Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मप्र राज्य पर्यटन निगम उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का भाजपा की प्राथमिक सदस्यता व उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

मप्र राज्य पर्यटन निगम उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का भाजपा की प्राथमिक सदस्यता व उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

खंडवा, 25 जून ,2023 : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र से BJP के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेंने पूरी जिम्मेदारी से पार्टी के दायित्व निभाया है। मुझे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन राजनेतिक गलियारों में उनको पार्टी में महत्व नहीं मिलने की बात भी सामने आ रही है।

 
.नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पर्यटन निगम उपाध्यक्ष पद से 21 जून को ही इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने CM शिवराज सिंह, संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है. 


22 साल का राजनीतिक सफर

नरेंद्र सिंह तोमर खंडवा जिले की मांधाता क्षेत्र से दिग्गज BJP नेता है. वह जनसंघ के समय से सक्रिय हैं और साल 1985 से लेकर अबतक पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं. 2003 और 2018 विधानसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने खंडवा कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी बैंक और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के अलावा एनएचडीसी के डॉयरेक्टर पद की जिम्मेदारी भी संभाली है. वे BJP के कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 


वैसे मांधाता विधायक नारायण पटेल के  कांग्रेस से भाजपा में आने और उन्हे पार्टी से टिकट मिलने के बाद से ही तोमर पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे थे। निगम के अध्यक्ष मुख्यमंत्री स्वयं होने से उपाध्यक्ष कोई सुनवाई अधिकारी नहीं करने से भी वे व्यधित थे। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा इस्तीफा देने क्षेत्र में भाजपा को करारा झटका लगेगा। राजपूत समाज के अग्रणी नेताओं में वे शामिल हैं।


इस्तीफे की पता नहीं चली वजह 

नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पद से इस्तीफा देने के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि वे अपने परिवार और समाज को समय देने के लिए पार्टी से निवृत्त हो रहें हैं. अब उनके इस्तीफे का बाद चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं. 


माना जा रहा है कि पार्टी और संगठनात्मक गतिविधियों में वरिष्ठ होने के बावजूद उन्हें सम्मान और महत्व नहीं मिल रहा था, जिससे नाराज होकर उन्होंने ये फैसला लिया है. 
 हाल ही में कटनी पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो और विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भी BJP का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
Share:

इंदौर: नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत, निर्माण एजेंसी पर होगी FIR

इंदौर: नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत, निर्माण एजेंसी पर  होगी FIR 


इंदौर ,25 जून ,2023 :स्मार्ट सिटी इंदौर में पहली ही बारिश ने नगर निगम के कामों की पोल खोल कर रख दी। जगह-जगह पाइप लाईन बिछने, ड्रेनेज सिस्टम और स्सार्म वाटर के लिए खोदे गए गड्ढों को अफसरों ने नहीं भरवाया और एक पांच साल के बच्चे को इसकी कीमत जान देकर गंवाना पड़ी।


 घटना इदरीस नगर की है। पांच वर्षीय वंश पिता विजय घर के सामने खेल रहा था और वह घर के बाहर खोदे गए गड्ढे में गिर गया। चार फुट से ज्यादा गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। परिजनों का ध्यान भी गड्ढे पर नहीं गया। जब काफी देर तक वंश घर में नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। उसकी लाश नर्मदा लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में मिली।


कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश

इस घटना के बाद नगर निगम के अफसर भी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर गड्ढे को कवर किया। अफसरों को लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बालक की मौत पर शोक व्यक्त किया है और एलएनटी कंपनी के अफसरों पर प्रकरण दर्ज कराने के निेर्देश दिए है।


उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस मामले में लापरवाही बरती है।इससे पहले लसुडिया क्षेत्र मेें नर्मदा लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में एक बाइक सवार गिरकर घायल हो चुका है, लेकिन अफसरों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।

निगम की लापरवाही से बालक की मौत पर पूर्व विधायक पटेल ने उठाया सवाल

पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल का खाना है कि कल इदरीस नगर वार्ड 54 में नगर निगम इंदौर व एलएनटी कंपनी की लापरवाही से मासूम बालक वंश की गड्डे में डूबने से मृत्यु हो गई । इस घटना पर मै गहरा शोक व दुख व्यक्त करता हुं। लापरवाह व निरंकुश अधिकारियों के कारण आज परिवार का वंश चला गया और अब घटना के बाद में खानापूर्ति कका काम प्रकरण दर्ज कराने के आदेश देकर की गई। 


आखिर कब तक स्मार्ट सिटी और नंबर वन के नाम से पूरे इंदौर को बार बार खोदा जायेगा ? उन्होंने कहा है कि इस घटना की जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाना चाहिए। नगर निगम की जिम्मेदारी केवल ठेकेदार को चेतावनी देने के साथ पूरी नहीं हो जाती है। ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के उपाय नहीं किया जाना एक गंभीर लापरवाही है इसी लापरवाही ने परिवार का वंश छीन लिया ।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बारिश में युवक-युवती ने सड़क पर किया रोमांटिक डांसदेखे :वायरल वीडियो

MP: बारिश में युवक-युवती ने सड़क पर किया रोमांटिक डांस

देखे :वायरल वीडियो

तीनबत्ती न्यूज: 25 जून,2023 

इंदौर। जमाना रील्स बनाने दिखाने  खूब बढ़ गया है। आए दिन युवा पीढ़ी कई तरह के स्टंट करते नजर आते है। महानगरों की ये तस्वीरे इंदौर भोपाल में खूब देखने मिल जाती है। आज इंदौर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे सड़क पर युवक युवती बारिश में बड़े रोमांटिक मूड में डांस कर रहे है। इस पर जोरदार कमेंट्स भी लोग कर रहे है है। हालांकि इंदौर में इस तरह के कई नजारे देखने मिल चुके है। कुछ में पुलिस को एक्शन भी लेना पड़े।


        देखे: वायरल वीडियो






इंदौर के भवरकुआ  में दिखा नजारा

इंदौर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस हैं। यहां रोजाना नौजवानों का तांता लगा रहता है। बीआरटीएस के नजदीक बने होटल और चौपाटी पर रोजाना युवक-युवती घूमते फिरते नजर आते है। जहां वे एक दूसरे के साथ बातचीत करते और मौज मस्ती करते दिखाई देते हैं। जोरदार बारिश और ट्रैफिक के बीच  भवरकुआं क्षेत्र के BRTS के पास  का वीडियो बताया जा रहा है। लोगो ने इसे " इंदौर नहीं नया दौर है " । 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 26 जून से 2 जुलाई 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  26 जून से 2 जुलाई 2023 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 25 जून 2023


जय श्री राम
सबसे पहले पवन पुत्र हनुमान की  वंदना में आज की चौपाई है :-
नासै रोग हरे सब पीरा | जपत निरन्तर हनुमत बीरा ||

भावार्थ:--
हनुमान जी के नाम का एकाग्र होकर पाठ करने से समस्त प्रकार की पीड़ाएं समाप्त हो जाती हैं । समस्त प्रकार की पीड़ा से यहां पर तात्पर्य दैहिक दैविक और भौतिक समस्त प्रकार की तकलीफ एवं दुख से है ।

इस चौपाइ  का पाठ करने  से होने वाला लाभ :-
नासै रोग हरे सब पीरा | जपत निरन्तर हनुमत बीरा ||
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से समस्त प्रकार के रोग और पीड़ाओं का अंत हो जाएगा ।

 हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना  पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 
 आइए अब हम 26 जून से 2 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 ,शक संवत 1945 के  अषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा । 27 जून को 2:30 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।  30 जून  को 7:19 प्रातः से वृश्चिक राशि में और 2 जुलाई को 12:27 दिन से धनु राशि में गोचर करना प्रारंभ करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध मिथुन राशि में , गुरु मेष राशि में , और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे ।   शनि कुंभ राशि में वक्री और राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।  मंगल प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 30 जून को 1:17 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा।


आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको पुरानी चली आ रही कठिनाइयों में थोड़ा आराम प्राप्त हो सकता है ।  आराम प्राप्त करने के लिए आपको कुछ कार्य करना होगा जो  मैं आगे बताऊंगा । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे । एक बहन के साथ संबंध में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है ।  आपके पराक्रम और भाग्य के कारण आपके सफलता में वृद्धि हो सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 जून उत्तम और कार्यों में सफलता दायक हैं ।  30 जून को आप के साथ कुछ अच्छा हो सकता है ।  जैसे कि आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है, दूर देश की यात्रा हो सकती है ,दुर्घटना से बच सकते हैं आदि ।  26 , 27 जून तथा एक जुलाई को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  फलदायक है  ।  इस सप्ताह आपका व्यापार उन्नति कर सकता है ।  व्यापार से आपको अच्छा धन लाभ होगा । नौकरी पेशा वाले जातकों को वेतन के अलावा कुछ और राशि भी प्राप्त हो सकती है जैसे टीए बिल की राशि एरियर्स  आदि ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके क्रोध में वृद्धि होने की भी संभावना है ।  छोटे-मोटे दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह  1 जुलाई को आपके जीवन साथी को कुछ अच्छा मिल सकता है ,या आपके व्यापार में विशेष वृद्धि हो सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है ।   सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक स्वयं करें या करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको इस सप्ताह भाग्य से थोड़ी कम मदद मिलेगी  । 1 और 2 जुलाई को आपको भाग्य से मदद मिल सकती है ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने में कमी आएगी ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून तथा 2 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए पूर्णतया अनुकूल है ।  इस सप्ताह अगर आप बीमार हैं तो आप के रोग में कमी आएगी ।  पेट की पीड़ा में आराम मिल सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का  पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलताएं मिलेंगी । अगर आप विदेश यात्रा के लिए प्रयासरत हैं तो आप विदेश जा सकते हैं । कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा है । इस सप्ताह आपके कार्यों के लिए 28 और 29 जून शुभ है । अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो 28 ,29 और 30 जून को उसके ठीक होने की संभावना है । 2 जुलाई को आप कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें । इस सप्ताह   आपको चाहिए कि  आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में  शनिवार को जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  धन आने की उम्मीद है ।  भाग्य कभी-कभी साथ देगा ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  एक भाई को छोड़कर बाकी भाइयों और बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 30 जून और 1 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 1 तारीख को आप अपने सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं या किसी अन्य कारण  से आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपके मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कार्यालय में आपको सम्मान भी प्राप्त हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम गति से चलेगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  आकस्मिक धन लाभ का भी योग है । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  2 जुलाई को भी आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें   ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह मिलाजुला फल रहेगा । भाग्य  इस बार आपका भरपूर साथ देगा  ।  आपके जो भी कार्य नहीं हो पा रहे हैं उनको आपको इस सप्ताह करने का प्रयास करना चाहिए ।  आपका या आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा   ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है   ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है।  26 और 27 तारीख को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।  30 तारीख को आपके पास धन आ सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  30 जून और 1 जुलाई को  मानसिक परेशानी हो सकती है ।   1 और 2 जुलाई को कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । 30 जून और 1 जुलाई को भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।  इस सप्ताह आप दुर्घटना से बच सकते हैं ।  अच्छे कार्यों के लिए आप दूर देश की यात्रा कर सकते हैं ।  आपके माताजी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है   ।  28 और 29 जून को आपको सचेत रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
यह सप्ताह आप और आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । दोनों के स्वास्थ्य ठीक रहेंगे । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है  । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है   ।  1 और 2 जुलाई को भाग्य से आपको सहयोग मिलेगा  ।  एक और 2 जुलाई को कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26, 27 जून और 2 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  30 जून और 1 जुलाई को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के मंत्रों का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में बाधाएं आएंगी  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।   गलत रास्ते से धन आने का योग है   ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा खराब हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख उत्तम और फलदायक हैं  ।  30 जून को आपको धन की प्राप्ति संभव है   ।  इस सप्ताह आपको 2 जुलाई को संभल कर  कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कुंभ राशि
 इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग की प्राप्ति होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  । धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपके शत्रुओं का इस सप्ताह अपने आप विनाश हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । कार्यालय में अगर आपकी स्थिति कमजोर  है तो 1 जुलाई के उपरांत उसमें सुधार आएगा  ।  इस सप्ताह आपको 26 और 27 जून को सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आ सकता है   ।  1 और 2 जुलाई को आपके शत्रु का अपने आप विनाश हो सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  आपके पेट में तकलीफ हो सकती है  ।  भाग्य से सामान्य मदद ही मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जून किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  26 और 27 जून को आप जो कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।   30 जून और 1 जुलाई को आपको भाग्य के भरोसे कोई कार्य नहीं करना चाहिए ।  28 और 29 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए   ।  2 जुलाई को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव लड़ेगा जैन समाज▪️ तीर्थ स्थल पर गोम्मटगिरी पर अतिक्रमण से नाराज

मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव लड़ेगा जैन समाज

▪️ तीर्थ स्थल पर गोम्मटगिरी पर  अतिक्रमण से नाराज

तीनबत्ती न्यूज
इंदौर,24 जून ,2023 :  विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन समाज के बड़े तीर्थ स्थल गोमटगिरी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर जैन समाज में नाराजगी बनी है। इसे लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर असामाजिक तत्वों से मिलीभगत करते हुए अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होने ये भी कहा कि, जैन समाज इस बार होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, प्रदेशभर में वो अपने 50 से ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे। उन उम्मीदवारों को देशभर के सभी जैन संतों का सहयोग प्राप्त होगा।


 भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भरत मोदी ने  मीडिया को बताया कि गोम्मटगिरि ट्रस्ट 2015 से गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की बाउंड्री वाल बनाने एवं उस पर गेट्स लगाने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन के अफसर जैन समाज को अपना वाजिब हक़ दिलाने के बजाय दिगंबर जैन समाज के लोगों को ही दबाने का कार्य कर रहें है।


 इंदौर से कुछ ही दूरी पर स्थित जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गोमटगिरी की जमीन पर अवैध कब्जा लगातार जारी है। इसे लेकर समाज द्वारा लंबे समय से लगातार शिकायत की जा रही है। कई बार प्रदर्शन भी किए गए हैं। यही नहीं, मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट में भी आपत्ति दर्ज करा चुका है। गोमतगिरी तीर्थ से जुड़े जैन समाज के भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट का आरोप है कि, इंदौर कलेक्टर और क्षेत्रीय एडीएम ने मंदिर के आसपास की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर एक अन्य समाज का तीर्थ स्थल बनवाने का काम कर रहे हैं।

इसपर अब जैन समाज के संतों ने आह्वान किया है कि, अगर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार जल्द से जल्द अतिक्रमण नहीं रुकवाती तो जैन समाज अपने 50 से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगा। गोमतगिरी तीर्थ के ट्रस्टी भरत मोदी का कहना है कि, सिर्फ इंदौर में ही जैन समाज के मतदाताओं की संख्या दो लाख से ज्यादा है, जो किसी भी पार्टी को हराने के लिए काफी है।


जैन समाज के संतों का आह्वान

भरत मोदी का कहना है कि, जैन समाज ने पिछले समय की गई अलग-अलग बैठकें करके जमीन बचाने का आह्वान किया है और अब जैन समाज के संत भी जमीन बचाने के लिए समाज के लोगों से आह्वान कर रहे हैं। संतों का कहना है कि, समाज के लोग चुनावी मैदान में उतरे और जमीन को बचाने के लिए अपनी भूमिका खुद निभाएं।

Share:

किसानों को छला, बहनों को धोखा दिया, कांग्रेस नहीं कर सकती विकासः विधायक शैलेंद्र जैन

किसानों को छला, बहनों को धोखा दिया, कांग्रेस नहीं कर सकती विकासः विधायक शैलेंद्र जैन 


सागर,24 जून ,2023 । कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश की क्या हालत थी, सभी ने देखी है। सड़कें खराब थी, बिजली नहीं थी, किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता था। 15 महीने वाली कांग्रेस की सरकार ने कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को कर्जदार बना दिया। बहनों को छला। जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दीं। कांग्रेस देश-प्रदेश का विकास नहीं कर सकती, ये काम सिर्फ भाजपा कर सकती है। आज सभी को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है,प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास है इसलिए आगमी चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व में नए भारत का निर्माण 

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न,  समृद्ध और शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। कांग्रेस के जमाने में छोटे-छोटे देश हमें आंखें दिखाते थे। लेकिन अब अगर चीन भी हमें आंखें दिखाने की कोशिश करता है, तो हमारे सैनिक चीनियों की गर्दन तोड़कर चीन में फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी नहीं होते, तो क्या कोविड की वेक्सीन इतने जल्दी बन पाती? 
श्री जैन ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का जो कायाकल्प हो रहा है, वह विरोधियों को रास नहीं आ रहा। इसलिए वे उनकी आलोचना करते हैं, गालियां देते हैं। लेकिन देश की जनता मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है। 


विधायक श्री जैन ने  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और राष्ट्रसेवा को समर्पित विकास की नई गाथा लिखी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेश में विकास का नया इतिहास रचा है।  सुशासन देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है कांग्रेस सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम केन्द्र से 1 रुपये भेजते हैं तो 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। गरीब हितग्राही के हाथों में सिर्फ 15 पैसे ही पहुँचता है। कांग्रेस सरकार में दलाल और बिचौलिये काम करते थे। प्रधानमंत्री के रूप में जब मोदी जी आएं तो उन्होंने देश में 45 करोड़ जन-धन खाते खोलकर बिचौलियों को खत्म कर दिया और आज गरीब के लिए केंद्र सरकार की और से भेजा गया पूरा 1 रुपया गरीबों तक पहुँचता है। डीबीटी के माध्यम से मोदी जी ने पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत 10 जून को एक हज़ार रुपये बहनों के खाते में भेजे है, तो 999 नहीं पूरे 1 हजार रूपये  सिंगल क्लिक में बहनों के खाते में पहुंचे। यही सुशासन एवं सेवा का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों में देश की जनता ने देखा है। इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश की व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है। 

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन आभार सह मीडिया प्रभारी आलोक केसरवानी ने व्यक्त किया। नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार,श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,सोशल मीडिया प्रभारी जय सोनी उपस्थित रहें।
Share:

दलितों के पीएम आवास तोड़ने का मामला: मंत्री गोविंद राजपूत पहुंचे पीड़ितों के बीच▪️ दो दिन में मिल जाएंगे पट्टे, घर बनाने में भी मदद करेंगे

दलितों के पीएम आवास तोड़ने का मामला: मंत्री गोविंद राजपूत पहुंचे पीड़ितों के बीच

▪️ दो दिन में मिल जाएंगे पट्टे, घर बनाने में भी मदद करेंगे 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,24 जून 2023:  सुरखी के रैपुरा में वन भूमि में बने दलितों के पीएम आवास तोड़े  जाने के बाद  आज राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत पीड़ितों के बीच पहुंचे। इस मामले ने राजनेतिक तूल भी पकड़ लिया है। यह दो दिन पहले दिग्विजय सिंह ने आकर पीड़िता के न्याय को लेकर धरने पर बैठे थे। इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने टवीट कर इसे शिवराज सरकार का दलित विरोधी चेहरा बताया । 

   सुने :मंत्री गोविंद राजपूत ने क्या कहा



पीड़ितों से मिले मंत्री गोविंद राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को ग्राम रैपुरा पहुंचे और वन विभाग द्वारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने पहले लोगों को भोजन कराया एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की। श्री राजपूत ने लोगों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कोई भी चिंता न करें सुरखी मेरा परिवार है किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा, वन विभाग की कार्रवाई पर रेंजर को निलंबित कर दिया गया है।  दो दिन के अंदर आप लोगों को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे, घर बनाने में भी मेरे द्वारा सभी की मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही सागर कलेक्टर दीपक आर्य को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


घटना की नही थी जानकारी मुझे और मेरे परिवार को

मीडिया से बातचीत में मंत्री गोविंद  राजपूत ने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे और मेरे परिवार और क्षेत्र के पार्टी के लोगो तक को पता नही थी।  पता चलते ही नए मकान बनाने और भरण पोषण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस नेता भोले भाले लोगों को भ्रमित करने की जितनी चाहे राजनीति कर लें, लेकिन उनके षड्यंत्र काम नहीं आएंगे। कांग्रेस हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है, जबकि भाजपा जोड़ने में विश्वास रखती है श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी मेरा परिवार है और परिवार में राजनीति नहीं की जाती बल्कि दुख में साथ खड़े होकर सहयोग किया जाता है। 


ये सभी मेरे परिवार के लोग हैं भाजपा तथा राजपूत परिवार हमेशा आप सभी लोगों के साथ खड़ा हुआ है जो संभव मदद होगी सभी लोगों की की जायेगी।  हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी हमारी है। रहने, खाने तथा अन्य कोई भी परेशानी आप लोगों को नहीं होगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस नेता आजकल बौखलाए हुए हैं। वे जात-पात की राजनीति करने से भी नहीं चूकते। कांग्रेस नेताओं का काम सिर्फ आपदा में अवसर ढूंढना है। जनता इनकी हकीकत जानती है। 
लोग बोले राजनीति करने आए थे दिग्विजय सिंह 

इस अवसर पर पीड़ितों ने मंत्री राजपूत को बताया कि दो दिन पहले रैपुरा आए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिर्फ हमारी व्यथा पर राजनीति करके चले गए, हमारी कोई मदद नहीं की गई, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बरसते पानी में हमसे मिलने आये और हमें भोजन के पैकेट, राशन, तिरपाल आदि सामग्री प्रदान की थी। 


दौरे के बाद कार्रवाई तेज 

मंत्री श्री राजपूत के दौरे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। पीड़ि़तों को जमीन के पट्टे देने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। दस्तावेजी कार्रवाई के बाद सभी को पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे। वहीं मंत्री श्री राजपूत ने प्रभावित लोगों को रविवार को अपने सागर स्थित कार्यालय भी बुलाया है। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित एसडीएम तहसीलदार तथा राजस्व का अमला मौजूद रहा जिन्होंने पीड़ितों को मौके पर जमीन दिखाई तथा जल्द से जल्द कागजी कार्यवाही कर जमीन देने का आश्वासन दिया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करे : कमिश्नर ▪️सागर संभाग में 14 लाख 33 हजार के पंजीयन▪️महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा



लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करे :  कमिश्नर 

▪️सागर संभाग में  14 लाख 33 हजार के पंजीयन

▪️महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा 


सागर 24 जून 2023
।कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराएं। लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी सहित समस्त महिला बाल विकास विभाग के समस्त जिलों की अधिकारी मौजूद थे।
      संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करा कर उनको संभाग में संचालित 35 पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं और अच्छे से अच्छे इलाज एवं पोषण आहार देकर स्वस्थ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में कुपोषित बच्चों की संख्या 1338 है और जो बच्चे छूटे हुए हैं उनको तत्काल चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि संभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की स्वीकृत एवं भारी पदों की जानकारी की वृद्धि रिक्त पदों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं एवं उनको भरने की कार्यवाही कराएं जिससे कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपना कार्य संधारित कर सकें ।

संभाग में 8 हजार आगनवाड़ी केंद्र

    जानकारी प्रदान की गई कि संभाग में 8675 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय प्रसव की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि संभाग में 51 परियोजनाएं चल रही हैं सभी जिलों की परियोजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी जिले वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करें लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत स्नातक प्रवेश बालिकाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कुल बालिकाओं की ई-केवाईसी शत प्रतिशत कराएं जिससे कि उनको लाभान्वित किया जा सके। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत समस्त बालिकाओं की समग्र आईडी की प्रविष्टि समग्र सत्यापन एवं आधार ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए गए।
      संभागायुक्त डॉ रावत ने निर्देश दिए कि उक्त सभी कार्य शीघ्रता से करें जिससे कि उनको लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण कराया जा सके। आंगनवाड़ी भवनों की जिलेवार जानकारी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जो भवन अभी निर्माणाधीन है उनका कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। पूरक पोषण आहार की हितग्राहियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 6 माह से 3 वर्ष 3 वर्ष 6 माह कि बच्चों एवं गर्भवती माताएं धात्री माताएं को शत-प्रतिशत पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराएं।
     संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाकर बहनों को 1000 रू. का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए सभी बहनों को बैंकों के माध्यम से डीवीटी एवं आधार लिंकेज का कार्य संपन्न कराएं जिससे कि उनको दूसरी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि सागर संभाग में कुल 14 लाख 33 हजार 009 लाडली बहनों की पंजीयन किए गए हैं।

Share:

Archive