500 करोड़ रुपए से बनी प्रभाष की फिल्म "आदिपुरुष" का विरोध▪️ मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की नारेबाजी: रोक लगाने की मांग

 500 करोड़ रुपए से बनी प्रभाष की फिल्म "आदिपुरुष" का विरोध

▪️ मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की नारेबाजी: रोक लगाने की मांग


#Adipurush | #AdipurushMovie 
तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 जून ,2023: रामायण महाकाव्य से प्रेरित ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा 500 करोड़ की लागत से निर्मित फिल्म "आदिपुरुष" के रिलीज होते ही कुछ दृश्यों को सनातन संस्कृति के विपरीत होने पर इसका विरोध शुरू हो गया है। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे और फिल्म एक्टर आकाश सिंह राजपूत ने फिल्म देखने के बाद विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। 


उत्साह से गए थे फिल्म देखने

फिल्म आदिपुरूष आज शुक्रवार को रिलीज हुई जिसको लेकर आकाश सिंह राजपूत अपने परिवार तथा क्षेत्रवासियों के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ फिल्म देखने के लिये गये लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की घोर निंदा करते हुये कहा कि यह फिल्म हमारे सनातन धर्म और आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र के साथ खिलवाड़ है इस फिल्म में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र को बहुत ही कमजोर दिखाया गया है साथ ही पिक्चर में जानकी माता के वस्त्रों को लेकर भी ध्यान नहीं रखा गया। रावण जो कि रामायण के अनुसार अधर्म पर चलने वाला था उसका महिमा मंडल प्रभु श्रीराम राघव से भी अधिक किया गया है यह फिल्म हमारे बच्चों तथा युवाओं एवं समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगी। रामायण के नाम पर इस फिल्म में हमारे आराध्य का मजाक उड़ाया गया है जो कि किसी भी हाल में बरदास्त नहीं किया जायेगा धर्म के नाम पर इस तरह की पिक्चरें बंद होनी चाहिये। 

फिल्म पर लगे रोक

आकाश ने कहा कि मैं खुद एक कलाकार हूँ इसके बावजूद भी इस फिल्म का विरोध करता हूँ। मेरी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह अपील है कि इस फिल्म को तुरंत बैन किया जाये। फिल्म में हमारे सनातन धर्म के साथ खुलेआम निंदनीय खिलवाड़ किया गया है हम सनातनियों की भावनायें इससे आहत हुई हैं। 


आकाश सिंह राजपूत ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि यह फिल्म हमारे धर्म और आस्था पर प्रहार है ऐसी फिल्म का बायकॉट करें, खासतौर से बच्चों को ऐसी पिक्चर से दूर रखें क्योंकि बालमन पर पिक्चरों का बहुत प्रभाव पड़ता है हमारी संस्कृति, सभ्यता, धरोहर की रक्षा के लिये आप सभी आवाज उठायें और आदिपुरूष फिल्म का बायकॉट करें। आकाश ने अपील करते हुये कहा की शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म का बायकॉट करें ताकि ऐसे फिल्म निर्माताओं के लिये भी मैसेज जाये कि हिंदुस्तान में हमारे धर्म, संस्कृति का कुप्रचार करने वाली फिल्मों का हिन्दुस्तान की जनता मुंहतोड़ जबाव देती है।
       आकाश राजपूत ने यह कहा



500 करोड़ से बनी आदिपुरूष

आदिपुरुष (अनुवाद: प्रथम मनुष्य) एक आगामी भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण महाकाव्य से प्रेरित हैं। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई, फिल्म में प्रभास राघव , कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रूप में हैं। ₹ 500 करोड़ (US$66 मिलियन) के बजट पर निर्मित , आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक मुख्य फोटोग्राफी फरवरी 2021 में शुरू हुई, और नवंबर 2021 में समाप्त हुई, जिसमें प्राथमिक फिल्मांकन मुंबई में हो रहा था । यह फिल्म आज 16 जून 2023 को  रिलीज हुई।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम ने सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा, महलवार देवी मंदिर में आडिटोरियम व आवासीय कालोनी में सुविधाओं हेतु 9 करोड़ की दी मंजूरी▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर मिली स्वीकृति

सीएम ने सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा, महलवार देवी मंदिर में आडिटोरियम व आवासीय कालोनी में सुविधाओं हेतु 9 करोड़ की दी मंजूरी

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर मिली स्वीकृति



सागर,26 जून 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर में विभिन्न विकास कार्यों के 9 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। इस राशि में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना हेतु 1 करोड़, मां महलवार देवी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज के लिए सुविधा संपन्न सामुदायिक भवन (आडिटोरियम) निर्माण के लिए 1 करोड़ व किशोर न्यायालय के पास शहरी गरीबों के लिए निर्मित किए जाने वाले आवासों की अधोसंरचना विकास के लिए 7 करोड़ राशि स्वीकृत हुई है।

SAGAR: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड▪️ युवती ने खाया जहर तो नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी

उल्लेखनीय है कि सागर जिले की क्षत्रिय समाज की बैठक और गत 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में 1 करोड़ की लागत से वीर योद्धा और दृढ़ संकल्पी  महाराणा प्रताप जी की पैडस्ट्रल सहित विशाल प्रतिमा की स्थापना की घोषणा सामाजिक संगठनों की मांग पर की थी। इस के पश्चात 28 मई को सागर के पंत नगर वार्ड स्थित माता  महलवार देवी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह आयोजन का पंडाल आंधी में क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद कार्यक्रम में पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए ऐसे आयोजनों के लिए सक्षम 1 करोड़ की लागत से बड़े सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की थी।

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

गत माह मेनपानी स्थित शहरी गरीबों के लिए आवासों का लोकार्पण व आवंटन करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को आवसीय कालोनियों के विकास की विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत कराया गया था। इन सभी कार्यों के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से स्वीकृति का आग्रह किया था जिसे उन्होंने पूरा किया है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उक्त मांगों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विविध विकास कार्यों के रूप में अपनी स्वीकृति देते हुए कुल 9 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है। मंत्री श्री सिंह के निर्देशानुसार संबंधित निकाय स्वीकृत कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर सक्षम तकनीकी स्वीकृति के पश्चात निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने की कार्यवाही शीघ्र करेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 


Share:

SAGAR: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड▪️ युवती ने खाया जहर तो नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी

SAGAR:  लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड

▪️ युवती ने खाया जहर तो  नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी
 
तीनबत्ती न्यूज
सागर ,16 जून ,2023 : सागर जिले के खुरई में लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने जहर खाकर सुसाइड की तो प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। 23 साल शादीशुदा प्रमिका और 17 साल का प्रेमी यहां शास्त्री वार्ड में किराए से रह रहे थे। दोनों के शव शुक्रवार को उनके कमरे में मिले। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। खिड़की में से देखने पर पाया कि किशोर फांसी पर लटका था, युवती जमीन पर पड़ी हुई थी।  23 वर्षीय राधा पिता गनेश अहिरवार और 17 वर्षीयकिशोर बांदरी थाना क्षेत्र के दुगाहा खुर्द के रहने वाले थे। 


भाई से कहा- तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली

दैनिक भास्कर डिजिटल के अनुसार मृतका राधा अहिरवार के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि घटना के पहले गुरुवार रात उसकी बहन के प्रेमी ने कॉल किया। उसने बताया था कि तुम्हारी बहन ने कुछ खा लिया है, उसकी मौत हो गई है। वह इंदौर से लौट रहा है। मकान मालिक के अनुसार दोनों कमरे में ही थे।
युवती के भाई ने शुक्रवार की सुबह मकान मालिक को कॉल किया कि कमरे में जाकर देखो कि क्या स्थिति है। इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजे को कई बार खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। खिड़की में झांककर देखा तो लड़का फंदे पर लटका हुआ था, युवती नीचे पड़ी हुई थी। इसके बाद मकान मालिक ने युवती के भाई को जानकारी दी। युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


युवती थी लापता - थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज

मृतका राधा अहिरवार के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि 25 मई को उसकी बहन लापता हो गई थी। इसकी गुमशुदगी का मामला उजनेट चौकी में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दोनों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने नाबालिग लड़के और युवती को समझाइश भी दी थी, लेकिन युवती अपने परिजनों के साथ नहीं गई। दोनों फिर भागकर खुरई में किराए के मकान में रहने लगे थे।


चार साल पहले हो चुकी शादी

युवती के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि उसकी बहन राधा अहिरवार की शादी चार साल पहले सागर में हो चुकी थी। पति से विवाद के कारण तीन साल से वह मायके में ही रह रही थी। इस लड़के से कैसे जुड़ गई पता नहीं है। उसकी बहन यहां लड़के के साथ रह रही है। भाई ने बताया कि 31 मई को उसकी बहन ने पुलिस को कॉल करके बताया था कि वह लड़का उसे बहुत परेशान कर रहा है।


एक माह से रहे रहे थे दोनों

मकान मालिक शब्बीर खान ने बताया कि करीब एक माह पहले लड़का किराए से मकान लेने लाया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आया था। युवती की मां करीब एक सप्ताह तक यहां रुकने के बाद पांच दिन पहले ही घर गई थी। इस दौरान लड़का केवल एक दिन ही आया था। गुरुवार की शाम को दोनों एक साथ दिखे थे।


युवती का  चल रहा है तलाक केस

युवती के पिता गनेश अहिरवार और चाचा गुलाब अहिरवार ने बताया कि उसकी बेटी लड़के से कब जुड़ गई यह पता नहीं है। जब बेटी लापता हो गई थी तो चौकी में दोनों साथ में दिखे तब पता चला कि यह दोनों साथ में हैं। युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का पति से अलग होने का केस कोर्ट में चल रहा है। मामले का निपटारा हो जाने के बाद बेटी की दूसरी शादी करना थी, लेकिन अब यह घटना हो गई।


एफएसएल टीम को बुलाया

इस मामले की जांच कर रहे खुरई शहरी थाना के उपनिरीक्षक गौरव गुप्ता ने बताया कि एक लड़के और लड़की के द्वारा आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। टीम के आने के बाद दरवाजे को तोड़ा जाएगा, जांच की जाएगी।


Share:

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 जून ,2023:  मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी खुश नजर आ रही है। इसेआने वाले  विधानसभासे जोड़कर देख रही है।  पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिला की छिंदवाड़ा नगर निगम में एक वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी  जीती ।विधानसभा चुनाव के पहले आए इन नतीजों को भाजपा शिवराज सरकार की सफलता बता रही है। प्रदेश के 13 वार्ड के  हुए उपचुनाव में 7 पर बीजेपी और छह पर कांग्रेस जीती है।


नगरीय विकास मंत्री के क्षेत्र में इक तरफा जीत

खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्र 10 के नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा की इकतरफा जीत पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति मतदाताओं का अनुमोदन है। उल्लेखनीय है कि यहां भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र महेश यादव ने 791 वोट के भारी अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया है।भाजपा को 887 वोट मिले जबकि कांग्रेस को सिर्फ 96 वोट मिल सके।


मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के पूर्व आए इस चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी की कल्याणकारी योजनाएं और भाजपा की नीतियों से हो रहे विकास के प्रति प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन है। इन परिणामों से कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और झूठे वायदों की भी पोल खुल गई है।


 बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस ने बड़ी मेहनत करके अपना प्रत्याशी ढूंढ़ कर चुनाव में खड़ा किया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पक्ष में जिले और प्रदेश स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने बांदरी के वार्ड में पहुंच कर चुनाव प्रचार किया था। जबकि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एक बार भी इस चुनाव में प्रचार के लिए नहीं गये थे। बांदरी के मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह चुनाव लड़ा और कांग्रेस को इतनी बुरी तरह हराया कि कांग्रेस को जमानत बचाना भारी पड़ा।


कांग्रेस की पोल खुली

मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के पूर्व आए इस चुनाव परिणाम से कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की भी पोल खुल गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता ने सिर्फ विकास पर मुहर लगाई है, विकास का समर्थन किया है। कांग्रेस जिस तरह से झूठे वायदे और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही है उसका भी जनता ने जबाब दिया है।


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी अपने गृह  क्षेत्र में भी कांग्रेस की पराजय नहीं रोक पाए जहां उनको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते हुए कांग्रेस ने चुनाव लड़ा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

सागर जिले के बांदरी और बिलहरा नगर परिषद के दो वार्ड पार्षद के उपचुनाव का परिणाम घोषित

     सागर जिले के बांदरी नगर परिषद और बिलहरा नगर परिषद में एक-एक वार्ड पार्षद के हुए उप निर्वाचन में आज हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद के उपचुनाव में श्री पुष्पेंद्र महेश यादव 791  मतों से विजयी रहे। श्री पुष्पेन्द्र महेश यादव को 887 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी श्री राजभान यादव को मात्र 96 वोट मिले। कुल 983 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था।
     इसी प्रकार बिलहरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1  के पार्षद पद के उपचुनाव में मतगणना के बाद श्री कमलेश सौर ने चुनाव जीता। उन्हे 449 वोट प्राप्त हुए, जबकि हरनाम सिंह सौर को 262, रम्मू सौर को 10 एवं नोटा को मात्र 7 वोट प्राप्त हुए। कुल 728 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था। उप चुनाव की मतगणना दोनों स्थानों पर तहसील कार्यालय में शांतिपूवर्क संपन्न हुई। मतगणना के बाद बांदरी के उप निर्वाचन में श्री पुष्पेन्द्र महेश यादव तथा बिलहरा नगर परिषद के वार्ड पार्षद के उप निर्वाचन में श्री कमलेश सौर को विजयी घोषित किया गया।


Share:

GUNA: होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए सुसाइड नोट में आरोप

GUNA: होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए सुसाइड नोट में आरोप


तीनबत्ती न्यूज
गुना,16 जून ,2023 
मध्यप्रदेश  के गुना में पदस्थ होमगार्ड सैनिक लेखराज लोधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले युवक ने सूसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया गया है. हालांकि अब तक सूसाइड नोट की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेखराज लोधा मंगवार गांव से गुना ड्यूटी करने आता था. सैनिक के साथ वालों ने बताया कि लेखराज हमेशा तनाव में ही रहता था. सैनिक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी

सुसाइड नोट में छिपा दर्द

एमपी आजतक की खबर के मुताबिक सुसाइड नोट में होमगार्ड सैनिक ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है, कि उसे पिछले कुछ समय से प्रताड़ित किया जा रहा है. सैनिक लेखराज एक युवती से प्यार करता था. प्रेम प्रसंग पिछले ढाई साल से जारी था. इसी बीच युवती लेखराज से पैसों की मांग भी करने लगी थी. पैसे न देने पर युवती रैप की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देती थी. जिसके कारण हाेमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या करने का फैसला किया है.वेब स्टोरीज


 युवती लगातार कर रही थी पैसों की डिमांड

लेखराज युवती की डिमांड को पूरा करने के लिए उसे कभी 5 कभी 10 हजार रुपये देने लगा. ये बात युवती के माता पिता को पता चली तो उन्होंने सैनिक लेखराज लोधा पर शादी करने और 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि युवती के पिता ने पैसे नहीं देने पर कैंट थाने में रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी थी. एक स्टाम्प पेपर पर भी युवती के परिजन और लेखराज के बीच लिखापढ़ी भी की गई थी.


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

कैंट थाना प्रभारी संजीत मावई ने बताया कि युवती के परिजनों ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि लेखराज लोधा ने उनकी लड़की के साथ शादी का वादा किया था, लेकिन अब शादी से मुकर रहा है. जब लड़की नाबालिग थी उस वक्त स्टाम्प पेपर पर आपसी समझौता करते हुए शादी करने की लिखापढ़ी की गई थी. पहले युवती नाबालिग थी अब बालिग हो गई है. कैंट थाने में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था. इसलिए किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया. युवक लेखराज लोधा ने सूसाइड क्यों की इसकी जांच की जा रही

Share:

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी



तीनबत्ती न्यूज: 16 जून ,2023

नरसिंहपुर: लव जेहाद की खबरों के बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक मुस्लिम लड़के को हिंदू लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद शादी की बात चली तो विरोध होने लगा. इस पर युवक ने धर्म परिवर्तन कर राम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. शादी के लिए दोनों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन किया था. आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. धर्म परिवर्तन के बाद दोनों की शादी संपन्न कराई गई. करेली के श्रीराम मंदिर में गुरुवार की रात वैदिक विधि विधान से शादी रचा ली।

           वीडियो : फाजिल बना अमन  




युवक का नामकरण  संस्कार भी हुआ,फाजिल से बने अमन 

शादी के बाद युवक का नामकरण भी हो गया। मंदिर में इस दौरान उसके कुछ दोस्त, परिचित और अन्य लोग मौजूद रहे।  मामला यह है की जिले में विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अन्तर्गत मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने विवाह के लिए आवेदन किया था। जिसका पत्र  विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लगा तो मामला सुर्खियां में आ गया।



इंटरनेट मीडिया में पर्चा वायरल हुआ तो यह बात भी होने लगी की इस विवाह में जो लोग गवाह बने है उनके विरोध में शोक सभा की जाएगी। यह सब बाते इंटरनेट मीडिया में आई तो पूरे मामले ने मोड़ ले लिया और शाम तक लड़के ने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। जिसके पश्चात करेली के ही श्रीराम मंदिर में पूजा कर लड़के ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया।


शिव मंदिर में हुआ प्यार, श्रीराम मंदिर में शादी

जिले की गाडरवारा तहसील के चीचली में रहने वाले युवक   फाजिल खान और करेली थाना के ग्राम आमगांव निवासी हिंदू युवती ने बताया की करीब पांच वर्ष पूर्व दोनो की मुलाकात गाडरवारा स्थित  डमरू घाटी शिव मंदिर में हुई थी। उसके बाद दोनो की बातचीत होने लगी थीं और दोनो ने विवाह करने का निर्णय ले लिया था। 

विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया। विवाह में शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी गवाह बने और जब दोनो के विवाह का पर्चा विशेष विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लटका तो मामला ने सुर्खियां पकड़ ली और इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं के कहने पर लड़के ने हिंदू धर्म अपनाया और फाजिल खान से अमन राय बना।

                 यह बोला अमन राय
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने CMHO को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा▪️NHM के डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत


MP: लोकायुक्त पुलिस ने CMHO को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

▪️NHM के डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून 2023
Lokayukta Police Action: 

आगर मालवा,16 जून ,2023 : मध्य प्रदेश के आगर मालवा में  लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी CMHO  डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सीएमएचओ ने संविदा चिकित्सक की अच्छी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. सौदेबाजी के बाद 10 हजार रुपये घूस के तौर पर देने की बात तय हुई थी. इसके बाद पीड़ित चिकित्सक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।


NHM  में सविदा पर था डाक्टर 

लोकायुक्त DSP सुनील तालान  के मुताबिक लोकायुक्त एसपी उज्जैन को आगर मालवा में पदस्थ  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भगवानदास राजोरिया की ओर से 12 जून को शिकायत मिली थी. डॉक्टर राजोरिया ने बताया था कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा के रूप में आगर मालवा में पदस्थ हैं. यहां पर कार्य की अच्छी रिपोर्ट बनाने और परेशान नहीं करने के नाम पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी रमेशचंद्र कुरील उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी गई है. लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शिकायत के बारे में पूरे तथ्य एकत्रित किए. 


शासकीय आवास में  रिश्वत लेते पकड़ाए सीएमएचओ


शिकायत की जांच के बाद  आज  शुक्रवार  की सुबह  लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  उनके सरकारी आवास से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है.


'यदि रिश्वत नहीं दी तो काम नहीं कर पाओगे'

डॉक्टर भगवान दास राजोरिया स्वास्थ्य विभाग में मध्य प्रदेश के कई जिलों में चिकित्सक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. वे सेवानिवृत्ति के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में जुड़कर संविदा के आधार पर काम कर रहे थे. इस दौरान सीएमएचओ डॉ कुरील की ओर से उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही थी. डॉक्टर कुरील ने धमकी दी थी कि यदि उन्होंने रिश्वत की रकम नहीं दी तो वे उनका रिकॉर्ड खराब कर देंगे.इसके बाद उनकी नौकरी चली जाएगी. इस बात को लेकर 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. पूरा मामला सौदेबाजी के बाद 10 हजार रुपये की रिश्वत पर आकर अटक गया



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा में रहली के आनंद जैन पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाई

SAGAR:  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा में  रहली के आनंद जैन पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर

▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाई

तीनबत्ती न्यूज
सागर,15 जून ,2023 : सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी शिक्षक कमल चंद जैन  के बेटे आनंद कुमार जैन का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा 2021 में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवारजनों और परिचितों ने बधाईयां दी है। 


पूरा परिवार नोकरी पेशा,पत्नी भी विटनरी डाक्टर

वर्तमान में डॉ आनंद कुमार जैन सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी गुलगंज जिला छतरपुर में पोस्टेड हैं। इनके पिता रहली में बीएसी है । इनकी माता ग्रहणी है। इनकी धर्मपत्नी डॉ दीपिका जैन भी लखनादौन में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर पोस्टेड है। 
इनके भाई अंकित कुमार जैन रहली में शिक्षक है और इनकि धर्मपत्नी भी खुरई तहसील में पटवारी है। बहन शिक्षक और बहनोई पटवारी है। इनके बड़े पिता शिक्षक और उनके एक पुत्र शिक्षक,दो पुत्र पुलिस में और दो अन्य पुत्र भी सरकारी नोकरी में कार्यरत है।


खेराना में पढ़े है आनंद

डॉ आनंद कुमार जैन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खैरना और अन्य पढ़ाई नवोदय और इसके बाद पशु चिकित्सा की पढ़ाई जबलपुर से हुई इसके बाद छतरपुर में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर 2021 से पोस्टेड है। इन्होंने पहली बार ही  एमपीपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने नियमित 8 घंटे पढ़ाई करके एमपीपीएससी विटनरी सर्जन परीक्षा 2021 में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


मंत्री भार्गव ने दी बधाई

लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इस उपलब्धि पर कहा कि  मेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी डॉ आनंद कुमार जैन ने मप्र लोकसेवा आयोग की विटनरी सर्जन परीक्षा 2021 में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आज निज निवास पर डॉ जैन को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दीं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________







Share:

Archive