Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापुरुषों की जीवन यात्रा हमें सफलता का मार्ग दिखाती है: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई के 40 टापर विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने राशि मिलेगी, निशुल्क कोचिंग फिर शुरू होगी▪️ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

महापुरुषों की जीवन यात्रा हमें सफलता का मार्ग दिखाती है: मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई के 40 टापर विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने राशि मिलेगी, निशुल्क कोचिंग फिर शुरू होगी

▪️ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 



खुरई, 2 जुलाई ,2023 : युवाओं को ऐसे व्यक्तित्वों को पढ़ना चाहिए जिनका ज्ञान और अनुभव जीवन की सर्वोच्च ऊंचाइयों पर पहुंचाए। हमारे महापुरुषों की जीवन यात्रा से हमें सफलता का मार्ग मिलता है। आपके रोल मॉडल स्वामी विवेकानंद, स्व एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होने चाहिए। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र की स्कूलों के 40 टॉपर बच्चों के बैंक खातों में इसी माह स्कूटी खरीदने के लिए 1.50 लाख की राशि डाली जाएगी और इसी महीने से निशुल्क कोचिंग और कैरियर काउंसलिंग का कार्य भी आरंभ किया जाएगा।



    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से संबोधन में कहा कि परिश्रम और संघर्ष से मिली सफलता का ही जीवन में सदुपयोग होता है और सम्मान होता है। शिक्षा का गरीबी और अमीरी से संबंध नहीं है। डॉ आंबेडकर, डॉ हरीसिंह गौर और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जीवन यात्रा और सफलताएं हमारे सामने उदाहरण की तरह हैं। डा आंबेडकर विदेश में शिक्षा के दौरान लाइब्रेरी में सभी भाषाओं की पुस्तकें पढ़ते थे, पूछने पर कहते कि मुझे सारा ज्ञान प्राप्त करना है। वे शिक्षा और ज्ञान से भारत जैसे महान लोकतंत्र के संविधान निर्माता बने। वे लालबहादुर शास्त्री जी से संस्कृत में बात करते थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में 3 करोड़ की लागत से बने डा अम्बेडकर म्यूजियम को देखने आप सभी विद्यार्थियों को अवश्य जाना चाहिए। एक गरीब और वंचित परिवार में जन्म लेकर शिक्षा से किस ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है यह डा अम्बेडकर के जीवन से सीखा जा सकता है।



     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां ने दूसरों के घरों में काम करके अपने बच्चों को पढ़ाया, संस्कार दिए। श्री मोदी जी स्वयं स्टेशन पर चाय बेच कर संघर्ष से आगे बढ़े और आज विश्व के सबसे सम्मानित नेता हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हाल ही की अमेरिका यात्रा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण के दौरान वहां के सांसदों ने 15 बार हर्षध्वनि और खड़े होकर सम्मान दिया। कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी जी के आदर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप उनके चरणस्पर्श करते हैं। यह सम्मान ज्ञान, संस्कार और संघर्ष से उन्होंने अर्जित किया। 

                  मंत्री भूपेंद्र सिंह


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डा हरीसिंह गौर की संघर्ष पूर्ण जीवन यात्रा रही। बंडा तहसील के चील पहाड़ी गांव के गरीब परिवार में जन्म लेकर हरीसिंह गौर ने स्कालरशिप लेकर बेरिस्टर की उपाधि प्राप्त की और एक समय दुनिया के सबसे बड़े कानूनविद का रुतबा हासिल किया। विदेशी उद्योगपति उनसे केस लड़वाने के लिए उनकी तौल का रुपया देने तैयार रहते थे। डा गौर ने जीवन भर खूब कमाया और उस पूरी कमाई से अपनी मातृभूमि के गरीब वंचित विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए विश्व का सबसे सुंदर सागर विश्वविद्यालय बनाया जिससे लाखों विद्यार्थियों का जीवन बदल गया।



     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने देश में 360 नये विश्वविद्यालय बनाए हैं। प्रधानमंत्री ने देश के हर जिले में मेडीकल कालेज खोलने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम आरंभ कर दिया। आज देश में 10 लाख डाक्टर और 15 लाख नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर करने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आरंभ किया। चिकित्सा क्षेत्र का यह ऐसा अभाव था जो कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में पैदा हुआ था। आज मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने मेडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी कर सकने की व्यवस्था कर दी है जिससे हिंदी मीडियम और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी सुगमता से डाक्टर इंजीनियर बन सकें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में बीना के एक गांव से जिस एक विद्यार्थी ने आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है वह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से पढ़ कर निकला विद्यार्थी है। उन्होंने कहा कि खुरई क्षेत्र का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान बनाने के लिए वे संकल्पित हैं। यहां गढ़ौला जागीर जैसे एससीएसटी बहुल गांव और बांदरी में दो सीएम राइज स्कूलें बनाई गई हैं। 38 करोड़ की लागत के ये स्कूल सेंट्रल स्कूलों की तरह  आधुनिक और सुविधायुक्त हैं। खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलना और खुरई पालीटेक्निक कालेज में 7 करोड़ की लागत से नये व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को आरंभ किए जाने की स्वीकृति इसी लक्ष्य के तहत है। उन्होंने कहा कि यह स्किल का युग है। दुनिया के 90 प्रतिशत रोजगार स्किल्ड युवाओं के लिए ही उपलब्ध हैं।



जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने खुरई क्षेत्र का समावेशी विकास किया है। उन्होंने बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की ही है साथ ही वहां से निकल रहे विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और कैरियर का भी वे ध्यान रखते हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने विद्यार्थियों से कहा कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए आप इस समारोह में हैं। जब लौटें तो भविष्य में अपने उन साथियों का भी भरपूर सहयोग करें जो आपसे पीछे रह गये। उन्होंने कहा कि आज के युग में नये नये अनुप्रयोग सामने आ रहे हैं, इसलिए अपने लक्ष्य तय करें साथ ही लक्ष्यों को नये अनुप्रयोगों के अनुरूप लचीला भी बनाए रखें। श्री आर्य ने बताया कि सागर के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने एसपी बनने से पहले इंदौर के आईआईएम से डिग्री हासिल की है इसलिए उनका अनुभव आपके लिए महत्वपूर्ण है।
 
      युवा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने विद्यार्थियों को अपने अनुभव बताते हुए कहा कि आप सभी अपने स्कूल कालेजों के टापर्स हैं। आपको दिशा बोध हो चुका है और ज्ञान की ताकत का पता भी लग चुका है। अब आपके और आपके लक्ष्य के बीच दृढ़ निश्चय और प्रयास की दूरी है। अब राष्ट्र निर्माण में आपको अपनी भूमिका तय करना है। आप सब कुछ अचीव कर लेंगे पर इसके साथ साथ आपको एक बेहतरीन इंसान भी बनना है।

युवा नेता अविराज सिंह ने अपने प्रभावी उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों से बहुत प्रशंसा बटोरी। अविराज सिंह ने कहा कि हमारी एजूकेशन से ही हमारे स्किल और नालेज बढ़ते हैं और डायरेक्शन मिलता है। ज्ञान बड़ी ताकत है। अविराज ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा कि नेताजी सुभाष स्टूडेंट काउंसिल के हेड थे। कालेज एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें यह कह कर निकाला कि तुम जीवन में कुछ नहीं कर सकते। उन्हीं सुभाष जी ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी सरकारी सेवा आईसीएस की परीक्षा सात साल के बजाए सात माह की तैयारी में निकाली और ब्रिटिशर्स को पीछे छोड़ते हुए चौथी रैंक हासिल की थी। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में जो योगदान दिया वह तो महान इतिहास है।


                  अबिराज सिंह


 अविराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बचपन से ही मेरे आदर्श पुरुष हैं, मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल से देशभक्ति सीखता हूं, महाराणा प्रताप से मातृभूमि के प्रति सम्मान सीखता हूं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बड़े संकल्पों को साकार करना सीख रहा हूं और अपने पिता श्री भूपेंद्र सिंह से जनसेवा के लिए समर्पण का भाव सीख रहा हूं।

      समारोह में खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों व कालेजों के मेधावी बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गढ़ौला जागीर सीएम राइज स्कूल के शिक्षक आर एस शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर,एस पी सागर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, हेमचंद्र बजाज, विकास समैया, मूरतसिंह ,प्रवीण जैन, हरीसिंह कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, एन एस ठाकुर, श्यामलाल ठाकुर, देशराज यादव, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राजेंद्र सिंह नड्डा, ओमप्रकाश घोरट, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, सुनील जैन गढ़ौला, जितेंद्र सिंह धनौरा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, डीपीसी गिरीश मिश्रा, अमित मिश्रा ,खुरई बीईओ जेड इक्का, मालथौन बीईओ जीपी अहिरवार, रश्मि सोनी, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

प्रजापति एवं रैकवार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
 
 खुरई के विकास में प्रजापति समाज के योगदान को आजीवन नहीं भुलाया जा सकेगा। आडिटोरियम, पार्क जैसे बड़े विकास कार्यों के लिए प्रजापति समाज ने भूमि छोड़ने की सहमति दे कर हमें अपना ऋणी बना लिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह उद्गार यहां आयोजित प्रजापति समाज व रैंकवार समाज के सामुदायिक भवनों के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए हैं।


     खुरई आडिटोरियम के निकट प्राइम लोकेशन पर 1.10 करोड़ की लागत से निर्मित इन दो सामुदायिक भवनों के लोकार्पण समारोह में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के चलते इस वर्ष मछली पालन नहीं कर सके रैंकवार समाज के लोगों से खुरई नगरपालिका द्वारा इस वर्ष का लीज रेंट नहीं लिया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रजापति समाज ने शहर के विकास को ध्यान में रख कर अपना वर्षों का कारोबार विस्थापित करने की सहमति देना बड़ा योगदान है जिसका हम सभी अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम वचन देते हैं कि आपके सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे। प्रजापति समाज की मांग पर भगवान दक्ष की प्रतिमा लगाए जाने का कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा तथा प्रजापति समाज को ईंट भट्टे के लिए आवंटित जमीन में जलभराव के कारण अन्यत्र जमीन आवंटित की जाएगी। रैंकवार समाज के सामुदायिक भवन में वैवाहिक समारोहों के लिए बड़ा शेड बनाने और प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन में रसोई के लिए शेड निर्माण के निर्देश मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सीएमओ को दिए उन्होंने कहा कि ये दोनों सामुदायिक भवन सबसे बड़े पार्क, तालाब और आडिटोरियम के सामने करोड़ों रुपए क़ीमती खूबसूरत लोकेशन पर बने हैं। इनके रखरखाव और नियमित सदुपयोग के लिए समाज अपने योग्य लोगों की समितियां बनाएं और समाज की शिक्षा और उत्थान के कार्यों में इसका उपयोग करें।
 

     मंत्री श्री सिंह ने रैंकवार समाज व प्रजापति समाजों के दोनों कार्यक्रमों में समाजजनों को मृत्यु भोज की प्रथा बंद करने, शराब का सेवन त्यागने और समाज की बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए सामाजिक पहल करने का आह्वान किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां लगभग सभी समाजों के सुविधा संपन्न सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। गुसांई समाज का भवन शेष है जिसका कार्य शीघ्र आरंभ होगा और जो भी समाज रह गये हैं उनके भी सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज के छोटे बड़े आयोजनों के लिए आयोजन स्थल की तलाश, खर्चों से बचा जा सकेगा और समाजों में समन्वय व पारस्परिक सौहार्द स्थापित होगा।


प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में विकास प्रजाप्रति, कपिल प्रजापति, प्रेमनारायण प्रजापति, अंकुश प्रजापति, बंटी प्रजापति, विवेक प्रजापति, अमित प्रजापति, राहुल प्रजापति, संतोष प्रजापति, सचिन प्रजापति, शुभम प्रजापति, कोमल प्रजापति, बालकिशन प्रजापति, विजय, राजू, सोनू, अनिल, मोहन, लकी, भागीरथ, हेमराज, भगवानदास, कन्छेदी, मोतीलाल, कैलाश, रमेश, रज्जू, निरपत, उपस्थित थे।


रैंकवार समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में रम्मू रैकवार, राजेश रैकवार, रवि रैकवार, विश्वनाथ रैकवार, कपिल रैकवार, राकेश रैकवार, बल्देव रैकवार, राजू रैकवार, संजू रैकवार, सूरज रैकवार, भगुन्तराम रैकवार, हरगोविन्द रैकवार, अंजू रवि रैकवार, मथरा प्रसाद रैकवार, श्यामलाल रैकवार, गब्बर रैकवार उपस्थित थे।






Share:

1130 भू -अधिकार पत्रों का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वितरण

1130 भू -अधिकार पत्रों का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया वितरण



सागर 02 जुलाई 2023
       जिले के गढ़ाकोटा में आज दमोह रोड स्थित नटराज आडिटोरियम में मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री आवासीय योजना अंतर्गत भू- अधिकार पत्र (पट्टा) वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव उपस्थित थे।
     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा  श्री गणेश का पूजन कर शुभारंभ किया गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनहितैषी योजना अंतर्गत ग्रामो में जिन परिवारों के लिए घर बनाने के लिए बिल्कुल भी जमीन नहीं है ऐसे उन असहाय व्यक्तियों शासन द्वारा 60 वर्ग मीटर लगभग 600 वर्ग फुट कि शासकीय भूमि का आवासीय पट्टा जा रहा है।  गढ़ाकोटा तहसील अंतर्गत 112 ग्रामों से प्रथम फेस में 4663 आवेदन पट्टा हेतु प्राप्त हुए जिनकी जांच उपरांत 1130 पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टो का वितरण आज किया गया है।


      श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर सुख दुख में सभी साथ खड़ी है पूर्व के समय में पट्टा बनबाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता था। लोगों के जूते चप्पल तहसील के चक्कर लगाते लगाते घिस जाते थे। लेकिन  सरकार ने आनलाइन आवेदन करो और पट्टा अपने हाथ में लो के माध्यम से लोगों को कहीं भी चक्कर लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ रहा है । कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अपने घर बना लिए हैं लेकिन वो वैध तभी होंगे जब उनके हाथों में आवासीय पट्टा होगा।
     श्री भार्गव ने कहा जिन लोगों को पट्टा प्रदाय किए गए वो बैंक से लोन भी ले सकते हैं और चाहे तो आवासीय योजना का लाभ भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों पूर्व मैंने क्षेत्र में ऐसे मुफलिसी के दिन देखे हैं जब न तो क्षेत्र में सड़क थी और नहीं नदियों पर पुल पुलिया थे।लोग ग्रामीण क्षेत्रों से अपने हाथों से जूते और धोती लेकर कीचड़ हुए गढाकोटा मुख्यालय तक आते थे। सरकार ने किसानों के लिए प्रतिवर्ष 12000 हजार रूपए सम्मान निधि के रूप में एवं लाड़ली बहनों के लिए अभी 1000 हजार आगे 3000 योजना देने योजना बनाई है आज रहली विधानसभा क्षेत्र ऐसा भी कोई गांव नहीं है जहां आवागमन कि सुविधा में पक्के पुल पुलिया न हो। संपूर्ण क्षेत्र में मेरे द्वारा पक्की सड़कों का जाल बिछा दिया गया है लोग आसानी से तहसील मुख्यालय से 20 मिनट में आ जा सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार  आते ही क्षेत्र करीब 10 हजार पुल,सड़क,सामुदायिक भवन,पुलिया,नाले जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए जन उपयोगी विकास कार्य किए हैं।
      इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए378, अनुसूचित जनजाति के लिए157,पिछड़ा वर्ग 481एवं सामान्य वर्ग के लोगों को 39 कुल 1130 हितग्राहियों को आवासीय पट्टो का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार कुलदीप पारासर,सुरेश कपस्या,संजय दुबे, हरिनारायण पटेल,बसंत यादव, संतोष पटेल,भरत सेमरा,महेश कोरी,रमेश मिश्रा आमीन अली सहित गणमान्य नागरिक व राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Share:

गुरू पूर्ण‍िमा में क्यों याद आते हैं रजनीश और मग्गा बाबा▪️पंकज स्वामी

गुरू पूर्ण‍िमा में क्यों याद आते हैं रजनीश और मग्गा बाबा

▪️पंकज स्वामी



तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई 2023

गुरू पूर्ण‍िमा को पूरे विश्व में रजनीश (ओशो) के भक्त व अनुयायी उन्हें याद करेंगे। जब ओशो अपने भौतिक शरीर में थे तो यह गुरु पूर्णिमा उत्सव दुनिया भर के ओशो शिष्यों द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता था और यह परंपरा अभी भी जारी है।  ओशो 1990 में भौतिक शरीर छोड़ गए लेकिन उनके निधन के 33 साल बाद भी श‍िष्य व भक्त उन्हें गुरू पूर्ण‍िमा के दिन महसूस कर सकते हैं। श‍िष्य व भक्त इस दिन ओशो की ऊर्जा और ध्यान से भरे हुए होते हैं। गुरू पूर्ण‍िमा के दिन रजनीश के श‍िष्य व भक्त उनका स्मरण करते हैं। क्या रजनीश को किसी ने जीवन में नई दिशा दी ? क्या रजनीश किसी से प्रभावित हुए ? यहां इन प्रश्नों का उत्तर है। जबलपुर में मग्गा बाबा ने रजनीश को नई दिशा दी और रजनीश बाबा से प्रभावित हुए।



कौन थे मग्गा बाबा

 मग्गा बाबा जबलपुर के स्थायी वाश‍िन्दे नहीं थे। वे जबलपुर में 10-15 साल तक रहे और शहर की सड़को में घूमते रहे। बाबा हाथ में एक डिब्बा थामे रहते थे। यह ड‍िब्बा मग की भांति था। उनका असली नाम कोई नहीं जानता था। हाथ में मग थामे रखने से लोग उन्हें मग्गा बाबा के नाम से पुकारने लगे थे। जब भी कोई उनका नाम पूछता तो वे मग चमका देते थे। उस समय जबलपुर में लोग मग्गा बाबा को घेरे रखते थे। हद तो यह हो जाती थी कि लोग अपने स्वार्थ में मग्गा बाबा को सोने तक नहीं देते थे। बताया जाता है कि मग्गा बाबा निवाड़गंज में किराना बाजार की दुकानों के छप्पर पर सोते थे। 


बाबा जब आराम की मुद्रा में नीम के पेड़ के नीचे होते तब असंख्य महिला पुरूष उनके हाथ पैर दबाते और मालिश करते। रिक्शे वालों में उन्हें सड़क पर घुमाने की होड़ लगी रहती थी। बाबा के लब पर चार-चार बीड़ी खुसी हुई रहती थी। कई बार लोग उनसे बात करने की कोश‍िश करते वे मौन हो जाते या कुछ अज़ीब भाषा में बोलते जिसे लोग उनकी बातों को समझ ही नहीं पाते थे। वे भाषा का प्रयोग बिल्कुल नहीं करते थे। बाबा सिर्फ आवाज लगाते थे। उदाहरण के लिए-"हिग्गलाल हू हू हू गुल्लू हिग्गा ही ही।" फिर वह प्रतीक्षा करते और फिर पूछते-"ही ही ही?" तब लोगों को ऐसा महसूस होता जैसे वे पूछ रहे हैं- "क्या आप समझ गए?" और लोग कहते-और "हाँ, बाबा, हाँ।" बाबा अपने मग्गे में जो मिलता जाता उसे सान कर खा लेते थे। बाबा को बिना मांगे लोग इकन्नी, दुअन्नी, पांच व दस पैसे देते थे। बाबा इनको हथेली में एक के ऊपर एक रखते और जो चिल्लर सरक जाती उसे वे हवा में उछाल दिया करते थे।

मग्गा बाबा ने सिर्फ एक बार बातचीत में क्या कहा था रजनीश से

मग्गा बाबा ने केवल एक बार रजनीश से बात की थी। यह बात उस समय की गई थी जब वे रजनीश से बात तो करना चाहते थे लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मग्गा बाबा व रजनीश के बीच में कोई बातचीत हो। जबलपुर में कई बार ऐसा भी हुआ कि भीड़ का एक समूह ने मग्गा बाबा को जबर्दस्ती अगवा कर अपने साथ ले जाता था। एक दिन में उनके न दिखने पर दूसरा समूह बाबा को दूंढ़ कर सामने ला देता था। लेकिन एक बार मग्गा बाबा जो गायब हुए उसके बाद जबलपुर में कभी नहीं दिखे। मग्गा बाबा ने गायब होने से पहले एक रात पूर्व रजनीश से कहा था- ‘’हो सकता है कि मैं आपको एक फूल के रूप में विकसित न देख सकूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। यह संभव है कि मैं वापस नहीं आ पाऊंगा। मैं हिमालय की यात्रा की योजना बना रहा हूं। मेरे ठिकाने के बारे में किसी को कुछ मत बताना। रजनीश ने कहा था कि जब उन्होंने मुझे यह बात बताई तो वे बहुत खुश थे। रजनीश स्वयं भी प्रसन्न हुए कि मग्गा बाबा हिमालय की ओर जा रहे हैं। मग्गा बाबा ने रजनीश को बताया कि हिमालय उनका घर है। रजनीश ने मग्गा बाबा को जीसस, बुद्ध, लाओत्से की श्रेणी में रखा था।

रजनीश उनके आशीर्वाद किस रूप में देखते हैं -

रजनीश ने कहा कि मग्गा बाबा निःसंदेह मौन की भाषा सबसे अधिक जानते थे। वह लगभग जीवन भर चुप रहे। दिन में वह किसी से बात नहीं करता थे, लेकिन रात में वह मुझसे तभी बात करते थे जब मैं अकेला होता था। उनके कुछ शब्द सुनना एक ऐसा आशीर्वाद था जिसे व्यक्त करना मुश्क‍िल है। मग्गा बाबा ने अपने जीवन के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने जीवन के बारे में बहुत कुछ कहा। वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने रजनीश से कहा-"जीवन जितना दिखता है उससे कहीं अधिक है। उसके रूप को देखकर न्याय न करो, परन्तु उन घाटियों की गहराई में उतरो, जहां जीवन की जड़ें हैं।‘’ मग्गा बाबा अचानक बोलते और अचानक वह चुप हो जाते थे। वह उनका तरीका था। उन्हें बोलने के लिए राजी करने का कोई उपाय नहीं था। रजनीश ने कहा कि वह किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देते थे और हम दोनों के बीच की बातचीत एक परम रहस्य थी। इसके बारे में किसी को पता नहीं था। रजनीश को मग्गा बाबा के एक एक शब्द शुद्ध शहद की तरह लगते थे इतने मीठे और अर्थ से भरे हुए। रजनीश ने कहा था कि मुझे कई अजीबोगरीब लोगों से प्यार करने का सौभाग्य मिला है। मग्गा बाबा मेरी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।


रजनीश मग्गा बाबा से कब मिलते थे

रजनीश मग्गा बाबा के पास रात के अंधेरे में जाते थे। समय होता था रात के दो बजे। जाड़े की रात में आग के पास वे अपने पुराने कम्बल में लिपटे रहते। रजनीश थोड़ी देर उनके पास बैठ जाते। रजनीश कहते थे कि उन्होंने मग्गा बाबा को कभी परेशान नहीं किया। यही एक कारण था कि मग्गा बाबा रजनीश को बहुत प्यार करते थे।  बीच-बीच में ऐसा होता कि वे करवट बदलते, आंखें खोलकर रजनीश को वहां बैठा देखते और अपनी मर्जी से बातें करने लगते।
*मग्गा बाबा ने रजनीश को क्या चेतावनी दी थी*-1981 और 1984 के बीच ओरेगॉन में ओशो ने 1.315 दिनों तक मौन की एक समान अवधि देखी, जो उनके ज्ञानोदय के बाद की अवधि में मौन दिनों की संख्या के समान थी। ओशो ने संकेत दिया है कि जबकि मग्गा बाबा ने वास्तव में उन्हें पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने ओशो को चेतावनी दी कि वे अपने ज्ञान की घोषणा न करें क्योंकि इससे उनके श्रोताओं के बीच विरोध पैदा होगा। ओशो ने सार्वजनिक रूप से अपने ज्ञान को तब तक स्वीकार नहीं किया जब तक उन्होंने नवंबर 1972 में क्रांति को नहीं बताया। एक साल से अधिक समय के बाद जब उन्होंने अपना नाम भगवान श्री रजनीश में बदल लिया था और अपनी कठिन और कभी-कभी जीवन को खतरे में डालने वाली यात्राओं को रोक दिया था।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा,अब भूल रही विद्वानों को▪️मंत्रीऔर विधायक करें सीएम से चर्चा :अतिथि विद्वान

अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा,अब भूल रही विद्वानों को

▪️मंत्रीऔर विधायक करें सीएम से चर्चा :अतिथि विद्वान

सागर,2 जुलाई ,2023 : जैसे तैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे ही सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में वर्षों से रिक्त पदों के विरुद्ध सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने अपनी वर्षो पुरानी नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित की मांग और तेज़ कर दी है। इसी को लेकर आज़ प्रदेश स्तरीय मीटिंग अतिथि विद्वानों  की सागर में हुई और संघ ने मीडिया से चर्चा की। 


अतिथि विद्वानों के अनुसार  अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ था।अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे तो वहीं विपक्ष में रहते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ख़ुद अतिथि विद्वानों के आंदोलन में शिरकत करते हुए नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित का वादा किए थे । ख़ुद कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,गोविंद सिंह राजपूत अतिथि विद्वानों के आंदोलन में शामिल होकर नियमितीकरण का वादा किए थे। जो अभी तक वादा पूरा नहीं किए।


संयोजक डॉ राजू सेन एवं डॉ मनोज जैन ने कहा कि सरकार इतना झूठ कैसे बोल सकती है इसका अंदाजा नहीं था,अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा अब उन्ही अतिथि विद्वानों को भूलती दिख रही है।सरकार अपना वादा पूरा करे नहीं तो परिणाम उल्टा हो सकता है।

विद्वानों के पास अनुभव योग्यता दोनों फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए डॉ चंद्र शेखर(कमेटी सदस्य)एवं डॉ प्रह्लाद सिंह,जिलाध्यक्ष ने बताया कि अतिथि विद्वानों के पास 25,26 वर्षों का अच्छा खासा अनुभव है योग्यता है फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं।इन्होंने आगे कहा किvप्रवेश, परीक्षा,प्रबंधन, अध्यापन, मूल्यांकन,नैक,रुसा आदि समस्त कार्य अतिथि विद्वान ही करते हैं फिर भी सरकार शोषण कर रही है जो समझ से परे है।सरकार अपना वादा पूरा करे।
वहीं डॉ बिप्पू रजक ने बताया कि आज़ भी लगभग 300 अतिथि विद्वान फालेंन आउट हैं लेकिन सरकार के अंदर मानवता नहीं दिख रही की वो इनको व्यवस्था में ले जिससे रोज़ी रोटी चलती रहे।


एक दो दिन होता है अतिथि यहां तो वर्षों से अतिथि बनाकर रखी है भाजपा

भोपाल से आए डॉ देवराज सिंह,डॉ आशीष पांडेय ने कहा कि अतिथि कोई 2,4 दिन होता है यहां तो सरकार पूरी उमर ही अतिथि बनाकर रख दी।अतिथि विद्वानों के नाम से शोषणकारी अतिथि नाम नही हटा पाई सरकार जो इनकी असंवेदनशीलता दिखाती है।मुख्यमंत्री,मंत्री,विधायक संवेदनशीलता दिखाते हुए अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित कर नियमित करें सीएम से बात करें।आगे इन्होंने कहा की ध्यान रखे सरकार 15 लाख युवा वोटर विद्यार्थियों का नेतृत्व अतिथि विद्वान करते हैं जो की निर्णायक होगा आगामी चुनाव में।


इस प्रदेश स्तरीय मीटिंग में डॉ अविनाश मिश्रा,डॉ दुर्गेश,डॉ राजेश परिहार,डॉ धार्मिक,डॉ अनिल जैन,डॉ साधना अवस्थी,डॉ संगीता जग्गी,डॉ रेखा राय आदि सैकड़ों अतिथि विद्वानों ने शिरकत किया।

एमएलए शैलेंद्र जैन से मिले अतिथि विद्वान

अतिथि विद्वानों ने आज  सागर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर आकर सामूहिक रूप से अपनी मांग पत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा।  विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने अतिथि विद्वानों की मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष रखने का विश्वास दिलाया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बेकरी में रखे रेफ्रिजरेटर में हुआ जोरदार धमाका, लगी भीषण आग▪️6 रेफ्रिजरेटर सहित दुकान जलकर खाक▪️22 लाख की फायरबिग्रेड बनी शो पीस

MP: बेकरी में रखे रेफ्रिजरेटर में हुआ जोरदार धमाका, लगी भीषण आग

▪️6 रेफ्रिजरेटर सहित दुकान जलकर खाक

▪️22 लाख की फायरबिग्रेड बनी शो पीस

बैतूल ,2 जुलाई ,2023 : जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बैतूल इटारसी मार्ग पर स्थित शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित दिलबाहर बेकरी पर रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग जाने से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। 




शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित बेकरी की दुकान पर रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना दुकान के मालिक सुनील गुप्ता द्वारा पुलिस थाना और नगर परिषद को दी गई । नगर परिषद का टैंकर नगर परिषद से दुकान तक जो कि 100 मीटर की दूरी पर है पहुंचने में करीब 1 घंटे लग गए जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था।


जिससे कि बेकरी के अंदर रखा हुआ पूरा माल जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि बेकरी में करीब 6 फ्रिज रखे हुए थे जिनकी कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है साथी अन्य कोल्ड ड्रिंक्स, दूध, आइस्क्रीम, केक तथा बेकरी का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इंजन चालू नहीं हो पा रहा था इंजन चालू करने के लिए बैटरी बुलाई गई जिसमें करीब 30 मिनिट का समय लगा जब तक बेकरी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था अगर समय रहते फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंच जाता तो काफी हद तक नुकसान होने से बचाया जा सकता था।


22 लाख की फायरबिग्रेड बनी शोपीस

नगर परिषद शाहपुर ने 2 वर्ष पहले करीब 22 लाख की लागत से नई फायर बिग्रेड क्रय की गई थी। तभी से फायर बिग्रेड में तकनीकी खराबी आना प्रारंभ हो गई थी जो कि बार-बार कंपनी के पास से सुधर कर आ रही थी। नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक द्वारा कंपनी से पत्राचार करने के बाद भी तकनीकी खराबी दूर नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण पिछले 1 वर्ष से फायर बिग्रेड नगर परिषद में शोपीस बनकर खड़ी हुई है वही नगर परिषद के द्वारा उपभोक्ता फोरम में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जोकि न्यायालय में विचाराधीन है।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 3 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 3 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय 

तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई 2023

जय श्री राम
आइए सबसे पहले रामदूत हनुमान से कृपा  प्राप्त करने के लिए बनाई गई हनुमान चालीसा की निम्न चौपाइ का वर्णन करते हैं।

संकट तें हनुमान छुड़ावै |
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ||

भावार्थ:-श्री हनुमान जी से संकट के समय में मदद लेने के लिए आवश्यक है कि आपका मन निर्मल हो । आप जो मन में सोचते हों , वही वाणी से बोलते हैं और वही कर्म करते हैं तब आप निश्चल कहे जाओगे और तब संकट के समय हनुमान जी आपकी मदद करेंगे । 


इस चौपाइ का पाठ करने से होने वाला लाभ:-

संकट तें हनुमान छुड़ावै | मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ||
 इस चौपाई का बार बार पाठ करने से जातक  सभी प्रकार के संकटों से मुक्त रहता है । 

3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है । आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई ।  मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी पर आपके गुरुवर की कृपा सदैव बनी रहे।


मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब मैं आपको 3 जुलाई से 9 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 की  आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताते हैं ।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा । 4 जुलाई को 3:47 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा । इसके उपरांत 6 जुलाई को 6:11 सायंकाल से कुंभ राशि में और 8 जुलाई को 8:36 रात से मीन राशि में गोचर करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि,  मंगल सिंह राशि में , और गुरु मेष राशि में      भ्रमण करेंगे । बुध प्रारंभ मिथुन राशि में रहेगा तथा 8 तारीख 11:37 दिन से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।  शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा और 6 तारीख की 5:47 सायं काल  से सिंह राशि में जाएगा । राहु पूरे सप्ताह मेष राशि में  वक्री रहेगा और इसी प्रकार शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में बक्री रहेगा ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह उनके पुत्र  पुत्रियों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । पुत्र पुत्रियों  की उन्नति भी हो सकती है ।  अगर वे कोई एग्जामिनेशन दे रहे हैं तो उसमें वे सफल हो जाएंगे ।  आपके माताजी को कष्ट होगा ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा मैं थोड़ी कमी आ सकती है ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  धन के आने में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम हैं  ।  9 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए तथा भाग्य को थोड़ा और ठीक करने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  ूसप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य पहले की तुलना में ठीक  होगा । पिताजी का स्वास्थ्य  पहले से थोड़ा खराब हो सकता है । आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  भाग्य साथ दे सकता है ।  कार्यालय में आप की  हालत थोड़ा खराब हो सकती है । कार्यालय में थोड़ा सावधान रहने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई उत्तम फलदायक हैं  ।  3 और 4 जुलाई को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप कुछ सप्ताह लगारभगवान शिव का  दूध और जल से अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि जातकों का स्वास्थ्य  इस सप्ताह उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी ।   भाइयों के साथ स्नेह बढ़ेगा । भाइयों से आपको लाभ भी प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको भाग्य की मदद कम मिलेगी ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  संतान से भी आपको इस सप्ताह कम मदद मिलने की उम्मीद है ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जुलाई उत्तम फलदायक हैं ।  5 और 6 जुलाई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 9 जुलाई को भी आपके कार्य सफल होंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में मदद मिलेगी । धन आने का भी योग है । अगर आप अविवाहित हैं तो आप के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कर्क राशि के स्त्री जातकों को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है    ।   कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । कार्यालय में व्यर्थ की बहस में ना पड़ें । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम है ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके शादी के प्रयासों में बाधा आएगी । संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । भाई बहनों से भी सहयोग की उम्मीद की जा सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको कोई भी कार्य पूरी प्लानिंग करके ही करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  संतान से आपको सहयोग मिल सकता है ।  आपके शत्रु पराजित होंगे ।  नए शत्रु बन सकते हैं । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाई और बहनों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 3, 4 जुलाई तथा 9 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त दिन हैं । 7 और 8 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी ।  भाग्य आपका बड़े सुंदर ढंग से साथ देगा ।  संतान की तरफ से आपको कोई खास मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी ।  मामूली धन आने का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम और लाभप्रद है ।  9 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है   ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा पहले से ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना चाहिए ।  इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।  धन आने का योग है ।  पेट में कोई पीड़ा हो सकती है ।  संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई लाभप्रद है ।  आपको चाहिए कि आप इन दोनों  दिनों का पूर्ण उपयोग करें ।  जिससे कि आपको सफलताएं मिल सकें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।तकरार भी हो सकती है ।  भाग्य आपका पूर्णरूपेण साथ देगा ।  स्त्री जातकों को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में कुछ बाधा आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार तथा 9 जुलाई  कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।व्यापार में आपको लाभ प्राप्त होगा ।  संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  अगर आपकी माताजी का स्वास्थ्य खराब है तो वह ठीक होना प्रारंभ हो जाएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त  है  ।  3 और 4 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कुंभ
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  परंतु आपको अपने भाइयों से सतर्क भी रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है ।  संतान आपके साथ बहुत अच्छा सहयोग करेगी ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जुलाई फलदायक हैं  ।  5 और 6 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । आप द्वारा कोई उपकरण जैसे एसी, कूलर आदि खरीदा जा सकता है  ।  आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान को कष्ट हो सकता है ।   छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है ।  आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जुलाई तथा 9 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं ।  इन तीनों तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  7 और 8 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको  शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करना चाहिए । इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है। 

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

पीएम नरेंद्र मोदी का शहडोल के पकरिया में जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों, लखपति दीदियों और फुटबॉल खिलाड़ियो के बीच हुआ अद्भुत संवाद▪️देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के बीच साथ कोदो भात-कुटकी खीर का लिया आनंद

पीएम नरेंद्र मोदी का शहडोल के पकरिया में जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों, लखपति दीदियों और फुटबॉल खिलाड़ियो के बीच हुआ अद्भुत संवाद


▪️देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के बीच साथ कोदो भात-कुटकी  खीर का लिया आनंद


#जनजातीय_समाज_मोदी_के_साथ

तीनबत्ती न्यूज
शहडोल  01 जुलाई 2023  :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहडोल जिले के पकरिया गांव में जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों, फुटबॉल क्लब के  खिलाड़ियों, पेसा एक्ट से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम के तहत आत्मीयता भरे माहौल में मिले और चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन को लेकर पकरिया में पिछले दिनों से तैयारियां चल रही थी। श्री मोदी ने जनजातीय वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी जीवन शैली, कला, संस्कृति, खान पान और रीति-रिवाज पर विस्तृत चर्चा की।


         प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर पहले तो खटिया पर बैठे फिर उठकर सीधे जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों और लखपति दीदियों तथा फुटबॉल  खिलाड़ियों के मध्य पहुंचे। श्री मोदी ने जनजातीय समाज के हितग्राहियों तथा उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया। श्री मोदी ने कार्यक्रम को अनौपचारिक बनाते हुए विभिन्न समूह में मौजूद लोगों से आत्मीयता से उनके बीच पहुंचकर चर्चा की। कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले उन्होंने फुटबॉल के दो खिलाड़ीं 5 साल के यष बैगा और 4 साल के अनिदेव सिंह को देखा और उनके पास पहुंचकर उनके सिर पर हाथ फेरा तथा उन्हें दुलार किया। 

पढ़े: मोदी की गारंटी है हर भारतीय को अच्छा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड द्वारा : पीएम नरेंद्र मोदी▪️जनता झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे ,हमारी सरकार ने हर सामान्य व्यक्ति की तरक्की की गारंटी ली है▪️सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के कार्यों के लिये मध्यप्रदेश बधाई का पात्र▪️पूरे भारत में मनाई जायेगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती▪️ राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ▪️प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया


उन्होंने फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी सदस्यों से पूछा कि वह गांव कौन सा है, जिसे मिनी ब्राजील के रूप में जाना जाता है ? प्रधानमंत्री के इस प्रश्न का उत्तर वहां मौजूद यशोदा सिंह ने दिया तथा बताया कि वह गांव मेरा गांव विचारपुर है। जहां हर घर के बच्चे फुटबॉल खेलते हैं। इस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि भारत में किसी गांव में फुटबॉल को लेकर ऐसी दीवानगी है। 


उन्होंने यह भी कहा कि इसका जिक्र मै कभी ष्मन की बातष् कार्यक्रम में अवश्य करूंगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूछा कि अचानक शहडोल में फुटबॉल कैसे पॉपुलर हो गया तो खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले 2 साल से शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति अभियान शहडोल के संभागायुक्त ने प्रारंभ किया है, जिसके फलस्वरूप ऐसा माहौल बना हुआ है।


    श्री मोदी ने स्व सहायता समूह की लखपति बनी दीदियों से उनकी आर्थिक  उन्नति पर चर्चा की। दीदियों ने उन्हें बताया कि वे कैसे आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। श्री मोदी ने एक महिला की गोद में एक नन्ही बालिका को देखकर उसे स्नेहपूर्वक दुलार किया और पूछा कि मेरे साथ दिल्ली चलेगी क्या?
प्रधानमंत्री ने पैसा एक्ट लागू होने के बाद उससे लाभान्वित हुए हितग्राहियों से भी संवाद किया। श्री मोदी ने जनजाति वर्ग के लोगों से पैसा एक्ट के क्रियान्वयन के फलस्वरुप मिले लाभ की जानकारी भी प्राप्त की। श्री मोदी ने हितग्राहियों से चर्चा के दौरान शांति एवं विवाद निवारण समिति, जल संरक्षण समिति एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में चर्चा की। संवाद कार्यक्रम में श्री मोदी ने देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के बीच बैठकर कोदो-भात कुटकी, खीर को भी ग्रहण किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

मोदी की गारंटी है हर भारतीय को अच्छा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड द्वारा : पीएम नरेंद्र मोदी▪️जनता झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे ,हमारी सरकार ने हर सामान्य व्यक्ति की तरक्की की गारंटी ली है▪️सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के कार्यों के लिये मध्यप्रदेश बधाई का पात्र▪️पूरे भारत में मनाई जायेगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती▪️ राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ▪️प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया

मोदी की गारंटी है हर भारतीय को अच्छा स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड द्वारा : पीएम नरेंद्र मोदी

▪️जनता झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे ,हमारी सरकार ने हर सामान्य व्यक्ति की तरक्की की गारंटी ली है
▪️सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के कार्यों के लिये मध्यप्रदेश बधाई का पात्र


▪️पूरे भारत में मनाई जायेगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती


▪️ राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ


▪️प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया




#जनजातीय_समाज_मोदी_के_साथ

तीनबत्ती न्यूज

भोपाल : जुलाई 1, 2023: 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड हर भारतीय के लिये अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी है। इस कार्ड में गरीबों के नि:शुल्क 5 लाख रूपये तक के इलाज की गारंटी है। हिन्दुस्तान में आपका कहीं भी स्वास्थ्य खराब हो, अस्पताल में जाकर यह कार्ड दिखा देना आपको 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल जायेगा। गरीब की सबसे बड़ी चिंता बीमारी होती है और यह कार्ड आपके इलाज की गारंटी है। इस योजना में अभी तक 5 करोड़ गरीबों का इलाज हो चुका है। अगर यह कार्ड नहीं होता तो गरीबों को इलाज के लिये अपना घर-बार बेचना होता। आज यहाँ मध्यप्रदेश के एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिये गये हैं। यह कार्ड गरीब की जेब में इलाज के लिये 5 लाख रूपये के एटीएम का कार्य करेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आयुष्मान कार्ड के हितग्राही देवेन्द्र कुमार कौल का कार्ड दिखाते हुए बताया कि इस पर लिखा है 5 लाख का मुफ्त उपचार। यह मोदी की हर गरीब के लिये मुफ्त इलाज की गारंटी है। इस देश में गरीबों को कभी भी किसी ने एक वर्ष में 5 लाख रूपये के इलाज की गारंटी नहीं दी, यह हमारी सरकार ने किया है।



_____________________

सिकलसेल एनीमिया न्मूलन में नोबल विजेता जापानी वैज्ञानिक से मदद ली : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं जापान की यात्रा पर गया था, तब मैंने वहाँ एक नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक से बातचीत की, जो सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर शोध कर रहे थे। मैंने उनसे मदद माँगी। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन को हमने आजादी के अमृत काल का प्रमुख मिशन बनाया है। वर्ष 2047 तक भारत को इस बीमारी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।

_____________________


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जनता झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। उनकी गारंटी में छुपे खोट को पहचाने। मुफ्त बिजली की गारंटी बिजली के दाम बढ़ाने का छल है, मुफ्त सफर की गारंटी यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करना है, पेंशन बढ़ाने की गारंटी का अर्थ है कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा, सस्ते पेट्रोल की गारंटी टैक्स बढ़ाने का संकेत है, रोजगार बढ़ाने की गारंटी उद्योग-धंधों को चौपट करने की साजिश है।

पीएम नरेंद्र मोदी का शहडोल के पकरिया में जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों, लखपति दीदियों और फुटबॉल खिलाड़ियो के बीच हुआ अद्भुत संवाद▪️देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के बीच साथ कोदो भात-कुटकी खीर का लिया आनंद

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने देश में साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा डिजिटल आयुष्मान कार्ड का टैब का बटन दबा कर वितरण किया। उन्होंने सिकल सेल नेशनल पोर्टल, मिशन प्रबंधन गाइड-लाइन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये आयुष्मान प्रशिक्षण मॉड्यूल, गैर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये जागरण मॉड्यूल और बीमारी से पीड़ित बच्चों के माता-पिता के लिये मॉड्यूल का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने रीना सिंह गोंड, हेमराज कोल और राजेन्द्र सिंह गोंड, मंदाकिनी नाथ जोगी और दीपक कुमार को सिकल सेल कॉउंसिलिग कार्ड वितरित किये।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की अन्य गारंटी




  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है।

  • आयुष्मान योजना 50 करोड़ भारतीयों को स्वास्थ्य की गारंटी है।

  • उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुएँ से मुक्ति की गारंटी दी है।

  • मुद्रा योजना से साढ़े 8 करोड़ लोगों को सम्मान से रोजगार की गारंटी मिली है।

  • हमारी सरकार ने हर सामान्य व्यक्ति की तरक्की और कल्याण की गारंटी ली है।

  • हमने देश को भ्रष्टाचार मुक्त और आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी दी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरूआत हो रही है। यह संकल्प है देश के जनजातीय भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित करने का। इस अभियान के लिये मध्यप्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। यह संकल्प है ढाई लाख बच्चों और उनके परिवार को बचाने का। सिकल सेल एनीमिया अत्यंत कष्टदायक बीमारी होती है। यह माता-पिता से ही बच्चों में आती है। यह बीमारी आनुवांशिक है। इस बीमारी के दुनिया के आधे मामले हमारे देश में हैं।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं और मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 50 वर्ष से इस बीमारी को दूर करने के लिये कार्य कर रहे हैं। इस बीमारी की जाँच बहुत आवश्यक है। जाँच के बाद व्यक्ति को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाता है। शादी से पहले स्वास्थ्य कार्ड अवश्य मिला लें, जिससे बीमारी बच्चों में न जाये।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सभी गंभीर बीमारियों को समाप्त करने के लिये दिन-रात मेहनत कर रही है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2025 तक हम टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिये कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2013 में काले ज्वर के 11 हजार मामले थे, जो आज घट कर 1000 से भी कम रहे गये हैं। वर्ष 2013 में मलेरिया के 10 हजार मामले थे, वर्ष 2022 में यह घट कर 2 लाख से कम हो गये हैं। वर्ष 2013 में कुष्ठ रोग के सवा लाख मरीज थे, जो 70-75 हजार रह गये हैं। दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या में भी बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि बीमारी कम होती है तो लोग दुख, पीड़ा, संकट से मुक्त होते हैं, मृत्यु भी कम होती है। आयुष्मान भारत योजना इसमें अत्यंत लाभकारी है।



जनजातीय वर्ग के कल्याण के निरंतर कार्य

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश की धरती से 15 नवम्बर को हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, इस दिन पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाता है। सभी राज्यों में जनजातीय संग्रहालय बनाये गये हैं। हम जनजातीय नायकों के बलिदान एवं देश के लिये योगदान को निरंतर याद करते हैं। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम शंकर शाह विश्वविद्यालय रखा गया, पाताल पानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन रखा गया। हमने आदि महोत्सव जैसे आयोजन चालू किये। हमारी राष्ट्रपति जनजातीय वर्ग की हैं। जनजातीय युवाओं के समक्ष हमेशा भाषा की चुनौती रहती थी। हमारी नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में शिक्षा की व्यवस्था की गई है। देश में 400 से अधिक एकलव्य स्कूल संचालित हैं। मध्यप्रदेश के 24 हजार जनजातीय विद्यार्थी इन विद्यालयों में शिक्षा ले रहे हैं। हमने जनजातीय मंत्रालय बनाया और उसके बजट को 3 गुना किया। जनजातीय बंधुओं को जल, जंगल और जमीन के अधिकार दिये। पेसा एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया।


पूरे देश में मनेगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने घोषणा की कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में मनाई जायेगी। रानी दुर्गावती की वीरगाथा को याद करने के लिये फिल्म बनाई जायेगी, चांदी का सिक्का निकाला जायेगा, पोस्टल स्टॉम्प जारी किया जायेगा और घर-घर प्रेरणा अभियान चलाया जायेगा। मध्यप्रदेश विकास की ऊँचाइयों को छुएगा और हम साथ मिल कर विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे।


प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से म.प्र. में विकास की गंगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान



मख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। नये सपनों की उड़ानें अब पर खोल रही हैं। सारी दुनिया में आज भारत का सम्मान और गौरव बढ़ा है। प्रदेश और देश की जनता की जिंदगी बदलने वाले ऐसे प्रधानमंत्री का मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ह्रदय से स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश देश का दिल है और मध्यप्रदेश के दिल में प्रधानमंत्री श्री मोदी बसते हैं। वे दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का 500वाँ जन्म-दिवस 5 अक्टूबर से वर्ष भर मनाया जायेगा। रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक जबलपुर में बनाया जायेगा। आज प्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। यह जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। हमारी सरकार नल-जल मिशन के माध्यम से हर घर में नल से जल पहुँचा रही है। हर गरीब को पक्का आवास दिलाया जा रहा है। प्रदेश के 83 हजार गरीब किसानों को सम्मान-निधि दी जा रही है। लाड़ली बहना योजना में बहनों को 1000 रूपये महीना दिया जा रहा है। प्रदेश की डबल इंजिन सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिये निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।

वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। उनके साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की।

पारंपरिक तरीकों से किया गया स्वागत

प्रधानमंत्री श्री मोदी का जनजातीय कलाकारों ने पारंपरिक जनजातीय नृत्य, शैला और गेंडी से स्वागत किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बैगा आभूषण वीरन माला पहनाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैगा फेटा पहनाया और लोक कलाकार श्रीमती अनिता व्याम की गोंडी शैली में तैयार की गई कलाकृति भेंट की।


ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवॉर, श्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती रेणुका सिंह, श्री बिश्वेश्वर टुडु, सांसद श्री एसपीएस बघेल, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद सम्पतिया उइके, बैतूल सांसद श्री डीडी उइके, सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, राज्य सभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, विधायक श्री जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री शरद कोल सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive