Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 जून से 18 जून 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय 

जय श्री राम
इस सप्ताह को सुख में बनाने के लिए सबसे पहले हम हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर अपना ध्यान देते हैं। इस सप्ताह  की चौपाई है :-

आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||

भावार्थ:-
 आप की तीव्रता , आपका ओज और आपकी ऊर्जा केवल आप ही संभाल सकते हैं । दूसरा कोई इसको रोक नहीं सकता है । अर्थात आप के बराबर किसी के भी पास  तीव्रता, ओज , ऊर्जा और तेज नहीं है। आपके हुंकार से तीनो लोक में  भय फैल जाता है ।

इन चौपाइयों का पाठ करने से होने वाला लाभ:-
आपन तेज सम्हारो आपै | तीनों लोक हाँक तें काँपै ||
अगर आप ओज कीर्ति तथा अपना प्रभाव लोगों के बीच में जमाना चाहते हैं तो आप को इस चौपाइ का बार-बार पाठ करना चाहिए । 
हनुमान चालीसा की चौपाइयां अद्भुत है और इनका मंत्रों के बराबर असर होता है । परेशानी और बाधाओं में आप हनुमान जी का ध्यान करें हनुमान जी निश्चित रूप से आपकी परेशानी और बाधाओं को दूर करेंगे । जय हनुमान। 

हनुमान चालीसा के बारे में विस्तृत ज्ञान आप 
"नासे रोग हरे सब पीरा "  नाम की हनुमान चालीसा की विस्तृत विवेचना  पुस्तक से प्राप्त कर सकते हैं । यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर  उपलब्ध है । 


मै पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 12 जून से 18 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । उसके उपरांत 13 तारीख को 3:50 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  चंद्रमा 15 तारीख को 9:10 रात से वृष राशि में गोचर करेगा ।  अंत में चंद्रमा 17 तारीख को 4:51 रात अंत से मिथुन राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह मंगल और शुक्र ग्रह कर्क राशि में रहेंगे । इसी प्रकार बुद्ध पूरे सप्ताह वृष राशि में , गुरु मेष राशि में और राहु मेष राशि में वक्री होकर रहेगा । सूर्य प्रारंभ वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 1:23 रात से मिथुन राशि में गोचर करेगा । शनि प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा परंतु दिनांक 18 जून को 8:57 दिन से  कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएगा। 
आइए अब हम प्रत्येक राशि के राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
वर्तमान में आपका लग्नेश नीच का होकर चतुर्थ भाव में  शुक्र ग्रह के साथ विराजमान है । जिसके कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है  । आपके सुख में भी कमी आएगी ।  धन आएगा परंतु उसकी मात्रा अल्प होगी ।  व्यापार ठीक चलेगा ।  आपको अपने संतान से पर्याप्त सहयोग प्राप्त नहीं होगा । विवाह संबंधित कार्यों में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उपयुक्त और उत्तम है । इन दोनों दिनों में आपके सुख में भी वृद्धि होगी । 12  और 13 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 


वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रहेगा ।कचहरी के कार्यों में बाधा आएगी । अतः कचहरी के कार्यों को टालने  का प्रयास करें । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी । भाग्य साथ देगा  ।भाइयों के साथ संबंध खराब रहेंगे । आपको चाहिए कि  भाइयों से आप सावधान भी रहें  । 16 और 17 जून को आपके पराक्रम में वृद्धि भी हो सकती है । 16 और 17 जून को आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं । 14 और 15 जून को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान करने के उपरांत  तांबे के पात्र में जल , लाल पुष्प और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है । धन आने के योग बनते बनते बिगड़ सकते हैं  ।  कचहरी में हार हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा ।  आपकी संतान आपका सहयोग कम कर पाएगी ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी ।  दुर्घटना भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 , 13 और 18 जून उत्तम और लाभकारी हैं । 12 ,13 और 18 जून को आपको कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है ।  16 और 17 जून को आप को सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का 3 बार पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पास अच्छी मात्रा में धन आने का योग है ।  परंतु इसके लिए आपको कुछ विशेष प्रयास करने होंगे ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है ।  शरीर से खून भी निकल सकता है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   प्रेम प्रसंगों में वृद्धि होगी ।   अविवाहित जातकों के विवाह के नए प्रस्ताव आ सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून फलदायक है ।  18 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको कार्यालय में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा परंतु अधिकारी किसी कारण बस आपसे रुष्ट भी हो सकता है । भाग्य से आपको ज्यादा मदद नहीं मिलेगी । भाई बहनों से  तकरार संभव है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । इस सप्ताह आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून उपयुक्त फलदायक हैं ।  12 और 13 जून को आपको सफलताएं मिलने की संभावना कम है ।  सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  धन आने की योग कम है  । धन के लिए आपको निरंतर प्रयास करना पड़ेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलताएं मिल सकती हैं  । सन्तान का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको सावधान रहकर के ही कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उपयुक्त है ।  14 और 15 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  18 जून को भी आपको सफलताएं मिलेंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं और प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की संभावना है ।  लंबी दूरी की यात्रा का योग है । जीवन साथी  का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  संतान से कोई विशेष उम्मीद ना करें ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख उत्तम फलदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है । आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । कचहरी के कार्यों में सफलता कम  मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । 16 और 17 जून को  आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको संपूर्ण  सफलता मिलेगी ।  सप्ताह के बाकी दिनों में   बहुत ध्यान से कार्य करने की आवश्यकता है ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   व्यापार ठीक चलेगा ।  शत्रु बढ़ेंगे ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है ।  संतान से मदद प्राप्त होगी ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  । भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उत्तम फलदायक हैं  ।  16 और 17 जून को आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहना चाहिए ।  16 और 17 जून को आपको कार्यों में कम सफलता  प्राप्त होगी  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  पिताजी के पेट में कुछ खराबी हो सकती है ।  दुश्मनों को आप परास्त कर सकेंगे ।दुश्मन आपका कुछ विशेष बिगाड़ नहीं पाएंगे ।संतान से आपको सुख प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून उत्तम फलदायक है ।18 जून को आप सतर्क रहकर ही  कोई कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । लंबी दूरी की यात्रा भी हो सकती है । आपके संतान को सुख मिलेगा ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । उनके परीक्षा के उत्तम परिणाम आएंगे ।माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाई और बहनों के साथ संबंध में कुछ खटास आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जून अत्यंत उत्तम है । सफलता दायक हैं ।  आप जो भी कार्य 16 और 17 जून को करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला असर वाला रहेगा । सप्ताह के प्रारंभ में भाई बहनों से खटास रहेगी ।  परंतु सप्ताह के अंत होते-होते भाई बहनों के साथ आपके संबंध उत्तम हो जाएंगे ।  धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 12-13 और 18 जून लाभदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

भाजपा ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाया है :गोविंद राजपूत▪️ शीतल दुग्ध संग्रहण केंद्र का शुभारंभ

भाजपा ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाया है :गोविंद राजपूत

▪️ शीतल दुग्ध संग्रहण केंद्र का शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज
सागर,10 जून ,2023 । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढागरानिया में 40लाख की लागत से दुग्ध शीतल केंद्र का शुभारंभ राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत एवं उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत द्वारा किया गया इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य किया है जिसको लेकर लेकर स्व सहायता समूह बनाए गए जिसमें महिलाएं हजारों रुपए अपने गांव में घर में रहकर कमा रहे हैं स्व सहायता समूह के माध्यम से हमारी माताओं बहनों का जीवन स्तर सुधरा है ।

श्री राजपूत ने कहा  कि म.प्र. शासन के विभाग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज सुरखी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम डगरानिया विकासखण्ड राहतगढ़ में एक बल्क मिल्क कूलिंग यूनिट की स्थापना की जा रही है। जो एक प्रयास है कि हमारे क्षेत्र के परिवारों की आय में वृद्धि की जावे. म.प्र. शासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों से यह प्रयास किये जा रहे है कि क्षेत्र में गरीब परिवार विशेषकर महिलायों को उनकी आमदनी सुनिश्चित हो एवं आय का नियमित स्त्रोतःबन सके।
 
श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को देखते हुये इस बी. एम.सी. के माध्यम से दूध संग्रहण किया जायेगा। इस हेतु वाहन आपके घर से आपके ग्राम तक आयेगा आपका जो भी अतिरिक्त दूध होगा, उसे एकत्रित कर यहां ठंडा करने हेतु रखा जायेगा। प्रति किसान लगभग 50 से 70 रुपये तक प्रति लीटर राशि प्राप्त होगी।इस बी.एम.सी. की लागत रु. 20.00 लाख है तथा ग्रामों में जो मशीन प्रदाय की जा
रही है, उसकी लागत लगभग 1 लाख प्रति मशीन के हिसाब से 20 लाख है। अतः इस यूनिट को प्रारंभ करने में कुल 40.00 लाख का व्यय हुआ है।
अभी शुरूआत में 20 ग्राम के लगभग 400 कृषकों को लाभांवित किया जावेगा। जो आगामी 6 माह में 40 ग्राम के लगभग 1000 कृषकों को लाभांवित किया जायेगा।
इसी प्रकार पूरे विधान सभा क्षेत्र में आजीविका संवर्धन कार्य किये जावेगे। इस हेतु अगले 3 माह में 50 लाख रूपये व्यय होगे। जिससे क्षेत्र में आय के साथ सुनिश्चित हो सके।  म.प्र. शासन इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। 
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी माताओं बहनों के हाथों में रिद्धि सिद्धि निवास करती है वह जहां भी जाती हैं वहां खुशहाली होती है यह दुग्ध केंद्र भी हमारी माताएं बहने ही  चलाएगी जिससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर राजेश एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत एवं सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में 
समूह की महिलाओं के लिए 50लाख का ऋण वितरण चेक के  माध्यम से किया गया अवसर पर सरपंच भागदेवी , हीरेंद्र सिंग, जिला कार्यालय से  अनूप तिवारी जिला प्रबंधक कुमारी श्वेता जैन, यंग प्रोफेशनल  हरीश दुबे देव श्री कंपनी ब्लॉक कार्यालय से  अभिषेक ठाकुर विकासखंड प्रबंधक मनीष किलेदार राघवेंद्र ठाकुर निखिल पाटकर शशांक सक्सेना देवेंद्र राकेश आदि एवं दिशा संकुल स्तरीय संगठन सीहोरा से श्रीमती प्रीति राजपूत सचिव आसपास क्षेत्र की सभी स्व सहायता समूह की महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Share:

लाड़ली बहना योजना : अभी एक हजार आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना :सीएम शिवराज सिंह का ऐलान▪️21 साल की महिला को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ▪️सीएम शिवराज ने बहनों के खाते में डाले 1000 रुपये, 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खाते में अंतरित की राशि

लाड़ली बहना योजना : अभी एक हजार आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार रुपए महीना :सीएम शिवराज सिंह का ऐलान

▪️21 साल की महिला को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

▪️सीएम शिवराज ने बहनों के खाते में डाले 1000 रुपये, 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खाते में अंतरित की राशि

तीनबत्ती न्यूज
जबलपुर,10 जून ,2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी, वे अब मजबूर नहीं रहेंगी। योजना में प्रति माह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रूपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हजार रूपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रूपए और 2750 रूपए करते हुए राशि को 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा। इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी। इसी तरह बहनों को आने वाले 5 वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा।
 वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। बहनों की आय कम से कम 10 हजार रूपए मासिक होना चाहिए। स्व-सहायता समूहों और आर्थिक समृद्धि की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को वे अपना परिवार मानते हैं।


"नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी"

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की सभी बहनों को हाथ जोड़ कर प्रणाम किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि - "नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी"। माँ अन्नपूर्णा है तू ही, है तू ही वीणा वादिनी, है शक्ति स्वरूपा जगदंबा, है नारी तू नारायणी, इस जग की पालनहारिणी। हमारी भारतीय संस्कृति में भगवान से पहले माँ का नाम आता है, यथा-सीताराम, राधेश्याम, गौरीशंकर, लक्ष्मीनारायण।

    सुने: आगे बढ़कर मिलेंगे 3 हजार:CM
 






सवा करोड़ पहुंचाए खातों में

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में मासिक राशि अंतरित करने के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में कुल 1209.64 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम से पूरे प्रदेश की बहनें भी जुड़ीं। प्रदेश के वार्डों और ग्रामों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे बहनों को अब परिवार में आर्थिक रूप से किसी विवशता का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि उनके जीवन में आनंद लाने का कार्य करेगी। परिवार में बच्चों के लिए दूध, फल, दवाई लाने, उनकी पढ़ाई के प्रबंध को बेहतर बनाने में योजना की राशि उपयोगी होगी। परिवार में बहन के साथ बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।



कमल नाथ से सावधान रहना, वे योजनाएं शुरू नहीं, बंद करते हैं

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोग झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, इनकी नियत ठीक नहीं है। झूठ बोलने वालों से सावधान रहना भाजपा का साथ देना है, प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ रहना है। जब वे सरकार में थे, तब सिर्फ मेरी योजनाएं बंद की, जनता को हित नहीं किया। कमल नाथ और कांग्रेस की सरकार ने मेरे द्वारा शुरू की गई बैगा, सहरिया बहनों को 1000 रुपये महीने देने की योजना बंद कर दी थी। बेटियों को शादी की योजना बंद कर दी थी। गर्भवती बहनों को 16 हजार रुपये देता था, कमल नाथ ने वह भी बंद कर दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने कहा ​कि मैं जो कहता हूं, वह करके दिखाता हूं। मैंने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी और आज देखो मैं आपके खातों में 1 हजार रुपये डाल रहा हूं। 

लाडली बहना सेनाए बनेगी 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना सेनाएँ भी बनेंगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेनाएँ गठित होंगी। लाड़ली बहना सेना अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ेंगी। यह सेनाएँ महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक महिला कल्याण योजनाओं से बहनों और बेटियों का सशक्तिकरण किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्व-सहायता समूहों द्वारा आर्थिक उन्नयन की गतिविधियों से बहनें सशक्त हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने बेटियों को लेपटाप प्रदान करने, बैगा, सहरिया और भारिया जनजाति की बहनों को प्रति माह दी जाने वाली आहार अनुदान राशि का भुगतान बंद कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने पुन: प्रारंभ किया। पूर्व सरकार ने और भी कई कल्याणकारी योजनाएँ बंद करने का कार्य किया। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजातियों को पोषण के लिए दी जाने वाली राशि का ही विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का निर्माण किया गया। बहनों का कष्ट और दुख वे अपना कष्ट मानते हैं। बहनों के सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत और पुलिस में 30 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। इसी तरह बेटियों और बहनों के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री की जाने पर मात्र एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम दिन है। बेटियाँ और बहनें अब रोने या विलाप करने का कार्य नहीं करेंगी। आनंद की अनुभूति से उनके जीवन को बेहतर बनाना प्रमुख उद्देश्य है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं का आहवान किया कि वे अपने आँसू पोछकर घरों से बाहर निकले, अपनी जिंदगी बेहतर बनाये। श्री चौहान ने महिलाओं का अपना परिवार बनाने, देश बनाने के लिए संकल्पबद्ध होने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और एक बहन को शाल, श्रीफल भेंट कर एवं पाँव पखार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 341 करोड़ रूपये लागत के 73 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन कार्यों में स्मार्ट सि‍टी जबलपुर के विभिन्न कार्य, सीएम राइज विद्यालय, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण कार्यों के साथ ही राजमार्ग उन्नयन एवं सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम का प्रांरभ मध्यप्रदेश गान और दीप प्रज्ज्‍वलन से हुआ।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी एवं वीरांगनाओं के योगदान पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में प्रभावशाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न जन-प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। अनेक बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक विशाल राखी भी भेंट की।

सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 45 लाख से अधिक बेटियों को दिया। अब बहनों को प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी ।समाज में परिवर्तन का यह महत्वपूर्ण प्रयास है। सांसद श्री राकेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया।


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री पंकजा मुंडे, मध्यप्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, निगम अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, बुलंदशहर के सांसद श्री भोला सिंह,पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई, श्री शरद जैन, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सदानंद गोडबोले, श्री सुशील तिवारी, श्रीमती नंदनी मरावी, श्री अंचल सोनकर, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, श्री प्रभात साहू भी उपस्थित रहे।

खूबसूरत राखी एवं भावपूर्ण पाती भेंट कर माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहनाओं ने बेहद ही खूबसूरत लंबी और बड़ी राखी भेंट की। साथ ही लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले भैया को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए पाती भी भेंट की। सभी ने एक बड़े पुष्पहार से भी अभिनंदन किया। सभी बहनें इस अवसर पर बेहद ही प्रसन्न नजर आई।

ड्रॉईंग प्रतियोगिता की विजेताओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना थीम पर आधारित 8 जून को हुई ड्राइंग प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने अनघा गायकवाड़, तान्या पटेल और शौर्य जैन को पुरस्कृत किया।

नारी सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका "सृष्टि रूपा" का हुआ मंचन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ पर नारी ओजस्विता और नारी सशक्तिकरण की थीम पर नृत्य नाटिका का बेहतरीन मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। नृत्य नाटिका में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण के लिये किये गये ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसलों को बखूबी प्रदर्शित किया गया। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं के नाम रजिस्ट्री होने पर मात्र एक प्रतिशत का शुल्क, स्व-सहायता समूहों से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, महिलाओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस सुविधा जैसी विभिन्न योजनाओं का रूपांकन किया गया।

मुख्यमंत्री रथ से पहुँचे कार्यक्रम स्थल
मुख्यमंत्री श्री चौहान समन्वय चौक से रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुँचे। रथ मार्ग पर और कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों ने पुष्प वर्षा कर अपने लाड़ले भाई श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी अपनी बहनों पर पुष्प वर्षा कर स्नेह प्रकट किया


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



 
Share:

आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन: सांसद राजबहादुर सिंह▪️सागर में हुई आतिशबाजी

आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन:  सांसद राजबहादुर सिंह

▪️सागर में हुई आतिशबाजी


सागर 10 जून 2023 । लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि आज का दिन बहनों के लिए खुशी का दिन है क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक -एक हजार की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की है। इस राशि से अब बहने अपने छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी क्योंकि आमतौर पर उन्हें अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती थी और समय पर न मिल पाने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता था लेकिन अब वह स्वयं उन जरूरतो को पूरा कर सकेंगे।

     विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए गौरव का दिवस है और यह योजना हमारी बहनों की मान सम्मान और स्वाभिमान की योजना है इससे हमारी बहने सशक्त और स्वाभिमान बनेगी। विधायक श्री जैन ने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश में हमारी बहनें गौरव दिवस के रूप में मना रही हैं।


    लाडली बहना योजना“  एक सामाजिक क्रांति का शखनाद है, बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। उक्त विचार महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने लाड़ली बहना योजना के शुभारभ अवसर पर व्यक्त किए। श्रीमती तिवारी ने कहा कि आपके हाथों में ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए, मेरा मन अति प्रसन्न है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा।


     बहनो, यह योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार/ आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये रखना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी सरकार का लक्ष्य है।
      श्रीमती तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है।


     कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर सांसद श्री राजबहादुर सिह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, सचिन मशीह, नगर निगम के पार्षद गण ,के साथ लाडली बहने, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे।
      मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक- एक- हजार की राशि हस्तांतरित की। जबलपुर में आयोजित  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश की पंचायतों और वाडो के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में भी बहनों द्वारा उत्साह पूर्वक देखा और सुना ।


      मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखने व सुनने की व्यवस्था म्युनिसिपल स्कूल में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर की गई थी ,जहां मुख्य कार्यक्रम के पूर्व बहनों द्वारा सुंदर रंगोली सजाई गई, दीप प्रज्वलन भी किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।        तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत शानदार आतिशबाजी की गई और लाडली बहनों द्वारा डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लाड़ली बहना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात बहुत ही आकर्षक आतिशबाजी की गई। लाड़ली बहना कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने लाडली बहनों के साथ बग्गी में बैठकर उनका स्वागत सम्मान किया एवं आरती भी उतारी। कार्यक्रम में दल दल गोडी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कार्यक्रम के पश्चात समस्त लाड़ली बहनो को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरण बुन्देखंडी में बुलौआ का वितरण भी किया गया।  उपस्थित  पार्षद सुमन राम राकेश साहू शैलेंद्र ठाकुर श्रीमती रानी घोसी सहित अन्य जनप्रतिनिधि लाडली बहने अधिकारी मौजूद थी।



Share:

लाडली बहिनों को यह एतिहासिक दिनः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई में 60931 लाडली बहिनों के खातों में 6 करोड़ 9 लाख 31 हज़ार रुपए डाले गए

लाडली बहिनों को यह एतिहासिक दिनः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में 60931 लाडली बहिनों के खातों में 6 करोड़ 9 लाख 31 हज़ार रुपए डाले गए



खुरई। मध्यप्रदेश के इतिहास में आज का दिन ऐसा दिन है जिस दिन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा निर्णय लागू हो रहा है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की कुल 60931 लाडली बहनों के खातों में आज से हर महीने 6 करोड़, 9 लाख, 31 हज़ार रुपए डाले जाएंगे। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां मुख्यमंत्री लाडली बहनों के हितलाभ वितरण के प्रथम दिवस पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।


मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन के लिए जुटीं सैकड़ों बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि खुरई नगर पालिका क्षेत्र की 10787 लाडली बहनों को 1 करोड़ 78 हजार रुपए की राशि खातों में डाली गई। खुरई जनपद क्षेत्र की 22 हजार 458, मालथौन जनपद क्षेत्र की 14 हजार 775, मालथौन नगर परिषद क्षेत्र की 4 हजार 173, बांदरी नगर परिषद क्षेत्र की 5 हजार 115, बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र की 3 हजार 623 लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं।  


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी भाजपा की यह सरकार गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है। सरकार इसी लिए होती है कि जो पैसा सक्षम लोगों से टैक्स के माध्यम इकट्ठा होता है उसे गरीबों के कल्याण में लगा दिया जाए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले सात सालों में 50 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं जो गरीबों के कल्याण की सफलता की मिसाल है। कांग्रेस ने 70 साल में एक भी ऐसा आवास बना कर नहीं दिया और सात सालों के भीतर यहां बरसाती और टीन टप्पर में रहने का इतिहास अतीत में चला गया।


मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक का बटन दबाने के साथ ही खुरई की सुधा ताम्रकार को लाडली बहना का पहला प्रमाण पत्र सौंपा। इसके साथ ही समारोह स्थल पर  क्षेत्र की सैकड़ों लाडली बहनों ने अपनी कलात्मक रंगोलियों पर दीप मालिका प्रज्वलित कर दीपावली के उत्सव जैसा सुखद वातावरण बना दिया। अपने खातों में हर महीने एक हजार रुपए आने की आत्मनिर्भरता की खुशी से सभी बहनों के चेहरे दमक रहे थे। उनकी प्रसन्नता स्पष्ट देखी जा सकती थी।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी बहनों को यह शुभ सूचना दी कि अगला महीना सभी परिवारों को आवासीय पट्टे देकर सबकी अपनी छत का सपना साकार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री का ऊर्जा और आत्मीयता से भरा उद्बोधन सभी लाडली बहनों ने एकाग्रता से सुना और उनके हर संवाद पर उत्साह से अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम के अंत में बहनों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दिए, जिस पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों ने त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विजय जैन, प्रवीण जैन, मनोज दुबे, ओमप्रकाश घोरट, पं विनोद गुरु, लक्ष्मण सिंह लोधी, सुनील गढ़ौला, श्रीमती रश्मि सोनी, राहुल चौधरी, नीति राज पटेल बबलू राईन,एड बंटू चौबे, मोनू चंदेल, मेहरबान, गब्बर , महेश विश्वकर्मा बसंत सत्संगी, मेघा नामदेव, माया ताम्रकार और सैकड़ों कि संख्या में लाडली बहिनें उपस्थित थीं।



Share:

देखे: Video: लाडली बहना योजना : मेयर पहुंची लाडली बहनों के साथ रथ पर बैठकर कार्यक्रम में ,बाजे गाजो के साथ

देखे: Video: लाडली बहना योजना : मेयर पहुंची लाडली बहनों के साथ रथ पर बैठकर कार्यक्रम में ,बाजे गाजो के साथ


तीनबत्ती न्यूज
सागर,10 जून ,2023 । शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना कार्यक्रम की शुरुआत को बेहतर और आकर्षक बनाने कई तरह के प्रयोग भाजपा और सरकार  कर रही है। जबलपुर सीएम शिवराज के मुख्य कार्यक्रम के साथ पूरे प्रदेश के एक साथ आयोजित किया गया।
सागर में आयोजित मुख्य समारोह में इस समय आकर्षण का केंद्र बन गया। जब म्युनिसिपल स्कूल में  कार्यक्रम स्थल पर सागर नगर निगम की मेयर संगीता सुशील तिवारी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव  कुछ लाडली बहना के साथ रथ पर सवार होकर बाजे बाजे के साथ पहुंची।  इस मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य , निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी आदित मोजूद रहे। इसके पीछे उद्देश्य था कि महिलाओ का सम्मान बढे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 
Share:

SAGAR: जीजा बनकर की ठगी: भेजी लिंक, क्लिक करते ही निकले 85 हजार रुपए बैंक एकाउंट से

SAGAR: जीजा बनकर की ठगी: भेजी लिंक, क्लिक करते ही निकले 85 हजार रुपए बैंक एकाउंट से


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 10 जून ,2023 :   मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर फ्राड करने के तेजी से मामले बढ़ रहे है। पुलिस महकमा लगातार इनसे सतर्क रहने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है 


जीजा बनकर किया फोन भेजी लिंक,85 हजार निकले खाते से

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठग ने जीजा बनकर  मोबाइल पर लिंक भेजी। जिसे ओपन करते हुए बैंक खाते से रुपए कट गए। मामले की पीड़िता  ने थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी सिद्धी तिवारी उम्र 19 साल निवासी मनोरमा कालोनी ने शिकायत में बताया कि सिविल लाइन बैंक शाखा में खाता है। मुझे मोबाइल पर एक लिंक की रिक्वेस्ट आई। 


जिसमें पैसों के संबंध में बात कही जा रही थी। ठग जीजा बनकर बात कर रहा था। मैं नींद में थी। इसलिए मैंने उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद जिसके बाद मेरे खाते से 85 हजार 137 रुपए कट गए। रुपए कटने के मैसेज मिला तो धोखाधड़ी सामने आई। 


बैंक में पहुंचकर जानकारी निकाली। जिसके बाद गोपालगंज थानेp पहुंचकर सिद्धी ने शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
सतर्क रहे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भिंड : विस्फोट से उड़ी मकान की छत, 3 बच्चों की मौत, पति पत्नी सहित चार घायल▪️शादी की चल रही थी तैयारिया

भिंड : विस्फोट से उड़ी मकान की छत, 3 बच्चों की मौत,  पति पत्नी सहित चार घायल
▪️शादी की चल रही थी तैयारिया

तीनबत्त्ती न्यूज
भिंड,10 जून,2023 : मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार सुबह-सुबह बड़ा हदासा हो गया। यहां एक मकान में धमाका होन से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायह हैं। जिन्हें सीरियस हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। धमाका इतना भयानक था कि मकान की छत ही उड़ गई।


भिंड जिले से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक मकान में विस्फोट हो गया, इस धमाके की चपेट में आए तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है। घायलों को निकालकर पहले तो अस्पताल भेजा गया। लेकिन हालत सीरियस बनी तो ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का मौहल है।यह भयानक धमाका भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके में हुआ।



कारणों की जांच शुरू

दरअसल, यह भयानक धमाका भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके के दले का पुरा का है। जहां शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना भयानक था कि मकान पूरी तरह उड़ गया। पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया। तीन बच्चों ने तो वहीं दम तोड़ दिया, जबकि इसकी चपेट में बच्चे, दंपती और दो महिलाएं आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव जमा हो गया।


भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया पूरा मामला

वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे की मौत हो गई। वहीं अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, उसकी पत्नी विमला (45), मीरा कडेरे (30) पत्नी अरविंद कडेरे और पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं। जिन्हें ग्वालियर इलाके लिए भेजा गया है।


घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई। वहीं जिस कमरे में बच्चे सो रहे थे, उनके ऊपर छत का मलबा आकर गया। मासूमों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभी तक यह पता किया जा रहा है कि धमाका किस वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार में शादी थी, जिसका 17 जून को लगुन फलदान आना था। घर में तैयारियां चल रही थीं। घर में एक महिला हादसे के वक्त सुबह चाय -नाश्ता बना रही थी। तभी यह विस्फोट हो गया। वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
Share:

Archive