विश्व योग दिवस: योग निकेतन द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन
▪️योग नगरी बने सागर : विधायक शैलेंद्र जैन
▪️योग को योगा नही बनाए :विष्णु आर्य
▪️योग जीवन की भलाई का माध्यम :सुशील तिवारी
#Internationalyogaday
तीनबत्ती न्यूज: 18 जून,2023
सागर : विश्व योग दिवस 21 जून (International yoga day)
की तैयारियों पर केंद्रित सामूहिक योगाभ्यास योग निकेतन ( yoga niketan sagar ) द्वारा पद्माकर सभागृह परिसर में योगाचार्य विष्णु आर्य( Vishnu arya) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसके मुख अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन (Shelendra Jain ) और विशेष अतिथि महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, (Sushil Tiwari ) पतंजलि संस्थान के योग गुरु भगत सिंह, एसवीएन विवि के योगविभाग के प्रमुख गगन सिंह रहे।
योग नगरी बने सागर : विधायक शैलेंद्र जैन
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज दुनिया में भारत विश्व गुरु योग जैसी अध्यात्मिक शक्तियों की वजह से है। हमने भौतिक संसाधनों की बजाय योग आयुर्वेद जैसी प्रभावी परम्पराओं पर फोकस किया । यही कारण विश्व गुरु बनाने का है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस के जरिए योग मान्यता दिलाकर आध्यात्मिक रूप को स्थापित किया है। हमे 21 जून को पूरी ताकत के साथिस्मे हिस्सेदारी निभानी है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उज्जैन को धार्मिक नगरी,जबलपुर को संस्कारधानी के रूप में जानते है। सागर में योग की लंबे समय से योगाचार्य विष्णु आर्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। अनेक संस्थाएं आगे आई है। सागरवासी योग को इस तरह अपनाए कि अब सागर को लोग योग नगरी के रूप में जाने और स्थापित हो। योग हमारी जननी है ।हमे इसके संरक्षित और संवर्धन की दिशा में कार्य करना चाहिए।
योग को योगा नही बनाए :विष्णु आर्य
योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग आसन आसानी से किया जाने वाली क्रिया है। कसरत जैसे नही करना चाहिए। इसे योग ही बना रहने दे योगा नही बनाए। उन्होंने कहा कियोग हमारी प्राचीन संस्कृति है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। इस दिवस को सभी मिलकर मनाएंगे और नियमित योग करने का संकल्प लेंगे।
योग हमारे जीवन की भलाई का माध्यम :सुशील तिवारी
महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि पेसो से नही लेकिन समाजसेवा से महान बनता है। योगाचार्य विष्णु आर्य ने लोगो की भलाई का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सागर शहर में योग से जुड़े आयोजनों के लिए जगह और संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। नगर निगम सागर इस तरह के आयोजनों के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। शहरवासी नियमित योगाभ्यास करे।
पुष्प वर्षा हुई, नियमित योगाभ्यास का दिलाया संकल्प
कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु भगतसिंह ने 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की। आभार योग निकेतन के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने किया।
इस अवसर पर लोगो को नियमित योगाभ्यास, श्रीयंत्र और श्री सूक्त के पाठ और नशामुक्ति का संकल्प पत्र भरवाया गया। जनसमूह को योग कैलेंडर आदि वितरित किए गए। योगाभ्यास में अनेक स्कूलों और संस्थानों से जुड़े महिला पुरुषो ने भारी संख्या में भाग लिया।
संगीतमय प्रस्तुति योग की
इस दौरान सभी पर पुष्पवर्षा विधायक शैलेंद्र जैन, सुशील तिवारी ने उनके सुखी जीवन की प्रार्थना की। कार्यकम में पगारा क्षेत्र के पवन विश्वकर्मा और उनके बेटे गौरव और बेटी राधिका ने योग की संगीतमय प्रस्तुति दी।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पार्षद याकृति जड़िया
,पूर्व पार्षद सोमेश जडिया, रियल कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य ,दिलीप साहू सर, अभिषेक सोनी ,आकाश , किशोर पटेल , राजकुमार , अमन प्रजापति सर, अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश , ज्योति भार्गव रूबीजी , सीमा जी, रागनी जी, कल्पना जी, स्वाति जी काजल जी ,सविता जी दीपा जी ,अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, बी डी साहू, पुरषोत्तम सोनी, अनुराग दुबे, विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी,
आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन,प्रतीक आर्य, प्रियांश आर्य ,राकेश पटेल, कुनाल साहू, शैलेश मेमोरियल स्कूल में प्राचार्य एस बी सिंह,पूर्व पार्षद विष्णु खटीक आदि ने हिस्सा लिया।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________