SAGAR: एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

SAGAR: एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान


तीनबत्ती न्यूज
सागर,13 जून ,2023 :मप्र के सागर जिले में एक प्रेमी युगक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दीं । जिले के मंडी बामोरा स्टेशन के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, दोनों के छत विक्षत शव आज सुबह मिले । बाद में उनकी पहचान हुई । मिली जानकारी के अनुसार मंडी बामौरा रेलवे स्टेशन के पास क्षत-विक्षत हालत में युवक-युवती का शव पड़े हुए मिले। जिनकी पहचान विदिशा जिले के कुरवाई थाना के संजू उर्फ संजय कुशवाहा (21) निवासी आगासौद और गांव का रहने वाला है। इसके गांव से करीब 4 जुली उर्फ साक्षी के रूप में हुई । 


बताया जाता है कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था । घर वालों को दोनों की जानकारी भी थी। बदनामी से बचने के लिए लड़की के परिजन शादी करने के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। पिता रिश्ता पक्का करने के लिए घर से निकले थे। जुली उर्फ साक्षी खंगार मौका देखकर प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ घर से ही भाग गई। परिजनों ने उसे तलाश किया। 


वह नहीं मिली तो फिर कुरवाई थाने में गमशदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि संजू कुशवाहा नाम के युवक से उसकी बातचीत चलती थी। संजू ने लड़की के लिए मोबाइल भी दिया था। लड़की के पिता शादी पक्की करने के लिए गए थे। बताया जाता है कि बीती रात दो मोटर साइकिलों से चार लड़के आए, जिसमें एक बाइक पर लड़की को बैठा कर ले गए। उसकी बहन ने रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर अलग कर दिया। बेटी ने सारी बात परिजनों को बताई उसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


मामले की जांच कर रहे बीना जीआरपी के उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह ने बताया की पनवेल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने डिप्टी एसएस को इसके बारे में सूचना भेजी थी जिसके बाद घटनास्थल पर आए थे। घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों के शवों को बीना सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पंचनामा कार्रवाई कर दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराए गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: डंपर और बाइक की भिड़ंत: दो की मौत, दो घायल

SAGAR: डंपर और बाइक की भिड़ंत: दो की मौत, दो घायल


सागर,13 जून ,2023: सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात डंपर और मोटर साइकिल की हुई भिडंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर घायल हैं. जिन्हें बीएमसी रैफर किया गया. महत्वपूर्ण यह कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे. बंडा थाना प्रभारी आनंद राज से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात बंडा से दलपतपुर की ओर जा रही मोटर साइकिल को डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 5699 ने टक्कर मार दी. मोटर साइकिल पर चार लोग सवार थे. जिनमें मौके पर गब्बर पिता पर्वत लोधी और हेमराज पिता सुरेश अहिरवार की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दलपतपुर निवासी परम अहिरवार और अजय अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जाता है कि आरोपी डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि एनएच पर आगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान हुई है. बंडा थाना पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में ले लिया है.

Share:

किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह▪️मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि अब 6 हजार होगी : सीएम शिवराज सिंह ▪️लाड़ली बहना योजना का लाभ ट्रेक्टर रखने वाले परिवार को भी▪️किसानों के खाते में 6 हजार 423 करोड़ रूपये अंतरित

किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

▪️मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि अब 6 हजार होगी : सीएम शिवराज सिंह 

▪️लाड़ली बहना योजना का लाभ ट्रेक्टर रखने वाले परिवार को भी

▪️किसानों के खाते में 6 हजार 423 करोड़ रूपये अंतरित


तीनबत्ती न्यूज
राजगढ़ ,13 जून ,2023: रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसान अन्नदाता ही नहीं, भारत का भाग्य विधाता भी है। किसान के बेटों ने सीमाओं की रक्षा की है। भारत को ताकतवर बनाने के लिए किसानों को ताकतवर बनाना होगा। चाहे स्वतंत्रता की लड़ाई हो, वर्ष 1857 का संग्राम हो, चम्पारण का सत्याग्रह हो या गुजरात के बारडोली का आंदोलन, किसानों ने अंग्रेजों की चूल्हें हिला दी थीं। आज मध्यप्रदेश में इस किसान-कल्याण महाकुंभ में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हर्षित करने वाली है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास और किसान, गरीब, बेटियों आदि सभी के लिये करिश्माई कार्य कर रहे हैं। वे जनता के लिये तहे दिल से कार्य कर रहे हैं। जनता उन्हें कितना अधिक प्यार करती है, यह आज मैं देख रहा हूँ। रक्षा मंत्री श्री सिंह राजगढ़ जिले में किसान-कल्याण महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में राज्य सरकार 4 हजार रूपये के स्थान पर अब 6 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष किसानों को प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये प्राप्त होते हैं। इस प्रकार अब किसानों को मिलने वाली यह राशि 12 हजार रूपये वार्षिक हो जायेगी।



ट्रेक्टर वाले परिवारों को लाडली बहना योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे, जहाँ ट्रेक्टर हैं। ट्रेक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जायेगा। इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। राज्य सरकार खाद-बीज के अग्रिम उठाव का 3 माह का ब्याज भी भरेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शीघ्र ही शुरू होगी।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2 हजार 123 करोड़ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44 लाख 49 हजार किसान के खाते में 2 हजार 900 करोड़, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 70 लाख 61 हजार किसान के खाते में एक हजार 400 करोड़, इस प्रकार 6 हजार 423 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। कार्यक्रम में किसानों के साथ ही बड़ी संख्या में बहनें एवं बेटियाँ एकत्र हुईं।

मध्यप्रदेश में शिवराज जी कर रहे करिश्माई कार्य

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं है। किसी भी देश की हिम्मत नहीं कि आँख उठाकर हमारी ओर देखे। भारत के लोगों का विश्वास वसुधैव कुटुम्बकम में है। विश्व की धरा पर रहने वाले सभी लोगों को हम अपना मानते हैं। भारत किसी भी देश पर आक्रमण नहीं करता, यह हमारा चरित्र है। हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन कोई हमें छेड़ेगा, तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। भारत इस पार नहीं, उस पार जाकर भी आतंकवादियों और हमलावरों को सबक सिखा सकता है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले से जग-जाहिर हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को सेना में महत्व दिया जा रहा है। अब वे बड़ी संख्या में न सिर्फ सेना में आ रही हैं, बल्कि नेतृत्व के लिए भी तैयार हुई हैं। प्रमुख नौसेना युद्धपोत की प्रमुख भी महिला है। नए भारत के निर्माण में बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बहनों की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया है।

मध्यप्रदेश में शिवराज जी कर रहे करिश्माई कार्य

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसान-कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने करिश्माई कार्य किया है। उन्हें स्मरण है कि जब वे कई वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान के निमंत्रण पर किसान सम्मेलन में मध्यप्रदेश आए थे, तब किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता था, जिसे उन्होंने शून्य प्रतिशत तक लाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों के हित में एक नहीं अनेक कदम उठाए हैं। यह उनके संवेदनशील होने का प्रमाण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान भी जन-कल्याण के लिए करिश्माई नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। राजगढ़ की इस सभा में मौजूद विशाल जन-समुदाय भी इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता की काफी सेवा की है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता, जीवनदाता और भाग्य-विधाता हैं। किसानों को मजबूत बनाए बिना हमारा देश विकास नहीं कर सकता। मध्यप्रदेश की सरकार ने किसान भाईयों और बहनों के लिए अतुलनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।


केन्द्र सरकार ने गाँव, गरीब और किसानों की चिंता की है

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के निर्माण के लिए अद्भुत कार्य किया है। देश में 29 लाख करोड़ रूपए के भुगतान सिर्फ मोबाइल से हो रहे हैं। डिजिटल क्रांति का ही यह उदाहरण है कि आज सब्जी की दुकान पर भी ई-पेमेंट हो रहा है। गत 9 वर्ष में गाँव, गरीब और किसान की चिंता की गई है। किसानों के लिए कोई सरकार कार्य करती है, तो उन पर कोई एहसान नहीं करती। कृषि कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। केन्द्र और राज्य सरकार ने जो कहा वह किया है। पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार के कार्यों में जमीन-आसमान का अंतर है। यही बात मध्यप्रदेश के लिए भी कही जा सकती है। प्रधानमंत्री द्वारा जल-जीवन मिशन के तहत घर-घर तक जल पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। मध्यप्रदेश ने इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए 60 लाख परिवारों तक टोटी से जल-प्रदाय करने का कार्य किया। देश में अनाज का उत्पादन बढ़ा है। भारत विश्व में जिन क्षेत्रों में छठवें से दसवें स्थान पर था, अब वह पहले और दूसरे स्थान पर आ रहा है। केन्द्र सरकार के बजट में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कृषि बजट भी बढ़ा है। शौचालयों के निर्माण का प्रश्न हो या सड़कों के निर्माण का, भारत निरंतर प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "कैसी हो मेरी बहनों" के आत्मीय संबोधन से अपना उद्बोधन शुरू किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का विशेष अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में महाशक्ति बन कर उभारने में प्रधानमंत्री श्री मोदी और रक्षा मंत्री श्री सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एक समय था जब छोटे-छोटे राष्ट्र भारत को आँख दिखाते थे, अब प्रधानमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली बना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व के केंद्र सरकार के सफल 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं। आमजन भी आज उनका अभिनंदन कर रहे हैं।

ट्रेक्टर धारक परिवार को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहाँ ट्रैक्टर हैं। योजना के प्रावधानों में पूर्व में तय किया गया था कि चार पहिया वाहन जिस परिवार के पास है, उस परिवार की महिला सदस्य को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता नहीं होगी। अब ट्रेक्टर रखने वाले परिवार को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।


अब किसानों को 4 हजार के स्थान पर 6 हजार प्रतिवर्ष सम्मान राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान-कल्याण महाकुंभ में बड़ी संख्या में किसान बंधु आये हैं। आज किसानों के सिर से ब्याज की राशि की गठरी उतारने का कार्य केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह के हाथों हुआ है। पूर्व सरकार ने यह गठरी किसानों के सिर पर लादी थी। प्रदेश में किसानों से मूंग की खरीदी की पहल भी की गई है। सिंचाई का रकबा बढ़ने से किसान की हालत बदली है। कभी साढ़े सात लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाला मध्यप्रदेश अब 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षमता बढ़ा चुका है। इसे आगे 65 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। राजगढ़ जिले में भी पूर्व सरकार ने सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की थी। यहाँ तक कि 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे जन-प्रतिनिधि भी यह व्यवस्था नहीं कर सके थे। विद्युत आपूर्ति नहीं होती थी। घंटों तक बिजली बंद रहती थी। अब मध्यप्रदेश विद्युत के निर्माण में आत्म-निर्भर बना है। पूर्व सरकार ने सिंचाई और सड़क व्यवस्थाएँ भी नहीं की थीं। किसानों के साथ छल किया गया। उन्हें राहत देने के लिए उनकी सूची तक तैयार नहीं की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सुखालिया परियोजना से प्रभावित किसानों का मुआवजा बढ़ाने का निर्णय भी लिया जाएगा। राजगढ़ और प्रदेश के किसी भी जिले के किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।


बहनों को लखपति बनायेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परिवार में बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों को भी प्रतिमाह बढ़ी हुई राशि के साथ किसान सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि मिलने से परिवार को मजबूत आर्थिक सहारा मिलेगा। मेरा बहनों को लखपति बनाने का संकल्प है। उन्हें गरीब नहीं रहने दिया जाएगा। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आय में इतनी वृद्धि होगी कि वे प्रतिमाह 10 हजार या उससे अधिक आय अर्जित करने में सफल होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना उनकी जिंदगी बदलने का कार्य करेगी। इस योजना की धनराशि सभी बहनों के खाते में जमा होने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है जो आज या कल में पूर्ण हो जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों को बोझ न बनने देने और वरदान बनाने के संकल्प से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और उसके पूर्व प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या-विवाह योजना के उद्देश्य और क्रियान्वयन की सफलता की जानकारी दी। समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए यह योजनाएँ कारगर बनी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थानीय निकायों में बहनों और बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। इससे महिलाओं की नगरीय निकाय और पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित हुई। यदि बहनों को सही अर्थों में आगे बढ़ाना है तो उन्हें पंचायतों और नगरीय निकायों में स्थान मिलना आवश्यक है। आज बहनें सरकार चला रही हैं। मकान, दुकान और जमीन महिलाओं के नाम से खरीदे जाने पर रजिस्ट्री शुल्क में रियायत दी जा रही है। सिर्फ 1% राशि पर रजिस्ट्री की जा रही है। यह उपाय सफल हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर बहनों को प्रतिमाह 1000 रूप्ए की राशि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में देने की व्यवस्था की गई है। घर और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पहले पूरी नहीं होती थीं। अब महिलाएँ अपनी इच्छा से यह राशि खर्च कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में धनराशि की व्यवस्था करते हुए 1000 रुपए से क्रमश: बढ़ाते हुए 3000 रूपये तक प्रत्येक बहन को प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं की जिंदगी और तकदीर बदलना प्रमुख उद्देश्य है। बहनों और बेटियों के सपने पूरे होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलना मेरी जिंदगी का उद्देश्य है। लाड़ली बहना सेनाएँ अन्य बहनों को योजनाओं को लाभ दिलवाएंगी। हर ग्राम में संगठन बनेगा। बहनें आगे बढ़ेंगी, किसान भी आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में गोरखपुरा ग्रामीण नल-जल योजना और जल-जीवन मिशन के अंतर्गत संपन्न कार्यों का भी केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान 156 ग्रामों से महिलाएँ कलश लेकर आई थीं। ग्रामीणों ने कालीपठ और करनवास में उपस्थित होकर नई प्रारंभ परियोजनाओं के अवसर पर हर्ष भी व्यक्त किया।कार्यक्रम में आवासीय भू-अधिकार-पत्रों के विक्रय के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि-पूजन भी हुआ। योजनाओं के हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा मंत्री श्री सिंह का परम्परागत पगड़ी पहना कर स्वागत किया। किसान-कल्याण महाकुंभ का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

ये रहे मोजूद
जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भी संबोधित किया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहन यादव, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री दर्शन चौधरी, विधायकगण और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना: सागर जिले के 52 हजार से अधिक किसानों का 77.50 करोड़ रू. का ब्याज माफ ▪️प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 99 करोड़ से अधिक की राशि खातों में अंतरित

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना: सागर जिले के 52 हजार से अधिक किसानों का 77.50 करोड़ रू. का ब्याज माफ 

▪️प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 99 करोड़ से अधिक की राशि खातों में अंतरित 


सागर 13 जून 2023 : मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत सागर जिले के 52 हजार से अधिक किसानों के 77 करोड़ 50 लाख रू. के ब्याज माफी की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सागर जिले के एक लाख 36 हजार किसानों के 99 करोड़ 22 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजगढ़ जिले में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाकवि पदमाकर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे मध्यप्रदेश में 11 लाख से अधिक किसानों के ब्याज की 2 हजार 123 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में जमा की गई।


 इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पूरे मध्यप्रदेश में 2900 करोड़ की राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की गई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 1400 करोड़ की सहायता के तहत दो हजार रू. सभी पात्र किसानों के खातों में अंतरित किए गए।


महाकवि पदमाकर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विशिष्ट अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत थे। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, डा. सुशील तिवारी, श्री शैलेष केशरवानी, नर्मदा सिंह, धीरज सिंह, संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मंच से 10 किसानों को ब्याज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पूर्व की सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने के वादे की उम्मीद में प्रदेश के किसान डिफाल्टर हो गए थे। किसानों को खाद बीज मिलना बंद हो गया था। बैंक एनपीए में चले गए थे। किसानों की परेशानी को देखते हुए  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के ऋण की ब्याज माफी का निर्णय लिया और आज सभी किसानों के ब्याज माफ कर दिये गए है। श्री भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय किसानों को जोखिम से बचाने के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई थी। सूद खोरों से मुक्ति के लिए किसान क्रेडिट योजना भी लागू की गई। उन्होंने कहा कि वह बुरा वक्त था जब किसानों को 24 प्रतिशत, 18 प्रतिशत का ब्याज चुकाना भी पड़ता था। इसे कम करके हमारी सरकार शून्य प्रतिशत पर ले आई है, ताकि किसान सुखी हो सके। उन्होंने भूमि विकास बैंक का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों की जमीन पर कुएं, इंजन, पंप मोटर के लिए ऋण दिया जाता था। इससे किसान ऋण ग्रस्त हो जाता था और वह ब्याज भरते-भरते परेशान हो जाता था।  


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश में 70 प्रतिशत आबादी किसानों की है। किसानों के मजबूत होने से देश मजबूत होगा। राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में योजनाएं संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को समृध्द बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। किसानों को शुध्द खाद मिले इसके लिए नीम कोटेड खाद की व्यवस्था की है। केन्द्र सरकार द्वारा खाद लाखो-करोड़ रू. की सब्सिडी दी जाती है जिससे कि किसान को सस्ता खाद मिले। राज्य सरकार बिजली पर प्रतिवर्ष 32 हजार करोड़ रू. सब्सिडी देती है। ताकि प्रदेश के किसानों को सस्ती बिजली मिल सके। फसल खराब होने पर 32 हजार प्रति हेक्टयर की दर से फसल क्षति का मुआवजा दे रही है। थ्रेसिंग दुर्घटना से मत्यु होने पर 4 लाख रू. की राशि दी जाती है।  मध्यप्रदेश में शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण दिया जाता है। इन सब का परिणाम है कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहा है। मध्यप्रदेश गेहूं के उत्पादन में देश में 7 वर्षो से प्रथम स्थान पर है। हर वर्ष कृषि कर्मण पुरस्कार मध्यप्रदेश को मिल रहा है।  


कार्यक्रम में मंत्री श गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसान समृध्द होगा तो देश समृध्द होगा। उन्होंने कहा कि जब किसान की अच्छी फसल आती है तो इसका लाभ सारे समाज को मिलता है। व्यापारी भी खुश होता है कि इससे व्यापार में वृध्दि होगी। सभी व्यक्ति किसान की सृमध्दि की कामना करते है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने किसानों के दो लाख रू. तक के ऋण माफ करने के घोषणा की थी। जिसे पूरा नहीं किया, इससे किसान संकट में आ गये और डिफाल्टर हो गए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप  में प्रतिवर्ष 6 हजार रू. और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रतिवर्ष केन्द्र के अनुसार किसानों को राशि दी जा रही है। जिससे किसानों को मदद मिली है।



कार्यक्रम को विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में बताया गया कि जिला सहकारी बैंक के 19 शाखाओ के 178 समितियों को 52,712 ऋण किस्तों का 77 करोड़ 54 लाख रू. कालातीत ब्याज मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत माफ किया जा रहा है। सागर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खरीफ वर्ष 2021, रबी 2021-22 के अंतर्गत कुल 99 करोड़ 22 लाख की राशि किसानों के खातों में अंतरित की गई। जिनमें सहकारी बैंक के 17400  कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत साढे़ इक्कीस करोड़ रू. की राशि शामिल है। कार्यकम में श्री प्रतिपाल, बलराम यादव, बैनीप्रसाद कुर्मी सहित 10 किसानों ब्याज माफी के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन ने किया।
Share:

गौर विवि:रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

गौर विवि:रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

सागर,13 जून,2023. डा हरिसिंह गौर केंद्रीय .विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रिजल्ट से असंतुष्ट अनेकों विद्यार्थियो ने आज गौर यूथ फोरम की विश्वविद्यालय इकाई के संयोजन में प्रदर्शन किया ।  फोरम ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन विश्वविद्यालय की प्रतिहस्तक प्रो . चंदाबेन  को सौंपा ।


इस दौरान विवि के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ! गौर यूथ फोरम कि विश्वविद्यालय इकाई के पदाधिकारी  सत्यम रजक , सिद्धार्थ शुक्ला और अक्षत जैन  ने  विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय सेमेस्टर के बच्चों का पक्ष रखा और शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी! प्रशासन की ओर से प्रॉक्टर ने शीघ्र ही विद्यार्थियो के हित में कार्यवाही की बात कही हैl


विवि द्वारा जारी परीक्षा  परिणाम से पीड़ित अनेकों विद्यार्थी वहां मौजूद रहे और उन्होंने छात्र एकता , गौर यूथ फोरम  जिंदाबाद  तथा विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए!  ज्ञात हो कि  हाल ही में विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है उस परिणाम  से सभी विद्यार्थी असंतुष्ट हैं ! उनका कहना है कि गैर जिम्मेवार तरीके से कॉपियाँ जाची गई हैं और हमें जानबूझकर कम अंक दिये गये हैं  l   

 विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी कॉपी पुनः चेक करी जावे और उस  परीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसने  यह कॉपी चेक करी है l विवि में आये दिन परीक्षा से संबंधित गड़बड़ियाँ देखी जा रही हैं ! जिनकी परेशानी विधार्थियों और उनके परिजनो को भोगनी पड़ती है! विवि के इस कारनामे से पीड़ितों में आज प्रमुख रूप से साक्षी श्रीवास्तव, सुतीक्ष्ण कुमार , सत्यम असाटी, रितिका साहू, प्रदीप अहिरवार, अक्षय सिंह गौर , शिवम सैन, गयादीन लोधी, अभिषेक कुमार, अनुष्का पाठक, सूर्य प्रकाश  सिंह, नमन केशरवानी, आर्यन सिंह, आकाश सिंह ठाकुर , प्राची पटेल, निखिल विश्वकर्मा , विवेक चक्रवर्ती, सौरभ लोधी, देवेन्द्र अहिरवार ,कुनाल जौन   समेत अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे I
Share:

MP: थाना प्रभारी लाईन अटैच: थाना प्रभारी ने टोपी से ढका रिश्वत का पैसा, फिर महिला आरक्षक ने उठाया▪️देखे:वायरल वीडियो

MP: थाना प्रभारी लाईन अटैच: थाना प्रभारी ने टोपी से ढका रिश्वत का पैसा, फिर महिला आरक्षक ने उठाया
▪️देखे:वायरल वीडियो


तीनबत्ती न्यूज
सीहोर,13 जून ,2023  । सीहोर जिले के मंडी थाने के प्रभारी टीआई हरि सिंह परमार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार को लाइन अटैच कर दिया है। बताया गया है कि मंडी थाने के प्रभारी टीआई का एक वीडिओ तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वह खुलेआम रिश्वत ले रहे है।


जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के मंडी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक हरि सिंह परमार लंबे समय से मंडी थाने के प्रभारी टीआई है। सोशल मीडिया पर उनका रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा था मामला मीडिया में आने के बाद काफी चर्चित हो गया। 
       टोपी के नीचे पैसा:वीडियो


वायरल वीडियो में मंडी थाना प्रभारी पैसे लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि मंडी थाने में एक व्यक्ति पैसे टेबल पर रखता है और मंडी थाना प्रभारी उसे टोपी से ढक देते हैं. बाद में एक महिला पुलिसकर्मी उसे उठा लेती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद एसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए महिला आरक्षक और थाना प्रभारी दोनों को लाइन अटैच कर दिया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंडी थाने के प्रभारी टीआई हरि सिंह परमार को लाइन अटैच कर दिया है।


उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले श्यामपुर थाने के प्रभारी टीआई अर्जुन जयसवाल भी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए थे। अब तक जिले में दो थानों के प्रभारी टीआई रिश्वत के मामले में पुलिस की छवि धूमिल कर चुके हैं। मामले में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने इस बात की पुष्टि की है कि मंडी थाने के प्रभारी टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Share:

SAGAR: मंडी सचिव व क्लर्क ₹8430 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

SAGAR: मंडी सचिव व क्लर्क  ₹8430 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज
सागर,13 जून 2023 : सागर जिले के बीना में एक व्यापारी के अनाज का सत्यापन करने के बदले में रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव व क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी में बैठकर रिश्वत ले रहे अधिकारी को रंगे हाथों दबोचा हैं।


5 रुपए  बोरी के हिसाब से मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार कृषि उपज
मंडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नवल सिंह रघुवंशी और सहायक ग्रेड 3 नितिन कुमार रैकवार द्वारा 8430 रुपए की रिश्वत ली गई थी। आवेदक मंडी में अपनी फर्म से माल खरीदकर उसके स्टॉक का सत्यापन करने के एवज में पांच रुपए बोरी के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थीं। अधिकारी और आवेदक गोविंद बल्लभ के बीच सौदा तय हो गया था। अधिकारी के द्वारा पहले रिश्वत मांगी जा रही थी। उसके बाद में काम करने की बात कही गई थी। 


उत्तराखंड का था व्यापारी

इसके बाद गोविंद बल्लभ पिता तारादत्त निवासी ग्राम सिकुर्च जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की थी। वहीं उपज का सत्यापन करने के बाद कृषि उपज मंडी के सचिव नवल सिंह रघुवंशी और सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी नितिन रैकवार को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया है। कार्रवाई में डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक शफीक खान, प्रधान आरक्षक अजय आदि शामिल रहे।

Share:

Sagar: रेलवे का काम रहे तीन मजदूर करंट से झुलसे , बीएमसी में कराया भर्ती

Sagar:  रेलवे का काम रहे तीन मजदूर करंट से झुलसे , बीएमसी में कराया भर्ती


सागर,12 जून,2023: सागर–दमोह रेलमार्ग पर गिरवर के पास रेलवे का काम कर रहे तीन मजदूर  करेंट लगने से झुलस गए। उनको  इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।  मजदूर ओएचई लाईन के मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। 

शाम की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवर रेलवे स्टेशन के पास काम लगा हुआ है।  यह पर  काम कर रहे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए । घायल तीनो को पहले रेलवे सहायता  ट्रेन  से सागर  लाया गया।सागर रेलवे स्टेशन से  108 एंबुलेंस के स्टाफ ईएमटी बारेलाल सेन और पायलट कमलेश दुबे ने प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में लाया गया। घायल मजदूर चेतन दास 30 साल ,अलि 25 साल  और अमित दास  21 साल को बीएमसी में भर्ती कराया है।  
Share:

Archive