Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 जून ,2023:  मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी खुश नजर आ रही है। इसेआने वाले  विधानसभासे जोड़कर देख रही है।  पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिला की छिंदवाड़ा नगर निगम में एक वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी  जीती ।विधानसभा चुनाव के पहले आए इन नतीजों को भाजपा शिवराज सरकार की सफलता बता रही है। प्रदेश के 13 वार्ड के  हुए उपचुनाव में 7 पर बीजेपी और छह पर कांग्रेस जीती है।


नगरीय विकास मंत्री के क्षेत्र में इक तरफा जीत

खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्र 10 के नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा की इकतरफा जीत पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति मतदाताओं का अनुमोदन है। उल्लेखनीय है कि यहां भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र महेश यादव ने 791 वोट के भारी अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया है।भाजपा को 887 वोट मिले जबकि कांग्रेस को सिर्फ 96 वोट मिल सके।


मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के पूर्व आए इस चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी की कल्याणकारी योजनाएं और भाजपा की नीतियों से हो रहे विकास के प्रति प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन है। इन परिणामों से कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ और झूठे वायदों की भी पोल खुल गई है।


 बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस ने बड़ी मेहनत करके अपना प्रत्याशी ढूंढ़ कर चुनाव में खड़ा किया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पक्ष में जिले और प्रदेश स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने बांदरी के वार्ड में पहुंच कर चुनाव प्रचार किया था। जबकि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एक बार भी इस चुनाव में प्रचार के लिए नहीं गये थे। बांदरी के मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह चुनाव लड़ा और कांग्रेस को इतनी बुरी तरह हराया कि कांग्रेस को जमानत बचाना भारी पड़ा।


कांग्रेस की पोल खुली

मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के पूर्व आए इस चुनाव परिणाम से कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की भी पोल खुल गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता ने सिर्फ विकास पर मुहर लगाई है, विकास का समर्थन किया है। कांग्रेस जिस तरह से झूठे वायदे और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही है उसका भी जनता ने जबाब दिया है।


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी अपने गृह  क्षेत्र में भी कांग्रेस की पराजय नहीं रोक पाए जहां उनको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करते हुए कांग्रेस ने चुनाव लड़ा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शानदार जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

सागर जिले के बांदरी और बिलहरा नगर परिषद के दो वार्ड पार्षद के उपचुनाव का परिणाम घोषित

     सागर जिले के बांदरी नगर परिषद और बिलहरा नगर परिषद में एक-एक वार्ड पार्षद के हुए उप निर्वाचन में आज हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। बांदरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद के उपचुनाव में श्री पुष्पेंद्र महेश यादव 791  मतों से विजयी रहे। श्री पुष्पेन्द्र महेश यादव को 887 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी श्री राजभान यादव को मात्र 96 वोट मिले। कुल 983 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था।
     इसी प्रकार बिलहरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1  के पार्षद पद के उपचुनाव में मतगणना के बाद श्री कमलेश सौर ने चुनाव जीता। उन्हे 449 वोट प्राप्त हुए, जबकि हरनाम सिंह सौर को 262, रम्मू सौर को 10 एवं नोटा को मात्र 7 वोट प्राप्त हुए। कुल 728 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था। उप चुनाव की मतगणना दोनों स्थानों पर तहसील कार्यालय में शांतिपूवर्क संपन्न हुई। मतगणना के बाद बांदरी के उप निर्वाचन में श्री पुष्पेन्द्र महेश यादव तथा बिलहरा नगर परिषद के वार्ड पार्षद के उप निर्वाचन में श्री कमलेश सौर को विजयी घोषित किया गया।


Share:

GUNA: होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए सुसाइड नोट में आरोप

GUNA: होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका पर लगाए सुसाइड नोट में आरोप


तीनबत्ती न्यूज
गुना,16 जून ,2023 
मध्यप्रदेश  के गुना में पदस्थ होमगार्ड सैनिक लेखराज लोधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले युवक ने सूसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया गया है. हालांकि अब तक सूसाइड नोट की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेखराज लोधा मंगवार गांव से गुना ड्यूटी करने आता था. सैनिक के साथ वालों ने बताया कि लेखराज हमेशा तनाव में ही रहता था. सैनिक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी

सुसाइड नोट में छिपा दर्द

एमपी आजतक की खबर के मुताबिक सुसाइड नोट में होमगार्ड सैनिक ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है, कि उसे पिछले कुछ समय से प्रताड़ित किया जा रहा है. सैनिक लेखराज एक युवती से प्यार करता था. प्रेम प्रसंग पिछले ढाई साल से जारी था. इसी बीच युवती लेखराज से पैसों की मांग भी करने लगी थी. पैसे न देने पर युवती रैप की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देती थी. जिसके कारण हाेमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या करने का फैसला किया है.वेब स्टोरीज


 युवती लगातार कर रही थी पैसों की डिमांड

लेखराज युवती की डिमांड को पूरा करने के लिए उसे कभी 5 कभी 10 हजार रुपये देने लगा. ये बात युवती के माता पिता को पता चली तो उन्होंने सैनिक लेखराज लोधा पर शादी करने और 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि युवती के पिता ने पैसे नहीं देने पर कैंट थाने में रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी थी. एक स्टाम्प पेपर पर भी युवती के परिजन और लेखराज के बीच लिखापढ़ी भी की गई थी.


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

कैंट थाना प्रभारी संजीत मावई ने बताया कि युवती के परिजनों ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि लेखराज लोधा ने उनकी लड़की के साथ शादी का वादा किया था, लेकिन अब शादी से मुकर रहा है. जब लड़की नाबालिग थी उस वक्त स्टाम्प पेपर पर आपसी समझौता करते हुए शादी करने की लिखापढ़ी की गई थी. पहले युवती नाबालिग थी अब बालिग हो गई है. कैंट थाने में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था. इसलिए किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया. युवक लेखराज लोधा ने सूसाइड क्यों की इसकी जांच की जा रही

Share:

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी

नरसिंहपुर : प्रेमिका के लिए बदला इस्लाम धर्म :फाजिल बना अमन राय: राम मंदिर में हुई शादी



तीनबत्ती न्यूज: 16 जून ,2023

नरसिंहपुर: लव जेहाद की खबरों के बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक मुस्लिम लड़के को हिंदू लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद शादी की बात चली तो विरोध होने लगा. इस पर युवक ने धर्म परिवर्तन कर राम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. शादी के लिए दोनों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन किया था. आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. धर्म परिवर्तन के बाद दोनों की शादी संपन्न कराई गई. करेली के श्रीराम मंदिर में गुरुवार की रात वैदिक विधि विधान से शादी रचा ली।

           वीडियो : फाजिल बना अमन  




युवक का नामकरण  संस्कार भी हुआ,फाजिल से बने अमन 

शादी के बाद युवक का नामकरण भी हो गया। मंदिर में इस दौरान उसके कुछ दोस्त, परिचित और अन्य लोग मौजूद रहे।  मामला यह है की जिले में विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अन्तर्गत मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने विवाह के लिए आवेदन किया था। जिसका पत्र  विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लगा तो मामला सुर्खियां में आ गया।



इंटरनेट मीडिया में पर्चा वायरल हुआ तो यह बात भी होने लगी की इस विवाह में जो लोग गवाह बने है उनके विरोध में शोक सभा की जाएगी। यह सब बाते इंटरनेट मीडिया में आई तो पूरे मामले ने मोड़ ले लिया और शाम तक लड़के ने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। जिसके पश्चात करेली के ही श्रीराम मंदिर में पूजा कर लड़के ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया।


शिव मंदिर में हुआ प्यार, श्रीराम मंदिर में शादी

जिले की गाडरवारा तहसील के चीचली में रहने वाले युवक   फाजिल खान और करेली थाना के ग्राम आमगांव निवासी हिंदू युवती ने बताया की करीब पांच वर्ष पूर्व दोनो की मुलाकात गाडरवारा स्थित  डमरू घाटी शिव मंदिर में हुई थी। उसके बाद दोनो की बातचीत होने लगी थीं और दोनो ने विवाह करने का निर्णय ले लिया था। 

विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया। विवाह में शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी गवाह बने और जब दोनो के विवाह का पर्चा विशेष विवाह अधिकारी के सूचना पटल पर लटका तो मामला ने सुर्खियां पकड़ ली और इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं के कहने पर लड़के ने हिंदू धर्म अपनाया और फाजिल खान से अमन राय बना।

                 यह बोला अमन राय
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने CMHO को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा▪️NHM के डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत


MP: लोकायुक्त पुलिस ने CMHO को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

▪️NHM के डॉक्टर से मांगी थी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून 2023
Lokayukta Police Action: 

आगर मालवा,16 जून ,2023 : मध्य प्रदेश के आगर मालवा में  लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी CMHO  डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सीएमएचओ ने संविदा चिकित्सक की अच्छी रिपोर्ट बनाने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. सौदेबाजी के बाद 10 हजार रुपये घूस के तौर पर देने की बात तय हुई थी. इसके बाद पीड़ित चिकित्सक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।


NHM  में सविदा पर था डाक्टर 

लोकायुक्त DSP सुनील तालान  के मुताबिक लोकायुक्त एसपी उज्जैन को आगर मालवा में पदस्थ  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भगवानदास राजोरिया की ओर से 12 जून को शिकायत मिली थी. डॉक्टर राजोरिया ने बताया था कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा के रूप में आगर मालवा में पदस्थ हैं. यहां पर कार्य की अच्छी रिपोर्ट बनाने और परेशान नहीं करने के नाम पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी रमेशचंद्र कुरील उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी गई है. लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शिकायत के बारे में पूरे तथ्य एकत्रित किए. 


शासकीय आवास में  रिश्वत लेते पकड़ाए सीएमएचओ


शिकायत की जांच के बाद  आज  शुक्रवार  की सुबह  लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  उनके सरकारी आवास से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है.


'यदि रिश्वत नहीं दी तो काम नहीं कर पाओगे'

डॉक्टर भगवान दास राजोरिया स्वास्थ्य विभाग में मध्य प्रदेश के कई जिलों में चिकित्सक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. वे सेवानिवृत्ति के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में जुड़कर संविदा के आधार पर काम कर रहे थे. इस दौरान सीएमएचओ डॉ कुरील की ओर से उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही थी. डॉक्टर कुरील ने धमकी दी थी कि यदि उन्होंने रिश्वत की रकम नहीं दी तो वे उनका रिकॉर्ड खराब कर देंगे.इसके बाद उनकी नौकरी चली जाएगी. इस बात को लेकर 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. पूरा मामला सौदेबाजी के बाद 10 हजार रुपये की रिश्वत पर आकर अटक गया



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा में रहली के आनंद जैन पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाई

SAGAR:  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा में  रहली के आनंद जैन पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर

▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने दी बधाई

तीनबत्ती न्यूज
सागर,15 जून ,2023 : सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी शिक्षक कमल चंद जैन  के बेटे आनंद कुमार जैन का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग विटनरी सर्जन चयन परीक्षा 2021 में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवारजनों और परिचितों ने बधाईयां दी है। 


पूरा परिवार नोकरी पेशा,पत्नी भी विटनरी डाक्टर

वर्तमान में डॉ आनंद कुमार जैन सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी गुलगंज जिला छतरपुर में पोस्टेड हैं। इनके पिता रहली में बीएसी है । इनकी माता ग्रहणी है। इनकी धर्मपत्नी डॉ दीपिका जैन भी लखनादौन में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर पोस्टेड है। 
इनके भाई अंकित कुमार जैन रहली में शिक्षक है और इनकि धर्मपत्नी भी खुरई तहसील में पटवारी है। बहन शिक्षक और बहनोई पटवारी है। इनके बड़े पिता शिक्षक और उनके एक पुत्र शिक्षक,दो पुत्र पुलिस में और दो अन्य पुत्र भी सरकारी नोकरी में कार्यरत है।


खेराना में पढ़े है आनंद

डॉ आनंद कुमार जैन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खैरना और अन्य पढ़ाई नवोदय और इसके बाद पशु चिकित्सा की पढ़ाई जबलपुर से हुई इसके बाद छतरपुर में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर 2021 से पोस्टेड है। इन्होंने पहली बार ही  एमपीपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने नियमित 8 घंटे पढ़ाई करके एमपीपीएससी विटनरी सर्जन परीक्षा 2021 में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


मंत्री भार्गव ने दी बधाई

लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इस उपलब्धि पर कहा कि  मेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी डॉ आनंद कुमार जैन ने मप्र लोकसेवा आयोग की विटनरी सर्जन परीक्षा 2021 में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आज निज निवास पर डॉ जैन को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दीं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________







Share:

राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई :रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से ली थी रिश्वत


रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज
पन्ना, 16 जून ,2023। लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के बृजपुर सर्किल के एक राजस्व निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में आर आई ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां रेलवे के रिटायर इंजीनियर से जिया लाल यादव से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के आरआई केके शर्मा रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं।


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  जियालाल यादव, गांव भसुडा  तहसील व जिला पन्ना ने लोकायुक्त पुलिस सागर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक  कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, बृजपुर सर्कल, तहसील व जिला पन्ना द्वारा भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई।


राजस्व कार्यालय में हुआ ट्रैप आर आई

जांच के बाद  लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा को  आर आई. कार्यालय  पन्ना  में फरियादी जियालाल यादव से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। जैसे ही ट्रैप की कारवाई हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा की इस तरह की अनेक शिकायते थी। 


ये रही टीम
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी ,  प्र.आर. शफ़ीक़ खांन , आर.आशुतोष व्यास , संतोष गोस्वामी , आर संजीव अग्निहोत्री, आर निलेश पांडे आदि शामिल रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सागर,15 जून ,2023 : सागर जिले की  बंडा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटकुई हनौता के ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिव कपिल धारा कूप की किस्त डलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता चंद्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनौता ने बताया कि ग्राम पंचायत से मां के नाम पर कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ था। कुआं खुदवाने के लिए शासन से अलग-अलग किस्तों में 2.75 लाख की राशि मिलना थी। जिसकी तीसरी किस्त के बदले में पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी।


पुरानी जनपद पंचायत के आफिस से ट्रैप हुआ सचिव

फरियादी चंद्र कुमार को पहली किस्त 90 हजार रुपए मिली । लेकिन दूसरी किस्त डलवाने के लिए पंचायत सचिव देवीसिंह यादव 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगे। वह जब से कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ है। तभी से पैसे ले रहे हैं। मैं 10 से 20 हजार रुपए दे चुका हूं। पिछले एक साल में 4 से 5 बार रुपए दिए। बावजूद इसके वह पैसों की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी कुटीर स्वीकृत हुई तो उसके भी पैसे लिए। 


मैं सचिव की हरकतों से परेशान हो गया था। जिसके बाद 25 मई को लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की राशि लेते हुए पुरानी जनपद पंचायत के पास से रंगे हाथ पकड़ा।


मामले में लोकायुक्त टीम पंचायत सचिव देवीसिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई टीम में उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रआर महेश हजारी, अजय क्षेत्री, आरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

क्राई ने बाल श्रम को रोकने के लिए प्रदेश मे शुरू किया अभियान

क्राई ने बाल श्रम को रोकने के लिए प्रदेश मे शुरू किया अभियान 


भोपाल,15 जून ,2023 : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर  चाइल्ड राइट एंड यू (CRY) ने भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों मे बालश्रम के खिलाफ ‘डॉन्ट हेल्प चिल्ड्रन – बाए एमपलोइंग देम’ अभियान की शुरुआत की। बाल श्रम को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने के मकसद से शुरू किए गए इस अभियान मे पहले ही दिन प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक बच्चों, पुलिस कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी दर्ज की। 

भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक पी सी शर्मा एवं इंदौर के पलासिया स्थित महिला थाना के सभी पुलिस कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान मे भाग लेकर बालश्रम के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत भोपाल सहित की अन्य जिलों मे हस्ताक्षर अभियान एवं रैली निकाली गई एवं लोगों से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की है.


 कैंपेन एक महीने चलेगा

क्राई के नॉर्थ रीजन की डायरेक्टर सोहा मोइत्रा ने कहा कि बच्चों का किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल काम में शामिल होना उनका बचपन छीन लेता है. यह उन्हें वयस्कों की जिम्मेदारियां ढोने पर विवश करता है. जो उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों से भी वंचित कर देता है.
अभियान के औचित्य के पीछे के विचार को विस्तार से बताते हुए क्राई-नॉर्थ की क्षेत्रीय निदेशक सोहा मोइत्रा ने कहा, ''किसी भी तरह के व्यावसायिक काम में बच्चों का शामिल होना उनसे उनका  बचपन छीन लेता है। यह उन्हें वयस्कों की जिम्मेदारियां ढोने पर विवश करता है. जो उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों से भी वंचित कर देता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों का काम करना ठीक है. वे भुखमरी और गरीबी से लड़ने में अपने परिवार की मदद कर रहे हैं।  इस मानसिकता को बदलने के लिए क्राई ने कैंपेन शुरू किया है।  इस कैंपेन के जरिए लोगों से अपील है कि बच्चों को नौकरी देकर उनकी मदद न करें। इसकी बजाए उन्हें पढ़ने, खेलने और बचपन जीने के मौके दें। इस मानसिकता को बदलने के प्रयास में, हमने इस अभियान की संकल्पना की है। इस अभियान के माध्यम से क्राई का उद्देश्य समुदाय में बच्चों को रोजगार से न जोड़ उन्हें सीखने, खेलने और खुशहाल बचपन जीने के अवसर देकर उनकी मदद करने का संदेश लोगों तक पहुंचाना है।


45% लोगों का मानना है की यदि स्कूली शिक्षा प्रभावित न हो तो बच्चों का परिवार को सहयोग करने के लिए काम करना सही है – क्राई सर्वे  

चाइल्ड राइट्स एंड यू - क्राई वलेन्टीयर्स द्वारा 2022 में एक रैपिड असेसमेंट सर्वे किया गया जिसका मकसद था बालश्रम पर लोगों की धारणाओं को समझना। इस राष्ट्रीय सर्वे मे मध्य प्रदेश सहित 26 राज्यों के परिवार सम्मिलित हुए। सर्वे के अनुसार के लगभग 45 प्रतिशत उत्तरदाताओं का यह मानना है की यदि बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रखते हुए अपने परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए काम करना सही है। लगभग 72% का मानना था कि बाल श्रमिकों को बीमारियाँ होने का अधिक खतरा होता है जबकि 23% अनिश्चित थे, और शायद इसमें शामिल विभिन्न जोखिमों से अनजान थे। सर्वे के अनुसार 31 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि उन्हें बाल श्रम पर रोक लगाने वाले किसी भी कानून की जानकारी नहीं है। 


“लोगों की सामाजिक धारणा को समझने के लिए क्राई द्वारा किए गए रैपिड असेसमेंट सर्वे मे 79% लोगों ने कहा कि उन्हें कहीं बाल श्रम की जानकारी मिलती है तो वे अथॉरिटी या एनजीओ से संपर्क करेंगे। जबकि 17 फीसदी इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि बाल श्रम का पता चलने पर क्या करना चाहिए।अभियान के माध्यम से क्राई बाल श्रम की रिपोर्ट करने के लिए मौजूदा रिपोर्टिंग तंत्र के बारे में नागरिकों को संवेदनशील बनाना चाहता है। हम चाहते हैं कि वे अपने आस-पास किसी भी बाल श्रम के मामलों की सूचना pencil.gov.in या 1098 पर कॉल करके बाल श्रम के खिलाफ खड़े हों”, मोईत्रा ने कहा। 


चाइल्ड राइट्स एंड यू - क्राई वलेन्टीयर्स द्वारा 2022 में एक रैपिड असेसमेंट सर्वे किया गया जिसका मकसद था बालश्रम पर लोगों की धारणाओं को समझना। इस राष्ट्रीय सर्वे मे मध्य प्रदेश सहित 26 राज्यों के परिवार सम्मिलित हुए। सर्वे के अनुसार के लगभग 45 प्रतिशत उत्तरदाताओं का यह मानना है की यदि बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रखते हुए अपने परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए काम करना सही है। लगभग 72% का मानना था कि बाल श्रमिकों को बीमारियाँ होने का अधिक खतरा होता है जबकि 23% अनिश्चित थे, और शायद इसमें शामिल विभिन्न जोखिमों से अनजान थे। सर्वे के अनुसार 31 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि उन्हें बाल श्रम पर रोक लगाने वाले किसी भी कानून की जानकारी नहीं है। इस सर्वे मे लगभग 3700 लोगों ने भाग लिया था। 
अभियान के तहत क्राई आवासीय सोसायटियों तक पहुंचकर नागरिकों को बच्चों को बालश्रम मे सम्मिलित न करने के लिए जागरूक करेगा और उन्हें बाल श्रम के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा। क्राई प्रतिनिधि राज्य भर में जागरूकता पोस्टर लगाएगा एवं राष्ट्रव्यापी प्रतिज्ञा अभियान भी चलाया जाएगा जिसके तहत क्राई लोगों से बाल श्रम के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने और हस्ताक्षर अभियान मे सम्मिलित होकर फोटो या स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया में क्राई को टैग करने का अनुरोध करेगा।


बाल श्रम के प्रति संस्थान के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए मोइत्रा ने कहा, “क्राई  बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCRC) का पालन करता है, जो 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के प्रत्येक मनुष्य को एक बच्चे के रूप में परिभाषित करता है, जो शिक्षा, पोषण और संगरक्षण के अधिकार का हकदार है। ये बच्चे न केवल गरीबी के कारण काम कर रहे हैं बल्कि इसलिए भी कि वे सस्ते श्रम प्रदान करते हैं। बाल श्रम कानून के प्रति हमारे समाज को जागरूक होने की जरूरत है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हमारे बच्चों और बाल श्रमिकों के रूप में काम करने वालों के बीच कोई अंतर नहीं है। इस प्रकार, हमारा मानना है कि यह अभियान इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी स्थापित करने में एक व्यापक भूमिका निभा सकता है।"


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive