विश्वकर्मा मनु मय समाज का परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान आयोजित
▪️विधायक शैलेन्द्र जैन ने धर्म शाला निर्माण हेतु 11 लाख देने की घोषणा की
सागर, 28 जून 2023 : रविवार को विश्वकर्मा मनु मय समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह रविंद्र भवन सागर में आयोजित किया गया सर्वप्रथम सागर नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं माल्यार्पण कर भगवान विश्वकर्मा की आरती का गायन किया गया समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना जगदीश विश्वकर्मा द्वारा माननीय महापौर को पुष्प कुछ भेंट किया एवं श्रीमती लता मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा उन्हें साल श्रीफल तथा भगवान विश्वकर्मा जी का स्म्रति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों का देश की स्वतंत्रता में योगदान रहा जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामनारायण सरवेय ,गणेश प्रसाद मथुरिया रामचरण सर्विया एवं समाज में स्वर्गीय हर प्रसाद विश्वकर्मा छोटे लाल विश्वकर्मा समाज के रत्न हुए ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में पधारे सागर नगर विधायक को भी श्री योगेश विश्वकर्मा एवं जगदीश नरेश विश्वकर्मा पथरिया द्वारा माला साल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज एक संगठित समाज है जिसका हमें गर्व है उन्होंने अपनी निधि से समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु ₹11 लाख देने की घोषणा की।
समाज के श्री राम गोपाल विश्वकर्मा द्वारा 3500 वर्ग फुट जमीन देने की घोषणा की विधायक जी द्वारा जमीन देने वाले श्री राम गोपाल केंची वालो का फूल माला द्वारा स्वागत किया गया ।उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज श्री गोविंद सरवेय ने इस शहर में फोटोग्राफर के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई ।मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव को कार्यक्रम संचालक मंडल श्री राजाराम सर्विया राकेश विश्वकर्मा प्रेम विश्वकर्मा बब्बन विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा द्वारा शाल श्रीफल माल्यार्पण एवं विश्वकर्मा भगवान का स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज गांव से लेकर शहर तक एक कर्मठ समाज है इस समाज में कोई भी असामाजिक तत्वों में शामिल नहीं है ।
मुख्य अतिथि श्री हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष को भी समाज के श्री नारायण विश्वकर्मा बिलहरा वाले श्री हरिशंकर एडवोकेट श्री जगदीश विश्वकर्मा कमलेश कमल विश्वकर्मा द्वारा साल श्रीफल एवं उनके देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के युवक युवती एवं मेधावी छात्र छात्राओं की उल्लेखित पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें श्री राजू वेलकम श्री गोपाल शर्मा श्री वीरेंद्र विश्वकर्मा श्री राजेंद्र जबेरा बालों का योगदान सराहनीय रहा श्री हीरा सिंह राज राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा समाज के 75 परसेंट से ज्यादा अंक से पास मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹1000 नगद राशि देने की घोषणा की सम्मेलन में श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत मास्टर श्री राम प्रसाद विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा नरेश पथरिया वालों ने किया आभार श्री डीके विश्वकर्मा जी ने किया ।
इस अवसर पर श्रीमती प्रीति मनोज श्रीमती हीरामणि विश्वकर्मा श्रीमती श्रीमती प्रतिभा सर्विया श्रीमती लीला सर्वियाश्रीमती सुनीता सर्विया पूर्व पार्षद देवकर विश्वकर्मा शशि विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ बीएस विश्वकर्मा केयर विश्वकर्मा ओमकार सर्विया शोभाराम विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा दुर्गा प्रसाद शर्मा बाबूलाल विश्वकर्मा प्रकाश विश्वकर्मा केदार विश्वकर्मा गणेश विश्वकर्मा द्वारका विश्वकर्मा विश्वकर्मा कपिल लोहार मंत्रा मास्टर अमरमऊ राजेश विश्वकर्मा पप्पू विश्वकर्मा दमोह वाले वृंदावन विश्वकर्मा विनय विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा नन्हे लाल विश्वकर्मा अजय मकरोनिया नरेंद्र विश्वकर्मा अरुण कुमार विश्वकर्मा अर्जुन लाल विश्वकर्मा महेश विश्वकर्मा क्रेन वाले अंबिका विश्वकर्मा दुर्गा विश्वकर्मा धीरज विश्वकर्मा मुंशीलाल विश्वकर्मा श्री राम विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा इमरत विश्वकर्मा राम कुमार विश्वकर्मा श्री बलराम विश्वकर्मा विश्वकर्मा महापंचायत अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा हीरालाल विश्वकर्मा सदर धीरज विश्वकर्मा बलराम विश्वकर्मा जैसीनगर गोविंद विश्वकर्मा सुनील कुमार खुरई मोहनलाल विश्वकर्मा बीना कल्लू विश्वकर्मा बस वाले सहित समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे ।