साप्ताहिक राशिफल : 3 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई 2023
जय श्री राम
आइए सबसे पहले रामदूत हनुमान से कृपा प्राप्त करने के लिए बनाई गई हनुमान चालीसा की निम्न चौपाइ का वर्णन करते हैं।
संकट तें हनुमान छुड़ावै |
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ||
भावार्थ:-श्री हनुमान जी से संकट के समय में मदद लेने के लिए आवश्यक है कि आपका मन निर्मल हो । आप जो मन में सोचते हों , वही वाणी से बोलते हैं और वही कर्म करते हैं तब आप निश्चल कहे जाओगे और तब संकट के समय हनुमान जी आपकी मदद करेंगे ।
इस चौपाइ का पाठ करने से होने वाला लाभ:-
संकट तें हनुमान छुड़ावै | मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ||
इस चौपाई का बार बार पाठ करने से जातक सभी प्रकार के संकटों से मुक्त रहता है ।
3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है । आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई । मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी पर आपके गुरुवर की कृपा सदैव बनी रहे।
मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब मैं आपको 3 जुलाई से 9 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 की आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताते हैं ।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा । 4 जुलाई को 3:47 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसके उपरांत 6 जुलाई को 6:11 सायंकाल से कुंभ राशि में और 8 जुलाई को 8:36 रात से मीन राशि में गोचर करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि, मंगल सिंह राशि में , और गुरु मेष राशि में भ्रमण करेंगे । बुध प्रारंभ मिथुन राशि में रहेगा तथा 8 तारीख 11:37 दिन से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा और 6 तारीख की 5:47 सायं काल से सिंह राशि में जाएगा । राहु पूरे सप्ताह मेष राशि में वक्री रहेगा और इसी प्रकार शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में बक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह उनके पुत्र पुत्रियों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । पुत्र पुत्रियों की उन्नति भी हो सकती है । अगर वे कोई एग्जामिनेशन दे रहे हैं तो उसमें वे सफल हो जाएंगे । आपके माताजी को कष्ट होगा । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा मैं थोड़ी कमी आ सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । धन के आने में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम हैं । 9 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए तथा भाग्य को थोड़ा और ठीक करने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । ूसप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य पहले की तुलना में ठीक होगा । पिताजी का स्वास्थ्य पहले से थोड़ा खराब हो सकता है । आपके व्यापार में उन्नति होगी । भाग्य साथ दे सकता है । कार्यालय में आप की हालत थोड़ा खराब हो सकती है । कार्यालय में थोड़ा सावधान रहने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई उत्तम फलदायक हैं । 3 और 4 जुलाई को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप कुछ सप्ताह लगारभगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
मिथुन राशि
मिथुन राशि जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । भाइयों के साथ स्नेह बढ़ेगा । भाइयों से आपको लाभ भी प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको भाग्य की मदद कम मिलेगी । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । संतान से भी आपको इस सप्ताह कम मदद मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जुलाई उत्तम फलदायक हैं । 5 और 6 जुलाई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 9 जुलाई को भी आपके कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कर्क राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में मदद मिलेगी । धन आने का भी योग है । अगर आप अविवाहित हैं तो आप के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कर्क राशि के स्त्री जातकों को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । कार्यालय में व्यर्थ की बहस में ना पड़ें । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके शादी के प्रयासों में बाधा आएगी । संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । भाई बहनों से भी सहयोग की उम्मीद की जा सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको कोई भी कार्य पूरी प्लानिंग करके ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । संतान से आपको सहयोग मिल सकता है । आपके शत्रु पराजित होंगे । नए शत्रु बन सकते हैं । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई और बहनों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 3, 4 जुलाई तथा 9 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त दिन हैं । 7 और 8 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी । भाग्य आपका बड़े सुंदर ढंग से साथ देगा । संतान की तरफ से आपको कोई खास मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । मामूली धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है । 9 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा पहले से ठीक रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । धन आने का योग है । पेट में कोई पीड़ा हो सकती है । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इन दोनों दिनों का पूर्ण उपयोग करें । जिससे कि आपको सफलताएं मिल सकें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाई बहनों से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।तकरार भी हो सकती है । भाग्य आपका पूर्णरूपेण साथ देगा । स्त्री जातकों को शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में कुछ बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार तथा 9 जुलाई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है ।व्यापार में आपको लाभ प्राप्त होगा । संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । अगर आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब है तो वह ठीक होना प्रारंभ हो जाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 3 और 4 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कुंभ
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । परंतु आपको अपने भाइयों से सतर्क भी रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है । संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भाग्य आपका साथ दे सकता है । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई फलदायक हैं । 5 और 6 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । आप द्वारा कोई उपकरण जैसे एसी, कूलर आदि खरीदा जा सकता है । आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जुलाई तथा 9 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । इन तीनों तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । 7 और 8 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करना चाहिए । इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400