जाकर देखा तो अलमारी खुली मिली लाक टूटा हुआ था अलमारी का सामान बाहर बेट पर बिखरा पड़ा पड़ा अलमारी को चेक किया तो उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात गायब थे जो फरियादी शुभम श्रीवास्तव व्दारा थाना गोपालगंज को सूचित किया थाना पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 382/23 धारा 457,380 ता0हि0 का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की ।

सी0सी0टी0व्ही फुटेज देखकर व मुखबिर मार कर तलाश की गई एवं मामले में आज दिनांक 04.07.23 को संदेहीयान 1. बलराम पिता हीरालाल रैकवार उम्र 19 वर्ष नि० इतवारी टौरी चन्द्रशेखर वार्ड पठा मंदिर के पास 2. उदय अहिरवार पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 19 वर्ष नि0 इतवारी टौरी चन्द्रशेखर वार्ड गणेश मंदिर के पास थाना मोतीनगर से पूछतांछ की गई जिन्होने चोरी करना कबूल किया जिनके पास से चोरी गये सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त मामले में पुलिस टीम में थाना प्रभारी गोपालगंज राकेश शर्मा व सउनि प्रवीण कुमार भलावी, सउनि बलराम उपाध्याय, प्र0आर0 जानकीरमण मिश्रा, प्र0आर0 सौरभ रैकवार, आरक्षक अमर, आरक्षक पवन, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक श्रीकान्त चौबे, प्र0आर0 चालक चित्तर सिंह, आर0 प्रदीप गोस्वामी, आरक्षक सचित गुप्ता, आरक्षक विक्रम गुरू, आरक्षक हीरेन्द्र, आरक्षक विम का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

भाजपा ने गरीब की थाली से छीने टमाटर मिर्ची अदरक: रमाकांत यादव

 भाजपा ने गरीब की थाली से छीने टमाटर मिर्ची अदरक: रमाकांत यादव

सागर,4 जुलाई 2023:  पूछता है सागर कार्यक्रम का आज 15वे चरण में प्रवेश कर गया । अमर टॉकीज के सामने गुजराती बाजार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि आज जिस तरह से पूछता है सागर कार्यक्रम के माध्यम से रमाकांत यादव आम जनता की आवाज उठा रहे हैं उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज एक और केंद्र द्वारा प्रदत्त डीजल पेट्रोल पर रियायत नहीं दे रहे हैं वही गरीब की थाली से पहले दाल गायब की अब चटनी बनाने टमाटर अदरक मिर्ची भी छीन ली जनता यदि रुखा सुखा ही नहीं खाएगी तो जीवन यापन कैसे कर पाएगी शिवराज एवं उनके मंत्रियों को जनता का दुख दर्द नहीं बल्कि निर्माण ठेकों से मिलने वाली अवैध कमाई दिख रही है।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद मच्छंदर ने कहा कि सागर नगर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड तो बहाना है यथार्थ में यह भाजपा जनप्रतिनिधियों के लिए सुनिश्चित आय का अड्डा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय राजाराम ने कहा कि जो गरीबों की आवाज उठाएगा वह कांग्रेसी कहलाएगा पूरे देश में कांग्रेस ही गरीब जनता की आवाज उठा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनीत जैन ताले वालों ने कहा कि सागर कटरा पुलिस चौकी चौथ वसूली की चौकी बन चुकी है।


कार्यक्रम को शरद पुरोहित योगराज कोरी ओंकार साहू पवन पटेल कल्लू पटेल अमित चौरसिया वसीम खान ने भी संबोधित किया।
 कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया एवं रवि सोनी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अशोक श्रीवास्तव, गुरुजीत सिंह आहलूवालिया रेखा चौधरी जगदीश यादव चक्रेश शिघंई राजू राठौर मोनी केसरवानी गोवर्धन रैकवार लीलाधर सूर्यवंशी विजय साहू रामगोपाल खटीक चुन्नी लाल पटेल भैयन पटेल प्रदीप गुप्ता  प्रदीप राय तोताराम यादव गोपी यादव रामकुमार पचोरी सुल्तान कुरेशी गफूर मामू ऋषभ जैन ओंकार साहू राजा सेन प्रकाश सोनी मानसिंह चौधरी विजयेन्द्र नगरिया रंजीता राणा रजिया खान मीनाक्षी राजपूत सिंटू कटारे सफी भाई जुबेर खान सुरेश राय जाहिद ठेकेदार कादिर राइन विनोद सोनी विजय छत्तानी  प्रभात भंडारी नीलू दीवान बलराम साहू महेंद्र साहू मुन्ना लाल यादव आदिल राईन दशरथ यादव नत्थू चौधरी गिरधारी लाल चौधरी आदि सभी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में कल्लू पटेल सुधा रजक विनीत जैन ताले वाले महेश जाटव आनंद तोमर रवि केशरी अमित चौरसिया का माला एवं कांग्रेसी दुपट्टा से सम्मानित सम्मानित किया गया
तत्पश्चात गुजराती बाजार के मुख्य मार्गों से राधा टाकीज से जय स्तंभ तक पैदल रैली निकाली जिसमें डीजल पेट्रोल सब्जी के दाम घटाने नारे लगाए गये।
Share:

Archive