Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साबरमती एक्सप्रेस के कोच का एक्सल टूटा: बीना में बदला कोच


साबरमती एक्सप्रेस के कोच का एक्सल टूटा:  बीना में बदला कोच 


तीनबत्ती न्यूज: 03 जुलाई ,2023 
सागर . वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच का एक्सल चलते समय टूट गया। गनीमत रही कि सागर जिले के बीना  रेलवे जंक्शन  पर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने एसटूआर के समय यह देखा और इसकी जानकारी अधिकारयों को दी। बाद में ट्रेन से कोच को अलग कर यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाया गया। कुल 84 यात्री शिफ्ट हुए।






जानकारी के मुताबिक सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर बीना आने वाली साबरमति एक्सप्रेस लगभग सवा तीन घंटे की देरी से बीना स्टेशन पर आई। 11.35 पर बीना आई ट्रेन की चेकिंग सीएंडडब्ल्यू स्टाफ द्वारा की जा रही थी। इस दौरान स्टाफ को पता चला कि ट्रेन के एस 2 कोच का एक्सल टूटा हुआ है। तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधन को दी गई। जिसके बाद सीएंडडब्ल्यू, आपरेटिंग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोच का निरीक्षण किया। बाद में निर्णय लिया गया कि कोच को बदल दिया जाए, अन्यथा हादसा हो सकता है।


 इस पर बीना स्टेशन पर ही कोच को ट्रेन से अलग हटाया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरा कोच लगाया जाना था। लेकिन रेल अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। जिससे उस कोच के यात्री परेशान हुए। इस पूरी प्रक्रिया में दो घंटे लगभग ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर खड़ी रही। स्टेशन प्रबंधक संतोष शर्मा ने बताया कि ट्रेन के आने पर हमारा स्टाफ उसे चेक करता है। इस दौरान लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर फाल्ट डिटेक्ट हुआ। इसलिए उस कोच को बदलने का निर्णय लिया गया। ट्रेन 1.30 पर बीना से रवाना हुई है।

 कोच के एक्सल में आए फाल्ट के कारण दो घंटे अतिरिक्त उसे बीना में रोका गया। कोच के 84 यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया गया। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया और दूसरा कोच लगाए जाने की मांग की। लेकिन रेल अधिकारियों ने एलएचबी कोच की अनुपलब्धता बतलाते हुए असमर्थता जाहिर की। मजबूरी में यात्रियों को दूसरे कोचों में एडजस्ट करते हुए आगे की यात्रा करनी पड़ी।



Share:

Sagar:सोयाबीन चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

Sagar:सोयाबीन चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
 
सागर। आगासौद पुलिस ने सोयाबीन चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 26 जून को फरियादी बाबूलाल दांगी निवासी अस्पताल रोड मंडीबामोरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे किराये वाले मकान मे रखे सोयाबीन में से 20-22 कट्टी सोयाबीन कुल 10-12 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीब 45,000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।  

 प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल चोरी के आरोपियों को पता लगाने एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया। श्रीमति ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना ,श्री सुमित केरकिट्टा प्रभारी एसडीओपी बीना के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई । 


मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी सक्ष्यो को एकत्र किया गया परिणाम स्वरूप मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध  राजाबाबू उर्फ राजेन्द्र पिता दयाराम सूर्यवंशी (अहिरवार) उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 17 सिहोरा फ्रीगंज थाना कुरवाई ,2. मेहबूब उर्फ राजा खान पिता मंसूर खान उर्फ बम्बैया उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं 09 सिंधी कालोनी गंजबासौदा हाल पप्पू अहिरवार का मकान बस कुरबाई रोड मंडीबामोरा थाना आगासौद 3. बल्लू उर्फ अभिषेक पिता संतोष आदिवासी उम्र 18 साल 05 माह निवासी नगवासा रोड टपरियां समर्पण स्कूल के पास सिहोरा थाना कुरवाई जिला विदिशा एवं एक अपचारी बालक निवासी मंडीबागोरा को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गई।


आरोपीगण द्वारा घटना कारित करते हुये सोयाबीन चोरी करना बताया। आरोपीगण से चोरी गया सोयाबीन 27 कट्टी कुल करीब 10 क्विंटल 80 किलो कीमती करीब 45000 रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन  लोडिंग गाड़ी को जप्त किया है। सभी आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उन्हें जेआर पर जेल भेज दिया है। 


सराहनीय कार्य 
इसमें निरी0 अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आगासौद, उनि रामअवतार धाकड़ चौकी प्रभारी मंडीबामोरा, सउनि चन्द्रेश्वर यादव, सउनि शिखरचंद सहरिया, प्रआर महेश साहू, आर योगेश शर्मा,आर जितेन्द्र सिंह गुर्जर, आर धीरेन्द्र सिंह राजावत, आर राहुल सिसोदिया,आर अभिषेक कुशवाह  सैनिक कैलाश दुबे साइबर सेल से सौरभ रैकवार, अमित शुक्ला  व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
Share:

एमपी में बन रहे है दो सौ करोड़ के सर्वसुविधा युक्त राजस्व भवन : मंत्री गोविंद राजपूत▪️सागर में संयुक्त तहसीलदार कार्यालय का भूमिपूजन

एमपी में बन रहे है दो सौ करोड़ के सर्वसुविधा युक्त राजस्व भवन : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️सागर में संयुक्त तहसीलदार कार्यालय का भूमिपूजन



तीनबत्ती न्यूज
सागर 03 जुलाई 2023:
  दो सौ करोड़ रूपये से मध्यप्रदेश में सर्वसुविधा युक्त राजस्व भवन बनाये जा रहे है। जिससे यहां आने वाले आम लोगों को बैठने, पेयजल, केन्टीन आदि की सुविधा हो।  ऐसा कोई जिला नहीं है जहां छः सात करोड़ रू. के भवन न बनाये गए हो। प्रायः सभी लोगों को राजस्व संबंधी कार्यो से कभी न कभी राजस्व कार्यालय में आना होता है। उक्त आशय के विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 640 लाख रू. की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।


     इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री राजू बडोनिया, रूपेश यादव, गुडडू यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रद्युवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, सोनम पाण्डे, राजेश दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।


मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास को गति देने वाली सरकार है। विकास का अहसास तब होता है जब हम पुराने दिनों को याद करते है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दो सौ करोड़ की राशि प्रदेश में राजस्व भवनों के लिए स्वीकृत की गई है। यह भवन इसी राशि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सर्व सुविधायुक्त आधुनिक संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बनाये जा रहे है। जिसमें राजस्व संबंधी सभी अधिकारी एक साथ बैठ सके। अपने कार्य से आने वाले लोगों को कहीं यहां वहां न भटकना पडे़। 

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त कार्यालय बन जाने से कार्यालयों में दूरस्थ ग्रामों से आने वाले ग्रामवासियों को एक छत के नीचे सभी राजस्व कार्य संपन्न करा सकेगें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार परिवहन विभाग के माध्यम से मध्यप्रदेश में परिवहन कार्यालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की मांग पर बहुप्रतिक्षित इस कार्यालय का भूमिपूजन आज किया जा रहा है। यह भवन समय-सीमा में पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि सागर लगातार विकास कर रहा है और नई - नई सड़के, भवन, पार्क, स्टेडियम सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो रही है।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संयुक्त कार्यालय बन जाने से सभी जरूरत मंद व्यक्तियों की समस्याआें का निराकरण समय सीमा में हो सकेगा एवं उनका समय के साथ आर्थिक व्यय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन एक वर्ष में गुणवत्ता के साथ बनकर तैयार हो जाएगा।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2450 वर्ग मीटर में बनने वाले भवन में भूमि तल, प्रथम तल एवं होगा जिसमें न्यायलय, राजस्व अधिकारियों के चैम्बर, मीटिंग हाल, नाजिर रूम, मालखाना, रिकार्ड रूम, स्ट्रांग रूम, ट्रेजरी आफीसर रूम, पटवारी हाल,  प्रतिक्षालय सहित अन्य आवाश्यक मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।


    कार्यक्रम के प्रारंभ में पीआईयू के एसडीओ ने 640 लाख 27 हजार रू. की लागत से  बनने वाले भवन के बारे में जानकारी  देते हुए बताया कि ग्राउन्ड फ्लोर पर - आवक जावक, स्टेनो रूम 02 नग, सिटीजन सर्विस सेंटर, तहसील आफिस, रीडर (तहसीलदार) तहसीलदार चैम्बर, तहसीलदार कोर्ट, कानूनगो, रिकार्ड रूम विथ काम्पेक्टर, नाजिर रूम, जमादार मालखाना, टॉयलेट ब्लाक मेल/फीमेल, चौकीदार रूम, एडीशनल तहसीलदार कोर्ट रूम, एडीशनल तहसीलदार चैम्बर, रीडर एडीशनल तहसीलदार, एडीशनल चैम्बर, कारीडोर, पेट्री, इलेक्टिकल रूम, कापिंग सेक्शन, रैम्प कोर्ट यार्ड, स्टेयर केश होगा।


     प्रथम तल पर - मीटिंग हॉल, स्टेनो रूम, कम्प्यूटर रूम, नायब तहसीलदार चैम्बर, रीडर नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट, स्टोर रूम, पटवारी हॉल, ट्रेजरी आफीसर्स रूम, स्टांग रूम, गार्ड रूम, सब ट्रेजरी रूम, मेल फीमेल टॉयलेट ब्लाक, इलेक्शन रूम, तहसील ऑफिस, ए. एफ.ओ. रूम, ए.टी.ओ. रूम, आफिस, आर.आई. आफिस, एडीशनल रूम, ओपन टैरिस, पेट्री, कापिंग सेक्शन, यू.पी.एस. सर्वर रूम, इलेक्टिकल रूम, कारीडोर, रैम्प, स्टेयर केश होगा।



  कार्यक्रम के अंत में एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन ने किया।
Share:

CM शिवराज बोले : " काय का सर्वे सबसे सबसे बड़ा सर्वे शिवराजसिंह चौहान है....।"

CM शिवराज बोले  : " काय का सर्वे सबसे सबसे बड़ा सर्वे शिवराजसिंह चौहान है....।"


तीनबत्ती न्यूज
नरसिंहपुर,3 जुला,2023 : नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा तहसील पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सर्वे में मध्यप्रदेश  में  बीजेपी के पिछड़ने के सवाल पर बोले काय का सर्वे सबसे सबसे बड़ा सर्वे शिवराजसिंह चौहान है....।


        


             सुने:सीएम शिवराज सिंह
          


नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सबसे पहली लाडली बहनों से मिले और उसके बाद गुरु पूर्णिमा पर हीरापुर में स्वामी षणमुखानंद जी महाराज के दर्शन किए।


 इसके एक मीडिया बाईट में पत्रकार ने पूछा कि  जो सर्वे आ रहे हैं बीजेपी को पीछे बता रहे हैं उस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा  " काय का सर्वे.. कोई सर्वे अबे  सर्व सिर्फ शिवराज सिंह चौहान है !प्रदेश में  भाजपा की सरकार बड़े बहुमत से मध्यप्रदेश में बनने जा रही है । "





Share:

जनपद पंचायत के सीईओ को हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP: जनपद पंचायत के सीईओ को हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 

उमरिया,3 जुलाई ,2023 : मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनपद पंचायत उमरिया जिले की करकेली के CEO रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को सोमवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। वे जनपद पंचायत करकेली के कार्यालय में अपने पीसीओ से दस हजार घूस ले रहे थे।लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि सीईओ के रिश्वत मांगने की शिकायत राम लखन साकेत निवासी ग्राम बररोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया ने की थी।


अपने आवास पर रिश्वत लेते पकड़ा गया सीईओ

दिवाकर नारायण पटेल पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया पर आरोप है कि उन्होंने राम लखन साकेत पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया को दस हजार रुपयों के साथ अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। राम लखन साकेत ने इस मामले की सूचना पहले ही लोकायुक्त को दे दी थी। 


परिणाम स्वरूप लोकायुक्त ने राम लखन साकेत को सीईओ के आवास पर भेज दिया। जैसे ही राम लखन साकेत ने सीओ को 10 हजार रुपये दिए लोकायुक्त की टीम ने छापा मार दिया। सीईओ जनपद पंचायत रिश्वत वाले 10 रुपयो के साथ पकड़े गए। लोकायुक्त ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई प्रारंभ कर दी।


क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के लिए मांगे 10 हजार

जनपद पंचायत करकेली प्रांगण स्थित आरोपित सीईओ दिवाकर नारायण ने अपने शासकीय आवास पर राम लखन साकेत से क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के एवज में दस हजार रुपये मंगवाए थे। जिसकी जानकारी पहले से होने के कारण ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक ने ट्रेप दल के सदस्य डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। इस मामले में विवेचना कार्यवाही जारी है।

_______
________

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नरसिंहपुर : दूल्‍हे को कंधे पर उठाकर पार करवाई नदी, रस्सी के सहारे निकले बाराती देखे: वायरल वीडियो

नरसिंहपुर : दूल्‍हे को कंधे पर उठाकर पार करवाई नदी, रस्सी के सहारे निकले बाराती 
देखे: वायरल वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
नरसिंहपुर,3 जुलाई ,2023 । जबलपुर के एक युवक की शादी में बाढ़ इस तरह बाधा बनी कि बरातियों-ग्रामीणों को दूल्हे सहित पंडित को मंडप तक पहुंचाने खासे जतन करने पड़े । बाढ़ के पानी में डूबी नदी की पुलिया पार कराने के लिए दोनों तरफ ट्रैक्टर की मदद से मोटी रस्सी खींची गईं ।उसके बाद दूल्हे को होने वाली ससुराल में सात फेरे कराने कंधे पर उठाकर रस्सी के सहारे पुलिया पार कराई गई । तब कहीं बरातियों और वधु पक्ष के लोगाें ने राहत की सांस ली। तय मुहूर्त पर दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे हो सके ।


मामला नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम नौन पिपरिया का है । जहां जबलपुर जिले के ग्राम चरगंवा निवासी मोहन पटेल की बरात आई थी । जिले में तीन दिन तक हुई जोरदार वर्षा के कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफना रहे थे । मोहन की शादी कीर्ति पि‍ता मूरतसिंह पटेल से होनी थी।
           देखे:वायरल वीडियो




नौन पिपरिया गांव के मुख्य मार्ग की पुलिया भी डूब गई थी । बैंडबाजों के साथ आई बरात ने पहले तो बाढ़ कम होने का इंतजार किया, लेकिन जब काफी देर तक बाढ़ में कोई अंतर नहीं दिखा तो फिर शादी के मुहूर्त की चिंता करते हुए किसी तरह दूल्हे को दुल्हन के घर पहुंचाने के जतन-जुगाड़ किए जाने लगे ।गांव के लोगों ने दूल्हे की तय समय पर शादी कराने के लिए दो ट्रैक्टरों का जुगाड़ किया और उन्हें दोनों तरफ खड़े कर मोटी रस्सी बांधी गईं ।


दूल्‍हे को कंधे पर उठाकर रस्सी के सहारे पुलिया पार कराई और इसी तरह पंडित व अन्य बरातियों को भी सुरक्षित दुल्हन के घर तक भिजवाया । इसी तरह विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन व बरातियों को भी फिर से पुलिया पार कराई।


गांव में पहली बार इस तरह से दूल्हा-दुल्हन को पुलिया पार कराते हुए कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया और अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है । जिसे देख लोग यह भी कह रहे हैं कि शादी तो तय मुहूर्त पर जरूरी है, लेकिन जान का जोखिम उठाकर इस तरह से निकलना भी ठीक नहीं है ।




Share:

MP : NSUI के 52 जिला अध्यक्षों की घोषणा ▪️देखे : सूची


MP :  NSUI  के 52 जिला अध्यक्षों की घोषणा 
▪️देखे : सूची



भोपाल,3 जुलाई ,2023 । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिला अध्यक्षों (NSUI District Presidents) की नियुक्ति की है। लंबी जद्दोजहद के बाद प्रदेश के 52 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है। अक्षय तोमर को भोपाल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इंदौर में रजत पटेल को जिला अध्यक्ष की कमान मिली है। जबलपुर से सचिन रजक और ग्वालियर में पवन शर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सागर में अक्षत कोठारी को बनाया है। 




NSUI के प्रदेश प्रभारी नीतीश गौर ने यह लिस्ट जारी की है। इस नई लिस्ट में जबलपुर और ग्वालियर के जिलाध्यक्ष के नाम बदले गए हैं। इस सूची में 28 से अधिक उम्र वालों को भी जगह मिली है। बता दें कि करीब 1 महीने पहले लिस्ट जारी करने के बाद होल्ड किया गया था।


 उम्र को लेकर पहली लिस्ट होल्ड की गई थी। होल्ड के बाद दोबारा लिस्ट जारी की गई है। प्रदेश के सीहोर, हरदा, अनूपपुर, सतना, नीमच के जिला अध्यक्षों की उम्र 30 वर्ष से अधिक है।
Share:

MP: एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 2 उप यंत्री सेवा से बर्खास्त▪️एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी और प्रभारी कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध भी दीर्घ-शास्ति का निर्णय

MP: एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी, 2 उप यंत्री सेवा से बर्खास्त

▪️एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी और प्रभारी कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध भी दीर्घ-शास्ति का निर्णय

भोपाल : 2 जुलाई, 2023
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अनूपपुर जिले की नवगठित परिषद डोला, डूमरकछार, वनगवां और शहडोल जिले की नगर परिषद बकहो में नियम विरूद्ध कर्मचारियों के संविलियन करने की विभागीय जाँच के बाद श्री विकास चन्द्र मिश्रा तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री संदीप सिंह उरैती तत्कालीन उप यंत्री और श्री अजीत रावत तत्कालीन उप यंत्री को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही आर्थिक क्षति की राशि की वसूली के भी निर्देश दिये गये हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

श्री जयदीप दीपांकर तत्कालीन मुख्य पालिका अधिकारी और श्री राकेश तिवारी तत्कालीन कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध भी विभागीय जाँच के बाद दीर्घ-शास्ति का निर्णय लिया गया है। इनका प्रकरण परामर्श के लिये मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है। 
तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मिश्रा और तत्कालीन उप यंत्री श्री संदीप उरैती के कार्यों सेi निकायों को हुई आर्थिक क्षति की कुल राशि 2 करोड़ 55 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जायेगी। साथ ही उप यंत्री श्री रावत से भी आर्थिक क्षति की कुल राशि 65 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जायेगी। 

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद बकहो, डोला, डूमरकछार एव वनगवां में पंचायतकालीन 3 संविदा कर्मियों एवं 246 मानदेय कर्मियों के नियम विरूद्ध संविलियन के लिए उत्तरदायी पाये गये श्री मकबूल खान तत्कालीन संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग शहडोल को विभागीय जाँच के बाद 30 दिसंबर 2022 को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। साथ ही इन निकायों को हुई आर्थिक क्षति की कुल 3 करोड़ 20 लाख में से अनुपातिक राशि भी श्री खान से वसूल करने के निर्देश दिये गये थे। 
                                                                                                
Share:

Archive