सागर केशरवानी समाज ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का किया सम्मान

सागर केशरवानी समाज ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का किया सम्मान



सागर । केशरवानी समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022 23 में 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई और एमपी बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  कुल 236 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं केशरवानी प्रशासनिक समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश केशरवानी, केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक राजकमल केसरवानी, केसरवानी तरुण वैश्य महासभा के अध्यक्ष विकास केसरवानी,नगर सभा अध्यक्ष पहलाद केशरवानी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष विनीता केसरवानी, डॉ.रविन्द्र केसरवानी, शिवानी केसरवानी, हरिओम केशरवानी,सुरेश केशरवानी एवं आशा आढतिया ने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश केशरवानी ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के छात्र छात्रा यहां पर उपस्थित है। उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि हौसले की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि ज्ञान वह इन्वेस्टमेंट है जिसका मुनाफा जीवन के अंत तक मिलता है। एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह है एजुकेशन ।आप सब से मेरा आग्रह यही है कि सीखते रहिये ज्ञान का धनी व्यक्ति हमेशा ही सम्मान और आदर योग होता है अंत मे मैं बच्चो के माता पिता को भी बधाई देता हूँ। जिन्होंने अपने बच्चों में ऐसे संस्कार दिए। 

केशरवानी समाज के प्रदेश संरक्षक श्री राज कमल केशरवानी ने कहा कि हमारे बच्चों ने निरंतर पढ़ाई और मेहनत करके अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है,कोविड में भी हमारे बच्चों ने निरंतर मेहनत की,उन्होंने कहा कि हमें अपनी इच्छा बच्चों पर थोपना नही चाहिए,उनकी रुचि को देखते हुए उसका सम्मान करना चाहिए। साथ ही मैं कहना चाहूंगा। हमें हमारी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए 2 तारीख को भोपाल में सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात एवं अपनी बात रखने का समय पर हुआ है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर केशरवानी समाज की आवाज को बुलंद करे।

नगर सभा अध्यक्ष पहलाद केशरवानी ने  कहा कि बच्चो जीवन में हमें दिशा तो मिल जाती है लेकिन आपकी दूरी आपकी मेहनत और एकाग्रता पर निर्भर करती है,माता पिता अपने सामर्थ्य से ज्यादा अपने बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए मेहनत करते हैं त्याग करते हैं क्या हम उन लोगों के त्याग को ध्यान में रखकर अपनी मेहनत करते हैं,हमे अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए। 
इस अवसर पर नगर सभा महिला अध्यक्ष श्री विनीता केशरवानी ने कहा कि आज हम अपनी समाज के बच्चो का सम्मान कर रहे है। यह बड़े सौभाग्य की बात है। कि हमे अपने बच्चो को सम्मनित करने का मौका मिल रहा है। मै बच्चो के माता पिता को शुभकामनाएं देती हूं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक केशरवानी वैश्य तरुण सभा के अध्यक्ष   श्री विकास केशरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने समाज के बच्चो सम्माननित किया है। में सभी से आग्रह करता हूँ कि अपने बच्चो को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे। क्योंकि ज्ञान वो कवच है जो आपके जीवन मे आने वाली कठनाइयों से आपकी रक्षा करेगा आपको कभी भी किसी भी शस्त्र की आवश्यकता नही होगी।कार्यक्रम का मंच संचालन रुपेश केसरवानी ने किया।इस अवसर पर प्रीति केशरवानी, रजत केसरवानी, शांतनु केसरवानी, रोशन,ओमप्रकाश,  केशव, अतुल, सोमिल, सुनीला, नमिता, संध्या, बंसी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को सम्माननित किया गया।



Share:

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

SAGAR: लोकायुक्त  पुलिस ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज 26 जून ,2023

सागर। सागर जिले में  लोकायुक्त पुलिस की कारवाई तेजी से बढ़ी है। लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी  ने एक किसान से जमीन के सीमांकन को लेकर रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार  आवेदक राजेन्द्र सिंह दांगी भगवान सिंह दांगी निवासी ग्राम व पोस्ट - पड़रिया, तहसील सागर ने लोकायुक्त पल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक  सागर तहसील के पटवारी हल्का 101 के पटवारी गौरव मिश्रा द्वारा  फरियादी राजेंद्र सिंह से  अपनी जमीन के सीमाकन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है।


नाजिर शाखा के पास से पकड़ा गया पटवारी रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तसदीक के बाद आज टीम ने सागर में पुरानी कलेक्ट्रेट में नाजिर शाखा के पास पटवारी गौरव मिश्रा को राजेंद्र सिंह दांगी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। पिछले दिनों भी सागर में बीयर बार के पास सिविल लाईन थाना क्षेत्र में एक पटवारी को  8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पुलिस ने पकड़ा था। 


ये रहे टीम में शामिल 

लोकायुक्त पुलिस सागर की DSP 
 मंजु सिंह के नेतृत्व  में ट्रैप की कार्यवाई की गई। इसमें निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,   आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह आर नीलेश पांडे शामिल रहे। 





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पशु विचरण मुक्त सागर : लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत▪️देखे : वीडियो

पशु विचरण मुक्त सागर :  लड़ते हुए सांड घुस गए एटीएम में, एटीएम हुआ क्षतिग्रत

▪️देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज: 26 जून ,2023

सागर। सागर शहर को पशु विचरण मुक्त घोषित कर दिया गया है। अभी आवारा पशुओं को निगम प्रशासन सागर से बाहर ले  जाने का काम कर रहा है। इसके बावजूद जानवर सड़क पर लड़ते नजर आ रहे है।  कई दुर्घटाए सामने आ चुकी है। आज सुबह दो सांडो की लड़ाई में एक एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ दिन पहले ही एटीएम स्थापित किया गया था। 

             देखे: सांडो की लड़ाई



एक ओर जहां प्रशासन सागर को पशु मुक्त बनाने में जुटी हुई है। बही शहर के बड़े बाजार में फिर सांडो का मलयुद्ध देखने को मिला ।जहा इन सांडो के मल युद्ध में  बड़ा बाजार में  कुजंडआई सेंट्रल बैंक के एटीएम के कांच टूट गए। सांड लड़ते हुए एटीएम में घुस गए। वहा लोग इन जानवरों को लाठियो से भगाते नजर आए। आधा घंटे रोड पर अफरातफरी मची रहे । लोग जान बचाकर भागते नजर आए। 




बड़ा बाजार क्षेत्र में अक्सर ये मल युद्ध देखने को मिलते है। और इनकी वजह से आने जाने वाले लोग ,और आस पास की दुकानों के लोग परेशान हो जाते है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल  का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न                                             

           
 सागर,25.जून 2023  ।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित कराता आ रहा है,इसी श्रृंखला में जून माह के इस अंतिम रविवार को शास्त्री चौक,सदर बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी गुरजीत सिंह अहलूवालिया जी के करकमलों से इस बार का ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरजीत सिंह अहलूवालिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सेवादल संगठन है,जो अपने अनुशासन के लिये जानी जाती है। देश में किसी भी त्रासदी,आपदा में सेवादल के सिपाही निस्वार्थ अपनी सेवायें प्रदान करते है। कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और महेश जाटव ने किया और संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।। 

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,शारदा खटीक,पप्पू गुप्ता,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,राकेश राय,आनंद तोमर,जितेंद्र चौधरी,देवेंद्र तोमर,राजू राठौर,अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,उत्तम तावडे,गुरमीत सिंह इल्ले,नितिन पचौरी,कल्लू यादव,प्रीतम यादव,आनंद हैला,मनोज पवांर,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,धर्मेंद्र तोमर, अंकुर यादव,लल्ला यादव,अमोल सिंह राजपूत,किशोरीलाल, मजहर हाशमी,सुनील ठाकुर,भैयालाल अहिरवार, हेमराज वसंल,अरविंद ठाकुर, बृजेन्द्र जाटव,मनीष जाटव,निशांत नामदेव,शीनू वाल्मीकि,राहुल जाटव, फहीम अंसारी,रवि जैन,पवन घोषी, कपिल वाल्मीकि,राजेंद्र पारोची, गंगाराम जाटव,वीरेंद्र महावते, अर्पित अहिरवार,शुभम् जाटव आदि बडी संख्या में सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।



Share:

Sagar: नमकीन के पैकेट में छिपकली: नमूने को जांच के लिए भेजा

Sagar: नमकीन के पैकेट में छिपकली:  नमूने को जांच के लिए भेजा



सागर 25 जून 2023 : 
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना के निर्देशन में मंडी बामोरा स्थित नमकीन डिस्ट्रीब्यूटर जयकुमार, मनोज कुमार द्वारा विक्रय किए गए नाकोड़ा कंपनी के बाबूजी नमकीन के पैकेट में छिपकली मिलने की शिकायत पर प्रतिष्ठान की जांच कर नाकोड़ा कंपनी इंदौर एवं लवली ब्रांड भोपाल के नमूने जांच हेतु लिए भेजा। 



प्रतिष्ठान में एक्सपायरी डेट का नमकीन पाए जाने से नष्ट कराया गया। मंडी बामोरा बाजार में विक्रय हो रहे हैं अन्य ब्रांड राकेश नमकीन एवं टिप टॉप नमकीन के नमूने जांच हेतु लिए गए। प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अमानक एवं मिथ्या छाप सामग्री विक्रय न करने संबंधी निर्देश दिया गया। 



असुरक्षित खाद्य पदार्थ संबंधी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा दुकानदारों को किए जाने पर संबंधित दुकानदारों को इसकी सूचना तत्काल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को दी जानी है ताकि संबंधित निर्माता कंपनी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा सके।



Share:

भोपाल आरटीओ में अनियमितता के मामले पर, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की सख्त कार्रवाई▪️भोपाल आरटीओ संजय तिवारी को हटाया, अनपा खान को ग्वालियर अटैच किया

भोपाल आरटीओ में अनियमितता के मामले पर, परिवहन मंत्री गोविंद  राजपूत की सख्त कार्रवाई

▪️भोपाल आरटीओ संजय तिवारी को हटाया, अनपा खान को ग्वालियर अटैच किया



 तीनबत्ती न्यूज
सागर 25 जून 2023 ।
परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुशासन की नीति का अनुसरण करते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में अधिकारियों की अनियमितता सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई करने के निर्देश परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को दिए थे ।  परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवकाश के दिन परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल संजय तिवारी को हटाते हुए आयुक्त कैंप कार्यालय भोपाल में संलग्न कर दिया है । जबकि सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनपा खान को भोपाल से हटाते हुए परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में संलग्न किया गया है । वहीं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह को भोपाल आरटीओ का प्रभार दिया गया है।

शहडोल दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज, दिखा अलग अंदाज ▪️सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन▪️पीएम मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम


     परिवहन मंत्री श्री राजपूत के निर्देश पर आयुक्त श्री झा ने उक्त मामले की जांच के लिए एक  समिति का भी गठन कर दिया है । समिति का अध्यक्ष उप परिवहन आयुक्त (शिकायत) श्री दिलीप सिंह तोमर को बनाया गया है जबकि संभागीय उप परिवहन आयुक्त भोपाल अरुण सिंह समिति के सदस्य होंगे ।  आयुक्त ने जांच समिति को निर्देश दिए है कि जांच समिति 10 दिवस में जिम्मेदारी तय करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी । जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयो में सुधार के लिए अपनी अनुशंसा भी देगी ।
    उक्त मामला सामने आने के बाद परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि परिवहन विभाग में किसी भी प्रकार का अनियमितता एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जनता की सुविधा का ध्यान न रखने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुख्यमंत्री की सुशासन नीति का अनुसरण किया जाएगा । 


परिवहन मंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले सप्ताह में वे स्वयं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर आम जनता से वहां पर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी लेंगे और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी । श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन के मुद्दे पर कायम है। अनियमितता एवं लापरवाही को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।





Share:

35 करोड़ टैक्स चोरी मामले का खुलासा: सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो रही प्रमाणित ▪️RTI से हुआ खुलासा, कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने किया

35 करोड़ टैक्स चोरी मामले का खुलासा: सेलटैक्स विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो रही प्रमाणित 
▪️RTI से हुआ खुलासा, कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने किया


सागर ,25 जून ,2023 :  वाणिज्य कर विभाग सर्किल 1 जबलपुर के अधिकारियों व विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से 35 करोड़ के प्रवेश कर व वैट टैक्स की चोरी का खुलासा हुआ है। सूचना अधिकार आवेदन के जवाब से प्राप्त जानकारी अनुसार फर्जी व बोगस फर्मों के विभागीय सहयोग से हुएँ पंजीयन उपरान्त मप्र जबलपुर की तीनो फर्म क्रमशः हनुमान ट्रेडर्स अशोक एजेंसी व साईनाथ, हार्डवेयर्स जबलपुर द्वारा 01/04/2012 से 31/03/2013 मे जनता से संग्रहित किये गये प्रांतीय एवं प्रवेश कर राशि की मांग एवं उनके द्वारा सरकारी खजाने मे जमा करने की दिनांक सहित जानकारी के जवाब में हुये खुलासे से यह स्पष्ट है कि उपरोक्त तीनों फर्मों द्वारा 35 करोड़ से अधिक के कर की चोरी की। आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई  ने इस मामले में आरटीआई लगाई थी। जिसमे इसका खुलासा हुआ। 


बताया जाता है कि उक्त फर्मों के एसेसमें ईयर रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि व्यवसाईयों एवं कामर्शियल टैक्स अधिकारी जिन्होंने फ़ार्म एफ व फार्म सी जारी किये थे उनकी आपस मे मिलीभगत है। फर्म की आडिट एसेसमेंट ईयर रिपोर्ट स्वयं सिद्ध दस्तावेज है फार्म जारी करने की नस्ती का गुम होना भी रिपोर्ट मे उल्लेखित है। जो की बोगस व फर्जी पंजीयन के आधार वाले कारोबारियों व विभागीय मिलीभगत का पुख्ता प्रमाण है। आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने तात्कालिक पदेन अधिकारी व व्यवसायियों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी के तहत रासुका जैसी गंभीर  धाराओ में प्राथमिकी दर्ज कराने के आशय का पत्र प्रदेश के वाणिज्यकर कमिश्नर लोकेश जाटव इंदौर, प्रमुख सचिव वित्त भोपाल के साथ साथ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर इकाई ( eow ) को भेजा है। उन्होंने आर्थिक अनियमितता के इस गंभीर मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। 


Share:

शहडोल दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज, दिखा अलग अंदाज▪️सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन▪️पीएम मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम

शहडोल दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज, दिखा अलग अंदाज

▪️सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन

▪️पीएम मोदी के दौरे सबंधी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम

तीनबत्ती न्यूज : 25 जून , 2023

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहडोल दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम सबंधी तैयारियों का जायजा लिया। सीएम शिवराज की संवेदनशीलता के तो सभी कायल हैं लेकिन तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात सीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जो भावनात्मक भी है और हृदयस्पर्शी भी, यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है। 
     
मजदूरों के बीच पहुँचे सीएम

कार्यक्रम सबंधी तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात मुख्यमंत्री शहडोल के पकरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख उनके बीच पहुँच गए। सीएम को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सीएम ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल चाल जान आत्मीय संवाद किया।  मजदूरी कर रही बहनों से संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी ली और फिर मजदूरों के साथ सीएम ने फोटो भी खिचाईं।  


सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन

सड़क के किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके। पैदल सड़क पार कर जामुन बैच रही अम्मा के पास पहुँचे, जामुन भी चखे और उनके हाल चाल भी जाने। जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतने ही खुश दिखे मुख्यमंत्री। इस बीच सीएम ने वहाँ छोटे- छोटे बच्चों से भी संवाद किया।

फुटबॉल खेलते बच्चों के बीच मुख्यमंत्री

बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी सीएम भी उनके बीच पहुँच गए, फुटबॉल खेलते बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उनके परिवार और खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। 

बहनों हमें गरीब नहीं, लखपति बनना है

इसी बीच गाँव में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के बीच पहुँच, आजीविका मिशन की बहनों से संवाद किया। महिलाओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा की बहनों हमें गरीब नहीं रहना, लखपति बनना है। इस अवसर पर सीएम ने बहनों से लाड़ली बहना योजना के सबंध में बात कर उनके खुश रहने की कामना की।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive