Editor: Vinod Arya | 94244 37885

NEET UG Result: प्रेरणा बनी अब लोगो की "प्रेरणा"▪️ऑटो चालक पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, परेशानियों से लड़कर बिटिया ने पास कर ली NEET▪️प्रेरणा ने चटनी रोटी खा कर की पढ़ाई

NEET UG Result: प्रेरणा बनी अब लोगो की  "प्रेरणा"

▪️ऑटो चालक पिता की मौत के बाद भूखे पेट रहकर की पढ़ाई, परेशानियों से लड़कर बिटिया ने पास कर ली NEET

▪️प्रेरणा ने चटनी रोटी खा कर की पढ़ाई

राजस्थान ( Rajsthan ) के कोटा की 20 वर्षीय छात्रा प्रेरणा सिंह इस बात का उदाहरण बन कर सामने आई हैं कि अगर आपके हौसलों में दम हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आपको आपका लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकतीं. वे अब इन लोगो की प्रेरणा भी बनी है जो संसाधन की कमी के चलते पढ़ाई लिखाई नही कर पाते है। एक राह दिखाती नीट एग्जाम पास करने वाली यह लड़की प्रेरणा

ऑटो ड्राइवर पिता की मौत के बाद प्रेरणा और उनके परिवार ने जो कुछ भी झेला उसके बाद मजबूत से मजबूत इंसान टूट जाता है लेकिन प्रेरणा ने ना केवल खुद को संभाला बल्कि अब वह NEET UG 2023 परीक्षा पास कर अपने स्वर्गीय पिता का सपना भी पूरा करने जा रही है.



सबकुछ खो दिया मगर हौसला नहीं

इस बेटी ने जब चार बच्चों की जिम्मेदारी के साथ 27 लाख के लोन को चुकाने का जिम्मा उठाए अपनी मां को दिन रात मेहनत करते देखा तभी ये ठान लिया कि वो ज़िंदगी में कुछ बनकर दिखाएगी. आज प्रेरणा NEET 2023 में सफल होने के बाद बेहद खुश हैं लेकिन ये खुशी उस संघर्ष के आगे नाकाफी है जो उन्होंने पिता की मौत के बाद झेला. इस दौरान एक वक्त की रोटी भी उनके लिए बड़ा सवाल थी. 

चटनी रोटी खा कर की पढ़ाई

परिवार के साथ एक वक्त चटनी से रोटी खाकर गुजारा करने वाली प्रेरणा ने सबकुछ सहा मगर हिम्मत नहीं हारी. वह अपने लक्ष्य पर डटी रहीं. और इसका ये परिणाम सामने आया कि भूखे पेट रहकर पढ़ाई करने वाली प्रेरणा ने आज नीट क्लीयर कर लिया. ये कहानी है कोटा के महावीर नगर में रहने वाली प्रेरणा की, जिसने नीट यूजी में 686 नंबर हासिल कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट पक्की कर ली है. 


ऑटो चालक पिता की हो गई मौत 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेरणा सिंह के पिता बृजराज सिंह एक ऑटो चालक थे. इसी ऑटो के दमपर वे परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई की जीममदारी उठाए चल रहे थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 2018 में प्रेरणा दसवीं क्लास में पढ़ रही थीं, उसी साल उनके पिता बृजराज सिंह की कैंसर के कारण मौत हो गई. प्रेरणा ने भास्कर को बताया कि परिवार ने उनके पिता का जगह-जगह इलाज करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. करीब तीन लाख रुपए खर्च हुए लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. उनका ऑटो ही परिवार की कमाई का जरिया था. इसी से परिवार चल रहा था. 

मां ने परिवार को संभाला 


प्रेरणा ने बताया कि पिता के गुजरने के बाद वो टूट गईं. आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी लेकिन इस बुरे समय में मां ने सभी को संभाला. पिता की मौत के बाद कोरोना आ गया. जिस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई. रिश्तेदार जितनी मदद कर रहे थे उसी से घर चल रहा था. मां के परिवार और घरवालों ने मदद की. मां की पांच सौ रुपए पेंशन आती थी, जिससे जैसे-तैसे कर सभी भाई-बहन पढ़ रहे थे. इस दौरान भी प्रेरणा ने पढ़ाई नहीं छोड़ी. वो दस से बारह घंटे तक पढ़ाई करतीं. कोचिंग में पढ़ाई के बाद घर पर रिवीजन करती, जो समझ नहीं आता डाउट क्लास में पूछती थी. इस दौरान टीचर्स ने उनका पूरा सपोर्ट किया.

प्रेरणा का कहना है कि उनके पिता को हमेशा से उनपर भरोसा था. वो हमेशा कहते थे कि मेरी बेटी प्रेरणा नाम रोशन करेगी. प्रेरणा कहती हैं कि उस समय वो पढ़ने में अच्छी नहीं थीं फिर भी पिता को उनपर पूरा भरोसा था वह थे तब तक कोई दिक्कत नहीं आने दी. उनके जाने के बाद प्रेरणा ने ठान लिया कि पापा का सपना पूरा करना है. वो डॉक्टर बनना चाहती थी तो उसी को लक्ष्य मान कर पढ़ाई की.


प्रेरणा की मां माया कंवर ने बताया कि वह ही हार जाती तो बच्चों का क्या होता. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. यह स्थिति थी कि घर में सब्जी भी नहीं होती थी. एक समय रोटी के साथ प्याज या लहसुन की चटनी खाते थे. पढ़ाई करते रहते थे. बच्चे भी बहुत जल्द समझदार हो गए. उन्हें अगर दस रुपए भी दिए तो वह कई दिन तक संभालकर रखते थे. ये सोचकर की घर में काम आ जाएंगे.

बेटी ने कर दिया नाम रोशन 


इन सबके बीच प्रेरणा के परिवार को कर्जे की मार भी झेलनी पड़ी. बृजराज सिंह की मौत के बाद मकान की किस्त नहीं जा सकी. इसके चलते बैंक ने नोटिस भेज दिया. बाद में कुछ किस्तें इधर-उधर से जमा की गईं. प्रेरणा के पिता के इंश्योरेंस का भी मामला चल रहा है. घर का केस भी चल रहा है. काफी परेशानियों में बच्चे पाले हैं. लेकिन अब जब बेटी ने नाम रोशन कर दिया तो उनकी मां को सभी परेशानियां छोटी लगती हैं.



मेडिकल में रिचर्च करने की सोच

प्रेरणा एमबीबीएस करने के बाद पीजी करना चाहती हैं. उसके बाद मेडिकल फील्ड में ही रिसर्च करना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि कैंसर जैसी बीमारियों में और खोज हो और मरीजों को बचाया जा सके.


Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अबिराज सिंह ने गिना रहे है विकास कार्यों को▪️बरोदियाकलां में 3 करोड़ के भूमिपूजन

मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अबिराज सिंह ने गिना रहे है विकास कार्यों को

▪️बरोदियाकलां में 3 करोड़ के भूमिपूजन



बरोदियाकलां,14 जून ,2023। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अबिराज सिंह इन दिनों अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र खुरई में सक्रिय है l बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रमो के साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी कर रहे है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को भी बता रहे है। 

जो व्यक्ति खुद पर विश्वास करता है वह व्यक्ति संसार पर विजय प्राप्त कर लेता हैः अबिराज सिंह


जीवन में आपका जो भी सपना है, उस सपने को सच करने, उसकी लक्ष्य प्राप्ति करने अपने खुद के ऊपर मजबूत विश्वास रखें। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने बोला था कि जो व्यक्ति खुद पर विश्वास करता है वह व्यक्ति संसार पर विजय प्राप्त कर लेता है। यह बात मंगलवार को बरोदियाकलां में हुए विकास कार्यां के भूमिपूजन अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए मंत्री पुत्र अबिराज सिंह ने कही।


     अबिराज सिंह ने बरोदियाकलां के तीन स्थानों पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रसासों से स्वीकृत एस.डी.आर.एफ योजनांतर्गत 3 करोड़ की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने अंडर ब्रिज के पास से आवास कालोनी धामोनी रोड तक, नगर परिषद कार्यालय से सौरभ के मकान के पास पुलिया तक व बरोदियाकलां शमशानघाट से फोरलाईन वायपास तक नाला निर्माण का भूमिपूजन किया।

     इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि आपने 2013 में जब मेरे पिताजी को विधायक व मंत्री बनाया तब से लेकर आज तक क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने बरोदियाकलां में हुए विकास कार्यां की जानकारी देते हुए कहा कि बरोदियाकलां में अभी तक 104 विकास के कार्य हो चुके हैं जिनकी लागत 198 करोड़ है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बरोदियाकलां में हुए 3 नवीन विकास कार्यां के भूमिपूजन पर बधाई दी। अबिराज सिंह ने बताया कि अब तक खुरई में लगभग 50 हजार प्रधानमंत्री आवासों का निमार्ण किया जा चुका है।


     अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी की हमेशा कोशिश रही है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, आज उनके ही प्रयास से खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास के कार्य हुए हैं। मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से महिलाओं के स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बिना किसी खर्च के गरीब बेटियों की शान से शादी की जा रही है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना में अकेले खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60 हजार महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है।


     इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल मालथौन के पदाधिकारियों एवं भाजपा नेताओं द्वारा अबिराज सिंह को स्वामी विवेकानंद का मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुलायम सिंह लोधी, रामराजा लोधी, करतार लोधी, गजेन्द्र सिंह, राम सिंह राजपूत, गोलू राय, अंकित राय, रविन्द्र ठाकुर, दीपक रैकवार, रामनरेश पाटिस्कर, खिलान लोधी, दिलीप राय, संतोष लोधी, सौरभ विश्वकर्मा, आनंद अहिरवार, शंकर कुशवाहा, रवि लोधी, वसीम खान सहित क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।  


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________






Share:

रेवांचल एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सजा

रेवांचल एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सजा


सागर ,14 जून ,2023 । टेªन में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी संजय उर्फ संजू परमार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला-सागर श्रीमती मीनू पचौरी दुबे की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-354 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। । मामले की पैरवी सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका जैन ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने थाना जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनॉक 31.03.2016 को हबीबगंज से कटनी आने के लिये रीवांचल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी , यात्रा के दौरान रात को एक बजे सामने की बर्थ में लेटे हुये यात्री ने  बुरी नियत से सोते समय गलत तरीके से छुआ तो उसकी नींद खुल गई तो उसने मना किया तो वह वहॉ से दूसरी जगह चला गया करीब 05 मिनिट बाद पुनः वही व्यक्ति फिर से उसी बर्थ पर आकर लेट गया और उसे पुनः आभास हुआ कि वह व्यक्ति फिर से छेड़छाड़ करेगा तो उसने अटेण्डर के पास जाकर बताया जो टी.सी. को बुलाकर लाया और घटना की जानकारी दी, टी.सी के द्वारा चार्ट चेक करने पर उक्त बर्थ खाली होना पाया गया । इसके बाद टी.सी. द्वारा उसका नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम संजय परमार पिता वासुदेव परमार निवासी-इंदौर होना बताया इसके बाद फरियादिया ने उक्त घटना के बारे में मोबाइल से अपने माता-पिता को सूचित किया । टी.सी. की सूचना पर दमोह में संजय परमार को रेल्वे पुलिस ने उतार लिया। कटनी पहुॅचने के बाद अपने माता-पिता के साथ रिपोर्ट करने आई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जीआरपी सागर द्वारा भा.दं.सं. की धारा- 354 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला-सागर श्रीमती मीनू पचौरी दुबे की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                     
Share:

केबिनेट का निर्णय: 9 हजार टापर स्टूडेंट्स को मिलेगी ई-स्कूटी▪️मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023“ का अनुमोदन▪️सीएम श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

केबिनेट का निर्णय:  9 हजार टापर स्टूडेंट्स को मिलेगी ई-स्कूटी
▪️मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023“ का अनुमोदन

▪️सीएम श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय


भोपाल 14 जून 2023 ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये नवीन योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटी उपलब्ध नहीं है वहाँ पर स्कूटी प्रदाय की जाएगी।


 योजना से लगभग 9 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन के लिये 135 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को विद्यालयों तक पहुँचने में सुविधा बढ़ाने तथा निर्भरता कम करने, उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने, आत्म-विश्वास जागृत करने के लिये नवीन योजना का प्रावधान किया गया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा अब 8 लाख

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा अनुरूप अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 15 अप्रैल 2023 को जारी आदेश ‘अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख रूपये किये जाने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृति मानविकी विषयों के लिए भी दिए जाने का अनुसमर्थन किया।

पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के नेत्र विभाग को पीजी की 5 सीटो की मिली मान्यता

साथ ही अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विदयार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की वार्षिक आय सीमा 8 लाख रूपये किये जाने की सहमति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा का बंधन समाप्त किया गया है। आय सीमा में वृद्धि से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के व्यापक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023“ का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने “मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023 का अनुमोदन करते हुए समयबद्ध कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वित करने के लिए सहकारिता विभाग को अधिकृत किया है। यह सहकारिता नीति राज्य में सहकारिता को एक जन-आंदोलन बनाने की दिशा में अग्रसर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सहकारिता के माध्यम से नवीन क्षेत्रों में समितियाँ गठित होंगी और रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। राज्य के सहकारिता कानून में भी आवश्यकताअनुसार बदलाव किया जायेगा और सहकारिता की आंतरिक एवं संरचनात्मक कमियों को दूर करने की कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही सहकारिता में सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाएगा। सहकारी नीति में कृषि साख, शहरी साख, सहकारी विपणन, सहकारी आवास, उपभोक्ता सहकारिता, सहकारी बीज उत्पादन एवं विपणन, लघु वनोपज सहकारी समितियाँ, डेयरी सहकारिता, सहकारी मत्स्य पालन आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।


SAGAR: सतपुड़ा भवन में आग: प्रशासन जागा, कमिश्नर –कलेक्टर पहुंचे दफ्तरों का निरीक्षण करने▪️फायर सेफ्टी को देखा दिए निर्देश▪️सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर, कमिश्नर के निर्देश

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को भुगतान सुरक्षा गारंटी और प्रारूप को सहमति

मंत्रि-परिषद ने 600 मेगावॉट क्षमता की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को राज्य शासन की भुगतान सुरक्षा गारंटी तथा उसके प्रारूप को सहमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावॉट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण 2 चरण में किया जा रहा है। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना देश तथा विश्व की सबसे बड़ी फ़्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक होगी। ओंकारेश्वर परियोजना देश की बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है, जहाँ सिंचाई, जल विद्युत् उत्पादन के साथ अब सौर ऊर्जा का उत्पादन भी होगा एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पढ़े मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान

मंत्रि-परिषद ने लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा अनुरूप “मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम“ ब्डल्प्च्क्च् प्रोग्राम में संशोधन की स्वीकृति दी है। ब्डल्प्च्क्च् प्रोग्राम में इंटर्न का मानदेय 8 हजार रूपये से बढ़ा कर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा। इंटर्न की नियुक्ति अब ब्लॉक स्तर के साथ पंचायत स्तर पर की जाएगी।

साथ ही मंत्रि-परिषद ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर नियुक्ति के प्रावधान में संशोधन के संबंध में लोक सेवा प्रबंधन के 13 मई 2021 को जारी आदेश की कंडिका टप्प्प् में संशोधन प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया है।


MP: जबलपुर में सेंट्रल GST ऑफिस में 7 लाख की रिश्वत लेते डिप्टी कमिश्नर को पकड़ा , CBI की कार्रवाई

जनजातीय कार्य विभाग के 11 उच्चतर माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत सी.एम. राइज योजनान्तर्गत 11 उच्चतर माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण कार्यों के लिए 338 करोड़ 83 लाख 6 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग में प्रथम चरण में 95 स्कूल को सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। इसमें से धार, मण्डला, झाबुआ, बैतूल, अलीराजपुर, खरगोन और रतलाम जिलों में कुल 11 स्कूल के लिये भवन निर्माण का कार्य किया जाना है।



मंत्रि-परिषद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीन ट्रायसेम हैण्डपंप तकनीशियन को अधिकतम 120 हैण्डपंप के लिए 75 रूपये प्रति हैण्डपम्प के स्थान पर 100 रूपये प्रति हैण्डपम्प प्रतिमाह मानदेय भुगतान किये जाने का निर्णय लिया है।

लगभग 17 हजार करोड़ रूपये से अधिक की जल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जल निगम के माध्यम से क्रियान्वयन के लिये 2 पुनरीक्षित समूह जल प्रदाय योजनाएँ लागत 2,002 करोड़ 62 लाख रूपये तथा 29 नवीन समूह जल प्रदाय योजनाएँ लागत 15,995 करोड़ 98 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया है।

किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह▪️मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि अब 6 हजार होगी : सीएम शिवराज सिंह ▪️लाड़ली बहना योजना का लाभ ट्रेक्टर रखने वाले परिवार को भी▪️किसानों के खाते में 6 हजार 423 करोड़ रूपये अंतरित

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद् ने जिला सिंगरौली में सिंगरौलिया स्थित एयरपोर्ट निर्मित/विकसित करने के स्थान पर निजी जन-भागीदारी से नवीन हवाई पट्टी निर्माण एवं अन्य प्रासंगिक निर्माण यथा बाउण्ड्रीवॉल, दो हेलीपेड, एक हैंगर, प्रशासकीय भवन, स्टॉफ क्वार्टर एवं बिजली लाइन की शिफ्टिंग के लिए 35 करोड़ 30 लाख रूपये को पुनरीक्षित कर उन्हीं शर्तों पर 40 करोड़ 19 लाख 96 हजार रूपये की स्वीकृति जारी करने का निर्णय लिया है।

मंत्रि-परिषद ने नर्मदापुरम जिले के औबेदुल्लागंज-नर्मदापुरम-नागपुर मार्ग में नर्मदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 129 करोड़ 68 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी शौर्य अंलकरण श्रृंखला, युद्ध सेवा मेडल श्रृंखला एवं विशिष्ट सेवा श्रेणी के मेडल प्राप्त कर्ताओं को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि किए जाने के संबंध में दिए निर्देश के परिपालन में विभाग के 30 मार्च 2023 को जारी आदेश का अनुसमर्थन किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

बीएमसी के नेत्र विभाग को पीजी की 5 सीटो की मिली मान्यता

बीएमसी के नेत्र विभाग को पीजी की 5 सीटो की मिली मान्यता



तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 जून 2023   
नेशनल मेडिकल कौसिंल ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग को 5 सीट्स की मान्यता दी है। इस ख़बर के साथ ही बीएमसी में ख़ुशी की लहर फैल गई।


बीएमसी में नेत्र रोग विभाग को छोड़कर शेष सभी विभागों में पी.जी. कोर्स शुरू हो गया था। प्रबंधन हर संभव प्रयास कर रहा था पी.जी. मान्यता के लिए विगत 31 मई को एनएमसी की टीम ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में औचक निरीक्षण किया था। टीम ने विभाग में पी.जी. कोर्स शुरू करने हेतु सभी सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया था।


बीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. वर्मा ने कहा कि पी.जी. सीट्स में वृद्धि करना मेरी पहली प्राथमिकता है ताकि बीएमसी के सभी विभागों के चिकित्सकीय कार्यों में उन्नयन हो सके। साथ ही अधिक संख्या में चिकित्सक विशेषज्ञ बन देश हित में अपनी सेवाएँ दे सकें।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गौर विवि: बी.टेक. के चार नए पाठ्यक्रम प्रारम्भ, इसी सत्र से होंगे प्रवेश ▪️जेईई की काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश

गौर विवि:  बी.टेक. के चार नए पाठ्यक्रम प्रारम्भ, इसी सत्र से होंगे प्रवेश
 
▪️जेईई की काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश


तीनबत्ती न्यूज
सागर,14 जून ,2023. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय 
( Dr. Harisingh Gour University )में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी. टेक.) के चार नए पाठ्यक्रम  डेयरी
 इंजीनियरिंग, एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग, फैशन एंड एपेरल इंजीनियरिंग,  फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी इसी सत्र से प्रारम्भ होंगे। विश्वविद्यालय में पिछले सत्र से ही इंजीनियरिंग के दो स्नातक पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग  शुरू किये जा चुके हैं. विद्यार्थी अब इंजीनियरिंग के कुल 06  स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) काउंसिलिंग के माध्यम से होगी. प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60-60 सीटें होंगी। 



एनआईटी राउरकेला द्वारा कराई जायेगी काउंसिलिंग, 19 जून से चॉइस फिलिंग कर सकेंगे

विश्वविद्यालय के सभी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (NIT) राउरकेला द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जायेगी. चॉइस फिलिंग 19 जून से प्रारम्भ होगी। इसमें कुल छहः चरण होंगे। पहला चरण 30 जून, दूसरा चरण 6 जुलाई, तीसरा चरण 12 जुलाई, चौथा चरण 16 जुलाई, पांचवा 21 जुलाई और छठवां चरण 26 जुलाई 2023 को होगा।         
                                      विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों की लम्बे समय से मांग की जा रही थी. पिछले सत्र में हमने दो स्नातक पाठ्यक्रम आरम्भ किये थे. इस सत्र से चार नए पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं. ये सभी पाठ्यक्रम कौशल विकास और रोजगार दोनों दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। 


इनमे बनेगा केरियर

प्रभारी निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि अलग-अलग विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम काफी उपयोगी हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम से बिजली संयंत्र, विनिर्माण, वितरण, संचार और दूरसंचार, कंप्यूटर अनुप्रयोग, रेडियो और टेलीविजन, उपकरण निर्माण उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एम्बेडेड सिस्टम, एथिकल हैकिंग, वायरलेस नेटवर्क, कंप्यूटर निर्माण, डेटाबेस सिस्टम, वेब एप्लिकेशन, एनीमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, साइंटिफिक मॉडलिंग, कम्प्यूटेशनल विज्ञान, वीडियो गेम जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। डेयरी इंजीनियरिंग के स्नातक सलाहकार, प्रबंधक, पोषण विशेषज्ञ और वैज्ञानिक के रूप में काम कर सकते हैं। वे गुणवत्ता नियंत्रण विभागों में भी काम कर सकते हैं। इसी तरह एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करके विमानन और एवियोनिक्स, फ्लाइट मैकेनिक्स, इंजीनियर, एयरक्राफ्ट इंजीनियर, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, एयर सेफ्टी ऑफिसर आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग और परिधान के स्नातक फैशन इंजीनियर बनने के अलावा फैशन डिजाइनर, कपड़ों के निर्माता एवं विक्रेता, फैशन मर्चेंडाइजर्स, जूतों और एक्सेसरीज की नई शैलियों और डिजाइनों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. खाद्य प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी में स्नातक करके विभिन्न क्षेत्र जैसे रेस्टोरेंट, होटल, अस्पतालों, खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों, शीतल पेय निर्माण फर्मों, अनाज-मसाले और चावल मिलों, खानपान प्रतिष्ठानों, गुणवत्ता नियंत्रण संगठनों, पैकेजिंग उद्योगों और खाद्य अनुसंधान प्रयोगशालाओं में सेवा एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: सतपुड़ा भवन में आग: प्रशासन जागा, कमिश्नर –कलेक्टर पहुंचे दफ्तरों का निरीक्षण करने▪️फायर सेफ्टी को देखा दिए निर्देश▪️सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर, कमिश्नर के निर्देश

SAGAR: सतपुड़ा भवन में आग: प्रशासन जागा, कमिश्नर –कलेक्टर पहुंचे दफ्तरों का निरीक्षण करने

▪️फायर सेफ्टी को देखा दिए निर्देश

▪️सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर, कमिश्नर के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 जून 2023: 
भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग और सरकारी फाइलों के जलने जैसी घटना के बाद  प्रदेशभर में प्रशासन सचेत हुआ है। सागर में कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और कलेक्टर दीपक आर्य ने अलग अलग सरकारी भवनों को देखा ।फायर सेफ्टी और अन्य सुविधाओं को देखा और जरूरी निर्देश दिए। कमिश्नर रावत ने सागर संभाग के सभी कलेक्टर को इलेक्ट्रिक आडिट कराने के निर्देश दिए है। 


कमिश्नर पहुंचे बीएमसी में

 संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां के फायर सेफ्टी सहित अन्य सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक सुनील पिप्पल, डॉ. उमेश पटेल सहित फायर सेफ्टी एवं अन्य सुविधाओं से जुड़े अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे ।


     संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां फायर सेफ्टी की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मौके पर ही उनको उपयोग कराकर देखा भी। उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम में जाकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं एवं फायर सेफ्टी अधिकारी से उपकरणों के संबंध में उनको संचालित करने एवं रखरखाव की जानकारी प्राप्त की।
     उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कैंटीन, लॉन्ड्री, दवा के स्टोर रूम, टॉयलेट, एक्सरे, सोनोग्राफी कक्ष, ओपीडी काउंटर, एयर कंडीशन कंट्रोल रूम, ऑक्सीजन कंट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।


      उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टॉक रखें एवं समय के पूर्व ऑर्डर देकर दवा की आपूर्ति कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम, एयर कंडीशन कंट्रोल रूम एवं ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में 24 घंटे तीन पारियों में कर्मचारी तैनात करें, जिससे कहीं भी कोई असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के समस्त एयर कंडीशन को चेक कराएं एवं खुली हुई वायरिंग को भी ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि उपयोग न होने वाले सामानों को अलग करें।


उपकरण चालू हालत में रखे

संभागायुक्त डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि सभी फायर सेफ्टी के हाइडेंट एवं फायर सेफ्टी उपकरण चालू हालत में रखें। साथ में जनरेटर की अलग से व्यवस्था बनाएं। संभागायुक्त ने लॉन्ड्री में पहुंचकर वहां साफ सुविधा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंटीन में पहुंचकर बन रहे भोजन को देखा एवं निर्देश दिए कि प्रतिदिन शाम सबेरे वितरित होने वाले खाने की टेस्टिंग करें। उन्होंने कैंटीन में स्वच्छता बनाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त डा. रावत ने कहा कि भीषण गर्मी के समय लगातार विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग की जावे और जहां आवश्यक हो वहां सुधार कार्य तत्काल करें।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान

कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

भपाल के सतपुड़ा भवन में हुई अग्नि दुर्घटना के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा के प्रबंधो को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अनु विभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं पुराने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न कक्षों में जाकर अग्नि सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अग्निशामक संयंत्र को देखा एवं उसे स्वयं चलाकर भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड रूम बंद होते समय बाहर सी.एम.सी.वी. सील बंद की जाए, जिससे संपूर्ण रिकॉर्ड रूम की लाइट बंद की जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण रिकॉर्ड रूम में अतिरिक्त अग्निशामक संयंत्र रखे जाये एवं बाल्टी में रेत रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण परिसर में विद्युत तारों की चैकिग कराएं एवं जहां आवश्यक हो, वहां तत्काल उनको बदलने का काम करें ।


       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि नये कलेक्टर कार्यालय एवं पुराने कलेक्टर कार्यालय के समस्त कक्षों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे कि अग्नि की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले के समस्त कार्यालय के विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने-अपने कार्यालयों में अग्निशामक यंत्र रखें। विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए पुराने तारों को तत्काल बदला जाये कहीं भी शॉर्ट सर्किट की आशंका न हो, यह भी सुनिश्चित किया जावे।

आगजनी की घटनाओं को रोकने सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर
                                                        - संभागायुक्त डा. रावत
रिकार्ड रूम का स्वयं निरीक्षण करें, बोरवेल भी तत्काल बंद करवायें


संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान परिदृश्य में घटित हुई आगजनी की घटनाओं के संबंध में विशेष ध्यान देने योग्य तथ्य के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। डॉ. रावत ने कहा कि आगजानी की घटनाओं को रोकने हेतु, प्रत्येक सरकारी भवनों  का इलेक्ट्रिक ऑडिट कराया जाना सुनिश्चित करें और आवश्यकतानुसार सुधार भी किया जाये। जिन भवनों में अग्नि - सुरक्षा संयंत्र स्थापित है, उनका मॉक- ड्रिल किया जाये। प्राइवेट भवनों में जहां फायर NOC जारी की गई है वहाँ सभी प्रकार के आवश्यक प्रोटोकॉल्स के पालन संबंधी निरीक्षण, संबंधित नगरीय निकाय / राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया जाये। प्रायः यह देखने में आता है कि हस्तचालित अग्नि शामक यंत्र क्रियाशील नहीं होते हैं और उनके संचालन के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को जानकारी नहीं होती है। ऐसे मामलों में SDRF के माध्यम से कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जाये ।


      डॉ. रावत ने कहा कि कलेक्टर स्वयं अपने ज़िले के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही संपन्न करें, अन्य रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण हेतु संबंधित को निर्देशित करें।  संभागायुक्त डॉ. रावत ने कहा कि समस्त बोर वेल (सरकारी/प्राइवेट) यदि उपयोग में नहीं हैं तो तत्काल बंद किए जायें। बंद इस प्रकार से किए जायें जिसे आसानी से खोला न जा सके। पूर्व में इस संबंध में निर्देशित किया गया था परंतु इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है ।
    संभागायुक्त डॉ. रावत ने निर्देश दिये कि कई बार यह भी देखने में आता है कि कुँओं में जगत नहीं बनायी जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन कुओं पर कम से कम 2.5 फीट की जगत पंचायत अथवा  भूमि स्वामी के माध्यम से बनाया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त सभी बिंदुओं के संबंध में पालन प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता बैजनाथ यादव की कांग्रेस में वापसी, कमलनाथ के समक्ष ली सदस्यता

सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता बैजनाथ यादव की कांग्रेस में वापसी, कमलनाथ के समक्ष ली सदस्यता


MP Vidhan Sabha Election 2023
भोपाल,14 जून ,2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के  पांच महीने बचे है। भाजपा और कांग्रेस में सेंधमारी और दलबदल का खेल शुरू हो गया है।  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक  और शिवपुरी जिले के कद्दावर नेता बैजनाथ यादव ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होना और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।


सिंधिया के साथ छोड़ी थी कांग्रेस, अब वापसी

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टक समर्थक मानें जाते हैं. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे, तब बैजनाथ यादव भी उनके साथ कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में आ गए थे। आज  उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव व विधायक जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है.। 




वाहनों का काफिला 
मंगलवार को सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर पुष्टि कर दी थी कि अब वे भाजपा में नहीं रहेंग। इस दल बदल के दौरान बैजनाथ यादव ने अपनी ताकत का भी अहसास कराया. लगभग 400 गाडिय़ों के काफिले के साथ बैजनाथ यादव अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यलय पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


कोलारस से चाहते हैं टिकट

बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह की सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही। वैसे बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

Share:

Archive