Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाडली बहिनों को यह एतिहासिक दिनः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई में 60931 लाडली बहिनों के खातों में 6 करोड़ 9 लाख 31 हज़ार रुपए डाले गए

लाडली बहिनों को यह एतिहासिक दिनः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में 60931 लाडली बहिनों के खातों में 6 करोड़ 9 लाख 31 हज़ार रुपए डाले गए



खुरई। मध्यप्रदेश के इतिहास में आज का दिन ऐसा दिन है जिस दिन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा निर्णय लागू हो रहा है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की कुल 60931 लाडली बहनों के खातों में आज से हर महीने 6 करोड़, 9 लाख, 31 हज़ार रुपए डाले जाएंगे। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां मुख्यमंत्री लाडली बहनों के हितलाभ वितरण के प्रथम दिवस पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।


मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन के लिए जुटीं सैकड़ों बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि खुरई नगर पालिका क्षेत्र की 10787 लाडली बहनों को 1 करोड़ 78 हजार रुपए की राशि खातों में डाली गई। खुरई जनपद क्षेत्र की 22 हजार 458, मालथौन जनपद क्षेत्र की 14 हजार 775, मालथौन नगर परिषद क्षेत्र की 4 हजार 173, बांदरी नगर परिषद क्षेत्र की 5 हजार 115, बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र की 3 हजार 623 लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जा रहे हैं।  


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी भाजपा की यह सरकार गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है। सरकार इसी लिए होती है कि जो पैसा सक्षम लोगों से टैक्स के माध्यम इकट्ठा होता है उसे गरीबों के कल्याण में लगा दिया जाए। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले सात सालों में 50 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं जो गरीबों के कल्याण की सफलता की मिसाल है। कांग्रेस ने 70 साल में एक भी ऐसा आवास बना कर नहीं दिया और सात सालों के भीतर यहां बरसाती और टीन टप्पर में रहने का इतिहास अतीत में चला गया।


मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक का बटन दबाने के साथ ही खुरई की सुधा ताम्रकार को लाडली बहना का पहला प्रमाण पत्र सौंपा। इसके साथ ही समारोह स्थल पर  क्षेत्र की सैकड़ों लाडली बहनों ने अपनी कलात्मक रंगोलियों पर दीप मालिका प्रज्वलित कर दीपावली के उत्सव जैसा सुखद वातावरण बना दिया। अपने खातों में हर महीने एक हजार रुपए आने की आत्मनिर्भरता की खुशी से सभी बहनों के चेहरे दमक रहे थे। उनकी प्रसन्नता स्पष्ट देखी जा सकती थी।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी बहनों को यह शुभ सूचना दी कि अगला महीना सभी परिवारों को आवासीय पट्टे देकर सबकी अपनी छत का सपना साकार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री का ऊर्जा और आत्मीयता से भरा उद्बोधन सभी लाडली बहनों ने एकाग्रता से सुना और उनके हर संवाद पर उत्साह से अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम के अंत में बहनों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दिए, जिस पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों ने त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विजय जैन, प्रवीण जैन, मनोज दुबे, ओमप्रकाश घोरट, पं विनोद गुरु, लक्ष्मण सिंह लोधी, सुनील गढ़ौला, श्रीमती रश्मि सोनी, राहुल चौधरी, नीति राज पटेल बबलू राईन,एड बंटू चौबे, मोनू चंदेल, मेहरबान, गब्बर , महेश विश्वकर्मा बसंत सत्संगी, मेघा नामदेव, माया ताम्रकार और सैकड़ों कि संख्या में लाडली बहिनें उपस्थित थीं।



Share:

देखे: Video: लाडली बहना योजना : मेयर पहुंची लाडली बहनों के साथ रथ पर बैठकर कार्यक्रम में ,बाजे गाजो के साथ

देखे: Video: लाडली बहना योजना : मेयर पहुंची लाडली बहनों के साथ रथ पर बैठकर कार्यक्रम में ,बाजे गाजो के साथ


तीनबत्ती न्यूज
सागर,10 जून ,2023 । शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना कार्यक्रम की शुरुआत को बेहतर और आकर्षक बनाने कई तरह के प्रयोग भाजपा और सरकार  कर रही है। जबलपुर सीएम शिवराज के मुख्य कार्यक्रम के साथ पूरे प्रदेश के एक साथ आयोजित किया गया।
सागर में आयोजित मुख्य समारोह में इस समय आकर्षण का केंद्र बन गया। जब म्युनिसिपल स्कूल में  कार्यक्रम स्थल पर सागर नगर निगम की मेयर संगीता सुशील तिवारी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव  कुछ लाडली बहना के साथ रथ पर सवार होकर बाजे बाजे के साथ पहुंची।  इस मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य , निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी आदित मोजूद रहे। इसके पीछे उद्देश्य था कि महिलाओ का सम्मान बढे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 
Share:

SAGAR: जीजा बनकर की ठगी: भेजी लिंक, क्लिक करते ही निकले 85 हजार रुपए बैंक एकाउंट से

SAGAR: जीजा बनकर की ठगी: भेजी लिंक, क्लिक करते ही निकले 85 हजार रुपए बैंक एकाउंट से


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 10 जून ,2023 :   मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर फ्राड करने के तेजी से मामले बढ़ रहे है। पुलिस महकमा लगातार इनसे सतर्क रहने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है 


जीजा बनकर किया फोन भेजी लिंक,85 हजार निकले खाते से

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठग ने जीजा बनकर  मोबाइल पर लिंक भेजी। जिसे ओपन करते हुए बैंक खाते से रुपए कट गए। मामले की पीड़िता  ने थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी सिद्धी तिवारी उम्र 19 साल निवासी मनोरमा कालोनी ने शिकायत में बताया कि सिविल लाइन बैंक शाखा में खाता है। मुझे मोबाइल पर एक लिंक की रिक्वेस्ट आई। 


जिसमें पैसों के संबंध में बात कही जा रही थी। ठग जीजा बनकर बात कर रहा था। मैं नींद में थी। इसलिए मैंने उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद जिसके बाद मेरे खाते से 85 हजार 137 रुपए कट गए। रुपए कटने के मैसेज मिला तो धोखाधड़ी सामने आई। 


बैंक में पहुंचकर जानकारी निकाली। जिसके बाद गोपालगंज थानेp पहुंचकर सिद्धी ने शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
सतर्क रहे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भिंड : विस्फोट से उड़ी मकान की छत, 3 बच्चों की मौत, पति पत्नी सहित चार घायल▪️शादी की चल रही थी तैयारिया

भिंड : विस्फोट से उड़ी मकान की छत, 3 बच्चों की मौत,  पति पत्नी सहित चार घायल
▪️शादी की चल रही थी तैयारिया

तीनबत्त्ती न्यूज
भिंड,10 जून,2023 : मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार सुबह-सुबह बड़ा हदासा हो गया। यहां एक मकान में धमाका होन से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायह हैं। जिन्हें सीरियस हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। धमाका इतना भयानक था कि मकान की छत ही उड़ गई।


भिंड जिले से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक मकान में विस्फोट हो गया, इस धमाके की चपेट में आए तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है। घायलों को निकालकर पहले तो अस्पताल भेजा गया। लेकिन हालत सीरियस बनी तो ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का मौहल है।यह भयानक धमाका भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके में हुआ।



कारणों की जांच शुरू

दरअसल, यह भयानक धमाका भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके के दले का पुरा का है। जहां शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना भयानक था कि मकान पूरी तरह उड़ गया। पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया। तीन बच्चों ने तो वहीं दम तोड़ दिया, जबकि इसकी चपेट में बच्चे, दंपती और दो महिलाएं आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और पूरा गांव जमा हो गया।


भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया पूरा मामला

वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे की मौत हो गई। वहीं अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, उसकी पत्नी विमला (45), मीरा कडेरे (30) पत्नी अरविंद कडेरे और पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं। जिन्हें ग्वालियर इलाके लिए भेजा गया है।


घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई। वहीं जिस कमरे में बच्चे सो रहे थे, उनके ऊपर छत का मलबा आकर गया। मासूमों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभी तक यह पता किया जा रहा है कि धमाका किस वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार में शादी थी, जिसका 17 जून को लगुन फलदान आना था। घर में तैयारियां चल रही थीं। घर में एक महिला हादसे के वक्त सुबह चाय -नाश्ता बना रही थी। तभी यह विस्फोट हो गया। वहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
Share:

पुणे के अतिरिक्त कमिश्नर अनिल रामोद के घर से 6 करोड़ नगद निकले▪️ CBI ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

पुणे के अतिरिक्त कमिश्नर अनिल रामोद के घर से 6 करोड़ नगद निकले

▪️ CBI ने 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा



पुणे,10 जून ,2023 : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पुणे के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनिल गणपतराव रामोद के परिसरों पर छापेमारी की और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेजों के साथ छह करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसी ने रामोद को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने रामोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रामोद पुणे संभाग में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात हैं।

शुक्रवार को पुणे  के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनिल गणपतराव रामोद के परिसरों पर छापेमारी की और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेजों के साथ छह करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसी ने रामोद को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने रामोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रामोद पुणे संभाग में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात हैं।
अनिल गणपतराव रामोद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए महाराष्ट्र में पुणे, सातारा और सोलापुर जिलों के मध्यस्थ भी हैं। उन्होंने सातारा और सोलापुर में हाईवे और संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली अपनी जमीन के लिए अधिक मुआवजे की मांग कर रहे किसानों से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी रामोद ने इस मामले को लंबित रखा और जब किसानों ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बढ़े हुए मुआवजे की राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा।

मांगे 10 लाख,8 लाख पर सेटलमेंट

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि राजमार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए 1.25 करोड़ के बढ़े हुए मुआवजे का भुगतान कराने की एवज में रामोद ने किसान से 10 लाख रुपये की मांग की थी और आखिरकार आठ लाख रुपये में समझौता हो गया था। किसान ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और रामोद को आठ लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

छापेमारी में 14 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पुणे में रामोद के आधिकारिक आवास और तीन स्थानों पर उसकी निजी संपत्तियों की भी तलाशी ली। इस दौरान छह करोड़ रुपये की नकदी और उनके या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 14 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।

Share:

Sagar: जल शक्ति मिशन के पाईप चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा: पीएचई के ठेकेदार ने खरीदे चोरी के पाइप

Sagar:  जल शक्ति मिशन के पाईप चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा: पीएचई के ठेकेदार ने खरीदे चोरी के पाइप


सागर। केसली थाना पुलिस ने जल शक्ति मिशन के पायीप चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाती है। इन पाइप को चोरी करके पीएचई के एक ठेकेदार को बेचे जा रहे थे। ठेकेदार के पास से इनको बरामद भी किया गया। 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 08.06.23 को फरियादी ठेकेदार मन्टू कुमार सोलंकी ने ग्राम गुटौरी पाना से जल शक्ति मिशन के एचडीपीई 110 एमएम प्लास्टिक पाईप चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई क।उसके कान्टेक्ट के जल शक्ति मिशन के एचडीपीई 110 एमएम प्लास्टिक पाईप बडी मात्रा में ग्राम गुटौरी पाना से चोरी हो गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर मामला का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने एवं चोरी गये पाईप बरामदगी हेतु दिशा निर्देशित किया। ज्योति ठाकुर  अति० पुलिस अधीक्षक बीना एवं पूजा शर्मा एसडीओपी  देवरी के निर्देशन में 24 घंटे के अन्दर घटना के संदेही / आरोपी विनोद लोधी नि० झांसी, रवि राजपूत नि० ग्राम भौंहारा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई ।जिन्होने गुटौरी पाना के अरविन्द लोधी के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से बाड़े से करीब 500 मीटर पाईप ट्रेक्टर से कई बार भरकर पीएचई ठेकेदार हर्ष पाठक को करीब 90000 रू० में बेंचना बताया ।जो करीब 500 मीटर पाईप पीएचई ठेकेदार हर्ष पाठक के कब्जे से भौंहारा रोड एवं ग्राम जमुनिया से बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 150000 रूपये पायी गई। जिसके संबंध में पीएचई विभाग से जानकारी प्राप्त कर एवं पाईप के संबंध अन्य क्षेत्रवासी से पूछताछ कर विवेचना की जावेगी ।

उक्त कार्यवाही में पूजा शर्मा एसडीओपी देवरी के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी0 नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी० सत्यव्रत धाकड़, आर0 1489 पुष्पेन्द्र, आर0 901 नीलेश आर0 821 पवन, आर0 508 कछेदी सायबर सेल सागर से प्रधान आरक्षक अमर एवं आरक्षक अमित की सराहनीय भुमिका रही ।
Share:

संस्कार हीनता व्यक्ति, समाज और राष्ट्र तीनों का अहित करती है : पं रमेश शर्मा▪️परशुराम कथा : परशुराम जी पर क्रोधी होने, क्षत्रिय विरोधी और माता के सिरच्छेद के आक्षेपों का खंडन

संस्कार हीनता व्यक्ति, समाज और राष्ट्र तीनों का अहित करती है : पं रमेश शर्मा

▪️परशुराम कथा : परशुराम जी पर क्रोधी होने, क्षत्रिय विरोधी और माता के सिरच्छेद के आक्षेपों का खंडन

तीनबत्ती न्यूज
सागर 9 जून,2023 । व्यक्ति वही श्रेष्ठ बनता है जिसके बालपन से ही शिक्षा, संस्कार और स्व अस्तित्व की चेतना के विकास पर ध्यान दिया हो । 
यह बात आज पं रमेश शर्मा ने भगवान परशुराम कथा के दूसरे दिन भगवान परशुराम जी पर लगाने जाने वाले उन तीनों आक्षेपों का सप्रमाण खंडन किया जिसमें कहा जाता था कि वे बड़े क्रोधी थे, उन्होंने क्षत्रियों के विरुद्ध अभियान चलाया अथवा माता का सिरच्छेद किया । पंडित रमेश शर्मा ने कहा कि ये तीनों बातें षड्यंत्र पूर्वक जोड़ीं गईं हैं।  उन्होंने पुराणों और नारायण के प्रसंगों का उदाहरण दिया और कहा नारायण कभी क्रोध न करते,उन्होंने अपने किसी अवतार में कोई क्रोध न किया तब कैसे इस अवतार में क्रोध करेगें। दूसरा क्षत्रिय उनके स्कंध से उतपन्न हैं, क्षत्रिये नारायण की भुजाएँ हैं क्या भला वे अपनी भुजाओं को नाश करेंगे। यह समाज में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र है हमें सावधान रहना होगा ।

 पं रमेश शर्मा ने कहा कि समूचा ऋषि मंडल जानता था कि परशुराम जी नारायण का अवतार हैं, वे समस्त विद्याओं और कलाओं के स्वामी हैं फिर भी उन्हे बालपन से ही ऋषि परंपराओ, शस्त्र और शास्त्र अभ्यास कराया गया ।  यह प्रसंग समाज को संदेश देता है कि व्यक्ति निर्माण और संस्कार समृद्धि पर बालपन से ही ध्यान दिया जाना चाहिए। यदि पुराण कथाओं का अध्ययन करेंगे तो देखेंगे वे अवतार हों या महामानव सबकी शिक्षा दीक्षा पर बचपन से ही ध्यान दिया गया था । जिन बच्चों पर यह ध्यान नहीं दिया गया उन्होंने स्वयं का तो अहित किया ही समाज और राष्ट्र को भी क्षति पहुंचायी। दुर्योधन इसका उदाहरण है । अतएव पीढ़ी के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । 

आज की कथा में भृगुवंश, हैहय वंश का परिचय सहस्त्रबाहु जी जन्म प्रसंग जी बाल लीलाएँ, वेदाध्ययन, शस्त्र अभ्यास,  सूर्यदेव द्वारा देवी रेणुका को छत्र और उपानह भेंट करना, शुनाशैप की मुक्ति,  तथा भगवान शिव द्वारा भगवान परशुराम जी को दिये गये वरदान की कथा आई। 
रवीन्द्र भवन में चल रही इस कथा का आरंभ आज भी वेदॠचा के पाठ हुआ है शुक्रवार की कथा में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी रहे।
दीप प्रज्जवलन प्रदेश अध्यक्ष डॉ.  सुखदेव मिश्रा, पूर्व विधायक सुनील जैन, संतोष पांडे, डॉ. दिवाकर मिश्र, इंद्रजीत दुबे, केके दीक्षित, रामेश्वर रावत ने किया। कार्यक्रम में लता वानखेड़े, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर,  पार्षद मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, पार्षद नरेश यादव, आरके दीक्षित, केशव गोस्वामी, पवन शर्मा, अर्पित पांडे,  नरेंद्र तिवारी, श्रीमती  उर्मिला सोनी अनिल भट्ट गोविंद दुबे ज्ञान चंद शर्मा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया राजा रिछारिया रेखा राजपूत हरिओम पांडे मोहित दुबे अनिल सैनी योगेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की।
विभिन्न लोगो का सम्मान 
कार्यक्रम में आज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का सम्मान किया गया जिसमें कोरोना वॉरियर्स ग्रुप में हरिओम पांडे, नेहा पांडे, डॉ. अशरफ खान, एस आर अहिरवार, ब्रजभूषण त्रिपाठी, स्काउट गाइड के सदस्य दुर्गेश रोहित, संजय सूर्यवंशी, भगवान सिंह लोधी, राहुल सेन, मेधावी छात्रों में प्रज्ञा भट्ट शैलेश तिवारी एवं पलक भट्ट का सम्मान किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

अटल पार्क में लाड़ली बहनों ने आतिशबाजी कर योजना का किया स्वागत

अटल पार्क में लाड़ली बहनों ने आतिशबाजी कर योजना का किया स्वागत


सागर 9 जून 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर  मध्यप्रदेश में लागू  की गई लाड़ली  बहना योजना का आज सागर शहर की महिलाओं ने अटल पार्क में एकत्रित होकर स्वागत किया।  योजना के स्वागत के अवसर पर आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया । महिलाओ ने लाड़ली बहना योजना पर आधारित  सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो भी खिंचवाई।

 उन्होंने लाड़ली बहना योजना की मुक्त कंठ से सराहना की कि अब उन्हें आर्थिक   रूप से किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। जो राशि प्राप्त होगी, वह उन्हें जरूरत के वक्त  काम आएगी। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने लाड़ली बहनों का पुष्पहार से स्वागत किया और उन्हें योजना से लाभ लेने पर अग्रिम बधाई दी । कार्यक्रम में मौजूद जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी.शर्मा ने भी लाड़ली बहनों का स्वागत किया। 

लाड़ली बहनों का  कहना था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो योजना लागू की है वह निश्चित रूप से उनके उनके लिए किसी  आर्थिक संबल से कम नहीं है ।इस राशि का उपयोग  वे अपने मन मुताबिक कर सकेंगी। इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
सागर में 10 जून को लाड़ली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम
म्यूनिसिपल स्कूल मैदान पर होगा

ग्राम पंचायतों, वार्डो में भी होंगे कार्यक्रम, रंगोली, दीपोत्सव भी


      मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जायेगी। जबलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों में वर्चुअली प्रसारण होगा। सागर के कटरा-तीनबत्ती क्षेत्र के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में मुख्य कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षदगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित लाड़ली बहनें आदि मौजूद रहेंगे।


     जबलपुर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रत्येक पात्र लाड़ली बहना के खाते में ₹1000 की राशि हस्तांतरित की जाएगी। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने एवं सुनने की व्यवस्था तीन बत्ती स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू म्युनिसिपल स्कूल मैदान में की गई है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों द्वारा रंगोली सजाई जा रही है। जिले के सभी ब्लॉको में ग्राम पंचायतों और वार्डो में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।  

पीले चावल देकर लाड़ली बहनों को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 10 जून के ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लाड़ली बहनों को पीले चावल देकर, आंमत्रित किया गया है। सागर जिले में सभी नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत, गांव और शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में जबलपुर में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के देखने और सुनने की व्यवस्था की गई है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअली संबोधन को सुना जायेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खातों में 1000 रू. की राशि अंतरित करेंगे।  
   
जिला प्रशासन का विशेष आग्रह
जिला प्रशासन ने बहनों से आग्रह किया है कि सभी लाड़ली बहनें कार्यक्रम स्थल पर यथाशक्ति अनुसार दीप प्रज्जवन हेतु अपने साथ दीप लेकर आयें। मुख्यमंत्री के लाईव कार्यक्रम उपरांत दीप प्रज्जवलन कर खुशियां मनायें व एक दीप अपने घर पर भी जलायें।



Share:

Archive