Video: ट्रेक्टर चलाकर पहुंची मंडप में दुल्हन, आधा किलोमीटर चलाया ट्रेक्टर

Video: ट्रेक्टर चलाकर पहुंची मंडप में दुल्हन, आधा किलोमीटर चलाया ट्रेक्टर

जबलपुर, 29 जून ,2023:  मेहंदी लगे हाथों से आतिशबाजी, दूसरे हाथ में ट्रैक्टर का स्टेयरिंग ... और नाचते गाते लोग। यह नजारा जबलपुर में एक शादी में दिखा। जबलपुर में दुल्हन को शादी के मंडप में ट्रैक्टर पर एंट्री लेता देख बाराती और घराती दोनों ही हैरान रह गए। दुल्हन की ट्रैक्टर पर एंट्री होने के बाद पटेल परिवार ने कहा-हमारे घर बहू नहीं बेटी आई है। मंगलवार को जमुनिया गांव के रहने वाले अखिल पटेल का विवाह दमोह की शिवानी के साथ संपन्न हुआ था। जिसकी सोशल मिडिया में जमकर धूम मची है


ससुराल वालो को पता था कि बहु को ट्रेक्टर चलाना आता है

दूल्हा अखिल के बड़े भाई अविनाश पटेल ने बताया कि हमें पता था कि बहू शिवानी को ट्रैक्टर चलाना आता है और हम भी चाहते हैं कि खेती किसानी में बेटियों को जितना ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके, उतना देना चाहिए। यही वजह थी कि जिस मैरिज गार्डन में विवाह था, वहां से लेकर जयमाला स्टेज तक आधा किलोमीटर था।

            देखे: ट्रेक्टर वाली दुल्हन



 शिवानी ट्रैक्टर चलाते हुए आई। अविनाश पटेल का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय खेती किसानी हैं, हमारे परिवार में बेटियां भी हमारा बराबर से हाथ बंटाती हैं। आधा किलोमीटर चलाया ट्रैक्टर मंगलवार की रात जब मैरिज गार्डन से जयमाला स्टेज तक करीब आधा किलोमीटर तक दुल्हन के जोड़े में


देख कर दंग रह गए 

जिसने भी बहू शिवानी को  ट्रेक्टर चलाकर देखा देखता ही रह गया। चाहे गांव के लोग हो या फिर शादी में शामिल होने वालेलोग।शिवानी ने भी अपने ससुराल में बता दिया था कि वह ट्रैक्टर चलाना जानती है। 



खेती के साथ प्रायवेट जॉब करता है अखिल

पाटन विधानसभा के जमुनिया गांव में रहने वाले अखिल पटेल जबलपुर में बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज की कंपनी में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जमुनिया में खेती का काम भी देखते हैं। वहीं दमोह जिले की रहने वाली शिवानी BA तक पढ़ी हैं और अपने घर में भी वह खेती किसानी में अपने पिता का हाथ बंटाया करती थीं। सभी की रजामंदी से यह हुआ। 


Share:

भारी बारिश: बीना-कटनी रेलमार्ग बाधित:कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ ट्रेन रद्द

भारी बारिश: बीना-कटनी रेलमार्ग बाधित:कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ ट्रेन रद्द 

जबलपुर, 29 जून ,2023 : पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी - बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों को रि शेड्यूल, कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है। दूसरी तरफ जबलपुर इटारसी के बीच नरसिंहपुर में रेलवे यातायात दो दिन से बाधित है। 


निम्नलिखित रेलगाड़ी को किया गया रद्द

1) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 01885 बीना - दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 01886 दमोह - बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस  प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। 

जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह - भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 11601 बीना - कटनी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

4) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 11602 कटनी - बीना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

5) दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 11274  प्रयागराज छिवकी - इटारसी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

6) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


निम्नलिखित  रेलगाडी का मार्ग परिवर्तित

 1) दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी उत्कल  एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कटनी मुड़वारा के बजाय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-महोबा-बांदा-ओहान-कटनी-नई कटनी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी । 

2) दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बनारस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बीना - कटनी - सतना के बजाय बीना - अगासौद - ललितपुर - खजुराहो - मानिकपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी । 






_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने लौटाई दमोह पुलिस की सुरक्षा: सांसद प्रतिनिधि पर केस दर्ज होने से नाराजगी जताई ▪️गृहमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश

केंद्रीय राज्य मंत्री  प्रहलाद पटेल ने लौटाई दमोह पुलिस की सुरक्षा:  सांसद प्रतिनिधि पर केस दर्ज होने से नाराजगी जताई

▪️गृहमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश


तीनबत्ती न्यूज: 29 जून ,2023

दमोह। केंद्रीय राज्य मंत्री रहलाद पटेल ने अपने सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर  दमोह पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने पर जमकर नाराजगी जताई है। इससे खफा केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने दमोह पुलिस की सेवाएं लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।


बंगले पर पहुंचे कार्यकर्ता,बताई घटना

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के दमोह स्थित  बंगले पर गुरुवार को धर्मपुरा वार्ड के लोग पहुंचे थे उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध जताया था। लोगो ने कहा कि यशपाल पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। वह निर्दोष है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई का विरोध जताया है।

क्या है मामला

करीब 5 दिन पूर्व बजरिया वार्ड 3 निवासी राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। 
                सुसाइड नोट






मृतक के परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद जांचकर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सुसाइड नोट में मंत्री प्रहलाद पटेल का जिक्र करते हुए लिखा था कि आरोपी गण मंत्री का नाम लेकर प्रताड़ित कर रहे है। 



पुलिस ने नही दिखाई गंभीरता : प्रहलाद पटेल



           केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल


मीडिया से चर्चा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि  यशपाल ठाकुर मेरे सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच नहीं की। इस कार्यप्रणाली के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक और दमोह पुलिस से मैं असंतुष्ट हूं। मैंने पहले भी कहा था की मृतक एवं उसके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की गहराई से जांच की जाए सुसाइड नोट की हैंडराईटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाए, लेकिन जो लोग इस तरह के झूठे मुकदमे दर्ज करा कर अपने मंसूबे में सफल होना चाहते हैं। वह कान खोल कर सुन ले कि उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।


मेरा नाम भी सुसाइड नोट में मुझपर भी मामला दर्ज करे

उन्होंने स्पष्ट बोला की दमोह पुलिस ने जो किया है मैं उस कार्रवाई के खिलाफ, पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हूं। यह जल्दबाजी में किया गया फैसला है। यशपाल मेरे कार्यकर्ता है, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है। मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। उसमें बाकी लोग भी हैं जिनके नाम लिखे हुए हैं, उसमें मेरा भी नाम है फिर तो मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मैंने कहा था इसकी बारीकी से जांच होना चाहिए। मैं दमोह पुलिस की कोई भी सेवा नहीं लूंगा। मेरे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की मैं सेवा नहीं लूंगा।


गृहमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश




गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  सीआईडी जांच के आदेश देते हुए कहा कि  केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी हमारी पार्टी के सम्माननीय और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।
दमोह का जो मामला संज्ञान में आया है उसे हमने गंभीरता से लिया है और तत्काल ही उसकी सीआईडी जांच के आदेश हो चुके हैं। जो जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा ।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास ट्रेक पर दो लड़को के शव : ट्रेन से कटकर मौत

सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास ट्रेक पर दो लड़को के शव : ट्रेन से कटकर मौत

सागर ,29 जून, 2023 : सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के भुतेश्वर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के  शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई।  ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। 


पुलिस के अनुसार रेलवे कर्मचारी ने थाने में सूचना दी थी कि ट्रैक पर शव पड़े हैं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।


जांच के दौरान मृतकों की पहचान सुमित पुत्र जगत अहिरवार 17 निवासी कजलीवन मैदान बैरी वाले बाबा के पास और संतोष पुत्र प्रदीप अहिरवार 18 तुलसी नगर के रूप में हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिए है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि युवक ट्रेन की चपेट में किन परिस्थितियों में आए।




Share:

विश्वकर्मा मनु मय समाज का परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान आयोजित ▪️विधायक शैलेन्द्र जैन ने धर्म शाला निर्माण हेतु 11 लाख देने की घोषणा की

विश्वकर्मा मनु मय समाज का परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान आयोजित 
▪️विधायक  शैलेन्द्र जैन ने धर्म शाला निर्माण हेतु 11 लाख देने की घोषणा की


सागर, 28 जून 2023 : रविवार को विश्वकर्मा मनु मय समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह रविंद्र भवन सागर में आयोजित किया गया सर्वप्रथम सागर नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं  माल्यार्पण कर भगवान विश्वकर्मा की आरती का गायन किया गया समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना जगदीश विश्वकर्मा द्वारा माननीय महापौर को पुष्प कुछ भेंट किया एवं श्रीमती लता मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा उन्हें साल श्रीफल तथा भगवान विश्वकर्मा जी का स्म्रति चिन्ह  देकर उन्हें सम्मानित किया गया अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों का देश की स्वतंत्रता में योगदान रहा जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामनारायण सरवेय ,गणेश प्रसाद मथुरिया रामचरण सर्विया एवं समाज में स्वर्गीय हर प्रसाद विश्वकर्मा छोटे लाल विश्वकर्मा समाज के रत्न हुए ।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सागर नगर विधायक को भी श्री योगेश विश्वकर्मा एवं जगदीश नरेश विश्वकर्मा पथरिया द्वारा माला साल  श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज एक संगठित समाज है जिसका हमें गर्व है उन्होंने अपनी निधि से समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु ₹11 लाख  देने की घोषणा की।

 समाज के श्री राम गोपाल विश्वकर्मा द्वारा 3500 वर्ग फुट जमीन देने की घोषणा की विधायक जी द्वारा जमीन देने वाले श्री राम  गोपाल केंची वालो  का फूल माला द्वारा स्वागत किया गया ।उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज श्री गोविंद सरवेय  ने इस शहर में फोटोग्राफर के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई ।मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक  हर्ष यादव  को कार्यक्रम संचालक मंडल श्री राजाराम सर्विया राकेश विश्वकर्मा प्रेम विश्वकर्मा बब्बन विश्वकर्मा  अनिल विश्वकर्मा द्वारा शाल श्रीफल माल्यार्पण एवं विश्वकर्मा भगवान का  स्म्रति चिन्ह   देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज गांव से लेकर शहर तक एक कर्मठ समाज है इस समाज में कोई भी असामाजिक तत्वों में शामिल नहीं है ।


मुख्य अतिथि श्री हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष को भी समाज के श्री नारायण विश्वकर्मा बिलहरा वाले श्री हरिशंकर एडवोकेट श्री जगदीश विश्वकर्मा कमलेश कमल विश्वकर्मा द्वारा साल श्रीफल एवं उनके देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के युवक युवती एवं मेधावी छात्र छात्राओं की उल्लेखित पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें श्री राजू वेलकम श्री गोपाल शर्मा श्री वीरेंद्र विश्वकर्मा श्री राजेंद्र जबेरा बालों का योगदान सराहनीय रहा श्री हीरा सिंह राज राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समाज के 75 परसेंट से ज्यादा अंक से  पास मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹1000 नगद राशि देने की घोषणा की सम्मेलन में श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत मास्टर श्री राम प्रसाद विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा नरेश पथरिया वालों ने किया आभार श्री डीके विश्वकर्मा जी ने किया ।

इस अवसर पर श्रीमती प्रीति मनोज श्रीमती हीरामणि विश्वकर्मा श्रीमती श्रीमती प्रतिभा सर्विया श्रीमती लीला सर्वियाश्रीमती सुनीता सर्विया पूर्व पार्षद देवकर विश्वकर्मा शशि विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ बीएस विश्वकर्मा केयर विश्वकर्मा ओमकार सर्विया शोभाराम विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा दुर्गा प्रसाद शर्मा बाबूलाल विश्वकर्मा प्रकाश विश्वकर्मा केदार विश्वकर्मा गणेश विश्वकर्मा द्वारका विश्वकर्मा विश्वकर्मा कपिल लोहार मंत्रा मास्टर अमरमऊ राजेश विश्वकर्मा पप्पू विश्वकर्मा दमोह वाले वृंदावन विश्वकर्मा विनय विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा नन्हे लाल विश्वकर्मा अजय मकरोनिया नरेंद्र विश्वकर्मा अरुण कुमार विश्वकर्मा अर्जुन लाल विश्वकर्मा महेश विश्वकर्मा क्रेन वाले अंबिका विश्वकर्मा दुर्गा विश्वकर्मा धीरज विश्वकर्मा मुंशीलाल विश्वकर्मा श्री राम विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा इमरत विश्वकर्मा राम कुमार विश्वकर्मा श्री बलराम विश्वकर्मा विश्वकर्मा महापंचायत अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा हीरालाल विश्वकर्मा सदर धीरज विश्वकर्मा बलराम विश्वकर्मा जैसीनगर गोविंद विश्वकर्मा सुनील कुमार खुरई मोहनलाल विश्वकर्मा बीना कल्लू विश्वकर्मा बस वाले  सहित समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे ।

Share:

SAGAR: 34 व्यक्तियों के साथ : धोखाधड़ी: आरोपी को 170 साल की सजा और 3 लाख 40 हजार का अर्थदंड


SAGAR: 34 व्यक्तियों के साथ : धोखाधड़ी:  आरोपी को 170  साल की सजा और 3 लाख 40 हजार का अर्थदंड

सागर , 28 जून,2023 : सागर में  34 व्यक्तियों के साथ छल करने वाले आरोपी नासिर मोहम्मद उर्फ नासिर राजपूत को न्यायालय अष्टम अपर-सत्र न्यायाधीष जिला सागर  अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि की धारा-420 के तहत प्रत्येक व्यक्ति के साथ किये गये छल के लिये 05-05 वर्ष के कठोर कारावास कुल 170 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10,000 रूपये के अर्थदण्ड कुल 3,40,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक रामबाबू रावत ने की । न्यायालय द्वारा अपने निर्णय मे यह उल्लेख किया कि सजा को क्रमवर्ती रूप में एक-एक के बाद एक को भुगताया जायेगा।


जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  दिनांक 12.10.2019 को सूचनाकर्ताध् पीड़ित के रूप में आवेदकगण अरविंद जाटव, इश्हाक खान एवं नियाज खान ने आरोपी नासिर मुहम्मद एवं उसके परिवार के अन्य कुल 07 सदस्यों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक सागर को इस आशय का शिकायत पत्र प्रस्तुत किया था कि एक व्यक्ति आवेदन दिनांक से 10-11 माह पूर्व से अपना नाम नासिर मुहम्मद बताता है तथा बाद में उसके आधार कार्ड से पता चला कि उसमें उसका नाम नासिर राजपूत लिखा हुआ है। वह ग्राम भैंसा मुन्ना आटो ड्रायवर की आटो से आया था तथा बन्ने खां से ग्राम भैंसा किराये के मकान की आवश्यकता होना बताया था तथा वहां पर मुस्तकीम टेलर मास्टर के मकान में किराए से रहने लगा था। आरोपी नासिर एवं उसके परिवार के अन्य लोगों ने ग्राम भैंसा एवं सदर के लोगों को स्वयं को गुजरात का रहने वाला बताया और बताया कि उसका गुजरात का बंगला 7 करोड़ 85 लाख रूपये में विक्रय हुआ है परंतु आरबीआई ने मध्यप्रदेश में पैसा आने पर टैक्स के कारण रोक लगा दी है और टैक्स काटकर उसका पूरा पैसा उसके बैंक आफ बड़ौदा में आने वाला है। 


आरोपी ने उक्त बात सही बताने के लिए अपने मोबाईल नंबर पर बैंक का एसएमएस पासबुक की एंट्री लोगो ं केा दिखाई उक्त जानकारी आवेदक के अलावा अन्य लोगों ने भी देखी थी आरोपी नासिर और उसके परिवार लोगो ने गॉव में रहने वाले कई लोगो से जान-पहचान बनाई ।आरोपी ने लोगों को बताया कि उसका गारमेंट्स एवं कपड़ों का व्यापार है उसके परिवार में उसके पुत्र साउल एवं दाउद कम्बोडिया, वियतनाम एवं दुबई में कपड़ा एवं गारमेंटस का व्यापार है आरोपी ने बताया कि लोग यदि कपड़ा फैक्टरी खोलना चाहें तो वह उनका माल सप्लाई करने में मदद करेगा। उसके बाद पीड़ित इश्हाक ने अपने दामाद एवं अन्य लोगों की मदद से आरोपी के मार्फत फैक्टरी का निर्माण किया जिसमें उसका काफी धन खर्च हुआ।  आरोपी नासिर ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर फैक्टरी लगाने के नाम पर बैंक पासबुक की एंट्री और बैंक एसएमएस दिखाकर लाखों रूपये छलपूर्वक हासिल किया है। आरोपी नासिर ने अरविंद जाटव से एवं कई लोगो से पैसा प्राप्त किया । आरोपी द्वारा लोगों के पैसा वापस न करने पर मुस्तकीम मास्टर का मकान छोड़कर सरदार कालोनी में परिवार सहित रहने लगा था जहां के आस पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली थी कि आरोपी एवं उसके परिवार के अन्य लोग कई प्रकार की भाषाएं बोलते हैं। और कश्मीरी भाषा भी बोलते हैं।


 सूचनाकर्ता इश्हाक के वाहन से आरोपी को दिनांक 17.09.2019 को भोपाल यह कहकर गया कि उसका पैसा आ रहा है रिजर्व बैंक आफ इण्डिया भोपाल के अधिकारियों से मिलने एवं बैंक से पैसा निकालकर ला रहा है। भोपाल पहुंचकर कई लोगों को वीडियो कालिंग कर दिखाया कि 8,50,000 रूपये उसने बैंक से निकाल लिया है और बाकी पैसा भी निकाल रहा है।  दिनांक 17-18 सितम्बर 2019 की रात्रि में राजकुमार राठौर व पड़ोस के अन्य लोगों ने किराये के मकान के सामने आरोपी एवं उसके परिवार के लोगों से चिल्लाकर कहा था कि वह लोग आतंकवादी हैं कई भाषाएं बोलते हैं देशविरोधी बातें करते हैं। उसके बाद आरोपी के परिवार के लोग ही घर का सामान छोड़कर अपने वाहन आईटेन वाहन क एमएच 49 सीई 3435 से रातोंरात भाग गए और अपने.अपने मोबाईल बंद कर लिए थे। उसके पश्चात् सूचनाकर्ता एवं अन्य पीड़ित आरोपी के गुजरात स्थित पते पर गए वहां लोगों ने बताया कि उक्त नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है न ही वहां पर उसका कोई मकान रिश्तेदार व परिवार रहता है। उसके बाद सूचनाकर्ता एवं अन्य पीड़ित व्यक्तियों ने गुजरात स्थित आरोपी के संबंधित गांव का पता किया जो वहां के सरपंच ने भी बताया कि नासिर नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं रहता है।
 सूचनाकर्तागण ने नासिर राजपूत उसकी पत्नी सारिया उसके पुत्र दानिश साउल दाउद सुलेमान एवं ईशापरी के मोबाईल नंबर भी पुलिस को बताए । आवेदन में पीड़ित पक्ष के द्वारा यह भी निवेदन किया गया कि अनावेदकगण सागर नगर के कई लोगों से कई प्रकार के प्रलोभन देकर एवं अपनी बातों में फंसाकर लाखों रूपये लेकर भाग गए हैं। थाना प्रभारी केण्ट को कई लोगों ने आवेदन दिए जिसपर केण्ट पुलिस के द्वारा सरदार कॉलोनी में आरोपी के किराये के स्थित मकान को सील किया गया।


सूचनाकर्तागण ने यह भी निवेदन किया कि आरोपी के किराए के मकान की जांच करने पर कई साक्ष्य मिल सकती है तथा नासिर के द्वारा दिए गए चैकों की कापी प्रस्तुत किया। इस प्रकार अनावेदकगण द्वारा फर्जी चैक देने राशि हड़पने एवं अन्य कारनामों से बचने हेतु उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही की मांग अपने लिखित आवेदन के माध्यम से की। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गई जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी नासिर ने 34 से अधिक लोगो से छल करते हुये 72 लाख की राषि प्राप्त की है ।विवेचना के दौरान पीड़ित व्यक्तियो ं के कथन लेख किये गये चैक जब्त किये गये बैंक खातों से जानकारी प्राप्त की गई अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहॉ विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत अष्टम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा अपने निर्णय मे यह व्यक्ति किया कि सजा को क्रमवर्ती रूप में एक-एक के बाद एक को भुगताया जायेगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नवनियुक्त शिक्षको ने दिया ज्ञापन: 100 % वेतन देने की घोषणा लागू करने

Sagar: नवनियुक्त शिक्षको ने दिया ज्ञापन:  100 % वेतन देने की घोषणा लागू करने 

सागर,28 जून ,2023 : नवनियुक्त शिक्षको के  संगठन न्यूली अपॉइंटेड टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सागर को स्मरण पत्र रूपी ज्ञापन सौंपा जिसमें संघ ने मुख्यमंत्री जी को विगत महीनों 100% वेतन की घोषणा को औपचारिक  राजपत्र द्वारा लागू करने का आग्रह किया।


उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने नवनियुक्त शिक्षकों के भोपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को सौगात देते हुए 100% वेतनमान और परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष से हटाकर 2 वर्ष करने की घोषणा की थी।यह खबर प्रदेश के सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी।लेकिन इसके उपरांत भी मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का पालन अधिकारियों द्वारा नही जा रहा है जिससे यह नियम आज तक लागू नही हो पाया है।


ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी ने  2017  में ही यह नियम लागू कर दिया था लेकिन मध्य में कांग्रेस सरकार ने इस नियम को बदलकर प्रथम वर्ष 70% द्वितीय वर्ष 80 % और तृतीय वर्ष 90% वेतन और चतुर्थ वर्ष 100%  देने के नियम को लागू किया।इससे नवशिक्षकों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान हुआ।


पुनः बीजेपी  सरकार आने के बाद प्रदेश भर के नवशिक्षको ने ज्ञापन ट्विटर आदि के माध्यम से सरकार से  बारंबार अनुरोध किया।तब मुख्यमंत्री ने पुनः 100% की  घोषणा की।तभी से सभी शिक्षक संतोष व प्रसन्नता की भावना से आशान्वित है।घोषणा हेतु संघ ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया तथा लागू कराने हेतु आज स्मरण पत्र के माध्यम पुनः इस ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।

ये रहे ज्ञापन देने वाले

ज्ञापन देने वालों में अमित गौतम, राजकिशोर पाटकर, सूर्यकांत द्विवेदी ,,शैलेंद्र सोनी श्रीकांत मिश्रा ,आनंद व्यास, दीपा चौबे,पंकज श्रीवास्तव ,सुमित सिंह,अंकित पांडेय,सत्येंद्र सोनी,गोपाल चौरसिया,राजीव चौरसिया,जी एल रैकवार,अखिलेश जैन, देवेंद्र पटेल,महेश अहिरवार, तनुज पांडे,प्रियांश जैन,राकेश वर्मा , अजय वर्मा,अशोक पटेल,दिनेश चौधरी, आकाश चौरसिया,चरण सिंह ,विशाल जैन ,यशवंत शर्मा, करन सिंह,सविता लारिया इत्यादि शिक्षक संघ के अनेक  सदस्य उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जब लोगो में जागृति आएगी तभी पृथक बुंदेलखंड राज्य की आकृति बनेंगी : जैन ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी महाराज

जब लोगो में जागृति आएगी तभी पृथक बुंदेलखंड राज्य की आकृति बनेंगी : जैन ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी महाराज 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 जून ,2023  बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा एवं राज्य समर्थकों के संरक्षक बाल ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी महाराज ने कहा है कि जब लोगो में जाग्रति आएगी तभी पृथक बुंदेलखंड की आकृति बनेंगी। इसके लिए गांव गांव अभियान चलाया जाएगा। साधु संतो के आशीर्वाद से ही समाज का निर्माण होता है। पृथक राज्य के लिए भी साधु समाज का आशीर्वाद है। 

जैन मुनि विराग सागर जी महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी महाराज ने आज मीडिया से इस संबंध में चर्चा की ।इस मौके पर मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, सहित अनेक लोग मौजूद थे।  ब्रम्हचारी महाराज ने कहा कि यह गैर राजनेतिक आंदेलन है। अभी तक नेताओं ने छलावा किया है। हम जनजागृति के जरिए इसको बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय बुंदेलखंड के  कई साधु संत लूटने और जनता को बहकाने में लगे है। 


इस मौके पर जारी प्रेस नोट में अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी गई। बताया गया कि मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से स्व. श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने कहा था कि आप लोग इन जनप्रतिनिधियों को हराने की ताकत एकत्रित कर लेगे तो फिर ये सभी जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिए चिल्लाना शुरू कर देंगे। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से मध्य प्रदेश  एवं उत्तर प्रदेश के  बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को  8 बार पत्र लिख कर आग्रह किया   कि आप एक पत्र मा. प्रधानमंत्री जी को एक मा.केंद्रीय गृह मंत्री जी को लिख कर बुन्देलखण्ड राज्य शीघ्र बनाये जाने की मांग कीजिये। 


पर इन जनप्रतिनिधियों ने राज्य निर्माण की मांग को ठुकराते हुए पत्र नही लिख कर जनता को यह बता दिया कि वे राज्य निर्माण की बात मात्र वोट पाने के लिये करते है। अब समय आ गया है ऐसे बहरूपियों को सबक सिखाने का।


जनता सबक सिखाएगी

मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिन्होंने 3 साल में बुन्देलखंड राज्य निर्माण का वादा तोड़ कर अधर्म किया है ऐसे अधर्मियों को जनता सबक सिखाई।हमारा विरोध कोई पार्टी से नहीं बल्कि उन लोगो से है जिन्होंने बुंदेलखंड की भोली भाली जनता कि भावनाओं व बुंदेलखंड की संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया है  किसको जीताना है ये जनता पर निर्भर है पर वादा खिलाफी कर बरगला के बुंदेलियो के वोट लेने वालों ने अधर्म किया है। 


अधर्मियों को रामराजा सरकार ने स्वयं सबक सिखाया था अब रामराजा सरकार के अनुयायी मिलकर उन्हें सबक सिखाएंगे।यथाशीघ्र राज्य निर्माण समर्थक सभी अन्य राजनैतिक एवं गैरराजनीतिक संस्थाओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी कि इन बहरूपियों व वादा खिलाफ लोगो को आने वाले विधान सभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाया जाएगा।।
 पत्रकार वार्ता में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अंकलेश्वर दुबे अन्नी भैया, विवेक तिवारी, रघुराज शर्मा, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान प्रदीप झा आदि उपस्तिथ रहे आदि उपस्तिथ रहे।    


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                         
Share:

Archive