बिजली पेंसनर्स ने दिया नगरीय विकास मंत्री को ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर
सागर, 23 जून, बिजली पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी.ए.के.पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर, उन्हें अपनी लंबित समस्याओं और मांगों से अवगत कराया और समाधान कराए जाने के निवेदन सहित ज्ञापन सौंपा ।
प्रतिनिधि मंडल में इंजी. डी. एस .राठी, सर्व श्री महराज सिंह राजपूत, जे .पी.शर्मा, एच.जी.हरने आदि शामिल थे ।