Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण ▪️गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर जताई नाराजगी

Sagar: स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण 
▪️गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर जताई  नाराजगी 

सागर, 12 जून 2023।तिरूपतिपुरम कॉलोनी में महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों , पार्षदों तथा स्थानीय निवासियों के साथ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम परियोजना के तहत किए जा रहे नाला-नालियों के निर्माण कार्यं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता की षिकायत प्राप्त होने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने प्रकाष चौबे के पास नाली निर्माण को तोड़कर पुनः नाली निर्माण करने के निर्देष दिये। 


उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें ताकि निर्माण कार्य सही तरीके से हो उन्होने तिरूपतिपुरम में बनायी जा रही नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखते हुये कहा कि नाली निर्माण करते हुये उसके ढाल का विषेष ध्यान रखा जाय तथा निर्माण कार्य के दौरान पूरी तरायी की जाय ताकि निर्माण मजबूत हो और आसानी से नाली का पानी का बहाव हो। 


उन्होंने ठेकेदार को हिदायत दी कि वह निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय और वार्ड संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ सामंजस्य बनाकर निर्माण कार्य करे ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होंने नगर निगम द्वारा तिरुपति पुरम में संजय गुप्ता के घर के सामने बनाई गई सीसी रोड का भी निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने 10 दिन बाद पुनः नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को कहा। 


 इस मौके पर वरिष्ठ एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, श्री धर्मेंद्र खटीक,पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, पार्षद श्री हेमंत यादव , श्री मनोज चौरसिया, श्री सोमेश जड़ि़या, टिंकल सैनी, प्रकाष चौबे, बिहारी चौरसिया, एम.एल.नेमा, अनिल चौरसिया, अखिलेष चौरसिया, अन्नू चौरसिया, देवेन्द्र तिवारी, विक्की चौरसिया सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

Share:

15 फ्लाई ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज : सागर और भोपाल में दो–दो और इंदौर में चार फ्लाई ओवर

15 फ्लाई ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज  : सागर और भोपाल में दो–दो और इंदौर में चार फ्लाई ओवर




भोपाल, 12 जून 2023
:लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सेतु बंधन योजना में 896 करोड़ रूपये की लागत से 15 फ्लाई ओवर तथा रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।


प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि इस योजना के तहत 4 फ्लाई ओवर इंदौर शहर में, दो फ्लाई ओवर भोपाल शहर में, दो फ्लाई ओवर सागर में तथा धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर और खंडवा में एक-एक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। साथ ही भोपाल और सिवनी में एक-एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने है।


     उन्होंने बताया कि इंदौर में 58 लाख 80 हजार रूपये से देवास नाका सर्किल से इंदौर सिटी तक, 69 करोड़ 69 लाख से सत्य सांई पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 72 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 68 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से इंदौर शहर में मुरवाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, बनाये जायेंगे। इसी प्रकार भोपाल में 68 करोड़ 60 लाख रूपये से करोंद चौराहे से अयोध्या बायपास तक 51 करोड़ 45 लाख रूपये से भोपाल हाट चौराहे से 6 नंबर तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।  


सागर शहर में 36 करोड़ रूपये से मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर तथा 38 करोड़ रूपये से गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड से सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही धार शहर में 45 करोड़ 22 लाख रूपये से इंडोरमा चौराहे घाटा बिल्लोद मार्ग (श्रीराम मंदिर के पास) फोर लेन फ्लाई ओवर, विदिशा शहर में बंटी नगर से अरिहंत विहार नगर तक 59 करोड़ 57 लाख रूपये से 2 लेन



 फ्लाई ओवर, छतरपुर शहर में 65 करोड़ 17 लाख से आकाशवाणी तिराह से महोवा रोड तक, खंडवा शहर में 51 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से गणेश गौ-शाला से जूनी इंदौर लेन तक, ग्वालियर शहर में कम्पू बस स्टेण्ड से महाराज बाड़ा तक 61 करोड़ 25 लाख रूपये से बनाए जाएगे। इनकी स्वीकृति सी.आर.आई.एफ मद से प्रदान की जा चुकी है।
      दो रेलवे ओवर ब्रिज भी शीघ्र ही बनाए जाना है इसमें 36 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से भोपाल में छोला रोड काजी परेड़ से अयोध्या बायपास तथा 126 करोड़ रूपये से सिवनी शहर में एनएच-7 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।
Share:

MP: भीषण गर्मी :अब 20 जून से खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल :आदेश जारी

MP: भीषण गर्मी :अब 20 जून से खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल :आदेश जारी


तीनबत्ती न्यूज
भोपाल,12 जून ,2023 । मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल  अब 20 जून से खुलेंगे। प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण यह निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले भोपाल में प्रशासन ने 19 जून तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था।


ये रहा आदेश 


स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 12.04.2023 द्वारा विद्यार्थियों के लिए 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन किया गया था। 2 एवं सामान में अप्रायाशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा उक्त आदेश में आशिक संशोधन कर प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 18.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है। कक्षा दिनांक 20.06.2023 से प्रारंभ होगी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रियंका गांधी ने एमपी में किया चुनावी शंखनाद: बोली 'PM मोदी को दी गई गालियों से लंबी लिस्ट तो BJP के घोटालों की है..▪️मां नर्मदा की पूजा अर्चना की

प्रियंका गांधी  ने एमपी में किया चुनावी शंखनाद:  बोली 'PM मोदी को दी गई गालियों से लंबी लिस्ट तो BJP के घोटालों की है..

▪️मां नर्मदा की पूजा अर्चना की

तीनबत्ती न्यूज

Priyanka Gandhi in Jabalpur:
जबलपुर, 12 जून,2023  मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने के लिए प्रियंका गांधी सोमवार को जबलपुर पहुंची और राज्य की जनता को साधने में जुट गईं. इसी क्रम में उन्होंने आम सभा को संबोधित बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम मोदी को दी गई गालियों से लंबी तो एमपी बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है. तकरीबन हर महीने एक घोटाला हो ही रहा है.' वहीं, कांग्रेस महासचिव ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 3 साल में शिवराज सरकार केवल 21 सरकारी नौकरियां ही दे सकी है. 


मालूम हो, कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं. अपशब्द गिनाते हुए उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेसी उन्हें 91 बार गालियां दे चुके हैं. आज जबलपुर में प्रियंका गांधी ने इसी बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. आज जबलपुर में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। प्रदेश भर से कार्यकर्ता नेता पहुंचे। चारो तरफ स्वागत द्वार,बैनर,होर्डिंग पोस्टर से शहर भरा पडा था। 




आदिवासी क्रांतिकारियों को प्रियंका गांधी ने किया याद

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'मुझे जबलपुर आकर गर्व हो रहा है. इस धरती से महान महिलाओं का जन्म हुआ. इस धरती ने आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है. मध्य प्रदेश भारत का दिल और जान है. नर्मदा पूजन के दौरान मैं सोच रही थी कि हजारों सालों से इस नदी से लोगों की आस्था जुड़ी है. जो आस्था धर्म में होती है, राजनीति में भी होनी चाहिए. क्रांतिकारियों के मन मे इस तरह की आस्था थी. उनके दिलों में आस्था थी. आज नेताओं में वह आस्था नही बची है.'


'चुनाव के दौरान वादे करके भूल जाते हैं नेता'

बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता से साथ धोखा हो रहा है. धन-बल के जरिए जनादेश को कुचला जा रहा है. हमारी सरकार में जोड़तोड़ करके बीजेपी ने हमारी सरकार को तोड़ दिया, लेकिन फिर भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए.'

'एमपी के लिए हमारी 100% गारंटी की स्कीम'- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को ये पांच सौगातें दी जाएंगी-
1.1500 प्रति माह महिला को
2.गैस सिलेंडर 500 का
3.100 यूनिट बिल माफ, 200 का बिल हाफ
4.सरकारी कर्मचारियों की ops लागू करेंगे
5.किसान कर्ज माफ


कमलनाथ बोले, यह मत सोचिएगा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, प्रियंका गांधी ने यहां आने से पहले नर्मदा पूजन की शर्त रखी थी। संस्कारधानी जबलपुर आकर मुझे जवानी के दिनों की याद आती है। यह मत सोचिएगा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। हमारे संस्कार दिल और रिश्ते जोड़ने के हैं। हमारे देश के अलावा किसी देश में इतने धर्म, जातियां, देवी-देवता, त्योहार नहीं हैं। जोड़ने की संस्कृति की राजधानी जबलपुर है।


       नर्मदा की पूजा-आरती की

इसके पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्वान्ह 11 बजे सबसे पहले ग्वारीघाट पर 101 ब्राह्मणों के साथ नर्मदा पूजन किया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।  इसके बाद उन्होंने भंवरताल गार्डन पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

देखे वीडियो : कैमरामेन का जूता निकला, तो प्रियंका ने उठाकर दिया




नर्मदा मां की आरती के बाद प्रियंका गांधी ने भंवरताल उद्यान पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां उनका आदिवासी लोक परंपरा से स्वागत हुआ। इसी बीच भीड़ में दौड़ते हुए गिरे कैमरामेन का जूता निकल गया, तो प्रियंका ने उन्हें जूता उठाकर दिया। उधर, पुलिस को प्रियंका की सुरक्षा को लेकर खतरे का इनपुट भी मिला था। ASP समर वर्मा के मुताबिक विशेष सतर्कता के चलते 200 अफसर और जवान सुरक्षा में लगे है। 


    राहुल के वेश में पहुंचा युवक 

भोपाल के कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश कुशवाहा भी जबलपुर पहुंचे। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से दाढ़ी बढ़ा रखी है। वे राहुल के गेटअप में ही नजर आए।

इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जी पी अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और अन्य वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता मौजूद रहे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी में धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी को सजा


Sagar: एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी में धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी को  सजा


सागर, 12 जून 2023 । धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गौरव सिंह चौहान को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला-सागर सुरभि सिंह सुमन की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-406 के तहत 02 वर्ष का साधारण कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। । मामले की पैरवी सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी सचिन गुप्ता ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी रमेश सोनी ने दिनांक 28.09.15 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी भगवानगंज में कलेक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थ था उसकी कपनी में गौरव चौहान निवासी वन विभाग कालोनी तिली रोड सागर का 25 सितम्बर 2014 से कलेक्शन अधिकारी के पद पर पदस्थ होकर कार्य करता थाण् उसने दिनांक 05.05.15 से 01.08.15 के बीच कंपनी के ऋणदाताओं की किश्त की वसूली कर मोबाईल डिवाईज से उन्हें रसीदें देकर पैसे प्राप्त किया और यह पैसा फायनेंस कंपनी के आई सीण्आईण्सीण्आईण् बैंक खाते में जमा नहीं किया। अभियुक्त गौरव चौहान ने ऋणदाताओं से कलेक्शन कर कुल 8,40,000 रूपये बैंक खाता में जमा नहीं किये गये थे।  उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-केन्ट द्वारा भा.दं.सं. की धारा- 406 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला-सागर सुरभि सिंह सुमन की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
                                                                     





Share:

Video: पिता और दादा से आगे निकला दिग्विजय सिंह का पोता: छह साल की उम्र में दिया भाषण

Video: पिता और दादा से आगे निकला दिग्विजय सिंह का पोता:  छह साल की उम्र में दिया भाषण

तीनबत्ती न्यूज
राजगढ़,12 जून ,2023: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर व फेसबुक हैंडल से अपने छह वर्षीय पोते सहस्त्रजय का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपना दूसरा भाषण देते हुए नज़र आ रहे है। इसके पूर्व में वे अपना पहला भाषण जयवर्धन सिंह के साथ एक धार्मिक आयोजन में देते हुए नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था, मैं अपने दाता (पिता) के साथ यहां स्पीच (भाषण) देने आया हूं। उनका भाषण सुनने के बाद आसपास खड़े लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया था। 





पहले भाषण का वीडियो केवट राज जयंती के मौके का था। वहीं, दूसरा वीडियो हाल ही में राघोगढ़ में आयोजित कायस्थ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का है, जहां उन्होंने अकेले पहुंचकर अपना भाषण दिया।


भाषण में दिग्विजय के पोते कहते नजर आ रहे हैं कि मैं पहला भाषण देने केवट समाज के मंदिर में आया था, जहां भाषण दिया था लेकिन यह मेरा पहला भाषण ही कहा जाएगा। मेरे दादा (पिता) के बिना। मैं आज दो कार्यक्रम में जाऊंगा, एक तो यहां और दूसरे कार्यक्रम में शाम 5:00 बजे जाऊंगा। चित्रगुप्त मंदिर में आया मुझे बहुत सारे लोग मिले। सब ने मुझे मालाएं पहनाईं। थोड़े मेरे से बड़े मिले,थोड़े मेरे से छोटे मिले, बोलो राघौजी महाराज की जय बोलो सभी संतों की जय बोलो बागेश्वर धाम की जय।


बताया जा रहा है कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जब राघोगढ़ किले पर आए थे, तो सहस्त्रजय ने उनसे काफी बातें की और वे हनुमान चालीसा का पाठ भी करने लगे हैं। दिग्विजय सिंह ने सहस्त्रजय के हाल ही में कार्यक्रम में दिए गए भाषण का वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पोता तो दादा और पिता से भी आगे निकल गया, इस उम्र में हमने कभी भाषण देने का नहीं सोचा है। प्रभु नज़र न लगे। दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद उनके पोते सुर्खियों में हैं और उनकी राजनीति में एंट्री भी बताई जा रही है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सागर: फिर 108 एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव , स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

सागर: फिर 108 एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव , स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

सागर,12 जून ,2023 :सागर जिले में एक बार फिर 108 एंबुलेंस में महिला का पर्व हुआ। जच्चा बच्चा दोनो स्वास्थ्य है।  स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर प्रसव कराने पहुंची महिला को दर्द ना होने पर  महिला भारती को शाहपुर से सागर किया रेफर किया कुछ किलोमीटर चलते ही टोल टैक्स के पास महिला भारती पति पूरन गौड़ उम्र 24 साल निवासी डांगीडेहर प्रसव कराने शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी । वहा से महिला हो दर्द नही होने पर  भारती पति पूरन गौड़ को सागर रेफर 108 एंबुलेंस से सागर भेजा जा रहा था।  शाहपुर से कुछ ही किलोमीटर चलते टोल टैक्स के पास महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगी।

 108 एंबुलेंस के ईएमटी भगीरथ लोधी और पायलट दीवान लोधी ने गाड़ी रोक कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और  मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा पर मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस स्टाफ की सराहना की और धन्यवाद दिया।
Share:

दोनो भाई बहिन राहुल–प्रियंका झूठे, दोनो ने नर्मदा किनारे झूठ बोला ▪️प्रियंका गांधी की सभा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान▪️चुनावी हिंदुत्व दिखा रही है कांग्रेस

दोनो भाई बहिन राहुल–प्रियंका झूठे, दोनो ने नर्मदा किनारे झूठ बोला 

▪️प्रियंका गांधी की सभा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान
▪️चुनावी  हिंदुत्व दिखा रही है कांग्रेस

तीनबत्ती न्यूज
सागर,12 जून ,2023 । मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी आयोजन के जरिए चुनावी शंखनाद शुरू किया है। जबलपुर में आज अभूतपूर्व आयोजन हुआ। इस आयोजन को घेरते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दोनो भाई बहिन झूठ बोलने का काम कर रहे है।

                 मंत्री भूपेंद्र सिंह

उन्होंने आज सागर में मिडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी ने 5 अक्टूबर 2018  को मां नर्मदा किनारे  कसम खा कर कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 10 दिन में 2 लाख किसानों के कर्जे माफ कर देंगे , अन्यथा सीएम बदल देंगे। उन्होंने मंच से  ही दिन भी गिनाए थे कहा था कि सीएम को कान पकड़कर हटा देंगे। इसके बाद कमलनाथ की सरकार बनी। लेकिन दस दिन में किसानों का कर्ज माफ नही हुआ और न ही सीएम को हटाया गया। बल्कि प्रदेश के 11 लाख किसान डिफाल्टर हो गए। 
उन्होंने कहा कि  अब  सीएम शिवराज ने यह निर्णय लिया  है कि डिफाल्टर किसानों  के 2 हजार करोड़ की राशि भरेंगे।  इससे  11 लाख किसान कर्ज माफी या ओवर् डयू से मुक्त होंगे। 


अब प्रियंका आई झूठे वादे करने

मंत्री भूपेंद्र  सिंह  ने कहा कि अब जबलपुर प्रियंका गांधी आई है। मां  नर्मदा किनारे झूठे वादे का काम कर रही है। पहले  2018 में राहुल ने और अब  2023 में प्रियंका गांधी चुनावी ढोंग ,चुनावी हिदुत्व और पूजा अर्चना कर रही है। इनकी धर्म में सिर्फ चुनावी आस्था है। मंत्री ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद चुनाव वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाए ।
बीजेपी सरकार चुनावी वादे पूरा कर रही है। दोनो भाई बहिन झूठ बोलने का काम कर रहे है। एमपी की जनता अब दुबारा धोखा नहीं खाजएंगे।


कर्नाटक और हिमाचल के वादों में जोड़ी शर्ते


                 मंत्री भूपेंद्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने  कर्नाटक, और हिमाचल  में जो वादे किए वो पूरा नहीं कर पा रहे है। अब उनमें शर्ते जोड दी है।  जो भी घोषणाएं की उनमें शर्ते लगाने का काम किया है। इन राज्यों में लोगो को लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली की दर बढ़ा दी। 


शिवराज सरकार कर रही है वादे पूरा

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लाडली बहना के माध्यम से प्रदेश खाते में 1500 करोड़ की राशि जारी की गई। इससे  बहनों में उत्साह  और आत्मविधावस बढ़ा है। कांग्रेस झूठे वादे करती है।  एमपी की जनता सब जानती है। जनता पिछला धोखा नहीं भूली है। आगे अब दुबारा धोखा नहीं खाएगी। 
 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive