कांग्रेस ने नगर परिषद कर्रापुर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन
सागर,20 जून,2023 : नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर में व्याप्त अनियमितताओं तथा आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अंतर्गत नगर एवं मंडलम कांग्रेस कमेटी कर्रापुर के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय बस स्टैंड कर्रापुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन उपरान्त नगर परिषद कर्रापुर में व्याप्त अनियमितताओं तथा आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं का 6 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि नगर परिषद कर्रापुर क्षेत्र में पानी के पर्याप्त स्त्रोत न होने के कारण नगर परिषद वासियों को भीषण जल समस्या से जूझना पड़ रहा है परिणाम स्वरूप यहां के लोग दूसरे ग्रामों से लाकर पानी पीने को मजबूर है।अतःजल समस्या का तत्काल निदान किया जावें तथा नगर परिषद द्वारा शासन के नियम व निर्देशों के विपरीत जाकर कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में गंभीर अनियमितताएं बरती जाकर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावे तथा नगर परिषद के गठन से लेकर वर्तमान माह तक कराए गए विभिन्न निर्माण कार्य व की गई खरीदी आदि आय व्यय की उच्च स्तरीय जांच की जावे साथ ही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पीने के पानी के शासकीय संसाधनों को क्षतिग्रस्त कर पीने के पानी से वंचित किया जा रहा हैं जिसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जावे और नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में नियमित साफ-सफाई ना होन के चलते नगर परिषद वासियों के जन जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ने के साथ-साथ जानलेवा बीमारियों से बचाने के ठोस उपाय व नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाकर नगर परिषद क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि शासन की विभिन्न योजनाओं की पात्रता रखने वाले पात्र हितग्राहियों को सरल व सुलभ तरीके से योजनाओं का लाभ दिलाया जावे। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्व से स्वीकृत सूची अनुसार पात्र हितग्राहियों को आवास योजना की राशि का वितरण तथा आवास योजना की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों का सर्वे कराया जाकर लाभान्वित किया जावें एवं मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल द्वारा नगर परिषद वासियों को आंकलित व मनमाने बिजली बिलों की वसूल की जा रही है जिन्हें तत्काल रोका जाकर वास्तविक खपत के बिजली बिल दिए ने की पुरजोर मांग करते हुए तय समय सीमा में कार्यवाही ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंडी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच अवधेश सिंह,विशाल सिंह, देवेंन्द्र पटेल, निकलंक भूरे जैन,सरफराज पठान, पार्षद मोहन अहिरवार,राकेश राय,राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह राजपूत,नरेन्द्र सेठी राजपूत, कदम सिंह, इदरीश बाबू, गोविंद उपाध्याय, देवेंद्र चौधरी, श्रीमती माधवी चौधरी, हीरा लाल चौधरी,मुकेश राजपूत,जीवन लाल भदौरिया,धर्मेंद्र सिंह,सचिन लंबरदार, गौतम, राम अवतार सिंह,संजय रोहिदास, सुधीर तिवारी, शिव चरण सोनी, कल्लू अहिरवार, रवि अहिरवार, नजीर भाईजान, अंशुल सिंह, सालक जाटव,देव कुमार, दीपक कुर्मी,आदि काँग्रेसजन शामिल थे।