सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर खुरई नपा के उपयंत्री को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निलंबित किया

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर खुरई नपा के उपयंत्री को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निलंबित किया


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगरपालिका के नेताजी सुभाष चन्द्र वार्ड में नालियों की सफाई का आकस्मिक निरीक्षण किया और लापरवाही मिलने पर कार्य के प्रभारी अधिकारी उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया।

Share:

Sagar: शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

Sagar: शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार  के खिलाफ कांग्रेस का धरना


सागर,21 जून,2023 :  जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में आज मकरोनिया चौराहे पर मध्य प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार एवं सागर के स्थानीय मंत्रियों की कार्यप्रणाली के खिलाफ महाकाल लोक निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग से जलने वाली फाइलों की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया।

अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि आज मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के ऊपर लोकायुक्त का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। वे नैतिकता की बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उन्हें चाहिए कि वह तत्काल इस्तीफा दें।  बीजेपी के मंत्री कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, उनके क्षेत्र के दो लाख मतदाताओं में से उन्हें अपने भाई-भतीजों के अलावा मंत्री प्रतिनिधि बनाने तक कार्यकर्ताओं को मौका नहीं देते है । 
उन्होंने कहा कि भोपाल की MP MLA कोर्ट में मंत्री श्री गोविंद राजपूत के खिलाफ दान पत्र के माध्यम से मिली जमीन की सुनवाई चल रही है। उनके मंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे संभव है? रहली में सामूहिक कन्यादान विवाह योजना में नकली TV वितरण का मामला सामने आया है। इस मामले में मंत्री श्री गोपाल भार्गव की भूमिका की भी न्यायिक जांच सरकार को करानी चाहिए। 
पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने भी मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाने का बदला लिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इन मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चा है कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीबों के हित में काम किया है और भा.ज.पा. ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। 
विधायक तरवर सिंह लोधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कमलनाथ जी आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे, तब महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह 500 रुपए में सिलेंडर, किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पेंशन योजना लागू होने के साथ-साथ बिजली की सुविधा मैं भी लाभ मिलेगा।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जब पिछले चुनाव में नगर निगम सागर के प्रभारी थे तो उन्होंने चुनाव को जीतने का नहीं नगर निगम सागर को लूटने का काम किया था। जनता इसका हिसाब बराबर करेगी।  कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने माना।

धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ हजारी, श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमति रेखा चौधरी, श्रीमति शारदा खटीक, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, अमित रामजी दुबे, राहुल चौबे, रक्षा राजपूत, हरीश लोधी देवरी मुकुल पुरोहित, राकेश दुबे, रमाकान्त यादव, हेमंत लारिया धनसिंह अहिरवार, हीरालाल चौधरी, इन्दर सिंह ठाकुर बीना, सुरेन्द्र चौबे, कमलेश सिंघई खिमलासा, मुन्ना चौबे, हीरालाल जैन, प्रमिला राजपूत, महेन्द्र सगौनिया, माधवी चौधरी, प्रहलाद पटेल, विजय साहू, दीपक जैन रहली. बीरेन्द्र लोधी, अखलेश्वर दुबे, शुभम तिवारी बण्डा, संतोष सरार्फ आदि थे। 
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में श्री अशोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र तोमर, राजू राठौर, पीपी नायक सिंटू कटारे, चक्रेश सिघई, बिवेक मिश्रा, उत्तम राय तायरे, नंदकिशोर भारती, प्रभुदयाल मिश्रा विनोद यादव, डॉ. संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, अशोक भारतद्वाज, राहुल गर्ग, मजीद भाई गढ़ाकोटा, मोती पटेल, अशोक कुशवाहा, शरदराजा सेन, सागर साहू, ब्रजेन्द्र नगरिया, नितिन पचौरी, रामगोपाल यादव लल्ला, शिब्बू चढ़ार, मोतीलाल अहिरवार, विनोद पोरिया, देवीलाल अहिरवार, सोन तिवारी, हनुमत सिंह यादव, मूलचन्द्र अहिरवार, प्रानसिंह यादव, शेर सिंह लोधी, गजेन्द्र सिंह लोधी, , सहित कई लोग उपस्थित थे।
Share:

सड़क पुल एक दिन के लिए नहीं, पीढ़ियों के लिए होते है मंत्री गोपाल भार्गव ▪️करोड़ों रुपए के पुल, सड़कों का हुआ भूमिपूजन, लोकार्पण



सड़क पुल एक दिन के लिए नहीं, पीढ़ियों के लिए होते है मंत्री  गोपाल भार्गव  

▪️करोड़ों रुपए के पुल, सड़कों का हुआ भूमिपूजन, लोकार्पण



सागर : 21 जून 2023 । लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि  सड़क ,पुल एक दिन के लिए नहीं, पीढ़ियों के लिए होते है। मां के दूध के कर्ज चुकाने का कार्य  सभी को करना चाहिए। रहली विधानसभा क्षेत्र का लालन-पालन मैंने मां के द्वारा बच्चे का लालन-पालन जैसे करने का कार्य कर रहा हूं। गोपाल भार्गव अपनी अंतिम सांस तक आपका कर्ज चुकाता रहेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव आजकरोड़ों रुपए की लागत से पुल, सड़कों के भूमिपूजन, लोकार्पण कर रहे थे ।


      लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं अपनी अंतिम सांस तक आप सभी लोगों का कर्ज चुकाने का कार्य करूंगा और जिस प्रकार मां अपने बच्चे का लालन-पालन करती है, उसी प्रकार में क्षेत्र का ध्यान रखते हुए आपकी समस्याओं का निराकरण करता आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि सड़कें पुल पुलिया 1 दिन के लिए नहीं होती बल्कि पीढ़ियों के लिए होती है। आपका बच्चा एवं बच्चे का बच्चा विकास कार्यों का जब पूछे तो उस समय भी यह विकास कार्य दिखाई दें, इसलिए सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करें। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मैं अपनी  अंतिम सांस तक आप लोगों के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव के भंडारे में कोई भी भूखा प्यासा नहीं रहेगा,यही मेरा प्रयास है और यही मेरी कोशिश ।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जब 2005 में इस गांव में बाढ़ आई थी तब न इस गांव में रोड थी न पुल पुलिया थी ।तब गांववासी मेरे घर पहुंचे थे और मैंने जो बन सका था ,किया था। मैंने उस समय अपने 5 साल का पूरा वेतन क्षेत्र के विकास में लगाकर कुछ विकास कार्य कराने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने  पुत्र अभिषेक भार्गव को कहा है कि मैं रहूं या न रहूं, रहली  के क्षेत्र वासियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने मेरे निवेदन पर लाल, पीली, नीली राशन कार्ड की योजना बनाकर गरीबों को राशन उपलब्ध कराना प्रारंभ किया था। अब जब डबल इंजन की सरकार है, तब सभी पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन देने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जन्म से लेकर अंतिम समय तक आपके साथ खड़ी है । अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आपको लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश  सरकार ने देश में पहली बार लाड़ली बहनों के लिए जो योजना बनाई है, वह अभूतपूर्व है। इससे हमारी बहने आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त होंगी। इसी प्रकार पहले हमारे किसान भाइयों को 1 वर्ष में ₹10000 प्रदान किए जाते थे। जिसमें ₹6000 केंद्र सरकार की एवं ₹4000 की राशि मध्यप्रदेश सरकार की होती थी, किंतु अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्र सरकार के समान 6000 रुपए देने का  कार्य किया गया है । इस  प्रकार हमारे किसान भाइयों को ₹12000  रुपए साल के मिलेंगे।


     लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव  ने प्रशासकीय स्वीकृति  प्राप्त 721.28 लाख रू. की राशि का 75 मीटर लंबाई मटला लुहागर मार्ग, केथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण का भूमिपूजन किया एवं 94,40 लाख रू. की राशि के 24 मीटर लंबाई के सुकाड़ नाला पर पुल निर्माण का भूमि पूजन किया। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 90 मी. लंबाई के 225 लाख रू. की राशि के कछरा नवलपुर से लुहागर मार्ग में कैंथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण , ग्राम मढिया अग्रसेन में 882.39 लाख रू. की राशि से निर्मित होने वाले 7.9 कि.मी. लंबाई वाले मडला से -मडिया अग्रसेन - झूडा मार्ग का निर्माण का भूमि पूजन ।
        कार्यक्रम में श्री राजेंद्र जारोलिया ,मालती बाई,पवन नायक ,उमेश वैद्य,अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे  तहसीलदार श्री राजेश पांडे, श्री हरिशंकर जयसवाल, श्री साहित्य तिवारी, कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.संभाग क्र.1 सागर, श्री पीएस पंत, लो.नि.वि.सेतु संभाग, सुश्री साधना सिंह, सागर महाप्रबंधक, (पीएमजीएसवाय) पी.आई. यू. सागर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।
Share:

डेयरी विस्थापन: बाजे गाजे और जलूस के साथ 70 मवेशी लेकर पहुंचे विस्थापन स्थल ▪️मेयर ने किया अभिनंदन डेयरी संचालक का

डेयरी विस्थापन:  बाजे गाजे और जलूस के साथ  70 मवेशी लेकर  पहुंचे विस्थापन स्थल 

▪️मेयर ने किया अभिनंदन डेयरी संचालक का


सागर : 21 जून, 2023।
  राजीव नगर वार्ड निवासी श्री विनोद घोषी के निवास पर पहुंचकर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने प्रभारी कलेक्टर एवं निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ श्री विनोद घोषी का शॉल व श्रीफल देकर अभिनंदन किया। श्री विनोद घोषी ने डेयरी विस्थापन स्थल पर अपने टीन सेड निर्माण का कार्य पूर्ण कर पूजा-पाठ सम्पन्न किया व गाय, बछड़े-बछड़ियों, भैसों सहित अपने 70 पशुओं को डेयरी विस्थापन स्थल पर प्रसन्नता के साथ पहुंचाया। अपनी डेयरी को सर्वसुविधायुक्त परियोजना स्थल और पशुओं के अनुकूल माहौल में विस्थापित करने की ख़ुशी जाहिर करते हुए श्री घोषी अपने पशुओं को नगर निगम सागर के पशु कैचर वाहनों की मदद से डीजे आदि के साथ जुलूस के रूप में ले कर घर से रवाना हुए। 

इस दौरान महापौर श्रीमती सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने श्री घोषी के घर पर बनी डेरी में गौ माता का तिलक पुष्प माला आदि से पूजन कर प्रणाम किया एवं गुड़ चने खिलाए। इस अवसर पर पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार, श्री राजीव घोषी, श्री संजीव घोषी, श्री अरविंद घोषी, श्री भूपेंद्र घोषी, श्री अंशु घोषी, श्री मुकेश पांडे, श्री सुदीप त्रिवेदी, श्री महेश जैन, श्री सुलभ कटारे, श्री रूपेश यादव, श्री रामजी यादव, श्री सोमेश यादव, श्री प्रेम घोषी, श्री राहुल अहिरवार, श्री सुदीप त्रिवेदी, श्री सुरेश घोषी, श्री मुनि यादव, श्री महेश जैन (गुड्डू), श्री फूल सिंह ठाकुर, श्री राहुल साहू, श्री लोकमान ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


     श्री विनोद घोषी के पशुओं को रवाना कराने के बाद महापौर श्रीमती तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ रतौना डेरी विस्थापन स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया। उन्होंने यहां निर्माणधीन डेयरी शेड्स एवं पूरी तरह निर्मित हो चुके शेड्स को देखा और यहां की व्यवस्थाओं के बारे में शेड्स निर्माण कर रहे डेरी संचालकों से जाना। डेयरी संचालकों द्वारा संतुष्टी व्यक्त करते हुए यहां दी गई सुविधाओं यथा सड़क, पानी, बिजली आदि की सराहना करते हुए कहा की यहां वर्तमान में लगभग 50 छोटे-बड़े डेयरी शेड्स निर्माण का कार्य किया जा रहा है इनमें से 5 का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। एक डेरी का निर्माण पूरा कर भूसा आदि का स्टॉक कर कथा-पूजन आदि भी किया जा चुका है जिसमें विनोद घोषी जी के 70 से ज्यादा पशु आज विस्थापित हुए हैं जल्दी ही हम सभी के शेड्स पूरी तरह निर्मित हो जाएंगे और हम सब भी अपने पशुओं को लेकर यहां शिफ्ट होंगे। यहां की आवोहवा हमारे पशुओं के लिए बहुत अच्छी है।


      महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने रतोना डेयरी विस्थापन स्थल के आस-पास हरियाली शांत वातावरण और यहां बनाएं गए व्यवस्थित शेड्स सहित इनके आकार को देखते हुए कहा की वास्तव में यह पशुपालकों व पशुओं हेतु बहुत ही उपयुक्त है। उन्होंने एक डेरी शेड में पशुओं के पानी पीने हेतु बने हौज में भरे स्वच्छ पानी को देखते हुए कहा की यहां का पानी भी कंचन है। सड़कों का व्यवस्थित निर्माण है। जल्दी ही यहां के लिए निर्माणाधीन सीसी पहुंच मार्ग का भी कार्य पूरा होगा जिससे कम समय में लोग यहां आ-जा सकेंगे। यहां बने पशु चिकित्सालय से अवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेंगी।


     महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने पशुपालक संघ के प्रतिनिधियों सहित श्री विनोद घोषी का सम्मान अभिनंदन करते हुए कहा की शहर के समग्र विकास में एक बड़ी बाधा मानी जाने वाली डेरियों और आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने की शासन-प्रशासन की यह मुहीम आपके सहयोग के बिना सफल होना कठिन थी। आप सब के सहयोग से आज हमारा शहर पशु विचरण मुक्त शहर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। और जल्दी ही हम सब मिलकर सागर को पशु विचारण मुक्त, स्वच्छता में अग्रणी, सतत विकसित शहर बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का मार्गदर्शन व सहयोग भी हमसभी को लगातार प्राप्त हो रहा है उनके द्वारा स्वीकृत राशि से पहुंच मार्ग पर पक्का सीसी रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा है की डेरी विस्थापन के दौरान पशुपालकों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सहयोग करें। जहाँ मेरी आवश्यकता हो तो मुझे बताएं। शहर से डेरियों को बाहर करना शहर विकास हित में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
       प्रभारी कलेक्टर एवं निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने रतोना डेयरी परियोजना स्थल पर पशुपालकों की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु आश्वस्त किया और पानी टेंकर ट्रेक्टर आदि सभी आवश्य मशीनरी उपलब्ध कराते हुए निर्माण में सहयोग हेतु इंजीनियरों को निर्देशित किया।
      503 पशुओं के साथ 33 डेयरी शिफ्ट करने की सूची महापौर को मिली गोपालगंज, तिली, यादव कॉलोनी, रिमझिरिया क्षेत्र गए। पशु विचरण मुक्त अभियान में उन्होंने सहयोग कर
33 डेयरी अपने स्तर पर शिफ्ट होने की एक सूची पशुपालकों ने महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी को दी है। जो सूची उनके द्वारा दी गई है, उसके हिसाब से उनके पास 503 पशु हैं। यह लोग अलग-अलग गांव में शिफ्ट हुए हैं। महापौर ने इस सूची का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए हैं। सत्यापन में पूरा दावा सही निकलने पर शहर से बाहर हुए पशुओं की संख्या बढ़कर 1859 तक पहुंच जाएगी। महापौर ने कहा यह बहुत ही अच्छी बात है कि इतनी बड़ी संख्या में पशुपालक आगे आए और अपने पशुओं को स्वयं के व्यय पर शहर से बाहर ले गए।      
      पशु विचरण मुक्त सागर बनाने में उन्होंने सहयोग किया। हम सभी पशुपालकों के लिए भविष्य में हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा जितने भी पशुपालक अपनी डेयरी शहर से बाहर ले जा रहे हैं या डेयरी विस्थापन स्थल पर शेड बनवाकर वहां शिफ्ट होने जा रहे हैं, वे सागर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। वे स्वगर के शिल्पी हैं। पूरा सागर उनके त्याग और समर्थन के लिए उन्हें याद करेगा। डेयरी विस्थापन स्थल पर सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। जो भी मांग समय-समय पर पशुपालकों द्वारा रखी जाएगी, वह भी पूरी की जाएंगी।


Share:

अब मेडिकल कालेज के साथ नर्सिंग कालेज भी हरेक जिले में बनेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बीएमसी में स्व हुकुमचंद साहू की स्मृति में वाटर कूलर का लोकार्पण

अब मेडिकल कालेज के साथ नर्सिंग कालेज भी हरेक जिले में बनेगा: मंत्री  भूपेंद्र सिंह
▪️बीएमसी में  स्व हुकुमचंद साहू की स्मृति में वाटर कूलर का लोकार्पण

तीनबत्ती न्यूज : 21 जून ,2023

सागर। नगरीय आवास और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि अब  प्रदेश के हरेक जिले में मेडिकल कालेज खुलेगा। इसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी बनेंगे। कई जिलों में इसकी स्वीकृति  हो चुकी है। कुछ कालेज शुरू हो गए है।मंत्री श्री सिंह आज बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में समाजसेवी स्व हुकुमचंद साहू की स्मृति में वाटर कूलर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बीएमसी में दो वाटर कूलर का लोकार्पण और चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं देने वालो का सम्मान किया। इस मौके पर महापौर संगीता तिवारी ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ,दानदाता राहुल साहू, डीन आर एस वर्मा और अधीक्षक डी के पिप्पल मोजूद रहे।  कार्यक्रम में राहुल साहू न मंत्री भूपेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। 

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  मेडिकल कालेज आते है तो इस बात की अनुभूति होती है कि मेडिकल कालेज की  सबके जीवन के लिए कितनी जरूरत है।मेडिकल कालेज वह माध्यम है जिससे लोगो को जीवन मिलता है और रोजगार के अवसर मिलते है। इस समय देश में 10 लाख डॉक्टर्स और 17 लाख नर्सों की जरूरत है।  आजादी के 75 साल बाद यह स्थिति दुखद है। हमारी पूर्व की सरकारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल सकी और रोजगार भी नही मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र। मोदी और बीजेपी सरकार ने निर्णय लिया है कि  हरेक जिले में मेडिकल कालेज बने  और बनना शुरू हो गये है। जैसे छतरपुर ,दमोह  में मंजूरी मिल चुकी है। वही रायसेन और विदिशा में कालेज शुरू हो गए है। और अब इनके साथ  नर्सिंग कालेज भी बनेंगे ।

बीएमसी  हमारे संघर्ष की देन है

उन्होंने कहा कि बीएमसी हम लोगो की लगातार मेहनत और संघर्ष की देन है। पिछले दिनों केबिनेट की बैठक में  150 सीट बढ़ाई गई और केंद्र और  राज्य  सरकार से 300 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है।  अब  इसकानिर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करे। अभी इसकी नर्सिंग की 120 सीटे है। इनकी संख्या भी बढ़ाने का प्रयास करेंगे। 

स्ट्रेचर पर किया था प्रदर्शन

 नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज की नीव रखने से लेकर आज तक जुड़ा रहा हू। इसे एमसीआई से मान्यता नहीं मिल पा रही थी। उस समय में  विपक्ष में सांसद था। मान्यता को लेकर बुंदेल खंड अंचल के सभी सांसदों और विधायकों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। उस समय मुझे स्ट्रेचर पर लिटाकर प्रदर्शन किया । तब डायरेक्टर  केतन देसाई ने शाम को सभी को बुलाया और तत्काल मान्यता के आदेश दिए। मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए लाठिया भी खाई और जेल भी गया।v
मानवता ही सेवा का माध्यम

उन्होंने कहा कि  डाक्टर तो सभी होते है। उनमें मानवता होनी चाहिए ।  मानवता की सेवा  के रूप में भगवान ने उनको चुना है। इस कार्य को हमेशा सेवा के रूप में करे। उनकी यश कीर्ति दोनो बढ़ेगी और लोगो जीवन बचाने में सफल होंगे।  

सेवा का प्रकल्प चुने
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के संपन्न और सक्षम लोगो को सेवा का प्रकल्प जरूर लेना चाहिए।  उसकी पहचान राजनीति से हटकर होती है।   इंजीनियर प्रकाश चोबे इसका उदाहरण है। उन्होंने  5 एसी देने की घोषणा की है। ।मेडिकल कालेज में लगातार सेवा कर रहे है। उन्होंने श्री प्रकाश चोबे की सराहना करते हुए कहा कि वे  अनेक  दान और सेवा  के क्षेत्र में अनेक तरह के  कार्य करते है। दान से धन कम नही होता है बल्कि धन बढ़ता है। धन का सदुपयोग करे।  
रक्तदान बड़ी सेवा

उन्होंने कहा कि मेंने राजनीति से हटके  कार्य करने का प्रकल्प लिया है। वह है जन्मदिन के  माध्यम से  रक्तदान का। अभी तक 13000 हजार यूनिट  रक्तदान किया जा चुका है। इस दफा 1500 यूनिट दिया गया। यह दान लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य कर रहा है। इससे बढ़ा कोई कार्य नहीं हो सकता है। मेरे जन्मदिन  की सार्थकता भी यही है।  उन्होंने आव्हान किया कि सभी मिलकर  बीएमसी को एक अच्छा मेडिकल कालेज बनाये। 

पिता की समाजसेवा को याद किया राहुल साहू

इस अवसर पर स्व हुकुम साहू के बेटे राहुल साहू  ने अपने  पिता के कार्यों को याद करते हुए कहा कि मकरोनिया में जलसंकट के समय पिता जी ने बहुत कार्य किया था। आज में उनकी प्रेरणा से काम कर रहा हू। समाजसेवा की यही प्रेरणा मुझे आज मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिल रही है।  उन्होंने हमेशा युवाओं से समाज सेवा करने की बात कही है। 


सात्विक और दूरदर्शी थे हुकुम साहू : सुशील तिवारी 

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी  ने कहा कि मेंने हुकुम चंद साहू लंबे समय तक कार्य किया। वे प्रमाणिक, सात्विक और दूरदर्शी व्यक्ति थे।  गोपालगंज मुक्तिधाम की तर्ज पर रजाखेड़ी में मुक्तिधाम का  जीर्णोद्धार कराया । राहुल साहू के डीएनए में  अच्छे संस्कार है और अच्छे कार्य कर रहे है

उन्होंने कहा कि सागर में विकास के जो भी कार्य चल रहे है। वे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की देन है। चाहे स्मार्ट सिटी हो, डेयरी विस्थापन ,स्टेडियम आदि शामिल है उनकी सागर के प्रति गहरी  प्रतिबद्धता है। सागर के विकास कार्यों  में उनकी सोच दिखती है। आगामी  15 जून को  पितृ की स्मृति में पौधरोपण  का बड़ा आयोजन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह और डा उमेश पटेल 
 ने और आभार डीन आर एस वर्मा ने किया। 

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में चिकित्सा  के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स ,नर्स आदि का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालो में। डीन  डा आर एस  वर्मा, एस के पिप्पल  अभय तिर्की, प्रो रमेश पांडेय,आशीष जैन, अमर जैन , तलहा शाद,,राजेश जैन,शीला जैन, रविकांता अरजरिया रीमा गोस्वामी , रामेंद्र चोबे, पुण्य प्रताम ,सुनील सक्सेना ,मनीष जैन ,अंशुल गुप्ता, अजीत असाटी, शैलेंद्र पटेल, एस पी सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, डा जागृति किरण नागर ,नीतू बजाज, गौरव अग्रवाल, रीता अग्रवाल, वृष भान अहिरवार, अंजली विरानी पटेल,उमेश पटेल,दीपराज , गुलाब साहू,,ओंकार ठाकुर, दीप्ति पांडे ,अनुपम बोहरे, जितेंद्र दांगी ,संजय प्रसाद, ऋषभ दुबे, सोनू चुटेले इंजीनियर प्रकाश चौबे  शामिल है। 
इस मौके पर अनुराग प्यासी,पार्षद मनोज चोरसिया, अशोक साहू, मुन्ना रावत, अर्पित पाण्डेय मुकेश साहू ,अजय तिवारी सहित बीएमसी प्रबंधन मोजूद रहा।
Share:

खुरई सरस्वती शिशु मंदिर में एक करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनेगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️मां बीजासेन की नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई


खुरई सरस्वती शिशु मंदिर में एक करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनेगाः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️मां बीजासेन की नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल परिसर में 1 करोड़ की लागत से आडिटोरियम बनाए जाने की घोषणा की है। वे यहां सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में 50 लाख की लागत से प्रस्तावित बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्या के साथ संस्कारों के भी श्रेष्ठ केंद्र हैं। यहां के विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाते हैं। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के लिए खेल व व्यायाम के उपकरण यहां लगाए जाएं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिशु मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कल 22 जून से आरंभ हो कर एक माह की अवधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह संस्कारों का केंद्र है इसलिए इसे एक माडल बनाने के लिए जो कर सकते हैं सहयोग करना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय पार्षद नीतिराज पटेल को जिम्मेदारी सौंपी कि वे शिशुमंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का  ध्यान रखें।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में कम शुल्क में गुणवत्ता और संस्कारों से युक्त शिक्षा दे रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में मंहगी फीस नहीं दे सकने वाले विद्यार्थी शिशु मंदिर आकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आए दसवीं बारहवीं के परिणामों में सरस्वती शिशु मंदिरों के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या मेरिट में आई है। अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां से निकले छात्र सफलता प्राप्त कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के शिशु मंदिर हाईस्कूल का रिजल्ट सेंट परसेंट रहा है और दो बच्चे मेरिट में आए हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं उन सभी को बुला कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही दसवीं बारहवीं में टाप करने वाले छात्र व छात्रा को स्कूटी के लिए डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया जाएगा।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राचार्य नारायण राव धर्मपुरी ने किया, आभार डॉ. विश्वासराव सप्रे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, कैलाश मोदी, नेमा जी, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद देशराज यादव, कमलेश राय, आशीष, राजेश मिश्रा, पार्षद नीति राज पटेल, राजेंद्र यादव कल्लू, राजेंद्र सिंह राजपूत, श्यामलाल साहू, सोनू चंदेल, सरस्वती शिक्षा समिति खुरई के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, प्राचार्य नारायण जी धर्मपुरीकर, हरिओम यादव, राधा दुबे, शिवशंकर नेमा, कैलाश मोदी, श्यामलाल साहू, महेश केशव सर्वटे, राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक आचार्य, शिक्षक भैया बहिनें व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


मुख्य यजमान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में मां बीजासेन की नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई



 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने किला मैदान परिसर में नवनिर्मित मां बीजासेन मंदिर में प्राचीन प्रतिमाओं की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा काशी से आए आचार्यों व स्थानीय विप्रजनों की उपस्थिति में पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराई। आयोजन में मंत्री श्री सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिंह ने किला परिसर पहुंच कर काशी से आए प्रतिष्ठाचार्यों के वेद मंत्रोच्चार और शतचंडी पाठ के मध्य मां बीजासेन की विधि विधान से पूजन और आरती की। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर के वास्तु और स्थापत्य का निरीक्षण किया और मंदिर के मंडप में कलात्मक झूमर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात मंत्री श्री सिंह हवन मंडप पहुंचे और मंगल कलश पूजन किया और हवन की वेदिका में हवन संस्कार किया। उन्होंने विप्र पूजन कर आशीर्वाद लिया।


प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने किला प्रांगण में प्रतिमाओं के प्रतिस्थापन से रिक्त हुए परिसर के सदुपयोग पर निर्देश दिए। मां बीजासेन मंदिर के पुजारी परिवार के निवास के लिए नवीन मंदिर के पीछे निर्मित हुआ कन्या भोज कक्ष के ऊपर एक और मंजिल के निर्माण के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिए।

निरीक्षण कर निर्माण करने के निर्देश दिए



     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में अपने भ्रमण के दौरान पुराने ढोर बाजार मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश सीएमओं को दिए। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि मैदान को पार्किंग सहित विविध उपयोग के योग्य बनाएं।

इसके बाद मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने ओल्ड रेस्ट हाउस के पीछे निर्माणाधीन बस स्टैंड की साइट का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने बस स्टेण्ड की बाउंड्रीवाल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड का निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी के संचालक को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएं उन्हें बताई। जिस पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।






Share:

SAGAR: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से किया योगाभ्यास


SAGAR: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से किया योगाभ्यास 



#YogaForWellness #InternationalDayofYoga
#वसुधैव_कुटुंबकम_के_लिए_योग #yogaday2023 #योग_दिवस

तीनबत्ती न्यूज
सागर : 21 जून, 2023
नवमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सागर जिले में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। जिले में विभिन्न स्थानों पर हजारों लोगों ने योगासन, प्रणायाम आदि यौगिक क्रियाओं में भाग लिया। जिले का मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं जिला आयुष विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “वसुधेव कुटुम्बकम के लिये योग“ की थीम पर आधारित था। इसमें सैकडों स्कूली बच्चों के साथ अतिथियों ने योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य नीना गिडीयन, सीएमएचओ डा. ममता तिमोरी और विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी योगाभ्यास में शामिल हुए।


 योगाचार्य श्री विष्णु आर्य योगनिकेतन, योगाचार्य श्री भगत सिंह पंतजलि योग, जिला क्रीडा अधिकारी श्री संजय दादा, श्री जगतनारायण शर्मा हार्टफुलनेस संस्था के साथ नागरिकों, महिला-पुरूष, बच्चों ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। जबलपुर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम से उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, के उदबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।



पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि योग विज्ञान हमारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवन शैली के बीच योग का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह हमें शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ्य रखता है।  


कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला आयुष अधिकारी डा. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखलेश पाठक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 1800 लोगों ने योगाभ्यास किया।
Share:

SAGAR: वनरक्षक को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,लोकायुक्त पुलिस ने

SAGAR: वनरक्षक को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज: 21 जून ,2023
सागर।   लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दक्षिण वन मंडल अधिकारी कार्यालय में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  वनरक्षक को रंगेहाथ पकड़ा है। वह फर्नीचर की दुकान खोलने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले में लोकायुक्त टीम वनरक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


फर्नीचर की दुकान खोलने मांगा रजिस्ट्रेशन


पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र पुत्र शंकरलाल जाटव निवासी देवरी ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि उसे फर्नीचर की दुकान खोलना है। जिसके लिए वन विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। लेकिन दुकान खोलने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने के एवज में वनरक्षक राजकुमार मौर्य राजस्व शाखा कार्यालय वन मंडल अधिकारी दक्षिण ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। 


जिसके बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।


कार्यालय में पकड़ा वनरक्षक को

लोकायुक्त टीम ने शिकायतकर्ता को तैयार कर रिश्वत की राशि 4 हजार रुपए लेकर भेजा। शिकायतकर्ता वीरेंद्र ने दक्षिण वन मंडल अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर रिश्वत की राशि वनरक्षक राजकुमार को दी। रिश्वत देते ही इशारा किया । इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और वनरक्षक राजकुमार को रंगेहाथ 4 हजार की रिश्वत के साथ धरदबोचा। मामले में लोकायुक्त की टीम आरोपी वनरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। 


कार्रवाई टीम में लोकायुक्त उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, प्रआर महेश हजारी, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र ठाकुर, संजीव अग्निहोत्री आदि शामिल थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive