गौर विवि: बी.टेक. के चार नए पाठ्यक्रम प्रारम्भ, इसी सत्र से होंगे प्रवेश ▪️जेईई की काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश

गौर विवि:  बी.टेक. के चार नए पाठ्यक्रम प्रारम्भ, इसी सत्र से होंगे प्रवेश
 
▪️जेईई की काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया द्वारा अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश


तीनबत्ती न्यूज
सागर,14 जून ,2023. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय 
( Dr. Harisingh Gour University )में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी. टेक.) के चार नए पाठ्यक्रम  डेयरी
 इंजीनियरिंग, एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग, फैशन एंड एपेरल इंजीनियरिंग,  फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी इसी सत्र से प्रारम्भ होंगे। विश्वविद्यालय में पिछले सत्र से ही इंजीनियरिंग के दो स्नातक पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग  शुरू किये जा चुके हैं. विद्यार्थी अब इंजीनियरिंग के कुल 06  स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) काउंसिलिंग के माध्यम से होगी. प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60-60 सीटें होंगी। 



एनआईटी राउरकेला द्वारा कराई जायेगी काउंसिलिंग, 19 जून से चॉइस फिलिंग कर सकेंगे

विश्वविद्यालय के सभी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (NIT) राउरकेला द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जायेगी. चॉइस फिलिंग 19 जून से प्रारम्भ होगी। इसमें कुल छहः चरण होंगे। पहला चरण 30 जून, दूसरा चरण 6 जुलाई, तीसरा चरण 12 जुलाई, चौथा चरण 16 जुलाई, पांचवा 21 जुलाई और छठवां चरण 26 जुलाई 2023 को होगा।         
                                      विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों की लम्बे समय से मांग की जा रही थी. पिछले सत्र में हमने दो स्नातक पाठ्यक्रम आरम्भ किये थे. इस सत्र से चार नए पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं. ये सभी पाठ्यक्रम कौशल विकास और रोजगार दोनों दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। 


इनमे बनेगा केरियर

प्रभारी निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि अलग-अलग विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम काफी उपयोगी हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम से बिजली संयंत्र, विनिर्माण, वितरण, संचार और दूरसंचार, कंप्यूटर अनुप्रयोग, रेडियो और टेलीविजन, उपकरण निर्माण उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एम्बेडेड सिस्टम, एथिकल हैकिंग, वायरलेस नेटवर्क, कंप्यूटर निर्माण, डेटाबेस सिस्टम, वेब एप्लिकेशन, एनीमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, साइंटिफिक मॉडलिंग, कम्प्यूटेशनल विज्ञान, वीडियो गेम जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। डेयरी इंजीनियरिंग के स्नातक सलाहकार, प्रबंधक, पोषण विशेषज्ञ और वैज्ञानिक के रूप में काम कर सकते हैं। वे गुणवत्ता नियंत्रण विभागों में भी काम कर सकते हैं। इसी तरह एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करके विमानन और एवियोनिक्स, फ्लाइट मैकेनिक्स, इंजीनियर, एयरक्राफ्ट इंजीनियर, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, एयर सेफ्टी ऑफिसर आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग और परिधान के स्नातक फैशन इंजीनियर बनने के अलावा फैशन डिजाइनर, कपड़ों के निर्माता एवं विक्रेता, फैशन मर्चेंडाइजर्स, जूतों और एक्सेसरीज की नई शैलियों और डिजाइनों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. खाद्य प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी में स्नातक करके विभिन्न क्षेत्र जैसे रेस्टोरेंट, होटल, अस्पतालों, खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों, शीतल पेय निर्माण फर्मों, अनाज-मसाले और चावल मिलों, खानपान प्रतिष्ठानों, गुणवत्ता नियंत्रण संगठनों, पैकेजिंग उद्योगों और खाद्य अनुसंधान प्रयोगशालाओं में सेवा एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: सतपुड़ा भवन में आग: प्रशासन जागा, कमिश्नर –कलेक्टर पहुंचे दफ्तरों का निरीक्षण करने▪️फायर सेफ्टी को देखा दिए निर्देश▪️सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर, कमिश्नर के निर्देश

SAGAR: सतपुड़ा भवन में आग: प्रशासन जागा, कमिश्नर –कलेक्टर पहुंचे दफ्तरों का निरीक्षण करने

▪️फायर सेफ्टी को देखा दिए निर्देश

▪️सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर, कमिश्नर के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज
सागर 14 जून 2023: 
भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग और सरकारी फाइलों के जलने जैसी घटना के बाद  प्रदेशभर में प्रशासन सचेत हुआ है। सागर में कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और कलेक्टर दीपक आर्य ने अलग अलग सरकारी भवनों को देखा ।फायर सेफ्टी और अन्य सुविधाओं को देखा और जरूरी निर्देश दिए। कमिश्नर रावत ने सागर संभाग के सभी कलेक्टर को इलेक्ट्रिक आडिट कराने के निर्देश दिए है। 


कमिश्नर पहुंचे बीएमसी में

 संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां के फायर सेफ्टी सहित अन्य सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक सुनील पिप्पल, डॉ. उमेश पटेल सहित फायर सेफ्टी एवं अन्य सुविधाओं से जुड़े अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे ।


     संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां फायर सेफ्टी की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मौके पर ही उनको उपयोग कराकर देखा भी। उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम में जाकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं एवं फायर सेफ्टी अधिकारी से उपकरणों के संबंध में उनको संचालित करने एवं रखरखाव की जानकारी प्राप्त की।
     उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कैंटीन, लॉन्ड्री, दवा के स्टोर रूम, टॉयलेट, एक्सरे, सोनोग्राफी कक्ष, ओपीडी काउंटर, एयर कंडीशन कंट्रोल रूम, ऑक्सीजन कंट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।


      उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टॉक रखें एवं समय के पूर्व ऑर्डर देकर दवा की आपूर्ति कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी कंट्रोल रूम, एयर कंडीशन कंट्रोल रूम एवं ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में 24 घंटे तीन पारियों में कर्मचारी तैनात करें, जिससे कहीं भी कोई असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के समस्त एयर कंडीशन को चेक कराएं एवं खुली हुई वायरिंग को भी ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि उपयोग न होने वाले सामानों को अलग करें।


उपकरण चालू हालत में रखे

संभागायुक्त डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि सभी फायर सेफ्टी के हाइडेंट एवं फायर सेफ्टी उपकरण चालू हालत में रखें। साथ में जनरेटर की अलग से व्यवस्था बनाएं। संभागायुक्त ने लॉन्ड्री में पहुंचकर वहां साफ सुविधा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंटीन में पहुंचकर बन रहे भोजन को देखा एवं निर्देश दिए कि प्रतिदिन शाम सबेरे वितरित होने वाले खाने की टेस्टिंग करें। उन्होंने कैंटीन में स्वच्छता बनाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त डा. रावत ने कहा कि भीषण गर्मी के समय लगातार विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग की जावे और जहां आवश्यक हो वहां सुधार कार्य तत्काल करें।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान

कलेक्टर दीपक आर्य ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

भपाल के सतपुड़ा भवन में हुई अग्नि दुर्घटना के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा के प्रबंधो को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अनु विभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं पुराने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न कक्षों में जाकर अग्नि सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अग्निशामक संयंत्र को देखा एवं उसे स्वयं चलाकर भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड रूम बंद होते समय बाहर सी.एम.सी.वी. सील बंद की जाए, जिससे संपूर्ण रिकॉर्ड रूम की लाइट बंद की जा सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण रिकॉर्ड रूम में अतिरिक्त अग्निशामक संयंत्र रखे जाये एवं बाल्टी में रेत रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण परिसर में विद्युत तारों की चैकिग कराएं एवं जहां आवश्यक हो, वहां तत्काल उनको बदलने का काम करें ।


       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि नये कलेक्टर कार्यालय एवं पुराने कलेक्टर कार्यालय के समस्त कक्षों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे कि अग्नि की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले के समस्त कार्यालय के विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने-अपने कार्यालयों में अग्निशामक यंत्र रखें। विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए पुराने तारों को तत्काल बदला जाये कहीं भी शॉर्ट सर्किट की आशंका न हो, यह भी सुनिश्चित किया जावे।

आगजनी की घटनाओं को रोकने सरकारी भवनों का इलेक्ट्रिक ऑडिट करायें सभी कलेक्टर
                                                        - संभागायुक्त डा. रावत
रिकार्ड रूम का स्वयं निरीक्षण करें, बोरवेल भी तत्काल बंद करवायें


संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान परिदृश्य में घटित हुई आगजनी की घटनाओं के संबंध में विशेष ध्यान देने योग्य तथ्य के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। डॉ. रावत ने कहा कि आगजानी की घटनाओं को रोकने हेतु, प्रत्येक सरकारी भवनों  का इलेक्ट्रिक ऑडिट कराया जाना सुनिश्चित करें और आवश्यकतानुसार सुधार भी किया जाये। जिन भवनों में अग्नि - सुरक्षा संयंत्र स्थापित है, उनका मॉक- ड्रिल किया जाये। प्राइवेट भवनों में जहां फायर NOC जारी की गई है वहाँ सभी प्रकार के आवश्यक प्रोटोकॉल्स के पालन संबंधी निरीक्षण, संबंधित नगरीय निकाय / राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया जाये। प्रायः यह देखने में आता है कि हस्तचालित अग्नि शामक यंत्र क्रियाशील नहीं होते हैं और उनके संचालन के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को जानकारी नहीं होती है। ऐसे मामलों में SDRF के माध्यम से कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जाये ।


      डॉ. रावत ने कहा कि कलेक्टर स्वयं अपने ज़िले के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्यवाही संपन्न करें, अन्य रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण हेतु संबंधित को निर्देशित करें।  संभागायुक्त डॉ. रावत ने कहा कि समस्त बोर वेल (सरकारी/प्राइवेट) यदि उपयोग में नहीं हैं तो तत्काल बंद किए जायें। बंद इस प्रकार से किए जायें जिसे आसानी से खोला न जा सके। पूर्व में इस संबंध में निर्देशित किया गया था परंतु इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है ।
    संभागायुक्त डॉ. रावत ने निर्देश दिये कि कई बार यह भी देखने में आता है कि कुँओं में जगत नहीं बनायी जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन कुओं पर कम से कम 2.5 फीट की जगत पंचायत अथवा  भूमि स्वामी के माध्यम से बनाया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त सभी बिंदुओं के संबंध में पालन प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता बैजनाथ यादव की कांग्रेस में वापसी, कमलनाथ के समक्ष ली सदस्यता

सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता बैजनाथ यादव की कांग्रेस में वापसी, कमलनाथ के समक्ष ली सदस्यता


MP Vidhan Sabha Election 2023
भोपाल,14 जून ,2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के  पांच महीने बचे है। भाजपा और कांग्रेस में सेंधमारी और दलबदल का खेल शुरू हो गया है।  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक  और शिवपुरी जिले के कद्दावर नेता बैजनाथ यादव ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी में कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होना और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।


सिंधिया के साथ छोड़ी थी कांग्रेस, अब वापसी

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टक समर्थक मानें जाते हैं. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे, तब बैजनाथ यादव भी उनके साथ कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में आ गए थे। आज  उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव व विधायक जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है.। 




वाहनों का काफिला 
मंगलवार को सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर पुष्टि कर दी थी कि अब वे भाजपा में नहीं रहेंग। इस दल बदल के दौरान बैजनाथ यादव ने अपनी ताकत का भी अहसास कराया. लगभग 400 गाडिय़ों के काफिले के साथ बैजनाथ यादव अपने समर्थकों के साथ राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यलय पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


कोलारस से चाहते हैं टिकट

बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य अपने समर्थक महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं। इसलिए बैजनाथ सिंह की सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही। वैसे बैजनाथ सिंह यादव की पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

Share:

SAGAR: थाने में ASI से की अभद्रता: बीजेपी नेता के भतीजे सहित दो पर मामला दर्ज

SAGAR: थाने में ASI से की अभद्रता:दो युवकों पर मामला दर्ज 

सागर,14 जून,2023: सागर जिले  के देवरी थाने में पदस्थ एएसआई के साथ थाने में घुसकर दो युवकों ने अभद्रता कर झूमाझटकी की है। एएसआई की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार के देवरी थाने में पदस्थ कार्यवाहक ASI सतेंद्र सिंह ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। इसमें एक आरोपी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले का भतीजा है। 


उन्होंने शिकायत में बताया है कि थाने में मेरी नाइट ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक थी। इसी दौरान रात करीब 11 बजे विनीत ढिमोले, राजेश लोधी और उनके साथ दो अन्य व्यक्ति थाने में आए। जहां विनीत ढिमोले कहने लगा कि एफआइआर में कौनसी धाराएं लगाई
हैं। इसमें 307 कायम करो। 


इस पर एएसआई ने कहा कि ये एफआइआर मेरी ड्यूटी के दौरान नहीं हुई हैं और डॉक्टर साहब की रिपोर्ट पर जो भी धाराएं बनती हैं, उनका इजाफा हो जाएगा। उनकी बात सुन आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। अभद्र भाषा का उपयोग कर एएसआई से अभद्रता करने लगे।


एएसआई ने उन्हें समझाइश दी तो आरोपी बोले- कि तुम मुझे जानते नहीं हो, देवरी थाना मेरे अनुसार चलता है। उन्होंने कहा कि बाहर आओ तुम्हें देखते हैं। आरोपियों की बात सुन एएसआई थाने के गेट के पास पहुंचे। जहां विनीत, राजेश आए और एएसआई से झूमाझटकी करने लगे। उन्होंने एएसआई का हाथ मरोड़ दिया।


 घटना देख थाने में तैनात अन्य स्टाफ आया और मामला शांत कराया। मामले में एएसआई सतेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विनीत ढिमोले, राजेश लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान


भोपाल,13 जून ,2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" में 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित क़ी है।अंतरित राशि में 98.5% भुगतान सफल रहा है। शेष सभी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित किया गया है। समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए।


प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि जमा की जाएगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर क्रमशः 3 हज़ार किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपये के स्थान पर क्रमशः 1250 रूपये, इसके बाद 1500 रूपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा।


योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है। वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहाँ ट्रेक्टर हैं। ट्रेक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जायेगा। अत: इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

लाड़ली बहना सेनाएँ भी बनेगी
बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेना गठित होगी। लाड़ली बहन सेना अन्याय और शोषण के ख़िलाफ़ लड़ेगी। लाड़ली बहना सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: जबलपुर में सेंट्रल GST ऑफिस में 7 लाख की रिश्वत लेते डिप्टी कमिश्नर को पकड़ा , CBI की कार्रवाई

MP: जबलपुर में सेंट्रल GST ऑफिस में 7 लाख की रिश्वत लेते डिप्टी कमिश्नर को पकड़ा , CBI की कार्रवाई

Jabalpur News : 13 जून 2023।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले और उनकी टीम को मंगलवार को सीबीआई ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के पान मसाला कारोबारी त्रिलोकचंद सेन से एक करोड़ रुपए की घूस मांगी थी। सीबीआई ने डिप्टी कमिश्नर के साथ ही चार इंस्पेक्टरों को रुपए गिनते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मचा है। 


ये है पूरा मामला,दमोह की गुटखा फेक्ट्री से जुड़ा

बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 18 मई को  दमोह जिले के नोहटा के गुटखा कारोबारी भागीरथ राय और गिरिराज विजय के ठिकानों पर छापेमारी की थी।  त्रिलोक चंद दमोह में फेक्ट्री चलाते है।  यह कई तरह की गड़बड़ियां मिलने के बाद जीएसटी टीम ने उनकी फैक्ट्री व फर्म के दफ्तर को सील कर दिया था। इसके बाद से भागीरथ राय फैक्ट्री को रिलीज कराने के लिए सीजीएसटी के अफसरों के चक्कर लगा रहे थे। 


इसी दौरान सेंट्रल जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट कपिल काम्बले से उनकी मुलाकात हुई जिन्होंने फिर से फैक्ट्री खोलने के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की थी। हालांकि बाद में ये सौदा 35 लाख रुपए में तय हुआ था। कारोबारी भागीरथ राय का कहना है कि वो 25 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर पहले कपिल काम्बले को दे चुका है।


सीबीआई से की शिकायत

कारोबारी भागीरथ राय और गिरिराज विजय ने 12 जून को दोपहर में एसपी, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक कपिल काम्बले ने उनसे 35 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है और 25 लाख रुपए वो पहले दे चुके हैं। सीबीआई ने शिकायत को गंभीरता से लिया और फिर जाल बिछाकर मंगलवार शाम को कारोबारी भागीरथ राय को रिश्वत के 7 लाख रुपए लेकर रिश्वतखोर अफसर कपिल काम्बले के पास भेजा। जैसे ही काम्बले ने रिश्वत के रुपए लिए तो सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ लिया। सीबीआई ने इस मामले में सीजीएसटी के तीन इंस्पेक्टरों को भी नामजद किया है जिनके नाम इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन, विकास गुप्ता व प्रदीप हजारी हैं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव शून्य घोषित :▪️अवैध मतपत्रों को गिनती में शामिल करने का था मामला

मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव शून्य घोषित :
▪️अवैध मतपत्रों को गिनती में शामिल करने का था मामला 


तीनबत्ती न्यूज
बैतूल,13 जून ,2023 । मध्यप्रदेश के  बैतूल जिले की मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को प्रथम अपर जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने शून्य घोषित  कर दिया है। न्यायालय ने कलेक्टर बैतूल को एक माह के भीतर अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए भी आदेश दिया है। मुलताई नगर पालिका के चुनाव में भाजपा से बगावत कर पार्षद नीतू प्रहलाद परमार कांग्रेस समर्थन से अध्यक्ष बन गईं थीं। 


नीतू को भाजपा के तीन पार्षद द्वारा क्रास वोटिंग कर अध्यक्ष बना दिया जबकि भाजपा की अध्यक्ष पद की घोषित उम्मीदवार वर्षा गढ़ेकर को मात्र छह वोट मिले थे। भाजपा से बगावत कर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाली नीतू प्रहलाद परमार को नौ मत मिले थे और वे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दी गईं थी। अदालत के फैसले से कांग्रेस को झटका लगा है। 


मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वर्षा गढेकर ने मुलताई के प्रथम अपर जिला न्यायालय में अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय के माध्यम से याचिका दायर की थी। 


मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को प्रथम अपर जिला न्यायाधीश शालिनी शर्मा फैसला सुनाते हुए मुलताई नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव शून्य कर दिया। बैतूल कलेक्टर को आदेश दिए गए हैं कि एक माह में मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव फिर से कराएं । अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विचारण के दौरान न्यायालय ने अध्यक्ष पद के लिए डाले गए छह मतों को अवैध पाया है इसी आधार पर चुनाव को शून्य किया गया है।


 उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बगावत के बाद नीतू परमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। एक मार्च 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं थी।



Share:

SAGAR: पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी पकड़े▪️73 हजार नगद और बाइक आदि जब्त

SAGAR: पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी पकड़े
▪️73 हजार नगद और बाइक आदि जब्त 

सागर,13 जून ,2023 : पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुये गोपालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़ी  कार्यवाही करते हुये 11 जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से 73 हजार रुपए नगद और बाइक और एक्टिवा गाड़ियां  जब्त की है। 


पुलिस के मुताबिक गोपालगंज थाना पुलिस ने पटेरिया फर्श झंडा गोपालगंज से सुशील साहू के मकान के कमरे में दबिश देकर आरोपीयान प्रदीप पिता लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 36 साल निवासी कृष्णगंज वार्ड थाना गोपालगंज , दिनेश पिता हरप्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कालोनी, ह उर्फ हरनाम पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी पथरिया जाट थाना सिविल लाईन सागर ,योगेश पिता लक्षण पटेल उम्र 26 साल निवासी बाम्बे बिल्डिंग के पास गोपालगंज सागर, अनुराग पिता चेतराम बाल्मीकि उम्र 26 साल निवासी वंदना स्कूल के पास गोपालगंज सागर ,, ऋषभ पिता राजेश लारिया उम्र 22 साल निवासी वंदना स्कूल के पारा गोपालगंज सागर , प्रकाश पिता कुन्दन लाल पटेल उम्र 32 साल निवासी अहमदनगर वृन्दावन वार्ड गोपालगंज , वसंत पिता केदारनाथ केशरवानी उम्र 52 साल निवासी जवाहरगंज वार्ड कटरा थाना कोतवाली सागर , सौरभ पिता प्यारेलाल कोरी उम्र 25 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोतीनगर सागर , कमलेश पिता सीतल चौधरी उम्र 26 साल निवासी बाम्बे बिल्डिंग के पास गोपालगंज सागर , शम्भू पिता रामचरन सोनी उम्र 39 साल निवासी मोहननगर वार्ड थाना मोतीनगर सागर के कब्जे से कुल 72.340 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जब्त किए। 


जुआ घर के बाहर से एक मैट ब्लैक रंग की एक्सेस गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एन जे 9131. एक लाल काले रंग की एचएफ डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एन डी 05.35, एक नीले सफेद रंग की मेस्ट्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 15 एम जेड 3044. एक काले रंग की एक्टिवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 15 एम एन 0283 कुल कीमती करीब 1,55,000 जप्त किये गये कुल मशरुका 2,27,340 रुपया जप्त किया गया।
आरोपीयो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल सागर भेजा गया है।


इनकी भूमिका सराहनीय 

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश शर्मा, उनि लोकेश पटेल, प्रआर चालक चित्तर सिंह परिहार, प्रआर जानकी मिश्रा प्रआर 856 प्रमोद सोनकर आर पवन सिंह थाना मोतीनगर आर दीपक यादव थाना कोतवाली जिला सागर, आर 1088 केलाश आर 149 जवाहर आर 20 अमित आर 498 अनुराग वेद्य आर 478 अभिषेक वर्धन आर 262 सचित आर 286 प्रदीप गोस्वामी एवं नगर रक्षा समिति सदस्य राजा त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।
_______

__________

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive