दलितों और आदिवासियों की जमीन रसूखदारों के नाम, 5 पटवारी सस्पेंड

दलितों और आदिवासियों की जमीन रसूखदारों के नाम, 5 पटवारी सस्पेंड


हरदा, 26 जून ,2023 : हरदा जिले में आदिवासियों और एससी वर्ग के लोगों की जमीन को फर्जी हस्ताक्षर से रसूखदारों के नाम पर करने वाले पांच पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई एसडीएम महेश कुमार बमन्हा ने की।
दैनिक भास्कर के मुताबिक बता दें कि पटवारी अभिषेक मिश्रा ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया था कि उनके सहित पटवारी अनुराग करोलिया, दीपक भिलाला, पूर्व में इंडिया तहसील में पदस्थ रहे तहसीलदार अजय शर्मा, एस यू सैय्यद, अलका एक्का एवं नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बछौतिया एवं रिटायर्ड हो चुके पटवारी रामभरोस बड़ोदिया के फर्जी साइन से घोटाला किया गया है। 


पटवारी अभिषेक के मुताबिक इंडिया तहसील के ग्राम जामलीदमामी, धनगांव, कुसिया, गाड़रापुर सेठ, रेवापुर, इडरवा एवं नवरंगपुरा एवं हरदा तहसील के ग्राम सामरधा में पटवारियों ने आदिवासी एवं एससी वर्ग के लोगों की करीब 127 एकड़ भूमि को ओबीसी वर्ग के लोगों के नाम पर कर दी है।

5 पटवारी किए गए सस्पेंड

एसडीएम हरदा महेश कुमार बमन्हा ने शिकायत की जांच के बाद 5 पटवारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय हरदा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


 एसडीएम हरदा बमन्हा ने बताया कि जिन पटवारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं उनमें समरधा ग्राम के पटवारी जयंत जगैत, हंडिया तहसील के पटवारी हरिराम कुमरे, पाचातलाई हंडिया के पटवारी दीपक राजपूत, सोनतलाई हंडिया के पटवारी कपिल प्रधान तथा धनगांव हंडिया के पटवारी आशीष मालवीय शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

भाजपा ने अपनी विचारधारा में विकास को महत्व दियाः अविराज सिंह▪️90 लाख की लागत के पहुंच मार्ग व सीसी रोड का लोकार्पण


भाजपा ने अपनी विचारधारा में विकास को महत्व दियाः अविराज सिंह

▪️90  लाख की लागत के पहुंच मार्ग व सीसी रोड का लोकार्पण



खुरई। सोमवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र अविराज सिंह ने खुरई के आचार्य विनोबा भावे वार्ड में 60 लाख के कार्य का भूमिपूजन एवं रानी अवंती बाई वार्ड में 30 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण किया।

अविराज सिंह ने खुरई के आचार्य विनोबा भावे वार्ड में 60 लाख रूपए की लागत से बनने वाले लुहर्रा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करते हुए कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से क्षेत्र में निरंतर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विकास को हमेशा महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को विश्व के हर कोने में पहुंचाना, हमारी संस्कृति को संजो के रखना भाजपा में इसको भी प्राथमिकता दी गई है।

अविराज सिंह ने रानी अवंती बाई वार्ड (जरवांस) में 30 लाख रूपए लागत से बने नव निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमारे खुरई क्षेत्र को हम देश का सबसे बेहतर और समृद्ध विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया हर सुख-दुख में आपके साथ हैं। इसके पूर्व मंत्री पुत्र अविराज सिंह ने खुरई में नवीन प्रतिष्ठान डिवाईन फिटनेस जिम का शुभारंभ भी किया।


इस अवसर पर कोमल सिंह पटेल, जोधन सिंह पटैल, मानसिंह पटैल, रामचरण पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, श्रीमती विनिता सौर, श्रीमती नर्मदा बाई अहिरवार, धर्मेन्द्र पटैल, नरेन्द्र पटैल, जोधन सिंह पटैल, भगवान सिंह पटैल, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, रूपसिंह पटैल, गोविन्द्र पटैल, भारत पटैल, गजराज पटैल, कैलाश पटैल, लक्ष्मण सिंह पटैल, शिवचरण यादव, लक्ष्मण यादव, राजेश पटैल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
कृषि यंत्र, खाद बीज वितरित किए

अविराज सिंह खुरई में आयोजित कृषि आदान सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां किसान भाईयों को पावर स्पेयर, खाद, बीज आदि का वितरण किया। इस अवसर पर अविराज सिंह ने कहा कि आज मुझे पहली बार क्षेत्र के किसान भाईयों से मिलने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द सिंह जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने किसानों के लिए जितना किया है इतना किसी प्रदेश की सरकार ने नहीं किया है। अविराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया किसानों के लिए बीना नदी जैसी बड़ी परियोजना लाए हैं।

Share:

Sagar: सिटी बस के विरोध में आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों ने निकाली रैली

Sagar: सिटी बस के विरोध में आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों ने निकाली रैली

सागर, 26 जून ,2023 : शहर की लाईफ लाइन कहे जाने वाले आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा ने आज सुबह से ही बंद रहे जिस कारण सवारियों को यहां वहां वाहन तलाशते भटकना पडा। आज आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा सवारी तीन पहिया वाहनों के काफले के साथ नियम विरूद्ध चल रही सिटी बसों के खिलाफ रैली निकाली।  जो बस स्टैण्ड हडताल स्थल से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, गोपालगंज, सिविल लाईन, होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम नगर दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि सिटी बसों का संचालन शहर में नियम वियद्ध हो रहा है। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जैसे भीड भाड वाली जगह पर सिटी बसे घंण्टो घ्ंाण्टों खडी रहकर सवारी बिठाल रही है इनका न ही खडे होने का स्टापेज है ।न समय सीमा का निर्धारण है जो शहर की यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर रही है। 

आंदोलन को संबोधित करते हुए आटो रिक्शा यूनियन जिलाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि हमारा यूनियन सिटी बसों का विरोधी नहीं है लेकिन स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने अपने फायदे के लिए नियम विरूद्ध सिटी बसों का संचालन किया है। जिन शहरों में सिटी बसों का संचालन है वहां की सडकें 60 फुट से जयादा चौडी है। उनके स्टापेज है सिटी बस खडी करने का समय तय है साथ ही भीड भाड वाले रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर घण्टो घण्टों खडे रहने का नियम नहीं है। 

आपे यूनियन की अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि नियम विरूद्ध चल रही सिटी बसों ने सीमा लांघकर शहरी क्षेत्र से आगे बडकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए है। जो नियम विरूद्ध है। शहर में चलने वाली बसे ग्रामीण अंचलों से सवारियों का परिवहन कर रही हैं जिससे आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा के करीब 5000 परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है। आपे यूनियन सागर शहर से सिटी बसों को हटाने की मांग करता है।
 ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि शहर में 200 से अधिक ई-रिक्शा बैंक लोन पर चल रहे है सिब्ी बसों के चलने से ई-रिक्शा की मासिक बैंक किश्ते भरने में कठिनाई हो रही है। ई-रिक्शा चालक बैंक लोन की किश्ते अदा करे कि अपने परिवार का भरण पोषण करे यह चिंता इन्हें सता रही है।
 आंदोलन का समर्थन करने आए कांग्रेस नेता रमाकांत यादव ने कहा कि शहर विकसित करने का ख्वाव दिखा रही सरकार 5000 आटो/आपे/ई रिक्शा चालकों के परिवार के भरण पोषण पर चुप क्यो है। सरकार को तत्काल शहर के आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा चालकों की मांग को पूरा करते हुए सिटी बसों को तत्काल बंद करना चाहिए।  

हडताल प्रदर्शन रैली में पप्पू तिवारी, दीपक दुबे, इकबाल खान, राजेश शुक्ला, हेमराज आलू, सुंदर यादव, कयूम खान, राजकुमार प्रजापति, योगेश, दीपक लोधी, महेश पाण्डेय, शंकर चौरसिया, मकसूद मिर्जा, पवन खटीक, छुन्ना भाईजान, अकबर, सलीम, अफसर, आवेद, समीर, रंगी यादव, मंशाराम, सोनू, सलीम, शहीद, अनिल, गुडडू, देवेन्द्र, सारूल, फरीद, पम्मी सरदार, राजकुमार विश्वकर्मा, गुडडा पटैरिया, नंदू यादव, मनोज, मुकेश, विकास यादव, राजा जैन, अमृत सिन्हा, बब्लू कवाडी, सकील, नईम, सानू, हुकुम चौधरी, बब्लू चौधरी सहित शहर के सभी आटो चालक उपस्थित थे। 

Share:

वी क्लब : नमृता फुसकेले को दिलाई गई प्रांत अध्यक्ष की शपथ


 वी क्लब  : नमृता फुसकेले को दिलाई गई प्रांत अध्यक्ष की शपथ


सागर,26 जून ,2023 : समाज सेवा में निरंतर भूमिका निभाता द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया के अंतर्गत  डिस्ट्रिक्ट 323 जी -2 सत्र 2023- 24 की प्रथम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मल्टीपल अध्यक्ष वी शशि बंसल ,विशिष्ट अतिथि डा.वंदना गुप्ता वी सुषमा बिल्थरे ,वी हिमांगी कोठारी थी ।डॉ नमृता फुसकेले ने प्रांत की  वर्ष भर  की गतिविधियों कीजानकारी दी और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी हमेशा से अपराजिता है उसे कोई पराजित नही कर सकता। उन्होंने 12 सूत्री कार्यक्रमों को विस्तार से बतलाया एवं प्रांतीय प्रोजेक्ट सशक्त नारी सशक्त राष्ट्र व  प्रांतीय स्लोगन जागो शक्ति स्वरूपा नारी तुम हो, दिव्य क्रांति चिंगारी  का  मंत्र दिया ।

डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी अपराजिता की संपादिका एवं समाजसेवी  डॉ वंदना गुप्ता ने बताया कि डायरेक्टरी में क्लब की सभी उपयोगी जानकारियों को सूक्ष्मता से बतलाया  । सभी  प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन किया।  मुख्य अतिथि वी शशि बंसल ने सभी पदाधिकारियों को संदेश दिया कि वह गरिमा व समर्पण के साथ एक दूसरे का साथ लेकर कार्य करें‌।
  कार्यक्रम मेंशपथ विधि अधिकारी डॉ वंदना गुप्ता ने प्रांत अध्यक्ष  डॉ. वी नमृता फुसकेले के साथ प्रशासनिक सचिव वी प्रीति केसरवानी, गतिविधि सचिव वी विनीता केसरवानी, कोषाध्यक्ष वी कंचन केसरवानी  को शपथ दिलाई ।साथ ही बाहर से आए विदिशा क्लब ,टीकमगढ़ शक्ति क्लब ,टीकमगढ़  क्लब एवं सागर गोल्ड, सागर प्रगति, सागर गरिमा को  शपथ दिलवाई।एवम
उनके दायित्वों को विस्तार को समझाया।

  इस अवसर पर प्रांतीय पिन एवम  अपराजिता मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना वी कंचन केसरवानी ध्वज वंदना वी सुनीता पडवार  नृत्य वी पूजा केसरवानी स्वागत गीत वी संध्या केसरवानी ,वी माया केसरवानी , वी कंचन गुप्ता ने प्रस्तुति दी।


सर्वाधिक क्लब सदस्यों के रजिस्ट्रेशन का पुरस्कार रुकमणी केसरवानी, श्रेष्ठ ड्रेस  पुरस्कार जागृति केसरवानी , वी
निशी जैन प्रदान किया गया।
समारोह में टीकमगढ़ से आए
 महक अग्रवाल, महिमा वालिया, राजकुमारी द्विवेदी ,नीरज द्विवेदी, कल्पना ताम्रकार, गीता रैकवार, शिवानी खेवरिया ,रुचि राजा परमार ,विदिशा  से आई निर्मल कुमार ,मनीषा जैन,शशि सिलाकारी एवं सागर की संध्या सरवटे ज्योति दीक्षित अनीता जैन शशी जैन माया केसरवानी रुकमणी केसरवानी जय श्री पुरवार वंदना गुप्ता रोहिणी साहू अनीता केसरवानी वर्षा गुप्ता आशा केसरवानी सीमा गुप्ता इत्यादि ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन आशा केसरवानी संध्या केसरवानी ने किया। वी विनीता केसरवानी ने आभार व्यक्त किया ।
           
Share:

महानगरों की तर्ज पर होगा रहली का विकास :मंत्री गोपाल भार्गव▪️11 करोड़ के कार्यों का भूमिपजन एवं लोकार्पण

महानगरों की तर्ज पर होगा रहली का समुचित विकास :मंत्री गोपाल भार्गव
▪️11 करोड़ के कार्यों का भूमिपजन एवं लोकार्पण



सागर 26 जून 2023
     महानगरों की तर्ज पर रहली का समुचित विकास किया जाएगा। रहली विधानसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाने का काम अंतिम सांस तक करूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपजन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
     इस अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, श्री देवराज सोनी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री पवन नायक,  श्री सुरेश कपस्या, श्री अमित नायक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री हरिशंकर जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, श्री जितेंद्र तिवारी, तहसीलदार श्री राजेश तिवारी, श्री साहित्य तिवारी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।


       लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय की नवनिर्मित भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है और इस परिवार का कर्ज चुकाने के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रहली की सुनार नदी पर जो अटल सेतु बना है यह मध्य प्रदेश का एकमात्र अत्याधुनिक सर्व सुविधा वाला सेतु है। उन्होंने कहा कि इस नदी को प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जिसका काम जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी का पानी गंगा नदी के समान स्वच्छ एवं साफ होगा।
       मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र की व्यक्तियों के लिए मैं जन्म से लेकर अंतिम समय तक उनकी हर संभव मदद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों को पालती है, उसी प्रकार मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र को पालने का कार्य कर रहा हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री अमित नायक ने भी विचार व्यक्त किए।


रहली में श्री भार्गव द्वारा 11 करोड़ 27 लाख रू. के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

      लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने नगर परिषद रहली में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 7 करोड़ रू. के कार्या का भूमिपूजन और सवा 4 करोड रू. के लोकार्पण शामिल है। कार्यो में नगरीय क्षेत्र में अटल सेतु से वर्मा मार्ग लम्बाई 1.0 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 269.00 लाख, सूर्य मंदिर - मरकज मस्जिद तकिया मस्जिद बायपास रहली मार्ग - लम्बाई 700 मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 190.40 लाख, करोंदी से पीराहार मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी.प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 96.98 लाख, करोंदी पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 95.62 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू.50.00 लाख का भूमिपूजन एवं शासकीय महाविद्यालय रहली में प्रयोगशाला भवन का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 340.00 लाख, एसडीएम कार्यालय भवन प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 85.73 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।





Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की पुण्यतिथि मनाई


कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की पुण्यतिथि मनाई

सागर,26.जून.2023  प्रदेश में सहकारिता के अग्रणी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की 10वीं पुण्यतिथि शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर के हदय स्थल तीनबत्ती पर मनाई।        
प्रारंभ में सेवादल परिवार जनों ने श्री यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने श्री यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए पदचिह्नों पर चलने की बात कही और सहकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को भूलाया नही जा सकता।                            
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,प्रीतम यादव,राजेश यादव,अकबर खान,आनंद हेला,कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,अंकुर यादव,लल्ला यादव,फहीम कुरेशी,रवि जैन,तरूण सैनी,गोलू सोनी,मोंटी सेन  आदि उपस्थित रहे।

Share:

रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को भूखंड आवंटित


रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को  भूखंड आवंटित




सागर 26 जून 2023 । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के विगत दिवस ग्राम रैपुरा में बेघर हुए परिवारों से मिलने के पश्चात दिए गए निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा रैपुरा ग्राम में हटाए गए अतिक्रमण द्वारा बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के तहत भू-खण्ड का आवंटन किया गया। 


जहां पर वह अपना मकान बना सकेंगे। अभी बेघर हुए परिवारों को पास के ही प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी विद्यालय में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। जहां उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।



     कलेक्टर से दीपक आर्य ने बताया कि अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को समस्त्त कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया है, शीघ्र ही सभी बेघर हुए परिवारों को भूखंड देने की कार्रवाई की जाएगी। 


उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राजपूत के निर्देश के तत्काल पश्चात अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी के द्वारा कार्रवाई करते हुए आज बेघर हुए परिवारों को भूखंड आवंटित किए गए और उनको चिन्हिंत भी कराया गया।
Share:

श्रीमति कृष्णा दुबे पंचतत्व में विलीन


श्रीमति कृष्णा दुबे  पंचतत्व में विलीन


सागर,26.जून.2023।पुरव्याऊ निवासी श्रीमति कृष्णा दुबे पत्नि प्रभाकर दुबे के देहांत पश्चात् काकागंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जैसा कि विदित है कि श्रीमति दुबे अमरदीप बस सर्विस परिवार के अतुल और आशीष की मां और पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी की बडी मां थी।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम मे पूर्व विधायक सुनील जैन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,कमलेश बघेल,भोलेश्वर तिवारी,अजय दुबे, मुकुल पुरोहित, बाबू सिंह यादव, सिंटू कटारे,महेश जाटव,पप्पू गुप्ता,राजीव हजारी,राकेश राय,गोलू रिछारिया,कपिल पचोरी,अरविंद तिवारी, राजेश पांडे,संदीप तिवारी, शशिकांत ढिमोले, पृथ्वीसिंह, प्रदीप दुबे आदि शहर के बडी संख्या में जन दुबे परिवार को सांत्वना प्रदान करने उपस्थित रहे।


Share:

Archive