Sagar:सराफा दुकान से जेवर लेकर भागा युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

Sagar:सराफा दुकान से जेवर लेकर भागा युवक,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर,28 जून ,2023 :  सागर शहर में चोरी और दुकानों से सरेराह सामान लेकर भागने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। शहर के गोपाल गंज थाना क्षेत्र में  महावीर कालोनी तिली क्षेत्र में श्री किशन ज्वेलर्स  से एक अज्ञात युवक चांदी के जेवर लेकर भाग निकला। युवक पायल खरीदने के  बहाने दुकान में आया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। सराफा दुकानदार ने गोपालगंज थाना  में इसकी शिकायत की है। बताया जाता है इस इलाके में युवक फल भी वारदात कर चुका है। 


    देखे ।सीसीटीवी में कैद घटना

सराफा व्यापारी कैलाश सोनी , मलहरा वालो ने बताया कि 26 जून की शाम को एक युवक पायल खरीदने आया। युवक फोन करने के बहाने दुकान से अंदर बाहर होता रहा। पायल की फोन से  फोटो उतारी । इसके बाद उसने पायल लेकर दौड़ लगा दी। जिसका वजन 85 ग्राम है।उसके पीछे दुकानदार भागे ।लेकिन वह भाग निकला। कैलाश ने गोपालगंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

____



Share:

जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव ▪️कई ट्रेनों के रूट बदले और निरस्त हुई

जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव 
▪️कई ट्रेनों के रूट बदले और निरस्त हुई




नरसिंहपुर, 28 जून, 2023 ; मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश जारी है। 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। जबलपुर - इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली - नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। इस वजह से कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं। कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। जिले के सभी नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। 

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के प्रेस नोट के मुताबिक  जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण एटरेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एतियातन इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। 

1- परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं

 दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।


आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं-

दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आशिंक निरस्त की जायेगी तथा गाड़ी संख्या 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी। ये दोनों गाड़ियॉं गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं-

   दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं-

 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आशिंक निरस्त की गई। ये गाड़ी जबलपुर - इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।
 2) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट की जायेगी। यानि गाड़ी  इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी। 

 3) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल - जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस पिपरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी। ये गाड़ी  पिपरिया - जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।


अब सोमनाथ प्रापर रूट से जबलपुर तक आएगी

 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल - जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस अब अपने गंतव्य स्टेशन जबलपुर तक आयेगी । ( पहले इसे पिपरिया में शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था) । 


निम्नलिखित दो रेलगाड़ियां जबलपुर के बजाए मदनमहल सेऔर मदनमहल तक


 1) दिनांक 27.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी यानि ये गाड़ी मदन महल - इटारसी स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 2) इसी प्रकार दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी - भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस अब जबलपुर के बजाए मदन महल स्टेशन से  ओरिजिनेट की जायेगी। ये गाड़ी  इटारसी - मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

नया अपडेट 29 जुलाई
पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21के निकट बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर   कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है। 

*निम्नलिखित रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित*
 1) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
2) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12296 दानापुर  - एसएमवी बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
3) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12670 छपरा - चैन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
4) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट - रामेश्वरम एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट जबलपुर- इटारसी के बजाय जबलपुर - कछपुरा-गोंदिया-नागपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
5) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12295  एसएमवी बेंगलुरू - दानापुर संगमित्रा एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय  नागपुर - गोंदिया-कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
6) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर - लखनऊ एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय  नागपुर - गोंदिया - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी। 
7) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद - रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित रूट इटारसी - जबलपुर के बजाय अमला - छिंदवाड़ा - नैनपुर - कछपुरा - जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

BHOPAL: कलेक्टर ने 22 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते

 BHOPAL: कलेक्टर ने 22 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते


भोपाल, 27 जून 2023 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण एक साथ 22 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। 



देखे : सूची 
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल से निलंबित कर्मचारियों की लिस्ट जारी की गई है।



____
____



Share:

प्रधानमंत्री ने दिया सशक्त बूथ बनाने का मंत्र :सागर जिलें में 2097 बूथों पर कार्यक्रम को सुना


प्रधानमंत्री ने दिया सशक्त बूथ बनाने का मंत्र :सागर जिलें में 2097 बूथों पर कार्यक्रम को सुना 



सागर। मंगलवार को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय  कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की सागर जिले के सभी 2097 बूथों पर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं   ने संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से से जुड़कर कार्यक्रम को सुना।


जिसमें कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने गड़ाकोटा नगर मंडल में सांसद राजबहादुर सिंह ने सागर में डॉ. हरिसिंह गौर मंडल में जिला युवा मोर्चा कार्यालय में.भाजपा जिला गौरव सिरोठिया ने भानगढ़ मंडल के  बूथ क्रमांक 29 पर प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल ने सदर मंडल के बूथ क्रमांक 92 विधायक शैलेंद्र जैन
डॉ. हरिसिंह गौर मंडल जिला युवा मोर्चा कार्यालय में विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया मंडल में विधायक महेश राय ने बीना नगर मंडल के बूथ क्र. 100 में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बिलहरा मंडल में महापौर संगीता सुशील तिवारी ने डॉ. हरिसिंह गौर मंडल के बूथ क्र.228 पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार डॉ.भीमराव अंबेडकर मंडल के बूथ क्र.40 में बूथ समिति सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना।


सागर जिले की प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ता अल्पकालीन विस्तारक के रूप में जिला महामंत्री श्याम तिवारी सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।वहीं संवाद कार्यक्रम में देश भर से चुने गए 3 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, वहीं देश की 543लोकसभाओं के 10 लाख बूथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।



Share:

MP: पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : EOW की कार्रवाई, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक से मांगी थी रिश्वत


MP:  पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा : EOW की कार्रवाई, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक 
से मांगी थी रिश्वत


देवास : उज्जैन की EOW टीम ने देवास में एक पटवारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।जिले के डबलचौकी क्षेत्र के मिर्जापुर हल्के मेंं पदस्थ पटवारी ने जमीन के बटांकन के एक मामले में  रिटायर्ड प्रधानाध्यापक  और किसान से 20 हजार रुपए की मांग की। किसान ने 8 हजार रुपए दे दिए और मामले की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) उज्जैन में कर दी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने प्लान बनाया और मंगलवार सुबह देवास में 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते ही पटवारी को उसके कार्यालय में दबोच लिया।


आर्थिक अपराध शाखा उज्जैन के डीएसपी अजय कैथवास ने बताया फरियादी बसंतीलाल पटेल ने जमीन बटांकन के नाम पर पटवारी बाबूलाल पांचाल द्वारा रुपए मांगने की शिकायत की गई थी। इसके बाद उसे रुपए देकर भेजा गया, मंगलवार सुबह देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर निकट स्थित पटवारी के निवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।  


 ईओडब्ल्यू SP को पिछले दिनों रिटायर्ड प्रधान अध्यापक बसंतीलाल पटेल ने शिकायत की थी कि मिर्जापुर स्थित उनकी 12 बीघा जमीन का बटांकन(बंटवारा) करने की एवज में मिर्जापुर हल्के के पटवारी बाबूलाल पांचाल द्वारा उनसे रुपयों की मांग की जा रही है। 20 हजार ₹ की मांग की गई थी। 8 हजार ₹ वह पटवारी को दे चुके है। उनसे पटवारी द्वारा और रुपए मांगे जा रहे है। जिससे वह बेहद परेशान हो चुके है।


आज बचे हुए 12000 ₹ देने की बात हुई थी… तभी ईओडब्लू ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी बाबूलाल पांचाल को रिटायर्ड शिक्षक बसंतीलाल पटेल से 12 हजार ₹ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। EOW की टीम ने यह कार्रवाई आरोपी पटवारी के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर में स्थित निवास क्रमांक 45 पर आज सुबह की।


EOW डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आज हमने पटवारी बाबूलाल पांचाल को रिटायर्ड शिक्षक बसंतीलाल पटेल से 12000 ₹ रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है और अब इस पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 13 (1b) व 13 (2) के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

7 पटवारी हुए थे सस्पेंड

बीते दिनों जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा प्राकृतिक आपदा में वितरित की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वित्तीय अनियमितता करने वाले 7 पटवारियों को सस्पेंड किया गया था। करीब 18 पटवारियों पर विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए थे। इनमें से कुछ के खिलाफ पुलिस थानों में केस भी दर्ज किए गए है। वहीं आज EOW उज्जैन की टीम ने 12 हजार ₹ की रिश्वत लेते हुए देवास जिले के बरोठा क्षेत्र में हल्का मिर्जापुर के पटवारी को रंगे हाथों धरदबोचा।

Share:

Sagar: हेल्प लॉईन में ग्रेडिंग सुधार हेतु परियोजना अधिकारी को चेतावनी जारी

Sagar: हेल्प लॉईन में ग्रेडिंग सुधार हेतु परियोजना अधिकारी को चेतावनी जारी 


सागर 27 जून 2023 : कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने महिला एवं बाल विकास के एल -1 लेवल के अधिकारियों को बाल विकास परियोजना को हेल्पलाइन ग्रेडिंग सुधार हेतु चेतावनी पत्र जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत माह की ग्रेडिंग में मवावि की हेल्प लॉईन में बी ग्रेड प्राप्त हुई है जिस पर कलेक्टर ने टीएल बैठक में अप्रसन्नता व्यक्त की थी। वह भविष्य में सुधार न होने पर सम्बन्धित परियोजना अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सचेत किया था। उल्लेखनीय है विभाग में 472 हेल्पलाइन लम्बित हैं। जिनमे मालथौन, केसली, बीना, सागर ग्रामीण, शाहगढ़, राहतगढ़ में सर्वाधिक प्रकरण लंबित है।
Share:

गेहूँ पर स्टॉक सीमा लागू, 30 दिनों के भीतर बताए स्टॉक

गेहूँ पर स्टॉक सीमा लागू, 30 दिनों के भीतर बताए स्टॉक



सागर 27 जून 2023।  भारत सरकार द्वारा गेहूं के व्यापार में स्टॉक सीमा लागू करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर लाइसेंसी अपेक्षाएं स्टांक सीमा और संचलन प्रतिबंध हटाना (संशोधन) 2023 लागू किया गया है। इसके अंतर्गत अधिकतम सीमा निर्धारित की गयी है जिसमें व्यापारी थोक विक्रेता के लिए 3000 टन, रिटेलर प्रत्येक रिटेल आउटलेट के लिए 10 टन, बिग चेन रिटेलर प्रत्येक आउटलेट के लिए 10 टन और प्रोसेसर्स वार्षिक संस्थापित क्षमता 75 प्रतिशत होगी।
     उपरोक्त समस्त इकाइयाँ भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग पोर्टल पर स्टॉक की स्थिति की घोषणा करें यदि उनके पास धारित स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक है तो वे अधिसूचना जारी होने की तारीख से 30 दिवस के भीतर इसे निर्धारित स्टॉक सीमा तक लायेंगी। उक्त इकाईयों द्वारा 30 जून 2023 तक अप्रैल स्टॉक की जानकारी उक्त पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। प्रत्येक शुक्रवार को भारत सरकार के उक्त पोर्टल पर स्टॉक को घोषित करना अनिवार्य है नहीं करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जावेगी ।
    प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय द्वारा समस्त गेहूं व्यापारियों से अपील की गयी है कि, शासन निर्देशानुसार कार्यवाही करने में सहयोग प्रदान करें एवं पोर्टल पर स्टॉक की स्थिति की घोषणा करने में कोई समस्या हो तो खाद्य कार्यालय सागर में संपर्क करें।
Share:

पीएम मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना▪️ ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों से की बात-चीत ▪️ स्टेशन पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों और जन-प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

पीएम मोदी ने  5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

▪️ ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों से की बात-चीत 
▪️ स्टेशन पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों और जन-प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

तीनबत्ती : 27 जून ,2033
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए। राजा भोज विमानतल पर उतरने के बाद श्री मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि और किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्री गण एवं जन-प्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जन-समुदाय का अभिवादन किया। जन-समुदाय ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज से आरंभ होने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के लिए बैठे स्कूली बच्चों से भेंट कर भारत की प्रगति और उपलब्धियों, भविष्य के लक्ष्य के बारे में बात-चीत की। स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को आजादी के अमृत महोत्सव, विश्व में बनती भारत की प्रभावपूर्ण स्थिति पर केन्द्रित पेंटिंग्स तथा प्रधानमंत्री का हस्त निर्मित चित्र भेंट किया।

इन पाँच वंदे भारत ट्रेनों को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिन पाँच वंदे भारत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई वे हैं; भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस। इनमें से अंतिम तीन को प्रधानमंत्री ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मध्यप्रदेश को आज मिली 2 और वंदे भारत ट्रेन

भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। वंदे भारत ट्रेन से भोपाल से इंदौर की 269 किलोमीटर की दूरी अब साढ़े तीन घंटे में तय हो जाएगी। भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। इस ट्रेन के चलने से भोपाल से जबलपुर की 340 किलोमीटर की दूरी अब साढ़े चार घंटे में ही तय हो जाएगी । 


रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को राज्य की राजधानी बैंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। इससे गोवा और महाराष्ट्र दोनों के ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive