Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिजली पेंसनर्स ने दिया नगरीय विकास मंत्री को ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर

बिजली पेंसनर्स ने दिया नगरीय विकास मंत्री को ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर

सागर, 23 जून, बिजली पेंशनर्स  के प्रतिनिधि मंडल ने  एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी.ए.के.पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट कर, उन्हें अपनी लंबित समस्याओं और मांगों से अवगत कराया और समाधान कराए जाने के निवेदन सहित ज्ञापन सौंपा ।
प्रतिनिधि मंडल में इंजी. डी. एस .राठी, सर्व श्री महराज सिंह राजपूत, जे .पी.शर्मा, एच.जी.हरने आदि शामिल थे ।
Share:

सागर में अघोषित बिजली कटौती : विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

सागर में अघोषित बिजली कटौती : विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने लगातार मिल रही विद्युत कटौती एवं लाइन ट्रिपिंग की शिकायतों के तहत विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री गेडाम,सहायक अभियंता चंद्र शेखर पटेल के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की ओर भूतेश्वर मंदिर फाटक स्थित मोतीनगर फीडर एवं धर्म श्री स्थित फीडर का निरीक्षण किया।


विधायक श्री जैन ने बताया कि भूतेश्वर मंदिर फाटक स्थित फीडर की अंडर ग्राउंड लाइन जो रेलवे की पटरियों के नीचे से होकर गुजरी है वह खराब हो चुकी है जिसे बदलने के लिए विद्युत मंडल ने रेल विभाग से अनुमति मांगी है, उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि हम आपको रेलवे से अनुमति हम आपको दिलाएंगे और यदि किसी कारणवश अनुमति प्राप्त नहीं हो पाती है तो भी जन  सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केबल को अंडर पास से डाल कर इस फीडर को चालू करेंगे।


अभी इस एल इस एरिया को धर्म श्री फीडर से जोड़ दिया गया है जिससे धर्म श्री फीडर पर लोड काफी बढ़ गया है इस कारण से बार बार लाइट गुल हो जाती है या ट्रिपिंग हो जाती है, विधायक श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोतीनगर फीडर की खराब लाइन को अविलंब बदलकर नई लाइन डाले और सप्लाई मोतीनगर फीडर से चालू करें।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 5 विभागों की समीक्षा बैठक ली▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयावधि में कराने के निर्देश दिए


मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने 5 विभागों की समीक्षा बैठक ली

▪️खुरई विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयावधि में कराने के निर्देश दिए




सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों के संबंध में 5  विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बामोरा स्थित मंत्री कार्यालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी एच एस जायसवाल तथा एसई पीडब्ल्यूडी सीपी सिंह,  इंजीनियर सुरेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री सड़क विभाग से एएम एम ए कुरैशी तथा एएम के के अग्रवाल, जल निगम विभाग से जीएम गौरव सिंघई, पीएचई विभाग से ईई जगदीश प्रसाद लारिया और आरईएस से अधिकारी सुनील उइके शामिल हुए और अपनी जानकारियां मंत्री श्री सिंह के समक्ष प्रस्तुत कीं।

सागर में दलितों के पीएम आवास तोड़ने के मामले में मायावती की एंट्री : बोली दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक

     पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा दी गई धनौरा -करजई, बांदरी-किशनपुरा और ईसुरवारा सीसीरोड की प्रगति रिपोर्ट पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी को सख्ती से बता दिया जाए कि समयावधि में कार्य पूर्ण होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लीपापोती, गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर भी 10 प्रतिशत रुके हुए कार्य से पूरे कार्य की उपयोगिता शून्य ही रहती है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं परेशानी जा रही है तो उसकी जानकारी त्वरित दी जाए ताकि शासन और जिला प्रशासन स्तर से रुकावट के कारणों को दूर किया जा सके।

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल▪️बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र खजुराहो से आते है ये नेता

     मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को आगाह किया कि कार्यों में विलंब या लापरवाही होने पर निर्माण एजेंसी के साथ संबंधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि अगले माह होने वाली निविदा प्रक्रिया में तय होने वाली निर्माण एजेंसी सक्षम और विश्वसनीय होना चाहिए जो समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित कर सके। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब पीडब्ल्यूडी का सीएसआर रिवाइज होने से सुविधा बढ़ी है। खराब हो रहीं सड़कों के मेंटीनेंस के निर्देश भी मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को दिए। खुरई के पास लुहर्रा रोड को रेलवे की तीसरी लाइन के कार्य में हुई क्षति को भी शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए तथा मांदरी रोड के अपग्रेडेशन की कार्यवाही के लिए कहा गया।

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

     जल निगम के जीएम गौरव सिंघई ने खुरई व मालथौन ब्लाक में जलजीवन मिशन के तहत हर घर टोंटी से जल सप्लाई के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हर घर जल के लिए 410 करोड़ की लागत वाली खुरई परियोजना के लिए बीना नदी के चकरपुर बांध से जलसप्लाई होगी। इसके इंटकवेल का कार्य आरंभ हो चुका है। इस योजना में 50 ओव्हर हेड टैंक बनाए जाना है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है और 184 किमी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन नेटवर्क बिछा दिया गया है। प्रतिवेदन में बताया गया कि मालथौन में ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। इंटक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है। यहां बंडा बांध परियोजना से जलसप्लाई होगी जिसके लिए 250 किमी की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लाइन बिछाई जा चुकी है। ग्रेविटी के लिए भी 80किमी डी आई लाइन बिछाई गई है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जलनिगम के जीएम को निर्देश दिए कि घर घर नल से जलप्लाई की योजना की पूरी जानकारी के साइन बोर्ड योजना से जुड़े प्रत्येक ग्राम में लगाए जाने चाहिए। इससे ग्रामीण जनों को उन्हें मिलने वाली महत्वपूर्ण सुविधा की जानकारी मिलेगी और वे कार्य के रखरखाव और संरक्षण की चिंता करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि साइनबोर्ड लगाए जाने से अन्य कार्यों की निर्माण एजेंसियों को भी पूर्व जानकारी मिल जाती है जिससे संभावित क्षति से बचाव होता है।

SAGAR: दलितों के बने पीएम आवास अतिक्रमण के चलते तोड़े : दिग्विजय सिंह पहुचे पीड़ितों के बीच ▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए आरोप ,सुरखी विधानसभा क्षेत्र का है मामला▪️जमीन पर बैठकर सुना पीड़ितों को ,कलेक्टर-एसपी से की जमीन पर ही बैठकर चर्चा▪️डिप्टी रेंजर हुआ सस्पेंड

     पीएचई के ईई से मंत्री श्री सिंह ने पूछा कि खुरई व मालथौन में विभाग के सब इंजीनियर क्यों नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि खुरई में स्वीकृत 42 वाटर सप्लाई योजनाओं सहित अन्य विषयों पर खुरई पीएचई डिवीजन के अधिकारियों की आंतरिक बैठक लेकर प्रतिवेदन तैयार करें उसके बाद विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मालथौन में नये रेस्टहाउस के निर्माण के लिए अनापत्ति के साथ इस आशय का विभागीय प्रस्ताव शासन को भेजें कि रेस्ट हाउस का निर्माण नगरीय विकास एवं विभाग द्वारा बनाया जा सके।



Share:

बेघर हुए दलितों को जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री

बेघर हुए दलितों को  जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री


सागर : 23 जून 2023
। रैपुरा ग्राम में वन विभाग की भूमि पर से हटाए गए अतिक्रमण के पश्चात बेघर हुए परिवारों को जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री प्रदान की गई। राहत सामग्री प्रदान करते समय जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी ग्राम रेपुरा पहुंचकर वहां शिविर लगाकर परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ वर्षा से बचाव के लिए तिरपाल का वितरण भी किया। रेपुरा गांव में  वनभुमि पर बने पीएम आवास को अतिक्रमण के चलते तोड़ा गया था। इसको लेकर जमकर सियासत हो रही है। 



जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जन सहयोग के माध्यम से आज राहत सामग्री दी गई जिसमें सभी प्रकार की खाद्य सामग्री तेल, आटा, दाल, चावल, शक्कर, चायपत्ती, नमक का वितरण किया एवं साथ में तिरपालो का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं होती है तब तक प्रतिदिन भोजन, पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। आज भी उन्होंने भोजन के पैकेट का वितरण कराया।


     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि विगत दिवस वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था और इसमें बेघर हुए परिवारों को पास के ही प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी विद्यालय में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। जहां उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 


उन्होंने बताया कि शीघ्र उनको मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना के माध्यम से भूखंड भी दिए जाएंगे जहां पर वह अपना मकान बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी बेघर हुए परिवारों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही हैं जिसमें भोजन, पानी सहित खाद्य सामग्री भी उपलब्ध की जा रही है।
Share:

संजय गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने श्रद्धांजलि

 संजय गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने श्रद्धांजलि 
      
सागर। संजय गांधी जी की 43वीं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर के तीनबत्ती पर कांग्रेस नेता संजय गांधी को श्रृदांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।               
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि राजनीति में युवाओं की नई भूमिका स्थापित करने वाले, देश को नई दिशा देने वाले और संघर्ष में अडिग रहने वाले भारतीय युवा कांग्रेस को अपनी दूरदृष्टि से नई दिशा देने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री संजय गांधी जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
तत्पशचात् कांग्रेसी साथी भूरे खटीक की माता श्रीमति दमयंती बाई खटीक के निधन पर दो मिनिट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,नितिन पचौरी,अकबर खान,लल्ला यादव,अंकुर यादव,तरूण सैनी,अन्नू घोषी,रवि जैन,मकबूल अली,केशव सोनी,मोहम्मद कैफ,अनीष खान,राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 जून 2023 । सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई तेजी से बढ़ी है। लोकायुक्त पुलिस ने आज सागर शहर के पाश इलाके सिविल लाईन में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने  आवेदक की जमीन  मां के नाम पर ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक  आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़  ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आवेदक अपनी जमीन मां के नाम पर करवाने पटवारी को आवेदन दिया था। इस मामले में 
अनुराग  ताम्रकार,पटवारी, हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। 



सिविल लाइन में पकड़ा पुलिस ने रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पम्मा साहू कांप्लेक्स के सामने पटवारी अनुराग ताम्रकार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने लाया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा  रही। 



ट्रैप की कार्यवाई में ये रहे शामिल

पटवारी को ट्रैप करने की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय
▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद
▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर


सागर ,23 जून 2023:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं समस्त एम.आई.सी.सदस्यों की उपस्थिति में आहूत की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये।
बैठक में म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 15.06.2023 अनुसार.मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 29.05.2023 को हाथ ठेला / फेरीवाले / रेहड़ी वालों की पंचायत में तहबाजारी / बाजार बैठकी के संबंध में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की दरों के स्थान पर अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों का पत्र में लेख किया गया है कि इस संबंध में मेयर-इन-काउंसिल द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा जनहित में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की वसूली शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद की जाय।  अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों के संबंध में निर्णय लेने हेतु विषय को परिषद में भेजा जावे।


शोचालयो और दुकानों के ई टेंडर की मंजूरी ,परिषद को भेजेंगे

सागर स्मार्ट सिटी सागर द्वारा निर्मित शौचालयों के साथ निर्मित शेष दुकानों के आवंटन हेतु 5 वीं वार ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें दुकान क्रमंाक 1 प्रथम तल खेल परिसर, दुकान क्रं 1 भूतल पर मोतीनगर चौराहा, दुकान क्रं 1 एवं 2 भूतल पर गौरनगर में, दुकान क्रमांक 1 एवं 2 भूतल पर लक्ष्मीपुरा के उच्चतम आफर आफसेट कीमत से अधिक प्राप्त हुये है अतः निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।


नगर निगम औषधालय कटरा वार्ड स्थित निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें दुकान क्रमंाक 01 एवं 3 भूतल पर आफसेट कीमत से उच्चतम आफर प्राप्त हुये है। एम.आई.सी.द्वारा निविदा समिति की अनुषंसा दुकानों के ई टेंडर अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

अनुपम बोहरे ब्रांड एंबेसेडर बने

नगर निगम सागर के स्वच्छता आई.ई.सी.टी.एक्टीविटी के अंतर्गत शहर के नागरिकों में जन-जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियॉं जैसे मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर जी द्वारा 22 मई 2023 को की गई घोषणा अनुसार श्री अनुपम बोहरे वरिष्ठ परामर्षदाता एआरटी सेंटर बी.एम.सी.सागर को नगर निगम सागर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जनजागरूकता हेतु ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।


ये रहे मोजूद

बैठक में एम.आई.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेष यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेष यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आषारानी नंदन जैन, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्री राजकुमार पटैल, उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त राजेषसिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल▪️बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र खजुराहो से आते है ये नेता

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल

▪️बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र खजुराहो से आते है ये नेता



तीनबत्ती न्यूज
भोपाल, 23 जून 2023 । एमपी में विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय बचा है। दलबदल का दौर चालू है। दोनो दलों के नेता पार्टियां बदलने में लगे है। आज भोपाल में बीजेपी से जुड़े कटनी जिले के  दो बड़े नेता पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल हो गए।  दोनों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह की मौजूदगी में  कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो के  कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से ध्रुव प्रताप सिंह विधायक रह चुके हैं,।जबकि इसी क्षेत्र की बहोरीबंद  विधानसभा से शंकर महतो कद्दावर नेता में गिने जाते हैं। तीन दफा निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है। 


वीडी शर्मा पर लगाए आरोप

कांग्रेस में शामिल होने के बाद धुर्व प्रताप सिंह ने कहा, '5 साल से BJP अपनी मूल विचारधारा से हट चुकी है। 'भारतीय जनता पार्टी का संगठन इस समय सबसे निचले स्तर पर है। वीडी शर्मा बिना मैदानी अनुभव सांसद और प्रदेशाध्यक्ष बन गए। उनके पास कार्यकर्ताओं से बात करने का समय नहीं है।  पूर्व विधायक सिंह ने विजयराघवगढ़ से मौजूदा BJP विधायक संजय पाठक पर भी आरोप जड़े।

ध्रुव प्रताप सिंह की तीन पीढियां लड़ती आ रहीं चुनाव कटनी जिले से

कटनी में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे ध्रुव प्रताप सिंह की तीन पीढियां बड़वारा, विजयराघवगढ़ से चुनाव लड़ती आ रहीं हैं। ध्रुव प्रताप के दादा बड़वारा से विधायक रहे। 1998 में बड़वारा से लड़े 1200 से हारे, 2003 में विजयराघवगढ़ से चुनाव लड़े और जीत गए। 2008 में हार गए। उसके बाद चुनाव नहीं लड़े। 1967 से 72 तक ठाकुर वीरेन्द्र सिंह विधायक रहे ।


 वीरेन्द्र सिंह ने संजय पाठक के चाचा और तत्कालीन कांग्रेस के नेता हरिप्रकाश पाठक को हराया था। ध्रुव प्रताप सिंह के पिता विजेन्द्र सिंह भी बड़वारा से चुनाव लड़ चुके हैं। ध्रुव प्रताप कटनी में भाजपा के जिलाध्यक्ष और दो बार कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  विजय राघवगढ़ विधान सभा सीट वर्तमान में खजुराहो  लोकसभा में आती है। 

शंकर महतो लड़ चुके तीन चुनाव

दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के साथ महतो 

कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले लोधी समाज के नेता शंकर महतो कटनी की बहोरीबंद विधानसभा से तीन बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। महतो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2003 व 2008 के विस चुनाव में महज़ 315 व 600 के लगभग वोट से हारे थे। उसके बाद बहोरीबंद जनपद के निर्विरोध अध्यक्ष भी बने। पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। अब उनका BJP से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह से मुलाकात की थी।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

Archive