मुनिश्री अजित सागर महाराज की ससंघ भव्य आगवानी हुई
सागर,15 जून ,2023 संत शिरोमणि 108 आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से सागर में परम प्रभावक शिष्य प्रशममूर्ति 108 श्री अजितसागर महाराज (ससंघ 6 पिच्छी) का मंगल चातुर्मास भाग्योदय तीर्थ सागर में हो रहा है। मुनि संघ की 15 जून को सुबह भव्य अगवानी हुई
मुनिसंघ की मंगल आगवानी भोपाल रोड स्थित मोतीनगर चौराहे के पास हुई हजारों लोगों ने इसमें पहुंचकर धर्म लाभ लिया। महेश बिलहरा, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना स्टील, आनंद स्टील, शैलेंद्र जैन शालू, राजकुमार मिनी, सटटू कर्रापुर, अशोक वर्धमान, मनोज जैन लालो, ऋषभ बांदरी, प्रियेश जैन, इंद्रकुमार नायक प्रकाश पारस, अरविंद जैन पथरिया, प्रेमचंद उपकार, दिनेश बिलहरा, अरविंद जैन अब्बू, संदीप वैशाखिया, सुरेंद्र डबडेरा, राकेश जौहरी, अभिषेक जैन लेस, राजकुमार टड़ा, चक्रेश पटना, चक्रेश सिंघई नरेंद्र सूत, प्रमोद बारदाना, दीपक बहेरिया, नितिन सिहोरा, सचिन सिहोरा, सकल जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जैन पंचायत सभा के पदाधिकारी, मंदिर कमेटियां, महिला मंडल, बालक एवं बालिका मंडल, पाठशाला परिवार, युवा संगठन, जैन मिलन, दयोदय गौशाला, संजोग समिति एवं सागर की समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी भव्य आगवानी में शामिल हुए। आईटीआई के समक्ष नौ क्षुल्लक महाराजो ने उसके पश्चात निर्यापक मुनि समयसागर महाराज ने ससंघ और आर्यिका गुरुमति माताजी 8 पिछी ने अगवानी की।
खुरई के धर्मेंद्र खड्डर और मनीष नायक ने मुनि श्री को शास्त्र भेंटकर आशीर्वाद लिया खुरई जैन समाज के पदाधिकारी विजय जैन बट्टी सेठ, हेमचंद बजाज, अशोक जैन आदि भाग्योदय पहुंचे और मुनि संघ से आशीर्वाद लिया।
▪️▪️▪️▪️▪️
*ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर का के बच्चों को पुरस्कृत किया* भाग्योदय तीर्थ में 10 दिन तक जैन पंचायत सभा सागर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम सागर के द्वारा लगभग 300 बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक और डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया था उन सभी बच्चों को परीक्षा के पश्चात प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर शिक्षक पीयूष जैन, नितिन जैन का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, मनीष नायक और अर्हम ग्रुप के अध्यक्ष आकाश सेठ, सचिन राजकमल, नवीन श्रीजी, अमित जैन ढाना, नीरज सीहोरा, सौरभ जैन स्टील, अखिलेश जैन, सहित ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर मुनि संघ ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया