Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: विश्व योग दिवस की तैयारिया जारी, योग निकेतन में

SAGAR: विश्व योग दिवस की तैयारिया जारी, योग निकेतन में 

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 11 जून,2023 :  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 4 जून से 11 जून तक चले  चिकित्सा शिविर का  आज समापन हुआ। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि गौर विवि के रिटायर्ड प्रो के एस पित्रे और  कृष्ण कुमार गुप्ता  रिटायर्ड ए, आई, जी जेल ,छत्तीसगढ़ रहे। 




इस अवसर पर मुख्य स्थिति द्वय ने योग के पारंपरिक महत्व और उसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया। प्रो पित्रे ने कहा कि देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे अपनी संस्कृति का पता नही हो। लोग भूलते जा रहे है। यह अलग विषय है। योग भी हमारी परंपरा से जुड़ा है। सनातन काल से विभिन्न माध्यमों से योग विज्ञान का उल्लेख रहा है। मुझे विदेशो में इसका अनुभव हुआ। 

               प्रो के एस पित्रे

डा गुप्ता ने कहा कि हम अपनी दिनचर्या में योग को जोड़ना होगा। पहले लोग  काम बीमार पड़ते थे। इसकी वजह थी कि हमारी जीवन शैली में ही योगाभ्यास था। जो लोगो को स्वस्थ रखा करती है। अब बदलती जीवन शैली में लोग दूर हो गए। वास्तव में इसकी आज ज्यादा जरूरत है। 

           रिटायर्ड AIG जेल के के गुप्ता


संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। योग दिवस की तैयारी  में सुबह 7बजे से 8 तक महिलाओ ने योग अभ्यास किया एवम 8 बजे से 9 बजे तक बच्चो ने योग अभयास में भाग लिया ।
इस अवसर पर योग दिवस की तैयारियों में  रियल कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य दिलीप साहू, अभिषेक सोनी सर,आकाश  , किशोर पटेल सर, राजकुमार , अमन प्रजापति अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश जाडिया पार्षद, ज्योति भार्गव रूबीजी , सीमा जी,रागनी जी, कल्पना जी, स्वाति जी काजल जी ,सविता जी दीपा जी 

 अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री,  बी डी साहू,पुरषोत्तम सोनी, अनुराग दुबे, विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन ,राकेश पटेल, कुनाल साहू आदि ने हिस्सा लिया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि

सागर जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को मिली एक एक हजार की राशि


तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर, 11 जून 2023 ।तीन लाख 90 हजार से अधिक लाडली बहनों को  एक एक हजार की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई है।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 3 लाख 90 हजार 350 लाडली बहने पात्र पाई गई जिनको 1000 की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में 11 जनपद पंचायतों में 2 लाख 69 हजार 028 लाडली बहना लाभान्वित हुई वही 17 नगरीय निकायों में 1 लाख 21 हजार 322 लाडली बहने लाभान्वित हुई है उन्होंने बताया कि सागर जिले में सर्वाधिक जनपद पंचायत क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत मैं 34495 लाडली बहने लाभान्वित हुई है वहीं नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में 36714 लाडली बहने लाभान्वित हुई।


महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों में बंडा में 29800 सोलह बीना में 21566 ,देवरी में 27599, जैसीनगर में 18618 ,की केसली में 20277 ,खुरई में 22658, मालथौन में 14675, राहतगढ़ में 26896, रहली में 34495 ,सागर में 31856 ,शाहगढ़ जनपद पंचायत में 20672 लाडली बहने लाभान्वित हुई।



 उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय निकायों में नगर निगम सागर में 36714 ,नगरपालिका देवरी में 4147, नगरपालिका बीना में 8977 ,नगर पालिका गढ़ाकोटा में 6992 ,नगरपालिका खुरई में 10787, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 7539, नगर पालिका रहली में 5246, बंडा में 4551 ,नगर परिषद बांदरी में 5115, बरोदिया कला में 3630, बेलहरा में 2752 ,छावनी परिषद में 4111, कर्रापुर में 3486, माल्थोन में 4173 ,राहतगढ़ में 4395, शाहगढ़ में 2895, शाहपुर में 2938 एवं नगर परिषद सुरखी में 2881 लाडली बहने लाभान्वित हुई।
Share:

MP: पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में गोली चली:▪️भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता और चचेरे भाई की मौत,एक घायल

MP: पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में गोली चली:
▪️भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के पिता और चचेरे भाई की मौत,एक घायल

तीनबत्ती न्यूज
देवास,11 जून,2023 :  मध्यप्रदेश के देवास जिले में दो जाट परिवारों की पुरानी चुनावी रंजिश के चलते गोलीबारी होने से दो लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति ज्ञान हो गया। जिसे इलाज के लिए इंदौर में रिफर किया गया है। घटना आज सुबह देवास जिले के  सतवास थाना अंतर्गत ग्राम गोला गुठान की है।


 आज सुबह जाट समाज के दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। कुता के भोकने को लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपी वरुण देदड़ ने दूसरे पक्ष के राजेश उर्फ राजू गोदारा, कैलाश गोदारा और सुनील पर गोली चला दी। घटना में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश और चचेरे भाई राजू की मौत हो गई।जबकि सुनील उर्फ सोनू घायल है। जिसे इंदौर रेफर किया गया है।



आपको बता दें कि पीड़ित गोदारा परिवार और देदड़ परिवार के बीच में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि बात बंदूक तक पहुंच गई। दोनों परिवार जाट समाज से आते है। मुख्य आरोपी वरुण की दादी गांव की सरपंच है। सतवास पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसडीओपी ज्योति मठ के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी वरुण को हिरासत में लिया है। एक घायल है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय अब 13 हजार,सहायिका को 65 सौ रुपए मिलेगा : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान▪️रिटायरमेंट पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख मिलेंगे लाडली बहना का भी मिलेगा लाभ

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय अब 13 हजार,सहायिका को 65 सौ रुपए मिलेगा   : सीएम शिवराज सिंह का ऐलान

▪️रिटायरमेंट पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख मिलेंगे  लाडली बहना का भी मिलेगा लाभ

तीनबत्ती न्यूज
भोपाल,11 जून ,2023 : सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हित में बड़ी घोषणा की है। अब कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार मासिक कर दिया है। इसी तरह सहायिका का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े छह हजार कर दिया गया है। दोनों के मासिक मानदेय में सालाना  एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा। सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख रुपए इकट्ठा मिलेंगे। सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पदों पर कर दी गई है। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनका पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।


सीएम ने की बढ़ी घोषणाएं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर

       सुने :सीएम शिवराज ने क्या कहा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणा
आज भोपाल में दशहरा मैदान में आयोजित  भारतीय मजदूर संघ से जुड़े मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिका संघ के सम्मेलन में की। सम्मेलन में प्रदेश भर से  हजारों की संख्या में  कार्यकर्ता  और सहायिका मौजूद थीं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी।मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 रुपए होगा।



रिटायरमेंट पर मिलेगे सवा लाख

सीएम ने कहा कि अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर एक मुश्त सवा लाख रुपए और सहायिका को एक लाख रुपए दिया जाएगा। आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।


लाडली बहना और लक्ष्मी योजना में भूमिका अहम 

सीएम शिवराज सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यर्ताओ की सराहना करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करवाने में आंगनवाड़ी की बहनों ने कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए मैं अपनी सभी बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय 

जय श्री राम
इस सप्ताह को सुख में बनाने के लिए सबसे पहले हम हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर अपना ध्यान देते हैं। इस सप्ताह  की चौपाई है :-

आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||

भावार्थ:-
 आप की तीव्रता , आपका ओज और आपकी ऊर्जा केवल आप ही संभाल सकते हैं । दूसरा कोई इसको रोक नहीं सकता है । अर्थात आप के बराबर किसी के भी पास  तीव्रता, ओज , ऊर्जा और तेज नहीं है। आपके हुंकार से तीनो लोक में  भय फैल जाता है ।

इन चौपाइयों का पाठ करने से होने वाला लाभ:-
आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||
अगर आप ओज कीर्ति तथा अपना प्रभाव लोगों के बीच में जमाना चाहते हैं तो आप को इस चौपाइ का बार-बार पाठ करना चाहिए । 
हनुमान चालीसा की चौपाइयां अद्भुत है और इनका मंत्रों के बराबर असर होता है । परेशानी और बाधाओं में आप हनुमान जी का ध्यान करें हनुमान जी निश्चित रूप से आपकी परेशानी और बाधाओं को दूर करेंगे । जय हनुमान। 

हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना  पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 


मै पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 12 जून से 18 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । उसके उपरांत 13 तारीख को 3:50 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  चंद्रमा 15 तारीख को 9:10 रात से वृष राशि में गोचर करेगा ।  अंत में चंद्रमा 17 तारीख को 4:51 रात अंत से मिथुन राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह मंगल और शुक्र ग्रह कर्क राशि में रहेंगे । इसी प्रकार बुद्ध पूरे सप्ताह वृष राशि में , गुरु मेष राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर रहेगा । सूर्य प्रारंभ वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 1:23 रात से मिथुन राशि में गोचर करेगा । शनि प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा परंतु दिनांक 18 जून को 8:57 दिन से  कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएगा। 
आइए अब हम प्रत्येक राशि के राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
वर्तमान में आपका लग्नेश नीच का होकर चतुर्थ भाव में  शुक्र ग्रह के साथ विराजमान है । जिसके कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है  । आपके सुख में भी कमी आएगी ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा अल्प होगी ।  व्यापार ठीक चलेगा ।  आपको अपने संतान से पर्याप्त सहयोग प्राप्त नहीं होगा । विवाह संबंधित कार्यों में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उपयुक्त और उत्तम है । इन दोनों दिनों में आपके सुख में भी वृद्धि होगी । 12  और 13 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 


वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रहेगा ।कचहरी के कार्यों में बाधा आएगी । अतः कचहरी के कार्यों को टालने  का प्रयास करें । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी । भाग्य साथ देगा  ।भाइयों के साथ संबंध खराब रहेंगे । आपको चाहिए कि  भाइयों से आप सावधान भी रहें  । 16 और 17 जून को आपके पराक्रम में वृद्धि भी हो सकती है । 16 और 17 जून को आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । 14 और 15 जून को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत  तांबे के पात्र में जल , लाल पुष्प और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है । धन आने के योग बनते बनते बिगड़ सकते हैं  ।  कचहरी में हार हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा ।  आपकी संतान आपका सहयोग कम कर पाएगी ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी ।  दुर्घटना भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 18 जून उत्तम और लाभकारी हैं । 12 ,13 और 18 जून को आपको कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है ।  16 और 17 जून को आप को सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का 3 बार पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास अच्छी मात्रा में धन आने का योग है ।  परंतु इसके लिए आपको कुछ विशेष प्रयास करने होंगे ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है ।  शरीर से खून भी निकल सकता है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   प्रेम प्रसंगों में वृद्धि होगी ।   अविवाहित जातकों के विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून फलदायक है ।  18 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा परंतु अधिकारी किसी कारण बस आपसे रुष्ट भी हो सकता है । भाग्य से आपको ज्यादा मदद नहीं मिलेगी । भाई बहनों से  तकरार संभव है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । इस सप्ताह आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून उपयुक्त फलदायक हैं ।  12 और 13 जून को आपको सफलताएं मिलने की संभावना कम है ।  सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  धन आने की योग कम है  । धन के लिए आपको निरंतर प्रयास करना पड़ेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलताएं मिल सकती हैं  । सन्तान का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको सावधान रहकर के ही कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उपयुक्त है ।  14 और 15 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  18 जून को भी आपको सफलताएं मिलेंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं और प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की संभावना है ।  लंबी दूरी की यात्रा का योग है । जीवन साथी  का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  संतान से कोई विशेष उम्मीद ना करें ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम फलदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है । आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । कचहरी के कार्यों में सफलता कम  मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । 16 और 17 जून को  आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको संपूर्ण  सफलता मिलेगी ।  सप्ताह के बाकी दिनों में   बहुत ध्यान से कार्य करने की आवश्यकता है ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   व्यापार ठीक चलेगा ।  शत्रु बढ़ेंगे ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  संतान से मदद प्राप्त होगी ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  । भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उत्तम फलदायक हैं  ।  16 और 17 जून को आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना चाहिए ।  16 और 17 जून को आपको कार्यों में कम सफलता  प्राप्त होगी  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  पिताजी के पेट में कुछ खराबी हो सकती है ।  दुश्मनों को आप परास्त कर सकेंगे ।दुश्मन आपका कुछ विशेष बिगाड़ नहीं पाएंगे ।संतान से आपको सुख प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उत्तम फलदायक है ।18 जून को आप सतर्क रहकर ही  कोई कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । लंबी दूरी की यात्रा भी हो सकती है । आपके संतान को सुख मिलेगा ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । उनके परीक्षा के उत्तम परिणाम आएंगे ।माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाई और बहनों के साथ संबंध में कुछ खटास आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । सफलता दायक हैं ।  आप जो भी कार्य 16 और 17 जून को करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला असर वाला रहेगा । सप्ताह के प्रारंभ में भाई बहनों से खटास रहेगी ।  परंतु सप्ताह के अंत होते-होते भाई बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम हो जाएंगे ।  धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12-13 और 18 जून लाभदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

भाजपा ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाया है :गोविंद राजपूत▪️ शीतल दुग्ध संग्रहण केंद्र का शुभारंभ

भाजपा ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाया है :गोविंद राजपूत

▪️ शीतल दुग्ध संग्रहण केंद्र का शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज
सागर,10 जून ,2023 । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढागरानिया में 40लाख की लागत से दुग्ध शीतल केंद्र का शुभारंभ राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत द्वारा किया गया इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य किया है जिसको लेकर लेकर स्व सहायता समूह बनाए गए जिसमें महिलाएं हजारों रुपए अपने गांव में घर में रहकर कमा रहे हैं स्व सहायता समूह के माध्यम से हमारी माताओं बहनों का जीवन स्तर सुधरा है ।

श्री राजपूत ने कहा  कि म.प्र. शासन के विभाग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज सुरखी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम डगरानिया विकासखण्ड राहतगढ़ में एक बल्क मिल्क कूलिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है। जो एक प्रयास है कि हमारे क्षेत्र के परिवारों की आय में वृद्धि की जावे. म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों से यह प्रयास किये जा रहे है कि क्षेत्र में गरीब परिवार विशेषकर महिलायों को उनकी आमदनी सुनिश्चित हो एवं आय का नियमित स्त्रोतःबन सके।
 
श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को देखते हुये इस बी. एम.सी. के माध्यम से दूध संग्रहण किया जायेगा। इस हेतु वाहन आपके घर से आपके ग्राम तक आयेगा आपका जो भी अतिरिक्त दूध होगा, उसे एकत्रित कर यहां ठंडा करने हेतु रखा जायेगा। प्रति किसान लगभग 50 से 70 रुपये तक प्रति लीटर राशि प्राप्त होगी।इस बी.एम.सी. की लागत रु. 20.00 लाख है तथा ग्रामों में जो मशीन प्रदाय की जा
रही है, उसकी लागत लगभग 1 लाख प्रति मशीन के हिसाब से 20 लाख है। अतः इस यूनिट को प्रारंभ करने में कुल 40.00 लाख का व्यय हुआ है।
अभी शुरूआत में 20 ग्राम के लगभग 400 कृषकों को लाभांवित किया जावेगा। जो आगामी 6 माह में 40 ग्राम के लगभग 1000 कृषकों को लाभांवित किया जायेगा।
इसी प्रकार पूरे विधान सभा क्षेत्र में आजीविका संवर्धन कार्य किये जावेगे। इस हेतु अगले 3 माह में 50 लाख रूपये व्यय होगे। जिससे क्षेत्र में आय के साथ सुनिश्चित हो सके।  म.प्र. शासन इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। 
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी माताओं बहनों के हाथों में रिद्धि सिद्धि निवास करती है वह जहां भी जाती हैं वहां खुशहाली होती है यह दुग्ध केंद्र भी हमारी माताएं बहने ही  चलाएगी जिससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर राजेश एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत एवं सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में 
समूह की महिलाओं के लिए 50लाख का ऋण वितरण चेक के  माध्यम से किया गया अवसर पर सरपंच भागदेवी , हीरेंद्र सिंग, जिला कार्यालय से  अनूप तिवारी जिला प्रबंधक कुमारी श्वेता जैन, यंग प्रोफेशनल  हरीश दुबे देव श्री कंपनी ब्लॉक कार्यालय से  अभिषेक ठाकुर विकासखंड प्रबंधक मनीष किलेदार राघवेंद्र ठाकुर निखिल पाटकर शशांक सक्सेना देवेंद्र राकेश आदि एवं दिशा संकुल स्तरीय संगठन सीहोरा से श्रीमती प्रीति राजपूत सचिव आसपास क्षेत्र की सभी स्व सहायता समूह की महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Share:

लाड़ली बहना योजना : अभी एक हजार आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना :सीएम शिवराज सिंह का ऐलान▪️21 साल की महिला को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ▪️सीएम शिवराज ने बहनों के खाते में डाले 1000 रुपये, 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खाते में अंतरित की राशि

लाड़ली बहना योजना : अभी एक हजार आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना :सीएम शिवराज सिंह का ऐलान

▪️21 साल की महिला को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

▪️सीएम शिवराज ने बहनों के खाते में डाले 1000 रुपये, 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खाते में अंतरित की राशि

तीनबत्ती न्यूज
जबलपुर,10 जून ,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी, वे अब मजबूर नहीं रहेंगी। योजना में प्रति माह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रूपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हजार रूपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रूपए और 2750 रूपए करते हुए राशि को 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा। इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी। इसी तरह बहनों को आने वाले 5 वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा।
 वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। बहनों की आय कम से कम 10 हजार रूपए मासिक होना चाहिए। स्व-सहायता समूहों और आर्थिक समृद्धि की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को वे अपना परिवार मानते हैं।


"नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी"

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की सभी बहनों को हाथ जोड़ कर प्रणाम किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि - "नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी"। माँ अन्नपूर्णा है तू ही, है तू ही वीणा वादिनी, है शक्ति स्वरूपा जगदंबा, है नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी। हमारी भारतीय संस्कृति में भगवान से पहले माँ का नाम आता है, यथा-सीताराम, राधेश्याम, गौरीशंकर, लक्ष्मीनारायण।

    सुने: आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार:CM
 






सवा करोड़ पहुंचाए खातों में

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में मासिक राशि अंतरित करने के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में कुल 1209.64 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम से पूरे प्रदेश की बहनें भी जुड़ीं। प्रदेश के वार्डों और ग्रामों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे बहनों को अब परिवार में आर्थिक रूप से किसी विवशता का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि उनके जीवन में आनंद लाने का कार्य करेगी। परिवार में बच्चों के लिए दूध, फल, दवाई लाने, उनकी पढ़ाई के प्रबंध को बेहतर बनाने में योजना की राशि उपयोगी होगी। परिवार में बहन के साथ बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।



कमल नाथ से सावधान रहना, वे योजनाएं शुरू नहीं, बंद करते हैं

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, इनकी नियत ठीक नहीं है। झूठ बोलने वालों से सावधान रहना भाजपा का साथ देना है, प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ रहना है। जब वे सरकार में थे, तब सिर्फ मेरी योजनाएं बंद की, जनता को हित नहीं किया। कमल नाथ और कांग्रेस की सरकार ने मेरे द्वारा शुरू की गई बैगा, सहरिया बहनों को 1000 रुपये महीने देने की योजना बंद कर दी थी। बेटियों को शादी की योजना बंद कर दी थी। गर्भवती बहनों को 16 हजार रुपये देता था, कमल नाथ ने वह भी बंद कर दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा ​कि मैं जो कहता हूं, वह करके दिखाता हूं। मैंने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी और आज देखो मैं आपके खातों में 1 हजार रुपये डाल रहा हूं। 

लाडली बहना सेनाए बनेगी 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना सेनाएँ भी बनेंगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेनाएँ गठित होंगी। लाड़ली बहना सेना अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ेंगी। यह सेनाएँ महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक महिला कल्याण योजनाओं से बहनों और बेटियों का सशक्तिकरण किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्व-सहायता समूहों द्वारा आर्थिक उन्नयन की गतिविधियों से बहनें सशक्त हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने बेटियों को लेपटाप प्रदान करने, बैगा, सहरिया और भारिया जनजाति की बहनों को प्रति माह दी जाने वाली आहार अनुदान राशि का भुगतान बंद कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने पुन: प्रारंभ किया। पूर्व सरकार ने और भी कई कल्याणकारी योजनाएँ बंद करने का कार्य किया। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों को पोषण के लिए दी जाने वाली राशि का ही विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का निर्माण किया गया। बहनों का कष्ट और दुख वे अपना कष्ट मानते हैं। बहनों के सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत और पुलिस में 30 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। इसी तरह बेटियों और बहनों के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री की जाने पर मात्र एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम दिन है। बेटियाँ और बहनें अब रोने या विलाप करने का कार्य नहीं करेंगी। आनंद की अनुभूति से उनके जीवन को बेहतर बनाना प्रमुख उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं का आहवान किया कि वे अपने आँसू पोछकर घरों से बाहर निकले, अपनी जिंदगी बेहतर बनाये। श्री चौहान ने महिलाओं का अपना परिवार बनाने, देश बनाने के लिए संकल्पबद्ध होने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और एक बहन को शाल, श्रीफल भेंट कर एवं पाँव पखार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 341 करोड़ रूपये लागत के 73 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन कार्यों में स्मार्ट सि‍टी जबलपुर के विभिन्न कार्य, सीएम राइज विद्यालय, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण कार्यों के साथ ही राजमार्ग उन्नयन एवं सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम का प्रांरभ मध्यप्रदेश गान और दीप प्रज्ज्‍वलन से हुआ।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी एवं वीरांगनाओं के योगदान पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न जन-प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। अनेक बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक विशाल राखी भी भेंट की।

सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 45 लाख से अधिक बेटियों को दिया। अब बहनों को प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी ।समाज में परिवर्तन का यह महत्वपूर्ण प्रयास है। सांसद श्री राकेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया।


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री पंकजा मुंडे, मध्यप्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, निगम अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, बुलंदशहर के सांसद श्री भोला सिंह,पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई, श्री शरद जैन, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सदानंद गोडबोले, श्री सुशील तिवारी, श्रीमती नंदनी मरावी, श्री अंचल सोनकर, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, श्री प्रभात साहू भी उपस्थित रहे।

खूबसूरत राखी एवं भावपूर्ण पाती भेंट कर माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहनाओं ने बेहद ही खूबसूरत लंबी और बड़ी राखी भेंट की। साथ ही लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले भैया को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए पाती भी भेंट की। सभी ने एक बड़े पुष्पहार से भी अभिनंदन किया। सभी बहनें इस अवसर पर बेहद ही प्रसन्न नजर आई।

ड्रॉईंग प्रतियोगिता की विजेताओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना थीम पर आधारित 8 जून को हुई ड्राइंग प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने अनघा गायकवाड़, तान्या पटेल और शौर्य जैन को पुरस्कृत किया।

नारी सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका "सृष्टि रूपा" का हुआ मंचन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ पर नारी ओजस्विता और नारी सशक्तिकरण की थीम पर नृत्य नाटिका का बेहतरीन मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। नृत्य नाटिका में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण के लिये किये गये ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसलों को बखूबी प्रदर्शित किया गया। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं के नाम रजिस्ट्री होने पर मात्र एक प्रतिशत का शुल्क, स्व-सहायता समूहों से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, महिलाओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस सुविधा जैसी विभिन्न योजनाओं का रूपांकन किया गया।

मुख्यमंत्री रथ से पहुँचे कार्यक्रम स्थल
मुख्यमंत्री श्री चौहान समन्वय चौक से रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुँचे। रथ मार्ग पर और कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों ने पुष्प वर्षा कर अपने लाड़ले भाई श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी अपनी बहनों पर पुष्प वर्षा कर स्नेह प्रकट किया


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



 
Share:

आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन: सांसद राजबहादुर सिंह▪️सागर में हुई आतिशबाजी

आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन:  सांसद राजबहादुर सिंह

▪️सागर में हुई आतिशबाजी


सागर 10 जून 2023 । लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन है क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक -एक हजार की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की है। इस राशि से अब बहने अपने छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी क्योंकि आमतौर पर उन्हें अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती थी और समय पर न मिल पाने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता था लेकिन अब वह स्वयं उन जरूरतो को पूरा कर सकेंगे।

     विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए गौरव का दिवस है और यह योजना हमारी बहनों की मान सम्मान और स्वाभिमान की योजना है इससे हमारी बहने सशक्त और स्वाभिमान बनेगी। विधायक श्री जैन ने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश में हमारी बहनें गौरव दिवस के रूप में मना रही हैं।


    लाडली बहना योजना“  एक सामाजिक क्रांति का शखनाद है, बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। उक्त विचार महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने लाड़ली बहना योजना के शुभारभ अवसर पर व्यक्त किए। श्रीमती तिवारी ने कहा कि आपके हाथों में ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए, मेरा मन अति प्रसन्न है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा।


     बहनो, यह योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार/ आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये रखना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी सरकार का लक्ष्य है।
      श्रीमती तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है।


     कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर सांसद श्री राजबहादुर सिह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, सचिन मशीह, नगर निगम के पार्षद गण ,के साथ लाडली बहने, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे।
      मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक- एक- हजार की राशि हस्तांतरित की। जबलपुर में आयोजित  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश की पंचायतों और वाडो के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में भी बहनों द्वारा उत्साह पूर्वक देखा और सुना ।


      मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखने व सुनने की व्यवस्था म्युनिसिपल स्कूल में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर की गई थी ,जहां मुख्य कार्यक्रम के पूर्व बहनों द्वारा सुंदर रंगोली सजाई गई, दीप प्रज्वलन भी किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।        तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत शानदार आतिशबाजी की गई और लाडली बहनों द्वारा डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लाड़ली बहना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात बहुत ही आकर्षक आतिशबाजी की गई। लाड़ली बहना कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने लाडली बहनों के साथ बग्गी में बैठकर उनका स्वागत सम्मान किया एवं आरती भी उतारी। कार्यक्रम में दल दल गोडी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कार्यक्रम के पश्चात समस्त लाड़ली बहनो को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरण बुन्देखंडी में बुलौआ का वितरण भी किया गया।  उपस्थित  पार्षद सुमन राम राकेश साहू शैलेंद्र ठाकुर श्रीमती रानी घोसी सहित अन्य जनप्रतिनिधि लाडली बहने अधिकारी मौजूद थी।



Share:

Archive