राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई :रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से ली थी रिश्वत


रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर से राजस्व निरीक्षक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज
पन्ना, 16 जून ,2023। लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के बृजपुर सर्किल के एक राजस्व निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में आर आई ने रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां रेलवे के रिटायर इंजीनियर से जिया लाल यादव से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के आरआई केके शर्मा रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं।


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  जियालाल यादव, गांव भसुडा  तहसील व जिला पन्ना ने लोकायुक्त पुलिस सागर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक  कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, बृजपुर सर्कल, तहसील व जिला पन्ना द्वारा भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। जांच में शिकायत सही पाई गई।


राजस्व कार्यालय में हुआ ट्रैप आर आई

जांच के बाद  लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा को  आर आई. कार्यालय  पन्ना  में फरियादी जियालाल यादव से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। जैसे ही ट्रैप की कारवाई हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा की इस तरह की अनेक शिकायते थी। 


ये रही टीम
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई में  उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी ,  प्र.आर. शफ़ीक़ खांन , आर.आशुतोष व्यास , संतोष गोस्वामी , आर संजीव अग्निहोत्री, आर निलेश पांडे आदि शामिल रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

SAGAR: लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सागर,15 जून ,2023 : सागर जिले की  बंडा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटकुई हनौता के ग्राम पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सचिव कपिल धारा कूप की किस्त डलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता चंद्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनौता ने बताया कि ग्राम पंचायत से मां के नाम पर कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ था। कुआं खुदवाने के लिए शासन से अलग-अलग किस्तों में 2.75 लाख की राशि मिलना थी। जिसकी तीसरी किस्त के बदले में पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी।


पुरानी जनपद पंचायत के आफिस से ट्रैप हुआ सचिव

फरियादी चंद्र कुमार को पहली किस्त 90 हजार रुपए मिली । लेकिन दूसरी किस्त डलवाने के लिए पंचायत सचिव देवीसिंह यादव 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगे। वह जब से कपिल धारा कूप स्वीकृत हुआ है। तभी से पैसे ले रहे हैं। मैं 10 से 20 हजार रुपए दे चुका हूं। पिछले एक साल में 4 से 5 बार रुपए दिए। बावजूद इसके वह पैसों की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी कुटीर स्वीकृत हुई तो उसके भी पैसे लिए। 


मैं सचिव की हरकतों से परेशान हो गया था। जिसके बाद 25 मई को लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की राशि लेते हुए पुरानी जनपद पंचायत के पास से रंगे हाथ पकड़ा।


मामले में लोकायुक्त टीम पंचायत सचिव देवीसिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई टीम में उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रआर महेश हजारी, अजय क्षेत्री, आरक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

क्राई ने बाल श्रम को रोकने के लिए प्रदेश मे शुरू किया अभियान

क्राई ने बाल श्रम को रोकने के लिए प्रदेश मे शुरू किया अभियान 


भोपाल,15 जून ,2023 : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर  चाइल्ड राइट एंड यू (CRY) ने भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों मे बालश्रम के खिलाफ ‘डॉन्ट हेल्प चिल्ड्रन – बाए एमपलोइंग देम’ अभियान की शुरुआत की। बाल श्रम को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने के मकसद से शुरू किए गए इस अभियान मे पहले ही दिन प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक बच्चों, पुलिस कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी दर्ज की। 

भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक पी सी शर्मा एवं इंदौर के पलासिया स्थित महिला थाना के सभी पुलिस कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान मे भाग लेकर बालश्रम के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत भोपाल सहित की अन्य जिलों मे हस्ताक्षर अभियान एवं रैली निकाली गई एवं लोगों से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की है.


 कैंपेन एक महीने चलेगा

क्राई के नॉर्थ रीजन की डायरेक्टर सोहा मोइत्रा ने कहा कि बच्चों का किसी भी प्रकार के कॉमर्शियल काम में शामिल होना उनका बचपन छीन लेता है. यह उन्हें वयस्कों की जिम्मेदारियां ढोने पर विवश करता है. जो उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों से भी वंचित कर देता है.
अभियान के औचित्य के पीछे के विचार को विस्तार से बताते हुए क्राई-नॉर्थ की क्षेत्रीय निदेशक सोहा मोइत्रा ने कहा, ''किसी भी तरह के व्यावसायिक काम में बच्चों का शामिल होना उनसे उनका  बचपन छीन लेता है। यह उन्हें वयस्कों की जिम्मेदारियां ढोने पर विवश करता है. जो उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों से भी वंचित कर देता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों का काम करना ठीक है. वे भुखमरी और गरीबी से लड़ने में अपने परिवार की मदद कर रहे हैं।  इस मानसिकता को बदलने के लिए क्राई ने कैंपेन शुरू किया है।  इस कैंपेन के जरिए लोगों से अपील है कि बच्चों को नौकरी देकर उनकी मदद न करें। इसकी बजाए उन्हें पढ़ने, खेलने और बचपन जीने के मौके दें। इस मानसिकता को बदलने के प्रयास में, हमने इस अभियान की संकल्पना की है। इस अभियान के माध्यम से क्राई का उद्देश्य समुदाय में बच्चों को रोजगार से न जोड़ उन्हें सीखने, खेलने और खुशहाल बचपन जीने के अवसर देकर उनकी मदद करने का संदेश लोगों तक पहुंचाना है।


45% लोगों का मानना है की यदि स्कूली शिक्षा प्रभावित न हो तो बच्चों का परिवार को सहयोग करने के लिए काम करना सही है – क्राई सर्वे  

चाइल्ड राइट्स एंड यू - क्राई वलेन्टीयर्स द्वारा 2022 में एक रैपिड असेसमेंट सर्वे किया गया जिसका मकसद था बालश्रम पर लोगों की धारणाओं को समझना। इस राष्ट्रीय सर्वे मे मध्य प्रदेश सहित 26 राज्यों के परिवार सम्मिलित हुए। सर्वे के अनुसार के लगभग 45 प्रतिशत उत्तरदाताओं का यह मानना है की यदि बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रखते हुए अपने परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए काम करना सही है। लगभग 72% का मानना था कि बाल श्रमिकों को बीमारियाँ होने का अधिक खतरा होता है जबकि 23% अनिश्चित थे, और शायद इसमें शामिल विभिन्न जोखिमों से अनजान थे। सर्वे के अनुसार 31 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि उन्हें बाल श्रम पर रोक लगाने वाले किसी भी कानून की जानकारी नहीं है। 


“लोगों की सामाजिक धारणा को समझने के लिए क्राई द्वारा किए गए रैपिड असेसमेंट सर्वे मे 79% लोगों ने कहा कि उन्हें कहीं बाल श्रम की जानकारी मिलती है तो वे अथॉरिटी या एनजीओ से संपर्क करेंगे। जबकि 17 फीसदी इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि बाल श्रम का पता चलने पर क्या करना चाहिए।अभियान के माध्यम से क्राई बाल श्रम की रिपोर्ट करने के लिए मौजूदा रिपोर्टिंग तंत्र के बारे में नागरिकों को संवेदनशील बनाना चाहता है। हम चाहते हैं कि वे अपने आस-पास किसी भी बाल श्रम के मामलों की सूचना pencil.gov.in या 1098 पर कॉल करके बाल श्रम के खिलाफ खड़े हों”, मोईत्रा ने कहा। 


चाइल्ड राइट्स एंड यू - क्राई वलेन्टीयर्स द्वारा 2022 में एक रैपिड असेसमेंट सर्वे किया गया जिसका मकसद था बालश्रम पर लोगों की धारणाओं को समझना। इस राष्ट्रीय सर्वे मे मध्य प्रदेश सहित 26 राज्यों के परिवार सम्मिलित हुए। सर्वे के अनुसार के लगभग 45 प्रतिशत उत्तरदाताओं का यह मानना है की यदि बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रखते हुए अपने परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए काम करना सही है। लगभग 72% का मानना था कि बाल श्रमिकों को बीमारियाँ होने का अधिक खतरा होता है जबकि 23% अनिश्चित थे, और शायद इसमें शामिल विभिन्न जोखिमों से अनजान थे। सर्वे के अनुसार 31 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि उन्हें बाल श्रम पर रोक लगाने वाले किसी भी कानून की जानकारी नहीं है। इस सर्वे मे लगभग 3700 लोगों ने भाग लिया था। 
अभियान के तहत क्राई आवासीय सोसायटियों तक पहुंचकर नागरिकों को बच्चों को बालश्रम मे सम्मिलित न करने के लिए जागरूक करेगा और उन्हें बाल श्रम के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा। क्राई प्रतिनिधि राज्य भर में जागरूकता पोस्टर लगाएगा एवं राष्ट्रव्यापी प्रतिज्ञा अभियान भी चलाया जाएगा जिसके तहत क्राई लोगों से बाल श्रम के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने और हस्ताक्षर अभियान मे सम्मिलित होकर फोटो या स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया में क्राई को टैग करने का अनुरोध करेगा।


बाल श्रम के प्रति संस्थान के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए मोइत्रा ने कहा, “क्राई  बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCRC) का पालन करता है, जो 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के प्रत्येक मनुष्य को एक बच्चे के रूप में परिभाषित करता है, जो शिक्षा, पोषण और संगरक्षण के अधिकार का हकदार है। ये बच्चे न केवल गरीबी के कारण काम कर रहे हैं बल्कि इसलिए भी कि वे सस्ते श्रम प्रदान करते हैं। बाल श्रम कानून के प्रति हमारे समाज को जागरूक होने की जरूरत है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हमारे बच्चों और बाल श्रमिकों के रूप में काम करने वालों के बीच कोई अंतर नहीं है। इस प्रकार, हमारा मानना है कि यह अभियान इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी स्थापित करने में एक व्यापक भूमिका निभा सकता है।"


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

मुनिश्री अजित सागर महाराज की ससंघ भव्य आगवानी हुई

मुनिश्री अजित सागर महाराज की ससंघ भव्य आगवानी हुई

सागर,15 जून ,2023 संत शिरोमणि 108 आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से सागर में परम प्रभावक शिष्य प्रशममूर्ति 108 श्री अजितसागर महाराज (ससंघ 6 पिच्छी) का मंगल चातुर्मास भाग्योदय तीर्थ सागर में हो रहा है। मुनि संघ की  15 जून को सुबह भव्य अगवानी हुई 
मुनिसंघ की मंगल आगवानी भोपाल रोड स्थित मोतीनगर चौराहे के पास हुई हजारों लोगों ने इसमें पहुंचकर धर्म लाभ लिया। महेश बिलहरा, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना स्टील, आनंद स्टील, शैलेंद्र जैन शालू, राजकुमार मिनी, सटटू कर्रापुर, अशोक वर्धमान, मनोज जैन लालो, ऋषभ बांदरी, प्रियेश जैन, इंद्रकुमार नायक प्रकाश पारस, अरविंद जैन पथरिया, प्रेमचंद उपकार, दिनेश बिलहरा, अरविंद जैन अब्बू, संदीप  वैशाखिया, सुरेंद्र डबडेरा, राकेश जौहरी, अभिषेक जैन लेस, राजकुमार टड़ा, चक्रेश पटना, चक्रेश सिंघई नरेंद्र सूत, प्रमोद बारदाना, दीपक बहेरिया, नितिन सिहोरा, सचिन सिहोरा, सकल जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जैन पंचायत सभा के पदाधिकारी, मंदिर कमेटियां, महिला मंडल, बालक एवं बालिका मंडल, पाठशाला परिवार, युवा संगठन, जैन मिलन, दयोदय गौशाला, संजोग समिति एवं सागर की समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी भव्य आगवानी में शामिल हुए। आईटीआई के समक्ष नौ क्षुल्लक महाराजो ने उसके पश्चात निर्यापक मुनि समयसागर महाराज ने ससंघ और आर्यिका गुरुमति माताजी 8 पिछी ने अगवानी की।


खुरई के धर्मेंद्र खड्डर और मनीष नायक  ने मुनि श्री को शास्त्र भेंटकर आशीर्वाद लिया खुरई जैन समाज के पदाधिकारी विजय जैन बट्टी सेठ, हेमचंद बजाज, अशोक जैन आदि भाग्योदय पहुंचे और मुनि संघ से आशीर्वाद लिया। 
▪️▪️▪️▪️▪️
*ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर का के बच्चों को पुरस्कृत किया* भाग्योदय तीर्थ में 10 दिन तक जैन पंचायत सभा सागर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम सागर के द्वारा लगभग 300 बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक और डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया था उन सभी बच्चों को परीक्षा के पश्चात प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर शिक्षक पीयूष जैन, नितिन जैन का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, मनीष नायक और अर्हम ग्रुप के अध्यक्ष आकाश सेठ, सचिन राजकमल, नवीन श्रीजी, अमित जैन ढाना, नीरज सीहोरा, सौरभ जैन स्टील, अखिलेश जैन, सहित ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर मुनि संघ ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया
Share:

मोदी सरकार विकास का पर्याय बनी : मुरलीधर राव▪️विचार, विकास और विरासत का संरक्षण और संवर्द्धन हमारा संकल्प : प्रहलाद पटेल

मोदी सरकार विकास का पर्याय बनी : मुरलीधर राव

▪️विचार, विकास और विरासत का संरक्षण और संवर्द्धन हमारा संकल्प : प्रहलाद पटेल


तीनबत्ती न्यूज
सागर,15 जून 2023 । देश की आजादी के बाद केन्द्र में सबसे ज्यादा कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने जितने विकास के काम नहीं किए, उससे कहीं ज्यादा विकास के काम पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किए है। मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष केन्द्र सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखती है। जनता भलीभांति जानती है कि पुरानी सरकारों और मोदी सरकार में कितना काम किया है। मोदी सरकार विकास का पर्याय बनी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर के देवरी में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। 

दिग्विजय सिंह को देखते ही जनता को आज भी याद आती है जर्जर सड़कें


श्री मुरलीधर राव ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार हुआ करती थी तब सडकों में गढ्ढें नहीं गढ्ढों में ही सड़कें हुआ करती थी। आज प्रदेश में सडकों का जाल बिछा है। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले लोग कहते थे कि भाजपा 200 पार नहीं होगी, लेकिन 2014 में भारतीय जनता पार्टी 280 सीटें लायी। 2019 में 300 सीटें पार की जो कोई नहीं कर सकता वह भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। इसी तरह मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गांव में प्रचार करेंगे तो इस बार भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें लाएगी, क्योंकि दिग्विजय सिंह जहां जहां जाते हैं वहां जनता को उनके कार्यकाल की जर्जर सडकें और बदहाली याद आती है। भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश आज विकसित और प्रगतिशील प्रदेश बना है। 

मोदी सरकार का लक्ष्य सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण : प्रहलाद पटेल


केन्द्रीय जल शक्ति तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य विचार, विकास और विरासत का संरक्षण और संवर्द्धन करना है। कार्यकर्ता होने के नाते हमारा और हमारी सरकार का भी यही संकल्प है। इस संकल्प को मोदी सरकार ने पूरा किया है। आज उसी का परिणाम है कि 450 वर्ष के संघर्ष के बाद और कई लोगों के बलिदान के बाद जनवरी 2024 में हम भगवान रामलला की पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में कई सरकारें रही, पिछडा कल्याण के लिए मंडल और आयोग बनाएं, लेकिन उन्होंने संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें मजबूत किया। उन्होंने कहा कि एक समय भारत अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन इन 9 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, जो ब्रिटेन, भारत पर राज करता था। आज अर्थव्यवस्था के मामले में भारत ने उसे पछाड़ते हुए विश्व में पांचवा स्थान हासिल किया है। जल्द ही भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे नंबर पर होगा और एक दिन हम सबसे आगे होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलने या सरकारें बनाना मंतव्य नहीं है। हमारा उद्देश्य गरीबों की सेवा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के माध्यम से पूरा कर रहे है।  

इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह, हटा विधायक श्री पी एल तंतुवाय, पूर्व विधायक श्री राहुल सिंह, श्री भानु राणा, श्री बृज बिहारी पटेरिया, श्री देवेंद्र सिंह, श्री रतन सिंह, श्री वृंदावन अहिरवार, श्री लखन पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन सहित बडी संख्या नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। 


Share:

जन समस्या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं सरोज सिंह ने

 जन समस्या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं सरोज सिंह ने


खुरई,15 जून ,2023 । गुरूवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खुरई के चार ग्रामों में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर खुरई के मुकारमपुर, कठैली, ऐचनवारा एवं करैयागूजर में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जन समस्याएं सुनीं।
 
      विकास कार्यों के निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी निरंतर खुरई विधानसभा क्षेत्र को विकास पथ पर ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय, स्कूल, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवन सहित अनेक कार्यों की सौगात मंत्री श्री सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र में दे चुके हैं। मंत्री श्री सिंह का सपना है कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने कहीं दूर न जाना पड़े इसलिए गांव में ही स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है। जहां सड़क की आवश्यकता थी वहां आज पक्की सड़कें बनकर तैयार हैं।


 उन्होंने स्व सहायता समूहों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी द्वारा क्षेत्र में महिलाओं के स्व सहायता समूहों का गठन कराया गया। उन्हें कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर मंत्री श्री सिंह द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। आज वे महिलाएं घर पर ही बरी, पापड़, मसाले का रोजगार कर स्वयं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहीं हैं। बारहवीं परीक्षा में सभी सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी जाएगी।

    जन समस्या निवारण शिविर में खुरई के मुकारमपुर, कठैली, ऐचनवारा एवं करैयागूजर के साथ आस-पास के ग्रामों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के समक्ष रखीं। श्रीमती सरोज सिंह ने समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया। शिविर में आईं अन्य समस्याओं के लिए श्रीमती सरोज सिंह ने संबंधितों को निराकरण हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर शासन के अधिकारीगण, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, भाजपा के स्थानीय नेता, ताराबाई, प्रवेशरानी, अनिता, पुष्पा, रमाबाई, शान्ति, सोभारानी, प्रेमरानी, रेखा, सुमतरानी, रामरानी आदि कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

 


Share:

ठेकेदारों के माध्यम से नहीं होगी बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली : मंत्री भूपेंद्र सिंह

ठेकेदारों के माध्यम से नहीं होगी बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली : मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल :15 जून, 2023: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगरपालिक निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ठेकेदारों के माध्यम से बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं की जाए। साथ ही इसकी प्रतिदिन वसूली भी नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 29 मई 2023 को हाथठेला, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत में हितग्राहियों के अनुरोध पर बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली और वसूली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा की गई थी। 

    मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि जिन नगरीय निकायों में बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन वसूली के लिये ठेके किये गये हैं, उन्हें प्राप्त होने वाली आय का आकलन करके शेष अवधि के लिये ठेके निरस्त करने की कार्यवाही परिषद की बैठक में की जाए। साथ ही बैठक में प्रतिदिन वसूली के स्थान पर अर्द्धवार्षिक-वार्षिक दरों का निर्धारण किया जाए। की गई कार्यवाही की जानकारी समय-सीमा में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।    
  

Share:

व्हालीवाल खिलाड़ी प्रियंका बेन और जिया मिश्रा ने बढ़ाया सागर का मान

व्हालीवाल खिलाड़ी प्रियंका बेन और जिया मिश्रा ने बढ़ाया सागर का मान


सागर 15 जून 2023
66 वी राष्ट्रीय स्तर की शालेय व्हालीवाल प्रतियागिता 9 जून से 13 जून तक भोपाल मे आयोजित की गई। जिसमे खेल परिसर सागर में संचालित व्हालीवाल प्रषिक्षण केन्द्र की खिलाड़ी कु. प्रियंका बैन ने म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्वाटर फायनल तक खेला एवं कु. जिया मिश्रा ने 44वी सब जूनियर व्हालीवाल की राष्ट्रीय स्तर व्हालीवाल प्रतियोगिता नई दिल्ली में म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम ने वेस्ट डिफेन्सर (लिब्रो) खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए अहम भूमिका अदा की। दोनो खिलाड़ी खेल विभाग की प्रशिक्षक श्रीमती सीमा चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में व्हालीवाल खेल का नियमित रूप से प्रषिक्षण प्राप्त करती है।
इनकी इस उपलव्धि पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा, जिला व्हालीबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजा यादव, विभागीय प्रषिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेषचन्द्र मोर्य, श्री नफीस खान, कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Share:

Archive