खुरई मध्यप्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभराः अबिराज सिंह▪️मालथौन में 3 करोड़ के भूमिपूजन

खुरई मध्यप्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभराः अबिराज सिंह

▪️मालथौन में 3 करोड़ के  भूमिपूजन


तीनबत्ती न्यूज: 19 जून ,2023 
मालथौन, 19 जून ,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मानना है कि मध्यप्रदेश एक विकसित प्रदेश तो बन गया है, अब मध्यप्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाना है। हम सबको गर्व होना चाहिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जिस मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश बोला जाता था। उस मध्यप्रदेश का बजट आज 3 लाख करोड़ रूपए का कर दिया है, जो देश में कुछ ही राज्यों में है। यह बात सोमवार को मालथौन के कुंवरपुरा में विकास कार्यां के भूमिपूजन अवसर पर मंत्री पुत्र अबिराज सिंह ने कही।
सोमवार को अबिराज सिंह ने मालथौन के कुंवरपुरा, कुलुआखास एवं मालथौन के बाजार में 2.82 करोड़ की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन किया। अबिराज सिंह ने कुंवरपुरा में 62 लाख की लागत से विभिन्न सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, कुलुआखास में 60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 1.60 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने बताया कि मालथौन के नगर परिषद बनने के बाद आज तक 396 करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं, ये आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया की कड़ी मेहनत, आपकी उनके प्रति निष्ठा और विचारधारा का नतीजा है कि आज खुरई मध्यप्रदेश में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। अबिराज सिंह ने कहा कि अब मंत्री भूपेन्द्र भैया का प्रयास है कि हमारा क्षेत्र समृद्ध क्षेत्र का मॉडल बने। उनका मानना है कि हर ग्राम में स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, पक्की सड़कें, बिजली पानी की व्यवस्था होगी तो गांव का विकास होगा और गांवों के विकास से खुरई का संपूर्ण विकास होगा। क्योंकि जब गांव के विकसित होता है तो देश विकसित होता है।

     अबिराज सिंह ने कहा कि आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया ने अपना जीवन खुरई के विकास के लिए समर्पित किया है। अबिराज सिंह ने कहा कि मेरी सोच है, मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में दूसरों की सहायता करनी चाहिए, मदद करनी चाहिए। क्योंकि जीतते वही हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।

     अबिराज सिंह ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी को खुरई के विकास एवं प्रदेश में विकास के लिए कई अवार्ड मिले हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मंत्री भूपेन्द्र भैया को संसदीय उत्कृष्ट मंत्री सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड सहित अनेक अवार्ड मिल चुके हैं। अबिराज सिंह ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को मिले अन्य पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी दी।
     कुलुआखास में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व मंत्री पुत्र अभिराज सिंह का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा तुलादान किया गया।

     अबिराज सिंह ने कहा कि कुंवपुरा आने का मुझे पहली बार सौभाग्य मिला है। आप सबने जो मेरा एक परिवार के सदस्य की तरह स्वागत किया है, इसका मैं हृदय से आभारी हूं। उन्होंने मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा स्वीकृत किए गए विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। अबिराज सिंह ने इन स्थानों पर हुए करोड़ों के विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।


Share:

SAGAR: रूक जाना नहीं परीक्षा का निरीक्षण किया , परीक्षार्थी के पास मिला मोबाइल फोन ▪️केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को नोटिस

SAGAR: रूक जाना नहीं परीक्षा का निरीक्षण किया , परीक्षार्थी के पास मिला मोबाइल फोन 

▪️केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को नोटिस

तीनबत्ती न्यूज: 19 जून ,2023
सागर.  मप्र राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित रूक जाना नहीं परीक्षा का निरीक्षण उपसंचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन और कनिष्ठ लेखा अधिकारी महेश यादव द्वारा किया गया. जैन स्कूल और हाईस्कूल गोपालगंज में आयोजित परीक्षा के दौरान द्वितीय पॉली में क्रमश: 94 में से 89 और 43 में से 43 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए. 



एक परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़ा गया. तो दूसरे के पास मोबाइल पाया गया. परीक्षा में नकल पर रोक न होने के कारण केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक को नोटिस जारी किए गए हैं.

_____
___

________


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR: हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास 


सागर । हत्या  करने वाले आरोपी -धीरेन्द्र पाठक एवं गनेष गौड़ को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्री षिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302 सहपठित धारा-34 के तहत आजीवन कारावास व पॉंच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी सहा.जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने की।
जिला अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 09.04.2020 को षिकायतकर्ता निर्भय ने  जेसीनागर थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह खेती किसानी का काम करता है उसके 6 लड़के 1 लड़की है। सबसे छोटा लड़का प्रवेन्द है जिसकी उम्र करीब 18 साल है जो पेट्रोल पंप सागर पर काम करता था। लॉकडाउन होने से 15-20 दिन से गांव सेमरागोपालमन में रह रहा था। प्रवेन्द और धीरेन्द्र पाठक की  गांव की एक लडकी  से बातचीत होती रहती थी, इस बात को लेकर धीरेन्द्र पाठक ने उसके लड़के प्रवेन्द्र को बात करने  से मना भी किया। धीरेन्द्र पाठक उसके लड़के से बुराई रखता था। दिनाँक 08.04.2020 के दोपहर करीब 2ः30 बजे धीरेन्द्र ने प्रवेन्द्र और उस लड़की को बात करते हुये देख लिया इसी बात पर से रात करीब 10 बजे धीरेन्द्र पाठक और उसका दोस्त गनेश गौड उसके घर से उसके लड़के प्रवेन्द्र को बुलाकर ले गये। उस समय वह और उसकी पत्नी सीलरानी थे। करीबन 1 घंटे के बाद उसका लड़का प्रवेन्द लौटकर नहीं आया, तो वह प्रवेन्द्र को देखने के लिये गया तो धीरेन्द्र पाठक और गनेश गौड उसके लड़के प्रवेन्द को गनेश गौड़ के घर के पास बाड़े में जान से मारने की नियत से ईंट और पत्थर मार रहे थे और खींचते हुये लेकर आ रहे थे। उसने बचाने की कोशिश की तो दोनों गालियॉ देते हुये बोले कि तुझे भी हम जिंदा नहीं छोडगे फिर उसने चिल्लाया तो गाव के संतोष विश्वकर्मा हरिकेश सेन नितिन चौबे प्रकाश पटेल नेहा गौड़ आ गये थे जिन्हें देखकर धीरेन्द्र और गनेश भाग गये। उसके लड़के प्रवेन्द्र को बॉये आँख एवं सिर में गहरी चोटे आई खून बह रहा जिसे ईलाज हेतु छोटा हाथी में रखकर जैसीनगर अस्पताल ला रहे थे जो कुछ देर बाद रास्ते में प्रवेन्द की मृत्यु हो गई। डाक्टर साहब के चौक करने पर प्रवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जैसीनगर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 294, 506, 302, 34 का अपराध आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों एवं डीएनए रिपोर्ट को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर  श्री षिवबालक साहू की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                  
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

कटनी, 19 जून ,2023 । लोकायुक्त पुलिस जबलपुर  ने  कटनी जिले के बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी को 5000 की रिश्वत लेते तिलक कॉलेज रोड से रंगे हाथ पकड़ा है। खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त की टीम कृषि विस्तार अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर गई है जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


खाद बीज के लाइसेंस के नाम पर मांगी थी रिश्वत

राघवेंद्र पिता कुशल सिंह निवासी रोहनिया बड़वारा के बड़े भाई पुष्पराज सिंह ने खाद बीज विक्रय करने की दुकान खोलने के लिए उप लोक सेवा केंद्र विलायत कला से 25 मई को ऑनलाइन आवेदन किया गया था। राघवेंद्र ने संबंधित कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मिलने पर लाइसेंस से संबंधित समस्त दस्तावेज तैयार करने व लाइसेंस दिलाने के एवज में छह हजार की रिश्वत की मांग की थी।


पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर से की थी शिकायत

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत की थी। एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया और शिकायत सत्यापन बाद सोमवार को टीम कटनी भेजी। कृषि विकास अधिकारी बड़वारा पंचम गाठे को तिलक कॉलेज रोड, गुप्ता इंडस्ट्रीज के सामने राघवेंद्र ने रिश्वत के पांच हजार रुपये दिए और इशारा पाते ही टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी को रिश्वत के रुपयों के साथ धर दबोचा। साथ ही उसे बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर गई है। जहाँ पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: सम्यक अभियान पर निकले भास्कर राव रोकड़े और उनके साथियों के साथ झूमा झटकी ▪️" श्रीमंत महाराज जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए आए थे लोग ,पुलिस में शिकायत▪️कांग्रेस समर्थक जुड़े है इस अभियान से

SAGAR: सम्यक अभियान पर निकले भास्कर राव रोकड़े और उनके साथियों के साथ झूमा झटकी

 ▪️" श्रीमंत महाराज जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए आए थे लोग ,पुलिस में शिकायत
▪️कांग्रेस समर्थक जुड़े है इस अभियान से

तीनबत्ती न्यूज : 19 जून ,2023 

सागर। मध्यप्रदेश में राजनीतिक रणनीतिकार व सुप्रसिद्ध विचारक भास्कर राव रोकड़े इन दिनों युवाओं को रोजगार और राजघरानों के खिलाफ मुहिम लेकर सम्यक अभियान के जरिए घूम रहे है। इसी अभियान के दोरान सागर जिले के राहतगढ़ से लौट रहे है रोकड़े और अन्य साथियों के साथ कुछ लोगो ने झूमा झटकी की । इन लोगो ने " श्रीमंत महाराज जिंदाबाद के नारे के साथ ही दिग्विजय सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बर्ष 2018 में चुनाव से पूर्व रोकड़े द्वारा लिखी गई पुस्तक "छिंदवाड़ा मॉडल" को लेकर चर्चा में आए थे। उनके अभियान में कांग्रेस नेताओं की भागेदारी ज्यादा रहती है।मीडिया से चर्चा में उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी। 
विचारक भास्कर राव रोकड़े ने सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के राहतगढ़ में कल रविवार को कांग्रेस नेता मोती पटेल के नेतृत्व में शुरू हुई 30 दिवसीय "सम्यक अभियान संकल्प यात्रा" का शुभारंभ किया। 


ये थे साथ में

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाद धाम को सागर के लिए रवाना हुए। उनके साथ  सम्यक अभियान के प्रदेश समन्वयक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ग्वालियर संभाग के संभागीय समन्वयक योगेंद्र सिंह तोमर, रीवा जिले के समन्वयक हाई कोर्ट के अधिवक्ता रघुवंश प्रसाद पांडे व प्रदेश सह-समन्वयक हेमराज संकुले (कैग के सेवानिवृत्त ऑफिसर) मौजूद थे। गाड़ी एडवोकेट रघुवंश प्रसाद पांडे चला रहे थे।

रास्ते में फूल माला लिए खड़े थे लोग स्वागत के लिए


उन्होंने बताया कि राहतगढ़ से सागर वापिस लोटते समय उनका दो जग स्वागत के लिए ।दूसरे स्वागत के दौरान  टोल प्लाजा के पहले हाथ मे पुष्पहार लिए कुछ युवा खड़े थे। हमनें गाड़ी रोकी व उतरकर उनका अभिवादन स्वीकार करने लगा। उसी समय मेरा ध्यान पुष्पहार पहनाने वाले एक युवक के हाथ पर गया। उसने हाथ मे ग्लब्स पहन रखे थे। मुझे कुछ गड़बड़ लगी, तब मैंने उस युवा के चेहरे की ओर देखा उसने शाम का ठंडा समय होते हुए भी गमछे से आधा चेहरा ढक रखा था। उसी समय पीछे खड़ा एक युवक नारा लगाने लगा "श्रीमंत महाराज जिंदाबाद"। जबकि कुछ देर पहले ही वे गाड़ी रुकते ही सम्यक अभियान सफल रहे' का नारा लगा रहे थे। कुछ पल में ही वे "दिग्गी राजा जिंदाबाद" का नारा लगाने लगे।


 उन्होंने जोर से चिल्लाकर धमकी दिया कि 'राजघरानों के खिलाफ अभियान बंद करो ।  नहीं तो टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देंगे।. ..गंदी-गंदी गालियां देने लगे। खींचतान करने लगे....। उनके साथी गाड़ी से  उतर  तो  उनके साथ भी मारपीट करने लगे। मेरे चश्मे को तोड़ दिया और फूल मालाएं तोड़ दी। 
 इसके बाद सभी बाइक से भाग निकले।  इसके बाद सभी लोगो ने राहतगढ़ थाने में जाकर लिखित में शिकायत की। रात में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


श्री मत और दिग्गी  जिंदाबाद के नारे लगे

उन्होंने कहा कि  मैं इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में हूँ कि बदमाश श्रीमंत महाराज के नाम से नारे लगा रहे थे। मप्र में श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा जाता है। श्री सिंधिया इस समय भाजपा में है। वे दिग्गी राजा जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे थे। दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बड़े नेता है। सम्यक अभियान के कार्यक्रमो में अधिकतर कांग्रेस के नेता ही होते हैं।  


पहले भी मिली धमकी ,राजघरानों के खिलाफ मुहिम को लेकर

राजघरानों की संपत्ति को सरकारी घोषित कराने  ,जातिगत जनगणना, युवाओं को रोजगार, आदि मुद्दों को लेकर  2 मई 22 से सम्यक अभियान चला रहे भास्कर राव रोकड़े को ग्वालियर और देवास में हुए आयोजनों के दौरान धमकियां मिल चुकी है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी जान को अब खतरा है। उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। इस अभियान से लाखों शिक्षित युवा जुड़ चुके है। अभियान के तहत किसी भी प्रकार के हिंसक प्रदर्शन की अनुमति युवाओं को नही दी जाती।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: सेवा संगठन ने किया करीब 500 प्रतिभाओं का सम्मान

Sagar: सेवा संगठन ने किया करीब 500 प्रतिभाओं का सम्मान

सागर,18 जून 2023 :  रविन्द्र भवन सागर में सेवा संगठन द्वाराप्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सागर जिले के 11 ब्लाक के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने संस्था स्तर पर 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हो ऐसे विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 रही, साथ ही जिले और राज्य की मेरिट में स्थान पाने वाले  जगदीश दांगी , अभिजीत केसरवानी, अपूर्वा जैन, प्रज्ञा पांडे, निशिकोरी, को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथ्य सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन , विशिष्ठ अतिथि नरयावली विधायक श्प्रदीप लारिया, जिला कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी  अखिलेश पाठक,  कृष्णकांत बख्शी रहे ।

सेवा संगठन  मध्य प्रदेश द्वारा  विधायक शैलेन्द्र जी का स्वागत, श्री उपेन्द्र गुप्ता एवं श्री जुगल किशोर उपाध्याय,  विधायक प्रदीप लारिया जी का स्वागत श्री नीरज ठाकुर, श्री आदित्य उपाध्याय एवं पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी जी का स्वागत सेवा समिति के संरक्षक पं. धर्मेन्द्र शर्मा एवं  पंडित सुरेंद्र दुबे तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक का स्वागत  रामकृष्ण शर्मा व नरेश विश्वकर्मा एवं डी.पी.सी. अतिथियों का शाल, श्रीफल, एक पौधा देकर स्वागत किया, साथ ही एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया ।

सेवा संगठन के नीरज ठाकुर ने अतिथियों, संचालकों एवं अभिभावकों का स्वागत उदबोधन किया। सेवा संगठन मध्यप्रदेश के महासचिव श्री उपेन्द्र गुप्ता ने सेवा संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेवा संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री धमेन्द्र शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन दिया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  प्रदीप लारिया  ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनकी मेहनत उनके माता-पिता की तपस्या है की तपस्या है एक अच्छा विद्यार्थी ही एक अच्छा राजनेता बन सकता है । 
माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए हमारी सफलता असफलता के बाद ही शुरू होती है उन्होंने यह भी कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है और विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी ।

श्पलिस अधीक्षक  ने सभागार मैं उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों तथा विद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता के  त्याग को कभी भूलना नहीं चाहिए माता पिता कई बार खुद साइकिल पर चलते हैं लेकिन अपने बच्चों को अभावग्रस्त नहीं होने देते और अपने सामर्थ्य से आगे जाकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु अच्छे प्रशिक्षण संस्थान में भेजते हैं तथा उसके लिए स्कूटी जैसे साधन भी उपलब्ध कराते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे गुरु हमारे शिक्षक त्याग की प्रतिमूर्ति है जोकि बिना किसी पारितोषिक के अपने विद्यार्थियों के साथ मेहनत करके उनको शिक्षा के उच्च सोपान तक ले जाते हैं और बदले में केवल सम्मान चाहते हैं । 

प्रतिभाशाली बच्चों  को  विधायक शैलेंद्र जैन  विधायक प्रदीप लारिया , पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक तथा कृष्णकांत बक्शी  द्वारा पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया । 

इस अवसर पर सेवा संगठन मध्य प्रदेश की कोर कमेटी के समस्त पदाधिकारी संरक्षक श्री सुरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा महासचिव उपेंद्र गुप्ता संगठन मंत्री  श्री रामकृष्ण शर्मा कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय मीडिया प्रभारी श्री आदित्य उपाध्याय सागर विकासखंड अध्यक्ष श्री नीरज से ठाकुर सचिव श्री अजय चौहान जिला सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा एवं सदस्य श्री एसबी सिंह सुश्री लीला राजपूत सुश्री कामना यादव एवं बड़ी संख्या में निजी विद्यालय संचालक शिक्षक एवं प्रतिभावान बच्चे उपस्थित थे ।
अतिथियों का आभार  सेवा संगठन के सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को स्वल्वहार की व्यवस्था भी रखी गयी थी।
कार्यक्रम का संचालन सेवा संगठन के आदित्य उपाध्याय एवं  डॉ मनोज जैन ने किया l



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर किया स्मरण

महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर किया स्मरण


सागर।शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त आयोजन में आज शहर के मोतीनगर चौराहा पर महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर उनकी 165वीं पुण्यतिथि पर उनकी वीरता और देशप्रेम को स्मरण किया।
सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल परिवार ने प्रतिमा की साफ सफाई की,प्रतिमा के चारो तरफ राजनैतिक बैनरों को हटाया जिनके कारण प्रतिमा ढंक गयी थी तत्पश्चात माल्यार्पण कर,प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे के गगनचुंबी उद्घोष किये।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि नगर निगम की उपेक्षा के कारण शहर में महापुरुषों की  समस्त प्रतिमाएं गंदगी से भरी पडी है जिसका रखरखाव नही हो पा रहा है ।ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता को स्मरण करते हुये उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को नमन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पप्पू गुप्ता,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,नवीन,जयदीप यादव,आकाश जाटव,शीनू वाल्मीकि,छोटू वाल्मीकि,निक्की यादव,पप्पू सोनकर,कपिल चंदेरिया,राजू पारोची आदि उपस्थित रहे।
Share:

डेयरी विस्थापन की मुहिम : जिला प्रशासन और नगर निगम को मिल रही है सराहना: महापौर प्रतिनिधि का किया स्वागत

डेयरी विस्थापन की मुहिम : जिला प्रशासन और नगर निगम को मिल रही है सराहना: महापौर प्रतिनिधी का किया स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 18 जून 2023
सागर। जिला प्रशासन और नगर निगम सागर द्वारा डेयरी विस्थापन और पशु विचरण क्षेत्र घोषित कर आवारा पशुओं को शहर से हटाने की मुहिम को हर वर्ग का आदमी और सामाजिक संगठन सराह रहा है। पिछले कई सालो से शहर की जनता  पशुओं के सड़क पर विचरण करने से परेशान है। कई जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अब इससे निजात मिल  रही है। आज योग निकेतन और योग प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो  ने इस मुहिम का समर्थन करते हुए महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी को धन्यवाद दिया और स्वागत कर प्रशासन का आभार जताया।

पद्माकर सभागृह परिसर में योग कार्यक्रम के समापन पर  डेयरी विस्थापन मुहिम का समर्थन लोगो ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि आवारा  पशुओं से  कई दफा दुर्घटनाएं भी हो जाती है। योग निकेतन में कई परेशान लोग आए जिनकी शारीरिक क्षति हुई।हाथ पैर और कमर तक टूट गई। इनका इलाज भी किया । अब इस तरह की घटनाएं रुकेंगी। पूर्व पार्षद और संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने कहा कि डेयरी विस्थापन एक सराहनीय कार्य हो रहा है। इसमें विस्थापन स्थल पर सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए। ताकि एक आदर्श व्यवस्था बने। 

इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा है की शहर  बेहतर बने । इस दिशा में नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सागर ही नही पूरे प्रदेश में नगरों की दशाएं बदली है। स्मार्ट सिटी सागर में काम तेजी से चल रहा है। डेयरी विस्थापन में जिले प्रशासन और और महापौर संगीता तिवारी के नेतृत्व में  निगम प्रशासन  पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। आने वाले समय में इसके बेहतर नतीजे देखने मिलेंगे। 
इस मौके पर  उनका रामनरायण यादव ,पूर्व पार्षद सोमेश जडिया अंकित बोहरे , बी डी साहू, रिटायर्ड शिक्षक मनोहर सोनी,  उषा भार्गव , बसंत पांडेय ,सुबोध आर्य आदि ने स्वागत किया और सराहना की।

 चौरसिया समाज ने नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार, महापौर से भी मिला प्रतिनिधिमंडल



 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा मां महलवार देवी मंदिर परिसर में आडिटोरियम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने पर सागर के चौरसिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री सिंह के सागर कार्यालय पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के साथ पहुंच कर उनका अभिनन्दन कर, आभार प्रकट किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद आयुषी अमन चौरसिया के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। उन्होंने कहा माननीय मंत्री द्वारा हमें बड़ी सौगात दी गई है। इससे समाज के कार्यक्रम भव्य और सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम में हो सकेंगे। इसके लिए पूरी समाज उनकी आभारी है। इसके साथ ही चौरसिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी के गोपालगंज स्थित निवास पर पहुंचकर डेयरी विस्थापन की मुहिम की शानदार पहल पर उनका अभिनन्दन कर, आभार प्रकट किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। जनसंपर्क विभाग नगर पालिक निगम सागर

Share:

Archive