MP: भीषण गर्मी: कक्षा 5 वीं तक की स्कूल खुलेंगी 1 जुलाई से▪️कक्षा 6वीं से 12वीं तक की क्लासेस सुबह की शिफ्ट में लगेंगी▪️स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के निर्देश

MP: भीषण गर्मी: कक्षा 5 वीं तक की स्कूल खुलेंगी 1 जुलाई से

▪️कक्षा 6वीं से 12वीं तक की क्लासेस सुबह की शिफ्ट में लगेंगी

▪️स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून 2023

भोपाल।मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब इनकी तारीखे बढ़ा दी गई है। 
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक प्राथमिक स्कूल 1 जुलाई से शुरू होंगे वही कक्षा 6 वी से 12 वी की क्लासेस सुबह लगेंगी। 





स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का ट्वीट

स्कूली शिखा मंत्री इंदर सिंह परमार @Indersinghsip ने ट्वीट किया में लिखा कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी।  1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 जून से 25 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 19 जून से 25 जून 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2023

जय श्री राम
साप्ताहिक राशिफल बताने से पहले हम आपसे हनुमान चालीसा के चौपाइयों की चर्चा करते हैं ।आज की चौपाई है:-
भूत पिसाच निकट नहिं आवै | महाबीर जब नाम सुनावै ||

भावार्थ:--
महावीर हनुमान जी का नाम लेने से ही बुरी शक्तियां भाग जाती है क्योंकि हनुमान जी अच्छी शक्तियों के स्वामी हैं । अगर हम आधुनिक भाषा में बात करें तो  नेगेटिव एनर्जी वाले भूत पिसाच हनुमान जी के नाम के पॉजिटिव एनर्जी के कारण समाप्त हो जाते हैं ।

इस चौपाई  का बार बार पाठ करने  से होने वाला लाभ :-
भूत पिसाच निकट नहिं आवै | महाबीर जब नाम सुनावै ||
लाभ:-
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से बुरी आत्मा, भूतप्रेत आदि अगर आपके पास आ गए हैं तो दूर भाग जाएंगे अन्यथा आपके पास आ ही नहीं पाएंगे ।

हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना की पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 


अब हम 19 जून से 25 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़   शुक्ल पक्ष की  परिवा से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह  के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा  ।20 तारीख को 2:45 दिन से चंद्रमा का प्रवेश कर्क राशि में होगा  । उसके उपरांत 22 तारीख को 2:30 रात से सिंह राशि में और 25 तारीख को 2:01 दिन से कन्या राशि में चंद्रमा गोचर करेगा।
इसके अलावा पूरे सप्ताह शुक्र और मंगल कर्क राशि में रहेंगे , सूर्य मिथुन राशि में ,और गुरु मेष राशि में रहेंगे। शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में वक्री रहेगा । इसी प्रकार पूरे सप्ताह राहु मेष राशि में  वक्री रहेगा । बुध प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को  12:32 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह  आपके व्यापार में उन्नति होगी । धन आने का भी योग है । आपका पराक्रम  बढ़ेगा । लोग आपकी बात मानने के लिए बाध्य रहेंगे । भाई बहनों से संबंध अच्छे बनेंगे । बहनों के साथ कोई समस्या आ सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके सुख में कमी आएगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के संबंध आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख उत्तम और लाभप्रद हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है । व्यापार ठीक चलेगा । धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।  शत्रु समाप्त हो सकते हैं परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 की दोपहर तक का समय विशेष रूप से लाभदायक  है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको अपने मस्तिष्क में गौरव का भाव आएगा  ।जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन आने का योग है ।  संतान से आपको कोई विशेष सहायता प्राप्त नहीं होगी ।  कचहरी के कार्यों में धन व्यय हो सकता है । भाग्य से आपको सहायता प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना पड़ेगा ।  आपके लिए इस सप्ताह 19 ,20 की दोपहर तक और 25 के दोपहर के बाद का समय सफलताओं के लिए उत्तम है ।  इस समयावधि में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि

कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता का योग है । भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद कर सकता है । धन आने का उत्तम योग है । आपके या आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है । अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 के दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख फलदायक और लाभदायक है । 19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए अन्यथा आप सफल नहीं हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है । आपकी कई मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं । बड़े भाई का आपको स्नेह मिल सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24  तारीख किसी कार्य की सफलता के लिए उत्तम है ।  20 ,21 ,22 तथा 23 और 24 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।   कचहरी के कार्यों को छोड़कर अन्य कार्यों की सफलता के लिए 20 तारीख की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपको विशेष सावधानी से कोई भी कार्य करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य के भरोसे भी आपके कई कार्य हो सकते हैं । यात्राओं का योग है ।   आपके नए नए शत्रु बन सकते हैं ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 की दोपहर तक तथा 25 के दोपहर के बाद का समय अनुकूल है  ।  23 ,24 और 25 के 12:00 बजे तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
अविवाहित जातकों के लिए वर्तमान समय उत्तम है । अगर  विंशोत्तरी दशा ठीक होगी तो विवाह हो सकता है ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको परेशानियां हो सकती हैं ।  कार्यालय में आपकी प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं ।  आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है ।  दूर यात्रा का योग भी है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख लाभप्रद और सफलता दायक है ।  रविवार को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप दुर्घटनाओं से बचेंगे । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है ।  आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  20 ,21 और 22 तारीख को भाग्य से आपको मदद मिल सकती है ।  भाइयों और बहनों से आपके संबंध ठीक रहेंगे  । इस सप्ताह आपके लिए 23 ,24 और 25 की दोपहर तक का समय उत्तम है ।  इस समय आपको लाभ प्राप्त हो सकता है ।  19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको संभल कर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़े का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । दोनों का मस्तिष्क लगातार क्रियाशील रहेगा । आपके और जीवनसाथी के स्वभाव में उग्रता आ सकती है । स्वभाव की  उग्रता पर आप को कंट्रोल करना चाहिए । आपके संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंध थोड़ा कम ठीक रहेंगे  ।  दुर्घटनाओं से आप बाल-बाल बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 तारीख की दोपहर तक और 25 तारीख को दोपहर के बाद  का समय आप द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  इस समयावधि में आपको सफलताएं मिलेंगी  ।   20 तारीख की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख को आपको कोई भी कार्य सतर्क रहकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का कम से कम 7 बार जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।

मकर राशि
मकर राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह विवाह के प्रस्तावों को लेकर आएगा । परंतु इन प्रस्तावों  के विरुद्ध बाधाएं भी रहेंगी।आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु आपसे परास्त हो सकते हैं ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख की दोपहर के बाद से लेकर 21 और 22 तारीख उत्तम फलदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके  संतान को उत्तम फल की प्राप्ति होगी । संतान का  सहयोग आपको प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपके पास धन आने की भरपूर संभावना है ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । इस समय में आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 20 तारीख की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को कोई भी कार्य करने से पहले आपको पूरी सावधानी बरतना है  ।  प्रयास करेंगे तो 23 और 24 तारीख को आपके शत्रु आपसे परास्त हो सकते हैं  ।    आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
इस सप्ताह आपके सुख में पर्याप्त वृद्धि होगी । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता से आपको सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  व्यापार में तरक्की होगी ।  धन आने का योग है ।  संतान से संबंध खराब हो सकते हैं या संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख  के दोपहर तक का समय तथा 25 तारीख को दोपहर के बाद का समय किसी भी नए कार्य को करने के लिए उपयुक्त  है  ।  23 ,24 और 25 तारीख को दोपहर के पहले का समय आपके लिए सावधान रहने का है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: हाथों में आए एक हजार : किसी ने खरीदी बच्चों की किताबें तो किसी ने किचिन सामग्री ...तो कही मोबाइल का कराया रिचार्ज कराया....

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: हाथों में आए एक हजार : किसी ने खरीदी बच्चों की किताबें  तो किसी ने किचिन सामग्री ...तो कही  मोबाइल का  कराया रिचार्ज कराया....

सागर, 18 जून 2023 । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना किसी वरदान से कम साबित  नहीं हो रही  है । यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर भी  साबित हो रही है ।  यह कहना है  सागर जिले  की  अनेक लाड़ली बहनों का। इन महिलाओं के लिए 10 जून का दिन ऐतिहासिक रहा, जब उनके बैंक खाते में ₹1000 डालने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में  आयोजित एक बड़े समारोह में की थी। महिलाएं उस समय  मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल  संबोधन सुन रही थी । जैसे ही मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक दबाकर उनके बैंक खातों में ₹1000 की राशि ट्रांसफर की तो महिलाओं के चेहरे खिल उठे और अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत हो गई । साथ ही उन्हें  यह आभास हो गया कि अब उन्हें छोटी- मोटी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकांश लाड़ली  बहनों का कहना था कि वे यह राशि अपने बच्चों पर खर्च करेंगी। फिर वह चाहे उनके खेल- खिलौने हो या पढ़ाई या फिर स्कूल की फीस। अनेक महिलाओं ने इस राशि को खर्च करने में अपना ध्यान केवल बच्चों की पूर्ति की ओर ही केंद्रित  कर रखा है।


लाड़ली बहन अंजलि असाटी

 

लाड़ली बहना श्रीमती अंजलि असाटी के पास मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ₹1000 उनके  बैंक खाते के जरिए  पहुंच चुके हैं, जिसे उन्होंने खर्च भी कर लिए हैं। इस राशि का उपयोग उन्होंने अपनी किचन  सामग्री खरीदने में किया है। श्रीमती अंजलि असाटी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की दैनिक जरूरतें  पूरी हो रही है। 


लाड़ली बहन रागिनी राजपूत
 
खुरई की लाड़ली बहना श्रीमती रागिनी राजपूत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ₹1000 आते ही फूली नहीं समा रही हैं । उन्हें इस बात की खुशी है कि अब  वे छोटे-मोटे खर्चों पर अपने पति पर निर्भर नहीं रहेगी। अब वे स्वयं घर की किराना सामग्री खरीदेंगी। उन्होंने इस योजना को  महिला हित में अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना माना  है। 

लाड़ली बहन सारिका शर्मा


खुरई की श्रीमती सारिका शर्मा इस योजना को वरदान से कम नहीं मानती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की  यह योजना महिलाओं के हित में सबसे अच्छी और हितैषी योजना है।  सारिका के खाते में भी ₹1000 की राशि पहुंच चुकी है। श्रीमती सारिका ने इस राशि का उपयोग टीवी  और मोबाइल को रिचार्ज  कराने में किया है।  अभी इसके लिए पति से पैसे  मांगने पड़ते थे, जो  उन्हें दो चार दिन बाद मिलते थे ।

लाड़ली बहना विमलेश श्रीवास्तव


खुरई की श्रीमती विमलेश श्रीवास्तव ने बताया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। श्रीमती विमलेश के बैंक खाते में भी इस योजना के ₹1000 पहुंच गए हैं,जिसे  उन्होंने खर्च भी कर दिया  हैं। श्रीमती विमलेश ने इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर किया है, किताबें खरीदी  है। 



लाड़ली बहना दीपाली

लाड़ली बहना श्रीमती दीपाली श्रीवास्तव ने  लाड़ली बहना योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अब तक की महिलाओं के हित में   सबसे अच्छी योजना बताया  है।  इस योजना से निश्चिंत  रूप से महिलाएं सशक्त होंगी। श्रीमती दीपाली ने भी ₹1000 राशि का उपयोग किराना सामग्री खरीदने पर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भविष्य में  ₹1000  की राशि को  बढ़ाकर ₹3000  करने की घोषणा का स्वागत किया है।  उन्होंने लोकप्रिय  मुख्यमंत्री "शिवराज भैया" को धन्यवाद दिया  भी दिया है। 

लाड़ली बहन उमाकांति

जिले  की ही श्रीमती उमाकांति ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज भैया की यह योजना महिलाओं की आर्थिक तंगी को दूर करेगी। श्रीमती उमाकांति के बैंक खाते में भी ₹1000 की राशि आई है । श्रीमती  उमाकांति  ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा   राशि को  ₹1000 को बढ़ाकर ₹3000  करने  की घोषणा न सिर्फ महिला हित में बल्कि सामाजिक क्रांति की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है । घोषणा के दूरगामी परिणाम  सामने आएंगे।  उमाकांति ने इस घोषणा का  तहेदिल से स्वागत किया है और अपने बच्चों  के लोकप्रिय मामा "शिवराज भैया" को हृदय से धन्यवाद भी दिया है।


लाड़ली बहना अंजना शर्मा

सेमरा घाट की श्रीमती अंजना शर्मा के  बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत ₹1000 की राशि आ गई है। श्रीमती अंजना शर्मा ने इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर किया है। इस राशि से उन्होंने अपने बच्चों के लिए किताबें खरीदी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह घोषणा कि  समय के साथ यह राशि बढ़ाकर तीन हजार कर दी जाएगी,का भी इन्होंने स्वागत किया।

लाड़ली बहना सीमा कटारे


खुरई के शिवाजी वार्ड की श्रीमती सीमा कटारे ने लाड़ली बहना योजना के तहत उनके बैंक खाते के जरिए प्राप्त ₹1000 राशि का उपयोग घर गृहस्थी की सामग्री खरीदने में किया है। श्रीमती सीमा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को खुशी-खुशी हृदय से धन्यवाद दिया है।
Share:

योग दिवस : तैयारियों को लेकर विधायक और कलेक्टर ने ली बैठक

योग दिवस : तैयारियों को लेकर विधायक और कलेक्टर ने ली बैठक



सागर 17 जून 2023। स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में  आयोजित बैठक में व्यक्त किए ।
      इस अवसर पर वरिष्ठ योग आचार्य श्री विष्णु आर्य, योगाचार्य श्री भगत सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, आयुष विभाग के डॉ. श्री जोगेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक विभागों के विभागीय अधिकारी, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।

 कल 18 जून को पद्माकर सभागृह     मोतीनगर में योगाभ्यास

 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है हमें प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 21 जून को हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं जिसमें बच्चों के साथ सभी कार्यक्रम में मौजूद रहकर योग करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और प्रतिदिन अपने आप को स्वस्थ महसूस करता है।


      कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को प्रातः 7  बजे से पीटीसी ग्राउंड पर किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सभी से सुझाव लिए गए, बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, उनके लिए पेयजल, जूस आदि की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
       समाज सेवी स्वयं सेवी संस्थाएं, स्कूल, शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज, व्यापारी, वकील, चिकित्सक आदि सभी अपनी सहभागिता दें। इस योग दिवस को वास्तव में सार्थक करें। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में हमारे योग को 177 देशों ने मान्यता दी यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
ये रहे मोजूद
बैठक में मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी,जिला खनिज अधिकारी अनित पंड्या, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के. श्रोती, धर्मेंद्र शर्मा, भगत सिंह, मनोज तिवारी सहित सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, योग शिक्षक,विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार ने नारी सम्मान के आवेदन भरे

कांग्रेस सेवादल परिवार ने नारी सम्मान के आवेदन भरे       

                           
सागर,17 जून.2023 :  शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अति महत्वकांक्षी योजना सम्मान योजना के आवेदन,शहर के काकागंज,पंतनगर और सूबेदार वार्ड की माताओं-बहनों भरे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इस मौके पर बताया कि हर वर्ग की महिलाएँ वर्तमान में मंहगाई से जबरदस्त रूप से ग्रसित है,इस योजना से गैस सिलेंडर के दामों मे बचत से,हर महीने हर महिला को बिना शर्त 1500₹ और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा लगेगा और यह योजना हर महिला के लिये है जो 18 वर्ष से अधिक है। 
इस अवसर पर नितिन पचौरी,अंकुर यादव,लल्ला यादव,रामचरन रैकवार,पुष्पा रैकवार,मंजू रैकवार,गीता अहिरवार,राधा रैकवार,रूकमणी पटैल,दयाबाई,जानकी,वर्षा अहिरवार, पूजा आदि उपस्थित रही।
Share:

बाघों के लड़ाई में घायल हुए नौरादेही के पहले बाघ किशन की मौत,किया अंतिम संस्कार ▪️ बाघ एन-3 से हुई लड़ाई में हुआ था घायल

बाघों के लड़ाई में घायल हुए नौरादेही के पहले बाघ किशन की मौत,किया अंतिम संस्कार 

▪️ बाघ एन-3 से हुई लड़ाई में हुआ था घायल



सागर 17 जून 2023 । नौरादेही अभयारण्य में तीन दिन पहले हुए दो बाघों के संघर्ष में घायल हुए अभयारण्य के पहले बाघ किशन एन-2 की मौत हो गई। बाघ एन-3 से हुई लड़ाई में किशन बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके आंख व जबड़े में गहरा घाव था। जख्मी होने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था, इस बीच शनिवार को सुबह पेट्रोलिंंग टीम को उसका शव जंगल में मिला। डीएफओ महेंद्र सिंह का कहना है कि किशन की मौत के बाद सभी अधिकारी जंगल पहुंच गए थे। पीएम के लिए जबलपुर से वेटरनरी कालेज से डाक्टर की टीम आई है। पीएम के बाद जंगल में ही बाघ का दाह संस्कार जंगल में किया गया। श्री सिंह के मुताबिक छह साल में यह पहला अवसर है, जब बाघों में लड़ाई हुई हो। डीएफओ श्री सिंह का कहना है मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी। वैसे प्रथम दृष्टया यह मामला किशन एन 2 एवं एन 3 के बीच हुई लड़ाई का लग रहा है।


पन्ना से आई टीम ने किया बाघ का इलाज

गौरतलब है कि बाघ किशन एन-2 एवं एन 3 के बीच हुए संघर्ष का घटनाक्रम सामने आते ही वन विभाग की टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व से डाक्टर की टीम बुलाया था। पन्ना टाइगर रिजर्व से आए डा. संजय गुप्ता ने टीम हाथी की मदद से एन-2 बाघ किशन को तलाश किया था और इलाज किया था। बाघ किशन के जवड़े और चेहरे पर घाव था। वहीं लड़ाई के बाद से बाघ एन-3 घने जंगल में चला गया था। जो अब तक सामने नहीं आया है। टीमें जंगल में बाघ एन-3 की तलाश कर रही हैं। यदि वह घायल है तो उसका इलाज किया जा सके।  
नौरादेही अभयारण्य का पहला बाघ था किशन

नौरादेही अभयारण्य में 2018 में बाघ किशन और बाघिन राधा को शिफ्ट किया गया था। विभाग के अनुसार नौरादेही में किशन की मौत के बाद बाघों की संख्या 14 है। इनमें सभी बाघ युवा हैं। बाघ किशन 12 साल का था। बाघिन राधा 2019 और 2021 में दो बार शावकों को जन्म दे चुकी है। इस समय अभयारण्य के सभी बाघों का मूवमेंट नौरादेही, सिंगपुर और झापन रेंज में बामनेर नदी से रमपुरा घाट, चिकना नाला, कलुआ नाला, छोटा पीपला, विजनी और सिंगपुरी क्षेत्र तक 7 किलोमीटर एरिया में रहता है। बाघ को अपनी टेरिटरी बनाने के लिए एक बड़ा एरिया चाहिए होता है। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक एके सिंह का कहना है कि किशन का शव जंगल में मिला है। प्रारंभिक जांच में मृतक बाघ किशन और बाहर से आए बाघ एन-3 के बीच टेरिटरी को लेकर कुछ दिन पहले लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में बाघ किशन गंभीर घायल हुआ था। गंभीर घायल होने के कारण किशन की मौत हो गई।


      विभाग के अनुसार नौरादेही में बाघों की संख्या अब 14 है। इनमें सभी बाघ युवा हैं। 2018 में आई बाघिन राधा एन-1 अब सात साल की हो गई है। वहीं बाघ किशन एन-2 11 से 12 साल के बीच का है। बाघिन राधा 2019 और 2021 में दो बार शावकों को जन्म दे चुकी है। इस समय अभयारण्य के सभी बाघों का मूवमेंट नौरादेही, सिंगपुर अर झापन रेंज में बामनेर नदी से रमपुरा घाट, चिकना नाला, कलुआ नाला, छोटा पीपला, विजनी और सिंगपुरी क्षेत्र तक इस 7 किलोमीटर एरिया में रहता है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रधानमंत्री ने धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना कीः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️युवा ब्राह्मण समाज का विप्र श्री सम्मान समारोह

प्रधानमंत्री  ने धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना कीः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️युवा ब्राह्मण समाज का विप्र श्री सम्मान समारोह


 खुरई, 17 जून , 2023 : दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां हिन्दुत्व के आधार पर हमारी जीवन पद्धति है। पूरी सृष्टि ऋषि-मुनियों और ब्राह्मण के प्रताप से चल रही है। वर्तमान में धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। यह उद्गार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने युवा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विप्र श्री सम्मान समारोह में व्यक्त किये।

     अपने संबोधन में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास है। हमारा देश पहले मुगलों और फिर अंग्रेजों का गुलाम रहा। जिन्होंने भारत की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की। मुगलों ने धार्मिक स्थल नष्ट किये और दोनों समय ब्राह्मण समाज धर्म और संस्कृति की रक्षा में लगा रहा। भगवान परशुराम न्याय के देवता हैं, जिन्होंने अश्वमेघ यज्ञ कर पूरी दुनिया को जीता और फिर सब कुछ दान कर दिया।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ब्राह्मण धर्म और जाति में बंधा इंसान नहीं है, बल्कि साक्षात भगवान है। जिनसे धर्म का मार्ग प्रशस्त होता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। जिनके प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। बाबा विश्वनाथ, केदारनाथ मंदिर परिसर की पुनर्स्थापना हुई और उज्जैन में महाकाल लोक की स्थापना हुई। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने धारा 370 समाप्त की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि दंगा कर सके।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को आरक्षण का प्रावधान था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 20 लाख करोड़ में चलती है और इसमें 3 लाख करोड़ रूपए धर्म स्थानों से आते हैं। हमारे धर्म स्थानों की पुर्नस्थापना से भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है और रोजगार में वृद्धि हुई है। हमारे धर्म स्थान सिर्फ मन की शांति के केन्द्र ही नहीं, बल्कि अर्थ व्यवस्था और रोजगार वृद्धि के साधन भी हैं।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से खुरई में अधिक से अधिक मंदिर निर्माण और जीर्णोद्धार के कार्य किए गए है। भगवान परशुराम और मां बिजासेन के मंदिर निर्माण किये गए हैं। किले में नये मंदिर में शीघ्र ही मां बिजासेन की स्थापना की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि उनकी संकल्पना है कि खुरई में भगवान लोक की भव्य स्थापना की जाये और संस्कृत विद्यालय खोला जाये। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने, स्कूल के पाठ्यक्रम में भगवान परशुराम को जोड़ने, मंदिर के पुजारियों को प्रतिमाह 5 हजार रूपए मानदेय देने और मंदिर की सम्पत्ति की देखरेख पुजारियों द्वारा कराये जाने के निर्णय लिए हैं।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर जिले में सबसे पिछड़े खुरई विधानसभा क्षेत्र को आपके आशीर्वाद से प्रदेश में विकास का मॉडल बनाने में सफल हुआ हूं। अभी क्षेत्र में बहुत काम करना है। आप सभी विप्रजन धर्म और संस्कृति की रक्षा का काम करें और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का काम हम करेंगे।
कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संत, महंतों एवं विप्र समाज के वरिष्ठजनों को शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
     इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विप्र समाज के उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों का सम्मान किया। जिसमें राधा दुबे पिता संतोष दुबे 94 प्रतिशत, राधिका तिवारी पिता स्व. भोलेशंकर तिवारी 92.8 प्रतिशत, शिवी तिवारी पिता रामस्वरूप तिवारी 91 प्रतिशत, हिमांशु चौबे पिता भगवतशरण चौबे 90 प्रतिशत, सरिता द्विवेदी पिता सुनील द्विवेदी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया।

     इस अवसर पर रविकांत शर्मा, सर्वेश गोश्वामी, बसंत नायक, मयंक हजारी, कृष्णकांत तिवारी, आयुष भार्गव, विश्वास शर्मा, ब्रजेश महराज, टिंकू कौशिक, नीरत शर्मा, देववत पंडा, प्रदीप पाण्डेय, मिंटू त्रिपाठी, रम्मू नायक, दीपक गोश्वामी, विनय चौबे, पारस चौबे, दयाराम पाण्डेय, शुभम उदैनिया, सत्यम गोश्वामी, मधुर जोशी, गोलू गोश्वामी, अभिषेक पुराहित, राहुल दुबे, रामकुमार कौशिक, पंकज शर्मा, सुनील दिवेद्वी, रक्कू दुबे, आनंद दुबे, शेलेन्द्र तिवारी, अमित भार्गव, बंटी लिटोरिया, कौशल बहोलिया, वीरू समाधिया, शिवनारायण दीक्षित, योगेश पस्तोर, विवेक तिवारी, दिनेश दुबे, सुनील गौतम, सौरभ दुबे, कृष्णकांत उदैनिया, अमित मिश्रा, रवि देवलिया, राहुल टोटे, ऋषि तिवारी, आकाश देवलिया, प्रशांत समाधिया, राजू चौबे, शरद व्यास, आशीष नायक, अक्षय मिश्रा, आकाश मिश्रा,रामचरण तिवारी, रामरतन नायक, रामप्रसाद दुबे, सीताराम लिटोरिया, बद्री प्रसाद दीक्षित, भगवानदास चौबे, भगवानदास पांडे, सीएल पांडे, रघुवीर प्रसाद शर्मा, शंभू शर्मा, प्रेम प्रकाश दुबे, श्याम लाल पांडे, शंकर सहाय गोश्वामी, पुरूषोत्तम पालीवाल, बालमुकुन्द्र रावत सहित अनेक विप्रजन उपस्थि थे।  


Share:

खुरई विकास का मॉडल बना, इसे और आगे ले जाने का प्लान हैः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️56 करोड़ से अधिक के कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

खुरई विकास का मॉडल बना, इसे और आगे ले जाने का प्लान हैः मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️56 करोड़ से अधिक के कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न


      *खुरई।* सात साल के निरंतर परिश्रम से खुरई प्रदेश में विकास का मॉडल बन गया है। लोग यहां देखने आते हैं कि विकास कैसे किया जाता है। लेकिन अभी खुरई में बहुत से काम किए जाना बाकी हैं। मैंने दस साल की प्लानिंग से खुरई का डेव्हलपमेंट प्लान किया है जिसे पूरा करना है। यह विचार मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई विकासखंड में 56 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बहनों ने अपनी वेतन-वृद्धि व लाड़ली बहनों ने योजना का लाभ मिलने पर आभार स्वरूप मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का भावपूर्ण अभिनंदन किया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक कस्बे के व्यवस्थित विकास से किस तरह एक ऐसा बड़ा शहर सृजित होता है जिसके आधुनिक सुविधाओं के साथ उसका पुरातन सांस्कृतिक वैभव संरक्षित रहता है,यह खुरई के विकास माडल में देखा जा सकता है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों के नागरिक मुझसे अपेक्षा रखते हैं कि मैं उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ूं पर यह इसलिए संभव नहीं है कि अभी खुरई विधानसभा क्षेत्र में मेरा काम पूरा नहीं हुआ है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में बहुत से बड़े काम किए जाना शेष है जिनको पूरा किया जाना है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां अमृत 2.0 योजना के तहत 47 करोड़ रुपए की लागत से खुरई शहर व सम्मिलित 17 ग्रामों में पेयजल सप्लाई परियोजना का भूमिपूजन किया, 6 करोड़ की लागत से परसा चौराहे के पास मुख्य मार्केट में प्राइम लोकेशन पर भव्य अटल शापिंग माल का लोकार्पण किया, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित आबकारी गोदाम के शिफ्ट होने से रिक्त हुई भूमि पर 1.5 करोड़ की लागत से बेटियों के जिम, लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, मंदिर व संत भवन का लोकार्पण किया और 90 लाख की लागत से कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने अवगत कराया कि ये सभी विकास कार्य शासकीय भूमियों पर हुए हैं। इनकी लागत में भूमि का मूल्य भी शामिल कर दिया जाए तो 65 करोड़ लागत बनती है। अटल शापिंग माल में 48 दूकानें बनाई गई हैं जिन्हें व्यापारियों और बेरोजगारों को लागत मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेरा मानना है नगर पालिकाएं सेवा और सुविधा के लिए बनी हैं लाभ अर्जित करने नहीं। उन्होंने बताया कि 47 करोड़ की लागत से आरंभ हो रही वाटर सप्लाई परियोजना के तहत खुरई में आठ वाटर टैंक, पूरे नगर व 17 सम्मिलित ग्रामों में पाइप लाइनों का विस्तार, एक डेम, हनौता बांध पर एक इंटक वेल, 5.50 एमएलटी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसे कार्य किए जाएंगे।


     समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहर के बीच बस्ती में स्थित आबकारी गोदाम की बदबू, गंदगी व अप संस्कृति से पीड़ित नगरवासियों को राहत देने के लिए इसे हटाया जाना जरूरी था। आबकारी विभाग की शर्तों के अनुरूप उन्हें नगर पालिका की तरफ से शहर के बाहर जगह आवंटित कराई जाकर दूसरा गोदाम बना कर दिया। खाली हुई भूमि पर जो आज बनाया गया वह धर्म, संस्कृति, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। उन्होंने मंदिर के भव्य गुंबद, बेटियों द्वारा मांगे जाने पर जिम के अतिरिक्त उपकरण, जिम व लाइब्रेरी के लिए लिफ्ट, एयर कंडीशनर, कंप्यूटर सिस्टम, पुस्तक संग्रह, परिसर में छोटे बच्चों के झूले आदि उपकरणों के लिए स्वीकृती देते हुए सीएमओ दुर्गेश सिंह से कहा कि ये सभी व्यवस्थाएं बिना विलंब किए कर दी जाएं। उन्होंने कहा कि अटल शापिंग मॉल व मेन मार्केट एरिया में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए सराय कांप्लेक्स को नये सिरे से बना कर उसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग और एक मल्टी लेवल पार्किंग के लिए चिन्हित 4000 वर्ग फुट भूमि पर निर्माण के लिए भी स्वीकृती दे दी है। यहां 100 वाहनों की पार्किंग संभव हो सकेगी।

     मंत्री श्री सिंह ने खुरई की ट्राफिक समस्या के हल के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग विकसित किए जाने की विस्तृत जानकारी दी।

     मंत्री श्री सिंह ने बहनों के अभिनंदन से अभिभूत हो कर उनसे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कथन है कि नारी की उन्नति पर ही राष्ट्र की उन्नति आधारित है, वे गृहणियां ही नहीं राष्ट्र निर्माता भी हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्रतिबद्धता का प्रमाण यह है कि मध्यप्रदेश के बजट की एक तिहाई से अधिक 1.25 लाख करोड़ महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए आवंटित की है। उन्होंने नारी उत्थान से जुड़ी उज्ज्वला योजना , लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना ,गर्भवती माताओं को 16 हजार की राशि, प्रधानमंत्री आवास में महिलाओं को प्राथमिकता एवं संपत्ति रजिस्ट्री कराने पर 1 प्रतिशत पर संपत्ति की रजिस्ट्री, महिला स्व-सहायता समूहों को राशन दूकानें जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी से जुड़ी बहिनों से आग्रह किया कि वे इन सारी योजनाओं की जानकारी के साथ इनका लाभ भी अपने क्षेत्र की महिलाओं को दिलाएं। उन्होंने इन बहनों से कहा कि ऐसा वे सिर्फ नौकरी के निमित्त ही नहीं बल्कि सेवा भावना और महिलाओं को आगे बढ़ाने की भावना से ऐसा करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे देश- प्रदेश की बेटियां राफेल जैसी विमान का संचालन कर रही हैं। जिससे नारी सशक्तिकरण का उदाहरण साक्षात प्रदर्शित होता है।

     उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए 1000 रुपए की राशि देने का कार्य किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रयास है कि आने वाले समय में हमारी लाड़ली बहनों को 3 हजार तक प्रदान किए जाएं। इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं उप कार्यकर्ताओं को मानदेय में जो वृद्धि की है, इससे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता एवं दूरदर्शिता प्रदर्शित होती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और जब आधी आबादी सशक्त व समृद्ध होगी तो हमारा देश अपने आप सशक्त एवं समृद्ध होगा।

     कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई, हेमचंद बजाज , रामनिवास माहेश्वरी, प्रमोद बजाज, राकेश मिश्रा, प्रवीण जैन, देशराज यादव, महेश खेरा, पप्पू तिवारी, करनदीप छावड़ा, मनोज दुबे, श्रीमती रश्मि सोनी, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, बलराम यादव, विजय जैन, श्रीमती संगीता ठाकुर, सुनीता राय, सुमनलता जैन, मनोज राय, अजीत सिंह अजमानी, हरजीत सलूजा, रामबाबू ठाकुर, सुशीला विनोद राजहंस, राजेंद्र कल्लू यादव, पालिका परिषद के सभी पार्षद, अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया, नगर पालिका परिषद के सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर, तहसीलदार इसरार खान, महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी सहित , जयराम अहिरवार, सीमा नीतिराज पटेल, विनीता आदिवासी, श्रीमती मोना सिंघई, रेखा काशीराम, केसी शुक्ला, शंभू नेमा, विशाखा बलराम यादव, वसुधा राय, सुश्मिता चौबे, गीता सोनी, किरण रजक, शिवानी पुरोहित, प्रीति पाठक, मिंदर रजक, नन्नू शुक्ला, जयपाल श्रीवास्तव, पारस दुबे, सहित जनप्रतिनिधि और लाड़ली बहनें व स्थानीय नागरिक मौजूद थे ।



Share:

Archive