Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा : राहतगढ़ का पटवारी सागर में ट्रैप

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 जून 2023 । सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई तेजी से बढ़ी है। लोकायुक्त पुलिस ने आज सागर शहर के पाश इलाके सिविल लाईन में एक पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने  आवेदक की जमीन  मां के नाम पर ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक  आवेदक संजय कुर्मी पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़  ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आवेदक अपनी जमीन मां के नाम पर करवाने पटवारी को आवेदन दिया था। इस मामले में 
अनुराग  ताम्रकार,पटवारी, हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। 



सिविल लाइन में पकड़ा पुलिस ने रिश्वत लेते

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन क्षेत्र में पम्मा साहू कांप्लेक्स के सामने पटवारी अनुराग ताम्रकार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इसके बाद सिविल लाइन थाने लाया गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा  रही। 



ट्रैप की कार्यवाई में ये रहे शामिल

पटवारी को ट्रैप करने की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय  ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय
▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद
▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर


सागर ,23 जून 2023:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं समस्त एम.आई.सी.सदस्यों की उपस्थिति में आहूत की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये।
बैठक में म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 15.06.2023 अनुसार.मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 29.05.2023 को हाथ ठेला / फेरीवाले / रेहड़ी वालों की पंचायत में तहबाजारी / बाजार बैठकी के संबंध में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की दरों के स्थान पर अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों का पत्र में लेख किया गया है कि इस संबंध में मेयर-इन-काउंसिल द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा जनहित में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की वसूली शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद की जाय।  अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों के संबंध में निर्णय लेने हेतु विषय को परिषद में भेजा जावे।


शोचालयो और दुकानों के ई टेंडर की मंजूरी ,परिषद को भेजेंगे

सागर स्मार्ट सिटी सागर द्वारा निर्मित शौचालयों के साथ निर्मित शेष दुकानों के आवंटन हेतु 5 वीं वार ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें दुकान क्रमंाक 1 प्रथम तल खेल परिसर, दुकान क्रं 1 भूतल पर मोतीनगर चौराहा, दुकान क्रं 1 एवं 2 भूतल पर गौरनगर में, दुकान क्रमांक 1 एवं 2 भूतल पर लक्ष्मीपुरा के उच्चतम आफर आफसेट कीमत से अधिक प्राप्त हुये है अतः निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।


नगर निगम औषधालय कटरा वार्ड स्थित निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें दुकान क्रमंाक 01 एवं 3 भूतल पर आफसेट कीमत से उच्चतम आफर प्राप्त हुये है। एम.आई.सी.द्वारा निविदा समिति की अनुषंसा दुकानों के ई टेंडर अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

अनुपम बोहरे ब्रांड एंबेसेडर बने

नगर निगम सागर के स्वच्छता आई.ई.सी.टी.एक्टीविटी के अंतर्गत शहर के नागरिकों में जन-जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियॉं जैसे मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर जी द्वारा 22 मई 2023 को की गई घोषणा अनुसार श्री अनुपम बोहरे वरिष्ठ परामर्षदाता एआरटी सेंटर बी.एम.सी.सागर को नगर निगम सागर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जनजागरूकता हेतु ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।


ये रहे मोजूद

बैठक में एम.आई.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेष यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेष यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आषारानी नंदन जैन, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्री राजकुमार पटैल, उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त राजेषसिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल▪️बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र खजुराहो से आते है ये नेता

MP : पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल

▪️बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र खजुराहो से आते है ये नेता



तीनबत्ती न्यूज
भोपाल, 23 जून 2023 । एमपी में विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय बचा है। दलबदल का दौर चालू है। दोनो दलों के नेता पार्टियां बदलने में लगे है। आज भोपाल में बीजेपी से जुड़े कटनी जिले के  दो बड़े नेता पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और कद्दावर नेता शंकर महतो कांग्रेस में शामिल हो गए।  दोनों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह की मौजूदगी में  कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो के  कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से ध्रुव प्रताप सिंह विधायक रह चुके हैं,।जबकि इसी क्षेत्र की बहोरीबंद  विधानसभा से शंकर महतो कद्दावर नेता में गिने जाते हैं। तीन दफा निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है। 


वीडी शर्मा पर लगाए आरोप

कांग्रेस में शामिल होने के बाद धुर्व प्रताप सिंह ने कहा, '5 साल से BJP अपनी मूल विचारधारा से हट चुकी है। 'भारतीय जनता पार्टी का संगठन इस समय सबसे निचले स्तर पर है। वीडी शर्मा बिना मैदानी अनुभव सांसद और प्रदेशाध्यक्ष बन गए। उनके पास कार्यकर्ताओं से बात करने का समय नहीं है।  पूर्व विधायक सिंह ने विजयराघवगढ़ से मौजूदा BJP विधायक संजय पाठक पर भी आरोप जड़े।

ध्रुव प्रताप सिंह की तीन पीढियां लड़ती आ रहीं चुनाव कटनी जिले से

कटनी में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे ध्रुव प्रताप सिंह की तीन पीढियां बड़वारा, विजयराघवगढ़ से चुनाव लड़ती आ रहीं हैं। ध्रुव प्रताप के दादा बड़वारा से विधायक रहे। 1998 में बड़वारा से लड़े 1200 से हारे, 2003 में विजयराघवगढ़ से चुनाव लड़े और जीत गए। 2008 में हार गए। उसके बाद चुनाव नहीं लड़े। 1967 से 72 तक ठाकुर वीरेन्द्र सिंह विधायक रहे ।


 वीरेन्द्र सिंह ने संजय पाठक के चाचा और तत्कालीन कांग्रेस के नेता हरिप्रकाश पाठक को हराया था। ध्रुव प्रताप सिंह के पिता विजेन्द्र सिंह भी बड़वारा से चुनाव लड़ चुके हैं। ध्रुव प्रताप कटनी में भाजपा के जिलाध्यक्ष और दो बार कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  विजय राघवगढ़ विधान सभा सीट वर्तमान में खजुराहो  लोकसभा में आती है। 

शंकर महतो लड़ चुके तीन चुनाव

दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के साथ महतो 

कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले लोधी समाज के नेता शंकर महतो कटनी की बहोरीबंद विधानसभा से तीन बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। महतो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2003 व 2008 के विस चुनाव में महज़ 315 व 600 के लगभग वोट से हारे थे। उसके बाद बहोरीबंद जनपद के निर्विरोध अध्यक्ष भी बने। पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। अब उनका BJP से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह से मुलाकात की थी।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

सागर में दलितों के पीएम आवास तोड़ने के मामले में मायावती की एंट्री : बोली दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक

सागर में दलितों  के पीएम आवास तोड़ने के मामले में मायावती की एंट्री : बोली दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक


तीनबत्ती न्यूज :  23 जून 23

सागर । मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के रैपुरा में बने दलितो के पीएम आवास तोड़ने के मामले में  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बाद यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई । बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने टवीट कर इसे शर्मनाक बताया है। उधर कल गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने रैपुरा ग्राम में तीन घंटे धरना दिया और जमीन पर बैठकर पीड़ितों से बात की और कलेक्टर एसपी से लेकर अन्य अफसरों की जमीन पर ही बैठाकर क्लास लगाई।  कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर दिग्विजय सिंह ने मोर्चा तोड़ा। करीब एक दर्जन पीएम आवास वन भूमि पर केसे बन गए यह अभी जांच का विषय बना है। 

मायावती  ने किया ट्वीट 

चुनावी साल में दलितों के पीएम आवास  तोड़े जाने की घटना ने सियासत को गर्मा दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने टवीट में लिखा कि " मध्य प्रदेश सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर व स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति - निन्दनीय । इसी क्रम में सागर जिले में पीएम योजना के तहत् बने सात दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक ।" 


दिग्विजय सिंह राजनेतिक रोटियां। सेंकने का काम कर करते है: नरोत्तम मिश्रा




उधर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में  मिडिया ब्रीफिंग में दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि
दिग्विजय सिंह जी हर जगह राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं। 
सागर के मामले पर  मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जी अपना स्पष्टीकरण दे चुके है। जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनको दूसरे मकान बनाकर देने का काम चल रहा है।
दिग्विजयसिंह के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 

ये है मामला
सुरखी विधानसभा क्षेत्र  के रैपुरा गांव में वनभुमि पर बने 16 मकान दलितों के तोड़े गए। इनमे दस पीएम आवास योजना के  के तहत बने थे। 21 जून को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाते हुए  तोड़ दिया था।  बुलडोजर की कार्यवाई में पीड़ित अपना सामान भी नही निकाल पाए। बारिश के मौसम में बेघर हो गए।


 इस पर भड़के दिग्विजय सिंह ने सागर में आकर मोर्चा खोला और इसे  सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के इशारे पर हुई कार्यवाई बताया।  वन भूमि पर पीएम आवास  केसे बने? इस मुद्दे पर प्रशासन फैंस गया। आनन फानन में रेंजर लखन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसकी जांच भी कराई जा कराई जा रही है। पीएम आवास के निर्माण से लेकर तोड़ने तक की प्रक्रिया में कई खामियां सामने आई है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

बांदरी के कॉलेज में खुलेगा कॉमर्स संकाय, मिलेगा पीजी का दर्जा:मंत्री भूपेन्द्र सिंह

बांदरी के कॉलेज में खुलेगा कॉमर्स संकाय, मिलेगा पीजी का दर्जा:मंत्री  भूपेन्द्र सिंह


सागर : 22 जून 2023:  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने शासकीय महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में घोषणा की है कि महाविद्यालय में कामर्स संकाय प्रारंभ करने के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। मंत्री श्री सिंह ने 6.16 करोड़ लागत के महाविद्यालय भवन का लोकार्पण, 42 करोड़ लागत की समूह जल प्रदाय योजना तथा 5 करोड़ लागत के अनेक सीसी मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने बांदरी के विकास हेतु 10 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की।
    नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कॉलेज भवन बनाने के लिए बांदरी में सरकारी जगह नहीं थी। पिछले कार्यकाल में जब वे गृहमंत्री थे, तब कॉलेज भवन के लिए पुलिस थाने की 5 एकड़ जमीन आवंटित करा दी। मध्यप्रदेश में बांदरी का यह ऐसा पहला कॉलेज है, जिसका भवन बनाने के लिए पुलिस थाने की जमीन दी गई। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि जिस कॉलेज भवन निर्माण का भूमिपूजन किया था, आज उसका लोकार्पण भी कर रहे हैं।


     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी के इस कॉलेज में कामर्स संकाय शुरू की जाएगा और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने कॉलेज में फर्नीचर के लिए 11.94 करोड़ रूपए स्वीकृत कराने का आश्वासन देकर कहा कि हम बांदरी कॉलेज को उच्च शिक्षा का केन्द्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बांदरी में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण जारी है। बांदरी शिक्षा का ऐसा केन्द्र बने कि हर गरीब का बच्चा बेहतर पढ़ाई कर सके। सीएम राइज स्कूल में आस-पास के गांव से पढ़ने वाले बच्चों को बस की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए बांदरी में सरकारी जमीन नहीं थी। इसका हल निकालने के लिए केन्द्र सरकार से वन विभाग की लगभग 30 एकड़ जमीन ट्रांसफर कराई, जो बेहद कठिन काम था। वन विभाग की जमीन मिलने से सीएम राइज स्कूल, पार्क, स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्य सम्पन्न हो पाये। हम जिस तरह से बांदरी का विकास करना चाहते थे, उसमें सुविधा हुई। आगे जमीन की और जरूरत पड़ेगी तो वन विभाग से लेंगे। पहरगुंवा में बच्चों को खेल मैदान की व्यवस्था वन विभाग की जमीन लेकर की गई है। दस साल पहले का और आज का बांदरी देखें तो समझ जाएंगे कि विकास क्या होता है। बांदरी में नगर पंचायत बन गई, तहसील बन गई। पेयजल की समस्या हल करने के लिए 42 करोड़ की योजना मंजूर कर दी। जिसका काम भी शुरू हो रहा है। साल भर के अंदर बांदरी क्षेत्र के सभी गांव में हर घर में नल से 24 घण्टे शुद्ध पानी मिलेगा। पेयजल आपूर्ति की इस योजना से 4 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन मिलेंगे।



       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग-कारखाने भी लाना है। सिंचाई का पानी भी इस क्षेत्र में पहुंच रहा है। बांदरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि बांदरी में कभी जमीन की कीमत एक लाख रूपए एकड़ थी, विकास होने से अब 15 लाख रूपए एकड़ हो गई है। यह सब विकास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तहसील का उद्घाटन किया जाएगा और उसी दिन 2700 परिवारों को मकान के पट्टे दिये जाएंगे और इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
    मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी में दो से चार मंजिला शासकीय आवास बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बांदरी में अब तक 219 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की जा चुकी है। आज फिर 10 करोड़ रूपए मंजूर किए जा रहे हैं। बांदरी नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों, गलियों की सफाई मशीन से होगी। इसके लिए दो मशीन, दो ट्रेक्टर ट्राली, नाली साफ करने की मशीन स्वीकृत कर रहे हैं। बांदरी में बिजली की नई केबिल भी आज मंजूर कर रहे हैं।
       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से कोई भी बहिन वंचित नहीं रहेगी। जिनके यहां ट्रेक्टर है, वे भी इस योजना की पात्र हैं। अभी लाड़ली बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए दिये जा रहे हैं और भविष्य में यह राशि 3 हजार रूपए मासिक होगी। मंत्री श्री सिंह ने सीखो और कमाओ योजना पर प्रकाश डाला। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा है। जो भी अवैध शराब बेचेगा, उसको छोड़ेंगे नहीं। अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने में क्षेत्र के आम नागरिक और कार्यकर्ता भी आगे आकर सहयोग दें।


      इसके अलावा मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद बांदरी के कार्यालय में पार्षदों व एल्डरमैन के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास और सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण और मांगों को पूर्ण करने में तत्परता दिखाएं।
      लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सुनील श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. मिथलेश शरण चौबे, संतोष कुशवाहा, श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, रोशन सिंह, मुकेश जैन, बंटी राजपूत, सुरेन्द्र सिंह, डी आर रोहित, राजेश राय, शेर सिंह यादव, सनत साहू, रामकिशन अहिरवार, राजा राम, अभय लोधी, कुलदीप राय, नरेश जेन, समर सिंह, मोहन अहिरवार, आजाद यादव, राजा राजपूत सहित क्षेत्र के नागरिकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।  

 सरोज सिंह ने जन समस्या निवारण शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

मालथौन में विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन, लोकार्पण





       नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र के वार्डों एवं ग्रामों में लोगों की समस्याओं को हल करने निरंतर जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में वार्ड क्रमांक 2 आदिवासी मोहल्ला, जामुनढाना, ग्राम पड़रिया, बरोदियागुसाई एवं ग्राम पठारी, परसोन में लोगों की समस्याएं सुनीं। श्रीमती सरोज सिंह ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
     जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन में पहुंची श्रीमती सरोज सिंह ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया। श्रीमती सरोज सिंह ने वार्ड 12 में 27.88 लाख के 6 सीसी सड़कों का भूमिपूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि वार्ड 2 में लगभग तीन सौ प्रधानमंत्री आवास बने हैं, 752 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अन्य योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि यहां अभी तक 2.27 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं।


      उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह यहां लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा आपने पहले की और अब की स्थिति में अंतर देखा होगा, अब मालथौन बिल्कुल बदल चुका है। मालथौन में कहीं आवास का निर्माण हो रहा है, कहीं सड़कों का निर्माण चल रहा है। श्रीमती सरोज सिंह ने  कहा कि मंत्री श्री सिंह ने गऊधा धाम को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित कर दिया है। अब वहां जाएंगे तो लगेगा कि किसी बड़े शहर में पहुंच गए हों।
       इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि मेरा यहां आना कई बार हो चुका है। उन्होंने यह बताते हुए हर्ष व्यक्त किया कि विगत वर्ष जब यहां पर नवरात्रि में दुर्गा जी की स्थापना हुई थी, मैं यहां आई थी और सब बहनों ने साथ मिलकर माता के पंडाल में भजन कीर्तन किया था।
      इस अवसर पर रामकुमार बघेल, जयंत सिंह बुन्देला, नीलकमल सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंह राजपूत, रावराजा बुन्देला, शंकर कुशवाहा, गनेश आदिवासी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Share:

SAGAR: दलितों के बने पीएम आवास अतिक्रमण के चलते तोड़े : दिग्विजय सिंह पहुचे पीड़ितों के बीच ▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए आरोप ,सुरखी विधानसभा क्षेत्र का है मामला▪️जमीन पर बैठकर सुना पीड़ितों को ,कलेक्टर-एसपी से की जमीन पर ही बैठकर चर्चा▪️डिप्टी रेंजर हुआ सस्पेंड

SAGAR: दलितों के बने पीएम आवास अतिक्रमण के चलते तोड़े : दिग्विजय सिंह पहुचे पीड़ितों के बीच 

▪️मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए आरोप ,सुरखी विधानसभा क्षेत्र का है मामला

▪️जमीन पर बैठकर सुना पीड़ितों को ,कलेक्टर-एसपी से की जमीन पर ही बैठकर चर्चा

▪️डिप्टी रेंजर हुआ सस्पेंड

By: VINOD ARYA

तीनबत्ती न्यूज : 22 जून ,2023
 
सागर। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र  सुरखी में वन विभाग द्वारा पीएम आवास योजना के तहत बने कुछ मकानों को तोड़ने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे सियासत गरमा गई । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह पर मकानों को तुड़वाने का आरोप  लगाया है। दिग्विजय सिंह आज पीड़ितों से मिलने भोपाल से सीधे सुरखी के रेपुरा ग्राम में पहुंचे और जमीन में बैठकर  पीड़ितों से चर्चा की। जमीन पर ही  कलेक्टर से लेकर सभी अफसरों को बुलाकर मामले की पड़ताल की और फटकार भी लगाई और पीड़ितों को न्याय दिलाया। इस मामले में प्रशासन ने डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। दिग्विजय सिंह के अचानक इस मुद्दे पर सागर पहुंचने की घटना से हड़कंप मच गया। उनके साथ स्थानीय नेता भी पहुंचे।

करीब डेढ़ दर्जन मकान दुकान तोड़े गए




सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रैपुरा गांव में करीब 16 दलित और आदिवासी और अन्य समाज के मकानों पर वन विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस विभाग के अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और  बुलडोजर चलाया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट कर कार्रवाई का विरोध किया। टूटे मकानों में प्रधानमंत्री आवास के मकान भी शामिल है। प्रशासन की कार्यवाही पर  घटना से आक्रोशित  दिग्विजय सिंह पीड़ितों के साथ जमीन पर ही धरने पर बैठ गए और उनकी व्यथा को सुना।

किसके निर्देश पर टूटे मकान


दिग्विजय सिंह ने मिडिया से चर्चा में कहा कि पीएम आवास किसके निर्देश पर तोड़े गए है। इसकी जांच होना चाहिए। और दोषियों पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज होना चाहिए। उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के निर्देश पर कारवाई हुई है तो उनको शिवराज सिंह हटाए और कार्यवाई करे। बीजेपी का चेहरा दलित विरोधी है। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम  आवास योजना के मकान तोड़ना पीएम मोदी के मुंह पर तमाचा मरने जैसा काम किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्य वाई होना चाहिए। बरसात में इनके रुकने ठहरने के प्रबंध छह महीने तक का होना चाहिए। प्रशासन इतना संवेदनहीन निकला कि लोगो को सामान निकालने तक का मोका नही मिला। भाजपा के मंत्री और नेताओं की इशारों पर अमानवीय कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस पार्टी से किसी भी हालत में बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में संविधान का पालन करते हुए काम करने की हिदायत अधिकारियों को दी।
 



सामान नहीं निकाल पाए और तोड़ दिए गए मकान 

रेपुरा ग्राम में चारो तरफ मकान टूटे पड़े है। इनके बुलडोजर से घर गृहस्थी का सामान  टूटा पड़ा  हुआ है। चारो तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।पीड़ितों ने बताया कि पिछले 50 सालो से निवास कर रहे है। प्रशासन ने आनन फानन में मकान तोड़ दिए। घर गृहस्थी का सामान भी नही निकाल पाए। एक पीड़ित ने पिछले दिनों फ्रिज खरीदा था वह निकाल नही पाया और उसे तोड़ दिया गया। लोगो ने तो रोकर व्यथा सुनाई। सब कुछ नष्ट हो गया। उनके नोटिस पर फर्जी हस्ताक्षर पाए गए।

अफसर नही दे पाए जवाब,जमीन पर बैठकर की बात, न्याय होने तक रुकने पर आए कलेक्टर

दिग्विजय सिंह ने मौके पर अफसरों को बुलाया। जमीन पर पीड़ितों के बीच अफसरों की क्लास लगाई।उन्होंने कहा कि जब तक सुनवाई नही होगी तभी तक वे बैठे रहेंगे।  इनमे, प्रभारी कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, एसपी अभिषेक तिवारी और डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल थे।  पूर्व सीएम ने जब पूछा कि पूरी रेंज में वन भूमि पर कितना अतिक्रमण है और सिर्फ इनको ही क्यों तोड़ा ? तो कोई जवाब नही दे सका। पुलिस कर्मियों की अभद्रता की भी बात सामने आई। पीड़ितों ने प्रशासन के सामने पूरी बात रखी। कुछ नोटिस पर हस्ताक्षर ही नही थे। मौके पर मिलान हुआ तो अंतर भी निकला। इसके बाद लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक इन पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता यही बैठेंगे। 
उन्होंने  ने पीड़ितों के रहने खाने पीने की बात की और दोषियों पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अफसर जवाब नही दे पाए। इसके बाद  कलेक्टर दीपक आर्य शाम को वहा पहुंचे। कलेक्टर के सामने भी इन्ही मुद्दों पर चर्चा हुई। कलेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद मामला सुलझा। जिसमे उनके आवास और भी पोषण की बात लिखी गई। 




ये नेता रहे मोजूद
रेपुरा ग्राम में दिग्विजय सिंह के साथ वाहनों का लम्बा काफिला था। राहत गढ़ से नेता जुड़ते गए। इनमे  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रभु सिंह ठाकुर, पारुल साहू, सुनील जैन,  जिलाध्यक्ष आनद अहिरवार,  राजकुमार पचौरी, माधवी चौधरी, अमित राम जी दुबे, बुंदेल सिंह बुंदेला, नीरज मुखारया, गुरजीतसिंह अहलूवालिया, शारदा खटीक,  राजकुमार सिंह ,धनौरा, रमाकांत यादव, रेखा चौधरी, भूपेंद्र सिंह मोहसा, अवनीश भार्गव, सुरेंद्र चौबे, मुकुल पुरोहित, सिंटू कटारे, प्रमिला सिंह, राम कुमार पचौरी, संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, अशोक श्रीवास्तव, त्रिलोकी कटारे, रवि सोनी, महेश जाटव सहित अनेक नेता शामिल है। 
दिग्विजय का ट्वीट

दिग्विजय सिंह ने सुबह ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा कि सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रैपुरा के  अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए। क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं। दिग्विजय सिंह गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सुरखी विधानसभा के रैपुरा गांव पहुंचेंगे और मुलाकात कर पीड़ित परिवारों से कार्रवाई की जानकारी लेंगे। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने थे।

राजस्व मंत्री  गोविंद राजपूत ने दी सफाई ,रेंजर सस्पेंड




दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है। कार्रवाई को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आज मैंने सुबह दिग्विजय सिंह जी का ट्वीट देखा उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मकान तोड़े गए हैं, जो कि दलितों के हैं। मैंने कलेक्टर से बात की, वन विभाग के अधिकारियों से बात की डीएफओ से बात की, तो डीएफओ ने बताया कि वह वन विभाग की जगह थी, तो अतिक्रमण हटाया गया है। मैंने कहा उनका सही नाप किया जाए फिर से देखा जाए। अगर उनके पास जगह नहीं है, तो उनको पट्टे दिए जाएं, उनको भी विस्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि  इस मामले में लापरवाही बरतने पर रेंजर लखन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। 

डीएफओ बोले वन विभाग की जमीन

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण वन मंडल के डीएफओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम रैपुरा में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। बुधवार को रैपुरा ग्राम में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की कार्रवाई में वन भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है। करीब एक वर्ष से अतिक्रमण हटाने की प्रकिया चल रही थी। इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 27 पी धारा भी दर्ज किया गया था। धारा सी का नोटिस भी दर्ज दिया गया था। कई बार नोटिस दिए गए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।

उप वनक्षेत्रपाल  लखन सिंह निलंबित
इस मामले  में दक्षिण वनमंडल सागर के वनमंडलधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने लापरवाही के आरोप में उप वनक्षेत्रपाल (प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी सागर) श्री लखन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बीट भिलैया के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 740 में 21 जून 2023 को अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान की गई लापरवाही बरतने के कारण उप वनक्षेत्रपाल  लखन सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय वन परिक्षेत्र कार्यालय राहतगढ़ नियत किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।


रेपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से प्रभावित परिवारों को अन्यत्र मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना में दिए जाएंगे भूखंड

जिला प्रशासन द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रेपुरा ग्राम की वन भूमि से जिन आवासों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत हटाया गया था, उनके रहवासियों को अन्यत्र विस्थापित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इन प्रभावित रहवासियों को अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री आवासीय भू - अधिकार योजना के तहत जिनके आवास अतिक्रमण की कार्रवाई के तहत हटाये गए हैं, उन्हें भूमि का पट्टा देकर आवास निर्माण की पहल की जाएगी।




     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, डी.एफ.ओ. दक्षिण श्री महेंद्र प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह ठाकुर, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।






के तहत हटाये गए हैं, उन्हें भूमि का पट्टा देकर आवास निर्माण की पहल की जाएगी।


     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, डी.एफ.ओ. दक्षिण श्री महेंद्र प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह ठाकुर, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर खुरई नपा के उपयंत्री को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निलंबित किया

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर खुरई नपा के उपयंत्री को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निलंबित किया


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगरपालिका के नेताजी सुभाष चन्द्र वार्ड में नालियों की सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया और लापरवाही मिलने पर कार्य के प्रभारी अधिकारी उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया।

Share:

Sagar: शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

Sagar: शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार  के खिलाफ कांग्रेस का धरना


सागर,21 जून,2023 :  जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में आज मकरोनिया चौराहे पर मध्य प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार एवं सागर के स्थानीय मंत्रियों की कार्यप्रणाली के खिलाफ महाकाल लोक निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग से जलने वाली फाइलों की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया।

अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि आज मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के ऊपर लोकायुक्त का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। वे नैतिकता की बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उन्हें चाहिए कि वह तत्काल इस्तीफा दें।  बीजेपी के मंत्री कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, उनके क्षेत्र के दो लाख मतदाताओं में से उन्हें अपने भाई-भतीजों के अलावा मंत्री प्रतिनिधि बनाने तक कार्यकर्ताओं को मौका नहीं देते है । 
उन्होंने कहा कि भोपाल की MP MLA कोर्ट में मंत्री श्री गोविंद राजपूत के खिलाफ दान पत्र के माध्यम से मिली जमीन की सुनवाई चल रही है। उनके मंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे संभव है? रहली में सामूहिक कन्यादान विवाह योजना में नकली TV वितरण का मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री श्री गोपाल भार्गव की भूमिका की भी न्यायिक जांच सरकार को करानी चाहिए। 
पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने भी मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाने का बदला लिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इन मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चा है कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीबों के हित में काम किया है और भा.ज.पा. ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। 
विधायक तरवर सिंह लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कमलनाथ जी आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे, तब महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह 500 रुपए में सिलेंडर, किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पेंशन योजना लागू होने के साथ-साथ बिजली की सुविधा मैं भी लाभ मिलेगा।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जब पिछले चुनाव में नगर निगम सागर के प्रभारी थे तो उन्होंने चुनाव को जीतने का नहीं नगर निगम सागर को लूटने का काम किया था। जनता इसका हिसाब बराबर करेगी।  कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने माना।

धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ हजारी, श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमति रेखा चौधरी, श्रीमति शारदा खटीक, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, अमित रामजी दुबे, राहुल चौबे, रक्षा राजपूत, हरीश लोधी देवरी मुकुल पुरोहित, राकेश दुबे, रमाकान्त यादव, हेमंत लारिया धनसिंह अहिरवार, हीरालाल चौधरी, इन्दर सिंह ठाकुर बीना, सुरेन्द्र चौबे, कमलेश सिंघई खिमलासा, मुन्ना चौबे, हीरालाल जैन, प्रमिला राजपूत, महेन्द्र सगौनिया, माधवी चौधरी, प्रहलाद पटेल, विजय साहू, दीपक जैन रहली. बीरेन्द्र लोधी, अखलेश्वर दुबे, शुभम तिवारी बण्डा, संतोष सरार्फ आदि थे। 
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में श्री अशोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र तोमर, राजू राठौर, पीपी नायक सिंटू कटारे, चक्रेश सिघई, बिवेक मिश्रा, उत्तम राय तायरे, नंदकिशोर भारती, प्रभुदयाल मिश्रा विनोद यादव, डॉ. संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, अशोक भारतद्वाज, राहुल गर्ग, मजीद भाई गढ़ाकोटा, मोती पटेल, अशोक कुशवाहा, शरदराजा सेन, सागर साहू, ब्रजेन्द्र नगरिया, नितिन पचौरी, रामगोपाल यादव लल्ला, शिब्बू चढ़ार, मोतीलाल अहिरवार, विनोद पोरिया, देवीलाल अहिरवार, सोन तिवारी, हनुमत सिंह यादव, मूलचन्द्र अहिरवार, प्रानसिंह यादव, शेर सिंह लोधी, गजेन्द्र सिंह लोधी, , सहित कई लोग उपस्थित थे।
Share:

Archive